उत्तराखंड का भू-कानून चर्चा में क्यों? हाल ही में प्रदेश में लगातार चल रही मांग के बीच मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एलान किया है कि उनकी सरकार वृहद भू-कानून लाने जा रही है। अगले साल बजट सत्र में कानून का प्रस्ताव लाया जाएगा। उन्होंने कहा कि 250 वर्ग मीटर आवासीय और 12.50 एकड़ अन्य भूमि के नियम तोड़ने वालों की भूमि जांच के बाद सरकार में निहित की जाएगी। क्या है उत्तराखंड का वर्तमान भू-कानून ? वर्तमान में लागू भू-कानून के तहत एक व्यक्ति को 250 वर्गमीटर जमीन ही खरीद सकता है। लेकिन व्यक्ति के अपने नाम से 250 वर्गमीटर जमीन खरीदने के बाद पत्नी के नाम से भी जमीन खरीदी है तो ऐसे लोगों को मुश्किल आ सकती है। तय सीमा से ज्यादा खरीदी गई जमीन को सरकार में निहित करने की कार्रवाई करेगी। यह कानून केवल बाहरी राज्यों के लोगाें पर लागू है। उत्तराखंड के स्थायी निवासी कितनी भी जमीन खरीद सकते हैं। भू-कानून का इतिहास राज्य में बाहरी लोगों द्वारा भूमि खरीद सीमित करने के लिए वर्ष 2003 में तत्कालीन एनडी तिवारी सरकार ने उत्तर प्रदेश के कानून में संशोधन किया और राज्य का अपना भूमि कानून अस्तित्व में आया। इस संशोध
उत्तराखंड प्रश्नोत्तरी -12
चमोली जनपद से संबंधित प्रश्न -
यदि आप लोगों ने चमोली का इतिहास , जोशीमठ का इतिहास, बद्रीनाथ धाम और फूलों की घाटी के बारे में ध्यानपूर्वक पढ़ लिया है। उनके लिए चमोली से संबंधित अभ्यास प्रश्न आगामी परीक्षाओं के लिए सहायक सिद्ध होंगे। यहां उन प्रश्नों पर प्रकाश डाला गया है जो काफी समय से परीक्षाओं में पूछे गए हैं। साथ ही करंट अफेयर के साथ अपडेट किया गया है। आपसे अनुरोध है यदि आपने चमोली से संबंधित तथ्यों के बारे में नहीं पढ़ा है तो पढ़ लीजिए जिनके लिंक पोस्ट के अंत में नीचे दिए गए हैं।
Top 40 MCQ question Chamoli
Practice questions - अभ्यास प्रश्न
(1) चमोली जनपद का गठन कब हुआ ?
(a) 1940
(b) 1954
(c) 1960
(d) 1970
(2) चमोली का प्राचीन नाम क्या है?
(a) लाल सांगा
(b) गोपाला
(c) मणिभद्र पुरी
(d) बाडाहाट
(3) निम्न में से किस लेख से ज्ञात होता है कि कत्यूरी शासकों की प्राचीनतम राजधानी जोशीमठ चमोली में थी?
(a) पांडुकेश्वर ताम्र लेख
(b) गोपेश्वर त्रिशूल लेख
(c) कंडारा
(d) कालसी अभिलेख
(4) जोशीमठ (चमोली) में स्थित नरसिंह मंदिर का निर्माण किसने करवाया था?
(a) अजयपाल
(b) वसंतनदेव
(c) नरसिंह देव
(d) कनकपाल
(5) संतोपंथ शिखर के 'अलकापुरी बांक हिमनद' से कौन सी नदी निकलती हैं?
(a) सरयू नदी
(b) अलकनंदा नदी
(c) भागीरथी नदी
(d) कोसी नदी
(6) चमोली में स्थित किस ताल को रहस्यमयी कहा जाता है ?
(a) होमकुंड ताल
(b) रूपकुंड ताल
(c) डोडी ताल
(d) मंगलाछु ताल
(7) फूलों की घाटी की खोज का श्रेय किसे दिया जाता है ?
(a) फ्रैंक स्मिथ
(b) पी. बर्न
(c) विल्सन
(d) हेनरी रेंम्जे
(8) नंदा राजजात यात्रा में कुल कितने किलोमीटर की पदयात्रा की जाती है ?
(a) 264 किलोमीटर
(b) 270 किलोमीटर
(c) 280 किलोमीटर
(d) 296 किलोमीटर
(9) नंदा राजजात यात्रा चमोली के किस गांव से प्रारंभ होती है?
(a) माणा गांव
(b) काँसवा गांव
(c) घांघरिया गांव
(d) इनमें से कोई नहीं
(10) निम्न में से किस पर्यावरण प्रेमी का संबंध चमोली से नहीं है ?
(a) सुंदरलाल बहुगुणा
(b) कल्याण सिंह रावत
(c) गौरा देवी
(d) अनिल जोशी
(11) फूलों की घाटी में फूलों का खिलने का समय है ?
(a) नवंबर से जनवरी
(b) फरवरी से अप्रैल
(c) मई से जुलाई
(d) जुलाई से अक्टूबर
(12) मणिभद्रपुरी किसका प्राचीन नाम है?
(a) जोशीमठ
(b) गोपेश्वर
(c) चमोली
(d) माणा
(13) निम्न में से किस पर्वत चोटी को 'गढ़वाल की रानी' के नाम से जाना जाता है?
(a) नीलकंठ चोटी
(b) नंदा देवी चोटी
(c) त्रिशूल पर्वत चोटी
(d) दूनागिरी पर्वत चोटी
(14) निम्न में से कौन सा स्थल स्कीइंग खेलों के लिए प्रसिद्ध है
(a) गैरसैण
(b) औली
(c) गोपेश्वर
(d) जोशीमठ
(15) नंदा देवी राष्ट्रीय उद्यान का मुख्यालय स्थित है?
(a) जोशीमठ
(b) गोपेश्वर
(c) नंदप्रयाग
(d) करणप्रयाग
(16) निम्न में से किसने गौचर में चारागाह निर्माण के लिए किसानों को प्रेरित किया था?
(a) होल्ड्सवर्थ
(b) मारग्रेट लेग
(c) लेडी विलंग्टन
(d) पंडित जवाहरलाल नेहरू
(17) 'बाराहोती दर्रा' किन दो जनपदों के बीच स्थित हैं?
(a) चमोली-उत्तरकाशी
(b) चमोली-तिब्बत
(c) चमोली-पिथौरागढ़
(d) पिथौरागढ़-नेपाल
(18) किस ताल को नंदा राजजात यात्रा का अंतिम पड़ाव कहा जाता है?
(a) होमकुंड ताल
(b) लिंगा ताल
(c) बिरही ताल
(d) काकभुशुंडी ताल
(19) आयोग के अनुसार क्षेत्रफल की दृष्टि से चमोली सबसे बड़े जनपदों में किस स्थान पर है?
(a) पहला
(b) दूसरा
(c) तीसरा
(d) चौथा
(20) चमोली में स्थित राज्य की सबसे ऊंची चोटी नंदा देवी की ऊंचाई है?
(a) 7880 मीटर
(b) 7817 मीटर
(c) 7272 मीटर
(d) 7084 मीटर
(21) माणा के पास अलकनंदा नदी व सरस्वती नदी के संगम स्थान को किस नाम से जाना जाता है?
(a) विष्णुप्रयाग
(b) नंदप्रयाग
(c) केशव प्रयाग
(d) कर्णप्रयाग
(22) निम्न में से किस स्थान पर आदि गुरु शंकराचार्य को ज्ञान की प्राप्ति हुई थी?
(a) केदारनाथ
(b) गोपेश्वर
(c) हरिद्वार
(d) जोशीमठ
(23) सन् 1982 में स्थापित नंदा देवी राष्ट्रीय उद्यान को यूनेस्को के विश्व धरोहर में शामिल कब किया?
(a) 1984
(b) 1996
(c) 1988
(d) 2005
(24) उत्तराखंड राज्य का सबसे बड़ा बुग्याल कौन सा है ?
(a) केदारकांडा बुग्याल
(b) कसनी खर्क
(c) चोपता बुग्याल
(d) बेदनी बुग्याल
(25) जोशीमठ किन शासकों की प्राचीन राजधानी रहा है?
(a) कुणिंद शासकों
(b) कत्यूरी शासको
(c) चंद्र शासकों
(d) परमार शासकों
(26) गौचर मेला का प्रारंभ हुआ था ?
(a) 1920
(b) 1938
(c) 1943
(d) 1974
(27) किस वर्ष गोपेश्वर को चमोली का मुख्यालय बनाया गया?
(a) 1960
(b) 1970
(c) 1976
(d) 1980
(28) उत्तराखंड राज्य में सबसे अधिक जल प्रवाह वाली नदी कौन सी है ?
(a) अलकनंदा
(b) भागीरथी
(c) शारदा नदी
(d) कोसी नदी
(29) फूलों की घाटी को राष्ट्रीय उद्यान कब घोषित किया गया?
(a) 1972
(b) 1982
(c) 1988
(d) 2005
(30) निम्नलिखित में कौन सा खनिज केवल चमोली जनपद के क्षेत्रों में पाया जाता है ?
(a) लोहा
(b) चांदी
(c) टिन
(d) इनमें से कोई नहीं
(31) केदारनाथ वन्य जीव विहार की स्थापना कब की गई ?
(a) 1972
(b) 1982
(c) 1986
(d) 1988
(32) चमोली में स्थित फूलों की घाटी के मध्य में कौन सा ताल है?
(a) मणिभद्र ताल
(b) रूपकुंड ताल
(c) लिंगा ताल
(d) सुखताल
(33) 7 फरवरी 2021 में ग्लेशियर फटने से किस नदी के जल स्तर में वृद्धि होने से भयंकर बाढ़ आ गई थी ?
(a) धौलीगंगा
(b) अलकनंदा
(c) मंदाकिनी
(d) भागीरथी
(34) महाकवि कालिदास के महाकाव्य मेघदूत में फूलों की घाटी को किस नाम से संबोधित किया है
(a) नंदकानन
(b) पुष्पावली
(c) अलका
(d) इनमें से कोई नहीं
(35) शंकरभाष्य किसकी रचना है ?
(a) शंकराचार्य
(b) पंतजलि
(c) पाणनि
(d) ट्रोटकाचार्य
(36) किस लेख से ज्ञात होता है कि जोशीमठ में वसंतनदेव ने भगवान नरसिंह मंदिर का निर्माण कराया ?
(a) बागेश्वर शिलालेख
(b) पांडुकेश्वर लेख
(c) अयोध्या अभिलेख
(d) कालसी अभिलेख
(37) चांदपुरगढ़ (चमोली) किस राजवंश प्रथम राजधानी थी ?
(a) नाग वंश
(b) कुणिंद वंश
(c) चंद वंश
(d) इनमें से कोई नहीं
(a) नाग वंश
(b) कुणिंद वंश
(c) चंद वंश
(d) इनमें से कोई नहीं
(38) किस वर्ष फूलों की घाटी राष्ट्रीय उद्यान को यूनेस्को ने विश्व धरोहर स्थल के रूप में शामिल किया ?
(a) 14 जुलाई 2005
(b) 14 जुलाई 2006
(c) 24 फरवरी 2005
(d) 24 फरवरी 2006
(39) निम्नलिखित में से किस खरपतवार वृक्ष के कारण फूलों की घाटी का लगातार विनाश हो रहा है ?
(a) मौथा
(b) महकुआ
(c) अमेला
(d) पत्थर चट्टा
(a) मौथा
(b) महकुआ
(c) अमेला
(d) पत्थर चट्टा
(40) निम्न में से कौन सा संस्थान चमोली जनपद (गोपेश्वर) में स्थित है?
(a) नेहरू पर्वतारोहण संस्थान
(b) जड़ी-बूटी शोध एवं विकास संस्थान
(c) लोक कला संस्थान
(d) भारतीय पशु चिकित्सा शोध संस्थान
(a) नेहरू पर्वतारोहण संस्थान
(b) जड़ी-बूटी शोध एवं विकास संस्थान
(c) लोक कला संस्थान
(d) भारतीय पशु चिकित्सा शोध संस्थान
चमोली में स्थित बद्रीनाथ धाम एक महत्वपूर्ण और बड़ा टॉपिक है जिसके इतिहास और बद्रीनाथ से संबंधित प्रश्नों का उल्लेख हम अगले भाग में करेंगे।
Answer - उत्तराखंड प्रश्नोत्तरी -12
(01)c. (02)a. (03)a. (04)b. (05)b. (06)b. (07)a.
(08)c. (09)b. (10)d. (11)d. (12)d. (13)a. (14)b. (15)a. (16)c. (17)c. (18)a. (19)b. (20)b. (21)c (22)d. (23)c. (24)d. (25)b. (26)c. (27)b. (28)a (29)b. (30)c. (31)a. (32)c. (33)a. (34)c. (35)a. (36)a. (37)d. (38)a. (39)c. (40)b.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts.
Please let me now.