सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

UKSSSC MOCK TEST - 166

  UKSSSC MOCK TEST - 166 उत्तराखंड समूह ग मॉडल पेपर  देवभूमि उत्तराखंड द्वारा उत्तराखंड समूह ग परीक्षा हेतु टेस्ट सीरीज का संचालन किया जा रहा है। सभी टेस्ट पाने के लिए संपर्क करें -9568166280 Uksssc mock test -166 ( 1) निम्नलिखित में से कौन-सा वर्ण ह्रस्व स्वर नहीं है? (A) अ (B) इ (C) ऊ (D) उ (2) निम्नलिखित में से कौन-सा संयुक्त वाक्य है? (A) वह खेल रहा था क्योंकि बारिश हो रही थी। (B) वह बाजार गया और फल खरीद लाया। (C) वह इतना थका हुआ था कि तुरंत सो गया। (D) उसने कहा कि परीक्षा कठिन थी। (3) नीचे दिए गए समास और उनके प्रकार का सुमेलित करें।     कॉलम A 1. गुरुकुल 2. जलपान 3. देवालय 4. यथाशक्ति     कॉलम B A. तत्पुरुष B. कर्मधारय C. अव्ययीभाव D. द्वंद्व विकल्प: (A) 1-A, 2-B, 3-C, 4-D (B) 1-A, 2-C, 3-D, 4-B (C) 1-A, 2-B, 3-D, 4-C (D) 1-A, 2-B, 3-A, 4-C (4) वाक्य "राम ने सीता को फूल दिया।" में 'सीता को' किस कारक का उदाहरण है? (a) करण (b) अपादान (c) संप्रदान (d) अधिकरण (05) निम्नलिखित को सुमेलित कीजिए है?       ...

Uksssc online mock test series 2022 (mock test -28)

Uksssc online mock test series 2022

Uksssc mock test-28

उत्तराखंड समूह ग मॉडल पेपर -28

देवभूमि उत्तराखंड द्वारा उत्तराखंड पुलिस एवं उत्तराखंड समूह - ग की सभी परीक्षाओं के लिए विशेष फ्री मॉक टेस्ट सीरीज प्रारंभ की गई है। यूकेएसएससी मॉक टेस्ट - 28 के सभी टेस्ट तीन भागों में विभाजित किए गए हैं। पहले भाग में 1 से 40 तक के प्रश्न दिए गए हैं, दूसरे भाग में 41 से 80 तक और अंतिम भाग में 81 से 100 तक 20 प्रश्न जो कि हिंदी से तैयार किए गए हैं। अतः आगामी परीक्षाओं को अच्छे नंबरों से पास करने के लिए उत्तराखंड की सभी मॉक टेस्ट जरूर दें । यहां सभी मॉक टेस्ट उत्तराखंड समूह-ग के पुराने सभी प्रश्न पत्रों का गहन विश्लेषण करने के बाद तैयार किए गए हैं। 

Uksssc model paper in Hindi 2022

कुल प्रश्न संख्या - 100 (mock test -28)

Set - 01 (01 से 40 प्रश्न)

(1)  "हिमालय साक्षी है" निम्न में से किसकी रचना है ?
(a) कमलेन्दुमतिशाह
(b) हिमांशु जोशी
(c) महावीर प्रसाद गैरोला
(d) देवेंद्र मेवाड़ी

(2) केदारनाथ किस नदी के तट पर स्थित है?
(a) अलकनंदा नदी
(b) भागीरथी नदी
(c) मंदाकिनी नदी
(d) पश्चिमी रामगंगा नदी

(3) किसाऊ बांध परियोजना को किस वर्ष राष्ट्रीय परियोजना घोषित किया गया
(a) 2016
(b) 2018
(c) 2020
(d) 2022

(4) 'डॉ कल्पना सैनी' को किस खेत से जाना जाता है
(a) वैज्ञानिक
(b) राजनीति
(c) पर्यावरणविद
(d) साहित्यकार

(5) निम्न में से कौन सा मंदिर पिथौरागढ़ जनपद में स्थित है?
(a) बागनाथ मंदिर
(b) पाताल भुवनेश्वर गुफा मंदिर
(c) पलेठी का सूर्य मंदिर
(d) कमलेश्वर मंदिर

(6) वर्तमान चमोली जिले के मलारी गांव से किस ने वर्ष 1956 में महापाषाणीय शवाधान खोजे?
(a) डॉ. यशोधर मठपाल
(b) डॉ. यशवंत सिंह काठौच
(c) हेनवुड
(d) शिवप्रसाद डबराल

(7) गिरिजा दत्त नैथानी का संबंध किस अखबार से हैं?
(a) अल्मोड़ा अखबार
(b) जनता संदेश
(c) गढ़वाली अखबार
(d) युगवाणी समाचार पत्र

(8) कुमाऊं में राज्यकर के अतिरिक्त "सायाणों व थोकदारों" को दिया जाने वाला कर कहलाता था ?
(a) सलामी
(b) तिमारी
(c) दस्तूर
(d) टीका भेंट

(9) कुमाऊं मंडल में ईस्ट इंडिया कंपनी का आगमन कब हुआ था?
(a) 1813
(b) 1815
(c) 1820
(d) 1823

(10) पतंजलि योगपीठ हरिद्वार को उत्तराखंड सरकार ने किस वर्ष मानित (डीम्ड) विश्वविद्यालय का दर्जा दिया ?
(a) 2001
(b) 2006
(c) 2011
(d) 2015

(11) निम्न में से पिंडार क्षेत्र (चमोली) में प्रचलित बोली है?
(a) कुमाईयां
(b) बधाणी
(c) रचभैंसी
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

(12) उत्तराखंड के छठें ब्रिटिश कमिश्नर कौन थे ?
(a) हेनरी रेम्जे
(b) लुशिंगटन
(c) हैलिट बैटन
(d) कर्नल यंग

(13) 'द ट्रैवल गाइड टू उत्तराखंड' के लेखक हैं-
(a) मदन चंद्र भट्ट
(b) केदार सिंह फोनिया
(c) हरिकृष्ण रतूड़ी
(d) शेखर पाठक

(14) नंदा देवी राष्ट्रीय उद्यान की स्थापना 1982 में हुई । यह राष्ट्रीय उद्यान फैला हुआ है -
(a) चमोली
(b) उत्तरकाशी
(c) a और b दोनों
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

(15) 2011 की जनगणना के अनुसार क्षेत्रफल की दृष्टि से राज्य का सबसे छोट जिला है
(a) चंपावत
(b) बागेश्वर
(c) हरिद्वार
(d) रुद्रप्रयाग

(16) स्कंद पुराण में माया क्षेत्र से हिमालय तक के विस्तृत क्षेत्र को क्या कहा गया है
(a) कश्मीर
(b) जालधर
(c) मानसखंड
(d) केदारखंड

(17) कालसी शिलालेख में वर्णित शब्दावली के अनुसार तहसीलदार को क्या कहा जाता था ?
(a) अक्षपटलिक
(b) बलाध्यक्ष
(c) कोट्टपाल
(d) कुलचारिक

(18) गोविंद बल्लभ पंत को किस वर्ष भारत रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया ?
(a) 1952
(b) 1957
(c) 1965
(d) 1967

(19) सिख धर्म से संबंधित पंजा साहिब स्थल कहां स्थित है ?
(a) चंपावत
(b) देहरादून
(c) हरिद्वार
(d) उधम सिंह नगर

(20) 'मझखाली' नामक पर्यटक स्थल कहां स्थित है
(a) नैनीताल
(b) अल्मोड़ा
(c) बागेश्वर
(d) पिथौरागढ़

(21) कुमाऊं रेजीमेंट की आराध्य देवी किसे कहा जाता है
(a) नंदा देवी को
(b) राजराजेश्वरी देवी को
(c) हाट कालिका माता
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

(22) राज्य से लगी अंतरराष्ट्रीय सीमा की कुल लंबाई है
(a) 625 किलोमीटर
(b) 725 किलोमीटर
(c) 525 किलोमीटर
(d) 350 किलोमीटर

(23) आंख मिचौली का रंगीन चित्र का चित्रांकन किस चित्रकार द्वारा किया गया
(a) मोलाराम
(b) चैतू
(c) माणकू
(d) हीरालाल

(24) गढ़वाल का वह  प्रणय प्रसंग गीत कौनसा है जिसमें नारी हृदय की वेदना व सौंदर्य का वर्णन मिलता है-
(a) चौंफला गीत
(b) छोपती
(c) लामण
(d) झूमैलो

(25) निम्नलिखित में से कौन एक कान का आभूषण नहीं है?
(a) मुर्खली
(b) तुग्यल
(c) बुजनी
(d) बुलाक

(26) उत्तराखंड में स्कीइंग खेलों के लिए के लिए प्रसिद्ध स्थल है?
(a) हर्षिल
(b) औली
(c) नैनीताल
(d) मुंस्यारी

(27) निम्नलिखित में से सही नहीं है ?
(a) त्रिलोक सिंह बसेड़ा - फुटबॉल
(b) वंदना कटारिया - हॉकी
(c) मनोज सरकार - पैरा बैडमिंटन
(d) गुरमीत सिंह - बास्केटबॉल

(28) विभांडेश्वर मंदिर कहां स्थित है
(a) अल्मोड़ा
(b) उत्तरकाशी
(c) पिथौरागढ़
(d) उधम सिंह नगर

(29) माधव सिंह भंडारी किस गढ़ नरेश का प्रमुख सेनापति था ?
(a) महिपति शाह
(b) पृथ्वीपति शाह
(c) फतेह शाह
(d) श्याम शाह

(30) उत्तराखंड शासन द्वारा प्रतीक चिन्ह का निर्धारण किस वर्ष किया गया
(a) सन् 2000
(b) सन् 2001
(c) सन् 2003
(d) सन् 2004

(31) उत्तराखंड राज्य के जंगलों में 36 से 44 मीटर की ऊंचाई पर मुख्यतः कौन सा राष्ट्रीय प्रतीक पाया जाता है ?
(a) ब्रह्म कमल
(b) बुरांश
(c) कॉमन पीकॉक
(d) कस्तूरी मृग

(32) उत्तराखंड पशुधन विकास बोर्ड कहां स्थित है
(a) हरिद्वार
(b) हल्द्वानी
(c) देहरादून
(d) काशीपुर

(33) उत्तराखंड मानवाधिकार आयोग का गठन कब किया गया ?
(a) 3 अक्टूबर 2005
(b) 13 मई 2013
(c) 15 अक्टूबर 2003
(d) 21 मार्च 2001

(34) राज्य में प्रथम विधानसभा चुनाव कब हुए थे
(a) 14 फरवरी 2001
(b) 14 फरवरी 2002
(c) 9 नवंबर 2000
(d) 9 नवंबर 2001

(35) भारतीय संविधान के अनुच्छेद 226 में ................ उल्लेख किया गया है?
(a) प्रत्येक राज्य में एक उच्च न्यायालय हुआ
(b) उच्च न्यायालय रिट जारी कर सकता है
(c) विधानसभा गठन
(d) उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश की नियुक्ति

(36) प्रत्यक्ष रीति से चुने गए नगर निगमों के अध्यक्ष को कहा जाता है-
(a) महापौर
(b) पार्षद
(c) सभापति
(d) गवर्नर

(37) सिंगल, अरसा, चौंसा और सांवा है-
(a) उत्तराखंड के दर्रे
(b) उत्तराखंड की झीलें
(c) उत्तराखंड के वाद्य यंत्र
(d) उत्तराखंड के पर्वतीय खाद्य व्यंजन

(38) वह चंद्र शासक कौन सा है जिसने नेपाल की ग्रीष्मकालीन राजधानी अजमेर घर पर अधिकार कर लिया था ?
(a) भारती चंद
(b) बाज बहादुर चंद
(c) उद्योत चंद
(d) गरुड़ ज्ञानचंद

(39) ब्रिटिश काल के 9वां भूमि बंदोबस्त को अन्य किस बंदोबस्त के नाम से जाना जाता है?
(a) पंचसाला बंदोबस्त
(b) बीस साला बंदोबस्त
(c) विकेट बंदोबस्त
(d) अस्सी साला बंदोबस्त

(40) 'बागनाथ' किस जनजाति के प्रमुख देवता माने जाते हैं
(a) बोक्सा जनजाति
(b) थारू जनजाति
(c) भोटिया जनजाति
(d) राजी जनजाति

.... भाग -02 (41 से 80 प्रश्न तक)



उत्तराखंड के सभी नोट्स व समूह ग मॉडल पेपर को प्राप्त करने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल से अवश्य जोड़ें।

Join telegram channel - click here

Contact us -6396956412

Related posts :-




टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ब्रिटिश कुमाऊं कमिश्नर : उत्तराखंड

ब्रिटिश कुमाऊं कमिश्नर उत्तराखंड 1815 में गोरखों को पराजित करने के पश्चात उत्तराखंड में ईस्ट इंडिया कंपनी के माध्यम से ब्रिटिश शासन प्रारंभ हुआ। उत्तराखंड में अंग्रेजों की विजय के बाद कुमाऊं पर ब्रिटिश सरकार का शासन स्थापित हो गया और गढ़वाल मंडल को दो भागों में विभाजित किया गया। ब्रिटिश गढ़वाल और टिहरी गढ़वाल। अंग्रेजों ने अलकनंदा नदी का पश्चिमी भू-भाग पर परमार वंश के 55वें शासक सुदर्शन शाह को दे दिया। जहां सुदर्शन शाह ने टिहरी को नई राजधानी बनाकर टिहरी वंश की स्थापना की । वहीं दूसरी तरफ अलकनंदा नदी के पूर्वी भू-भाग पर अंग्रेजों का अधिकार हो गया। जिसे अंग्रेजों ने ब्रिटिश गढ़वाल नाम दिया। उत्तराखंड में ब्रिटिश शासन - 1815 ब्रिटिश सरकार कुमाऊं के भू-राजनीतिक महत्व को देखते हुए 1815 में कुमाऊं पर गैर-विनियमित क्षेत्र के रूप में शासन स्थापित किया अर्थात इस क्षेत्र में बंगाल प्रेसिडेंसी के अधिनियम पूर्ण रुप से लागू नहीं किए गए। कुछ को आंशिक रूप से प्रभावी किया गया तथा लेकिन अधिकांश नियम स्थानीय अधिकारियों को अपनी सुविधानुसार प्रभावी करने की अनुमति दी गई। गैर-विनियमित प्रांतों के जिला प्रमु...

परमार वंश - उत्तराखंड का इतिहास (भाग -1)

उत्तराखंड का इतिहास History of Uttarakhand भाग -1 परमार वंश का इतिहास उत्तराखंड में सर्वाधिक विवादित और मतभेद पूर्ण रहा है। जो परमार वंश के इतिहास को कठिन बनाता है परंतु विभिन्न इतिहासकारों की पुस्तकों का गहन विश्लेषण करके तथा पुस्तक उत्तराखंड का राजनैतिक इतिहास (अजय रावत) को मुख्य आधार मानकर परमार वंश के संपूर्ण नोट्स प्रस्तुत लेख में तैयार किए गए हैं। उत्तराखंड के गढ़वाल मंडल में 688 ईसवी से 1947 ईसवी तक शासकों ने शासन किया है (बैकेट के अनुसार)।  गढ़वाल में परमार वंश का शासन सबसे अधिक रहा।   जिसमें लगभग 12 शासकों का अध्ययन विस्तारपूर्वक दो भागों में विभाजित करके करेंगे और अंत में लेख से संबंधित प्रश्नों का भी अध्ययन करेंगे। परमार वंश (गढ़वाल मंडल) (भाग -1) छठी सदी में हर्षवर्धन की मृत्यु के पश्चात संपूर्ण उत्तर भारत में भारी उथल-पुथल हुई । देश में कहीं भी कोई बड़ी महाशक्ति नहीं बची थी । जो सभी प्रांतों पर नियंत्रण स्थापित कर सके। बड़े-बड़े जनपदों के साथ छोटे-छोटे प्रांत भी स्वतंत्रता की घोषणा करने लगे। कन्नौज से सुदूर उत्तर में स्थित उत्तराखंड की पहाड़ियों में भी कुछ ऐसा ही...

उत्तराखंड में भूमि बंदोबस्त का इतिहास

  भूमि बंदोबस्त व्यवस्था         उत्तराखंड का इतिहास भूमि बंदोबस्त आवश्यकता क्यों ? जब देश में उद्योगों का विकास नहीं हुआ था तो समस्त अर्थव्यवस्था कृषि पर निर्भर थी। उस समय राजा को सर्वाधिक कर की प्राप्ति कृषि से होती थी। अतः भू राजस्व आय प्राप्त करने के लिए भूमि बंदोबस्त व्यवस्था लागू की जाती थी । दरअसल जब भी कोई राजवंश का अंत होता है तब एक नया राजवंश नयी बंदोबस्ती लाता है।  हालांकि ब्रिटिश शासन से पहले सभी शासकों ने मनुस्मृति में उल्लेखित भूमि बंदोबस्त व्यवस्था का प्रयोग किया था । ब्रिटिश काल के प्रारंभिक समय में पहला भूमि बंदोबस्त 1815 में लाया गया। तब से लेकर अब तक कुल 12 भूमि बंदोबस्त उत्तराखंड में हो चुके हैं। हालांकि गोरखाओ द्वारा सन 1812 में भी भूमि बंदोबस्त का कार्य किया गया था। लेकिन गोरखाओं द्वारा लागू बन्दोबस्त को अंग्रेजों ने स्वीकार नहीं किया। ब्रिटिश काल में भूमि को कुमाऊं में थात कहा जाता था। और कृषक को थातवान कहा जाता था। जहां पूरे भारत में स्थायी बंदोबस्त, रैयतवाड़ी बंदोबस्त और महालवाड़ी बंदोबस्त व्यवस्था लागू थी। वही ब्रिटिश अधिकारियों ...

कुणिंद वंश का इतिहास (1500 ईसा पूर्व - 300 ईसवी)

कुणिंद वंश का इतिहास   History of Kunid dynasty   (1500 ईसा पूर्व - 300 ईसवी)  उत्तराखंड का इतिहास उत्तराखंड मूलतः एक घने जंगल और ऊंची ऊंची चोटी वाले पहाड़ों का क्षेत्र था। इसका अधिकांश भाग बिहड़, विरान, जंगलों से भरा हुआ था। इसीलिए यहां किसी स्थाई राज्य के स्थापित होने की स्पष्ट जानकारी नहीं मिलती है। थोड़े बहुत सिक्कों, अभिलेखों व साहित्यक स्रोत के आधार पर इसके प्राचीन इतिहास के सूत्रों को जोड़ा गया है । अर्थात कुणिंद वंश के इतिहास में क्रमबद्धता का अभाव है।               सूत्रों के मुताबिक कुणिंद राजवंश उत्तराखंड में शासन करने वाला प्रथम प्राचीन राजवंश है । जिसका प्रारंभिक समय ॠग्वैदिक काल से माना जाता है। रामायण के किस्किंधा कांड में कुणिंदों की जानकारी मिलती है और विष्णु पुराण में कुणिंद को कुणिंद पल्यकस्य कहा गया है। कुणिंद राजवंश के साक्ष्य के रूप में अभी तक 5 अभिलेख प्राप्त हुए हैं। जिसमें से एक मथुरा और 4 भरहूत से प्राप्त हुए हैं। वर्तमान समय में मथुरा उत्तर प्रदेश में स्थित है। जबकि भरहूत मध्यप्रदेश में है। कुणिंद वंश का ...

उत्तराखंड की जनजातियों से संबंधित प्रश्न (उत्तराखंड प्रश्नोत्तरी -14)

उत्तराखंड प्रश्नोत्तरी -14 उत्तराखंड की प्रमुख जनजातियां वर्ष 1965 में केंद्र सरकार ने जनजातियों की पहचान के लिए लोकर समिति का गठन किया। लोकर समिति की सिफारिश पर 1967 में उत्तराखंड की 5 जनजातियों थारू, जौनसारी, भोटिया, बोक्सा, और राजी को एसटी (ST) का दर्जा मिला । राज्य की मात्र 2 जनजातियों को आदिम जनजाति का दर्जा प्राप्त है । सर्वप्रथम राज्य की राजी जनजाति को आदिम जनजाति का दर्जा मिला। बोक्सा जनजाति को 1981 में आदिम जनजाति का दर्जा प्राप्त हुआ था । राज्य में सर्वाधिक आबादी थारू जनजाति तथा सबसे कम आबादी राज्यों की रहती है। 2011 की जनगणना के अनुसार राज्य की कुल एसटी आबादी 2,91,903 है। जुलाई 2001 से राज्य सेवाओं में अनुसूचित जन जातियों को 4% आरक्षण प्राप्त है। उत्तराखंड की जनजातियों से संबंधित प्रश्न विशेष सूचना :- लेख में दिए गए अधिकांश प्रश्न समूह-ग की पुरानी परीक्षाओं में पूछे गए हैं। और कुछ प्रश्न वर्तमान परीक्षाओं को देखते हुए उत्तराखंड की जनजातियों से संबंधित 25+ प्रश्न तैयार किए गए हैं। जो आगामी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण साबित होंगे। बता दें की उत्तराखंड के 40 प्रश्नों में से 2...

चंद राजवंश : उत्तराखंड का इतिहास

चंद राजवंश का इतिहास पृष्ठभूमि उत्तराखंड में कुणिंद और परमार वंश के बाद सबसे लंबे समय तक शासन करने वाला राजवंश है।  चंद वंश की स्थापना सोमचंद ने 1025 ईसवी के आसपास की थी। वैसे तो तिथियां अभी तक विवादित हैं। लेकिन कत्यूरी वंश के समय आदि गुरु शंकराचार्य  का उत्तराखंड में आगमन हुआ और उसके बाद कन्नौज में महमूद गजनवी के आक्रमण से ज्ञात होता है कि तो लगभग 1025 ईसवी में सोमचंद ने चंपावत में चंद वंश की स्थापना की है। विभिन्न इतिहासकारों ने विभिन्न मत दिए हैं। सवाल यह है कि किसे सच माना जाए ? उत्तराखंड के इतिहास में अजय रावत जी के द्वारा उत्तराखंड की सभी पुस्तकों का विश्लेषण किया गया है। उनके द्वारा दिए गए निष्कर्ष के आधार पर यह कहा जा सकता है । उपयुक्त दिए गए सभी नोट्स प्रतियोगी परीक्षाओं की दृष्टि से सर्वोत्तम उचित है। चंद राजवंश का इतिहास चंद्रवंशी सोमचंद ने उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल में लगभग 900 वर्षों तक शासन किया है । जिसमें 60 से अधिक राजाओं का वर्णन है । अब यदि आप सभी राजाओं का अध्ययन करते हैं तो मुमकिन नहीं है कि सभी को याद कर सकें । और अधिकांश राजा ऐसे हैं । जिनका केवल नाम पता...

भारत की जनगणना 2011 से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न (भाग -01)

भारत की जनगणना 2011 मित्रों वर्तमान परीक्षाओं को पास करने के लिए रखने से बात नहीं बनेगी अब चाहे वह इतिहास भूगोल हो या हमारे भारत की जनगणना हो अगर हम रटते हैं तो बहुत सारे तथ्यों को रटना पड़ेगा जिनको याद रखना संभव नहीं है कोशिश कीजिए समझ लीजिए और एक दूसरे से रिलेट कीजिए। आज हम 2011 की जनगणना के सभी तथ्यों को समझाने की कोशिश करेंगे। यहां प्रत्येक बिन्दु का भौगोलिक कारण उल्लेख करना संभव नहीं है। इसलिए जब आप भारत की जनगणना के नोट्स तैयार करें तो भौगोलिक कारणों पर विचार अवश्य करें जैसे अगर किसी की जनसंख्या अधिक है तो क्यों है ?, अगर किसी की साक्षरता दर अधिक है तो क्यों है? अगर आप इस तरह करेंगे तो शत-प्रतिशत है कि आप लंबे समय तक इन चीजों को याद रख पाएंगे साथ ही उनसे संबंधित अन्य तथ्य को भी आपको याद रख सकेंगे ।  भारत की जनगणना (भाग -01) वर्ष 2011 में भारत की 15वीं जनगणना की गई थी। 2011 की जनगणना के अनुसार भारत का कुल क्षेत्रफल 32,87,263 वर्ग किलोमीटर था तथा भारत की कुल आबादी 121,08,54,922 (121 करोड़) थी। जिसमें पुरुषों की जनसंख्या 62.32 करोड़ एवं महिलाओं की 51.47 करोड़ थी। जनसंख्या की दृष...