सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

उत्तराखंड का भू-कानून

उत्तराखंड का भू-कानून चर्चा में क्यों? हाल ही में प्रदेश में लगातार चल रही मांग के बीच मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एलान किया है कि उनकी सरकार वृहद भू-कानून लाने जा रही है। अगले साल बजट सत्र में कानून का प्रस्ताव लाया जाएगा। उन्होंने कहा कि 250 वर्ग मीटर आवासीय और 12.50 एकड़ अन्य भूमि के नियम तोड़ने वालों की भूमि जांच के बाद सरकार में निहित की जाएगी। क्या है उत्तराखंड का वर्तमान भू-कानून ? वर्तमान में लागू भू-कानून के तहत एक व्यक्ति को 250 वर्गमीटर जमीन ही खरीद सकता है। लेकिन व्यक्ति के अपने नाम से 250 वर्गमीटर जमीन खरीदने के बाद पत्नी के नाम से भी जमीन खरीदी है तो ऐसे लोगों को मुश्किल आ सकती है। तय सीमा से ज्यादा खरीदी गई जमीन को सरकार में निहित करने की कार्रवाई करेगी। यह कानून केवल बाहरी राज्यों के लोगाें पर लागू है। उत्तराखंड के स्थायी निवासी कितनी भी जमीन खरीद सकते हैं। भू-कानून का इतिहास राज्य में बाहरी लोगों द्वारा भूमि खरीद सीमित करने के लिए वर्ष 2003 में तत्कालीन एनडी तिवारी सरकार ने उत्तर प्रदेश के कानून में संशोधन किया और राज्य का अपना भूमि कानून अस्तित्व में आया। इस संशोध

उत्तराखंड प्रश्नोत्तरी - 13 (पिथौरागढ़ जनपद)

उत्तराखंड प्रश्नोत्तरी -13

समूह-ग की सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी उत्तराखंड प्रश्नोत्तरी - 13 । पिथौरागढ़ से संबंधित महत्वपूर्ण अभ्यास प्रश्न दिए गए हैं। यह सभी प्रश्न आगामी परीक्षाओं में सहायक सिद्ध होंगे। इसमें कुछ प्रश्न पुराने समूह- के पेपरों से लिए गए हैं तथा कुछ प्रश्न वर्तमान स्थिति को देखते हुए जोड़े गए है। सभी प्रश्नों को पढ़ें। 

पिथौरागढ़ से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न -

(1) पिथौरागढ़ का प्राचीन नाम है ?
(a) पृथ्वीपुर
(b) मोरध्वज
(c) सोर
(d) सीरा 

Answer - (c)

(2) सर्वप्रथम पिथौरागढ़ में किस राजवंश ने शासन स्थापित किया ?
(a) परमार राजवंश
(b) मल्ल राजवंश
(c) खस राजवंश
(d) कत्यूरी राजवंश

Answer - (c)

(3) किसके अनुसार पिथौरागढ़ की स्थापना चंद राजाओं के सामंत पीरु ने की थी ?
(a) एटकिंसन
(b) बद्रीदत्त पांडे
(c) डी.डी. शर्मा
(d) आर.एस. टोलिया

Answer - (a)

(4) पूर्वी रामगंगा का उद्गम स्थल है ?
(a) मिलम ग्लेशियर
(b) नामिक ग्लेशियर
(c) चौराबाड़ी
(d) दूधातोली श्रंखला

Answer - (b)

(5) पिथौरागढ़ जनपद का गठन कब हुआ?
(a) 24 फरवरी 1960
(b) 15 सितंबर 1997
(c) 28 दिसंबर 1988
(d) 30 सितंबर 1995

Answer - (a)

(6) निम्न में से सही सुमेलित नहीं है 
            दर्रा                           जनपद
(a) बाराहोती दर्रा      -     चमोली और पिथौरागढ़ के बीच
(b) ट्रेलपास दर्रा       -      पिथौरागढ़ और बागेश्वर के बीच
(c) लिपुलेख दर्रा      -      पिथौरागढ़ और अल्मोड़ा के बीच
(d) लासपा दर्रा        -      चम्पावत और पिथौरागढ़ के बीच

Answer - (c)

(7) पिथौरागढ़ में 'अस्कोट वन्य जीव विहार' की स्थापना कब की गई थी ?
(a) 1972
(b) 1982
(c) 1986
(d) 1988

Answer - (c)

(8) निम्न में से किस जनपद का गठन 24 फरवरी 1960 को नहीं हुआ ?
(a) पिथौरागढ़
(b) उत्तरकाशी
(c) पौड़ी गढ़वाल
(d) चमोली

Answer - (c)

(9) पिथौरागढ़ में 'नैनी सैनी हाईवे अड्डे' का निर्माण किस वर्ष हुआ ?
(a) 1991
(b) 1999
(c) 2004
(d) 2016

Answer - (a)

(10) 'जाह्नवी नौला' स्थित है ?
(a) बागेश्वर
(b) चंपावत
(c) उत्तरकाशी
(d) इनमें से कोई नहीं

>

Answer - (d)

(11) किस वर्ष पिथौरागढ़ में स्थित 'कोटली का विष्णु मंदिर' को सरकार ने विश्व धरोहर घोषित किया ?
(a) 2005
(b) 2009
(c) 2016
(d) 2019

Answer - (d)

(12) किन दो नदियों के संगम पर रामेश्वर घाट (पिथौरागढ़) में रामेश्वर मेरा लगता है?
(a) सरयू और गोमती
(b) काली और धौली
(c) सरयू और रामगंगा
(d) काली और गोरी

Answer - (c)

(13) जौलजीवी का मेला किस दिन लगाया जाता है?
(a) 9 नवंबर
(b) 14 नवंबर
(c) 13 अप्रैल
(d) 14 जनवरी

Answer - (b)

(14) पिथौरागढ़ में स्थित 'लंदन फोर्ट' का निर्माण कराया था-
(a) कत्यूरी शासकों ने
(b) चंद्र शासकों ने
(c) गोरखा शासकों ने
(d) ब्रिटिश शासकों ने

Answer - (c)

(15) निम्न में से किस पर्वत को 'छोटा कैलाश' के नाम से जाना जाता है ?
(a) नंदा कोट पर्वत
(b) पंचाचुली पर्वत
(c) मृदुंग पर्वत
(d) ओम पर्वत

Answer - (d)

(16) 'ओम पर्वत की खोज' का श्रेय किसे दिया जाता है ?
(a) यशोधर मठपाल
(b) विपिन चंद्र पांडे
(c) फ्रैंक स्मिथ
(d) जोध सिंह नेगी

Answer - (b)

(17) निम्न में से किस मेले की शुरुआत का श्रेय गजेंद्र बहादुर को दिया जाता है ?
(a) रामेश्वर मेला
(b) जौलजीवी मेला
(c) हाटकालिका मेला
(d) मोस्टामानू मेला

Answer - (b)

(18) पिथौरागढ़ के सोर घाटी में धान रोपाई के समय कौन-सा उत्सव मनाया जाता है?
(a) कंडाली उत्सव
(b) हिलजात्रा उत्सव
(c) गबलादेव उत्सव
(d) छलिया उत्सव

Answer - (b)

(19) दारमा और व्यास घाटी के बीच कौन सा दर्रा स्थित है?
(a) जैंतीधुरा दर्रा
(b) लासपा दर्रा
(c) सिनला दर्रा
(d) लातुधुरा दर्रा

Answer - (c)

(20) कुमाऊं क्षेत्र का सबसे बड़ा ग्लेशियर है ?
(a) नामिक हिमनद
(b) मिलम हिमनद
(c) पिनौरा हिमनद
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer - (b)

>

(21) विरथी जलप्रपात स्थित है ?
(a) पिथौरागढ़
(b) चमोली
(c) बागेश्वर
(d) नैनीताल

Answer - (a)

(22) निम्न में से कौन सा पर्वतारोहण संस्थान पिथौरागढ़ में स्थित है
(a) नेहरू पर्वतारोहण संस्थान
(b) नैन सिंह रावत पर्वतारोहण संस्थान
(c) a और b दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer - (b)

(23) अस्कोट आराकोट यात्रा नैनीताल की पहाड़ी संस्था द्वारा 1974 से कितने वर्षों के अंतराल में आयोजित की जाती है ?
(a) 12 वर्ष
(b) 10 वर्ष
(c) 8 वर्ष
(d) 4 वर्ष

Answer - (b)

(24) काली एवं गोरी नदी के संगम पर किस मेले का आयोजन होता है?
(a) बोराड़ी मेला
(b) नासुकी नाग मेला
(c) हाटकालिका मेला
(d) जौलजीवी मेला

Answer - (d)

(25) कुमाऊँ रेजीमेंट की ईष्टदेवी है-
(a) महाकाली देवी
(b) नंदा देवी
(c) हाटकालिका माता
(d) हुंकारा देवी

Answer - (a)

(26) 'सेराघाट डैम' किस नदी पर स्थित है?
(a) शारदा नदी
(b) गोरी नदी
(c) रामगंगा
(d) सरयू नदी

Answer - (d)

(27) मुनस्यारी का प्राचीन नाम है ?
(a) अग्नि तीर्थ
(b) तिकसेन
(c) मकरपुर
(d) वीरभद्र

Answer - (b)

(28) निम्न में से पिथौरागढ़ में स्थित किस गुफा को अजंता एवं एलोरा की गुफा के समान कहा गया है?
(a) पिंखू उड़यार गुफा
(b) कपिलेश्वर गुफा
(c) पाताल भुवनेश्वर गुफा
(d) झिलमिल गुफा

Answer - (c)

(29) पंचेश्वर बांध किस नदी पर बना है?
(a) काली नदी
(b) रामगंगा
(c) सरयू नदी
(d) कोसी नदी

Answer - (a)

(30) निम्न में से कौन सा समाचार पत्र पिथौरागढ़ से प्रकाशित होता है ?
(a) न्यौली समाचार
(b) उत्तराखंड ज्यौती समाचार पत्र
(c) a और b दोनों
(d) केवल a 

Answer - (c)

(31) कुमाऊनी भाषा का प्रथम नमूना किस अभिलेख से मिला ?
(a) बास्ते अभिलेख
(b) मझेड़ा ताम्रलेख
(c) दिंगांस अभिलेख
(d) कालसी अभिलेख

Answer - (c)

(32) एक हथिया देवाल स्थित है ?
(a) पिथौरागढ़
(b) चंपावत
(c) बागेश्वर
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer - (a)

(33) निम्न में से कौनसा बुग्याल पिथौरागढ़ जनपद में स्थित है ?
(a) वेदनी बुग्याल
(b) दयारा बुग्याल
(c) बगजी बुग्याल
(d) लड़ीपांगती बुग्याल

Answer - (d)

(34) पाताल भुवनेश्वर गुफा मंदिर स्थित है ?
(a) डीडीहाट (पिथौरागढ़)
(b) लोहाघाट (चम्पावत)
(c) गंगोलीहाट (पिथौरागढ़)
(d) कौसानी (बागेश्वर)

Answer - (c)

(35) सोर घाटी में धान रोपाई के समय कौन सा उत्सव मनाया जाता है ?
(a) कंडाली उत्सव
(b) कनालीछीना उत्सव
(c) हिलजात्रा उत्सव
(d) गबलादेव उत्सव

Answer - (c)

>


>

Answer - उत्तराखंड प्रश्नोत्तरी -13

(01)c. (02)c. (03)a. (04)b. (05)a. (06)c. (07)c.
(08)c. (09)a. (10)d. (11)d. (12)c. (13)b. (14)c. (15)d. (16)b. (17)b. (18)b. (19)c. (20)b. (21)a (22)b. (23)b. (24)d. (25)a. (26)d. (27)b. (28)c (29)a. (30)c. (31)c. (32)a.  (33)d. (34)c. (35)c


Realted post :-




टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

If you have any doubts.
Please let me now.

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ब्रिटिश कुमाऊं कमिश्नर : उत्तराखंड

ब्रिटिश कुमाऊं कमिश्नर उत्तराखंड 1815 में गोरखों को पराजित करने के पश्चात उत्तराखंड में ईस्ट इंडिया कंपनी के माध्यम से ब्रिटिश शासन प्रारंभ हुआ। उत्तराखंड में अंग्रेजों की विजय के बाद कुमाऊं पर ब्रिटिश सरकार का शासन स्थापित हो गया और गढ़वाल मंडल को दो भागों में विभाजित किया गया। ब्रिटिश गढ़वाल और टिहरी गढ़वाल। अंग्रेजों ने अलकनंदा नदी का पश्चिमी भू-भाग पर परमार वंश के 55वें शासक सुदर्शन शाह को दे दिया। जहां सुदर्शन शाह ने टिहरी को नई राजधानी बनाकर टिहरी वंश की स्थापना की । वहीं दूसरी तरफ अलकनंदा नदी के पूर्वी भू-भाग पर अंग्रेजों का अधिकार हो गया। जिसे अंग्रेजों ने ब्रिटिश गढ़वाल नाम दिया। उत्तराखंड में ब्रिटिश शासन - 1815 ब्रिटिश सरकार कुमाऊं के भू-राजनीतिक महत्व को देखते हुए 1815 में कुमाऊं पर गैर-विनियमित क्षेत्र के रूप में शासन स्थापित किया अर्थात इस क्षेत्र में बंगाल प्रेसिडेंसी के अधिनियम पूर्ण रुप से लागू नहीं किए गए। कुछ को आंशिक रूप से प्रभावी किया गया तथा लेकिन अधिकांश नियम स्थानीय अधिकारियों को अपनी सुविधानुसार प्रभावी करने की अनुमति दी गई। गैर-विनियमित प्रांतों के जिला प्रमु

परमार वंश - उत्तराखंड का इतिहास (भाग -1)

उत्तराखंड का इतिहास History of Uttarakhand भाग -1 परमार वंश का इतिहास उत्तराखंड में सर्वाधिक विवादित और मतभेद पूर्ण रहा है। जो परमार वंश के इतिहास को कठिन बनाता है परंतु विभिन्न इतिहासकारों की पुस्तकों का गहन विश्लेषण करके तथा पुस्तक उत्तराखंड का राजनैतिक इतिहास (अजय रावत) को मुख्य आधार मानकर परमार वंश के संपूर्ण नोट्स प्रस्तुत लेख में तैयार किए गए हैं। उत्तराखंड के गढ़वाल मंडल में 688 ईसवी से 1947 ईसवी तक शासकों ने शासन किया है (बैकेट के अनुसार)।  गढ़वाल में परमार वंश का शासन सबसे अधिक रहा।   जिसमें लगभग 12 शासकों का अध्ययन विस्तारपूर्वक दो भागों में विभाजित करके करेंगे और अंत में लेख से संबंधित प्रश्नों का भी अध्ययन करेंगे। परमार वंश (गढ़वाल मंडल) (भाग -1) छठी सदी में हर्षवर्धन की मृत्यु के पश्चात संपूर्ण उत्तर भारत में भारी उथल-पुथल हुई । देश में कहीं भी कोई बड़ी महाशक्ति नहीं बची थी । जो सभी प्रांतों पर नियंत्रण स्थापित कर सके। बड़े-बड़े जनपदों के साथ छोटे-छोटे प्रांत भी स्वतंत्रता की घोषणा करने लगे। कन्नौज से सुदूर उत्तर में स्थित उत्तराखंड की पहाड़ियों में भी कुछ ऐसा ही हुआ। उत्

उत्तराखंड में भूमि बंदोबस्त का इतिहास

  भूमि बंदोबस्त व्यवस्था         उत्तराखंड का इतिहास भूमि बंदोबस्त आवश्यकता क्यों ? जब देश में उद्योगों का विकास नहीं हुआ था तो समस्त अर्थव्यवस्था कृषि पर निर्भर थी। उस समय राजा को सर्वाधिक कर की प्राप्ति कृषि से होती थी। अतः भू राजस्व आय प्राप्त करने के लिए भूमि बंदोबस्त व्यवस्था लागू की जाती थी । दरअसल जब भी कोई राजवंश का अंत होता है तब एक नया राजवंश नयी बंदोबस्ती लाता है।  हालांकि ब्रिटिश शासन से पहले सभी शासकों ने मनुस्मृति में उल्लेखित भूमि बंदोबस्त व्यवस्था का प्रयोग किया था । ब्रिटिश काल के प्रारंभिक समय में पहला भूमि बंदोबस्त 1815 में लाया गया। तब से लेकर अब तक कुल 12 भूमि बंदोबस्त उत्तराखंड में हो चुके हैं। हालांकि गोरखाओ द्वारा सन 1812 में भी भूमि बंदोबस्त का कार्य किया गया था। लेकिन गोरखाओं द्वारा लागू बन्दोबस्त को अंग्रेजों ने स्वीकार नहीं किया। ब्रिटिश काल में भूमि को कुमाऊं में थात कहा जाता था। और कृषक को थातवान कहा जाता था। जहां पूरे भारत में स्थायी बंदोबस्त, रैयतवाड़ी बंदोबस्त और महालवाड़ी बंदोबस्त व्यवस्था लागू थी। वही ब्रिटिश अधिकारियों ने कुमाऊं के भू-राजनैतिक महत्

चंद राजवंश : उत्तराखंड का इतिहास

चंद राजवंश का इतिहास पृष्ठभूमि उत्तराखंड में कुणिंद और परमार वंश के बाद सबसे लंबे समय तक शासन करने वाला राजवंश है।  चंद वंश की स्थापना सोमचंद ने 1025 ईसवी के आसपास की थी। वैसे तो तिथियां अभी तक विवादित हैं। लेकिन कत्यूरी वंश के समय आदि गुरु शंकराचार्य  का उत्तराखंड में आगमन हुआ और उसके बाद कन्नौज में महमूद गजनवी के आक्रमण से ज्ञात होता है कि तो लगभग 1025 ईसवी में सोमचंद ने चंपावत में चंद वंश की स्थापना की है। विभिन्न इतिहासकारों ने विभिन्न मत दिए हैं। सवाल यह है कि किसे सच माना जाए ? उत्तराखंड के इतिहास में अजय रावत जी के द्वारा उत्तराखंड की सभी पुस्तकों का विश्लेषण किया गया है। उनके द्वारा दिए गए निष्कर्ष के आधार पर यह कहा जा सकता है । उपयुक्त दिए गए सभी नोट्स प्रतियोगी परीक्षाओं की दृष्टि से सर्वोत्तम उचित है। चंद राजवंश का इतिहास चंद्रवंशी सोमचंद ने उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल में लगभग 900 वर्षों तक शासन किया है । जिसमें 60 से अधिक राजाओं का वर्णन है । अब यदि आप सभी राजाओं का अध्ययन करते हैं तो मुमकिन नहीं है कि सभी को याद कर सकें । और अधिकांश राजा ऐसे हैं । जिनका केवल नाम पता है । उनक

भारत की जनगणना 2011 से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न (भाग -01)

भारत की जनगणना 2011 मित्रों वर्तमान परीक्षाओं को पास करने के लिए रखने से बात नहीं बनेगी अब चाहे वह इतिहास भूगोल हो या हमारे भारत की जनगणना हो अगर हम रटते हैं तो बहुत सारे तथ्यों को रटना पड़ेगा जिनको याद रखना संभव नहीं है कोशिश कीजिए समझ लीजिए और एक दूसरे से रिलेट कीजिए। आज हम 2011 की जनगणना के सभी तथ्यों को समझाने की कोशिश करेंगे। यहां प्रत्येक बिन्दु का भौगोलिक कारण उल्लेख करना संभव नहीं है। इसलिए जब आप भारत की जनगणना के नोट्स तैयार करें तो भौगोलिक कारणों पर विचार अवश्य करें जैसे अगर किसी की जनसंख्या अधिक है तो क्यों है ?, अगर किसी की साक्षरता दर अधिक है तो क्यों है? अगर आप इस तरह करेंगे तो शत-प्रतिशत है कि आप लंबे समय तक इन चीजों को याद रख पाएंगे साथ ही उनसे संबंधित अन्य तथ्य को भी आपको याद रख सकेंगे ।  भारत की जनगणना (भाग -01) वर्ष 2011 में भारत की 15वीं जनगणना की गई थी। 2011 की जनगणना के अनुसार भारत का कुल क्षेत्रफल 32,87,263 वर्ग किलोमीटर था तथा भारत की कुल आबादी 121,08,54,922 (121 करोड़) थी। जिसमें पुरुषों की जनसंख्या 62.32 करोड़ एवं महिलाओं की 51.47 करोड़ थी। जनसंख्या की दृष्टि

उत्तराखंड की जनजातियों से संबंधित प्रश्न (उत्तराखंड प्रश्नोत्तरी -14)

उत्तराखंड प्रश्नोत्तरी -14 उत्तराखंड की प्रमुख जनजातियां वर्ष 1965 में केंद्र सरकार ने जनजातियों की पहचान के लिए लोकर समिति का गठन किया। लोकर समिति की सिफारिश पर 1967 में उत्तराखंड की 5 जनजातियों थारू, जौनसारी, भोटिया, बोक्सा, और राजी को एसटी (ST) का दर्जा मिला । राज्य की मात्र 2 जनजातियों को आदिम जनजाति का दर्जा प्राप्त है । सर्वप्रथम राज्य की राजी जनजाति को आदिम जनजाति का दर्जा मिला। बोक्सा जनजाति को 1981 में आदिम जनजाति का दर्जा प्राप्त हुआ था । राज्य में सर्वाधिक आबादी थारू जनजाति तथा सबसे कम आबादी राज्यों की रहती है। 2011 की जनगणना के अनुसार राज्य की कुल एसटी आबादी 2,91,903 है। जुलाई 2001 से राज्य सेवाओं में अनुसूचित जन जातियों को 4% आरक्षण प्राप्त है। उत्तराखंड की जनजातियों से संबंधित प्रश्न विशेष सूचना :- लेख में दिए गए अधिकांश प्रश्न समूह-ग की पुरानी परीक्षाओं में पूछे गए हैं। और कुछ प्रश्न वर्तमान परीक्षाओं को देखते हुए उत्तराखंड की जनजातियों से संबंधित 25+ प्रश्न तैयार किए गए हैं। जो आगामी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण साबित होंगे। बता दें की उत्तराखंड के 40 प्रश्नों में से 2

उत्तराखंड की प्रमुख योजनाएं

उत्तराखंड की प्रमुख योजनाऐं उत्तराखंड की टॉप 10 सबसे महत्वपूर्ण योजना उपयुक्त लेख में उत्तराखंड की प्रमुख योजनाओं की व्याख्या की गई है। जो उत्तराखंड की आगामी परीक्षाओं के लिए अत्यधिक महत्वपूर्ण साबित हो सकती हैं। अतः लेख को अन्त तक जरूर पढ़ें व उनसे संबंधित प्रश्नों के उत्तर दें ।  (1) मुख्यमंत्री आंचल अमृत योजना उत्तराखंड में महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा संचालित ‘मुख्यमंत्री आँचल अमृत योजना’ का शुभारंभ 7 मार्च 2019 को किया गया। हाल ही में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून में आयोजित एक कार्यक्रम में प्रतिभाग करते हुए ‘मुख्यमंत्री आँचल अमृत योजना’ का पुन: शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री ने 11 बच्चों को दूध वितरित कर योजना का शुभारंभ किया। जिस कारण यह योजना प्रतियोगी परीक्षा की दृष्टि से अत्यधिक हो जाती है। उद्देश्य मुख्यमंत्री ने कहा कि योजना का पुन: शुभारंभ होने से बच्चों के विकास एवं उन्हें पर्याप्त पोषण मिलने में बड़ी मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार माँ का आँचल बच्चे का धूपछाँव से बचाव करता है, उसी प्रकार ‘आँचल अमृत योजना’ बच्चों में कुपोषण को द