उत्तराखंड करेंट अफेयर्स 2025 नवंबर 2025 से अप्रैल 2025 तक जैसा कि आप सभी जानते हैं देवभूमि उत्तराखंड प्रत्येक मा उत्तराखंड के विशेष करंट अफेयर्स उपलब्ध कराता है। किंतु पिछले 6 माह में व्यक्तिगत कारणों के कारण करेंट अफेयर्स उपलब्ध कराने में असमर्थ रहा। अतः उत्तराखंड की सभी आगामी परीक्षाओं को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है कि नवंबर 2024 से अप्रैल 2025 तक के सभी करेंट अफेयर्स चार भागों में विभाजित करके अप्रैल के अन्त तक उपलब्ध कराए जाएंगे। जिसमें उत्तराखंड बजट 2025-26 और भारत का बजट 2025-26 शामिल होगा। अतः सभी करेंट अफेयर्स प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल से अवश्य जुड़े। 956816280 पर संपर्क करें। उत्तराखंड करेंट अफेयर्स (भाग - 01) (1) 38वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन कहां किया गया ? (a) उत्तर प्रदेश (b) हरियाणा (c) झारखंड (d) उत्तराखंड व्याख्या :- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 28 जनवरी 2025 को राजीव गाँधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम रायपुर देहरादून, उत्तराखंड में 38वें ग्रीष्मकालीन राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन किया। उत्तराखंड पहली बार ग्रीष्मकालीन राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी की और य...
Uksscc online mock test -30
Special for uttrakhand police
उत्तराखंड समूह ग मॉडल पेपर -30
देवभूमि उत्तराखंड द्वारा उत्तराखंड पुलिस एवं उत्तराखंड समूह - ग की सभी परीक्षाओं के लिए विशेष फ्री मॉक टेस्ट सीरीज प्रारंभ की गई है। मॉक टेस्ट - 30 के सभी टेस्ट तीन भागों में विभाजित किए गए हैं। पहले भाग में 1 से 40 तक के प्रश्न दिए गए हैं, दूसरे भाग में 41 से 80 तक और अंतिम भाग में 81 से 100 तक 20 प्रश्न जो कि हिंदी से तैयार किए गए हैं।
Uksssc model paper in Hindi 2022
कुल प्रश्न संख्या - 100 (mock test -30)
Set - 02 (41 से 80 प्रश्न)
(41) लोक नियोजन के विषय में अवसर की समानता का उल्लेख संविधान के किस अनुच्छेद में किया गया है ?
(a) अनुच्छेद 14
(b) अनुच्छेद 16
(c) अनुच्छेद 17
(d) अनुच्छेद 15
(a) अनुच्छेद 14
(b) अनुच्छेद 16
(c) अनुच्छेद 17
(d) अनुच्छेद 15
(42) विषम पद प्राप्त करें -
(a) हरा
(b) बैंगनी
(c) भूरा
(d) पीला
(43) मौर्य प्रशासन के अंतर्गत सीताध्यक्ष............. के अधिकारी थे
(a) कृषि के
(b) शाही हरम के
(c) खानों के
(d) आयात कर के
(44) यदि किसी कूट भाषा में CLERK को AHYJA से कूट किया जाता है, तब JOB को निम्न में का कूट किया जाएगा-
(a) HKW
(b) HKV
(c) HKU
(d) इनमें से कोई नहीं
(45) संविधान (प्रथम संशोधन) अधिनियम 1951 द्वारा निम्नलिखित में से किस अनुसूची को संविधान से जोड़ा गया-
(a) नौवीं
(b) आठवीं
(c) दसवीं
(d) सातवीं
(46) मध्यकालीन सूफी परंपरा के संदर्भ में 'वलि' शब्द का क्या अर्थ है?
(a) संत
(b) क्रम
(c) शिष्य
(d) आश्रम
(47) 1, 1, 4, 8, 9, ? 16, 64 में लुप्त संख्या है -
(a) 27
(b) 23
(c) 21
(d) 20
(48) यदि घड़ी में समय 4 : 46 है, इसका दर्पण में प्रतिबंब क्या है ?
(a) 7 : 14
(b) 8 : 16
(c) 9 : 17
(d) 10 :18
(49) सर्वप्रथम किस अधिनियम के द्वारा भारत में उत्तरदायी शासन की स्थापना की गई थी
(a) 1858 के भारत शासन अधिनियम द्वारा
(b) 1919 के भारत शासन अधिनियम द्वारा
(c) 1935 के भारत शासन अधिनियम द्वारा
(d) 1873 के भारत शासन अधिनियम द्वारा
(50) अंतर्राष्ट्रीय व्यापार का मुख्य सुरक्षा कवच है
(a) डब्ल्यूटीओ
(b) विश्व बैंक
(c) आईएमएफ
(d) आईएफसी
(51) भारत में विशेष आर्थिक क्षेत्र नीति घोषित की गई थी
(a) अप्रैल 2000
(b) अप्रैल 2001
(c) अप्रैल 2002
(d) अप्रैल 2003
(52) राष्ट्रीय पर्यावरण अभियांत्रिकी शोध संस्थान (नीरी) कहां स्थापित किया गया था
(a) धनबाद
(b) नागपुर
(c) नई दिल्ली
(d) चेन्नई
(53) भारत में नई राष्ट्रीय जनसंख्या नीति को कब अपनाया गया ?
(a) 1990
(b) 1995
(c) 2000
(d) 2005
(54) निम्नलिखित में से किस सिख गुरु ने 'गुरुमुखी' प्रारंभ की थी ?
(a) गुरु नानक
(b) गुरु अमरदास
(c) गुरु रामदास
(d) गुरु अंगद
(55) एशिया का सबसे बड़ा स्वर्ण बाजार है
(a) जकार्ता, इंडोनेशिया
(b) बीजिंग, चीन
(c) काठमांडू, नेपाल
(d) मेरठ, भारत
(56) निम्नलिखित देशों में कौन सा अफ्रीका महाद्वीप में स्थित नहीं है ?
(a) गैबन
(b) गीनी
(c) गिनी बिसाऊ
(d) गुयाना
(57) आंतरिक व्यापार संबंधित है-
(a) घुड़दौड़ से
(b) करारोपण सी
(c) सार्वजनिक खर्चे से
(d) शेयर बाजार से
(58) शहतूत रेशम का अग्रणी उत्पादक भारतीय राज्य है-
(a) आंध्र प्रदेश
(b) तमिलनाडु
(c) कर्नाटक
(d) पश्चिम बंगाल
(59) 'Hour' संबंधित है, 'Second' से इसी प्रकार 'Tertiary' सम्बंधित है -
(a) ordinary
(b) secondary
(c) primary
(d) intermediary
(60) निम्नलिखित राज्यों में से किस में 2011 में जनसंख्या में ऋणात्मक वृद्धि अंकित की गई थी ?
(a) केरल
(b) गोवा
(c) नागालैंड
(d) मेघालय
(61) निम्नलिखित का अगला पद है -
AB, BA, ABD, DBA, PQRS, ?
(a) QPSR
(b) SRQP
(c) PRQS
(d) RSQP
(62) रवि दक्षिण की ओर 4 किलोमीटर सीधे यात्रा करता है, फिर वह बाईं ओर मुड़कर 6 किलोमीटर सीधे यात्रा करता है, पुनः वह ओर मुड़कर 4 किलोमीटर सीधे यात्रा करता है, प्रारंभिक बिंदु से कितनी दूरी पर है ?
(a) 8 किलोमीटर
(b) 10 किलोमीटर
(c) 12 किलोमीटर
(d) 18 किलोमीटर
(63) उस संख्या का चुनाव करें जो निम्नलिखित समूह में शामिल नहीं है ?
(a) 43
(b) 53
(c) 63
(d) 73
(64) निम्नलिखित में से कौन सी घटना सबसे पहले घटित हुई थी ?
(a) लार्ड लिटिन का दिल्ली दरबार
(b) संथाल विद्रोह
(c) प्रथम आंग्ल सिख युद्ध
(d) इल्बर्ट बिल विवाद
(65) एक निश्चित कूट में 'TAKE' को '#2$5' लिखा जाता है, तथा ’BEND' को ’1%@4' लिखा जाता है, इसी कूट में 'BANK' कैसे लिखा जाएगा ?
(a) 21@$
(b) 12@$
(c) 12$@
(d) 21$@
(66) 'सत्यार्थ प्रकाश' किसके द्वारा लिखा गया है ?
(a) राजा राममोहन राय
(b) बाल गंगाधर तिलक
(c) स्वामी विवेकानंद
(d) दयानंद सरस्वती
(67) कोलकाता में एशियाटिक सोसाइटी ऑफ़ बंगाल की स्थापना 1784 में किसने की थी ?
(a) जोनाथन डंकन
(b) विलियम जोन्स
(c) वारेन हेस्टिंग्स
(d) लॉर्ड कार्नवालिस
(a) जोनाथन डंकन
(b) विलियम जोन्स
(c) वारेन हेस्टिंग्स
(d) लॉर्ड कार्नवालिस
(68) भारत का आर्थिक सर्वेक्षण संबंधित है -
(a) योजना आयोग से
(b) रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया से
(c) वित्त मंत्रालय से
(d) वित्त आयोग से
(69) भारत का संसदीय प्रजातंत्र किस देश से सर्वाधिक प्रभावित है ?
(a) आयरलैंड
(b) ब्रिटेन
(c) अमेरिका
(d) रूस
(70) मानव विकास के प्रमुख पहलू में शामिल नहीं हैं?
(a) जीवन प्रत्याशा
(b) साक्षरता का प्रतिशत
(c) रहन सहन की दशा
(d) प्रौद्योगिकीय उन्नति
(71) वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग निम्नलिखित द्वारा की जाती है ?
(a) टेलीफोन नेटवर्क
(b) आईपी नेटवर्क
(c) टीवी
(d) इनमें से कोई
(72) प्रत्येक डेटा पर जो इंटरनेट पर प्रदूर्शित होता है, अपने से संबंधित एक विशेष पता रखता है, यह पता जाना जाता है ?
(a) यूनिफॉर्म रिसर्च लिमिटेड
(b) यूनिफॉर्म रिसोर्स लोकेटर
(c) यूनीलाइन रिसोर्स लैब्स
(d) यूनिफॉर्म रिसर्च लोकेटर
(b) यूनिफॉर्म रिसोर्स लोकेटर
(c) यूनीलाइन रिसोर्स लैब्स
(d) यूनिफॉर्म रिसर्च लोकेटर
(73) निम्न में से 'स्वर कोकिला' के नाम से किन्हें जाता है
(a) सरोजिनी नायडू
(b) लता मंगेशकर
(c) श्रीमती एनी बेसेंट
(d) इन्दिरा गांधी
(74) कूनो-पालपुर राष्ट्रीय उद्यान कहां स्थित है?
(a) पश्चिम बंगाल
(b) ओडीशा
(c) मध्य प्रदेश
(d) महाराष्ट्र
(75) विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2022 का आयोजन किस देश में किया गया है?
(a) जापान
(b) संयुक्त राज्य अमेरिका
(c) ऑस्ट्रेलिया
(d) संयुक्त अरब अमीरात
(76) द्रौपदी मुर्मू भारत की कौन से नंबर की राष्ट्रपति बनी है
(a) दूसरे
(b) ग्यारहवें
(c) तेरहवें
(d) पन्द्रहवें
(77) सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का राष्ट्रीय पुरस्कार 2020 किसने जीता?
(a) दीपिका पादुकोण
(b) कंगना रानौत
(c) स्मृति मंधाना
(d) अपर्णा बालामुरली
(78) 'मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना' किस राज्य में शुरू की गई है ?
(a) गुजरात
(b) हरियाणा
(c) उत्तराखंड
(d) उत्तर प्रदेश
(79) विंबलडन 2022 का महिला एकल खिताब किसने जीता ?
(a) ओन्स जबूर
(b) एश्ले बार्टी
(c) कारोलिना प्लिस्कोवा
(d) एलिना रिबाकिना
(80) संसद की नई इमारत की छत पर बनी 6.5 मीटर ऊंचे अशोक स्तंभ का उद्घाटन किसने किया ?
(a) नरेंद्र मोदी
(b) रामनाथ कोविंद
(c) द्रौपदी मुर्मू
(d) अमित शाह
उत्तराखंड के सभी नोट्स व समूह ग मॉडल पेपर को प्राप्त करने के लिए और सभी टेस्ट की Answer key प्राप्त करने हेतु हमारे टेलीग्राम चैनल से अवश्य जोड़ें। या हमारे WhatsApp group जुड़े।
Join WhatsApp group - click here
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts.
Please let me now.