UKSSSC MOCK TEST - 166 उत्तराखंड समूह ग मॉडल पेपर देवभूमि उत्तराखंड द्वारा उत्तराखंड समूह ग परीक्षा हेतु टेस्ट सीरीज का संचालन किया जा रहा है। सभी टेस्ट पाने के लिए संपर्क करें -9568166280 Uksssc mock test -166 ( 1) निम्नलिखित में से कौन-सा वर्ण ह्रस्व स्वर नहीं है? (A) अ (B) इ (C) ऊ (D) उ (2) निम्नलिखित में से कौन-सा संयुक्त वाक्य है? (A) वह खेल रहा था क्योंकि बारिश हो रही थी। (B) वह बाजार गया और फल खरीद लाया। (C) वह इतना थका हुआ था कि तुरंत सो गया। (D) उसने कहा कि परीक्षा कठिन थी। (3) नीचे दिए गए समास और उनके प्रकार का सुमेलित करें। कॉलम A 1. गुरुकुल 2. जलपान 3. देवालय 4. यथाशक्ति कॉलम B A. तत्पुरुष B. कर्मधारय C. अव्ययीभाव D. द्वंद्व विकल्प: (A) 1-A, 2-B, 3-C, 4-D (B) 1-A, 2-C, 3-D, 4-B (C) 1-A, 2-B, 3-D, 4-C (D) 1-A, 2-B, 3-A, 4-C (4) वाक्य "राम ने सीता को फूल दिया।" में 'सीता को' किस कारक का उदाहरण है? (a) करण (b) अपादान (c) संप्रदान (d) अधिकरण (05) निम्नलिखित को सुमेलित कीजिए है? ...
भारत में आर्थिक नियोजन
पंचवर्षीय योजना - 5 Year Planning
आर्थिक नियोजन क्या है ?
आर्थिक नियोजन वह प्रक्रिया है जिसके अंतर्गत पूर्व निर्धारित उद्देश्यों की प्राप्ति हेतु योजनाएं बनाई जाती हैं। भारत में पंचवर्षीय योजनाओं की शुरुआत "सोवियत संघ" के नियोजन पद्धति से प्रेरित मानी जाती है।भारत में अभी तक कुल 12 पंचवर्षीय योजनाएं पूर्ण हो चुकी हैं (1951-2017)। भारत में आर्थिक नियोजन की चर्चा वर्ष 1934 से प्रारंभ हुई थी। एम. विश्वेशरैया को भारत का आर्थिक नियोजन का प्रणेता कहा जाता है।
आर्थिक नियोजन के उद्देश्य
- संसाधनों का सही वितरण सुनिश्चित करना
- निर्धनता के चक्र को समाप्त करना
- बेरोजगारी को दूर करना
- आधारभूत संरचना का विकास करना
- कृषि और उद्योग का विकास करना
- सामाजिक न्याय के साथ विकास के लक्ष्य को प्राप्त करना
- राजनीतिक लोकतंत्र के साथ-साथ लोकतंत्र को भी स्थापित करना।
भारत में आर्थिक नियोजन को प्रक्रिया, अवधि और क्षेत्र के आधार पर बांटा गया है ।
प्रक्रिया के आधार पर
- केंद्रीकृत नियोजन - योजना को पूरा करने आदि का उत्तरदायित्व एक केंद्रीय संगठन पर होता है और सभी निर्णय केंद्र द्वारा स्वयं लिए जाते हैं। इसे आदेशात्मक नियोजन भी कहते हैं।
- विकेंद्रीकृत नियोजन - इसमें सरकार, स्थानीय निकाय, व्यक्तिगत उद्यमी आदि मिलकर योजना संबंधी निर्णय लेते हैं। इसे नीतिगत नियोजन या निर्देशात्मक नियोजन भी कहते हैं।
अवधि के आधार पर नियोजन
- दीर्घकालिक नियोजन - एक लंबे समय के लिए योजना के लक्ष्य एवं उद्देश्यों तथा रणनीतियों का निर्धारण - जैसे बॉम्बे प्लान योजना
- अनवरत योजना - इसके तहत दीर्घकाल के लिए योजनाओं के लक्ष्य और रणनीतियों का निर्धारण किया जाता है और वार्षिक आधार पर उसका मूल्यांकन करते हुए संशोधित लक्ष्यों का निर्धारण किया जाता है। इसे रोलिंग प्लान (Rolling plan) भी कहा जाता है।
क्षेत्र के आधार पर
- राष्ट्रीय नियोजन - राष्ट्रीय स्तर पर बनाई गई योजना को राष्ट्रीय नियोजन कहा जाता है।
- क्षेत्रीय नियोजन - क्षेत्र विशेष को ध्यान में रखकर बनाई गई योजना।
वर्ष 1938 में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष सुभाष चंद्र बोस की पहल पर "राष्ट्रीय योजना समिति" का गठन किया गयाा। जिसका अध्यक्ष जवाहरलाल नेहरू को नियुक्त किया गया। इस समिति को अर्थव्यवस्था के सभी प्रमुख क्षेत्रों के विकास की ठोस नीति एवं कार्यक्रम तैयार किए गए। लेकिन द्वितीय विश्व युद्ध के कारण यह समिति नाममात्र के लिए अस्तित्व में रहे गई।
बाम्बे प्लान - (1944 -1945)
1944 में 8 उद्योगपतियों द्वारा भारत के आर्थिक विकास हेतु बाम्बे प्लान नाम से एक 15 वर्षीय योजना को प्रस्तुत किया गया। जिसे Bombay Action Plan कहा जाता है या टाटा बिरला ग्रुप योजना कहा जाता है।- पुरुषोत्तमदास ठाकुरदास
- जे.आर.डी. टाटा
- जे.डी. बिरला
- कस्तूर भाई, लाल भाई
- जॉन मथाई
- अवरेशिर लाल
- ए.डी. श्रॉफ
- लाला श्रीराम
गांधीवादी योजना - 1944
वर्ष 1944 में श्रीमन्नारायण ने गांधीवादी योजना नाम से एक योजना शुरू की। इस योजना में कृषि पर अधिक जोर दिया गया। हालांकि औद्योगिककरण को भी ध्यान में रखा गया लेकिन कुटीर एवं ग्रामोद्योग के स्तर तक । इस योजना में भारत के लिए एक विकेंद्रीकरण आर्थिक संरचना की रूपरेखा प्रस्तुत की जिसमें आत्मनिर्भर गांव की व्यवस्था थी।
जन योजना - 1945
श्री एम.एन. रॉय जो युद्धोतर पुनःनिर्माण समिति के अध्यक्ष थे। उन्होंने 1945 में जन योजना की शुरुआत की। यह योजना मार्क्सवादी समाज पर आधारित की जिसने लोगों की मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति की वकालत की। इस योजना में कृषि एवं उद्योग क्षेत्र दोनों को प्रमुखता दी गई।
सर्वोदय योजना - 1950
1950 में जयप्रकाश नारायण द्वारा 64 दिन समाज स्थापना हेतु "सर्वोदय योजना" प्रस्तुत की। जिसके कुछ अंश को सरकार ने स्वीकार कर लिया। इस योजना की मूल प्रेरणा गांधीवादी पद्धति का सामुदायिक रचनात्मक कार्य तथा ट्रस्टीशिप था।
योजना आयोग - 15 मार्च 1950
15 मार्च 1950 को योजना आयोग का गठन किया गया। योजना आयोग का गठन "नियोगी समिति" की सिफारिश पर किया गया था। इसके प्रथम अध्यक्ष "पंडित जवाहरलाल नेहरू" थे इसके प्रथम उपाध्यक्ष 'गुलजारीलाल नंदा' थे यह एक गैर संवैधानिक निकाय था और इसका मुख्यालय दिल्ली में स्थित था। योजना आयोग की अनुशंसा पर 1 अप्रैल 1951 में पहली पंचवर्षीय योजना शुरू की गई।
हैराड डोमर मॉडल - यह बचत और निवेश के महत्व पर बल देता है। यह मॉडल बताता है कि विकास कैसे हुआ और भविष्य में यह कैसे हो सकता है यह विकास मॉडल है लेकिन यह विकास की रणनीति को नहीं बताता।
इस योजना का मुख्य उद्देश्य भारी उद्योगों के विकास के साथ तीव्र औद्योगिकरण पर बल देना था।
परिणामस्वरूप तीन लोहा इस्पात संयंत्र स्थापित किए गए।
भारत में पंचवर्षीय योजनाएं
पहली पंचवर्षीय योजना - (1951 -1956)
यह योजना हैराड मॉडल पर आधारित थी।हैराड डोमर मॉडल - यह बचत और निवेश के महत्व पर बल देता है। यह मॉडल बताता है कि विकास कैसे हुआ और भविष्य में यह कैसे हो सकता है यह विकास मॉडल है लेकिन यह विकास की रणनीति को नहीं बताता।
- इस योजना का मुख्य उद्देश्य कृषि क्षेत्र का विकास करना था।
- युद्ध एवं विभाजन से शरणार्थियों का पुनर्वास कराना था
- लक्षित विकास दर 2.1% थी। जबकि वास्तविक विकास दर 3.6% रही।
दूसरी पंचवर्षीय योजना -(1956-1961)
यह पी.सी. महानोबिलस मॉडल पर आधारित थी।इस योजना का मुख्य उद्देश्य भारी उद्योगों के विकास के साथ तीव्र औद्योगिकरण पर बल देना था।
परिणामस्वरूप तीन लोहा इस्पात संयंत्र स्थापित किए गए।
- राउरकेला (ओडिशा) - जर्मनी की मदद से स्थापित
- भिलाई (छत्तीसगढ़) - सोवियत संघ की मदद से स्थापित
- दुर्गापुर (पश्चिम बंगाल) - ब्रिटेन की मदद से स्थापित
तीसरी पंचवर्षीय योजना - ( 1961-1966)
यह योजना महानोबिलस के चार क्षेत्रीय मॉडल जे. सैंडी के मॉडल पर आधारित योजना रही। इसमें कृषि और उद्योगों दोनों पर बल दिया गया।
- सन 1964 में सोवियत संघ के सहयोग से बोकारो (झारखंड) में उद्योग स्थापित किया गया। इसके अलावा भारत में हरित क्रांति का जन्म हुआ। भारत में हरित क्रांति के जनक एम.एस. स्वामीनाथन को कहा जाता है तथा विश्व में हरित क्रांति का जनक नॉर्मन ई. बोरलॉग को माना जाता है।
- इस योजना का मुख्य उद्देश्य भारतीय अर्थव्यवस्था को आत्मनिर्भर बनाना था। लेकिन यह योजना लक्षित विकास दर हासिल नहीं कर पाई।
- इस योजना की विफलता का मुख्य कारण 1962 में भारत चीन युद्ध, 1965 में भारत-पाक युद्ध और साथ ही 1965-66 में अकाल (सूखा) था।
योजना अवकाश (1966-1969)
1966-69 तक तीन वार्षिक योजनाओं का संचालन किया गया । इस कालावधि में देश के निर्यात में वृद्धि के लिए दूसरी बार रुपया का अवमूल्यन 1966 में किया गया।चौथी पंचवर्षीय योजना - (1969-1974)
यह योजना गाडगिल मॉडल पर आधारित थी। इस योजना में कृषि की विकास दर सर्वाधिक रही।- इसका मुख्य उद्देश्य स्वामित्व के साथ विकास व आर्थिक आत्मनिर्भरता की प्रवृत्ति रोजगार के अवसरों में वृद्धि करना, आय संपत्ति वितरण तथा क्षेत्रीय असमानता को दूर करना था।
- आधारभूत एवं भावी उद्योगों पर विशेष बल देते हुए तीव्र गति के औद्योगिक विकास करना था
- इसी योजना अवधि में प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के 19 जुलाई 1969 को 14 वाणिज्य बैंकों का राष्ट्रीयकरण किया गया।
पांचवी पंचवर्षीय योजना - (1974-1978)
इस योजना में सार्वजनिक वितरण प्रणाली तथा न्याय पूर्ण आए नीति का विकास करना और सामाजिक न्याय प्राप्त करना।- इस योजना का मुख्य उद्देश्य गरीबी उन्मूलन और आत्मनिर्भरता थी।
- पांचवी पंचवर्षीय योजना के दौरान इंदिरा गांधी ने "गरीबी हटाओ" का नारा दिया था।
- इस योजना के दौरान निम्न प्रमुख कार्यक्रम शुरू किए गए थे ..20 सूत्री कार्यक्रम (1975), न्यूनतम आवश्यकता कार्यक्रम, काम के बदले अनाज कार्यक्रम
अनवरत योजना (Rolling plan) - 1978-1980
जनता पार्टी की सरकार द्वारा पांचवी पंचवर्षीय योजना को 1778 (1 वर्ष पूर्व ही) समाप्त कर दिया गया। 1778-83 की अवधि के लिए अनवरत योजना बनाई गई। लेकिन नई सरकार द्वारा यह 1980 में ही समाप्त कर दी गई। अनवरत योजना का प्रतिपादन गुन्नार मिर्डल ने किया था तथा इसे भारत में लागू करने का श्रेय डी.डी. लकड़वाला को जाता है। इस योजना के दौरान उच्च मूल्य की मुद्राओं की वैधता समाप्त करना और शराब आदि पर रोक लगाना था।छठी पंचवर्षीय योजना -(1980-1985)
इस योजना का मुख्य उद्देश्य गरीबी नियंत्रण अन आर्थिक विकास आधुनिकरण आत्मनिर्भरता तथा न्याय स्थापित करना था। इस योजना में बेरोजगारी दूर करने के लिए कई महत्वपूर्ण कार्यक्रम चलाए गए।- एकीकृत ग्रामीण विकास कार्यक्रम
- एकीकृत ग्रामीण रोजगार कार्यक्रम
- ग्रामीण भूमिहीन रोजगार गारंटी कार्यक्रम
सातवीं पंचवर्षीय योजना - (1985-1990)
यह योजना मिलर मॉडल पर आधारित योजना थी।इस योजना में दीर्घकालीन विकास निधि एवं उदारीकरण को बढ़ावा देना था।
- इस योजना में गरीबी बेरोजगारी और क्षेत्रीय विषमता की समस्या पर प्रत्यक्ष तरह की रणनीति अपनाई।
- इस योजना में 'भोजन, काम, उत्पादन' का नारा दिया गया।
- इस पंचवर्षीय योजना में इंदिरा आवास योजना, जवाहर रोजगार योजना, ऊर्जा संरक्षण, रोजगार एवं गैर परंपरागत ऊर्जा स्रोतों के विकास आदि शुरू किए गए।
- इस योजना के विकास का लक्षित दर 5% थी जबकि वास्तविक दर 5.8% थी।
योजना अवकाश - (1990-1992)
देश में घोर आर्थिक संकट के कारण देश में 2 वर्ष वार्षिक योजनाएं संचालित की गई।
- 1991 में उदारीकरण के साथ भारत में आर्थिक सुधारों का प्रथम चरण शुरू हुआ।
- उदारीकरण के तहत आर्थिक विकास एवं क्रियाओं में राज्य की भूमिका को पुनर्गठित किया गया आर्थिक विकास में निजी क्षेत्र में बाजार की भूमिका को भी स्वीकार किया गया।
- वैश्वीकरण के दौरे में अमीर-गरीब के बीच की खाई को कम करने के लिए राज्य के कल्याणकारी स्वरूप से बनाए रखने के लिए आर्थिक नियोजन के राज्य की भूमिका को बनाए रखने पर भी जोर दिया गया।
आठवीं पंचवर्षीय योजना -(1992-1997)
यह एक सफल योजना एवं उदारीकरण के बाद लागू की गई - प्रथम योजना थी। यह योजना 'जॉन डब्ल्यू मिलर' मॉडल पर आधारित थी।- इस योजना का मुख्य उद्देश्य मानव संसाधन का विकास करना तथा प्राथमिक शिक्षा का सार्वभौमीकरण करना था। साथ ही पेयजल और स्वास्थ्य की सुविधा और स्वास्थ्य का सार्वभौमीकरण करना भी था।
- इस योजना के तहत 15 से 35 वर्ष की आयु में निरक्षरता उन्मूलन को शामिल किया गया था।
- इस योजना की लक्षित विकास दर 5.8% की तुलना में वास्तविक उपलब्धि 6.68% रही।
- इस योजना के दौरान निम्न योजनाएं शुरू की गई
- प्रधानमंत्री रोजगार योजना 1993
- रोजगार बीमा योजना 1993
- मध्यान्ह भोजन योजना 1995
- महिला समृद्धि योजना 1997
आठवीं पंचवर्षीय योजना के दौरान 73-74वा संविधान संशोधन लागू किया गया था।
नौवीं पंचवर्षीय योजना (1997-2002)
- इस योजना का मुख्य उद्देश्य सामाजिक न्याय एवं क्षमता के साथ आर्थिक विकास करना था।
- इसके अलावा निर्धनता उन्मूलन के उद्देश्य से कृषि एवं ग्रामीण विकास को प्राप्त रोजगार देेेना था व जनसंख्या वृद्धि दर को कम करना था ।
- नौवीं पंचवर्षीय योजना के दौरान 9 नवंबर 2000 में उत्तराखंड राज्य का गठन हुआ।
दसवीं पंचवर्षीय योजना (2002-2007)
- इस योजना का मुख्य उद्देश्य देश में गरीबी और बेरोजगारी को समाप्त करना था साथ ही प्रति व्यक्ति आय को दोगुना करना था।
- इस योजना में कृषि पर सर्वाधिक बल दिया गया। जिसे सकल घरेलू उत्पाद (GDP) में वृद्धि की जा सके।
ग्यारहवीं पंचवर्षीय योजना -(2007-2012)
- इस योजना का मुख्य उद्देश्य तीव्र एवं समावेशी विकास करना था।
- ग्यारहवीं पंचवर्षीय योजना की शिक्षा में विषय वस्तु थीम अनिवार्य प्रारंभिक शिक्षा थी।
- ग्रामीण क्षेत्रों में निर्धनता रेखा से नीचे रहने वाले सभी परिवार तक पहुंचना एवं साथ ही 24 घंटे विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करना।
12वीं पंचवर्षीय योजना (2012-2017)
इस योजना का मुख्य उद्देश्य देश में तीव्र धारणीय एवं सतत् विकास करना था। जय भारत सरकार की अभी तक की अंतिम पंचवर्षीय योजना है।नीति आयोग - 1 जनवरी 2015
NITI - National Institute for Transforming India
वर्तमान समय में योजना आयोग के स्थान पर नीति आयोग की स्थापना 1 जनवरी 2015 को की गई है। नीति आयोग की मुख्य भूमिका राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय महत्व के विभिन्न नीतिगत मुद्दों पर केंद्र तथा राज्य सरकारों को जरूरी रणनीतिक स्तर तकनीकी परामर्श देने की होगी। इस आयोग में राज्य में मुख्यमंत्री तथा निजी क्षेत्र के विशेषज्ञों को अधिक अहम भूमिका दी गई है जो संघीय ढांचे को मजबूत करेंगे। नीति आयोग में विकेंद्रीकरण को महत्व दिया है जबकि योजना आयोग में केन्द्रीयकरण को महत्व दिया गया था।नीति आयोग की संरचना
नीति आयोग एक गैर संवैधानिक निकाय है।- अध्यक्ष - नीति आयोग का अध्यक्ष भारत का वर्तमान प्रधानमंत्री होता है।
- उपाध्यक्ष - नीति आयोग के उपाध्यक्ष की नियुक्ति प्रधानमंत्री द्वारा की जाती है। वर्तमान समय में "सुमन. के. बेरी" (2022) नीति आयोग के अध्यक्ष हैं। जबकि प्रथम उपाध्यक्ष अरविंद पनगड़िया थे।
- गवर्निंग काउंसिल - सभी मुख्यमंत्री केंद्र शासित प्रदेशों के राज्यपाल
- पदेन सदस्य - 4 केंद्रीय मंत्री
- विशेष आमंत्रित सदस्य - विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञ
- पूर्णकालिक सदस्य - 5
- CEO (मुख्य कार्यकारी अधिकारी) - केंद्र के सचिव स्तर का अधिकारी होता है। नीति आयोग केेे वर्तमान समय में मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) श्री परमेश्वरन अय्यर (2022) है और नीति आयोग का प्रथम मुख्य कार्यकारी अधिकारी (C.E.O.) सिंधु श्री खुल्लर को बनाया गया था।
- क्षेत्रीय परिषद - विशेष उद्देश्य हेतु गठित की जाएगी अध्यक्ष मुख्यमंत्री क्रमानुसार आदि।
पंचवर्षीय योजनाओं से संबंधित प्रश्न
(1) योजना आयोग का गठन कब हुआ?(a) 1945
(b) 1950
(c) 1951
(d) 1956
उत्तर - (b)
(2) "सर्वोदय योजना" किनके द्वारा शुरू की गई थी ?
(a) जवाहरलाल नेहरू
(b) एम.एन रॉय
(c) जगत प्रकाश नारायण
(d) पुरुषोत्तम दास
उत्तर - (c)
(3) "प्लान इकोनॉमी फॉर इंडिया" किसकी पुस्तक है ?
(a) दादाभाई नैरोजी
(b) एम. विश्वेश्वरैया
(c) महात्मा गांधी
(d) जवाहरलाल नेहरू
उत्तर - (b)
(4) भारत में पंचवर्षीय योजनाओं की शुरुआत किस देश की नियोजन पद्धति से प्रेरित मानी जाती है ?
(a) यूनाइटेड किंगडम
(b) संयुक्त राज्य अमेरिका
(c) सोवियत संघ
(d) आयरलैंड
उत्तर - (c)
(5) योजना आयोग में किस प्रकार की अर्थव्यवस्था को महत्व दिया गया था ?
(a) केंद्रीकृत
(b) विकेंद्रीकृत
(c) मिश्रित
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर - (a)
(6) भारत में प्रथम पंचवर्षीय योजना कब लागू की गई
(a) 15 मार्च 1950
(b) 1 अप्रैल 1951
(c) 1 जनवरी 1945
(d) 1 जुलाई 1952
उत्तर - (b)
(6) ग्यारहवीं पंचवर्षीय योजना का मुख्य उद्देश्य था -
(a) गरीबी का उन्मूलन करना
(b) उद्योगों का विकास करना
(c) तीव्र एवं समावेशी विकास करना
(d) देश को आत्मनिर्भर बनाना
उत्तर - (c)
(7) उदारीकरण के बाद लागू होने वाली प्रथम पंचवर्षीय योजना कौन सी थी ?
(a) सातवीं पंचवर्षीय योजना
(b) नौवीं पंचवर्षीय योजना
(c) आठवीं पंचवर्षीय योजना
(d) दसवीं पंचवर्षीय योजना
उत्तर - (c)
(8) किसी पंचवर्षीय योजना के दौरान देश में प्रथम बार 14 निजी बैंकों का राष्ट्रीयकरण किया गया ?
(a) दूसरी पंचवर्षीय योजना
(b) तीसरी पंचवर्षीय योजना
(c) चौथी पंचवर्षीय योजना
(d) पांचवी पंचवर्षीय योजना
उत्तर - (c)
(9) प्रथम पंचवर्षीय योजना किस मॉडल पर आधारित थी ?
(a) हैराड डोमर मॉडल
(b) पी.सी महानोबिलस
(c) मिलर मॉडल
(d) एम. विश्वेश्वरैया मॉडल
उत्तर - (a)
(10) सोवियत संघ के सहयोग से बोकारो स्टील प्लांट किस पंचवर्षीय योजना के समय स्थापित किया गया ?
(a) द्वितीय पंचवर्षीय योजना
(b) चतुर्थ पंचवर्षीय योजना
(c) तृतीय पंचवर्षीय योजना
(d) उपरोक्त में से कोई नहींं
उत्तर - (c)
(11) नीति आयोग एक ............... है।
(a) संवैधानिक निकाय
(b) गैर संवैधानिक निकाय
(c) a और b दोनों
(d) विदेशी निकाय
उत्तर - (b)
(12) राउरकेला इस्पात संयंत्र किस देश की सहायता से ओडिशा में स्थापित किया गया ?
(a) जर्मनी की मदद
(b) ब्रिटेन की मदद से
(c) सोवियत संघ की मदद से
(d) जापान की मदद
उत्तर - (a)
(13) प्रथम पंचवर्षीय योजना का मुख्य उद्देश्य था
(a) कृषि का विकास
(b) भारी उद्योगों का विकास
(c) समावेशी विकास
(d) समानता और न्याय
(a) कृषि का विकास
(b) भारी उद्योगों का विकास
(c) समावेशी विकास
(d) समानता और न्याय
उत्तर - (a)
(14) नीति आयोग का अध्यक्ष होता है ?
(a) भारत का प्रधानमंत्री
(b) राज्य का मुख्यमंत्री
(c) भारत का गृहमंत्री
(d) भारत का वित्त मंत्री
उत्तर - (a)
(15) सरकार, स्थानीय निकाय, व्यक्तिगत उद्यमी आदि मिलकर योजना संबंधी निर्णय लेते हैं उसे ............. कहते हैं ?
(a) केंद्रीकृत नियोजन
(b) विकेंद्रीकृत नियोजन
(c) क्षेत्रीय नियोजन
(d) राष्ट्रीय नियोजन
उत्तर - (b)
(16) हरित क्रांति का जनक किसे कहा जाता है ?
(a) नॉर्मन ई. बोरलॉग
(b) दादाभाई नैरोजी
(c) एम.एस. स्वामीनाथन
(d) डॉ. वर्गीज कुरियन
उत्तर - (c)
(17) अनवरत योजना (रोलिंग प्लान) किस योजना के बाद लायी गयी ?
(a) पांचवी पंचवर्षीय योजना
(b) छठी पंचवर्षीय योजना
(c) सातवीं पंचवर्षीय योजना
(d) आठवीं पंचवर्षीय योजना
उत्तर - (a)
(18) भारत में कुल कितनी पंचवर्षीय योजनाएं लागू की गई ?
(a) 10
(b) 11
(c) 12
(d) 13
उत्तर - (c)
(19) किस पंचवर्षीय योजना के बाद देश में उदारीकरण की नीति लागू की गई ?
(a) 9वीं पंचवर्षीय योजना
(b) 10वीं पंचवर्षीय योजना
(c) 11वीं पंचवर्षीय योजना
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर - (d)
(20) प्रथम पंचवर्षीय योजना का लक्ष्य दर कितना था
(a) 2.1 %
(b) 3.6 %
(c) 4.2 %
(d) 5.1 %
उत्तर - (a)
(21) चौथी पंचवर्षीय योजना किस मॉडल आधारित योजना थी ?
(a) हैरड डोमर मॉडल
(b) पी.सी महानोबिलस
(c) मिलर मॉडल
(d) गाडगिल मॉडल पर आधारित
उत्तर - (d)
(22) तृतीय पंचवर्षीय योजना के विफलता का मुख्य कारण था ?
(a) भारत-पाक युद्ध 1965
(b) भारत चीन युद्ध 1962
(c) भारत में अकाल 1966
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर - (d)
(23) एम.एस. स्वामीनाथन को भारत में किस क्रांति का जनक कहा जाता है ?
(a) श्वेत क्रांति
(b) हरित क्रांति
(c) लाल क्रांति
(d) पीली क्रांति
उत्तर - (b)
(24) भारत की पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी ने किस पंचवर्षीय योजना में "गरीबी हटाओ" का नारा दिया था
(a) पांचवी पंचवर्षीय योजना
(b) चौथी पंचवर्षीय योजना
(c) छठी पंचवर्षीय योजना
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर - (b)
(25) निम्न में से आठवीं पंचवर्षीय योजना का मुख्य उद्देश्य में शामिल नहीं था ?
(a) मानव संसाधन का विकास
(b) प्राथमिक शिक्षा का सार्वभौमीकरण
(c) पेयजल और स्वास्थ्य की सुविधा
(d) सामाजिक न्याय एवं समता
उत्तर - (d)
(26) देश में 73-74वां संविधान संशोधन किस पंचवर्षीय योजना के दौरान लागू किया गया?
(a) आठवीं पंचवर्षीय योजना
(b) नौवीं पंचवर्षीय योजना
(c) ग्यारहवीं पंचवर्षीय योजना
(d) 12वीं पंचवर्षीय योजना
उत्तर - (a)
(27) निम्न में से किस पंचवर्षीय योजना ने 5 वर्ष का कार्यकाल पूर्ण नहीं किया ?
(a) तीसरी पंचवर्षीय योजना
(b) चौथी पंचवर्षीय योजना
(c) पांचवीं पंचवर्षीय योजना
(d) आठवीं पंचवर्षीय योजना
उत्तर - (c)
(28) छठी पंचवर्षीय योजना का समय काल था ?
(a) 1980-1985
(b) 1970-1975
(c) 1978-1983
(d) 1979-1984
उत्तर - (a)
(29) नीति आयोग के वर्तमान मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) कौन है ?
(a) राजीव कुमार
(b) अमिताभ कांत
(c) परमेश्वरन अय्यर
(d) नरेंद्र मोदी
उत्तर - (c)
(30) नीति आयोग में NITI की फुल फॉर्म है -
(a) National Inovation for Transforming India
(b) National Institute for Transforming India
(c) National Institute for tranning India
(d) National Innovative Technology for india
उत्तर - (b)
(31) योजना आयोग का गठन किस समिति की सिफारिश पर कियाा गया ?
(a) तेंदुलकर समिति
(b) नियोगी समिति
(c) बलवंत राय मेहता समिति
(d) कौशिक समिति
उत्तर - (b)
(32) योजना आयोग के प्रथम अध्यक्ष कौन थे ?
(a) डॉ. बी आर अंबेडकर
(b) बल्लभ भाई पटेल
(c) जवाहरलाल नेहरू
(d) डॉ राजेंद्र प्रसाद
उत्तर - (c)
(33) नीति आयोग के प्रथम मुख्य कार्यकारी अधिकारी कौन थे ?
(a) एन.के. सिंह
(b) राजीव कुमार
(c) उर्जित पटेल
(d) सिंधु श्री खुल्लर
उत्तर - (d)
(34) नीति आयोग के प्रथम उपाध्यक्ष कौन थे ?
(a) राजीव कुमार
(b) अरविंद सिंह पनगढ़िया
(c) रघुराम राजन
(d) शक्तिकांत दास
उत्तर - (b)
(35) योजना आयोग के प्रथम उपाध्यक्ष कौन थे ?
(a) लाल बहादुर शास्त्री
(b) गुलजारी लाल नंदा
(c) जॉन मथाई
(d) डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन
उत्तर - (b)
(36) किस पंचवर्षीय योजना के दौरान उत्तराखंड राज्य का गठन हुआ ?
(a) सातवीं पंचवर्षीय योजना
(b) आठवीं पंचवर्षीय योजना
(c) नौवीं पंचवर्षीय योजना
(d) दसवीं पंचवर्षीय योजना
उत्तर - (c)
Related post :-
Super sir mja ata h aapke banye huye notes padne me exampoint se important Sare mock test v भाग h
जवाब देंहटाएंधन्यवाद।
हटाएं