सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

UKSSSC MOCK TEST - 166

  UKSSSC MOCK TEST - 166 उत्तराखंड समूह ग मॉडल पेपर  देवभूमि उत्तराखंड द्वारा उत्तराखंड समूह ग परीक्षा हेतु टेस्ट सीरीज का संचालन किया जा रहा है। सभी टेस्ट पाने के लिए संपर्क करें -9568166280 Uksssc mock test -166 ( 1) निम्नलिखित में से कौन-सा वर्ण ह्रस्व स्वर नहीं है? (A) अ (B) इ (C) ऊ (D) उ (2) निम्नलिखित में से कौन-सा संयुक्त वाक्य है? (A) वह खेल रहा था क्योंकि बारिश हो रही थी। (B) वह बाजार गया और फल खरीद लाया। (C) वह इतना थका हुआ था कि तुरंत सो गया। (D) उसने कहा कि परीक्षा कठिन थी। (3) नीचे दिए गए समास और उनके प्रकार का सुमेलित करें।     कॉलम A 1. गुरुकुल 2. जलपान 3. देवालय 4. यथाशक्ति     कॉलम B A. तत्पुरुष B. कर्मधारय C. अव्ययीभाव D. द्वंद्व विकल्प: (A) 1-A, 2-B, 3-C, 4-D (B) 1-A, 2-C, 3-D, 4-B (C) 1-A, 2-B, 3-D, 4-C (D) 1-A, 2-B, 3-A, 4-C (4) वाक्य "राम ने सीता को फूल दिया।" में 'सीता को' किस कारक का उदाहरण है? (a) करण (b) अपादान (c) संप्रदान (d) अधिकरण (05) निम्नलिखित को सुमेलित कीजिए है?       ...

Uksssc online mock test series [mock test -28 (भाग -02)]

Uksssc online mock test series 2022

Uksssc Mock test-28 (भाग -02)

उत्तराखंड समूह ग मॉडल पेपर -28

देवभूमि उत्तराखंड द्वारा उत्तराखंड पुलिस एवं उत्तराखंड समूह - ग की सभी परीक्षाओं के लिए विशेष फ्री मॉक टेस्ट सीरीज प्रारंभ की गई है। यूकेएसएससी मॉक टेस्ट - 28 के सभी टेस्ट तीन भागों में विभाजित किए गए हैं। पहले भाग में 1 से 40 तक के प्रश्न दिए गए हैं, दूसरे भाग में 41 से 80 तक और अंतिम भाग में 81 से 100 तक 20 प्रश्न जो कि हिंदी से तैयार किए गए हैं। 

Uksssc model paper in Hindi 2022

कुल प्रश्न संख्या - 100 (mock test -28)

Set - 02 (41 से 80 प्रश्न)

(41) इंडियन प्रीमियर लीग-15 (2022) की विजेता टीम है-
(a) गुजरात टाइटंस
(b) लखनऊ सुपरजाइंट्स
(c) राजस्थान रॉयल्स
(d) दिल्ली कैपिटल्स

(42) हाल ही में जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे का निधन हो गया। वर्ष 2021 में भारत में इन्हें किस पुरस्कार से सम्मानित किया था ?
(a) भारत रत्न
(b) पदम विभूषण
(c) परमवीर चक्र
(d) पदम भूषण

(43) अनुप्रयोग परत OSI मॉडल की परत............होती है ?
(a) 1
(b) 4
(c) 3
(d) 7

(44) लुप्त संख्या ज्ञात करें
                 9          30          21
                 6           ?           14
                12         40         28
(a) 20
(b) 33
(c) 37
(d) 70

(45) दिए गए शब्द से कौन सा शब्द नहीं बनेगा -
                     INTEGRAL
(a) ENTREATY
(b) TRIANGLE
(c) RELATING
(d) ALERTING

(46) प्रारंभ में अकबर का संरक्षक कौन था ?
(a) हेमू
(b) फैजी
(c) अबुल फजल
(d) बैरम खां

(47) वैदिक देवता इंद्र किसके देवता हैं ?
(a) तूफान की
(b) हवा के
(c) वर्षा व चक्रवात के
(d) अग्नि के

(48) सामान्यतया 'किसान क्रेडिट कार्ड' निम्नलिखित में से किसके द्वारा निर्गत नहीं होता है ?
(a) नाबार्ड
(b) व्यापारिक बैंकों द्वारा
(c) सहकारी बैंकों द्वारा
(d) क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक द्वारा

(49) इ-प्रोम(e-PROM) का पूरा नाम है -
(a) erasable programmable read only memory
(b) electronic programmable read only memory
(c) a और b दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

(50) 52 वें संविधान संशोधन अधिनियम के तहत 1952 ईस्वी में कौन सी अनुसूची को भारतीय संविधान में शामिल किया गया ?
(a) 9वीं
(b) 10वीं
(c) 11वीं
(d) 12वीं

(51) निम्नलिखित में से कौन सा अन्य तीन से भिन्न है ?
(a) TS
(b) PO
(c) FG
(d) XW

(52) आसियान (ASEAN) नामक संगठन की स्थापना कब की गई?
(a) 1965
(b) 1966
(c) 1967
(d) 1968

(53) सामान डाटा किस्मों वाले भिन्न-भिन्न अवयवों का संग्रहण कहलाता है -
(a) आव्यूह
(b) संरचना
(c) यूनियन
(d) प्वाइंटर

(54) X, W की बहन है, Y, V का पिता है, X, Z की पुत्री है जबकि Z, Y से विवाहित है, V, W का भाई है, W, Y से किस प्रकार संबंधित है ?
(a) पुत्र
(b) पुत्री
(c) पुत्र या पुत्री
(d) सूचना पर्याप्त है

(55) ब्राजील में विशाल कहवा(coffee) बगानों को कहा जाता है ?
(a) इस्टेट
(b) इस्टेंसियाज
(c) कलखीजेस
(d) फजेण्डा

(56) 'सबके लिए सतत ऊर्जा दशक' पहल है -
(a) संयुक्त राष्ट्र संघ का
(b) विश्व बैंक का
(c) भारत का
(d) जर्मनी का

(57) प्रत्येक वर्ष पृथ्वी दिवस कब मनाया जाता है ?
(a) 5 जून
(b) 5 मई
(c) 22 अप्रैल
(d) 16 सितंबर

(58) लोकसभा का अधिवेशन गठित करने हेतु गणपूर्ति कितनी है ?
(a) सदन के सदस्यों की कुल संख्या का छठवां भाग
(b) सदन के सदस्यों की कुल संख्या का दसवां भाग
(c) सदन के सदस्यों की कुल संख्या का चौथा भाग
(d) सदन के सदस्यों की कुल संख्या का तीसरा भाग

(59) क्लाइंट साइड लिपि आमतौर पर वेब पर कंप्यूटर प्रोग्रामों को निम्नलिखित द्वारा क्लाइंट साइड पर क्रियान्वित करने वाले को संदर्भित करती है-
(a) वेब ब्राउज़र
(b) वेब सर्वर
(c) वेबसाइट
(d) URL

(60) यदि 123 संख्या 987 को तथा 426 संख्या 684 को प्रदर्शित करती हो, तो 234 प्रदर्शित करती है-
(a) 785 को
(b) 586 को
(c) 768 को
(d) 876 को

(61) राज्यसभा का सर्वप्रथम गठन किस वर्ष हुआ ?
(a) 1950 में
(b) 1951 में
(c) 1952 में
(d) 1953 में

(62) लाहौर के शालीमार बाग का निर्माण किस मुगल बादशाह ने पूरा कराया ?
(a) अकबर
(b) शाहजहां
(c) जहांगीर
(d) हुमायूं

(63) सर्वप्रथम उच्चतम न्यायालय की स्थापना का प्रावधान किस अधिनियम द्वारा किया गया ?
(a) रेगुलेटिंग एक्ट 1773
(b) पिट्स इंडिया एक्ट 1784
(c) चार्टर एक्ट 1813
(d) चार्टर एक्ट 1833

(64) किस महासागर में द्वीपों की संख्या सर्वाधिक है ?
(a) हिंद महासागर
(b) प्रशांत महासागर
(c) उत्तरी अटलांटिक महासागर
(d) दक्षिणी अटलांटिक महासागर

(65) किस अनुच्छेद में सांसदों के वेतन भत्ते आदि का वर्णन है ?
(a) अनुच्छेद 102
(b) अनुच्छेद 106
(c) अनुच्छेद 110
(d) अनुच्छेद 112

(66) जनसंख्या वृद्धि का ज्यामितीय सिद्धांत किसने प्रतिपादित किया है ?
(a) एडम स्मिथ ने
(b) कीन्स ने
(c) केल्डार 
(d) माल्थस

(67) पांच सागरों की भूमि से किसे संबोधित किया जाता है?
(a) यूरोप महाद्वीप
(b) ऑस्ट्रेलिया को
(c) दक्षिण पश्चिम एशिया
(d) उत्तरी अमेरिका

(68) बौद्ध धर्म में महायान और हीनयान में विभाजन किस संगति में हुआ ?
(a) प्रथम बौद्ध संगीति
(b) द्वितीय बौद्ध संगीति
(c) तृतीय बौद्ध संगीति
(d) चतुर्थ बौद्ध संगीति

(69) ब्रिटिश भारत में इंग्लैंड में संपन्न हुए तीनो गोलमेज सम्मेलन में किसने भाग लिया था ?
(a) महात्मा गांधी ने
(b) बी.आर. अंबेडकर ने
(c) जवाहरलाल नेहरू ने
(d) सुभाष चंद्र बोस ने

(70) वर्तमान समय में डॉ. मनोज सोनी किस संस्था के अध्यक्ष हैं
(a) संघ लोक सेवा आयोग
(b) नीति आयोग
(c) राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग
(d) वित्त आयोग

(71) यदि 6×7 =2, 3×5=5, 5×8=0 तो 7×5=?
(a) 5
(b) 4
(c) 3
(d) 0

(72) दाचीग्राम वन्यजीव अभ्यारण कहां स्थित है?
(a) असम
(b) जम्मू कश्मीर
(c) हिमाचल प्रदेश
(d) सिक्किम

(73) कौन सा नेटवर्क एक सीमित भौगोलिक क्षेत्र में स्थित कंप्यूटर्स को आपस में जोड़ने के लिए प्रयुक्त होता है -
(a) LAN
(b) WAN
(c) MAN
(d) इनमें से कोई नहीं

(74) जवाहर सागर जल विद्युत परियोजना किस नदी पर स्थित है ?
(a) नर्मदा
(b) चंबल
(c) महानदी
(d) ताप्ती

(75) निम्नलिखित में से किस बैंक का मूल नाम इंपीरियल बैंक ऑफ इंडिया था
(a) भारतीय रिजर्व बैंक
(b) भारतीय स्टेट बैंक
(c) इंडियन ओवरसीज बैंक
(d) इंडियन बैंक

(76) दादा साहब फाल्के पुरस्कार निम्नलिखित में से किस क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए दिया जाता है ?
(a) पत्रकारिता
(b) दूरसंचार
(c) सिनेमा
(d) साहित्य

(77) जल जीवन मिशन की शुरुआत कब से की गई?
(a) 15 अगस्त 2019
(b) 23 सितंबर 2018
(c) 1 दिसंबर 2019
(d) 27 अप्रैल 2017

(78) निम्न में से कौन सी एक गर्म जलधारा है
(a) हंबोल्ट जलधारा
(b) फ्लोरिडा जलधारा
(c) कनारी जलधारा
(d) लैब्राडोर जलधारा

(79) निम्न में से 'मास्को' किस देश की राजधानी है
(a) स्विजरलैंड
(b) डेनमार्क
(c) जापान
(d) रूस

(80) विश्व के तीसरे सबसे बड़े महाद्वीप की खोज किसने की ?
(a) वास्कोडिगामा
(b) कोलंबस
(c) सर टॉमस रो
(d) कैप्टन हॉकिन्स


उत्तराखंड के सभी नोट्स व समूह ग मॉडल पेपर को प्राप्त करने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल से अवश्य जोड़ें।

Join WhatsApp group- 6396956412

Related post :-





टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ब्रिटिश कुमाऊं कमिश्नर : उत्तराखंड

ब्रिटिश कुमाऊं कमिश्नर उत्तराखंड 1815 में गोरखों को पराजित करने के पश्चात उत्तराखंड में ईस्ट इंडिया कंपनी के माध्यम से ब्रिटिश शासन प्रारंभ हुआ। उत्तराखंड में अंग्रेजों की विजय के बाद कुमाऊं पर ब्रिटिश सरकार का शासन स्थापित हो गया और गढ़वाल मंडल को दो भागों में विभाजित किया गया। ब्रिटिश गढ़वाल और टिहरी गढ़वाल। अंग्रेजों ने अलकनंदा नदी का पश्चिमी भू-भाग पर परमार वंश के 55वें शासक सुदर्शन शाह को दे दिया। जहां सुदर्शन शाह ने टिहरी को नई राजधानी बनाकर टिहरी वंश की स्थापना की । वहीं दूसरी तरफ अलकनंदा नदी के पूर्वी भू-भाग पर अंग्रेजों का अधिकार हो गया। जिसे अंग्रेजों ने ब्रिटिश गढ़वाल नाम दिया। उत्तराखंड में ब्रिटिश शासन - 1815 ब्रिटिश सरकार कुमाऊं के भू-राजनीतिक महत्व को देखते हुए 1815 में कुमाऊं पर गैर-विनियमित क्षेत्र के रूप में शासन स्थापित किया अर्थात इस क्षेत्र में बंगाल प्रेसिडेंसी के अधिनियम पूर्ण रुप से लागू नहीं किए गए। कुछ को आंशिक रूप से प्रभावी किया गया तथा लेकिन अधिकांश नियम स्थानीय अधिकारियों को अपनी सुविधानुसार प्रभावी करने की अनुमति दी गई। गैर-विनियमित प्रांतों के जिला प्रमु...

परमार वंश - उत्तराखंड का इतिहास (भाग -1)

उत्तराखंड का इतिहास History of Uttarakhand भाग -1 परमार वंश का इतिहास उत्तराखंड में सर्वाधिक विवादित और मतभेद पूर्ण रहा है। जो परमार वंश के इतिहास को कठिन बनाता है परंतु विभिन्न इतिहासकारों की पुस्तकों का गहन विश्लेषण करके तथा पुस्तक उत्तराखंड का राजनैतिक इतिहास (अजय रावत) को मुख्य आधार मानकर परमार वंश के संपूर्ण नोट्स प्रस्तुत लेख में तैयार किए गए हैं। उत्तराखंड के गढ़वाल मंडल में 688 ईसवी से 1947 ईसवी तक शासकों ने शासन किया है (बैकेट के अनुसार)।  गढ़वाल में परमार वंश का शासन सबसे अधिक रहा।   जिसमें लगभग 12 शासकों का अध्ययन विस्तारपूर्वक दो भागों में विभाजित करके करेंगे और अंत में लेख से संबंधित प्रश्नों का भी अध्ययन करेंगे। परमार वंश (गढ़वाल मंडल) (भाग -1) छठी सदी में हर्षवर्धन की मृत्यु के पश्चात संपूर्ण उत्तर भारत में भारी उथल-पुथल हुई । देश में कहीं भी कोई बड़ी महाशक्ति नहीं बची थी । जो सभी प्रांतों पर नियंत्रण स्थापित कर सके। बड़े-बड़े जनपदों के साथ छोटे-छोटे प्रांत भी स्वतंत्रता की घोषणा करने लगे। कन्नौज से सुदूर उत्तर में स्थित उत्तराखंड की पहाड़ियों में भी कुछ ऐसा ही...

उत्तराखंड में भूमि बंदोबस्त का इतिहास

  भूमि बंदोबस्त व्यवस्था         उत्तराखंड का इतिहास भूमि बंदोबस्त आवश्यकता क्यों ? जब देश में उद्योगों का विकास नहीं हुआ था तो समस्त अर्थव्यवस्था कृषि पर निर्भर थी। उस समय राजा को सर्वाधिक कर की प्राप्ति कृषि से होती थी। अतः भू राजस्व आय प्राप्त करने के लिए भूमि बंदोबस्त व्यवस्था लागू की जाती थी । दरअसल जब भी कोई राजवंश का अंत होता है तब एक नया राजवंश नयी बंदोबस्ती लाता है।  हालांकि ब्रिटिश शासन से पहले सभी शासकों ने मनुस्मृति में उल्लेखित भूमि बंदोबस्त व्यवस्था का प्रयोग किया था । ब्रिटिश काल के प्रारंभिक समय में पहला भूमि बंदोबस्त 1815 में लाया गया। तब से लेकर अब तक कुल 12 भूमि बंदोबस्त उत्तराखंड में हो चुके हैं। हालांकि गोरखाओ द्वारा सन 1812 में भी भूमि बंदोबस्त का कार्य किया गया था। लेकिन गोरखाओं द्वारा लागू बन्दोबस्त को अंग्रेजों ने स्वीकार नहीं किया। ब्रिटिश काल में भूमि को कुमाऊं में थात कहा जाता था। और कृषक को थातवान कहा जाता था। जहां पूरे भारत में स्थायी बंदोबस्त, रैयतवाड़ी बंदोबस्त और महालवाड़ी बंदोबस्त व्यवस्था लागू थी। वही ब्रिटिश अधिकारियों ...

कुणिंद वंश का इतिहास (1500 ईसा पूर्व - 300 ईसवी)

कुणिंद वंश का इतिहास   History of Kunid dynasty   (1500 ईसा पूर्व - 300 ईसवी)  उत्तराखंड का इतिहास उत्तराखंड मूलतः एक घने जंगल और ऊंची ऊंची चोटी वाले पहाड़ों का क्षेत्र था। इसका अधिकांश भाग बिहड़, विरान, जंगलों से भरा हुआ था। इसीलिए यहां किसी स्थाई राज्य के स्थापित होने की स्पष्ट जानकारी नहीं मिलती है। थोड़े बहुत सिक्कों, अभिलेखों व साहित्यक स्रोत के आधार पर इसके प्राचीन इतिहास के सूत्रों को जोड़ा गया है । अर्थात कुणिंद वंश के इतिहास में क्रमबद्धता का अभाव है।               सूत्रों के मुताबिक कुणिंद राजवंश उत्तराखंड में शासन करने वाला प्रथम प्राचीन राजवंश है । जिसका प्रारंभिक समय ॠग्वैदिक काल से माना जाता है। रामायण के किस्किंधा कांड में कुणिंदों की जानकारी मिलती है और विष्णु पुराण में कुणिंद को कुणिंद पल्यकस्य कहा गया है। कुणिंद राजवंश के साक्ष्य के रूप में अभी तक 5 अभिलेख प्राप्त हुए हैं। जिसमें से एक मथुरा और 4 भरहूत से प्राप्त हुए हैं। वर्तमान समय में मथुरा उत्तर प्रदेश में स्थित है। जबकि भरहूत मध्यप्रदेश में है। कुणिंद वंश का ...

उत्तराखंड की जनजातियों से संबंधित प्रश्न (उत्तराखंड प्रश्नोत्तरी -14)

उत्तराखंड प्रश्नोत्तरी -14 उत्तराखंड की प्रमुख जनजातियां वर्ष 1965 में केंद्र सरकार ने जनजातियों की पहचान के लिए लोकर समिति का गठन किया। लोकर समिति की सिफारिश पर 1967 में उत्तराखंड की 5 जनजातियों थारू, जौनसारी, भोटिया, बोक्सा, और राजी को एसटी (ST) का दर्जा मिला । राज्य की मात्र 2 जनजातियों को आदिम जनजाति का दर्जा प्राप्त है । सर्वप्रथम राज्य की राजी जनजाति को आदिम जनजाति का दर्जा मिला। बोक्सा जनजाति को 1981 में आदिम जनजाति का दर्जा प्राप्त हुआ था । राज्य में सर्वाधिक आबादी थारू जनजाति तथा सबसे कम आबादी राज्यों की रहती है। 2011 की जनगणना के अनुसार राज्य की कुल एसटी आबादी 2,91,903 है। जुलाई 2001 से राज्य सेवाओं में अनुसूचित जन जातियों को 4% आरक्षण प्राप्त है। उत्तराखंड की जनजातियों से संबंधित प्रश्न विशेष सूचना :- लेख में दिए गए अधिकांश प्रश्न समूह-ग की पुरानी परीक्षाओं में पूछे गए हैं। और कुछ प्रश्न वर्तमान परीक्षाओं को देखते हुए उत्तराखंड की जनजातियों से संबंधित 25+ प्रश्न तैयार किए गए हैं। जो आगामी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण साबित होंगे। बता दें की उत्तराखंड के 40 प्रश्नों में से 2...

चंद राजवंश : उत्तराखंड का इतिहास

चंद राजवंश का इतिहास पृष्ठभूमि उत्तराखंड में कुणिंद और परमार वंश के बाद सबसे लंबे समय तक शासन करने वाला राजवंश है।  चंद वंश की स्थापना सोमचंद ने 1025 ईसवी के आसपास की थी। वैसे तो तिथियां अभी तक विवादित हैं। लेकिन कत्यूरी वंश के समय आदि गुरु शंकराचार्य  का उत्तराखंड में आगमन हुआ और उसके बाद कन्नौज में महमूद गजनवी के आक्रमण से ज्ञात होता है कि तो लगभग 1025 ईसवी में सोमचंद ने चंपावत में चंद वंश की स्थापना की है। विभिन्न इतिहासकारों ने विभिन्न मत दिए हैं। सवाल यह है कि किसे सच माना जाए ? उत्तराखंड के इतिहास में अजय रावत जी के द्वारा उत्तराखंड की सभी पुस्तकों का विश्लेषण किया गया है। उनके द्वारा दिए गए निष्कर्ष के आधार पर यह कहा जा सकता है । उपयुक्त दिए गए सभी नोट्स प्रतियोगी परीक्षाओं की दृष्टि से सर्वोत्तम उचित है। चंद राजवंश का इतिहास चंद्रवंशी सोमचंद ने उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल में लगभग 900 वर्षों तक शासन किया है । जिसमें 60 से अधिक राजाओं का वर्णन है । अब यदि आप सभी राजाओं का अध्ययन करते हैं तो मुमकिन नहीं है कि सभी को याद कर सकें । और अधिकांश राजा ऐसे हैं । जिनका केवल नाम पता...

भारत की जनगणना 2011 से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न (भाग -01)

भारत की जनगणना 2011 मित्रों वर्तमान परीक्षाओं को पास करने के लिए रखने से बात नहीं बनेगी अब चाहे वह इतिहास भूगोल हो या हमारे भारत की जनगणना हो अगर हम रटते हैं तो बहुत सारे तथ्यों को रटना पड़ेगा जिनको याद रखना संभव नहीं है कोशिश कीजिए समझ लीजिए और एक दूसरे से रिलेट कीजिए। आज हम 2011 की जनगणना के सभी तथ्यों को समझाने की कोशिश करेंगे। यहां प्रत्येक बिन्दु का भौगोलिक कारण उल्लेख करना संभव नहीं है। इसलिए जब आप भारत की जनगणना के नोट्स तैयार करें तो भौगोलिक कारणों पर विचार अवश्य करें जैसे अगर किसी की जनसंख्या अधिक है तो क्यों है ?, अगर किसी की साक्षरता दर अधिक है तो क्यों है? अगर आप इस तरह करेंगे तो शत-प्रतिशत है कि आप लंबे समय तक इन चीजों को याद रख पाएंगे साथ ही उनसे संबंधित अन्य तथ्य को भी आपको याद रख सकेंगे ।  भारत की जनगणना (भाग -01) वर्ष 2011 में भारत की 15वीं जनगणना की गई थी। 2011 की जनगणना के अनुसार भारत का कुल क्षेत्रफल 32,87,263 वर्ग किलोमीटर था तथा भारत की कुल आबादी 121,08,54,922 (121 करोड़) थी। जिसमें पुरुषों की जनसंख्या 62.32 करोड़ एवं महिलाओं की 51.47 करोड़ थी। जनसंख्या की दृष...