भारत के 15वें उपराष्ट्रपति भारत के 15वें उपराष्ट्रपति C. P. (Chandrapuram Ponnusamy) Radhakrishnan बने हैं । राष्ट्रपति के बाद यह देश का दूसरा सर्वोच्च संवैधानिक पद है। निर्वाचन की जानकारी उपराष्ट्रपति चुनाव 2025 का मतदान 9 सितम्बर, 2025 को हुआ। चुनाव भारत के दोनों सदनों (लोकसभा + राज्यसभा) के सांसदों द्वारा गुप्त मताधिकार से हुआ। कुल निर्वाचक (electors) 781 थे, जिनमें से 767 ने मतदान किया। 15 मतपत्र अमान्य घोषित हुए। परिणाम C. P. Radhakrishnan (NDA उम्मीदवार) ने 452 मत प्राप्त किये। उनके मुकाबले B. Sudershan Reddy, जिन्हें विपक्ष (INDIA गठबंधन) ने समर्थन दिया था, ने 300 मत प्राप्त किये। मतों का अंतर 152 रहा। सी. पी. राधाकृष्णन — व्यक्तिगत एवं राजनीतिक पृष्ठभूमि जन्म : 20 अक्टूबर, 1957, तिरुप्पुर, तमिलनाडु। शिक्षा : उन्होंने BBA (बैचलर ऑफ बिज़नेस एडमिनिस्ट्रेशन) की डिग्री प्राप्त की है। आरएसएस और जनसंघ से जुड़ाव: युवावस्था से ही RSS/भाजपा के संगठनों से सक्रियता रही है। पहले के पद : महाराष्ट्र राज्यपाल (Governor of Maharashtra) झारखंड राज्यपाल का...
Uksssc mock test - 23
उत्तराखंड समूह ग मॉडल पेपर 2022
भाग -03
देवभूमि उत्तराखंड द्वारा उत्तराखंड पुलिस एवं उत्तराखंड समूह - ग की सभी परीक्षाओं के लिए विशेष फ्री मॉक टेस्ट सीरीज प्रारंभ की गई है। मॉक टेस्ट - 23 के बाद सभी टेस्ट तीन भागों में विभाजित किए गए हैं। पहले भाग में 1 से 40 तक के प्रश्न दिए गए हैं, दूसरे भाग में 41 से 80 तक और अंतिम भाग में 81 से 100 तक 20 प्रश्न जो कि हिंदी से तैयार किए गए हैं। अतः आगामी परीक्षाओं को अच्छे नंबरों से पास करने के लिए उत्तराखंड की सभी मॉक टेस्ट जरूर दें । यहां सभी मॉक टेस्ट उत्तराखंड समूह-ग के पुराने सभी प्रश्न पत्रों का गहन विश्लेषण करने के बाद तैयार किए गए हैं।
Uksssc mock test series 2022
कुल प्रश्न संख्या - 100
Set - 03 (81 से 100 प्रश्न)
(81) किस शब्द में 'गार' प्रत्यय का प्रयोग नहीं का नहीं हुआ है ?
(a) स्नानागार
(b) यादगार
(c) मददगार
(d) रोजगार
(82) कौन सा शब्द सदैैव एकवचन में प्रयुक्त होता है ?
(a) आंसू
(b) आकाश
(c) बाल
(d) होश
(a) स्नानागार
(b) यादगार
(c) मददगार
(d) रोजगार
(82) कौन सा शब्द सदैैव एकवचन में प्रयुक्त होता है ?
(a) आंसू
(b) आकाश
(c) बाल
(d) होश
(83) 'हिमालय सेेेे अनेक नदियां निकलती हैं' इस वाक्य में किस कारक केे परसर्ग का प्रयोग हुआ है ?
(a) संबंध कारक
(b) अधिकरण कारक
(c) कारण कारण
(d) अपादान कारक
(84) 'मैंने लड़के को पुस्तक पढ़ाई'. उक्त वाक्य में प्रयुक्त क्रिया का भेद है -
(a) अकर्मक
(b) संयुक्त
(c) पूर्वकालिक
(d) द्विकर्मक
(85) कौन सा वाक्य शुद्ध है ?
(a) यह बात जब मैं छोटा था, उस समय की है
(b) बकरी को बारीक काटकर खास खिलाओ
(c) वह पुस्तक जो अलमारी में रखी है, बहुत अच्छी है
(d) मुझे शिक्षाप्रद कहानियों की पुस्तक चाहिए
(86) किस विकल्प में द्वंद समास नहीं है ?
(a) परमपिता
(b) माता पिता
(c) हानि लाभ
(d) चाल चलन
(87) निम्नलिखित में से कौन सा शब्द उपसर्ग रहित है ?
(a) आसन
(b) आकार
(c) आनंद
(d) आरोह
(88) इनमें से 'प्रथम' का उपयुक्त विपरीतार्थक शब्द होगा -
(a) प्रधान
(b) गौण
(c) अंतिम
(d) प्रत्यक्ष
(89) एक की वर्तनी शुद्ध है ?
(a) अधिकारिक
(b) आधिकारिक
(c) अधिकारिक
(d) अधीकारिक
(90) 'गोधूम' का तद्भव शब्द है-
(a) गोत
(b) गोद
(c) गेहूं
(d) गोह
(91) 'पाण्डु' शब्द विशेषण की दृष्टि से है -
(a) केवल विशेषण
(b) केवल विशेष्य
(c) विशेषण और विशेष्य दोनों
(d) उपर्युक्त में से एक भी नहीं
(92) इनमें से 'वसूधा' का पर्यायवाची शब्द है ?
(a) विपुला
(b) शर्वरी
(c) धेनुका
(d) पयस्विनी
(93) नए माध्यमों जैसे कंप्यूटर, टेलीसेपिंग, इंटरनेट और मोबाइल टेलिफोनी के माध्यम से संचार कहा जाता है ?
(a) जन संचार
(b) इंटरैक्टिव संचार
(c) समूह संचार
(d) ऊपर में से कोई नहीं
(b) इंटरैक्टिव संचार
(c) समूह संचार
(d) ऊपर में से कोई नहीं
(94) अघोष वर्ण कौन सा है ?
(a) अ
(b) ज
(c) ह
(d) स
(95) 'वीरांगना' में कौन सी संधि प्रयुक्त हुई है
(a) दीर्घ संधि
(b) गुण संधि
(c) यण संधि
(d) वृद्धि संधि
(96) 'मगही' किस उपभाषा की बोली है ?
(a) राजस्थानी
(b) पश्चिमी हिन्दी
(c) पूर्वी हिन्दी
(d) बिहारी
(97) 'साखी' के रचयिता हैं
(a) रसखान
(b) सूरदास
(c) कबीरदास
(d) रहीम
(98) अरून सरोरूह कर चरन
दृग बंजन मुख चंद्र ।।
उपरोक्त पंक्ति में कौनसा अलंकार है ?
(a) रुपक
(b) उपमा
(c) उत्प्रेक्षा
(d) श्लेष
(99) 'उत्तराधिकार में प्राप्त संपत्ति' इन अनेक शब्दों के लिए एक शब्द है -
(a) धरोहर
(b) उत्तराधिकृत
(c) रिक्थ
(d) परिसंंपत्ति
(100) संचार प्रक्रिया में प्राप्तकर्ता के संदेश को समझकर प्रतिक्रिया देना कहलाता है ?
(a) डिकोडिंग
(b) फीडबैक
(c) फैक्स
(d) टिप्पण
उत्तराखंड के सभी मॉक टेस्ट प्राप्त करने के लिए देवभूमि उत्तराखंड के टेलीग्राम चैनल से जुड़े।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts.
Please let me now.