उत्तराखंड बजट 2025-26 उत्तराखंड के वित्त मंत्री श्री प्रेमचंद अग्रवाल राज्य की रजत जयंती वर्ष में 20 फरवरी 2025 को वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए राज्य का बजट प्रस्तुत किया। 2025-26 के लिए उत्तराखंड का राज्य सकल घरेलू उत्पाद (जीएसडीपी) 4,29,308 करोड रुपए (वर्तमान मूल्यों पर) होने का अनुमान है जो 2024-25 के संशोधित अनुमान से 13% अधिक है। उत्तराखंड बजट 2025-26 उत्तराखंड सरकार ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए ₹1,01,175.33 करोड़ का बजट प्रस्तुत किया है, जो राज्य का अब तक सबसे बड़ा बजट होने के साथ साथ ₹1 लाख करोड़ से अधिक का बजट है। यह बजट पिछले वर्ष (2024-25) के बजट (₹89,230.07 करोड़) की तुलना में 4% अधिक है। बजट 2025-26 में महिला सशक्तिकरण के लिए जेंडर बजट में 16.66 प्रतिशत की वृद्धि जेंडर बजट के लिए ₹16,911 करोड़ का प्रावधान किया गया है । इस बजट में समान नागरिक संहिता के क्रियान्वयन हेतु - ₹30 करोड़ का प्रावधान है। कुल प्राप्तियां: ₹1,01,034.75 करोड़। (इसमें कर राजस्व ₹39,917 करोड़, और गैर-कर राजस्व ₹22,622 करोड़ शामिल हैं।) राजस्व प्राप्तियां : 62,540.54 करोड़ पूंजीगत प्राप्तियां...
उत्तराखंड करेंट अफेयर्स (जून 2023) राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय करेंट अफेयर्स Uttrakhand current affairs in Hindi (1) वर्ष 2023-24 (जुलाई से जून) के लिए बाजरा का न्यूनतम समर्थन मूल्य केन्द्र सरकार द्वारा कितना किया गया है (a) ₹2500 (b) ₹2183 (c) ₹3180 (d) ₹2090 Answer - (a) (2) सूरीनाम के सर्वोच्च नागरिक अवाॅर्ड से किन्हें सम्मानित किया गया है (a) प्रधानमंत्री नरेन्द मोदी (b) पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह (c) राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु (d) गवर्नर शक्ति कांत दास Answer - (c) (3) बिपरजॉय क्या है (a) कम्प्यूटर सॉफ्टवेयर (b) वायरस (c) चक्रवाती तूफान (d) अन्तरिक्ष यान Answer - () (4) MV एम्प्रेस है (MV Empress) (a) अंतर्राष्ट्रीय क्रूज जहाज (b) क्रूज मिसाइल (c) सेटेलाइट (d) बुलेट ट्रेन Answer - (a) (5) हाल ही में किस राज्य से नवपाषणिक सेल्ट की खोज हुई (a) तमिलनाडु (b) कर्नाटक (c) मध्यप्रदेश (d) राजस्थान Answer - (a) (6) बिपारजॉय चक्रवात से भारत के किस राज्य को सर्वाधिक क्षति हुई ? (a) महाराष्ट्र (b) ओडिशा (c) गुजरात (d) तमिलनाडु Answe...