भारत रत्न : गोविंद बल्लभ पंत कल्पना कीजिए, 1887 की एक ठंडी सुबह। अल्मोड़ा के खूंट गांव में, जहां हिमालय की चोटियां बादलों से गपशप कर रही हैं, एक बच्चे का जन्म होता है—जिसके कंधों पर न सिर्फ उत्तराखंड का, बल्कि पूरे भारत का भविष्य चढ़ा होगा। कुछ लोग कहते हैं, जन्म तो पौड़ी में हुआ था, लेकिन सच्चाई जो भी हो, यह बच्चा गोविंद बल्लभ पंत था—एक ऐसा नाम, जो बाद में स्वतंत्रता की लपटों को हवा देगा। उनके पिता मनोरथ पंत, साधारण सिपाही थे, लेकिन किस्मत ने उनके बेटे को असाधारण बनाया। क्या आप जानते हैं, यह वही पंत जी थे, जिन्होंने गांधी जी को भी हैरान कर दिया था? चलिए, उनकी जिंदगी की इस यात्रा पर चलें—एक ऐसी कहानी जो आपको अंत तक बांधे रखेगी। गोविंद बल्लभ पंत : जीवन परिचय गोविंद बल्लभ पंत - यह नाम सुनते ही मन में स्वतंत्रता की लपटें, सामाजिक न्याय की जंग और लोकतंत्र की मजबूत नींव की याद आती है। वे न केवल उत्तर प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री थे, बल्कि भारत के चौथे गृह मंत्री के रूप में देश की आंतरिक सुरक्षा और एकता को नई दिशा देने वाले दूरदर्शी नेता थे। 10 सितंबर 1887 को जन्मे पंत जी का जीवन एक ऐसी गाथा ...
उत्तराखंड पुलिस मॉडल पेपर -2022
विशेष मॉक टेस्ट सीरीज - उत्तराखंड पुलिस
उत्तराखंड समूह ग मॉडल पेपर -31
देवभूमि उत्तराखंड द्वारा उत्तराखंड पुलिस एवं उत्तराखंड समूह - ग की सभी परीक्षाओं के लिए विशेष फ्री मॉक टेस्ट सीरीज प्रारंभ की गई है। मॉक टेस्ट - 31 के सभी टेस्ट तीन भागों में विभाजित किए गए हैं। पहले भाग में 1 से 40 तक के प्रश्न दिए गए हैं, दूसरे भाग में 41 से 80 तक और अंतिम भाग में 81 से 100 तक 20 प्रश्न जो कि हिंदी से तैयार किए गए हैं।
Uksssc model paper in Hindi 2022
कुल प्रश्न संख्या - 100 (mock test -31)
Set - 03 (81 से 100 प्रश्न)
(81) संविधान के अनुच्छेद 351 में किस विषय का वर्णन है?(a) संघ की राजभाषा
(b) उच्चतम न्यायालय की भाषा
(c) पत्राचार की भाषा
(d) हिंदी के विकास के लिए निदेश
(82) इनमें से किस बोली का बिहारी हिंदी से संबंध नहीं है?
(a) अवधी
(b) मगही
(c) भोजपुरी
(d) मैथिली
(83) निम्न में से कौन सा शब्द हिंदी शब्दकोश में सबसे अंत में आएगा ?
(a) क्लीव
(b) क्रम
(c) कृषक
(d) कृशानु
(84) 'घ' का उच्चारण स्थान कौनसा है?
(a) ओष्ठ
(b) कंठ
(c) तालु
(d) दंत
(85) निम्न में से कौन सा शब्द शुद्ध है?
(a) अधिशासी
(b) अधिशाषी
(c) अधिसाशी
(d) अधिषाशी
(86) 'ब्रह्मर्षि' में कौन सी संधि प्रयुक्त हुई है?
(a) वृद्धि संधि
(b) यण संधि
(c) गुण संधि
(d) दीर्घ संधि
(87) दो या दो से अधिक शब्दों से मिलकर बने हुए नए सार्थक शब्द को क्या कहा जाता है?
(a) संधि
(b) समास
(c) अव्यय
(d) छंद
(88) 'मगही' शब्द है-
(a) तत्सम
(b) तद्भव
(c) देशज
(d) विदेशज
(89) हिंदी में शब्दों का लिंग निर्धारण किसके आधार पर होता है?
(a) संज्ञा
(b) सर्वनाम
(c) अव्यय
(d) प्रत्यय
(90) 'निशा' का विशेषण रूप है-
(a) निशाचर
(b) निशीथ
(c) निशान्त
(d) नैश
(a) निशाचर
(b) निशीथ
(c) निशान्त
(d) नैश
(91) नागर का पर्यायवाची शब्द है-
(a) नगर
(b) ढोल
(c) चतुर
(d) ग्रामवासी
(92) ब्रह्म का विपरीतार्थक शब्द है-
(a) जीव
(b) माया
(c) जगत
(d) अज्ञान
(93) 'नरोत्तम' में कौन सा समास है
(a) कर्मधारय समास
(b) तत्पुरुष समास
(c) द्वंद्व समास
(d) द्विगु समास
(94) जिस तर्क का कोई जवाब न हो ?
(a) जोरदार
(b) तीखा
(c) सटीक
(d) अकाट्य
(95) राम क्रिकेट खेलता है पर अच्छा नहीं।
(a) सरल वाक्य
(b) संयुक्त वाक्य
(c) मिश्र वाक्य
(d) इनमें से कोई नहीं
(96) "गागर में सागर भरना" का अर्थ है-
(a) सरस दोहों की रचना करना
(b) मूर्खतापूर्ण काम करना
(c) असंभव काम करना
(d) थोड़ी शब्दों में अधिक कहना
(97) 'कुरु कुरु स्वाहा' उपन्यास के रचनाकार हैं?
(a) मनोहर श्याम जोशी
(b) मन्नू भंडारी
(c) शैलेश मटियानी
(d) शेखर जोशी
(98) 'काठ का सपना' निम्न में से किसका कहानी संग्रह है?
(a) महादेवी वर्मा
(b) सुमित्रानंदन पंत
(c) जयशंकर प्रसाद
(d) गजानन मुक्तिबोध
(99) समाचार पत्रों में किसी विशेष लेखन के लिए कार्य करने वाले पत्रकारों के समूह के निश्चित समय को ......... कहते हैं।
(a) डेस्क
(b) बीट
(c) लाइव
(d) स्तंभ लेखन
(100) संचार क्या है ?
(a) किसी बात को आगे बढ़ाना चलाना या फैलाना
(b) सूचनाओं आदान-प्रदान होता है।
(c) विचारों और भावनाओं का आदान-प्रदान
(d) उपरोक्त सभी

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts.
Please let me now.