UKSSSC MOCK TEST - 166 उत्तराखंड समूह ग मॉडल पेपर देवभूमि उत्तराखंड द्वारा उत्तराखंड समूह ग परीक्षा हेतु टेस्ट सीरीज का संचालन किया जा रहा है। सभी टेस्ट पाने के लिए संपर्क करें -9568166280 Uksssc mock test -166 ( 1) निम्नलिखित में से कौन-सा वर्ण ह्रस्व स्वर नहीं है? (A) अ (B) इ (C) ऊ (D) उ (2) निम्नलिखित में से कौन-सा संयुक्त वाक्य है? (A) वह खेल रहा था क्योंकि बारिश हो रही थी। (B) वह बाजार गया और फल खरीद लाया। (C) वह इतना थका हुआ था कि तुरंत सो गया। (D) उसने कहा कि परीक्षा कठिन थी। (3) नीचे दिए गए समास और उनके प्रकार का सुमेलित करें। कॉलम A 1. गुरुकुल 2. जलपान 3. देवालय 4. यथाशक्ति कॉलम B A. तत्पुरुष B. कर्मधारय C. अव्ययीभाव D. द्वंद्व विकल्प: (A) 1-A, 2-B, 3-C, 4-D (B) 1-A, 2-C, 3-D, 4-B (C) 1-A, 2-B, 3-D, 4-C (D) 1-A, 2-B, 3-A, 4-C (4) वाक्य "राम ने सीता को फूल दिया।" में 'सीता को' किस कारक का उदाहरण है? (a) करण (b) अपादान (c) संप्रदान (d) अधिकरण (05) निम्नलिखित को सुमेलित कीजिए है? ...
उत्तराखंड समूह ग मॉडल पेपर 2023 Uksssc Mock test series (mock test -97) देवभूमि उत्तराखंड द्वारा आयोजित आगामी उत्तराखंड बन्दीरक्षक परीक्षा 2023 हेतु 20 practice set उपलब्ध कराए जा रहे हैं। सभी टेस्ट प्राप्त करने के लिए संपर्क करें। या हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़े। Contact us - 9568166280 Join telegram channel - click here उत्तराखंड समूह ग मॉडल पेपर 2023 (1) ‘यतो धर्मस्ततो जयः' किसका ध्येय वाक्य है? (a) लोकसभा (b) राज्यसभा (c) सर्वोच्च न्यायालय (d) थल सेना (2) शिवाजी की मंत्री परिषद के बारे में निम्न में से कौन से जोड़े सही है। 1. अमात्य - वित्त मंत्री 2. सचिव - सामान्य प्रशासन 3. सुमंत - विदेश मंत्री कूट (a) 1 और 2 (b) 2 और 3 (c) 1 और 3 (d) 1, 2 और 3 (3) मौर्य काल का कौन सा एकमात्र अभिलेख जो ताम्रपत्र पर अंकित है ? (a) महास्थान अभिलेख (b) कालसी अभिलेख (c) रुम्मिनदेई अभिलेख (d) सोहगौरा अभिलेख (4) भारत में पहली बार दूरदर्शन में रंगीन कार्यक्रम का प्रसारण कब शुरू हुआ ? (a) 26 जनवरी 1982 (b) 31 मार्च 1983 (c) 25 अप्रैल 1982 (d) 31 जुलाई...