Uksssc Vdo/Vpdo Mock Test 2025 देवभूमि उत्तराखंड द्वारा आगामी परीक्षा उत्तराखंड पटवारी, ग्राम विकास अधिकारी, फोरेस्ट गार्ड और RO/ARO हेतु टेस्ट सीरीज प्रारंभ की गई है। सभी टेस्ट अनुभवी टीम द्वारा तैयार किए जा रहे हैं। टेस्ट सीरीज का लाभ उठाने के लिए संपर्क करें। 9568166280 Uksssc Mock Test - 212 (1) “अन्याला चोट कन्याला” इस लोकोक्ति का अर्थ क्या है ? (A) सर पर भारी चोट लगा (B) अंधे के हाथ बटेर लगना (C) अंधे पर चोट लगा (D) आने से जाने तक (2) “बाप पेट चय्ल बाजार” कुमाऊनी पहेली का क्या अर्थ है – (A) कददू (B) सेब (C) जीभ (D) पिनालू (3) मकर संक्रांति को स्थानीय भाषा में क्या कहा जाता है (A) घुघुती त्यौहार (B) उत्तरायण (C) चुनिया (D) उपरोक्त सभी (4) उत्तराखंड में ग्रामीण आवासो के निकट की भूमि क्या कहलाती है (A) घरया (B) बण्या (C) बिचौलि (D) जवाणा (5) निम्नलिखित स्वरों में कौन सा युग्म गलत है (A) मध्य स्वर - अ (B) विवृत स्वर - आ (C) अर्धविवृत्त स्वर - ई (D) पश्च स्वर - ऊ (6) सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और सूचियां के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए...
Uksssc test series
उत्तराखंड समूह ग मॉडल पेपर -27
देवभूमि उत्तराखंड द्वारा उत्तराखंड पुलिस एवं उत्तराखंड समूह - ग की सभी परीक्षाओं के लिए विशेष फ्री मॉक टेस्ट सीरीज प्रारंभ की गई है। मॉक टेस्ट - 27 के सभी टेस्ट तीन भागों में विभाजित किए गए हैं। पहले भाग में 1 से 40 तक के प्रश्न दिए गए हैं, दूसरे भाग में 41 से 80 तक और अंतिम भाग में 81 से 100 तक 20 प्रश्न जो कि हिंदी से तैयार किए गए हैं। देवभूमि उत्तराखंड से जुड़ने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल पर जोड़ें - Join telegram channel - click here
Uksssc model paper in Hindi 2022
कुल प्रश्न संख्या - 100 (mock test -27)
Set - 03 (81 से 100 प्रश्न) हिन्दी
(81) किसी स्वर की सहायता से उच्चारित होने वाले वर्ण क्या कहलाते हैं -
(a) विसर्ग
(b) व्यंजन
(c) महाप्राण
(d) अनुस्वार
(82) रिक्त स्थान की पूर्ति करें
खूब सोच विचार करने के बावजूद भी हम किसी....…...... पर नहीं पहुंच सके।
(a) निदान
(b) प्रमाण
(c) परिणाम
(d) परिमाण
(83) लाचार शब्द का विपरीतार्थक शब्द है -
(a) समर्थ
(b) सशक्त
(c) सबल
(d) सामर्थ्यशाली
(84) "पानी पानी होना" मुहावरे का सही अर्थ है-
(a) क्षमा मांगना
(b) बहुत लज्जित होना
(c) घबरा जाना
(d) रोने लगना
(85) निम्नलिखित में से संज्ञा शब्द पहचानिए-
(a) सुंदर
(b) सौंदर्य
(c) निर्बल
(d) निपुण
(86) "गरीब को दान दो" वाक्य में कारक बताइए-
(a) संप्रदान कारक
(b) संबंध कारक
(c) कर्ता कारक
(d) कर्म कारक
(87) निम्न में से कौन सी रचना शैलेश मटियानी की है?
(a) आकाश कितना अनंत है
(b) सांध्यगीत
(c) शिरीष के फूल
(d) पहाड़ चोर
(88) प्रयोग के आधार पर वाक्य कितने प्रकार के हैं -
(a) 2
(b) 4
(c) 3
(d) 8
(89) गंगा-यमुना में कौन-सा समास प्रयुक्त हुआ है?
(a) द्वंद समास
(b) तत्पुरुष
(c) कर्मधारय समास
(d) बहुव्रीहि समास
(90) 'धनैश्वर्य' में कौन सी संधि प्रयुक्त हुई है
(a) दीर्घ संधि
(b) वृद्धि संधि
(c) गुण संधि
(d) यण संधि
(91) निहार, रश्मि, नीरजा किसकी रचनाएं हैं-
(a) मन्नू भंडारी की
(b) सुमित्रानंदन पंत की
(c) महादेवी वर्मा की
(d) मंगलेश डबराल की
(92) 'क्रिया' शब्द का वर्ण विच्छेद होगा-
(a) क + र् + इ + य + अ
(b) क् + र् + इ + य + आ
(c) क् + र + इ + य् + आ
(d) क् + र् + इ + या
(93) जब दो रूढ़ शब्द मिलकर कोई तीसरा अर्थ देते हैं उन्हें ............. कहते हैं.
(a) योगरूढ़ शब्द
(b) योगिक शब्द
(c) a तथा b दोनों
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
(94) निम्न में से कौन-सा घोष वर्ण है ?
(a) ग, घ
(b) द, ध
(c) ब, भ
(d) र, ल
(95) 'छंद' का समानार्थी शब्द है -
(a) आवरण
(b) पद
(c) बंधन
(d) आचरण
(96) सारंग का पर्यायवाची शब्द है -
(a) नमक
(b) मोर
(c) सारथी
(d) घोड़ा
(97) समाचार पत्रों में किसी विशेष लेखन के लिए कार्य करने वाले पत्रकारों के समुह के निश्चित समय को क्या कहा जाता है ?
(a) डेस्क
(b) बीट
(c) डेडलाइन
(d) स्तंभ लेखन
(98) 'बघेली' बोली का संबंध किस भाषा से है ?
(a) राजस्थानी
(b) पूर्वी हिंदी
(c) बिहारी
(d) पश्चिमी हिंदी
(99) "विधानमंडल द्वारा पारित या स्वीकृत विधि" - वाक्य केेेेे लिए एक शब्द है-
(a) अधिनियम
(b) विनिमय
(c) विनिमय
(d) अध्यादेश
(100) संवाददाता का मुख्य कार्य होता है-
(a) समाचार पत्र के लिए खबर भेजना
(b) संपादकीय कार्यों का निरीक्षण करना
(c) समाचार पत्र के लिए डेडलाइन तैयार करना
(d) फीडबैक पर प्रतिक्रिया देना
मित्रों यदि आप सभी मॉक टेस्ट पीडीएफ फॉर्म (pdf) में चाहते हैं तो हमारे नंबर पर कांटेक्ट करें और हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े। 6396956412
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts.
Please let me now.