सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

Uttarakhand Current Affairs 2025

उत्तराखंड करेंट अफेयर्स 2025 नवंबर 2025 से अप्रैल 2025 तक जैसा कि आप सभी जानते हैं देवभूमि उत्तराखंड प्रत्येक मा उत्तराखंड के विशेष करंट अफेयर्स उपलब्ध कराता है। किंतु पिछले 6 माह में व्यक्तिगत कारणों के कारण करेंट अफेयर्स उपलब्ध कराने में असमर्थ रहा। अतः उत्तराखंड की सभी आगामी परीक्षाओं को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है कि नवंबर 2024 से अप्रैल 2025 तक के सभी करेंट अफेयर्स चार भागों में विभाजित करके अप्रैल के अन्त तक उपलब्ध कराए जाएंगे। जिसमें उत्तराखंड बजट 2025-26 और भारत का बजट 2025-26 शामिल होगा। अतः सभी करेंट अफेयर्स प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल से अवश्य जुड़े। 956816280 पर संपर्क करें। उत्तराखंड करेंट अफेयर्स (भाग - 01) (1) 38वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन कहां किया गया ? (a) उत्तर प्रदेश  (b) हरियाणा (c) झारखंड  (d) उत्तराखंड व्याख्या :- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 28 जनवरी 2025 को राजीव गाँधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम रायपुर देहरादून, उत्तराखंड में 38वें ग्रीष्मकालीन राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन किया। उत्तराखंड पहली बार ग्रीष्मकालीन राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी की और य...

Uksssc model paper - 26 (भाग - 02)

Uksssc test series 

 उत्तराखंड समूह ग मॉडल पेपर -26

देवभूमि उत्तराखंड द्वारा उत्तराखंड पुलिस एवं उत्तराखंड समूह - ग की सभी परीक्षाओं के लिए विशेष फ्री मॉक टेस्ट सीरीज प्रारंभ की गई है। मॉक टेस्ट - 26 के बाद सभी टेस्ट तीन भागों में विभाजित किए गए हैं। पहले भाग में 1 से 40 तक के प्रश्न दिए गए हैं, दूसरे भाग में 41 से 80 तक और अंतिम भाग में 81 से 100 तक 20 प्रश्न जो कि हिंदी से तैयार किए गए हैं। 



Uksssc model paper in Hindi 2022

कुल प्रश्न संख्या - 100 (mock test -26)

Set - 02 (41 से 80 प्रश्न)

(41) राष्ट्रीय पुलिस अकादमी कहां स्थित है
(a) हैदराबाद
(b) देहरादून
(c) बंगलुरु
(d) लखनऊ

(42) केंद्रीय सांख्यिकी संगठन (CSO) निम्नलिखित में से किसके प्रशासकीय नियंत्रण में कार्यरत हैं ?
(a) सांख्यिकी एवं कार्यक्रम क्रियान्वयन मंत्रालय
(b) भारतीय सांख्यिकी संस्थान
(c) आर्थिक कार्य विभाग, वित्त मंत्रालय
(d) मंत्रिमंडल सचिवालय

(43) राज्यपाल का सैद्धांतिक सलाहकार कौन होता है ?
(a) राष्ट्रपति
(b) मुख्यमंत्री
(c) उपराष्ट्रपति
(d) विधान परिषद

(44) पंचायती राज्य व्यवस्था एवं लोक प्रशासन को रखा गया है?
(a) समवर्ती सूची में
(b) राज्य सूची में
(c) केंद्र सूची में
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

(45) कंप्यूटर के माउस का आविष्कार किसने किया था
(a) जॉन बैकस
(b) चार्ल्स बैबेज
(c) डग्लस एंगेलबर्ट
(d) साइमन कोलटोन

(46) सोर्स कोड को ऑब्जेक्ट कोड में बदलने वाले प्रोग्राम को क्या कहा जाता है ?
(a) एक्जिक्यूटर
(b) कंपाइलर
(c) इंटरप्रेटर
(d) ट्रांसलेटर

(47) किस राष्ट्रीय उद्यान में विदेशी पक्षी "साइबेरियाई सारस" केवल प्रजनन हेतु आते हैं ?
(a) सरिस्का राष्ट्रीय उद्यान में
(b) केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान में
(c) राजाजी राष्ट्रीय उद्यान में
(d) दुधवा राष्ट्रीय उद्यान में

(48) भारत में किसी राजनीतिक पार्टी को मान्यता किसके द्वारा प्रदान की जाती है ?
(a) निर्वाचन आयोग
(b) सर्वोच्च न्यायालय
(c) संसद
(d) राष्ट्रपति

(49) मोहम्मद बिन तुगलक ने दिल्ली से अपनी राजधानी किस स्थान पर स्थानांतरित की ?
(a) दौलताबाद
(b) औरंगाबाद
(c) इलाहाबाद
(d) सहारनपुर

(50) निम्नलिखित वैदिक संहिता में से भारतीय संगीत का उद्गम किसमें खोजा जा सकता है?
(a) यजुर्वेद
(b) अथर्ववेद
(c) सामवेद
(d) ऋग्वेद

(51) गांधी जी को महात्मा की उपाधि रविंद्र नाथ टैगोर ने किस घटना के समय प्रदान की थी ?
(a) चंपारण आंदोलन
(b) रौलेट आंदोलन
(c) वर्ष 1919 में अमृतसर का भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस अधिवेशन
(d) खिलाफत आंदोलन

(52) 55 छात्रों की एक कक्षा में आदित्य दाएं से 29वां तथा आदर्श बाएं से 32वां है। आदित्य तथा आदर्श के मध्य कितने छात्र हैं ?
(a) 3
(b) 2
(c) 5
(d) 4

(53) यदि परसों मंगलवार हो, तो बीते कल से 4 दिन पहले कौन सा दिन था ?
(a) शनिवार
(b) मंगलवार
(c) बुधवार
(d) गुरुवार

(54) कैच मेमोरी क्या होती है ?
(a) RAM
(b) ROM
(c) EROM
(d) EPROM

(55) व्यवसायिक रूप से प्रयोग किए जाने वाला पहला कंप्यूटर था ?
(a) मैनिक (MANIC)
(b) एनिक (ENIAC)
(c) यूनिवैक (UNIVAC)
(d) इडसैक (EDSAC)

(56) किस मुगल शासक ने ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी को सूरत पद अधिकार दे दिया था ?
(a) शाहजहां
(b) अकबर
(c) जहांगीर
(d) औरंगजेब

(57) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का प्रथम अंग्रेज अध्यक्ष कौन था ?
(a) विलियम वेडरबर्न
(b) ए.ओ. ह्यूम
(c) अल्फ्रेड बैव
(d) जॉर्ज यूलेे

(58) 'हरित ऊर्जा' की उपमा किस प्रकार की ऊर्जा संसाधन को दी गई है?
(a) थर्मल विद्युत
(b) कोयला आधारित विद्युत
(c) जल विद्युत
(d) इनमें से कोई नहीं

(59) धर्मनिरपेक्षता से तात्पर्य है ?
(a) राज्य सरकार सभी धर्मों के खिलाफ
(b) राज्य सरकार द्वारा एक धर्म को स्वीकार करना
(c) राज्य सरकार द्वारा किसी भी धर्म को स्वीकार नहीं करना
(d) उपयुक्त में से कोई नहीं

(60) कौन सी पंचवर्षीय योजना महालनोविस मॉडल पर आधारित थी ?
(a) द्वितीय पंचवर्षीय योजना
(b) तृतीय पंचवर्षीय योजना
(c) प्रथम पंचवर्षीय योजना
(d) पांचवी पंचवर्षीय योजना

(61) भारत सरकार द्वारा चलाया गया 'मिशन इंद्रधनुष' किससे संबंधित है ?
(a) बच्चों और गर्भवती महिलाओं का प्रतिरक्षण
(b) बाहरी अंतरिक्ष में पृथ्वी सदृश ग्रहों के लिए भारत की स्वयं की
(c) पूरे देश में स्मार्ट सिटी का निर्माण
(d) नई शिक्षा नीतिि

(62) एक औरत की ओर इशारा करते हुए एक पुरुष कहता है कि, "वह मेरी मां की पुत्री की मां है", तो बताइए वह पुरुष उस औरत से किस प्रकार संबंधित है?
(a) पोती
(b) पुत्र
(c) दादा
(d) भाई

(63) किसी सांकेतिक भाषा में BOUND को CQXRI लिखा जाता है। उसी सांकेतिक भाषा में MARCH को क्या लिखा जाएगा ?
(a) NCMUG
(b) NCUMG
(c) NCGUM
(d) NCUGM

(64) निम्नलिखित में से देश का पहला भौगोलिक संकेत बोर्ड किस राज्य द्वारा बनाया जाएगा ?
(a) हिमाचल प्रदेश
(b) गुजरात
(c) केरल
(d) उत्तराखंड

(65) रोजगार की दृष्टि से भारत में सबसे बड़ा उद्योग कौन सा है
(a) चीनी उद्योग
(b) सूती वस्त्र उद्योग
(c) लोहा इस्पात उद्योग
(d) सीमेंट उद्योग

(66) किस प्रकार के जलवायु प्रदेश फलों के उद्यान हेतु उपयुक्त होते हैं ?
(a) भूमध्यसागरीय प्रदेश
(b) टुंड्रा प्रदेश
(c) सवाना प्रदेश
(d) टैगा प्रदेश

(67) भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के तहत जीवन रक्षा, निजता का अधिकार तथा व्यक्तिगत स्वतंत्रता का प्रावधान है?
(a) अनुच्छेद 20
(b) अनुच्छेद 21
(c) अनुच्छेद 22
(d) अनुच्छेद 23

(68) प्रच्छन्न (छिपी) बेरोजगारी का परिणाम क्या होता है ?
(a) लेन-देन की लागत में वृद्धि
(b) अनुउत्पादक कर्मचारियों की संख्या में वृद्धि
(c) कुल उत्पादन में वृद्धि
(d) बाजार में लेनदेन की कम क्षमता

(69) दिए गए विकल्पों में से संबंधित संख्या को चुनिए-
534 : 645 : : 381 : ? 
(a) 446
(b) 486
(c) 492
(d) 412

(70) अफ्रीका का सबसे ऊंचा पर्वत, 'किलिमंजारो' किस देश में स्थित है?
(a) तंजानिया
(b) नाइजीरिया
(c) घाना
(d) दक्षिण अफ्रीका

(71) भारत में अब तक कितनी बार राष्ट्रीय आपातकाल की उद्घोषणा राष्ट्रपति द्वारा की जा चुकी है
(a) 2
(b) 4
(c) 3
(d) 5

(72) स्थानीय निकाय अपने लिए राजस्व एकत्र करती है 
(a) विक्रय कर द्वारा
(b) आयकर द्वार 
(c) शिक्षा कर द्वारा
(d) गृह कर द्वाराा

(73) एक चरवाहे के पास 17 थीं, उनमें से 9 को छोड़कर बाकी सब मर गई, कितनी भेंड़े शेष हैं?
(a) 9
(b) 8
(c) 7
(d) 10

(74) पृथ्वी पर सबसे लंबी पर्वतमाला कौन-सी है ?
(a) पश्चिमी कार्डिलेरा
(b) हिमालय पर्वतमाला
(c) एण्डीज पर्वत श्रेणी
(d) रॉकी पर्वतमाला

(75) तट पर अधिक बल के साथ पहुंचने वाली भूकंपीय सागर तरंगों को क्या कहा जाता है ?
(a) सुनामी
(b) ज्वार भाटा
(c) चक्रवात
(d) धारा

(76) भारत की केंद्रीय मंत्रीपरिषद की सदन के प्रति उत्तरदायी है?
(a) राष्ट्रपति के प्रति
(b) प्रधानमंत्री के प्रति
(c) लोकसभा के प्रति
(d) सर्वोच्च न्यायालय के प्रति

(77) भारत में सर्वाधिक महत्वपूर्ण व्यवसायिक वन है -
(a) उष्णकटिबंधीय पतझड़ वन
(b) उष्णकटिबंधीय सदाबहार वन
(c) कोणधारी वन
(d) उष्णकटिबंधीय अर्द्ध सदाबहार वन

(78) थट्टेकाड पक्षी अभ्यारण्य (sanctuary) कहां स्थित है?
(a) केरल
(b) तमिल नाडु
(c) कर्नाटक
(d) आंध्र प्रदेश

(79) वर्ष 1995 में मध्यान्ह भोजन योजना चलाई गई थी ?
(a) प्रौढ़ शिक्षा बढ़ाने के लिए
(b) प्राथमिक शिक्षा के सार्वभौमीकरण हेतु
(c) माध्यमिक शिक्षा के विस्तार हेतु
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

(80) टीना पूरब की ओर 45 किलोमीटर गाड़ी चलाती है, फिर दाएं मुड़ कर 65 किलोमीटर चलाती है, फिर बाएं ओर मुड़कर 33 किलोमीटर जाती है, उसका मुंह किस दिशा की ओर है ?
(a) पूरब
(b) उत्तर
(c) पश्चिम
(d) दक्षिण 




Answer key के लिए टेलीग्राम चैनल से जुड़े।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उत्तराखंड में भूमि बंदोबस्त का इतिहास

  भूमि बंदोबस्त व्यवस्था         उत्तराखंड का इतिहास भूमि बंदोबस्त आवश्यकता क्यों ? जब देश में उद्योगों का विकास नहीं हुआ था तो समस्त अर्थव्यवस्था कृषि पर निर्भर थी। उस समय राजा को सर्वाधिक कर की प्राप्ति कृषि से होती थी। अतः भू राजस्व आय प्राप्त करने के लिए भूमि बंदोबस्त व्यवस्था लागू की जाती थी । दरअसल जब भी कोई राजवंश का अंत होता है तब एक नया राजवंश नयी बंदोबस्ती लाता है।  हालांकि ब्रिटिश शासन से पहले सभी शासकों ने मनुस्मृति में उल्लेखित भूमि बंदोबस्त व्यवस्था का प्रयोग किया था । ब्रिटिश काल के प्रारंभिक समय में पहला भूमि बंदोबस्त 1815 में लाया गया। तब से लेकर अब तक कुल 12 भूमि बंदोबस्त उत्तराखंड में हो चुके हैं। हालांकि गोरखाओ द्वारा सन 1812 में भी भूमि बंदोबस्त का कार्य किया गया था। लेकिन गोरखाओं द्वारा लागू बन्दोबस्त को अंग्रेजों ने स्वीकार नहीं किया। ब्रिटिश काल में भूमि को कुमाऊं में थात कहा जाता था। और कृषक को थातवान कहा जाता था। जहां पूरे भारत में स्थायी बंदोबस्त, रैयतवाड़ी बंदोबस्त और महालवाड़ी बंदोबस्त व्यवस्था लागू थी। वही ब्रिटिश अधिकारियों ...

ब्रिटिश कुमाऊं कमिश्नर : उत्तराखंड

ब्रिटिश कुमाऊं कमिश्नर उत्तराखंड 1815 में गोरखों को पराजित करने के पश्चात उत्तराखंड में ईस्ट इंडिया कंपनी के माध्यम से ब्रिटिश शासन प्रारंभ हुआ। उत्तराखंड में अंग्रेजों की विजय के बाद कुमाऊं पर ब्रिटिश सरकार का शासन स्थापित हो गया और गढ़वाल मंडल को दो भागों में विभाजित किया गया। ब्रिटिश गढ़वाल और टिहरी गढ़वाल। अंग्रेजों ने अलकनंदा नदी का पश्चिमी भू-भाग पर परमार वंश के 55वें शासक सुदर्शन शाह को दे दिया। जहां सुदर्शन शाह ने टिहरी को नई राजधानी बनाकर टिहरी वंश की स्थापना की । वहीं दूसरी तरफ अलकनंदा नदी के पूर्वी भू-भाग पर अंग्रेजों का अधिकार हो गया। जिसे अंग्रेजों ने ब्रिटिश गढ़वाल नाम दिया। उत्तराखंड में ब्रिटिश शासन - 1815 ब्रिटिश सरकार कुमाऊं के भू-राजनीतिक महत्व को देखते हुए 1815 में कुमाऊं पर गैर-विनियमित क्षेत्र के रूप में शासन स्थापित किया अर्थात इस क्षेत्र में बंगाल प्रेसिडेंसी के अधिनियम पूर्ण रुप से लागू नहीं किए गए। कुछ को आंशिक रूप से प्रभावी किया गया तथा लेकिन अधिकांश नियम स्थानीय अधिकारियों को अपनी सुविधानुसार प्रभावी करने की अनुमति दी गई। गैर-विनियमित प्रांतों के जिला प्रमु...

परमार वंश - उत्तराखंड का इतिहास (भाग -1)

उत्तराखंड का इतिहास History of Uttarakhand भाग -1 परमार वंश का इतिहास उत्तराखंड में सर्वाधिक विवादित और मतभेद पूर्ण रहा है। जो परमार वंश के इतिहास को कठिन बनाता है परंतु विभिन्न इतिहासकारों की पुस्तकों का गहन विश्लेषण करके तथा पुस्तक उत्तराखंड का राजनैतिक इतिहास (अजय रावत) को मुख्य आधार मानकर परमार वंश के संपूर्ण नोट्स प्रस्तुत लेख में तैयार किए गए हैं। उत्तराखंड के गढ़वाल मंडल में 688 ईसवी से 1947 ईसवी तक शासकों ने शासन किया है (बैकेट के अनुसार)।  गढ़वाल में परमार वंश का शासन सबसे अधिक रहा।   जिसमें लगभग 12 शासकों का अध्ययन विस्तारपूर्वक दो भागों में विभाजित करके करेंगे और अंत में लेख से संबंधित प्रश्नों का भी अध्ययन करेंगे। परमार वंश (गढ़वाल मंडल) (भाग -1) छठी सदी में हर्षवर्धन की मृत्यु के पश्चात संपूर्ण उत्तर भारत में भारी उथल-पुथल हुई । देश में कहीं भी कोई बड़ी महाशक्ति नहीं बची थी । जो सभी प्रांतों पर नियंत्रण स्थापित कर सके। बड़े-बड़े जनपदों के साथ छोटे-छोटे प्रांत भी स्वतंत्रता की घोषणा करने लगे। कन्नौज से सुदूर उत्तर में स्थित उत्तराखंड की पहाड़ियों में भी कुछ ऐसा ही...

कुणिंद वंश का इतिहास (1500 ईसा पूर्व - 300 ईसवी)

कुणिंद वंश का इतिहास   History of Kunid dynasty   (1500 ईसा पूर्व - 300 ईसवी)  उत्तराखंड का इतिहास उत्तराखंड मूलतः एक घने जंगल और ऊंची ऊंची चोटी वाले पहाड़ों का क्षेत्र था। इसका अधिकांश भाग बिहड़, विरान, जंगलों से भरा हुआ था। इसीलिए यहां किसी स्थाई राज्य के स्थापित होने की स्पष्ट जानकारी नहीं मिलती है। थोड़े बहुत सिक्कों, अभिलेखों व साहित्यक स्रोत के आधार पर इसके प्राचीन इतिहास के सूत्रों को जोड़ा गया है । अर्थात कुणिंद वंश के इतिहास में क्रमबद्धता का अभाव है।               सूत्रों के मुताबिक कुणिंद राजवंश उत्तराखंड में शासन करने वाला प्रथम प्राचीन राजवंश है । जिसका प्रारंभिक समय ॠग्वैदिक काल से माना जाता है। रामायण के किस्किंधा कांड में कुणिंदों की जानकारी मिलती है और विष्णु पुराण में कुणिंद को कुणिंद पल्यकस्य कहा गया है। कुणिंद राजवंश के साक्ष्य के रूप में अभी तक 5 अभिलेख प्राप्त हुए हैं। जिसमें से एक मथुरा और 4 भरहूत से प्राप्त हुए हैं। वर्तमान समय में मथुरा उत्तर प्रदेश में स्थित है। जबकि भरहूत मध्यप्रदेश में है। कुणिंद वंश का ...

उत्तराखंड की जनजातियों से संबंधित प्रश्न (उत्तराखंड प्रश्नोत्तरी -14)

उत्तराखंड प्रश्नोत्तरी -14 उत्तराखंड की प्रमुख जनजातियां वर्ष 1965 में केंद्र सरकार ने जनजातियों की पहचान के लिए लोकर समिति का गठन किया। लोकर समिति की सिफारिश पर 1967 में उत्तराखंड की 5 जनजातियों थारू, जौनसारी, भोटिया, बोक्सा, और राजी को एसटी (ST) का दर्जा मिला । राज्य की मात्र 2 जनजातियों को आदिम जनजाति का दर्जा प्राप्त है । सर्वप्रथम राज्य की राजी जनजाति को आदिम जनजाति का दर्जा मिला। बोक्सा जनजाति को 1981 में आदिम जनजाति का दर्जा प्राप्त हुआ था । राज्य में सर्वाधिक आबादी थारू जनजाति तथा सबसे कम आबादी राज्यों की रहती है। 2011 की जनगणना के अनुसार राज्य की कुल एसटी आबादी 2,91,903 है। जुलाई 2001 से राज्य सेवाओं में अनुसूचित जन जातियों को 4% आरक्षण प्राप्त है। उत्तराखंड की जनजातियों से संबंधित प्रश्न विशेष सूचना :- लेख में दिए गए अधिकांश प्रश्न समूह-ग की पुरानी परीक्षाओं में पूछे गए हैं। और कुछ प्रश्न वर्तमान परीक्षाओं को देखते हुए उत्तराखंड की जनजातियों से संबंधित 25+ प्रश्न तैयार किए गए हैं। जो आगामी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण साबित होंगे। बता दें की उत्तराखंड के 40 प्रश्नों में से 2...

चंद राजवंश : उत्तराखंड का इतिहास

चंद राजवंश का इतिहास पृष्ठभूमि उत्तराखंड में कुणिंद और परमार वंश के बाद सबसे लंबे समय तक शासन करने वाला राजवंश है।  चंद वंश की स्थापना सोमचंद ने 1025 ईसवी के आसपास की थी। वैसे तो तिथियां अभी तक विवादित हैं। लेकिन कत्यूरी वंश के समय आदि गुरु शंकराचार्य  का उत्तराखंड में आगमन हुआ और उसके बाद कन्नौज में महमूद गजनवी के आक्रमण से ज्ञात होता है कि तो लगभग 1025 ईसवी में सोमचंद ने चंपावत में चंद वंश की स्थापना की है। विभिन्न इतिहासकारों ने विभिन्न मत दिए हैं। सवाल यह है कि किसे सच माना जाए ? उत्तराखंड के इतिहास में अजय रावत जी के द्वारा उत्तराखंड की सभी पुस्तकों का विश्लेषण किया गया है। उनके द्वारा दिए गए निष्कर्ष के आधार पर यह कहा जा सकता है । उपयुक्त दिए गए सभी नोट्स प्रतियोगी परीक्षाओं की दृष्टि से सर्वोत्तम उचित है। चंद राजवंश का इतिहास चंद्रवंशी सोमचंद ने उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल में लगभग 900 वर्षों तक शासन किया है । जिसमें 60 से अधिक राजाओं का वर्णन है । अब यदि आप सभी राजाओं का अध्ययन करते हैं तो मुमकिन नहीं है कि सभी को याद कर सकें । और अधिकांश राजा ऐसे हैं । जिनका केवल नाम पता...

भारत की जनगणना 2011 से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न (भाग -01)

भारत की जनगणना 2011 मित्रों वर्तमान परीक्षाओं को पास करने के लिए रखने से बात नहीं बनेगी अब चाहे वह इतिहास भूगोल हो या हमारे भारत की जनगणना हो अगर हम रटते हैं तो बहुत सारे तथ्यों को रटना पड़ेगा जिनको याद रखना संभव नहीं है कोशिश कीजिए समझ लीजिए और एक दूसरे से रिलेट कीजिए। आज हम 2011 की जनगणना के सभी तथ्यों को समझाने की कोशिश करेंगे। यहां प्रत्येक बिन्दु का भौगोलिक कारण उल्लेख करना संभव नहीं है। इसलिए जब आप भारत की जनगणना के नोट्स तैयार करें तो भौगोलिक कारणों पर विचार अवश्य करें जैसे अगर किसी की जनसंख्या अधिक है तो क्यों है ?, अगर किसी की साक्षरता दर अधिक है तो क्यों है? अगर आप इस तरह करेंगे तो शत-प्रतिशत है कि आप लंबे समय तक इन चीजों को याद रख पाएंगे साथ ही उनसे संबंधित अन्य तथ्य को भी आपको याद रख सकेंगे ।  भारत की जनगणना (भाग -01) वर्ष 2011 में भारत की 15वीं जनगणना की गई थी। 2011 की जनगणना के अनुसार भारत का कुल क्षेत्रफल 32,87,263 वर्ग किलोमीटर था तथा भारत की कुल आबादी 121,08,54,922 (121 करोड़) थी। जिसमें पुरुषों की जनसंख्या 62.32 करोड़ एवं महिलाओं की 51.47 करोड़ थी। जनसंख्या की दृष...