उत्तराखंड करेंट अफेयर्स 2025 नवंबर 2025 से अप्रैल 2025 तक जैसा कि आप सभी जानते हैं देवभूमि उत्तराखंड प्रत्येक मा उत्तराखंड के विशेष करंट अफेयर्स उपलब्ध कराता है। किंतु पिछले 6 माह में व्यक्तिगत कारणों के कारण करेंट अफेयर्स उपलब्ध कराने में असमर्थ रहा। अतः उत्तराखंड की सभी आगामी परीक्षाओं को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है कि नवंबर 2024 से अप्रैल 2025 तक के सभी करेंट अफेयर्स चार भागों में विभाजित करके अप्रैल के अन्त तक उपलब्ध कराए जाएंगे। जिसमें उत्तराखंड बजट 2025-26 और भारत का बजट 2025-26 शामिल होगा। अतः सभी करेंट अफेयर्स प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल से अवश्य जुड़े। 956816280 पर संपर्क करें। उत्तराखंड करेंट अफेयर्स (भाग - 01) (1) 38वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन कहां किया गया ? (a) उत्तर प्रदेश (b) हरियाणा (c) झारखंड (d) उत्तराखंड व्याख्या :- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 28 जनवरी 2025 को राजीव गाँधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम रायपुर देहरादून, उत्तराखंड में 38वें ग्रीष्मकालीन राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन किया। उत्तराखंड पहली बार ग्रीष्मकालीन राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी की और य...
Uksssc test series
उत्तराखंड समूह ग मॉडल पेपर -26
देवभूमि उत्तराखंड द्वारा उत्तराखंड पुलिस एवं उत्तराखंड समूह - ग की सभी परीक्षाओं के लिए विशेष फ्री मॉक टेस्ट सीरीज प्रारंभ की गई है। मॉक टेस्ट - 26 के बाद सभी टेस्ट तीन भागों में विभाजित किए गए हैं। पहले भाग में 1 से 40 तक के प्रश्न दिए गए हैं, दूसरे भाग में 41 से 80 तक और अंतिम भाग में 81 से 100 तक 20 प्रश्न जो कि हिंदी से तैयार किए गए हैं।
Uksssc model paper in Hindi 2022
कुल प्रश्न संख्या - 100 (mock test -26)
Set - 03 (81 से 100 तक प्रश्न) - हिन्दी प्रश्नोत्तरी
(81) लिखित वर्णो-संकेतों की सहायता से भाव या विचार की अभिव्यक्ति को क्या कहते हैं?
(a) वर्ण
(b) लिपि
(c) भाषा
(d) इनमें से कोई नहींं
(a) वर्ण
(b) लिपि
(c) भाषा
(d) इनमें से कोई नहींं
(82) निम्न में से शुद्ध वर्तनी वाला शब्द कौन-सा है?
(a) सुसुप्ति
(b) सुसप्ति
(c) सुषप्ति
(d) सुषुप्ति
(83) "मुझसे यह काम नहीं हो सकता" में वाच्य है?
(a) कर्तृवाच्य
(b) भाव वाच्य
(c) कर्मवाच्य
(d) इनमें से कोई नहीं
(84) निम्नलिखित में से कौन-सा एक संयुक्त व्यंजन नहीं है ?
(a) क्ष
(b) ष
(c) त्र
(d) ज्ञ
(85) 'पाश्चात्य' का विलोम है -
(a) प्रतीची
(b) प्राची
(c) पौर्वात्य
(d) प्रत्यक्ष
(86) 'जिसे जाना ना जा सके' के लिए एक शब्द है ?
(a) अनजान
(b) अज्ञेय
(c) अज्ञात
(d) अभिज्ञ
(87) 'आसमान से बातें करना' का अर्थ है -
(a) पागल हो जाना
(b) तेज दौड़ना
(c) बहुत ऊंचा
(d) बहुत परिश्रम करना
(88) "जहां सुमति तहं संपत्ति नाना,
जहां कुमति तहं विपति निदाना"।
पद में कौन सा रस है ?
(a) करूण रस
(b) भयानक
(c) श्रृंगार
(d) शांत
(89) "बसंत में नाचा बहुत मेरा मन-मयूर"
रेखांकित अंश में कौन सा अलंकार है?
(a) यमक
(b) उत्प्रेक्षा
(c) रूपक
(d) उपमा
(90) 'गिरि' शब्द का शुद्ध बहुवचन है -
(a) गिरियॉं
(b) गिरी
(c) गिरी
(d) गिरिएं
(91) इतिहास शब्द का शुद्ध विशेषण है-
(a) इतिहासिक
(b) इतिहासक
(c) एतिहासिक
(d) ऐतिहासिक
(92) 'नवनीत' शब्द का सही अर्थ है-
(a) घी
(b) नवीन
(c) आकाश
(d) मक्खन
(93) 'दर्शन' का तद्भव रूप है-
(a) दर्सेन
(b) दरसन
(c) दर्स
(d) दर्स्न
(94) 'तुलसीकृत' रामचरितमानस की भाषा है -
(a) बुंदेली
(b) भोजपुरी
(c) अवधि
(d) ब्रज
(95) 'घुड़सवार' में कौन सा समास है-
(a) द्विगु समास
(b) कर्मधारय समास
(c) तत्पुरुष समास
(d) अव्यीयभाव समास
(96) "राम घर गया । उसने मां को देखा" का संयुक्त वाक्य बनेगा।
(a) राम ने घर जाकर मां को देखा।
(b) राम घर गया और उसने मां को देखा।
(c) राम घर गया अतः उसने मां को देखा।
(d) इनमें से कोई नहीं
(97) निम्नलिखित में से किस पत्रिका का संपादक 'शैलेश मटियानी' है।
(a) सरस्वती पत्रिका
(b) कर्मवीर पत्रिका
(c) विकल्प पत्रिका
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
(98) संचार माध्यमों में प्रयोग होता है ?
(a) हिंदी का शासकीय रूप
(b) हिंदी का साहित्यिक रूप
(c) हिंदी का शुद्ध व्यवहारिक रूप
(d) हिंदी का व्यवहारिक रूप
(99) निम्नलिखित में से कौन-सी रचना हजारी प्रसाद द्विवेदी की नहीं है?
(a) अशोक के फूल
(b) कुटज
(c) विचार प्रवाह
(d) वृन्त और विकास
(100) एक सुव्यवस्थित, सृजनात्मक और आत्मनिष्ठ लेखन को .................. कहते हैं
(a) फीचर
(b) बीट
(c) प्रतिपुष्टि
(d) टंकण
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts.
Please let me now.