महासागरों का अध्ययन देवभूमि उत्तराखंड द्वारा कक्षा 6 एनसीईआरटी भूगोल की पुस्तक से नोट्स तैयार किए जा रहे हैं। इस लेख में एनसीईआरटी पुस्तक और प्रतियोगी परीक्षाओं से संबंधित महत्वपूर्ण तथ्यों का समावेशन किया गया है। इस लेख में विश्व में कितने महासागर हैं और उनके सीमांत सागरों के साथ प्रमुख जलसंधियों का उल्लेख किया गया है। अतः लेख को अंत तक जरूर पढ़ें। साथ ही विश्व का मानचित्र साथ रखें। पृष्ठभूमि अक्सर फिल्मों में, गानों में, कविताओं में और जिंदगी के उन तमाम पन्नों में "सात समुद्र" का जिक्र सुना होगा। और तो और इस शब्द प्रयोग मुहावरों भी करते हैं। तो क्या आप जानते हैं "सात समुद्र" ही क्यों? और यदि बात सात समुद्र की जाती है तो वे कौन-से सात समुद्र हैं? यूं तो अंक सात का अपना एक ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और धार्मिक महत्व हैं । क्योंकि दुनिया में इंद्रधनुष के रग सात हैं, सप्ताह के दिन सात हैं, सप्तर्षि हैं, सात चक्र हैं, इस्लामी परंपराओं में सात स्वर्ग हैं, यहां तक कि दुनिया के प्रसिद्ध 7 अजूबे हैं। संख्या सात इतिहास की किताबों में और कहानियों में बार-बार आती है और इस वजह से...
उत्तराखंड प्रश्नोत्तरी -18
उत्तराखंड की सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी उत्तराखंड प्रश्नोत्तरी - 18 । देहरादून से संबंधित महत्वपूर्ण अभ्यास प्रश्न दिए गए हैं। यह सभी प्रश्न आगामी परीक्षाओं में सहायक सिद्ध होंगे। इसमें कुछ प्रश्न पुराने समूह- के पेपरों से लिए गए हैं तथा कुछ प्रश्न वर्तमान स्थिति को देखते हुए जोड़े गए है। सभी प्रश्नों को ध्यानपूर्वक पढ़ें।
देहरादून से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न -
Uksssc mcq quiz - Top 50
भाग -01
(1) देहरादून जनपद की सीमा कितने राज्यों से मिलती है(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) चार
(2) देहरादून जनपद राज्य के कितने जनपदों के साथ सीमा साझा करता है ?
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) चार
(3) देहरादून जनपद उत्तराखंड राज्य की किस दिशा में है
(a) पूर्व
(b) पश्चिम
(c) उत्तर
(d) दक्षिण
(4) देहरादून जनपद अस्तित्व में कब आया?
(a) 1840
(b) 1867
(c) 1871
(d) 1975
(5) देहरादून का प्राचीन नाम है?
(a) रामतीर्थ
(b) ब्रह्मक्षेत्र
(c) पृथ्वीपुर
(d) मकरपुर
(6) देहरादून को गढ़वाल मंडल में किस वर्ष शामिल किया गया ?
(a) 1829
(b) 1947
(c) 1956
(d) 1975
(7) देहरादून जनपद उत्तराखंड की.......... राजधानी है?
(a) स्थायी
(b) अस्थायी
(c) a और b दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
(8) उत्तराखंड राज्य पुनर्गठन के बाद देहरादून को किस वर्ष नगर निगम का दर्जा दिया गया ?
(a) 2001
(b) 2002
(c) 2003
(d) 2004
(9) 2011 की जनगणना के अनुसार देहरादून की कुल साक्षरता दर कितनी है ?
(a) 84.25
(b) 89.40
(c) 78.54
(d) 72.54
(10) निम्न में से कौन सी यमुना की सहायक नदी है?
(a) पुष्पावती
(b) आसन नदी
(c) लधिया
(d) उपरोक्त सभी
(11) देहरादून में आसन वेटलैंड संरक्षण कब स्थापित किया गया ?
(a) 1955
(b) 1983
(c) 2002
(d) 2005
(12) वर्ष 1983 में राजाजी राष्ट्रीय उद्यान की स्थापना के समय निम्न से कौनसा शामिल नहीं है ?
(a) मोतीचूर वन्य जीव विहार
(b) चिल्ला वन्य जीव विहार
(c) मसूरी वन्य जीव विहार
(d) राजाजी वन्यजीव विहार
(13) राजाजी राष्ट्रीय उद्यान को किस वर्ष राज्य का दूसरा टाइगर रिजर्व घोषित किया गया ?
(a) 1996
(b) 2005
(c) 2012
(d) 2016
(14) राजाजी राष्ट्रीय उद्यान कितने जनपदों में फैला हुआ है ?
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) चार
(15) राजाजी राष्ट्रीय उद्यान मुख्यत: किन पशुओं के लिए प्रसिद्ध है?
(a) कस्तूरी मृग के लिए
(b) शेरों के लिए
(c) बारहसिंगा के लिए
(d) हाथियों के लिए
(16) निम्न में से किस जनपद में राजाजी राष्ट्रीय उद्यान का विस्तार नहीं है?
(a) टिहरी
(b) देहरादून
(c) हरिद्वार
(d) पौड़ी
(17) राज्य का सबसे छोटा वन्य जीव विहार कौन सा है?
(a) गोविंद वन्य जीव बिहार
(b) केदारनाथ वन्य जीव विहार
(c) सोना नदी वन्य जीव बिहार
(d) मसूरी वन्य जीव बिहार
(18) द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान सन 1942 में किस संस्थान की स्थापना देहरादून में की गई ?
(a) भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग
(b) भारतीय वनस्पति सर्वेक्षण विभाग
(c) भारतीय सर्वेक्षण एवं भू-मानचित्रण विभाग
(d) भारतीय सैन्य अकादमीी
(19) उत्तराखंड का प्रथम चिड़ियाघर मालसी डियर पार्क कहां स्थापित किया गया था ?
(a) नैनीताल
(b) टिहरी
(c) पौड़ी
(d) देहरादून
(20) कालकूट किसका प्राचीन नाम है ?
(a) कालसी
(b) मसूरी
(c) चकराता
(d) देहरादून
(21) देहरादून में स्थापित कालसी शिलालेख का निर्माण किसने करवाया?
(a) सम्राट चंद्रगुप्त मौर्य
(b) सम्राट समुद्रगुप्त
(c) सम्राट अशोक
(d) चंद्रगुप्त द्वितीय
(22) इनमें से कौन सा पर्यटक स्थल/पिकनिक स्पॉट देहरादून में स्थित नहीं है
(a) गुच्चुपानी
(b) लच्छीवाला
(c) मसूरी
(d) हर्षिल
(23) उत्तराखंड में चित्रशिला शिलालेख कहां स्थित है?
(a) कालसी
(b) मसूरी
(c) रूड़की
(d) देहरादून
(24) कालसी किस नदी के तट पर स्थित है ?
(a) अलकनंदा
(b) यमुना
(c) भागीरथी
(d) भिलंगना
(25) निम्न में से कौन सा मेला देहरादून जनपद में नहीं लगता है?
(a) टपकेश्वर मेला
(b) नुणाई मेला
(c) मौण मेला
(d) जखोली मेल
Answer -
(01)b. (02)d. (03)b. (04)c. (05)c. (06)d. (07)a.
(08)c. (09)a. (10)b. (11)d. (12)c. (13)d. (14)c. (15)d. (16)a. (17)d. (18)c. (19)d. (20)a. (21)c (22)d. (23)a. (24)b. (25)c.
(08)c. (09)a. (10)b. (11)d. (12)c. (13)d. (14)c. (15)d. (16)a. (17)d. (18)c. (19)d. (20)a. (21)c (22)d. (23)a. (24)b. (25)c.
Related posts :-
देहरादून से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न
Uk quiz top 50
भाग -02
(26) देहरादून में उत्तराखंड भाषा संस्थान की स्थापना कब की गई ?
(a) 24 फरवरी 2010
(b) 3 अक्टूबर 2005
(c) 13 मार्च 2014
(d) 30 जुलाई 2001
(27) देहरादून में भारतीय सैन्य अकादमी की स्थापना कब की गई ?
(a) 10 दिसंबर 1932
(b) 1 अक्टूबर 1932
(c) 1 अक्टूबर 1952
(d) 10 दिसंबर 1965
(28) भूगर्भ विज्ञान से संबंधित "वाडिया इंस्टीट्यूट ऑफ हिमालयन जियोलॉजी" किस जनपद में स्थित है?
(a) नैनीताल
(b) हरिद्वार
(c) देहरादून
(d) अल्मोड़ा
(29) "वीरता और बुद्धि" इनमें से किसका आदर्श वाक्य है
(a) कुमाऊँ रेजीमेंट
(b) गोरखा रेजीमेंट
(c) गढ़वाल रेजीमेंट
(d) भारतीय सैन्य अकादमी
(30) भारतीय सैन्य अकादमी की स्थापना किसने की थी ?
(a) लैंसडाउन
(b) विलियम ट्रेल
(c) विलियम जॉनसन
(d) सर फिलिप चेटवुडबर्ड
(31) किशाऊ बांध किस नदी पर बना है?
(a) भागीरथी
(b) यमुना
(c) टोंस
(d) काली नदी
(32) टोंस नदी पर बनी 600 मेगावाट की किसाऊ बांध परियोजना को किस वर्ष राष्ट्रीय परियोजना घोषित किया गया?
(a) 2004
(b) 2009
(c) 2016
(d) 2018
(33) उरेडा (UREDA) का पूरा नाम है-
(a) उत्तराखंड रिवेन्यू एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी
(b) उत्तराखंड रीजनल इलेक्ट्रिक डेवलपमेंट एजेंसी
(c) उत्तराखंड रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी
(d) उत्तराखंड रिन्यूएबल इलेक्ट्रिक डेवलपमेंट एजेंसी
(34) देहरादून में उरेडा की स्थापना कब की गई ?
(a) 1995
(b) 2001
(c) 2003
(d) 2005
(35) उत्तराखंड पशुधन विकास बोर्ड कहां स्थित है?
(a) अल्मोड़ा
(b) बागेश्वर
(c) हरिद्वार
(d) देहरादून
(36) देहरादून में सर्वाधिक किस फल की खेती की जाती है?
(a) सेब
(b) माल्टा
(c) आम
(d) लीची
(37) 'पर्वतों की रानी' किसे कहा जाता है
(a) चकराता
(b) कौसानी
(c) मसूरी
(d) अल्मोड़ा
(38) गनहिल पहाड़ी स्थित है?
(a) नैनीताल
(b) चकराता
(c) हर्षिल
(d) मसूरी
(39) मसूरी शहर के संस्थापक ने कहा जाता है
(a) पी.बैरन
(b) कैप्टन यंग
(c) विल्सन
(d) विलियम ट्रेल
(40) उत्तराखंड की सबसे पहली नगरपालिका मसूरी को कब स्थापित किया गया?
(a) 1840
(b) 1842
(c) 1871
(d) 1881
(41) पहाड़ों का राजा - 'चकराता' को किसने बसाया?
(a) कर्नल ह्यूम
(b) लैंसडाउन
(c) पी. बैरन
(d) हेनरी रेम्जे
(42) उत्तराखंड में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIMS) की कहां है?
(a) हरिद्वार
(b) देहरादून
(c) हल्द्वानी
(d) ऋषिकेश
(43) इंडियन ड्रग्स एंड फार्मास्युटिकल लिमिटेड है-
(a) श्रीनगर
(b) गोपेश्वर
(c) ऋषिकेश
(d) नैनीताल
(44) विश्व में स्विजरलैंड के अलावा उत्तराखंड के किस स्थान पर विंटरलाइन का मनोरम दृश्य जनवरी माह में दिखाई देता है ?
(a) मसूरी
(b) हर्षिल
(c) नैनीताल
(d) कौसानी
(45) उत्तर भारत का प्रथम विद्युत संयंत्र ग्लोगी जल विद्युत परियोजना कहां स्थापित की गई ?
(a) हरिद्वार
(b) पौड़ी
(c) मसूरी
(d) रूड़की
(46) लखवाड़ बांध किस नदी पर बना है?
(a) टोंस
(b) प. रामगंगा
(c) यमुना नदी
(d) भागीरथी
(47) भारतीय सुदूर संवेदी संस्थान (IIRS) स्थित है?
(a) देहरादून
(b) चमोली
(c) नैनीताल
(d) श्रीनगर
(48) देहरादून में स्थित इंडियन फॉरेस्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट की स्थापना कब की गई थी?
(a) 1865
(b) 1929
(c) 1956
(d) 1967
(49) निम्न में से कौन सी संस्थान देहरादून जनपद में स्थित नहीं है?
(a) उत्तराखंड जल विद्युत निगम
(b) उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड
(c) जड़ी-बूटी शोध एवं विकास संस्थान
(d) हिन्दुस्तान एंटीबायोटिक लिमिटेड
(50) किस गढ़नरेश के शासनकाल में गुरु हरिराय के पुत्र रामराय देहरादून आए थे?
(a) पृथ्वीपति शाह
(b) फतेह शाह
(c) प्रताप शाह
(d) नरेंद्र शाह
Answer -
(26)a. (27)b. (28)c (29)d. (30)d. (31)c. (32)c. (33)c. (34)b. (35)d. (36)d. (37)c. (38)d. (39)b. (40)b. (41)a. (42)d. (43)c. (44)a. (45)c. (46)c.
(47)a. (48)a. (49)c. (50)b.
देवभूमि उत्तराखंड के सभी मॉक टेस्ट और विभिन्न परीक्षाओं के लिए नोट्स प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल से अवश्य जुड़े।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts.
Please let me now.