सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

UKSSSC MOCK TEST - 166

  UKSSSC MOCK TEST - 166 उत्तराखंड समूह ग मॉडल पेपर  देवभूमि उत्तराखंड द्वारा उत्तराखंड समूह ग परीक्षा हेतु टेस्ट सीरीज का संचालन किया जा रहा है। सभी टेस्ट पाने के लिए संपर्क करें -9568166280 Uksssc mock test -166 ( 1) निम्नलिखित में से कौन-सा वर्ण ह्रस्व स्वर नहीं है? (A) अ (B) इ (C) ऊ (D) उ (2) निम्नलिखित में से कौन-सा संयुक्त वाक्य है? (A) वह खेल रहा था क्योंकि बारिश हो रही थी। (B) वह बाजार गया और फल खरीद लाया। (C) वह इतना थका हुआ था कि तुरंत सो गया। (D) उसने कहा कि परीक्षा कठिन थी। (3) नीचे दिए गए समास और उनके प्रकार का सुमेलित करें।     कॉलम A 1. गुरुकुल 2. जलपान 3. देवालय 4. यथाशक्ति     कॉलम B A. तत्पुरुष B. कर्मधारय C. अव्ययीभाव D. द्वंद्व विकल्प: (A) 1-A, 2-B, 3-C, 4-D (B) 1-A, 2-C, 3-D, 4-B (C) 1-A, 2-B, 3-D, 4-C (D) 1-A, 2-B, 3-A, 4-C (4) वाक्य "राम ने सीता को फूल दिया।" में 'सीता को' किस कारक का उदाहरण है? (a) करण (b) अपादान (c) संप्रदान (d) अधिकरण (05) निम्नलिखित को सुमेलित कीजिए है?       ...

उत्तराखंड प्रश्नोत्तरी -16 (जनसंचार माध्यम और पत्रकारिता से संबंधित प्रश्न)

जनसंचार माध्यम एवं पत्रकारिता (भाग -02)

उत्तराखंड प्रश्नोत्तरी -16

उत्तराखंड के प्रमुख समाचार पत्र एवं जनसंचार माध्यम से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न

लेख में दिए गए अधिकांश प्रश्न समूह-ग की पुरानी परीक्षाओं में पूछे गए हैं। और कुछ प्रश्न वर्तमान उत्तराखंड की परीक्षाओं को देखते हुए  के जनसंचार माध्यम और पत्रकारिता से संबंधित 25+ प्रश्न तैयार किए गए हैं। जो आगामी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण साबित होंगे। बता दें की उत्तराखंड के 20 प्रश्नों में से 3-4 प्रश्न उत्तराखंड की समूह-ग परीक्षण में  जनसंचार माध्यम और पत्रकारिता से पूछे जाते हैं। अतः लेख को ध्यानपूर्वक पढ़े। 

जनसंचार माध्यम एवं पत्रकारिता से संबंधित प्रश्न


(1) स्रोत भाषा में व्यक्त विचारों को लक्ष्य भाषा में अभिव्यक्त करने की प्रतिक्रिया को कहते हैं।
(a) संक्षेपण
(b) पल्लवन
(c) प्रेषण
(d) अनुवाद 

व्याख्या :-  किसी भाषा में अभिव्यक्ति विचारों को दूसरी भाषा में यथावत प्रस्तुत करना अनुवाद कहलाता है। इस विशेष अर्थ में ही अनुवाद शब्द का अभिप्राय सुनिश्चित है। जिस भाषा का अनुवाद किया जाता है उसे मूल भाषा या स्रोत भाषा कहते हैं। जिस नयी भाषा को अनुवाद करना है उसे लक्ष्य भाषा कहते हैं । इस तरह स्रोत भाषा में प्रस्तुत भाव या विचार को बिना किसी परिवर्तन के लक्ष्य भाषा में प्रस्तुत करना ही अनुवाद हैं।

Answer - (d)

(2) 'पासपोर्ट' को हिंदी में कहते हैं -
(a) हवाई पत्र
(b) निर्यात पत्र
(c) पार पत्र
(d) प्रेषण पत्र 

व्याख्या :- 'पासपोर्ट' को हिंदी में अनुमति पत्र तथा पार पत्र कहते हैं। पासपोर्ट या पार पत्र किसी राष्ट्रीय सरकार द्वारा जारी वह दस्तावेज होता है जो अंतरराष्ट्रीय यात्रा के लिए उसके धारक की पहचान और रास्ता को प्रमाणित करता हैै।

Answer - (c)

(3) किसी भी विचार अधीन पत्र अथवा प्रकरण को निपटाने के लिए उस पर राय मंतव्य अथवा आदेश निर्देश दिया जाता है को कहते हैं -
(a) निविदा
(b) टिप्पण
(c) विज्ञाप्ति
(d) प्रतिवेदन

व्याख्या :- किसी भी विचाराधीन पत्र अथवा प्रकरण को निपटाने के लिए उस पर राय मंतव्य अथवा आदेश निर्देश दिया जाता है तो उस टिप्पण को कहते हैं। टिप्पण का मुख्य उद्देश्य विचाराधीन पत्रों से संबंधित सभी बातों को इस प्रकार प्रस्तुत कर देना है कि उसकी बातें स्पष्ट हो जाएं और अधिकारी को निर्णय लेने में कठिनाई न हो।

Answer - (b)

(4) ई-मेल किस जनसंचार माध्यम के अंतर्गत आता है ?
(a) श्रव्य माध्यम के
(b) मुद्रण माध्यम के
(c) परंपरागत माध्यम के
(d) आधुनिक दृश्य माध्यम के 

व्याख्या :- ई-मेल इंटरनेट के माध्यम से किसी कंप्यूटर या अन्य उपकरण की सहायता से पत्र भेजने का एक तरीका है। ईमेल को भेजने के लिए ई-मेल पते की आवश्यकता होती है जो यूजर नेम और डोमेन नेम से मिलकर बनता है । ई-मेल पत्र भेजने का आधुनिक रूप है अतः यह आधुनिक दृश्य माध्यम के अंतर्गत आता है।

Answer - (d)

(5) अर्ध-सरकारी पत्र के प्रारूप में प्रेषक का नाम एवं पदनाम होता है?
(a) बाई और अंत में
(b) दाएं और अंत में
(c) बाई और शीर्ष पर
(d) दाएं और शीर्ष पर 

व्याख्या :- जब कोई सरकारी अधिकारी सरकारी कार्य के लिए अन्य किसी सरकारी अधिकारी को व्यक्तिगत नाम से अपेक्षित सूचनाओं स्पष्टीकरण एवं समिति प्राप्त के क्रम में कोई पत्र भेजता है तो वह पत्र व्यक्तिगत पत्र शैली में होने के कारण अर्ध-सरकारी या अर्ध-शासकीय पत्र कहलाता है। ऐसे पत्रों में बायीं तरफ और प्रेषक का नाम व पद का उल्लेख शीर्ष पर होता है। तथा दाएं और कार्यालय का पता लिखा जाता है।

Answer - (c)

(6) ई-लर्निंग में सम्मिलित हैं ?
(a) कंप्यूटर आधारित प्रशिक्षण
(b) वेब आधारित प्रशिक्षण
(c) a व b दोनों
(d) उपरांत में से कोई नहीं 

व्याख्या :- ई-लर्निंग में कंप्यूटर आधारित प्रशिक्षण तथा वेब आधारित प्रशिक्षण दोनों सम्मिलित होते हैं । इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से पढ़ना एवं सीखना ही ई-लर्निंग है।

Answer - (c)

(7) "उदंत मार्तंड" नामक समाचार पत्र के प्रथम संपादक थे ?
(a) पंडित मोहन लाल शर्मा
(b) राजा राममोहन राय
(c) पंडित जुगल किशोर
(d) पंडित बालकृष्ण भट्ट

व्याख्या :- "उदंत मार्तंड" हिंदी का प्रथम समाचार पत्र था । इसका प्रकाशन 30 मई 1826 में कोलकाता से एक सप्ताहिक पत्र के रूप में शुरू हुआ था। इसके संपादक पंडित जुगल किशोर थे। इस पत्र में ब्रज और खड़ी बोली दोनों के मिश्रित रूप का प्रयोग किया गया है।

Answer - (c)

(8) निम्न में से किसके द्वारा "शक्ति पत्रिका" का प्रकाशन किया गया ?
(a) मौलाराम द्वारा
(b) मोहन जोशी द्वारा
(c) शिवप्रसाद डबराल
(d) बद्रीदत्त पांडे

व्याख्या :- प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी बद्रीनाथ पांडे ने
 "शक्ति पत्रिका" का प्रकाशन किया था। अल्मोड़ा अखबार बंद होने के बाद उसकी जगह "शक्ति अखबार" का पहला अंक 15 अक्टूबर 1918 को विजयदशमी के दिन निकला था। शक्ति का संपादन का कार्य बद्रीदत्त पांडे, विक्टर मोहन जोशी, दुर्गादत्त पांडे, मनोहर पंत, राम सिंह धोनी, मथुरा दत्त, पूरन चंद तिवारी और देवीदत्त पंत ने किया था। 

Answer - (d)

(9) एंकर बाइट कहते हैं -
(a) एंकर द्वारा मुख्य समाचार पढ़ने को
(b) एंकर द्वारा किसी समाचार की पुष्टि हेतु वीडियो या कथन दिखाने को
(c) एंकर द्वारा विस्तृत समाचार दिखाने को
(d) उपरांत में से कोई नहीं
 
व्याख्या :- किसी घटना के दृश्य उपलब्ध होने पर जब समाचार लिखा जाता है और उसे एंकर पढ़ता है तो उसे एक एंकर बाइट (विजुअल) कहते हैं । इस समाचार का आरंभ सूचना से होता है। बाद में समाचारों के साथ-साथ दृश्य दिखाए जाते हैं तथा एंकर बाइट द्वारा किसी समाचार की पुष्टि एक वीडियो कथन दिखाने को कहते हैं।

Answer - (b)

(10) "प्रजाबंधु नामक समाचार पत्र" के प्रकाशन का श्रेय जाता हैै?
(a) जयदत्त वैला को
(b) कृपाराम मिश्रा को
(c) राम प्रसाद बहुगुणा को
(d) उपरांत में से कोई नहीं 

 व्याख्या :- 1947-1948 में रानीखेत से जयदत्त वैला "वकील" जी द्वारा प्रजाबंधु नामक समाचार पत्र के प्रकाशन का श्रेय दिया जाता है।

Answer - (a)

(11) फीचर कहते हैं ?
(a) एक सुव्यवस्थित, सृजनात्मक और आत्मनिष्ठ लेखन को
(b) समाचार माध्यमों से किसी समाचार को प्रसारित करने के लिए पहुंचाने की आखिरी सीमा को
(c) रेडियो प्रसारण की एक विशेष तकनीक को
(d) पाठकों को लुभाने के लिए झूठी अफवाह व सनसनी फैलाने को

Answer - (a)

(12) निम्नलिखित में से कौन सा जनसंचार माध्यम का प्रमुख कार्य नहीं है ?
(a) सूचना देना
(b) शिक्षित करना
(c) योजना बनाना
(d) ब्रेकिंग न्यूज़ द्वारा तत्काल समाचार देना

Answer - (c)

(13) संवाददाता से मिली जानकारी को दृश्यों के बगैर खबरें देना कहलाता है ?
(a) ड्राई एंकर
(b) एंकर बाइट
(c) ब्रेकिंग न्यूज़
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer -(a)

(14) संचार प्रक्रिया में प्राप्तकर्ता के संदेश को समझकर प्रतिक्रिया देना कहलाता है ?
(a) डिकोडिंग
(b) फीडबैक
(c) फैक्स
(d) टिप्पण

Answer - (b)

(15) पाठकों को लुभाने के लिए झूठी अफवाह व सनसनी फैलाने को कहा जाता है ?
(a) वॉच डॉग पत्रकारिता
(b) खोज पत्रकारिता
(c) पीत पत्रकारिता
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer - (c)

(16) निम्न में से "फीडबैक" के मिलने के बाद सुधार करता है ?
(a) प्रसारक
(b) संचारक
(c) विचारक
(d) प्रचारक

Answer - (b)

(17) 'डायरी लेखन' और 'आत्म पर कविताएं' लिखना किस प्रकार का संचार है।
(a) अंत: वैयक्तिक संचार
(b) अन्तर क्रियात्मक संचार
(c) सामूहिक संचार
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer - (a)

(18) पत्रकारिता में पत्रकार द्वारा अपने कार्य क्षेत्र से संबंधित घटनाओं की रिपोर्ट भेजना जिनके लिए वह स्वयं जिम्मेदार व जवाबदेह होगा ? उसे कहते हैं-
(a) डेडलाइन
(b) एंकर बाइट
(c) बीट
(d) इनमें से कोई

Answer - (c)

(19) फैशन, ग्लैमर, पार्टियों, महफिलों एवं प्रसिद्ध लोगों के निजी जाने वाली पत्रकारिता कहलाती है ?
(a) खोजबीन पत्रकारिता
(b) पेज थ्री पत्रकारिता
(c) पीत पत्रकारिता
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer - (b)

(20) "कर्मभूमि सप्ताहिक" अखबार का संबंध है ?
(a) भवानी सिंह पुण्डीर
(b) बुद्धि बल्लभ पंत
(c) विशालकीर्ति
(d) इनमें से कोई नहीं

व्याख्या :- "कर्मभूमि" का प्रकाशन फरवरी 1939 में प्रारंभ हुआ था। इस पत्रिका का प्रकाशन भक्त दर्शन और भैरव दत्त धूलिया ने प्रारंभ किया था। यह गढ़वाल क्षेत्र की सप्ताहिक पत्रिका है।

Answer - (d)

(21) निम्न में से कौन "अल्मोड़ा अखबार" के संपादक नहीं रहे ?
(a) बुद्धि बल्लभ पंत
(b) सदानंद सनवाल
(c) मुंशी इम्तियाज अली
(d) विक्टर मोहन जोशी

व्याख्या :- भारत में प्रेस की स्थापना के बाद अल्मोड़ा अखबार का संपादन 1871 ईसवी में किया गया। बुद्धि बल्लभ पंत इसके प्रथम संस्थापक सम्पादक थे । पंत जी के बाद सदानंद संदानंद सनवाल, मुंशी इम्तियाज अली, जीवानंद जोशी,  विष्णुदत्त जोशी इसके संपादक रहे । विक्टर मोहन जोशी इसके संपादक नहीं रहे। यह अखबार अधिकांश समय तक अंग्रेजी प्रशासन की ओर झुका प्रतीत होता है । वर्पष 1905 में बंग-भंग के बाद आम जनता की आवाज को इस अखबार ने तेजी से उठाया।

Answer - (d)

(22) 'तरुण कुमाऊं पत्रिका' का संपादन 1922 में बैरिस्टर मुकंदी लाल द्वारा कहां  से किया गया था ?
(a) देहरादून
(b) श्रीनगर
(c) लैंसडाउन
(d) चमोली

व्याख्या :- बैरिस्टर मुकंदी लाल का जन्म 1885 में चमोली जिले में हुआ था। इन्होंने मौलाराम के चित्रों का प्रसिद्धि दिलाने में मुख्य भूमिका निभाई है। गढ़वाल पेंटिंग पुस्तक का प्रकाशन सन् 1969 में किया था। 1922 ईस्वी में "लैंसडाउन" में तरुण कुमाऊं मासिक पत्रिका का संपादन किया जो मेजनी के यंग इटली के तर्ज पर था । 1938 ईस्वी में नरेंद्र शाह ने मुकंदी लाल को टिहरी राज्य हाई कोर्ट का न्यायाधीश नियुक्त किया था । वीर चंद्र सिंह गढ़वाली की ओर से मुकुंदी लाल ने केस लड़ा।  1923 व 1926 में स्वराज दल के टिकट पर गढ़वाल से चुनाव जीता ।

Answer - (c)

(23) "हितैषी नामक समाचार पत्र" का संपादन किसने किया ?
(a) देवकीनन्दन
(b) भगवती प्रसाद पंथानी
(c) पीतांबर दत्त
(d) जयदत्त वैला

व्याख्या :- 1936 ईस्वी में पौड़ी गढ़वाल से हितैषी नामक समाचार पत्र का संपादन पितांबर दत्त ने किया।

Answer - (c)

(24) निम्न में से सही सुमेलित नहीं है ।
                   समाचार पत्र             -     संपादक
(a) गढदेश समाचार पत्र (कोटद्वार)    -   कृपाराम मिश्र
(b) स्वर्गभूमि समाचार पत्र (हल्द्वानी ) -  देवकीनन्दन
(c) युगवाणी समाचार पत्र (देहरादून)। -  सोबान सिंह जीना
(d) समय विनोद पत्र (नैनीताल)।       -  जयदत्त जोशी

व्याख्या :-
  • गढदेश समाचार पत्र (कोटद्वार)   -  कृपाराम मिश्र के संपादन में 1929 ईस्वी को गढदेश समाचार पत्र का प्रकाशन कोटद्वार से हुआ था।
  • स्वर्गभूमि समाचार पत्र (हल्द्वानी ) - वर्ष 1934 में देवकीनंदन ध्यानी ने हल्द्वानी से स्वर्गभूमि समाचार पत्र का संपादन किया था।
  • युगवाणी समाचार पत्र (देहरादून) - 1947 ईस्वी में देहरादून में युगवाणी समाचार पत्र का प्रकाशन हुआ। टिहरी राज्य प्रजामंडल के बारे में लिखने के कारण इसे 'रियासती पत्र' भी कहा गया। इस पत्र का संपादन "भगवती प्रसाद पांथनी" और "अचार्य गोपेश्वर कोठियाल" ने किया था। इस समाचार पत्र का पहला अंक 15 अगस्त 1947 को देहरादून से प्रकाशित हुआ था।
  • समय विनोद पत्र (नैनीताल) - समय विनोद पत्र राज्य का पहला हिंदी समाचार पत्र था। इसका प्रकाशन 1868 ईस्वी में नैनीताल से हुआ। इसके संपादक "जयदत्त जोशी" थे। समय विनोद पत्र के अंतिम अंक का वर्णन वर्नाक्यूलर प्रेस एक्ट में 1 अप्रैल 1870 को मिलता है। अतः समय विनोद प्रकाशन 1877 में बंद हो गया था।
सोबान सिंह जीना ने 1939 में अल्मोड़ा से "पताका सप्ताहिक पत्र" का प्रकाशन किया था।

Answer - (c)

(25) टिप्पण के मुख्यत: कितने प्रकार होते हैं?
(a) 2
(b) 3
(c) 4
(d) 5

Answer - (a)

व्याख्या :- 
टिपणी लिखने की प्रक्रिया को टिपण कहते हैं।
किसी भी विचाराधीन पत्र अथवा प्रकरण को निपटाने के लिए उस पर जो राय, मंतव्य आदि अथवा निर्देश दिया जाता है वह टिप्पणी कहलाता है। 
टिप्पण मुख्यतः दो प्रकार के होते हैं :
  1. सहायक स्तर पर टिप्पण - कार्यालय में टिप्पण कार्य अधिकतर सहायक स्तर पर होते हैं। इसलिए इन्हें कार्यालयी टिप्पण भी कहते हैं। इसे आरंभिक टिप्पण या मुख्य टिप्पण भी कहते हैं जिसमें सहायक विचारधाराधीन मामले का संक्षिप्त ब्यौरा देते हुए उसका विवेचन करते हैं.
  2. अधिकारी स्तर पर टिप्पण - सहायक, आरंभिक या मुख्य टिप्पणी को जब संबंधित अधिकारी के पास भेजा जाता है तो वह अधिकारी टिप्पणी पढ़ने के बाद नीचे मंतव्य लिखता है। जिसे अनुषांगिक टिप्पणी कहते हैं और यह क्रिया अनुषांगिक टिप्पण कहलाती है।




Related post :-





टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ब्रिटिश कुमाऊं कमिश्नर : उत्तराखंड

ब्रिटिश कुमाऊं कमिश्नर उत्तराखंड 1815 में गोरखों को पराजित करने के पश्चात उत्तराखंड में ईस्ट इंडिया कंपनी के माध्यम से ब्रिटिश शासन प्रारंभ हुआ। उत्तराखंड में अंग्रेजों की विजय के बाद कुमाऊं पर ब्रिटिश सरकार का शासन स्थापित हो गया और गढ़वाल मंडल को दो भागों में विभाजित किया गया। ब्रिटिश गढ़वाल और टिहरी गढ़वाल। अंग्रेजों ने अलकनंदा नदी का पश्चिमी भू-भाग पर परमार वंश के 55वें शासक सुदर्शन शाह को दे दिया। जहां सुदर्शन शाह ने टिहरी को नई राजधानी बनाकर टिहरी वंश की स्थापना की । वहीं दूसरी तरफ अलकनंदा नदी के पूर्वी भू-भाग पर अंग्रेजों का अधिकार हो गया। जिसे अंग्रेजों ने ब्रिटिश गढ़वाल नाम दिया। उत्तराखंड में ब्रिटिश शासन - 1815 ब्रिटिश सरकार कुमाऊं के भू-राजनीतिक महत्व को देखते हुए 1815 में कुमाऊं पर गैर-विनियमित क्षेत्र के रूप में शासन स्थापित किया अर्थात इस क्षेत्र में बंगाल प्रेसिडेंसी के अधिनियम पूर्ण रुप से लागू नहीं किए गए। कुछ को आंशिक रूप से प्रभावी किया गया तथा लेकिन अधिकांश नियम स्थानीय अधिकारियों को अपनी सुविधानुसार प्रभावी करने की अनुमति दी गई। गैर-विनियमित प्रांतों के जिला प्रमु...

परमार वंश - उत्तराखंड का इतिहास (भाग -1)

उत्तराखंड का इतिहास History of Uttarakhand भाग -1 परमार वंश का इतिहास उत्तराखंड में सर्वाधिक विवादित और मतभेद पूर्ण रहा है। जो परमार वंश के इतिहास को कठिन बनाता है परंतु विभिन्न इतिहासकारों की पुस्तकों का गहन विश्लेषण करके तथा पुस्तक उत्तराखंड का राजनैतिक इतिहास (अजय रावत) को मुख्य आधार मानकर परमार वंश के संपूर्ण नोट्स प्रस्तुत लेख में तैयार किए गए हैं। उत्तराखंड के गढ़वाल मंडल में 688 ईसवी से 1947 ईसवी तक शासकों ने शासन किया है (बैकेट के अनुसार)।  गढ़वाल में परमार वंश का शासन सबसे अधिक रहा।   जिसमें लगभग 12 शासकों का अध्ययन विस्तारपूर्वक दो भागों में विभाजित करके करेंगे और अंत में लेख से संबंधित प्रश्नों का भी अध्ययन करेंगे। परमार वंश (गढ़वाल मंडल) (भाग -1) छठी सदी में हर्षवर्धन की मृत्यु के पश्चात संपूर्ण उत्तर भारत में भारी उथल-पुथल हुई । देश में कहीं भी कोई बड़ी महाशक्ति नहीं बची थी । जो सभी प्रांतों पर नियंत्रण स्थापित कर सके। बड़े-बड़े जनपदों के साथ छोटे-छोटे प्रांत भी स्वतंत्रता की घोषणा करने लगे। कन्नौज से सुदूर उत्तर में स्थित उत्तराखंड की पहाड़ियों में भी कुछ ऐसा ही...

उत्तराखंड में भूमि बंदोबस्त का इतिहास

  भूमि बंदोबस्त व्यवस्था         उत्तराखंड का इतिहास भूमि बंदोबस्त आवश्यकता क्यों ? जब देश में उद्योगों का विकास नहीं हुआ था तो समस्त अर्थव्यवस्था कृषि पर निर्भर थी। उस समय राजा को सर्वाधिक कर की प्राप्ति कृषि से होती थी। अतः भू राजस्व आय प्राप्त करने के लिए भूमि बंदोबस्त व्यवस्था लागू की जाती थी । दरअसल जब भी कोई राजवंश का अंत होता है तब एक नया राजवंश नयी बंदोबस्ती लाता है।  हालांकि ब्रिटिश शासन से पहले सभी शासकों ने मनुस्मृति में उल्लेखित भूमि बंदोबस्त व्यवस्था का प्रयोग किया था । ब्रिटिश काल के प्रारंभिक समय में पहला भूमि बंदोबस्त 1815 में लाया गया। तब से लेकर अब तक कुल 12 भूमि बंदोबस्त उत्तराखंड में हो चुके हैं। हालांकि गोरखाओ द्वारा सन 1812 में भी भूमि बंदोबस्त का कार्य किया गया था। लेकिन गोरखाओं द्वारा लागू बन्दोबस्त को अंग्रेजों ने स्वीकार नहीं किया। ब्रिटिश काल में भूमि को कुमाऊं में थात कहा जाता था। और कृषक को थातवान कहा जाता था। जहां पूरे भारत में स्थायी बंदोबस्त, रैयतवाड़ी बंदोबस्त और महालवाड़ी बंदोबस्त व्यवस्था लागू थी। वही ब्रिटिश अधिकारियों ...

कुणिंद वंश का इतिहास (1500 ईसा पूर्व - 300 ईसवी)

कुणिंद वंश का इतिहास   History of Kunid dynasty   (1500 ईसा पूर्व - 300 ईसवी)  उत्तराखंड का इतिहास उत्तराखंड मूलतः एक घने जंगल और ऊंची ऊंची चोटी वाले पहाड़ों का क्षेत्र था। इसका अधिकांश भाग बिहड़, विरान, जंगलों से भरा हुआ था। इसीलिए यहां किसी स्थाई राज्य के स्थापित होने की स्पष्ट जानकारी नहीं मिलती है। थोड़े बहुत सिक्कों, अभिलेखों व साहित्यक स्रोत के आधार पर इसके प्राचीन इतिहास के सूत्रों को जोड़ा गया है । अर्थात कुणिंद वंश के इतिहास में क्रमबद्धता का अभाव है।               सूत्रों के मुताबिक कुणिंद राजवंश उत्तराखंड में शासन करने वाला प्रथम प्राचीन राजवंश है । जिसका प्रारंभिक समय ॠग्वैदिक काल से माना जाता है। रामायण के किस्किंधा कांड में कुणिंदों की जानकारी मिलती है और विष्णु पुराण में कुणिंद को कुणिंद पल्यकस्य कहा गया है। कुणिंद राजवंश के साक्ष्य के रूप में अभी तक 5 अभिलेख प्राप्त हुए हैं। जिसमें से एक मथुरा और 4 भरहूत से प्राप्त हुए हैं। वर्तमान समय में मथुरा उत्तर प्रदेश में स्थित है। जबकि भरहूत मध्यप्रदेश में है। कुणिंद वंश का ...

उत्तराखंड की जनजातियों से संबंधित प्रश्न (उत्तराखंड प्रश्नोत्तरी -14)

उत्तराखंड प्रश्नोत्तरी -14 उत्तराखंड की प्रमुख जनजातियां वर्ष 1965 में केंद्र सरकार ने जनजातियों की पहचान के लिए लोकर समिति का गठन किया। लोकर समिति की सिफारिश पर 1967 में उत्तराखंड की 5 जनजातियों थारू, जौनसारी, भोटिया, बोक्सा, और राजी को एसटी (ST) का दर्जा मिला । राज्य की मात्र 2 जनजातियों को आदिम जनजाति का दर्जा प्राप्त है । सर्वप्रथम राज्य की राजी जनजाति को आदिम जनजाति का दर्जा मिला। बोक्सा जनजाति को 1981 में आदिम जनजाति का दर्जा प्राप्त हुआ था । राज्य में सर्वाधिक आबादी थारू जनजाति तथा सबसे कम आबादी राज्यों की रहती है। 2011 की जनगणना के अनुसार राज्य की कुल एसटी आबादी 2,91,903 है। जुलाई 2001 से राज्य सेवाओं में अनुसूचित जन जातियों को 4% आरक्षण प्राप्त है। उत्तराखंड की जनजातियों से संबंधित प्रश्न विशेष सूचना :- लेख में दिए गए अधिकांश प्रश्न समूह-ग की पुरानी परीक्षाओं में पूछे गए हैं। और कुछ प्रश्न वर्तमान परीक्षाओं को देखते हुए उत्तराखंड की जनजातियों से संबंधित 25+ प्रश्न तैयार किए गए हैं। जो आगामी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण साबित होंगे। बता दें की उत्तराखंड के 40 प्रश्नों में से 2...

चंद राजवंश : उत्तराखंड का इतिहास

चंद राजवंश का इतिहास पृष्ठभूमि उत्तराखंड में कुणिंद और परमार वंश के बाद सबसे लंबे समय तक शासन करने वाला राजवंश है।  चंद वंश की स्थापना सोमचंद ने 1025 ईसवी के आसपास की थी। वैसे तो तिथियां अभी तक विवादित हैं। लेकिन कत्यूरी वंश के समय आदि गुरु शंकराचार्य  का उत्तराखंड में आगमन हुआ और उसके बाद कन्नौज में महमूद गजनवी के आक्रमण से ज्ञात होता है कि तो लगभग 1025 ईसवी में सोमचंद ने चंपावत में चंद वंश की स्थापना की है। विभिन्न इतिहासकारों ने विभिन्न मत दिए हैं। सवाल यह है कि किसे सच माना जाए ? उत्तराखंड के इतिहास में अजय रावत जी के द्वारा उत्तराखंड की सभी पुस्तकों का विश्लेषण किया गया है। उनके द्वारा दिए गए निष्कर्ष के आधार पर यह कहा जा सकता है । उपयुक्त दिए गए सभी नोट्स प्रतियोगी परीक्षाओं की दृष्टि से सर्वोत्तम उचित है। चंद राजवंश का इतिहास चंद्रवंशी सोमचंद ने उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल में लगभग 900 वर्षों तक शासन किया है । जिसमें 60 से अधिक राजाओं का वर्णन है । अब यदि आप सभी राजाओं का अध्ययन करते हैं तो मुमकिन नहीं है कि सभी को याद कर सकें । और अधिकांश राजा ऐसे हैं । जिनका केवल नाम पता...

भारत की जनगणना 2011 से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न (भाग -01)

भारत की जनगणना 2011 मित्रों वर्तमान परीक्षाओं को पास करने के लिए रखने से बात नहीं बनेगी अब चाहे वह इतिहास भूगोल हो या हमारे भारत की जनगणना हो अगर हम रटते हैं तो बहुत सारे तथ्यों को रटना पड़ेगा जिनको याद रखना संभव नहीं है कोशिश कीजिए समझ लीजिए और एक दूसरे से रिलेट कीजिए। आज हम 2011 की जनगणना के सभी तथ्यों को समझाने की कोशिश करेंगे। यहां प्रत्येक बिन्दु का भौगोलिक कारण उल्लेख करना संभव नहीं है। इसलिए जब आप भारत की जनगणना के नोट्स तैयार करें तो भौगोलिक कारणों पर विचार अवश्य करें जैसे अगर किसी की जनसंख्या अधिक है तो क्यों है ?, अगर किसी की साक्षरता दर अधिक है तो क्यों है? अगर आप इस तरह करेंगे तो शत-प्रतिशत है कि आप लंबे समय तक इन चीजों को याद रख पाएंगे साथ ही उनसे संबंधित अन्य तथ्य को भी आपको याद रख सकेंगे ।  भारत की जनगणना (भाग -01) वर्ष 2011 में भारत की 15वीं जनगणना की गई थी। 2011 की जनगणना के अनुसार भारत का कुल क्षेत्रफल 32,87,263 वर्ग किलोमीटर था तथा भारत की कुल आबादी 121,08,54,922 (121 करोड़) थी। जिसमें पुरुषों की जनसंख्या 62.32 करोड़ एवं महिलाओं की 51.47 करोड़ थी। जनसंख्या की दृष...