UKSSSC MOCK TEST - 166 उत्तराखंड समूह ग मॉडल पेपर देवभूमि उत्तराखंड द्वारा उत्तराखंड समूह ग परीक्षा हेतु टेस्ट सीरीज का संचालन किया जा रहा है। सभी टेस्ट पाने के लिए संपर्क करें -9568166280 Uksssc mock test -166 ( 1) निम्नलिखित में से कौन-सा वर्ण ह्रस्व स्वर नहीं है? (A) अ (B) इ (C) ऊ (D) उ (2) निम्नलिखित में से कौन-सा संयुक्त वाक्य है? (A) वह खेल रहा था क्योंकि बारिश हो रही थी। (B) वह बाजार गया और फल खरीद लाया। (C) वह इतना थका हुआ था कि तुरंत सो गया। (D) उसने कहा कि परीक्षा कठिन थी। (3) नीचे दिए गए समास और उनके प्रकार का सुमेलित करें। कॉलम A 1. गुरुकुल 2. जलपान 3. देवालय 4. यथाशक्ति कॉलम B A. तत्पुरुष B. कर्मधारय C. अव्ययीभाव D. द्वंद्व विकल्प: (A) 1-A, 2-B, 3-C, 4-D (B) 1-A, 2-C, 3-D, 4-B (C) 1-A, 2-B, 3-D, 4-C (D) 1-A, 2-B, 3-A, 4-C (4) वाक्य "राम ने सीता को फूल दिया।" में 'सीता को' किस कारक का उदाहरण है? (a) करण (b) अपादान (c) संप्रदान (d) अधिकरण (05) निम्नलिखित को सुमेलित कीजिए है? ...
Uksssc online mock test series 2022
Uksssc Mock test-28 (भाग -02)
उत्तराखंड समूह ग मॉडल पेपर -28
देवभूमि उत्तराखंड द्वारा उत्तराखंड पुलिस एवं उत्तराखंड समूह - ग की सभी परीक्षाओं के लिए विशेष फ्री मॉक टेस्ट सीरीज प्रारंभ की गई है। यूकेएसएससी मॉक टेस्ट - 28 के सभी टेस्ट तीन भागों में विभाजित किए गए हैं। पहले भाग में 1 से 40 तक के प्रश्न दिए गए हैं, दूसरे भाग में 41 से 80 तक और अंतिम भाग में 81 से 100 तक 20 प्रश्न जो कि हिंदी से तैयार किए गए हैं।
Uksssc model paper in Hindi 2022
कुल प्रश्न संख्या - 100 (mock test -28)
Set - 02 (41 से 80 प्रश्न)
(41) इंडियन प्रीमियर लीग-15 (2022) की विजेता टीम है-
(a) गुजरात टाइटंस
(b) लखनऊ सुपरजाइंट्स
(c) राजस्थान रॉयल्स
(d) दिल्ली कैपिटल्स
(42) हाल ही में जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे का निधन हो गया। वर्ष 2021 में भारत में इन्हें किस पुरस्कार से सम्मानित किया था ?
(a) भारत रत्न
(b) पदम विभूषण
(c) परमवीर चक्र
(d) पदम भूषण
(43) अनुप्रयोग परत OSI मॉडल की परत............होती है ?
(a) 1
(b) 4
(c) 3
(d) 7
(44) लुप्त संख्या ज्ञात करें
9 30 21
6 ? 14
12 40 28
(a) 20
(b) 33
(c) 37
(d) 70
(45) दिए गए शब्द से कौन सा शब्द नहीं बनेगा -
INTEGRAL
(a) ENTREATY
(b) TRIANGLE
(c) RELATING
(d) ALERTING
(46) प्रारंभ में अकबर का संरक्षक कौन था ?
(a) हेमू
(b) फैजी
(c) अबुल फजल
(d) बैरम खां
(47) वैदिक देवता इंद्र किसके देवता हैं ?
(a) तूफान की
(b) हवा के
(c) वर्षा व चक्रवात के
(d) अग्नि के
(48) सामान्यतया 'किसान क्रेडिट कार्ड' निम्नलिखित में से किसके द्वारा निर्गत नहीं होता है ?
(a) नाबार्ड
(b) व्यापारिक बैंकों द्वारा
(c) सहकारी बैंकों द्वारा
(d) क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक द्वारा
(49) इ-प्रोम(e-PROM) का पूरा नाम है -
(a) erasable programmable read only memory
(b) electronic programmable read only memory
(c) a और b दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
(50) 52 वें संविधान संशोधन अधिनियम के तहत 1952 ईस्वी में कौन सी अनुसूची को भारतीय संविधान में शामिल किया गया ?
(a) 9वीं
(b) 10वीं
(c) 11वीं
(d) 12वीं
(51) निम्नलिखित में से कौन सा अन्य तीन से भिन्न है ?
(a) TS
(b) PO
(c) FG
(d) XW
(52) आसियान (ASEAN) नामक संगठन की स्थापना कब की गई?
(a) 1965
(b) 1966
(c) 1967
(d) 1968
(53) सामान डाटा किस्मों वाले भिन्न-भिन्न अवयवों का संग्रहण कहलाता है -
(a) आव्यूह
(b) संरचना
(c) यूनियन
(d) प्वाइंटर
(54) X, W की बहन है, Y, V का पिता है, X, Z की पुत्री है जबकि Z, Y से विवाहित है, V, W का भाई है, W, Y से किस प्रकार संबंधित है ?
(a) पुत्र
(b) पुत्री
(c) पुत्र या पुत्री
(d) सूचना पर्याप्त है
(55) ब्राजील में विशाल कहवा(coffee) बगानों को कहा जाता है ?
(a) इस्टेट
(b) इस्टेंसियाज
(c) कलखीजेस
(d) फजेण्डा
(56) 'सबके लिए सतत ऊर्जा दशक' पहल है -
(a) संयुक्त राष्ट्र संघ का
(b) विश्व बैंक का
(c) भारत का
(d) जर्मनी का
(57) प्रत्येक वर्ष पृथ्वी दिवस कब मनाया जाता है ?
(a) 5 जून
(b) 5 मई
(c) 22 अप्रैल
(d) 16 सितंबर
(58) लोकसभा का अधिवेशन गठित करने हेतु गणपूर्ति कितनी है ?
(a) सदन के सदस्यों की कुल संख्या का छठवां भाग
(b) सदन के सदस्यों की कुल संख्या का दसवां भाग
(c) सदन के सदस्यों की कुल संख्या का चौथा भाग
(d) सदन के सदस्यों की कुल संख्या का तीसरा भाग
(59) क्लाइंट साइड लिपि आमतौर पर वेब पर कंप्यूटर प्रोग्रामों को निम्नलिखित द्वारा क्लाइंट साइड पर क्रियान्वित करने वाले को संदर्भित करती है-
(a) वेब ब्राउज़र
(b) वेब सर्वर
(c) वेबसाइट
(d) URL
(60) यदि 123 संख्या 987 को तथा 426 संख्या 684 को प्रदर्शित करती हो, तो 234 प्रदर्शित करती है-
(a) 785 को
(b) 586 को
(c) 768 को
(d) 876 को
(61) राज्यसभा का सर्वप्रथम गठन किस वर्ष हुआ ?
(a) 1950 में
(b) 1951 में
(c) 1952 में
(d) 1953 में
(62) लाहौर के शालीमार बाग का निर्माण किस मुगल बादशाह ने पूरा कराया ?
(a) अकबर
(b) शाहजहां
(c) जहांगीर
(d) हुमायूं
(63) सर्वप्रथम उच्चतम न्यायालय की स्थापना का प्रावधान किस अधिनियम द्वारा किया गया ?
(a) रेगुलेटिंग एक्ट 1773
(b) पिट्स इंडिया एक्ट 1784
(c) चार्टर एक्ट 1813
(d) चार्टर एक्ट 1833
(64) किस महासागर में द्वीपों की संख्या सर्वाधिक है ?
(a) हिंद महासागर
(b) प्रशांत महासागर
(c) उत्तरी अटलांटिक महासागर
(d) दक्षिणी अटलांटिक महासागर
(65) किस अनुच्छेद में सांसदों के वेतन भत्ते आदि का वर्णन है ?
(a) अनुच्छेद 102
(b) अनुच्छेद 106
(c) अनुच्छेद 110
(d) अनुच्छेद 112
(66) जनसंख्या वृद्धि का ज्यामितीय सिद्धांत किसने प्रतिपादित किया है ?
(a) एडम स्मिथ ने
(b) कीन्स ने
(c) केल्डार
(d) माल्थस
(67) पांच सागरों की भूमि से किसे संबोधित किया जाता है?
(a) यूरोप महाद्वीप
(b) ऑस्ट्रेलिया को
(c) दक्षिण पश्चिम एशिया
(d) उत्तरी अमेरिका
(68) बौद्ध धर्म में महायान और हीनयान में विभाजन किस संगति में हुआ ?
(a) प्रथम बौद्ध संगीति
(b) द्वितीय बौद्ध संगीति
(c) तृतीय बौद्ध संगीति
(d) चतुर्थ बौद्ध संगीति
(69) ब्रिटिश भारत में इंग्लैंड में संपन्न हुए तीनो गोलमेज सम्मेलन में किसने भाग लिया था ?
(a) महात्मा गांधी ने
(b) बी.आर. अंबेडकर ने
(c) जवाहरलाल नेहरू ने
(d) सुभाष चंद्र बोस ने
(70) वर्तमान समय में डॉ. मनोज सोनी किस संस्था के अध्यक्ष हैं
(a) संघ लोक सेवा आयोग
(b) नीति आयोग
(c) राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग
(d) वित्त आयोग
(71) यदि 6×7 =2, 3×5=5, 5×8=0 तो 7×5=?
(a) 5
(b) 4
(c) 3
(d) 0
(72) दाचीग्राम वन्यजीव अभ्यारण कहां स्थित है?
(a) असम
(b) जम्मू कश्मीर
(c) हिमाचल प्रदेश
(d) सिक्किम
(73) कौन सा नेटवर्क एक सीमित भौगोलिक क्षेत्र में स्थित कंप्यूटर्स को आपस में जोड़ने के लिए प्रयुक्त होता है -
(a) LAN
(b) WAN
(c) MAN
(d) इनमें से कोई नहीं
(74) जवाहर सागर जल विद्युत परियोजना किस नदी पर स्थित है ?
(a) नर्मदा
(b) चंबल
(c) महानदी
(d) ताप्ती
(75) निम्नलिखित में से किस बैंक का मूल नाम इंपीरियल बैंक ऑफ इंडिया था
(a) भारतीय रिजर्व बैंक
(b) भारतीय स्टेट बैंक
(c) इंडियन ओवरसीज बैंक
(d) इंडियन बैंक
(76) दादा साहब फाल्के पुरस्कार निम्नलिखित में से किस क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए दिया जाता है ?
(a) पत्रकारिता
(b) दूरसंचार
(c) सिनेमा
(d) साहित्य
(77) जल जीवन मिशन की शुरुआत कब से की गई?
(a) 15 अगस्त 2019
(b) 23 सितंबर 2018
(c) 1 दिसंबर 2019
(d) 27 अप्रैल 2017
(78) निम्न में से कौन सी एक गर्म जलधारा है
(a) हंबोल्ट जलधारा
(b) फ्लोरिडा जलधारा
(c) कनारी जलधारा
(d) लैब्राडोर जलधारा
(79) निम्न में से 'मास्को' किस देश की राजधानी है
(a) स्विजरलैंड
(b) डेनमार्क
(c) जापान
(d) रूस
(80) विश्व के तीसरे सबसे बड़े महाद्वीप की खोज किसने की ?
(a) वास्कोडिगामा
(b) कोलंबस
(c) सर टॉमस रो
(d) कैप्टन हॉकिन्स
उत्तराखंड के सभी नोट्स व समूह ग मॉडल पेपर को प्राप्त करने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल से अवश्य जोड़ें।
Join WhatsApp group- 6396956412
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts.
Please let me now.