Uksscc online mock test -29
Uksssc mock test-29
उत्तराखंड समूह ग मॉडल पेपर -29
देवभूमि उत्तराखंड द्वारा सभी मॉक टेस्ट उत्तराखंड समूह-ग के पुराने सभी प्रश्न पत्रों का गहन विश्लेषण करने के बाद तैयार किए गए हैं। देवभूमि उत्तराखंड से जुड़ने के लिए हमें मैसेज करें - 6396956412 या टेलीग्राम चैनल से जुड़े।
Uksssc model paper in Hindi 2023
कुल प्रश्न संख्या - 100 (mock test -29)
(1) शतसहस्री-सहिंता उपनाम निम्नलिखित में से किस ग्रंथ का है ?
(a) अथर्ववेद
(b) ऋग्वेद
(c) रामायण
(d) महाभारत
(2) भारत में लिग्नाइट कोयला का सबसे बड़ा क्षेत्र निम्नलिखित में से कौन सा है?
(a) माकुम
(b) सिंगरौली
(c) कर्णपुरा
(d) नैवेली
(3) भारत में पर्यावरण सुरक्षा अधिनियम निम्नलिखित में से किस वर्ष में पारित हुआ था ?
(a) 1980
(b) 1986
(c) 1990
(d) 1994
(4) देवप्रयाग में भागीरथी नदी और .............. का संगम होता है ?
(a) भिलंगना नदी
(b) टोंस नदी
(c) अलकनंदा
(d) मंदाकिनी
(5) सेल्वा वनों(Selva forest) की विशेषता है?
(a) चौड़ी पत्ती सदाबहार
(b) चौड़ी पत्ती पतझड़
(c) शंकुधारी सदाबहार
(d) शंकुधारी पतझड़
(6) संयुक्त राज्य अमेरिका के निम्नलिखित राज्यों में कौन सा राज्य बसंत कालीन गेहूं की खेती के लिए प्रसिद्ध है ?
(a) उत्तरी डकोटा
(b) टैक्सास
(c) नेब्रास्का
(d) कैलिफोर्निया
(7) निम्न में से किन दो शासकों के मध्य 17 मई 1540 में कन्नौज के पास युद्ध हुआ ?
(a) हुमायूं एवं सुल्तान मोहम्मद नुहानी
(b) शेरशाह एवं हुमायूं
(c) शेर शाह एवं मिर्जा कमरान
(d) मोहम्मद शाह एवं हुमायूं
(8) 'सेतुबंध' की रचना किसने की ?
(a) रूद्रसेन द्वितीय
(b) प्रवरसेन द्वितीय
(c) विंध्यशक्ति
(d) बासुदेव
(9) किसी पंक्ति में, प्रमोद बाएं से 7वां है तथा प्रकाश, दाएं से 9वां है. दोनों अपनी स्थितियां परस्पर बदल लेते हैं. प्रमोद बाएं से 11वां हो जाता है पंक्ति में कुल कितने लोग हैं
(a) 17
(b) 18
(c) 19
(d) 20
(10) सही ग्रुप का चयन कीजिए ।
NHP : OGQ : : TLJ : ?
(a) UKL
(b) VKK
(c) UKK
(d) KUK
(11) एक लड़की दक्षिण दिशा की और बैठी है, वह घड़ी की सुई की दिशा में 60 डिग्री घूम जाती है, तदुपरांत घड़ी की सुई की विपरीत दिशा में 105 डिग्री घूम जाती है अब वह किस दिशा में है ?
(a) उत्तर पूर्व
(b) पूर्व
(c) पश्चिम
(d) दक्षिण पूर्व
(12) निम्नलिखित में से किस प्रमुख कारण से महात्मा गांधी ने 1922 में असहयोग आंदोलन को वापस ले लिया था ?
(a) अधिकांश नेता गिरफ्तार कर लिए गए थे और जेल में थे
(b) अंग्रेज पार्टी की मांग मानने के लिए तैयार हो गए थे
(c) उन्हें आंदोलन की सफलता की कोई संभावना नहीं दिखाई पड़ी
(d) चौरी-चौरा में हिंसा
(13) 'ADJECTIVE' शब्द में से प्रत्येक स्वर्ग को अंग्रेजी वर्णमाला के अगले अक्षर से तथा प्रत्येक व्यंजन को उसके पिछले अक्षर से प्रतिस्थापन किया जाता है, तो नयी प्राप्त व्यवस्था में कितने स्वर होंगे ?
(a) चार
(b) एक
(c) दो
(d) तीन
(14) इरविकुलम राष्ट्रीय उद्यान किस राज्य में स्थित है ?
(a) केरल
(b) कर्नाटक
(c) असम
(d) आंध्र प्रदेश
(15) मार्च 2023 तक उपलब्ध जानकारी के अनुसार भारतीय संविधान में कितने मौलिक कर्तव्य हैं?
(a) 6
(b) 7
(c) 9
(d) 11
(16) चंपावत जनपद का क्षेत्रफल है ?
(a) 1520 वर्ग किलोमीटर
(b) 1766 वर्ग किलोमीटर
(c) 1822 वर्ग किलोमीटर
(d) 2166 वर्ग किलोमीटर
(17) उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की स्थापना किस वर्ष की गई ?
(a) 2005
(b) 2008
(c) 2012
(d) 2014
(18) गदर पार्टी से निम्नलिखित में से कौन संबंधित नहीं थे?
(a) लाला हरदयाल
(b) पंडित रामचंद्र
(c) बरकत उल्लाह
(d) खुदीराम बोस
(19) भैरव, वारसू, बासपा ये सभी घाटी स्थित हैं -
(a) उत्तरकाशी
(b) चमोली
(c) पिथौरागढ़
(d) रुद्रप्रयाग
(20) शाहजहां का बड़ा बेटा दारा शिकोह किस सिलसिले का अनुयायी था ?
(a) कादिरी सिलसिले का
(b) सुहरवर्दी सिलसिला
(c) कादरी सिलसिला
(d) नक्खबंदी सिलसिला
(21) कौन सा महाद्वीप "प्यासी भूमि का देश" कहा जाता है
(a) ऑस्ट्रेलिया महाद्वीप
(b) अफ्रीका महाद्वीप
(c) एशिया महाद्वीप
(d) यूरोप महाद्वीप
(22) किस राज्य का समुद्री तट दक्षिण अमेरिका के विशाल ऑलिव रिडले कछुओं को निलय स्थल के रूप में प्रसिद्ध हुआ है ?
(a) तमिलनाडु
(b) गुजरात
(c) ओडिशा
(d) केरल
(23) यदि एक प्रेक्षक तारों को क्षितिज से लंबवत् उठते देखता है तो वह अवस्थित होता है ?
(a) कर्क रेखा पर
(b) मकर रेखा पर
(c) विषुवत रेखा पर
(d) उपयुक्त इनमें से कोई नहीं
(24) भारत का सबसे पहला जल विद्युत केंद्र शिवसमुद्रम जो शरावती नदी पर स्थित है किस राज्य में है-
(a) पंजाब
(b) आंध्र प्रदेश
(c) महाराष्ट्र
(d) कर्नाटक
(25) निम्न में से किस राजवंश ने उत्तराखंड में शासन नहीं किया ?
(a) पौरव वंश
(b) परमार वंश
(c) चोल वंश
(d) कत्यूरी वंश
(26) राज्य के नीति निर्देशक सिद्धांतों को भारतीय संविधान में शामिल किए जाने का उद्देश्य है-
(a) सामाजिक प्रजातंत्र को स्थापित करना
(b) सामाजिक और आर्थिक प्रजातंत्र को स्थापित करना
(c) आर्थिक प्रजातंत्र को स्थापित करना
(d) मजबूत न्याय व्यवस्था स्थापित करना
(27) विधायी शक्तियों के संघीय सूची में समाविष्ट किसी विषय के संबंध में भारत के उच्चतम न्यायालय के अधिकार क्षेत्र को बढ़ाने का अधिकार दिया गया है ?
(a) भारत के राष्ट्रपति को
(b) भारत की संसद को
(c) भारत के प्रधानमंत्री को
(d) भारत के सर्वोच्च न्यायालय को
(28) ई-मेल संदेश का अभेदकारी रूप में वितरण कहलाता है ?
(a) स्पैम
(b) ड्राफ्ट
(c) बार कोड
(d) फॉर्मेटिंग
(29) अक्षरों तथा चिन्हों को बाइटों में स्टोर करने की विधि को क्या कहते हैं ?
(a) रिकॉर्डिंग सिस्टम
(b) डिकोडिंग सिस्टम
(c) कोडिंग सिस्टम
(d) ऑपरेटिंग सिस्टम
(30) भारत द्वारा सबसे ज्यादा निर्यात किया जाने वाला कृषि पदार्थ है ?
(a) उड़द दाल
(b) बासमती चावल
(c) गेहूं
(d) मक्का
(31) देश में 73-74वां संविधान संशोधन किस पंचवर्षीय योजना के दौरान लागू किया गया?
(a) 8वीं पंचवर्षीय योजना
(b) 9वीं पंचवर्षीय योजना
(c) 11वीं पंचवर्षीय योजना
(d) 12वीं पंचवर्षीय योजना
(32) भारत में मिश्रित अर्थव्यवस्था सिद्धांत के आधार पर पहली औद्योगिक नीति किस वर्ष घोषित की गई।
(a) 1948 में
(b) 1962 में
(c) 1950 में
(d) 1959 में
(33) तुरी, बंगल, और 'पावा' किस राज्य के लोक वाद्य यंत्र है?
(a) ओडीशा
(b) कर्नाटक
(c) पश्चिम बंगाल
(d) गुजरात
(34) निम्नलिखित में से कौन सा स्थल भारत में विशालतम संरक्षित आर्द्रभूमि है ?
(a) गंगा नदी का उर्ध्व भाग
(b) वेम्बानाड-कोल
(c) पुलिकट झील
(d) सुंदरबन
(35) यदि दर्शनीय : आंखें : : श्रवणीय : ?
ज्ञात करें कि प्रश्न चिन्ह के स्थान पर क्या आएगा ?
(a) मस्तिष्क
(b) नाक
(c) ह्रदय
(d) कान
(36) निम्नलिखित श्रंखला को पढें और ज्ञात करें कि प्रश्न चिन्ह के स्थान पर कौन सा पद आएगा?
83, 77, 68, 56, 41, 23, ( ?)
(a) 2
(b) 7
(c) 10
(d) 11
(37) उत्तराखंड के लिए 'उत्तर-कुरु' शब्द का प्रयोग किस पौराणिक ग्रंथ में किया गया है ?
(a) स्कंदपुराण
(b) ऋग्वेद
(c) हिमवंत
(d) ऐतरेव ब्राह्मण
(38) "मेम्वायर्स ऑफ़ देहरादून पुस्तक के लेखक हैं -
(a) सेरमन ओकले
(b) जी. विलियम्स
(c) एटकिंसन
(d) एच. जी. वाल्टन
(39) उत्तराखंड में गढ़वाल कांग्रेस कमेटी का गठन कब किया गया ?
(a) 1912-1913
(b) 1915-1916
(c) 1918-1919
(d) 1922-1923
(40) बाघनाथ किस जनजाति के प्रमुख देवता है ?
(a) राजी जनजाति
(b) थारू जनजाति
(c) भोटिया जनजाति
(d) बोक्सा जनजाति
(41) दसौली ग्राम स्वराज मंडल का गठन किसने किया ?
(a) श्रीदेव सुमन
(b) जयानंद भारती
(c) शोबन सिंह जीना
(d) चंडी प्रसाद भट्ट
(42) निम्न में से उत्तराखंड के किस क्षेत्र में ब्रह्म कमल अत्यधिक मात्रा में नहीं पाए जाते हैं ?
(a) फूलों की घाटी (चमोली)
(b) केदारनाथ (रूद्रप्रयाग)
(c) हर्षिल (उत्तरकाशी)
(d) पिंडारी हिमनद (पिथौरागढ़)
(43) बछेंद्री पाल से सम्मानित पुरस्कारों में निम्न में से कौन सा सही नहीं है?
(a) पदम विभूषण - 2022
(b) पद्म भूषण - 2019
(c) अर्जुन पुरस्कार -1986
(d) पद्म श्री - 1984
(44) राज्य विधानसभा में अनुसूचित जाति (SC) और अनुसूचित जनजाति (ST) के लिए कुल कितने सीटें आरक्षित हैं-
(a) 2
(b) 8
(c) 13
(d) 15
(45) राज्य की प्रथम महिला राज्यसभा सांसद कौन थी
(a) कंचन चौधरी भट्टाचार्य
(b) हंसा मनराल
(c) मनोरमा शर्मा
(d) ज्योति राव पांडेय
(46) 'उत्तराखंड का वेदव्यास' किन्हे कहा जाता है ?
(a) राहुल सांकृत्यायन
(b) यशोधर मठपाल
(c) इंद्रमणि बडोनी
(d) शिव प्रसाद डबराल
(47) उत्तराखंड की अंतरराष्ट्रीय हॉकी महिला खिलाड़ी वंदना कटारिया को वर्ष 2022 में किस पुरस्कार से सम्मानित किया गया ?
(a) ध्यानचंद खेल रत्न
(b) अर्जुन पुरस्कार
(c) पदम विभूषण पुरस्कार
(d) पदम श्री
(48) उत्तराखंड का वह कौन सा जनपद है जो 2 देशों की अंतरराष्ट्रीय सीमाएं स्पर्श करता है ?
(a) उत्तरकाशी
(b) पिथौरागढ़
(c) चमोली
(d) चंपावत
(49) राज्य की सर्वोच्च चोटी नंदा देवी स्थित है-
(a) ग्रेटर हिमालय क्षेत्र में
(b) ट्रांस हिमालय क्षेत्र में
(c) मध्य हिमालय क्षेत्र में
(d) शिवालिक क्षेत्र में
(50) कण्टूर फार्मिंग कहा जाता है ?
(a) झूमिंग कृषि को
(b) समोच्च खेती को
(c) सीढ़ीनुमा खेती को
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
(51) सूरजमुखी, भंगजीरा, व तिल किस प्रकार की फसलें हैं ?
(a) रबी की फसल
(b) खरीफ की फसल
(c) जायद की फसल
(d) रबी और खरीफ दोनों
(52) पानीपत के द्वितीय युद्ध के समय कुमाऊं पर किस किसका शासन था ?
(a) बालों कल्याण चंद
(b) रूद्रचंद
(c) लख्मीचंद
(d) भारती चंद
(53) जब अंग्रेजों के साथ गोरखों का टकराव हुआ उस समय नेपाल का प्रधानमंत्री था?
(a) प्रतापशाह
(b) पृथ्वी नारायण शाह
(c) रणबहादुर शाह
(d) भीमसेन थापा
(54) महिपति शाह का प्रमुख सेनापति माधव सिंह भंडारी किस युद्ध में वीरगति को प्राप्त हुआ ?
(a) बग्वाली पोखर का युद्ध
(b) सिरमौर का युद्ध
(c) तुमुल युद्ध
(d) भैंगड़ी का युद्ध
(55) गढ़वाल में भयंकर अकाल के लिए किस शब्द का प्रयोग किया जाता है ?
(a) घराट
(b) बावनी
(c) खाल
(d) ओड्ल
(56) उत्तराखंड में उच्च न्यायालय के प्रथम मुख्य न्यायाधीश किन्हें बनाया गया था ?
(a) मेहरबान सिंह नेगी
(b) अशोक अभयंकर देसाई
(c) एन.पी. नवानी
(d) अजय विक्रम सिंह
(57) नगर निगम के अध्यक्ष महापौर का चुनाव किस प्रणाली द्वारा किया जाता है ?
(a) सीधे आम जनता द्वारा
(b) निर्वाचित पार्षदों द्वारा
(c) राज्यपाल द्वारा नियुक्त
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
(58) 'गोरख' किस अंग का आभूषण है?
(a) नाक का
(b) कान का
(c) गले का
(d) पैर का
(59) भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक स्थापित है ?
(a) उत्तरकाशी में
(b) रुद्रप्रयाग में
(c) हरिद्वार में
(d) चमोली में
(60) निम्नलिखित में से कौन सा उत्तराखंड का एक लोक वाद्य यंत्र है
(a) वीणा
(b) सितार
(c) हुड़का
(d) तानपुरा
(61) विवाह के अवसरों पर हाथों में रुमाल लेकर पौणा नृत्य निम्न में से किस जनजातीय समाज में किया जाता है -
(a) जौनसारी में
(b) भोटिया में
(c) बोक्सा में
(d) राजी में
(62) बांज, ओक, सिलवर स्प्रूस मुख्यतः किस प्रकार की जलवायु में पाए जाते हैं?
(a) शीतोष्ण कटिबंधीय
(b) उष्णकटिबंधीय शुष्क
(c) उपोष्ण कटिबंधीय
(d) उष्णकटिबंधीय आर्द्र
(63) पंच केदार में शामिल द्वितीय केदार मदमहेश्वर नाथ स्थित है -
(a) उत्तरकाशी
(b) रुद्रप्रयाग
(c) चमोली
(d) टिहरी
(64) पिण्डारी ग्लेशियर का विस्तार निम्न में से किस जनपद में नहीं है ?
(a) पिथौरागढ़ में
(b) बागेश्वर में
(c) चमोली में
(d) अल्मोड़ा में
(65) देश में रुड़की विश्वविद्यालय आईआईटी का दर्जा प्राप्त करने वाला विश्वविद्यालय है -
(a) पहला
(b) पांचवां
(c) सातवां
(d) तेरहवां
(66) सुयाल नदी के तट पर निम्न में से कौन उड्यार स्थित है ?
(a) लाखु उड्यार
(b) ग्वारख्या उड्यार
(c) ल्वेथाप उड्यार
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
(67) किस राजवंश के शासकों ने जागेश्वर में नवदुर्गा, लकुलीश, नटराज के मंदिर बनवाए थे ?
(a) चंद शासक
(b) गोरखा शासक
(c) कत्यूरी शासक
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
(68) राज्य के किस विश्व प्रसिद्ध मेले को राजकीय मेला घोषित किया है ?
(a) बिस्सू मेला
(b) मौण मेला
(c) हारूणी मेला
(d) बग्वाल मेला
(69) महरूढ़ी कस्तूरी मृग अनुसंधान केंद्र की स्थापना किस वर्ष की गई ?
(a) 1972
(b) 1977
(c) 1986
(d) 1995
(70) किस चंद शासक ने भोटियों व हुणयों से 'सिरती' नामक कर लिया?
(a) लक्ष्मी चंद ने
(b) बाज बहादुर चंद ने
(c) देवी चंदन
(d) जगत चंद ने
(71) राजराजेश्वरी किस राजवंश की कुलदेवी थी
(a) गोरखा राजवंश
(b) कत्यूरी राजवंश
(c) चंद राजवंश
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
(72) मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के कार्यकाल में निम्न में से किस खाद्य पदार्थ को भौगोलिक संकेत (जीआई टैग) प्राप्त हुआ है ?
(a) मुनस्यारी राजमा
(b) हर्षिल के हल्के छिलके की राजमा दाल
(c) तेजपत्ता
(d) रिंगाल क्राफ्ट
(73) वर्तमान समय में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री हैं
(a) बोरिस जॉनसन
(b) कैरी जॉनसन
(c) ऋषि सुनक
(d) प्रीति पटेल
(74) नई शिक्षा नीति को प्री-प्राइमरी स्तर पर लागू करने वाला पहला राज्य कौन सा है ?
(a) केरल
(b) महाराष्ट्र
(c) गुजरात
(d) उत्तराखंड
(75) फ़्रेंच ओपन 2023 का पुरुष एकल खिताब किसने जीता
(a) रोजर फेडरर
(b) नोवाक जोकोविच
(c) मेदवेदेव
(d) निक किर्गियोस
(76) हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद की नई इमारत की छत पर बने अशोक स्तंभ का उद्घाटन किया ? अशोक स्तंभ की ऊंचाई कितनी है ?
(a) 5.5 मीटर
(b) 6.5 मीटर
(c) 8.5 मीटर
(d) 9.5 मीटर
(77) निम्न में से G-20 संगठन के शेरपा है?
(a) राजीव कुमार
(b) अमिताभ कांत
(c) आर. दिनेश
(d) केतनजी ब्राउन जैक्सन
(78) एक लड़की का परिचय कराते हुए लड़का कहता है, "वह मेरे चाचा के पिता के पुत्र की पुत्री है।" लड़की, लड़के से किस प्रकार संबंधित है
(a) भतीजी/भांजी
(b) बहु
(c) बहन
(d) चाची/मामी
(79) कैच मेमोरी (Cache memory) क्या होती है?
(a) RAM
(b) ROM
(c) EPROM
(d) EROM
(80) 15 अगस्त 1962 को कौन सा दिन था?
(a) शनिवार
(b) मंगलवार
(c) बुधवार
(d) रविवार
(81) निम्नलिखित में से कौन सी भाषा हिंदी आर्य (इंडो-आर्येन) भाषा परिवार से संबंधित नहीं है?
(a) डोगरी
(b) पंजाबी
(c) मुंडा
(d) असमिया
(82) 'धर के उसनना' मुहावरे का अर्थ है-
(a) विनाश करना
(b) दंडित करना
(c) समाप्त करना
(d) अपमानित करना
(83) 'धानकोठी' में कौनसा समास है?
(a) अव्ययीभाव समास
(b) कर्मधारय समास
(c) तत्पुरुष समास
(d) द्विगु समास
(84) "ओह दिन भर काम करत रहिस" में 'दिन भर' है-
(a) संबंधबोधक
(b) क्रिया विशेषण
(c) समुच्चयबोधक
(d) विस्मयादिबोधक
(85) 'पत्नी' का पर्यायवाची शब्द नहीं है-
(a) कलत्र
(b) दारा
(c) नंदिनी
(d) प्राणप्रिया
(86) "वह एक अच्छा छात्र है" वाक्य में संकेतवाचक सर्वनाम है-
(a) वह
(b) एक
(c) अच्छा
(d) छात्र
(87) 'प्रत्यय' शब्द कितने शब्दों से बना है ?
(a) दो
(b) तीन
(c) चार
(d) छः
(88) 'घड़ों पानी पड़ जाना' का सही अर्थ है-
(a) स्नान करना
(b) परेशान करना
(c) अत्यंत लज्जित होना
(d) सिर पर पानी डालना
(89) 'अनभिज्ञ' का संधि विच्छेद है-
(a) न + अभिज्ञ
(b) अ + नभिज्ञ
(c) अन + भिज्ञ
(d) अनभि + ज्ञ
(90) निम्नलिखित में से सही वाक्य है-
(a) मैं छत पर बिल्ली देखा.
(b) मैं छत में बिल्ली देखा.
(c) मैंने छत पर बिल्ली देखी.
(d) मैं छत के ऊपर बिल्ली देखा.
(91) निम्नलिखित में से शुद्ध शब्द है -
(a) संग्रहित
(b) संग्रहीत
(c) संगृहित
(d) संगृहीत
(92) 'गोरस' शब्द का संज्ञा का कौनसा प्रकार है ?
(a) द्रव्यवाचक
(b) समूहवाचक
(c) भाववाचक
(d) जातिवाचक
(93) 'तर्क के द्वारा जो माना गया हो' वाक्यांश के लिए एक शब्द निम्नलिखित में से क्या होगा?
(a) तर्कसम्मत
(b) तर्कसंगत
(c) तकावी
(d) तटस्थ
(94) निम्न में से कौन सा घोष बंद है-
(a) ख
(b) च
(c) म
(d) ठ
(95) संदेसनि मधुवन-कूप भरे में कौन सा अलंकार है-
(a) रूपक
(b) वक्रोक्ति
(c) अन्योक्ति
(d) अतिशयोक्ति
(96) शब्द रचना में किसका योगदान नहीं होता है?
(a) प्रत्यय
(b) पद
(c) धातु
(d) उपसर्ग
(97) समाचार के दृश्य नजर नहीं आने तक दर्शकों को रिपोर्टर से मिली जानकारी के आधार पर समाचार से संबंधित सूचना देने का काम करता है-
(a) प्रूफ रीडर
(b) ड्राई एंकर
(c) स्टिगर
(d) संपादक
(98) 'डायरी लेखन' लिखना किस प्रकार का संचार है।
(a) अंत: वैयक्तिक संचार
(b) अन्तर क्रियात्मक संचार
(c) सामूहिक संचार
(d) इनमें से कोई नहीं
(99) निम्न में से कौन सी रचना 'महादेवी वर्मा' की नहीं है?
(a) यामा
(b) नीलकंठ
(c) आकाश दीप
(d) अतीत के चलचित्र
(100) "कला और बूढ़ा" चांद किसकी रचना है-
(a) मंगलेश डबराल
(b) शैलेश मटियानी
(c) प्रेमचंद
(d) सुमित्रानंदन पंत
यदि आपको हमारे द्वारा तैयार किए गए मॉक टेस्ट उपयोग साबित हो रहें तो उन्हें अधिक से अधिक शेयर कीजिए। पिछले उत्तराखंड के समूह ग मॉडल पेपर देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
Contact us- 6396956412
Related post :-
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts.
Please let me now.