उत्तराखंड करेंट अफेयर्स 2025 नवंबर 2025 से अप्रैल 2025 तक जैसा कि आप सभी जानते हैं देवभूमि उत्तराखंड प्रत्येक मा उत्तराखंड के विशेष करंट अफेयर्स उपलब्ध कराता है। किंतु पिछले 6 माह में व्यक्तिगत कारणों के कारण करेंट अफेयर्स उपलब्ध कराने में असमर्थ रहा। अतः उत्तराखंड की सभी आगामी परीक्षाओं को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है कि नवंबर 2024 से अप्रैल 2025 तक के सभी करेंट अफेयर्स चार भागों में विभाजित करके अप्रैल के अन्त तक उपलब्ध कराए जाएंगे। जिसमें उत्तराखंड बजट 2025-26 और भारत का बजट 2025-26 शामिल होगा। अतः सभी करेंट अफेयर्स प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल से अवश्य जुड़े। 956816280 पर संपर्क करें। उत्तराखंड करेंट अफेयर्स (भाग - 01) (1) 38वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन कहां किया गया ? (a) उत्तर प्रदेश (b) हरियाणा (c) झारखंड (d) उत्तराखंड व्याख्या :- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 28 जनवरी 2025 को राजीव गाँधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम रायपुर देहरादून, उत्तराखंड में 38वें ग्रीष्मकालीन राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन किया। उत्तराखंड पहली बार ग्रीष्मकालीन राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी की और य...
Uksssc test series
उत्तराखंड समूह ग मॉडल पेपर 2022
भाग -03
देवभूमि उत्तराखंड द्वारा उत्तराखंड पुलिस एवं उत्तराखंड समूह - ग की सभी परीक्षाओं के लिए विशेष फ्री मॉक टेस्ट सीरीज प्रारंभ की गई है। मॉक टेस्ट - 23 के बाद सभी टेस्ट तीन भागों में विभाजित किए गए हैं। पहले भाग में 1 से 40 तक के प्रश्न दिए गए हैं, दूसरे भाग में 41 से 80 तक और अंतिम भाग में 81 से 100 तक 20 प्रश्न जो कि हिंदी से तैयार किए गए हैं।
Uksssc mock test series 2022
कुल प्रश्न संख्या - 100
Set - 03 (81 से 100 प्रश्न)
(81) "जिसकी आशा ना की गई हो' के लिए उपयुक्त एक शब्द है?(a) अप्रत्याशित
(b) आशान्वित
(c) आशातीत
(d) प्रत्याशा
(82) 'आवर्तक' का विपरीतार्थक शब्द है?
(a) प्रवर्तक
(b) अनावर्तक
(c) आवृत्त
(d) प्रकर्षक
(83) निम्नलिखित में से किस शब्द की वर्तनी अशुद्ध है ?
(a) याज्ञवल्क
(b) सदृश
(c) हस्तक्षेप
(d) गृहिणी
(84) निम्नलिखित में 'तत्सम' शब्द है-
(a) पंक्ति
(b) पंख
(c) पंदरह
(d) पंगत
(85) निम्नलिखित में से एक शब्द विशेषण नहीं है ?
(a) अकृत
(b) अचार
(c) अकर्ण
(d) अचंड
(86) "प्रताप सिंह का घोड़ा काला है" इनमें काला विशेषण की दृष्टि से है ?
(a) सार्वनामिक
(b) कर्मबोधक
(c) विधेय विशेषण
(d) विशेष्य विशेषण
(87) निम्नलिखित विकल्पों में से 'चंचरीक' एक शब्द का पर्यायवाची चुनिए-
(a) हवा
(b) भ्रमर
(c) मित्र
(d) पुत्र
(88) निम्नलिखित में से कौन सा शब्द संधि रहित है
(a) अनुच्छेद
(b) परिणाम
(c) तल्लीन
(d) फलस्वरुप
(89) इनमें से किस विकल्प में तत्पुरुष समास है ?
(a) आमरण
(b) कामकाज
(c) मंदबुद्धि
(d) तुलसीकृत
(90) किस शब्द में उपसर्ग और प्रत्यय दोनों प्रयुक्त हुए हैं?
(a) आलंकारिक
(b) सुंदरता
(c) अधिकारी
(d) अधुनातन
(91) 'मां ने बच्चों के झगड़े को........…...... पड़ोसियों में सिर फुटौवल करवा दी'. उक्त वाक्य के रिक्त स्थान के लिए उपयुक्त महापुरा होगा -
(a) पानी में आग लगाकर
(b) मीन-मेख निकालकर
(c) घाव पर नमक छिड़ककर
(d) तिल का ताड़ बनाकर
(92) निम्नलिखित में शुद्ध वाक्य है-
(a) मेरी बात ध्यान के साथ सुनो
(b) साहित्य और समाज का घनिष्ठ संबंध है
(c) एक लोटा पानी से भरा लाओ
(d) वह सारी रात भर जागता रहाा
(93) 'मुग़ल' (पुल्लिंग) का स्त्रीलिंग क्या है
(a) मुगली
(b) मुगलानी
(c) मुगलयानी
(d) इनमें से कोई नहीं
(94) 'नील गगन सा शांत हृदय सा हो रहा है' कौन सा अलंकार है?
(a) श्लेष अलंकार
(b) अनुप्रास अलंकार
(c) उपमा अलंकार
(d) इनमें से कोई नहीं
(95) 'सोहत कर नवनीत लिए,
घुटुरून चलत रेनु तन मंडित,
मुख दधि लेप लिए'।
में कौन सा रस है?
(a) वात्सल्य
(b) शान्त
(c) भयानक
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
(96) जिन शब्दों के अंत में 'अ' आता है उन्हें क्या कहते हैं?
(a) अनुस्वार
(b) अयोगवाह
(c) अंत:स्थ
(d) अकारांत
(97) 'पवित्र' में प्रयुक्त संधि का नाम है ?
(a) यण संधि
(b) अयादि संधि
(c) गुण संधि
(d) वृद्धि संधि
(98) 'चांद का मुंह टेढ़ा है' किसकी रचना है?
(a) राजेश जोशी
(b) शैलेश मटियानी
(c) गजानन मुक्तिबोध
(d) सुमित्रानंदन पंत
(99) संचार प्रक्रिया के अंतर्गत 'डिकोडिंग' से तात्पर्य है?
(a) संदेश का संकुचन
(b) संदेश का जोड़ना
(c) संदेश की व्याख्या
(d) इनमें से कोई नहीं
(100) महादेवी वर्मा को हिंदी साहित्य के लिए ज्ञानपीठ पुरस्कार का प्रदान किया गया ?
(a) 1976
(b) 1982
(c) 1986
(d) 1992
पिछले भाग देखें -
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts.
Please let me now.