Uksssc test series
उत्तराखंड समूह ग मॉडल पेपर -27
देवभूमि उत्तराखंड द्वारा उत्तराखंड पुलिस एवं उत्तराखंड समूह - ग की सभी परीक्षाओं के लिए विशेष फ्री मॉक टेस्ट सीरीज प्रारंभ की गई है। मॉक टेस्ट - 27 के सभी टेस्ट तीन भागों में विभाजित किए गए हैं। पहले भाग में 1 से 40 तक के प्रश्न दिए गए हैं, दूसरे भाग में 41 से 80 तक और अंतिम भाग में 81 से 100 तक 20 प्रश्न जो कि हिंदी से तैयार किए गए हैं। देवभूमि उत्तराखंड के टेलीग्राम चैनल से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें-Join telegram channel - click here
Uksssc model paper in Hindi 2022
कुल प्रश्न संख्या - 100 (mock test -27)
(41) भारत के राष्ट्रपति चुने जाने के लिए न्यूनतम आयु सीमा क्या है
(a) 30
(b) 35
(c) 25
(d) 21
(42) सर्वोच्च न्यायालय किस अधिनियम के तहत स्थापित किया गया था ?
(a) पिट्स इंडिया एक्ट 1884
(b) रेगुलेटिंग एक्ट 1773
(c) इंडियन काउंसिल एक्ट, 1861
(d) इंडियन काउंसिल एक्ट, 1892
(43) इंदिरा पॉइंट है-
(a) भारत का सबसे उत्तरी बिंदु
(b) भारत का सबसे दक्षिणी बिंदु
(c) भारत का सबसे पूर्वी बिंदु
(d) भारत का सबसे पश्चिमी बिंदु
(44) गांधीजी की ग्राम स्वराज की संकल्पना का प्रमुख उद्देश्य है -
(a) अंत्योदय
(b) भाग्योदय
(c) सर्वोदय
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
(45) उस मुगल राजकुमार का नाम बताइए जिसने पृथ्वीपति शाह के शासनकाल में गढ़वाल में शरण ली ?
(a) औरंगजेब
(b) मुराद
(c) सुलेमान
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
(46) 2011 की जनगणना अनुसार उत्तराखंड राज्य के किस जनपद का न्यूनतम जनसंख्या घनत्व है ?
(a) रुद्रप्रयाग
(b) देहरादून
(c) हरिद्वार
(d) उधम सिंह नगर
(47) निम्न में से कौन सी नदी उत्तराखंड राज्य से होकर नहीं है ?
(a) सरयू
(b) कोसी
(c) व्यास
(d) यमुना
(48) "कोपेनहेगन" किस देश की राजधानी है
(a) नॉर्वे
(b) डेनमार्क
(c) आयरलैंड
(d) स्विजरलैंड
(49) रोट, चुटकाणी, और चैंसा है-
(a) उत्तराखंड के व्यंजन
(b) उत्तराखंड की दालें
(c) उत्तराखंड के दर्रे
(d) उत्तराखंड की बोलियां
(50) सविनय अवज्ञा आंदोलन के समय भारत का गवर्नर जनरल कौन था ?
(a) चेम्सफोर्ड
(b) रीडिंग
(c) इर्विन
(d) वैवेल
(51) संवैधानिक दृष्टि से पुलिस 'राज्य सूची' का विषय है। संविधान में राज्य सूची का उल्लेख किया गया है।
(a) पांचवी अनुसूची
(b) छठीं अनुसूची
(c) सातवीं अनुसूची
(d) आठवीं अनुसूची
(52) लावा से बनी चट्टानी क्या कहलाती हैं -
(a) परतदार चट्टान
(b) आग्नेय चट्टानें
(c) परिवर्तित चट्टानें
(d) उपरोक्त सभी
(53) 'बूंखाल मेला' उत्तराखंड के किस जनपद में आयोजित होता है?
(a) अल्मोड़ा
(b) चंपावत
(c) पौड़ी गढ़वाल
(d) चंपावत
(54) सिंगोली-भटवाड़ी परियोजना किस नदी पर निर्मित है ?
(a) अलकनंदा नदी
(b) शारदा नदी
(c) मंदाकिनी नदी
(d) भागीरथी नदी
(55) निम्न में से कौन सा दर्रा उत्तरकाशी जनपद की सीमा को स्पर्श नहीं करता ?
(a) मुलिंगला दर्रा
(b) सागचोकला दर्रा
(c) श्रृंगकंठ दर्रा
(d) बाराहोती दर्रा
(56) छिपलाकोट बुग्याल कहां स्थित है ?
(a) पिथौरागढ़
(b) चमोली
(c) रुद्रप्रयाग
(d) उत्तरकाशी
(57) कैलाश मानसरोवर यात्रा में प्रमुख योगदान होता हैं-
(a) कुमाऊँ मंडल विकास निगम का
(b) भारतीय विदेशी मंत्रालय का
(c) आइटीबीपी के सैनिकों का
(d) उपरोक्त सभी
(58) मानस खंड में गंगोलीहाट के लिए किस शब्द का प्रयोग किया गया है ?
(a) सोर देश
(b) सीरा देश
(c) शैल देश
(d) डोटी देश
(59) गोमती नदी का उद्गम स्थल कहां स्थित है
(a) कौसानी के पास धारपानीधार
(b) जैक्सर श्रेणी
(c) डेबरा श्रेणी
(d) सरमूल
(60) उत्तराखंड मैं सर्वाधिक ऊंचाई पर स्थित तृतीय केदार है ?
(a) तुंगनाथ
(b) मदहमहेश्वर
(c) रुद्रनाथ
(d) कल्पेश्वर
(61) निम्नलिखित में से कौन-सा एक अनुप्रयोग परत इंटरनेट मानक प्रोटोकॉल है जिसका प्रयोग TCP/IP पर सुदूर सर्वर से ई मेल की पुनः प्राप्त करने के लिए स्थानीय ईमेल क्वाएंटों द्वारा किया जाता है?
(a) SMTP
(b) POP
(c) HTTP
(d) FTP
(62) FTP का प्रयोग निम्नलिखित के लिए किया जाता है?
(a) वेब पर सूचना का प्रेषण
(b) सर्वेरों के बीच ईमेल संदेशों को भेजना
(c) इंटरनेट पर एक कंप्यूटर से अन्य पर डाटा को अपलोड/ डाउनलोड करना
(d) युक्ति द्वारा निवेदन करना और सर्वर से IP प्राप्त करना
(63) दिए गए विकल्पों में से उपयुक्त वर्ण को चुनिए।
ADE : FGJ : : KNO : (?)
(a) PQR
(b) PQT
(c) RQP
(d) TPR
(64) निम्न श्रृंखला को पूर्ण करने के लिए सही विकल्प चुनिए -
24, 29, 39, (?), 74
(a) 49
(b) 54
(c) 44
(d) 50
(65) रोबर्स कप किस खेल से संबंधित है
(a) क्रिकेट
(b) बैडमिंटन
(c) लॉन टेनिस
(d) फुटबॉल
(66) फातिमा अपने पति से मुस्तफा का परिचय कराते हुए बोली, "उसके भाई के पिताजी मेरे दादाजी के एकमात्र पुत्र हैं". फातिमा से कैसे संबंधित है ?
(a) चाची/बुआ
(b) बहन
(c) भतीजी
(d) माता
(67) वर्तमान ग्रामीण स्वशासन की संरचनाएं निम्नलिखित में से किसकी अनुशंसा पर की गई?
(a) बलवंत राय मेहता समिति
(b) आर.आर. दिवाकर समिति
(c) अशोक मेहता समिति
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
(68) चंद वंश का वह शासक जिसने प्रशासन व्यवस्था को व्यवस्थित करने के लिए 'धर्म निर्णय' नामक पुस्तक लिखी-
(a) सोमचंद
(b) बाज बहादुर चंद
(c) रुद्र चंद
(d) बालों कल्याण चंद
(69) यदि एक पंक्ति में संतोष का प्रारंभ से 16 स्थान है तथा अंत से दसवां स्थान है उस पंक्ति में कितने लोग बैठे हैं ?
(a) 25
(b) 26
(c) 27
(d) 22
(70) विश्व का सर्वप्रथम विश्वविद्यालय कौनसा था?
(a) हार्वर्ड
(b) ऑक्सफोर्ड
(c) नालंदा
(d) तक्षशिला
(71) आत्मीय सभा के संस्थापक कौन थे
(a) देवेंद्र नाथ ठाकुर
(b) दादा भाई नौरोजी
(c) ज्योतिबा फुले
(d) राजा राममोहन राय
(72) निम्नलिखित में से कौन सा प्रांत तीन ओर से बांग्लादेश से घिरा हुआ है?
(a) नागालैंड
(b) मणिपुर
(c) त्रिपुरा
(d) अगरतला
(73) जिम कार्बेट नेशनल पार्क म्यूजियम कहां स्थित है
(a) कालाढूंगी
(b) अल्मोड़ा
(c) थलिसैंण
(d) रामनगर
(74) 'गढ़वाल का अशोक' किस शासक को कहा जाता है
(a) फतेह शाह
(b) नरेंद्र शाह
(c) अजय पाल
(d) कनक पाल
(75) गढ़वाल क्षेत्र में प्रथम जाति आधारित संस्था सरोला सभा की स्थापना किसने की ?
(a) तारादत्त गैरोला
(b) धनीराम वर्मा ने
(c) कुलानंद बड़थ्वाल
(d) मथुरा प्रसाद नैथानी
(76) कांग्रेस के किस अधिवेशन में कुमाऊं के क्षेत्र से ज्वालादत्त जोशी ने भाग लिया था ?
(a) 1886 के अधिवेशन में
(b) 1905 के अधिवेशन में
(c) 1916 के अधिवेशन में
(d) 1924 के अधिवेशन में
(77) उत्तराखंड राज्य अलग राज्य बनाने हेतु किस स्थान पर 1979 में 'उत्तराखंड क्रांति दल' का गठन किया गया।
(a) अल्मोड़ा
(b) हल्द्वानी
(c) मसूरी
(d) देहरादून
(78) राज्य की प्रथम महिला पुलिस महानिदेशक बनी ?
(a) अरूणा बहुगुणा
(b) मनोरमा शर्मा
(c) ज्योति राव पांडे
(d) कंचन चौधरी भट्टाचार्य
(79) राज्य का सर्वाधिक विकासखंड वाला जनपद कौन सा है
(a) पौड़ी गढ़वाल
(b) पिथौरागढ़
(c) उत्तरकाशी
(d) देहरादून
(80) राज्य मानवाधिकार आयोग का गठन कब किया गया
(a) 2005
(b) 2008
(c) 2011
(d) 2015
...... भाग -01 (01 से 40 तक के प्रश्न) - click here
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts.
Please let me now.