उत्तराखंड करेंट अफेयर्स 2025 नवंबर 2025 से अप्रैल 2025 तक जैसा कि आप सभी जानते हैं देवभूमि उत्तराखंड प्रत्येक मा उत्तराखंड के विशेष करंट अफेयर्स उपलब्ध कराता है। किंतु पिछले 6 माह में व्यक्तिगत कारणों के कारण करेंट अफेयर्स उपलब्ध कराने में असमर्थ रहा। अतः उत्तराखंड की सभी आगामी परीक्षाओं को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है कि नवंबर 2024 से अप्रैल 2025 तक के सभी करेंट अफेयर्स चार भागों में विभाजित करके अप्रैल के अन्त तक उपलब्ध कराए जाएंगे। जिसमें उत्तराखंड बजट 2025-26 और भारत का बजट 2025-26 शामिल होगा। अतः सभी करेंट अफेयर्स प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल से अवश्य जुड़े। 956816280 पर संपर्क करें। उत्तराखंड करेंट अफेयर्स (भाग - 01) (1) 38वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन कहां किया गया ? (a) उत्तर प्रदेश (b) हरियाणा (c) झारखंड (d) उत्तराखंड व्याख्या :- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 28 जनवरी 2025 को राजीव गाँधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम रायपुर देहरादून, उत्तराखंड में 38वें ग्रीष्मकालीन राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन किया। उत्तराखंड पहली बार ग्रीष्मकालीन राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी की और य...
उत्तराखंड पुलिस मॉडल पेपर -2022
विशेष मॉक टेस्ट सीरीज - उत्तराखंड पुलिस
उत्तराखंड समूह ग मॉडल पेपर -31
देवभूमि उत्तराखंड द्वारा उत्तराखंड पुलिस एवं उत्तराखंड समूह - ग की सभी परीक्षाओं के लिए विशेष फ्री मॉक टेस्ट सीरीज प्रारंभ की गई है। मॉक टेस्ट - 31 के सभी टेस्ट तीन भागों में विभाजित किए गए हैं। पहले भाग में 1 से 40 तक के प्रश्न दिए गए हैं, दूसरे भाग में 41 से 80 तक और अंतिम भाग में 81 से 100 तक 20 प्रश्न जो कि हिंदी से तैयार किए गए हैं।
Uksssc model paper in Hindi 2022
कुल प्रश्न संख्या - 100 (mock test -31)
Set - 03 (81 से 100 प्रश्न)
(81) संविधान के अनुच्छेद 351 में किस विषय का वर्णन है?(a) संघ की राजभाषा
(b) उच्चतम न्यायालय की भाषा
(c) पत्राचार की भाषा
(d) हिंदी के विकास के लिए निदेश
(82) इनमें से किस बोली का बिहारी हिंदी से संबंध नहीं है?
(a) अवधी
(b) मगही
(c) भोजपुरी
(d) मैथिली
(83) निम्न में से कौन सा शब्द हिंदी शब्दकोश में सबसे अंत में आएगा ?
(a) क्लीव
(b) क्रम
(c) कृषक
(d) कृशानु
(84) 'घ' का उच्चारण स्थान कौनसा है?
(a) ओष्ठ
(b) कंठ
(c) तालु
(d) दंत
(85) निम्न में से कौन सा शब्द शुद्ध है?
(a) अधिशासी
(b) अधिशाषी
(c) अधिसाशी
(d) अधिषाशी
(86) 'ब्रह्मर्षि' में कौन सी संधि प्रयुक्त हुई है?
(a) वृद्धि संधि
(b) यण संधि
(c) गुण संधि
(d) दीर्घ संधि
(87) दो या दो से अधिक शब्दों से मिलकर बने हुए नए सार्थक शब्द को क्या कहा जाता है?
(a) संधि
(b) समास
(c) अव्यय
(d) छंद
(88) 'मगही' शब्द है-
(a) तत्सम
(b) तद्भव
(c) देशज
(d) विदेशज
(89) हिंदी में शब्दों का लिंग निर्धारण किसके आधार पर होता है?
(a) संज्ञा
(b) सर्वनाम
(c) अव्यय
(d) प्रत्यय
(90) 'निशा' का विशेषण रूप है-
(a) निशाचर
(b) निशीथ
(c) निशान्त
(d) नैश
(a) निशाचर
(b) निशीथ
(c) निशान्त
(d) नैश
(91) नागर का पर्यायवाची शब्द है-
(a) नगर
(b) ढोल
(c) चतुर
(d) ग्रामवासी
(92) ब्रह्म का विपरीतार्थक शब्द है-
(a) जीव
(b) माया
(c) जगत
(d) अज्ञान
(93) 'नरोत्तम' में कौन सा समास है
(a) कर्मधारय समास
(b) तत्पुरुष समास
(c) द्वंद्व समास
(d) द्विगु समास
(94) जिस तर्क का कोई जवाब न हो ?
(a) जोरदार
(b) तीखा
(c) सटीक
(d) अकाट्य
(95) राम क्रिकेट खेलता है पर अच्छा नहीं।
(a) सरल वाक्य
(b) संयुक्त वाक्य
(c) मिश्र वाक्य
(d) इनमें से कोई नहीं
(96) "गागर में सागर भरना" का अर्थ है-
(a) सरस दोहों की रचना करना
(b) मूर्खतापूर्ण काम करना
(c) असंभव काम करना
(d) थोड़ी शब्दों में अधिक कहना
(97) 'कुरु कुरु स्वाहा' उपन्यास के रचनाकार हैं?
(a) मनोहर श्याम जोशी
(b) मन्नू भंडारी
(c) शैलेश मटियानी
(d) शेखर जोशी
(98) 'काठ का सपना' निम्न में से किसका कहानी संग्रह है?
(a) महादेवी वर्मा
(b) सुमित्रानंदन पंत
(c) जयशंकर प्रसाद
(d) गजानन मुक्तिबोध
(99) समाचार पत्रों में किसी विशेष लेखन के लिए कार्य करने वाले पत्रकारों के समूह के निश्चित समय को ......... कहते हैं।
(a) डेस्क
(b) बीट
(c) लाइव
(d) स्तंभ लेखन
(100) संचार क्या है ?
(a) किसी बात को आगे बढ़ाना चलाना या फैलाना
(b) सूचनाओं आदान-प्रदान होता है।
(c) विचारों और भावनाओं का आदान-प्रदान
(d) उपरोक्त सभी
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts.
Please let me now.