सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

Uttarakhand Current Affairs 2025

उत्तराखंड करेंट अफेयर्स 2025 नवंबर 2025 से अप्रैल 2025 तक जैसा कि आप सभी जानते हैं देवभूमि उत्तराखंड प्रत्येक मा उत्तराखंड के विशेष करंट अफेयर्स उपलब्ध कराता है। किंतु पिछले 6 माह में व्यक्तिगत कारणों के कारण करेंट अफेयर्स उपलब्ध कराने में असमर्थ रहा। अतः उत्तराखंड की सभी आगामी परीक्षाओं को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है कि नवंबर 2024 से अप्रैल 2025 तक के सभी करेंट अफेयर्स चार भागों में विभाजित करके अप्रैल के अन्त तक उपलब्ध कराए जाएंगे। जिसमें उत्तराखंड बजट 2025-26 और भारत का बजट 2025-26 शामिल होगा। अतः सभी करेंट अफेयर्स प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल से अवश्य जुड़े। 956816280 पर संपर्क करें। उत्तराखंड करेंट अफेयर्स (भाग - 01) (1) 38वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन कहां किया गया ? (a) उत्तर प्रदेश  (b) हरियाणा (c) झारखंड  (d) उत्तराखंड व्याख्या :- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 28 जनवरी 2025 को राजीव गाँधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम रायपुर देहरादून, उत्तराखंड में 38वें ग्रीष्मकालीन राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन किया। उत्तराखंड पहली बार ग्रीष्मकालीन राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी की और य...

उत्तराखंड पुलिस मॉडल पेपर - 25 (भाग -02)

 Uksssc test series 

 उत्तराखंड समूह ग मॉडल पेपर -25

उत्तराखंड द्वारा उत्तराखंड पुलिस एवं उत्तराखंड समूह - ग की सभी परीक्षाओं के लिए विशेष फ्री मॉक टेस्ट सीरीज प्रारंभ की गई है। मॉक टेस्ट - 25 के बाद सभी टेस्ट तीन भागों में विभाजित किए गए हैं। पहले भाग में 1 से 40 तक के प्रश्न दिए गए हैं, दूसरे भाग में 41 से 80 तक और अंतिम भाग में 81 से 100 तक 20 प्रश्न जो कि हिंदी से तैयार किए गए हैं।

Uksssc mock test series 2022

कुल प्रश्न संख्या - 100

Set - 02 (041 से 80 प्रश्न)

(41) किस ब्रिटिश शासक के समय सर्वाधिक देश की राज्य ब्रिटिश भारत में मिलाए गए ?
(a) लॉर्ड कार्नवालिस
(b) लार्ड कर्जन
(c) लॉर्ड डलहौजी
(d) लॉर्ड विलियम बेंटिक

(42) भारत के संविधान प्रस्तावना में प्रथम संशोधन कब किया गया ?
(a) 1950
(b) 1952
(c) 1976
(d) 1986

(43) संविधान के किस अनुच्छेद में यह अंकित है कि "भारत राज्यों का संघ होगा"
(a) अनुच्छेद 1
(b) अनुच्छेद 13
(c) अनुच्छेद 42
(d) अनुच्छेद 19

(44) विश्व का सबसे गहरा गर्त मेरियाना ट्रेंच किस सागर/ महासागर में स्थित है
(a) अटलांटिक महासागर
(b) हिंद महासागर
(c) पश्चिम प्रशांत महासागर
(d) दक्षिणी चीन सागर

(45) शिक्षा को संविधान संशोधन के द्वारा राज्य सूची से समवर्ती सूची में लाया गया ?
(a) 86वां संशोधन
(b) 76वां संशोधन
(c) 42वां संशोधन
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

(46) 'डॉट मैट्रिक्स' किस उपकरण का किस्म है ?
(a) फ्लॉपी डिस्क
(b) प्रिंटर
(c) मॉनिटर
(d) फ्लैश मेमोरी 

(47) भारत की पहली पेपरलेस विधानसभा है -
(a) नागालैंड
(b) महाराष्ट्र
(c) उत्तराखंड
(d) उत्तर प्रदेश

(48) हाल ही में नव भारत साक्षरता कार्यक्रम कब प्रारंभ किया गया
(a) 1 जनवरी 2022
(b) 12 जनवरी 2022
(c) 14 फरवरी 2022
(d) 16 फरवरी 2022

(49) हाल ही में इकबाल सिंह लालपुरा को किस आयोग का नया अध्यक्ष बनाया गया है
(a) राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग
(b) राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग
(c) राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग
(d) नीति आयोग

(50) मुकेश सतीश का भाई है, दीप्ति, सौरभ की बहन है, सतीश, दीप्ति का पुत्र है, मुकेश दीप्ति से किस प्रकार संबंधित है,
(a) भतीजा
(b) पुत्र
(c) भाई
(d) पिता

(51) निम्नलिखित में से कौन सा अंक दी गई श्रेणी को आगे बढ़ाएगा?
0, 7, 26, 63, 124 ..........?.........
(a) 192
(b) 200
(c) 208
(d) 215

(52) एक सांकेतिक भाषा में CAPE को 1243 तथा HOLD को 5867 लिखा जाता है, उसी सांकेतिक भाषा में HEAD को लिखा जाएगा -
(a) 7632
(b) 5327
(c) 8247
(d) 5627

(53) अंग्रेजों द्वारा भारतीयों को 1947 में सत्ता हस्तांतरित किए जाने के समय कांग्रेस के अध्यक्ष थे ?
(a) सरदार बल्लभ भाई पटेल
(b) पंडित जवाहरलाल नेहरू
(c) जे. बी. कृपलानी
(d) सुकुमार सेन

(54) किसी राज्य के विधान मंडल के किसी सदस्य के निरर्हता से संबंधित किसी प्रश्न का विनिश्चय करने हेतु अंतिम सत्ता है ?
(a) विधान मंडल
(b) विधान परिषद
(c) राज्यपाल
(d) मुख्यमंत्री

(55) ऐसी युक्ति जो आंकड़ों को आवेगो में परिवर्तन करती है तथा उन्हें टर्मिनल से कंप्यूटर को और कंप्यूटर से टर्मिनल को टेलीफोन लाइन से संप्रेषित करती है वह है
(a) मोडेम
(b) प्रिंटर
(c) स्कैनर
(d) प्लाटर

(56) इंडस डॉल्फिन जो दुनिया का एक विरला (दुर्लभ) स्तनपायी है भारत में मुख्य रूप से किस नदी में पाया जाता है ?
(a) सिंधु नदी
(b) ब्रह्मपुत्र नदी
(c) गंगा नदी
(d) महानदी

(57) निम्नलिखित मैं कौन से सीनेट की अध्यक्षता करने वाले पदेन अधिकारी हैं
(a) राष्ट्रपति
(b) उपराष्ट्रपति
(c) मुख्य न्यायाधीश
(d) प्रधानमंत्री

(58) ग्रैमी पुरस्कार किस क्षेत्र के उल्लेखनीय योगदान के लिए दिया जाता है
(a) साहित्य के क्षेत्र में
(b) विज्ञान के क्षेत्र में
(c) संगीत के क्षेत्र में
(d) खेल के क्षेत्र में

(59) कथकली का उद्भव जिस स्थान से हुआ ? वह स्थान अब.......राज्य में है
(a) गुजरात
(b) केरल
(c) तमिलनाडु
(d) आंध्र प्रदेश

(60) निम्नलिखित में से कौन सा मूल अधिकार का भाग नहीं है
(a) शिक्षा का अधिकार
(b) अल्पसंख्यकों द्वारा शैक्षिक संस्थान स्थापित करने का अधिकार
(c) उपाधियों से विभूषित होने का अधिकार
(d) अस्पृयता के विरुद्ध अधिकार

(61) अर्थशास्त्री रेबेका ग्रीनस्पैन, जो व्यापार और विकास पर संयुक्त राष्ट्रीय सम्मेलन (UNCTAD) के अध्यक्ष के रूप में हाल ही में नियुक्त होने वाली पहली महिला है किस देश से हैं ?
(a) जर्मनी
(b) पोलैंड
(c) कोस्टरिका
(d) मेक्सिको

(62) एलोरा का प्रसिद्ध कैलाश मंदिर निम्नलिखित में से किस शासक ने बनवाया था ?
(a) नरसिंह देव प्रथम
(b) राजेंद्र चोल
(c) कृष्ण प्रथम
(d) भीम प्रथम

(63) तिब्बत में किस नदी को यारलुंग संग्पों के नाम से जाना जाता है ?
(a) तुंगतांग
(b) सिंधु नदी
(c) ब्रह्मपुत्र नदी
(d) टोम्स नदी

(64) फ्लैमिंगो त्यौहार किस प्रदेश में मनाया जाता है ?
(a) मणिपुर
(b) आंध्र प्रदेश
(c) नागालैंड
(d) सिक्किम

(65) चंगेज खान के अधीन मंगोलों ने किसके शासनकाल में भारत पर आक्रमण किया था
(a) फिरोजशाह तुगलक
(b) अलाउद्दीन खिलजी
(c) इब्राहिम लोधी
(d) इल्तुतमिश

(66) निम्नलिखित में से "सिलवासा" किस भारतीय केंद्र शासित प्रदेश की राजधानी है
(a) लक्षद्वीप
(b) अंडमान निकोबार दीप समूह
(c) दादरा एवं नागर हवेली
(d) उपरोक्त में से कोई नही

(67) कंप्यूटर मेमोरी की सबसे छोटी इकाई क्या कहलाती है ?
(a) टेराबाइट
(b) किलोबाइट
(c) मेगा बाइट
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

(68) 'खेतड़ी' किस लिए प्रसिद्ध है ?
(a) लौह अयस्क
(b) कोयला
(c) मैंगनीज
(d) तांबा

(69) भारत के किस बड़े उद्योगपति को असम का सर्वोच्च नागरिक सम्मान फरवरी 2022 में प्रदान किया गया ?
(a) रतन टाटा
(b) राज चंद्रशेखरन
(c) नरेंद्र मोदी
(d) रामनाथ कोविंद

(70) बीजिंग शीतकालीन ओलंपिक 2022 में भारत की ओर से एकमात्र किस खिलाड़ी ने भाग लिया था !
(a) शीतल राज
(b) आरिफ मोहम्मद खान
(c) सविता कांसवाल
(d) प्रियंका मोहंते

(71) 12वीं शताब्दी के वैष्णव संप्रदाय के संत रामानुजाचार्य की मूर्ति का अनावरण 5 जनवरी 2022 को किया गया। इसे क्या नाम दिया गया है ?
(a) स्टेच्यू ऑफ़ यूनिटी 
(b) स्टैचू ऑफ ह्यूमेनिटी
(c) स्टैचू ऑफ़ फ इक्वलिटी
(d) स्टेचू ऑफ़ नेशन

(72) कश्मीर फाइल्स के निर्देशक हैं -
(a) विवेक रंजन अग्निहोत्री
(b) तिग्मांशु धुलिया
(c) भैरव दत्त जोशी
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

(73) हाल ही में ने उपराज्यपाल किन्हे नियुक्त किया गया है ?
(a) मनोज सिन्हा
(b) विनय कुमार सक्सेना
(c) अनिल बैजल
(d) राजीव कुमार

(74) 'निकहत जरीन' का संबंध किस खेल से है?
(a) क्रिकेट
(b) बॉक्सिंग
(c) बैडमिंटन
(d) कुश्ती

(75) वर्ष 2022 में किस दिवस की थीम 'केवल एक पृथ्वी' है?
(a) विश्व आर्द्रभूमि दिवस
(b) विश्व पर्यावरण दिवस
(c) विश्व जैव विविधता दिवस
(d) विश्व योग दिवस

(76) वर्तमान समय में तीनों सेनाओं का सर्वोच्च चीफ डिफेंस स्टाफ (CDS) किसे नियुक्त किया गया है ?
(a) लेफ्टिनेंट मनोज पांडे
(b) बी. आर. चौधरी
(c) मनोज मुकुंद नरवाने
(d) अजीत डोभाल

(77) उत्तरी गोलार्ध में सबसे बड़ा दिन कौन सा होता है ?
(a) 23 मार्च
(b) 21 दिसंबर
(c) 21 जून
(d) 14 जनवरी

(78) निम्नलिखित में से दक्षिण अफ्रीका में किस प्रकार के घास के मैदान पाए जाते हैं ?
(a) वेल्ड
(b) सेल्वास
(c) स्टेपीज
(d) प्रेयरी

(79) निम्नलिखित में से कौन सी एक अटलांटिक महासागर की ठंडी जलधारा है ?
(a) गल्फस्ट्रीम जलधारा
(b) फ्लोरिडा जलधारा
(c) कनारी जलधारा
(d) लैब्राडोर जलधारा

(80) नालंदा विश्वविद्यालय का निर्माण किसने करवाया था
(a) चंद्रगुप्त मौर्य
(b) चंद्रगुप्त प्रथम
(c) विक्रमादित्य
(d) कुमारगुप्त




Answers key :-


टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

If you have any doubts.
Please let me now.

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उत्तराखंड में भूमि बंदोबस्त का इतिहास

  भूमि बंदोबस्त व्यवस्था         उत्तराखंड का इतिहास भूमि बंदोबस्त आवश्यकता क्यों ? जब देश में उद्योगों का विकास नहीं हुआ था तो समस्त अर्थव्यवस्था कृषि पर निर्भर थी। उस समय राजा को सर्वाधिक कर की प्राप्ति कृषि से होती थी। अतः भू राजस्व आय प्राप्त करने के लिए भूमि बंदोबस्त व्यवस्था लागू की जाती थी । दरअसल जब भी कोई राजवंश का अंत होता है तब एक नया राजवंश नयी बंदोबस्ती लाता है।  हालांकि ब्रिटिश शासन से पहले सभी शासकों ने मनुस्मृति में उल्लेखित भूमि बंदोबस्त व्यवस्था का प्रयोग किया था । ब्रिटिश काल के प्रारंभिक समय में पहला भूमि बंदोबस्त 1815 में लाया गया। तब से लेकर अब तक कुल 12 भूमि बंदोबस्त उत्तराखंड में हो चुके हैं। हालांकि गोरखाओ द्वारा सन 1812 में भी भूमि बंदोबस्त का कार्य किया गया था। लेकिन गोरखाओं द्वारा लागू बन्दोबस्त को अंग्रेजों ने स्वीकार नहीं किया। ब्रिटिश काल में भूमि को कुमाऊं में थात कहा जाता था। और कृषक को थातवान कहा जाता था। जहां पूरे भारत में स्थायी बंदोबस्त, रैयतवाड़ी बंदोबस्त और महालवाड़ी बंदोबस्त व्यवस्था लागू थी। वही ब्रिटिश अधिकारियों ...

ब्रिटिश कुमाऊं कमिश्नर : उत्तराखंड

ब्रिटिश कुमाऊं कमिश्नर उत्तराखंड 1815 में गोरखों को पराजित करने के पश्चात उत्तराखंड में ईस्ट इंडिया कंपनी के माध्यम से ब्रिटिश शासन प्रारंभ हुआ। उत्तराखंड में अंग्रेजों की विजय के बाद कुमाऊं पर ब्रिटिश सरकार का शासन स्थापित हो गया और गढ़वाल मंडल को दो भागों में विभाजित किया गया। ब्रिटिश गढ़वाल और टिहरी गढ़वाल। अंग्रेजों ने अलकनंदा नदी का पश्चिमी भू-भाग पर परमार वंश के 55वें शासक सुदर्शन शाह को दे दिया। जहां सुदर्शन शाह ने टिहरी को नई राजधानी बनाकर टिहरी वंश की स्थापना की । वहीं दूसरी तरफ अलकनंदा नदी के पूर्वी भू-भाग पर अंग्रेजों का अधिकार हो गया। जिसे अंग्रेजों ने ब्रिटिश गढ़वाल नाम दिया। उत्तराखंड में ब्रिटिश शासन - 1815 ब्रिटिश सरकार कुमाऊं के भू-राजनीतिक महत्व को देखते हुए 1815 में कुमाऊं पर गैर-विनियमित क्षेत्र के रूप में शासन स्थापित किया अर्थात इस क्षेत्र में बंगाल प्रेसिडेंसी के अधिनियम पूर्ण रुप से लागू नहीं किए गए। कुछ को आंशिक रूप से प्रभावी किया गया तथा लेकिन अधिकांश नियम स्थानीय अधिकारियों को अपनी सुविधानुसार प्रभावी करने की अनुमति दी गई। गैर-विनियमित प्रांतों के जिला प्रमु...

परमार वंश - उत्तराखंड का इतिहास (भाग -1)

उत्तराखंड का इतिहास History of Uttarakhand भाग -1 परमार वंश का इतिहास उत्तराखंड में सर्वाधिक विवादित और मतभेद पूर्ण रहा है। जो परमार वंश के इतिहास को कठिन बनाता है परंतु विभिन्न इतिहासकारों की पुस्तकों का गहन विश्लेषण करके तथा पुस्तक उत्तराखंड का राजनैतिक इतिहास (अजय रावत) को मुख्य आधार मानकर परमार वंश के संपूर्ण नोट्स प्रस्तुत लेख में तैयार किए गए हैं। उत्तराखंड के गढ़वाल मंडल में 688 ईसवी से 1947 ईसवी तक शासकों ने शासन किया है (बैकेट के अनुसार)।  गढ़वाल में परमार वंश का शासन सबसे अधिक रहा।   जिसमें लगभग 12 शासकों का अध्ययन विस्तारपूर्वक दो भागों में विभाजित करके करेंगे और अंत में लेख से संबंधित प्रश्नों का भी अध्ययन करेंगे। परमार वंश (गढ़वाल मंडल) (भाग -1) छठी सदी में हर्षवर्धन की मृत्यु के पश्चात संपूर्ण उत्तर भारत में भारी उथल-पुथल हुई । देश में कहीं भी कोई बड़ी महाशक्ति नहीं बची थी । जो सभी प्रांतों पर नियंत्रण स्थापित कर सके। बड़े-बड़े जनपदों के साथ छोटे-छोटे प्रांत भी स्वतंत्रता की घोषणा करने लगे। कन्नौज से सुदूर उत्तर में स्थित उत्तराखंड की पहाड़ियों में भी कुछ ऐसा ही...

कुणिंद वंश का इतिहास (1500 ईसा पूर्व - 300 ईसवी)

कुणिंद वंश का इतिहास   History of Kunid dynasty   (1500 ईसा पूर्व - 300 ईसवी)  उत्तराखंड का इतिहास उत्तराखंड मूलतः एक घने जंगल और ऊंची ऊंची चोटी वाले पहाड़ों का क्षेत्र था। इसका अधिकांश भाग बिहड़, विरान, जंगलों से भरा हुआ था। इसीलिए यहां किसी स्थाई राज्य के स्थापित होने की स्पष्ट जानकारी नहीं मिलती है। थोड़े बहुत सिक्कों, अभिलेखों व साहित्यक स्रोत के आधार पर इसके प्राचीन इतिहास के सूत्रों को जोड़ा गया है । अर्थात कुणिंद वंश के इतिहास में क्रमबद्धता का अभाव है।               सूत्रों के मुताबिक कुणिंद राजवंश उत्तराखंड में शासन करने वाला प्रथम प्राचीन राजवंश है । जिसका प्रारंभिक समय ॠग्वैदिक काल से माना जाता है। रामायण के किस्किंधा कांड में कुणिंदों की जानकारी मिलती है और विष्णु पुराण में कुणिंद को कुणिंद पल्यकस्य कहा गया है। कुणिंद राजवंश के साक्ष्य के रूप में अभी तक 5 अभिलेख प्राप्त हुए हैं। जिसमें से एक मथुरा और 4 भरहूत से प्राप्त हुए हैं। वर्तमान समय में मथुरा उत्तर प्रदेश में स्थित है। जबकि भरहूत मध्यप्रदेश में है। कुणिंद वंश का ...

उत्तराखंड की जनजातियों से संबंधित प्रश्न (उत्तराखंड प्रश्नोत्तरी -14)

उत्तराखंड प्रश्नोत्तरी -14 उत्तराखंड की प्रमुख जनजातियां वर्ष 1965 में केंद्र सरकार ने जनजातियों की पहचान के लिए लोकर समिति का गठन किया। लोकर समिति की सिफारिश पर 1967 में उत्तराखंड की 5 जनजातियों थारू, जौनसारी, भोटिया, बोक्सा, और राजी को एसटी (ST) का दर्जा मिला । राज्य की मात्र 2 जनजातियों को आदिम जनजाति का दर्जा प्राप्त है । सर्वप्रथम राज्य की राजी जनजाति को आदिम जनजाति का दर्जा मिला। बोक्सा जनजाति को 1981 में आदिम जनजाति का दर्जा प्राप्त हुआ था । राज्य में सर्वाधिक आबादी थारू जनजाति तथा सबसे कम आबादी राज्यों की रहती है। 2011 की जनगणना के अनुसार राज्य की कुल एसटी आबादी 2,91,903 है। जुलाई 2001 से राज्य सेवाओं में अनुसूचित जन जातियों को 4% आरक्षण प्राप्त है। उत्तराखंड की जनजातियों से संबंधित प्रश्न विशेष सूचना :- लेख में दिए गए अधिकांश प्रश्न समूह-ग की पुरानी परीक्षाओं में पूछे गए हैं। और कुछ प्रश्न वर्तमान परीक्षाओं को देखते हुए उत्तराखंड की जनजातियों से संबंधित 25+ प्रश्न तैयार किए गए हैं। जो आगामी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण साबित होंगे। बता दें की उत्तराखंड के 40 प्रश्नों में से 2...

चंद राजवंश : उत्तराखंड का इतिहास

चंद राजवंश का इतिहास पृष्ठभूमि उत्तराखंड में कुणिंद और परमार वंश के बाद सबसे लंबे समय तक शासन करने वाला राजवंश है।  चंद वंश की स्थापना सोमचंद ने 1025 ईसवी के आसपास की थी। वैसे तो तिथियां अभी तक विवादित हैं। लेकिन कत्यूरी वंश के समय आदि गुरु शंकराचार्य  का उत्तराखंड में आगमन हुआ और उसके बाद कन्नौज में महमूद गजनवी के आक्रमण से ज्ञात होता है कि तो लगभग 1025 ईसवी में सोमचंद ने चंपावत में चंद वंश की स्थापना की है। विभिन्न इतिहासकारों ने विभिन्न मत दिए हैं। सवाल यह है कि किसे सच माना जाए ? उत्तराखंड के इतिहास में अजय रावत जी के द्वारा उत्तराखंड की सभी पुस्तकों का विश्लेषण किया गया है। उनके द्वारा दिए गए निष्कर्ष के आधार पर यह कहा जा सकता है । उपयुक्त दिए गए सभी नोट्स प्रतियोगी परीक्षाओं की दृष्टि से सर्वोत्तम उचित है। चंद राजवंश का इतिहास चंद्रवंशी सोमचंद ने उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल में लगभग 900 वर्षों तक शासन किया है । जिसमें 60 से अधिक राजाओं का वर्णन है । अब यदि आप सभी राजाओं का अध्ययन करते हैं तो मुमकिन नहीं है कि सभी को याद कर सकें । और अधिकांश राजा ऐसे हैं । जिनका केवल नाम पता...

भारत की जनगणना 2011 से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न (भाग -01)

भारत की जनगणना 2011 मित्रों वर्तमान परीक्षाओं को पास करने के लिए रखने से बात नहीं बनेगी अब चाहे वह इतिहास भूगोल हो या हमारे भारत की जनगणना हो अगर हम रटते हैं तो बहुत सारे तथ्यों को रटना पड़ेगा जिनको याद रखना संभव नहीं है कोशिश कीजिए समझ लीजिए और एक दूसरे से रिलेट कीजिए। आज हम 2011 की जनगणना के सभी तथ्यों को समझाने की कोशिश करेंगे। यहां प्रत्येक बिन्दु का भौगोलिक कारण उल्लेख करना संभव नहीं है। इसलिए जब आप भारत की जनगणना के नोट्स तैयार करें तो भौगोलिक कारणों पर विचार अवश्य करें जैसे अगर किसी की जनसंख्या अधिक है तो क्यों है ?, अगर किसी की साक्षरता दर अधिक है तो क्यों है? अगर आप इस तरह करेंगे तो शत-प्रतिशत है कि आप लंबे समय तक इन चीजों को याद रख पाएंगे साथ ही उनसे संबंधित अन्य तथ्य को भी आपको याद रख सकेंगे ।  भारत की जनगणना (भाग -01) वर्ष 2011 में भारत की 15वीं जनगणना की गई थी। 2011 की जनगणना के अनुसार भारत का कुल क्षेत्रफल 32,87,263 वर्ग किलोमीटर था तथा भारत की कुल आबादी 121,08,54,922 (121 करोड़) थी। जिसमें पुरुषों की जनसंख्या 62.32 करोड़ एवं महिलाओं की 51.47 करोड़ थी। जनसंख्या की दृष...