उत्तराखंड का भू-कानून चर्चा में क्यों? हाल ही में प्रदेश में लगातार चल रही मांग के बीच मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एलान किया है कि उनकी सरकार वृहद भू-कानून लाने जा रही है। अगले साल बजट सत्र में कानून का प्रस्ताव लाया जाएगा। उन्होंने कहा कि 250 वर्ग मीटर आवासीय और 12.50 एकड़ अन्य भूमि के नियम तोड़ने वालों की भूमि जांच के बाद सरकार में निहित की जाएगी। क्या है उत्तराखंड का वर्तमान भू-कानून ? वर्तमान में लागू भू-कानून के तहत एक व्यक्ति को 250 वर्गमीटर जमीन ही खरीद सकता है। लेकिन व्यक्ति के अपने नाम से 250 वर्गमीटर जमीन खरीदने के बाद पत्नी के नाम से भी जमीन खरीदी है तो ऐसे लोगों को मुश्किल आ सकती है। तय सीमा से ज्यादा खरीदी गई जमीन को सरकार में निहित करने की कार्रवाई करेगी। यह कानून केवल बाहरी राज्यों के लोगाें पर लागू है। उत्तराखंड के स्थायी निवासी कितनी भी जमीन खरीद सकते हैं। भू-कानून का इतिहास राज्य में बाहरी लोगों द्वारा भूमि खरीद सीमित करने के लिए वर्ष 2003 में तत्कालीन एनडी तिवारी सरकार ने उत्तर प्रदेश के कानून में संशोधन किया और राज्य का अपना भूमि कानून अस्तित्व में आया। इस संशोध
उत्तराखंड प्रश्नोत्तरी -13
समूह-ग की सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी उत्तराखंड प्रश्नोत्तरी - 13 । पिथौरागढ़ से संबंधित महत्वपूर्ण अभ्यास प्रश्न दिए गए हैं। यह सभी प्रश्न आगामी परीक्षाओं में सहायक सिद्ध होंगे। इसमें कुछ प्रश्न पुराने समूह- के पेपरों से लिए गए हैं तथा कुछ प्रश्न वर्तमान स्थिति को देखते हुए जोड़े गए है। सभी प्रश्नों को पढ़ें।
पिथौरागढ़ से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न -
(1) पिथौरागढ़ का प्राचीन नाम है ?
(a) पृथ्वीपुर
(b) मोरध्वज
(c) सोर
(d) सीरा
Answer - (c)
(2) सर्वप्रथम पिथौरागढ़ में किस राजवंश ने शासन स्थापित किया ?
(a) परमार राजवंश
(b) मल्ल राजवंश
(c) खस राजवंश
(d) कत्यूरी राजवंश
Answer - (c)
(3) किसके अनुसार पिथौरागढ़ की स्थापना चंद राजाओं के सामंत पीरु ने की थी ?
(a) एटकिंसन
(b) बद्रीदत्त पांडे
(c) डी.डी. शर्मा
(d) आर.एस. टोलिया
Answer - (a)
(4) पूर्वी रामगंगा का उद्गम स्थल है ?
(a) मिलम ग्लेशियर
(b) नामिक ग्लेशियर
(c) चौराबाड़ी
(d) दूधातोली श्रंखला
Answer - (b)
(5) पिथौरागढ़ जनपद का गठन कब हुआ?
(a) 24 फरवरी 1960
(b) 15 सितंबर 1997
(c) 28 दिसंबर 1988
(d) 30 सितंबर 1995
Answer - (a)
(6) निम्न में से सही सुमेलित नहीं है
दर्रा जनपद
(a) बाराहोती दर्रा - चमोली और पिथौरागढ़ के बीच
(b) ट्रेलपास दर्रा - पिथौरागढ़ और बागेश्वर के बीच
(c) लिपुलेख दर्रा - पिथौरागढ़ और अल्मोड़ा के बीच
(d) लासपा दर्रा - चम्पावत और पिथौरागढ़ के बीच
Answer - (c)
(7) पिथौरागढ़ में 'अस्कोट वन्य जीव विहार' की स्थापना कब की गई थी ?
(a) 1972
(b) 1982
(c) 1986
(d) 1988
Answer - (c)
(8) निम्न में से किस जनपद का गठन 24 फरवरी 1960 को नहीं हुआ ?
(a) पिथौरागढ़
(b) उत्तरकाशी
(c) पौड़ी गढ़वाल
(d) चमोली
Answer - (c)
(9) पिथौरागढ़ में 'नैनी सैनी हाईवे अड्डे' का निर्माण किस वर्ष हुआ ?
(a) 1991
(b) 1999
(c) 2004
(d) 2016
Answer - (a)
(10) 'जाह्नवी नौला' स्थित है ?
(a) बागेश्वर
(b) चंपावत
(c) उत्तरकाशी
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer - (d)
(11) किस वर्ष पिथौरागढ़ में स्थित 'कोटली का विष्णु मंदिर' को सरकार ने विश्व धरोहर घोषित किया ?
(a) 2005
(b) 2009
(c) 2016
(d) 2019
Answer - (d)
(12) किन दो नदियों के संगम पर रामेश्वर घाट (पिथौरागढ़) में रामेश्वर मेरा लगता है?
(a) सरयू और गोमती
(b) काली और धौली
(c) सरयू और रामगंगा
(d) काली और गोरी
Answer - (c)
(13) जौलजीवी का मेला किस दिन लगाया जाता है?
(a) 9 नवंबर
(b) 14 नवंबर
(c) 13 अप्रैल
(d) 14 जनवरी
Answer - (b)
(14) पिथौरागढ़ में स्थित 'लंदन फोर्ट' का निर्माण कराया था-
(a) कत्यूरी शासकों ने
(b) चंद्र शासकों ने
(c) गोरखा शासकों ने
(d) ब्रिटिश शासकों ने
Answer - (c)
(15) निम्न में से किस पर्वत को 'छोटा कैलाश' के नाम से जाना जाता है ?
(a) नंदा कोट पर्वत
(b) पंचाचुली पर्वत
(c) मृदुंग पर्वत
(d) ओम पर्वत
Answer - (d)
(16) 'ओम पर्वत की खोज' का श्रेय किसे दिया जाता है ?
(a) यशोधर मठपाल
(b) विपिन चंद्र पांडे
(c) फ्रैंक स्मिथ
(d) जोध सिंह नेगी
Answer - (b)
(17) निम्न में से किस मेले की शुरुआत का श्रेय गजेंद्र बहादुर को दिया जाता है ?
(a) रामेश्वर मेला
(b) जौलजीवी मेला
(c) हाटकालिका मेला
(d) मोस्टामानू मेला
Answer - (b)
(18) पिथौरागढ़ के सोर घाटी में धान रोपाई के समय कौन-सा उत्सव मनाया जाता है?
(a) कंडाली उत्सव
(b) हिलजात्रा उत्सव
(c) गबलादेव उत्सव
(d) छलिया उत्सव
Answer - (b)
(19) दारमा और व्यास घाटी के बीच कौन सा दर्रा स्थित है?
(a) जैंतीधुरा दर्रा
(b) लासपा दर्रा
(c) सिनला दर्रा
(d) लातुधुरा दर्रा
Answer - (c)
(20) कुमाऊं क्षेत्र का सबसे बड़ा ग्लेशियर है ?
(a) नामिक हिमनद
(b) मिलम हिमनद
(c) पिनौरा हिमनद
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer - (b)
(21) विरथी जलप्रपात स्थित है ?
(a) पिथौरागढ़
(b) चमोली
(c) बागेश्वर
(d) नैनीताल
Answer - (a)
(22) निम्न में से कौन सा पर्वतारोहण संस्थान पिथौरागढ़ में स्थित है
(a) नेहरू पर्वतारोहण संस्थान
(b) नैन सिंह रावत पर्वतारोहण संस्थान
(c) a और b दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer - (b)
(23) अस्कोट आराकोट यात्रा नैनीताल की पहाड़ी संस्था द्वारा 1974 से कितने वर्षों के अंतराल में आयोजित की जाती है ?
(a) 12 वर्ष
(b) 10 वर्ष
(c) 8 वर्ष
(d) 4 वर्ष
Answer - (b)
(24) काली एवं गोरी नदी के संगम पर किस मेले का आयोजन होता है?
(a) बोराड़ी मेला
(b) नासुकी नाग मेला
(c) हाटकालिका मेला
(d) जौलजीवी मेला
Answer - (d)
(25) कुमाऊँ रेजीमेंट की ईष्टदेवी है-
(a) महाकाली देवी
(b) नंदा देवी
(c) हाटकालिका माता
(d) हुंकारा देवी
Answer - (a)
(26) 'सेराघाट डैम' किस नदी पर स्थित है?
(a) शारदा नदी
(b) गोरी नदी
(c) रामगंगा
(d) सरयू नदी
Answer - (d)
(27) मुनस्यारी का प्राचीन नाम है ?
(a) अग्नि तीर्थ
(b) तिकसेन
(c) मकरपुर
(d) वीरभद्र
Answer - (b)
(28) निम्न में से पिथौरागढ़ में स्थित किस गुफा को अजंता एवं एलोरा की गुफा के समान कहा गया है?
(a) पिंखू उड़यार गुफा
(b) कपिलेश्वर गुफा
(c) पाताल भुवनेश्वर गुफा
(d) झिलमिल गुफा
Answer - (c)
(29) पंचेश्वर बांध किस नदी पर बना है?
(a) काली नदी
(b) रामगंगा
(c) सरयू नदी
(d) कोसी नदी
Answer - (a)
(30) निम्न में से कौन सा समाचार पत्र पिथौरागढ़ से प्रकाशित होता है ?
(a) न्यौली समाचार
(b) उत्तराखंड ज्यौती समाचार पत्र
(c) a और b दोनों
(d) केवल a
Answer - (c)
(31) कुमाऊनी भाषा का प्रथम नमूना किस अभिलेख से मिला ?
(a) बास्ते अभिलेख
(b) मझेड़ा ताम्रलेख
(c) दिंगांस अभिलेख
(d) कालसी अभिलेख
Answer - (c)
(32) एक हथिया देवाल स्थित है ?
(a) पिथौरागढ़
(b) चंपावत
(c) बागेश्वर
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer - (a)
(33) निम्न में से कौनसा बुग्याल पिथौरागढ़ जनपद में स्थित है ?
(a) वेदनी बुग्याल
(b) दयारा बुग्याल
(c) बगजी बुग्याल
(d) लड़ीपांगती बुग्याल
Answer - (d)
(34) पाताल भुवनेश्वर गुफा मंदिर स्थित है ?
(a) डीडीहाट (पिथौरागढ़)
(b) लोहाघाट (चम्पावत)
(c) गंगोलीहाट (पिथौरागढ़)
(d) कौसानी (बागेश्वर)
Answer - (c)
(35) सोर घाटी में धान रोपाई के समय कौन सा उत्सव मनाया जाता है ?
(a) कंडाली उत्सव
(b) कनालीछीना उत्सव
(c) हिलजात्रा उत्सव
(d) गबलादेव उत्सव
Answer - (c)
Answer - उत्तराखंड प्रश्नोत्तरी -13
(01)c. (02)c. (03)a. (04)b. (05)a. (06)c. (07)c.
(08)c. (09)a. (10)d. (11)d. (12)c. (13)b. (14)c. (15)d. (16)b. (17)b. (18)b. (19)c. (20)b. (21)a (22)b. (23)b. (24)d. (25)a. (26)d. (27)b. (28)c (29)a. (30)c. (31)c. (32)a. (33)d. (34)c. (35)c
Bhaiyya apne question 5 ka answer galat diya h answer sit me pithoragarh ki sthapna to 24 feb 1960 ko h
जवाब देंहटाएंOk . Ab thik kar diya gya hai
हटाएंQuestions no. 8 ka ans. Check krna answer sit m
जवाब देंहटाएंOk . Thank you
हटाएंAb error thik kar diya gya hai.