उत्तराखंड करेंट अफेयर्स 2025 नवंबर 2025 से अप्रैल 2025 तक जैसा कि आप सभी जानते हैं देवभूमि उत्तराखंड प्रत्येक मा उत्तराखंड के विशेष करंट अफेयर्स उपलब्ध कराता है। किंतु पिछले 6 माह में व्यक्तिगत कारणों के कारण करेंट अफेयर्स उपलब्ध कराने में असमर्थ रहा। अतः उत्तराखंड की सभी आगामी परीक्षाओं को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है कि नवंबर 2024 से अप्रैल 2025 तक के सभी करेंट अफेयर्स चार भागों में विभाजित करके अप्रैल के अन्त तक उपलब्ध कराए जाएंगे। जिसमें उत्तराखंड बजट 2025-26 और भारत का बजट 2025-26 शामिल होगा। अतः सभी करेंट अफेयर्स प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल से अवश्य जुड़े। 956816280 पर संपर्क करें। उत्तराखंड करेंट अफेयर्स (भाग - 01) (1) 38वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन कहां किया गया ? (a) उत्तर प्रदेश (b) हरियाणा (c) झारखंड (d) उत्तराखंड व्याख्या :- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 28 जनवरी 2025 को राजीव गाँधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम रायपुर देहरादून, उत्तराखंड में 38वें ग्रीष्मकालीन राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन किया। उत्तराखंड पहली बार ग्रीष्मकालीन राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी की और य...
उत्तराखंड पुलिस मॉडल पेपर -2022
विशेष मॉक टेस्ट सीरीज - उत्तराखंड पुलिस
उत्तराखंड समूह ग मॉडल पेपर -31
देवभूमि उत्तराखंड द्वारा उत्तराखंड पुलिस एवं उत्तराखंड समूह - ग की सभी परीक्षाओं के लिए विशेष फ्री मॉक टेस्ट सीरीज प्रारंभ की गई है। मॉक टेस्ट - 31 के सभी टेस्ट तीन भागों में विभाजित किए गए हैं। पहले भाग में 1 से 40 तक के प्रश्न दिए गए हैं, दूसरे भाग में 41 से 80 तक और अंतिम भाग में 81 से 100 तक 20 प्रश्न जो कि हिंदी से तैयार किए गए हैं। अतः आगामी परीक्षाओं को अच्छे नंबरों से पास करने के लिए उत्तराखंड की सभी मॉक टेस्ट जरूर दें । यहां सभी मॉक टेस्ट उत्तराखंड समूह-ग के पुराने सभी प्रश्न पत्रों का गहन विश्लेषण करने के बाद तैयार किए गए हैं।
Uksssc model paper in Hindi 2022
कुल प्रश्न संख्या - 100 (mock test -31)
Set - 01 (1 से 40 प्रश्न)
(1) "द हिमालय डिस्ट्रिक्ट ऑफ द नॉर्थ वेस्टर्न प्रोविजेंस पुस्तक" के लेखक कौन हैं?
(a) एच. जी. वाल्टन
(b) एडविन टी. एटकिंसन
(c) अजय रावत
(d) डॉ. राय बहादुर पातीराम
(2) निम्न से किस पौराणिक ग्रंथ में उत्तराखंड को देवभूमि व मनीषियों की पूर्ण भूमि कहा गया है?
(a) ऐतरेय ब्राह्मण
(b) स्कंदपुराण
(c) महाभारत
(d) ऋग्वेद
(3) पांडुकेश्वर ताम्रलेख में सर्वाधिक किस राजवंश का उल्लेख मिलता है?
(a) कत्यूरी राजवंश
(b) परमार राजवंश
(c) चंद राजवंश
(d) इनमें से कोई नहीं
(4) उत्तराखंड में चित्रशिला शिलालेख का निर्माण किसने करवाया?
(a) अशोक चल्ल
(b) सम्राट अशोक
(c) भूदेव
(d) अजयपाल
(5) राजाजी राष्ट्रीय उद्यान कितने जनपदों में विस्तारित है?
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) चार
(6) 'गणेश प्रयाग' व 'धनुष तीर्थ' किसका प्राचीन नाम है?
(a) रूद्रप्रयाग
(b) श्रीनगर
(c) टिहरी
(d) जोशीमठ
(7) 'मंसूर ताल' स्थित है
(a) नैनीताल
(b) मसूरी
(c) उत्तरकाशी
(d) टिहरी
(8) 'नाहन पर्वत श्रृंखलाएं' किस श्रेणी का भाग है ?
(a) बृहत हिमालय
(b) लघु हिमालय
(c) शिवालिक श्रेणी
(d) ट्रांस हिमालय
(9) 'दिगांस अभिलेख' से ज्ञात होता है
(a) कत्यूरी राजवंश की वंशावली
(b) कुमाऊंनी भाषा का प्रथम नमूना
(c) 52 गढ़ों पर विजय करने का उल्लेख
(d) गढ़वाली शासकों की वंशावली
(10) 'हिलजात्रा' पिथौरागढ़ का प्रमुख उत्सव है। हिलजात्रा का क्या अर्थ है-
(a) दलदली जगह पर किया जाने वाला खेल
(b) पत्थरों के साथ किए जाने वाला खेल
(c) लाल रंगों के साथ खेले जाने वाला खेल
(d) मछली पकड़ने वाला खेल
(11) निम्न में से किस स्वतंत्रता सेनानी का संबंध चंपावत से था ?
(a) बद्रीदत्त पांडे
(b) देवीदत्त पंत
(c) श्रीदेव सुमन
(d) कालू सिंह मेहरा
(12) चंपावत सबसे कम विधानसभा वाले जनपदों में से एक है। वर्तमान समय में चंपावत में कितने विधानसभा क्षेत्र हैं?
(a) 2
(b) 3
(c) 4
(d) 5
(13) उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के वर्तमान अध्यक्ष कौन हैं?
(a) राकेश कुमार
(b) आनंद सिंह रावत
(c) प्रेमचंद्र अग्रवाल
(d) अशोक कुमार
(14) किस रानी ने मुगल सैनिकों को पकड़कर उनकी नाक कटवा दी और उन्हें नाककटनी रानी के नाम से जाना गया?
(a) जियारानी
(b) तीलू रौतेली
(c) कर्णावती
(d) महारानी गुलेरिया
(15) नरेंद्र शाह ने अपने शासनकाल के दौरान राज्य में भूमि व्यवस्था के लिए किस प्रथा की शुरुआत की?
(a) धूली पाथा
(b) डोरी पैमाइश
(c) ज्यूला पैमाइश
(d) इनमें से कोई नहीं
(16) निम्न में से किस चंद्र शासक ने भोटियों व हुणियों पर 'सिरती' नामक कर लगाया-
(a) लक्ष्मीचंद
(b) बाज बहादुर चंद
(c) रूद्र चंद
(d) बालों कल्याण चंद
(17) सॉंवा, स्वाले, बाड़ी क्या है?
(a) उत्तराखंड के वाद्य यंत्र
(b) उत्तराखंड के व्यंजन
(c) उत्तराखंड के लोक नृत्य
(d) उत्तराखंड के दर्रे
(18) मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना -2022 का शुभारंभ कब किया जाएगा ?
(a) 15 अगस्त
(b) 5 सितंबर
(c) 2 अक्टूबर
(d) 29 अगस्त
(19) उत्तराखंड की पर्वत श्रृंखला के नाम पर P-17A फ्रिगेटस श्रेणी के पोत का क्या नाम रखा गया है।
(a) श्रीकंठ पर्वत
(b) दूनागिरी
(c) नीलकंठ पर्वत
(d) इनमें से कोई नहीं
(20) उत्तराखंड में नई शिक्षा नीति कब से लागू की गई ?
(a) 1 जुलाई 2022
(b) 8 जुलाई 2022
(c) 12 जुलाई 2022
(d) 20 जुलाई 2022
(21) निम्न में से कौन सी यमुना की सहायक नदी है?
(a) पुष्पावती
(b) आसन नदी
(c) लधिया
(d) उपरोक्त सभी
(22) यशोधर मठपाल द्वारा अल्मोड़ा में स्थित फड़कानौली की खोज कब की गई?
(a) 1968
(b) 1989
(c) 1985
(d) 1956
(23) निम्न में से किस वृक्ष को 'उत्तराखंड का वरदान' कहा जाता है
(a) चीड़
(b) देवदार
(c) बांज
(d) साल
(24) बीट - सेक्शन - रेंन्ज का संबंध है -
(a) भूमि बंदोबस्त
(b) वनों के प्रशासन से
(c) सिंचाई बंदोबस्त
(d) कृषि से
(25) राज्य का प्रथम हिंदी समाचार पत्र कौन सा है?
(a) द हिल्स
(b) पर्वतीय
(c) अल्मोड़ा अखबार
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
(26) आधुनिक हल्द्वानी का निर्माण किस ब्रिटिश कमिश्नर के काल में हुआ?
(a) विलियम ट्रेल
(b) लुशिंगटन
(c) हेनरी रैम्जे
(d) जॉन हेलिट बैटन
(27) रक्षा सूत्र आंदोलन का संबंध किससे है ?
(a) जल संरक्षण से
(b) वनों के संरक्षण से
(c) पर्यावरण संरक्षण से
(d) मंदिरों के संरक्षण से
(28) चंद्रशिला पर्वत पर स्थित राज्य का सर्वाधिक ऊंचाई पर कौन सा मंदिर है?
(a) बालेश्वर मंदिर
(b) विश्वनाथ मंदिर
(c) तुंगनाथ मंदिर
(d) केदारनाथ मंदिर
(29) फरवरी 2008 में नया परिसीमन के बाद राज्य में किस विधानसभा क्षेत्र को जोड़ा गया?
(a) चकराता
(b) लोहाघाट
(c) नानकमत्ता
(d) गदरपुर
(30) भारतीय संविधान के अनुच्छेद 153 में उल्लेख है-
(a) राज्यपाल का
(b) मुख्यमंत्री का
(c) महाधिवक्ता
(d) उच्च न्यायालय
(31) निम्न में से कौन सी नदी 'दूधातोली श्रंखला' से नहीं निकलती है?
(a) पश्चिमी रामगंगा
(b) पश्चिमी नयार
(c) कोसी नदी
(d) आटागाड़ नदी
(32) देहरादून जनपद उत्तराखंड की.......... राजधानी है?
(a) स्थायी
(b) अस्थायी
(c) a और b दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
(33) उत्तरांचल राज्य विधेयक को राष्ट्रपति के. आर. नारायण द्वारा कब स्वीकृति प्राप्त हुई?
(a) 1 अगस्त 2000
(b) 10 अगस्त 2000
(c) 28 अगस्त 2000
(d) 9 नवंबर 2000
(34) उत्तराखंड का राज्य पुष्प ब्रह्मकमल के खिलने का समय है-
(a) जुलाई से सितंबर
(b) नवंबर से फरवरी
(c) मार्च से जून
(d) अक्टूबर से दिसंबर
(35) राज्य की दूसरी सर्वाधिक जनसंख्या वाली जनजाति है?
(a) थारू
(b) राजी
(c) बोक्सा
(d) जौनसारी
(36) 'रौत्यूड़ा' का संबंध है-
(a) जौनसारी जनजाति से
(b) राजी जनजाति से
(c) भोटिया जनजाति से
(d) इनमें से कोई नहीं
(37) निम्न में से कौन सा एक सुषिर वाद्य यंत्र नहीं है?
(a) मंजीरा
(b) तुरही
(c) शंख
(d) मोछंग
(38) कनकपाल किस वंश का शासक था ?
(a) कत्यूरी वंश
(b) पंवार वंश
(c) पौरव वंश
(d) चंद वंश
(39) उत्तराखंड में निम्न में से किस संस्था का गठन 1916 में हुआ?
(a) डिबेटिंग क्लब
(b) कुमाऊं परिषद
(c) अल्मोड़ा का अंग्रेज
(d) गढ़वाल कांग्रेस
(40) कुमाऊं क्षेत्र के लोगों से बनीं रेजीमेंट को कुमाऊँ रेजीमेंट नाम कब दिया गया?
(a) 27 अक्टूबर 1945
(b) 27 अक्टूबर 1948
(c) 4 नवंबर 1887
(d) 4 नवंबर 1890
देवभूमि उत्तराखंड के सभी नोट्स और मॉक टेस्ट प्राप्त करने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़े।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts.
Please let me now.