श्यामलाताल : विवेकानंद आश्रम की मनमोहक शांति हिमालय की गोद में बसा विवेकानंद आश्रम, श्यामलाताल, उत्तराखंड के चम्पावत जिले का एक ऐसा रत्न है, जो प्रकृति और आध्यात्मिकता का अनूठा संगम प्रस्तुत करता है। समुद्र तल से लगभग 5,000 फीट की ऊँचाई पर स्थित यह स्थल अपने आलौकिक सौंदर्य और शांति से हर किसी का मन मोह लेता है। यहाँ से टनकपुर-वनबसा और शारदा नदी घाटी के मनोरम दृश्यों के साथ-साथ नंदादेवी, पंचाचूली और नंदकोट जैसी बर्फीली चोटियों का लुभावना नजारा देखने को मिलता है, जो आत्मा को सुकून और आँखों को तृप्ति देता है। श्यामलाताल : एक झील का जादू आश्रम के ठीक निकट एक छोटी, परंतु अत्यंत आकर्षक झील है, जिसे श्यामलाताल के नाम से जाना जाता है। इस झील की लंबाई लगभग 500 मीटर और चौड़ाई 200 मीटर है। इसका गहरा श्याम वर्ण वाला जल इतना मनमोहक है कि स्वामी विवेकानंद ने स्वयं इसे 'श्यामलाताल' नाम दिया। झील के शांत जल में आसपास की हरी-भरी पहाड़ियों और नीले आकाश की छवि ऐसी दिखती है, मानो प्रकृति ने स्वयं एक कैनवास पर चित्र उकेरा हो। कैसे पहुँचें? विवेकानंद आश्रम, चम्पावत जिला मुख्यालय से लगभग 45 किलोमीटर ...
Uksscc online mock test -30
Special for uttrakhand police
उत्तराखंड समूह ग मॉडल पेपर -30
देवभूमि उत्तराखंड द्वारा उत्तराखंड पुलिस एवं उत्तराखंड समूह - ग की सभी परीक्षाओं के लिए विशेष फ्री मॉक टेस्ट सीरीज प्रारंभ की गई है। मॉक टेस्ट - 30 के सभी टेस्ट तीन भागों में विभाजित किए गए हैं। पहले भाग में 1 से 40 तक के प्रश्न दिए गए हैं, दूसरे भाग में 41 से 80 तक और अंतिम भाग में 81 से 100 तक 20 प्रश्न जो कि हिंदी से तैयार किए गए हैं।
Uksssc model paper in Hindi 2022
कुल प्रश्न संख्या - 100 (mock test -30)
Set - 03 (81 से 100 प्रश्न) - हिन्दी
(1) 'सूर्य' का समानार्थी शब्द नहीं है-
(a) आदित्य
(b) दिनेश
(c) अरुण
(d) मयंक
(2) 'टिकटघर' का सही शब्द भेद हैं-
(a) तत्सम
(b) तद्भव
(c) विदेशी
(d) संकर
(3) निम्नलिखित में से विशेषण शब्द है-
(a) चतुरता
(b) चातुर्य
(c) चतुर
(d) चौतुरी
(4) किस कथन में 'अच्छा' पद संज्ञा रूप में आया है -
(a) वह लड़का अच्छा है
(b) वह अच्छा लड़का है
(c) अच्छों का साथ अच्छा है
(d) अच्छे बनो
(5) "वह बाजार गया, क्योंकि उसे पुस्तके खरीदनी थी"
(a) सरल वाक्य
(b) जटिल वाक्य
(c) संयुक्त वाक्य
(d) मिश्रित वाक्य
(6) "शायद वह आज आए"- अर्थ के आधार पर यह वाक्य है-
(a) विधानवाचक
(b) इच्छार्थक
(c) संदेहार्थक
(d) आज्ञार्थक
(7) निम्नलिखित में से संस्कृत प्रत्यय है-
(a) ऐत
(b) आर
(c) कार
(d) एरा
(8) निम्नलिखित में से किस शब्द में 'अन्' उपसर्ग का प्रयोग नहीं हुआ?
(a) अनंत
(b) अनंग
(c) अनाम
(d) अनुपम
(9) निम्नलिखित शब्दों में किस में ई + इ इसरो का मेल है ?
(a) कवींद्र
(b) रविंद्र
(c) महींद्र
(d) अतीव
(10) 'दशानन' शब्द में समास है-
(a) द्वंद समास
(b) तत्पुरुष समास
(c) बहुव्रीहि समास
(d) अव्ययीभाव समास
(11) 'नियति' का पर्याय है-
(a) परिणाम
(b) अंत
(c) भाग्य
(d) तर्क
(12) "जिंदगी जो हलचल चलाती, नहीं तो मधुमास लाती", में है -
(a) लक्ष्णा अलंकार
(b) उपमा अलंकार
(c) श्लेष अलंकार
(d) विरोधाभास अलंकार
(13) समाचार नहीं है-
(a) किसी नई घटना की सूचना
(b) किसी घटना की नई सूचना
(c) किसी घटना की असाधारणता की सूचना
(d) किसी साधारण घटना की सादगी से सूचना
(14) समाचारों में चित्रों का प्रयोग क्यों किया जाता है ?
(a) मनोरंजन के लिए
(b) विश्वसनीयता के लिए
(c) आकर्षक बनाने के लिए
(d) लोकप्रियता के लिए
(15) श्रव्य जनसंचार माध्यम है-
(a) भाषण
(b) रेडियो
(c) नुक्कड़ नाटक
(d) कवि सम्मेलन
(16) जयशंकर प्रसाद की रचना है
(a) परिमल
(b) लहर
(c) वीणा
(d) दीपशिखा
(17) समास के कितने भेद हैं ?
(a) 3
(b) 4
(c) 5
(d) 6
(18) इसमें से कौन सी भाषा हिंद आर्य (इंडो-आर्यन) भाषा परिवार से संबंधित नहीं है?
(a) डोगरी
(b) पंजाबी
(c) मुंडा
(d) असमिया
(19) 'ज्ञ' किन वर्णों के सहयोग से बना है ?
(a) ज + ञ
(b) ज् + ञ
(c) ज + ध
(d) ज + न्य
(20) अनागत का विलोम शब्द है
(a) वर्तमान
(b) भूत का लिक
(c) विगत
(d) आगत
उत्तराखंड के सभी नोट्स व समूह ग मॉडल पेपर को प्राप्त करने के लिए और सभी टेस्ट की Answer key प्राप्त करने हेतु हमारे टेलीग्राम चैनल से अवश्य जोड़ें। या हमारे WhatsApp group जुड़े। 6396956412
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts.
Please let me now.