उत्तराखंड करेंट अफेयर्स 2025 नवंबर 2025 से अप्रैल 2025 तक जैसा कि आप सभी जानते हैं देवभूमि उत्तराखंड प्रत्येक मा उत्तराखंड के विशेष करंट अफेयर्स उपलब्ध कराता है। किंतु पिछले 6 माह में व्यक्तिगत कारणों के कारण करेंट अफेयर्स उपलब्ध कराने में असमर्थ रहा। अतः उत्तराखंड की सभी आगामी परीक्षाओं को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है कि नवंबर 2024 से अप्रैल 2025 तक के सभी करेंट अफेयर्स चार भागों में विभाजित करके अप्रैल के अन्त तक उपलब्ध कराए जाएंगे। जिसमें उत्तराखंड बजट 2025-26 और भारत का बजट 2025-26 शामिल होगा। अतः सभी करेंट अफेयर्स प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल से अवश्य जुड़े। 956816280 पर संपर्क करें। उत्तराखंड करेंट अफेयर्स (भाग - 01) (1) 38वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन कहां किया गया ? (a) उत्तर प्रदेश (b) हरियाणा (c) झारखंड (d) उत्तराखंड व्याख्या :- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 28 जनवरी 2025 को राजीव गाँधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम रायपुर देहरादून, उत्तराखंड में 38वें ग्रीष्मकालीन राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन किया। उत्तराखंड पहली बार ग्रीष्मकालीन राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी की और य...
Uksssc online mock test series 2022
Uksssc Mock test-28 (भाग -02)
उत्तराखंड समूह ग मॉडल पेपर -28
देवभूमि उत्तराखंड द्वारा उत्तराखंड पुलिस एवं उत्तराखंड समूह - ग की सभी परीक्षाओं के लिए विशेष फ्री मॉक टेस्ट सीरीज प्रारंभ की गई है। यूकेएसएससी मॉक टेस्ट - 28 के सभी टेस्ट तीन भागों में विभाजित किए गए हैं। पहले भाग में 1 से 40 तक के प्रश्न दिए गए हैं, दूसरे भाग में 41 से 80 तक और अंतिम भाग में 81 से 100 तक 20 प्रश्न जो कि हिंदी से तैयार किए गए हैं।
Uksssc model paper in Hindi 2022
कुल प्रश्न संख्या - 100 (mock test -28)
Set - 03 (81 से 100 प्रश्न)
(1) दूरसंचार है एक-
(a) संचार तकनीकी
(b) टेलीविजन तकनीकी
(c) शिक्षा तकनीकी
(d) उपयुक्त सभी
(2) लिखित में से कौन सी आधुनिक भारतीय भाषा नहीं है ?
(a) हिंदी
(b) तमिल
(c) मराठी
(d) संस्कृत
(3) अज का अर्थ नही है -
(a) जिसका जन्म ना हो
(b) दशरथ के पिता
(c) मोती
(d) ब्रह्मा विष्णु महेश
(4) उत्कर्ष का विलोम है-
(a) निष्कर्ष
(b) उपकर्ष
(c) अपकर्ष
(d) उत्सर्ग
(5) 'आजीवन' में समास है-
(a) तत्पुरुष
(b) अव्यीयभाव
(c) द्वंद
(d) कर्मधारय
(6) रिक्त स्थान भरें -
उसके........... व्यक्तित्व ने मुझे बेहद प्रभावित किया।
(a) कुत्सित
(b) कलंकित
(c) दूषित
(d) चुंबकीय
(7) निम्नलिखित प्रश्नों में भाववाचक संज्ञा पहचानिए
(a) बंधुत्व
(b) क्षत्रिय
(c) पुरुष
(d) पांव रखना ना जमीन पर
(8) इसमें से शुद्ध वर्तनी का शब्द है-
(a) रचइता
(b) अनाधिकार
(c) चिन्ह
(d) अनुकूल
(9) अर्पणा शब्द का पर्यायवाची है-
(a) औरत
(b) देवांगना
(c) आराधना
(d) पार्वती
(10) समाचार के दृश्य नजर नहीं आने तक दर्शकों को रिपोर्टर से मिली जानकारी के आधार पर समाचार से संबंधित सूचना देता है।
(a) एंकर बाइट
(b) संपादक
(c) ड्राई एंकर
(d) इनमें से कोई नहीं
(11) निम्नलिखित में से तद्भव शब्द है-
(a) अंगना
(b) गयंद
(c) अंगी
(d) वानर
(12) निम्नलिखित में 'विशेष्य' शब्द हैं-
(a) विपिन्न
(b) वादी
(c) विशिष्ट
(d) मानस
(13) संयुक्त वाक्य का उदाहरण है-
(a) उन्होंने जो कुछ दिया, उसी से मुझे परम संतोष है
(b) वह ऐसी बातें कहता है, जिनसे सब को बुरा लगता है
(c) मैं आगे बढ़ गया और वह पीछे रह गया
(d) वहां जो कुछ देखने योग्य था, मैंने सब देख लिया
(14) निम्नलिखित में विवृत स्वर है-
(a) ई
(b) ऐ
(c) ऊ
(d) ओ
(15) हिन्दी वर्णमाला में स्वरों की संख्या है-
(a) आठ
(b) नौ
(c) ग्यारह
(d) चौदह
(16) 'कामायनी' महाकाव्य के रचयिता है-
(a) सूर्यकांत त्रिपाठी निराला
(b) जयशंकर प्रसाद
(c) राहुल सांकृत्यायन
(d) महादेवी वर्मा
(17) 'चरर मरर खुल गए अरर अब रवस्फुटों' में से कौन-सा अलंकार है?
(a) अनुप्रास
(b) श्लेष
(c) यमक
(d) उत्प्रेक्षा
(18) 'योगरूढ़' शब्द कौन सा है
(a) पीला
(b) लम्बोदर
(c) घुड़सवार
(d) नाक
(19) 'पवित्र' में कौन सी संधि प्रयुक्त हुई है ?
(a) वृद्धि संधि
(b) दीर्घ संधि
(c) अयादि संधि
(d) यण संधि
(20) 'आवाज भी एक जगह है' कविता संग्रह किसकी रचना है?
(a) हिमांशु जोशी
(b) मंगलेश डबराल
(c) शेखर जोशी
(d) शैलेश मटियानी
उत्तराखंड के सभी नोट्स व समूह ग मॉडल पेपर को प्राप्त करने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल से अवश्य जोड़ें।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts.
Please let me now.