उत्तराखंड करेंट अफेयर्स 2025 नवंबर 2025 से अप्रैल 2025 तक जैसा कि आप सभी जानते हैं देवभूमि उत्तराखंड प्रत्येक मा उत्तराखंड के विशेष करंट अफेयर्स उपलब्ध कराता है। किंतु पिछले 6 माह में व्यक्तिगत कारणों के कारण करेंट अफेयर्स उपलब्ध कराने में असमर्थ रहा। अतः उत्तराखंड की सभी आगामी परीक्षाओं को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है कि नवंबर 2024 से अप्रैल 2025 तक के सभी करेंट अफेयर्स चार भागों में विभाजित करके अप्रैल के अन्त तक उपलब्ध कराए जाएंगे। जिसमें उत्तराखंड बजट 2025-26 और भारत का बजट 2025-26 शामिल होगा। अतः सभी करेंट अफेयर्स प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल से अवश्य जुड़े। 956816280 पर संपर्क करें। उत्तराखंड करेंट अफेयर्स (भाग - 01) (1) 38वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन कहां किया गया ? (a) उत्तर प्रदेश (b) हरियाणा (c) झारखंड (d) उत्तराखंड व्याख्या :- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 28 जनवरी 2025 को राजीव गाँधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम रायपुर देहरादून, उत्तराखंड में 38वें ग्रीष्मकालीन राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन किया। उत्तराखंड पहली बार ग्रीष्मकालीन राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी की और य...
Uksscc online mock test -30
Special for uttrakhand police
उत्तराखंड समूह ग मॉडल पेपर -30
देवभूमि उत्तराखंड द्वारा उत्तराखंड पुलिस एवं उत्तराखंड समूह - ग की सभी परीक्षाओं के लिए विशेष फ्री मॉक टेस्ट सीरीज प्रारंभ की गई है। मॉक टेस्ट - 30 के सभी टेस्ट तीन भागों में विभाजित किए गए हैं। पहले भाग में 1 से 40 तक के प्रश्न दिए गए हैं, दूसरे भाग में 41 से 80 तक और अंतिम भाग में 81 से 100 तक 20 प्रश्न जो कि हिंदी से तैयार किए गए हैं। अतः आगामी परीक्षाओं को अच्छे नंबरों से पास करने के लिए उत्तराखंड की सभी मॉक टेस्ट जरूर दें । यहां सभी मॉक टेस्ट उत्तराखंड समूह-ग के पुराने सभी प्रश्न पत्रों का गहन विश्लेषण करने के बाद तैयार किए गए हैं।
Uksssc model paper in Hindi 2022
कुल प्रश्न संख्या - 100 (mock test -30)
Set - 01 (41 से 80 प्रश्न)
(1) 'पाणी राखो आंदोलन' के प्रेणेता कौन हैं?
(a) गौरा देवी
(b) इंद्रमणि बडो़नी
(c) विश्वेश्वर दत्त सकलानी
(d) सच्चिदानंद भारती
(2) 'कर्मभूमि समाचार पत्रिका' का संपादन किनके द्वारा किया गया था ?
(a) रायबहादुर पितांबर
(b) भक्त दर्शन
(c) भैरव दत्त धुलिया
(d) b और c दोनों
(9) गांधी सरोवर (शरवदी सरोवर) राज्य में कहां स्थित है ?
(a) चमोली
(b) उत्तरकाशी
(c) रुद्रप्रयाग
(d) नैनीताल
(4) जागेश्वर धाम किस नदी के किनारे हैं
(a) जटा गंगा
(b) कोसी नदी
(c) अलकनंदा
(d) सुयाल नदी
(5) पिथौरागढ़ के सोर घाटी में धान रोपाई के समय कौन-सा उत्सव मनाया जाता है?
(a) कंडाली उत्सव
(b) हिलजात्रा उत्सव
(c) गबलादेव उत्सव
(d) छलिया उत्सव
(6) इंडियन रिमोट सेंसिंग इंस्टीट्यूट कहां स्थित है ?
(a) देहरादून
(b) टिहरी
(c) पटवा डांगर
(d) नैनीताल
(7) उत्तराखंड के किस शहर को सैनिक नगर के नाम से जाना जाता है?
(a) रुद्रपुर
(b) हरिद्वार
(c) देहरादून
(d) काशीपुर
(8) टिहरी बांध की कुल ऊंचाई कितनी है?
(a) 260.5 मीटर
(b) 250.5 मीटर
(c) 260.6 मीटर
(d) 271.8 मीटर
(9) उत्तराखंड का प्रसिद्ध औद्योगिक जौलजीबी मेला कहां लगता है
(a) बागेश्वर
(b) पौड़ी गढ़वाल
(c) अल्मोड़ा
(d) पिथौरागढ़
(10) कुमाऊं के किस स्थान को मंदिरों की नगरी कहा जाता है ?
(a) बागेश्वर
(b) द्वाराहाट
(c) उत्तरकाशी
(d) चंपावत
(11) किस महिला को उत्तराखंड में मशरूम लेडी के नाम से जाना जाता है ?
(a) दिव्या रावत
(b) मीनाक्षी खाती
(c) कबूतरी देवी
(d) तीलू रौतेली
(12) सुमन सागर स्थित है-
(a) टिहरी
(b) चमोली
(c) उधम सिंह नगर
(d) पौड़ी
(13) उत्तराखंड में देवताओं की विधानसभा कहां लगती है
(a) ब्यानधुरा
(b) रुद्रप्रयाग
(c) रानी बाग
(d) हरिद्वार
(14) चीनी यात्री ह्वेनसांग ने अपने यात्रा वृतांत मो-यू-लो में गंगा को किस नाम से संबोधित किया है?
(a) सुरसरि
(b) महाभद्रा
(c) महानदी
(d) इनमें से कोई नहीं
(15) विरथी जलप्रपात स्थित है ?
(a) पिथौरागढ़
(b) चमोली
(c) बागेश्वर
(d) नैनीताल
(16) कुमाऊँ रेजीमेंट की ईष्टदेवी है-
(a) महाकाली देवी
(b) नंदा देवी
(c) हाटकालिका माता
(d) हुंकारा देवी
(17) निम्न में से कौन सा जिला चीन को स्पर्श करता है ?
(a) देहरादून
(b) पौड़ी
(c) चमोली
(d) नैनीताल
(18) उत्तराखंड की दूसरी राज्य भाषा संस्कृत है इसे किस वर्ष राजभाषा घोषित किया गया
(a) 2000
(b) 2007
(c) 2010
(d) 2015
(19) लगातार दो बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने वाले पहले मुख्यमंत्री हैं
(a) नारायण दत्त तिवारी
(b) पुष्कर सिंह धामी
(c) हरीश रावत
(d) त्रिवेंद्र रावत
(20) सर्वाधिक विधानसभा सीटों वाला जिला हरिद्वार है वहां विधानसभा की कुल सीटें हैं
(a) 10
(b) 11
(c) 12
(d) 09
Uksssc online mock test 30
(21) पार्षद शब्द प्रयुक्त होता है?
(a) मेयर
(b) चेयरमैन
(c) सभासद
(d) पुलिस का अधिकारी
(22) पिलग्रिम लॉज कहां स्थित है
(a) मसूरी
(b) ऋषिकेश
(c) नैनीताल
(d) देहरादून
(23) प्रसिद्ध गायत्री तीर्थ शांतिकुंज कहां स्थित है
(a) ऋषिकेश
(b) देहरादून
(c) हरिद्वार
(d) बागेश्वर
(24) उत्तराखंड राज्य लोक सेवा आयोग के प्रथम अध्यक्ष कौन थे ?
(a) एस. राजू
(b) अशोक कुमार
(c) आर.एस. टोलिया
(d) एन.पी. नवानी
(25) निम्न में से कौन सा जिला राज्य का पश्चिमी जिला है ?
(a) पिथौरागढ़
(b) देहरादून
(c) उत्तरकाशी
(d) उधम सिंह नगर
(26) निम्न से राज्य का सबसे लंबी अंतर्राष्ट्रीय सीमा वाला जिला कौन सा है?
(a) देहरादून
(b) पिथौरागढ़
(c) पौड़ी
(d) उत्तरकाशी
(27) 'सिरतान' निम्न में से संबंधित है -
(a) भूमि व्यवस्था से
(b) कर व्यवस्था से
(c) प्रशासन व्यवस्था से
(d) इनमें से कोई नहीं
(28) चंद वंश का वह शासक कौन है जिसने सर्वप्रथम डोटी पर आक्रमण किया ?
(a) गरुड़ ज्ञानचंद
(b) सोमचंद
(c) रूद्र चंद
(d) भारती चंद
(29) टिहरी वंश का अंतिम शासक कौन था ?
(a) सुदर्शन शाह
(b) प्रताप शाह
(c) प्रदुम्न शाह
(d) मानवेन्द्र शाह
(30) अल्मोड़ा में 'खगमरा किला' का निर्माण किसने करवाया?
(a) बालों कल्याण चंद
(b) रुद्र चंद
(c) बाज बहादुर चंद
(d) भीष्म चंद
(31) सच्चिदानंद भारती ने पौड़ी जिले में 'दूधातोली लोक विकास संस्थान' की स्थापना कब की ?
(a) 1980
(b) 1982
(c) 1996
(d) 2006
(32) निम्न में से कौन सा दर्रा दारमा और व्यास घाटी पर स्थित है ?
(a) कालिंदी दर्रा
(b) सिनला दर्रा
(c) लासपा दर्रा
(d) लातुधुरा दर्रा
(33) निम्न में से कौन सी घटना 23 अप्रैल 1930 को घटित हुई थी ?
(a) रंवाई कांड
(b) पेशावर कांड
(c) मसूरी कांड
(d) कुली बेगार प्रथा का अंत
(34) उत्तराखंड के प्रथम स्वतंत्रता सेनानी कालू मेहरा ने आजादी की किस लड़ाई में भाग लिया।
(a) स्वतंत्रता संग्राम 1857
(b) असहयोग आंदोलन 1920
(c) भारत छोड़ो आंदोलन 1942
(d) उपरोक्त सभी
(35) वीर चंद्र सिंह गढ़वाली पर्यटन रोजगार योजना कब प्रारंभ हुई ?
(a) 2 जून 2002
(b) 1 जून 2002
(c) 3 जून 2002
(d) 4 जून 2002
(36) निम्न में से सही सुमेलित नहीं है ?
(a) लक्ष्यसेन - बैडमिंटन
(b) वंदना कटारिया - हॉकी
(c) ऋषभ पंत - क्रिकेट
(d) त्रिलोक सिंह बसेड़ा - मुक्केबाजी
(37) डॉ एम.पी. जोशी द्वारा लाखु गुफा की खोज किस वर्ष की गई?
(a) 1921
(b) 1922
(c) 1956
(d) 1968
(38) ब्रिटिश काल में वैज्ञानिक पद्धति से कौन सा भूमि बंदोबस्त लागू किया गया था ?
(a) पहला
(b) पांचवां
(c) आठवां
(d) नौवां
(39) 'विरादरी पंचायत' का संबंध किस जनजाति से है
(a) थारू जनजाति
(b) भोटिया जनजाति
(c) बोक्सा जनजाति
(d) जौनसारी जनजाति
(40) हिस्ट्री ऑफ गढ़वाल के लेखक कौन है ?
(a) शिव प्रसाद डबराल
(b) अजय रावत
(c) यशोधर मठपाल
(d) बद्रीदत्त पांडे
Answer key - Join telegram channel
उत्तराखंड के सभी नोट्स व समूह ग मॉडल पेपर को प्राप्त करने के लिए और सभी टेस्ट की Answer key प्राप्त करने हेतु हमारे टेलीग्राम चैनल से अवश्य जोड़ें। या हमारे WhatsApp group जुड़े।
Contact us -6396956412
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts.
Please let me now.