उत्तराखंड करेंट अफेयर्स 2025 नवंबर 2025 से अप्रैल 2025 तक जैसा कि आप सभी जानते हैं देवभूमि उत्तराखंड प्रत्येक मा उत्तराखंड के विशेष करंट अफेयर्स उपलब्ध कराता है। किंतु पिछले 6 माह में व्यक्तिगत कारणों के कारण करेंट अफेयर्स उपलब्ध कराने में असमर्थ रहा। अतः उत्तराखंड की सभी आगामी परीक्षाओं को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है कि नवंबर 2024 से अप्रैल 2025 तक के सभी करेंट अफेयर्स चार भागों में विभाजित करके अप्रैल के अन्त तक उपलब्ध कराए जाएंगे। जिसमें उत्तराखंड बजट 2025-26 और भारत का बजट 2025-26 शामिल होगा। अतः सभी करेंट अफेयर्स प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल से अवश्य जुड़े। 956816280 पर संपर्क करें। उत्तराखंड करेंट अफेयर्स (भाग - 01) (1) 38वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन कहां किया गया ? (a) उत्तर प्रदेश (b) हरियाणा (c) झारखंड (d) उत्तराखंड व्याख्या :- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 28 जनवरी 2025 को राजीव गाँधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम रायपुर देहरादून, उत्तराखंड में 38वें ग्रीष्मकालीन राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन किया। उत्तराखंड पहली बार ग्रीष्मकालीन राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी की और य...
Uksssc test series
उत्तराखंड समूह ग मॉडल पेपर -26
देवभूमि उत्तराखंड द्वारा उत्तराखंड पुलिस एवं उत्तराखंड समूह - ग की सभी परीक्षाओं के लिए विशेष फ्री मॉक टेस्ट सीरीज प्रारंभ की गई है। मॉक टेस्ट - 26 के बाद सभी टेस्ट तीन भागों में विभाजित किए गए हैं। पहले भाग में 1 से 40 तक के प्रश्न दिए गए हैं, दूसरे भाग में 41 से 80 तक और अंतिम भाग में 81 से 100 तक 20 प्रश्न जो कि हिंदी से तैयार किए गए हैं। अतः आगामी परीक्षाओं को अच्छे नंबरों से पास करने के लिए उत्तराखंड की सभी मॉक टेस्ट जरूर दें । यहां सभी मॉक टेस्ट उत्तराखंड समूह-ग के पुराने सभी प्रश्न पत्रों का गहन विश्लेषण करने के बाद तैयार किए गए हैं।
Uksssc model paper in Hindi 2022
कुल प्रश्न संख्या - 100 (mock test -26)
Set - 01 (01 से 40 प्रश्न)
(1) किस गढ़वाली शासक के शासनकाल में तिलाड़ी कांड की घटना घटित हुई थी ?
(a) कीर्ति शाह
(b) नरेंद्र शाह
(c) प्रताप शाह
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
(a) कीर्ति शाह
(b) नरेंद्र शाह
(c) प्रताप शाह
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
(2) सिनला दर्रा कहां स्थित है ?
(a) सिक्किम
(b) हिमाचल प्रदेश
(c) उत्तराखंड
(d) अरुणाचल प्रदेश
(3) हाल ही में कुमाऊं रेजिमेंट में दुर्गा चोटी फतह की है यह चोटी कहां स्थित है
(a) चंपावत
(b) बागेश्वर
(c) नैनीताल
(d) पौड़ी गढ़वाल
(4) निम्नलिखित में से उत्तराखंड के किस वंश की प्रथम राजधानी चांदपुरगढ़ थी ?
(a) कत्यूरी वंश
(b) परमार वंश
(c) चंद वंश
(d) पौरव वंश
(5) उत्तराखंड का चेरापूंजी किसे कहा जाता है जहां राज्य की सर्वाधिक वर्षा होती है ?
(a) मसूरी
(b) नैनीताल
(c) नरेंद्र नगर
(d) श्रीनगर
(6) उत्तराखंड में निम्नलिखित में से सर्वाधिक ऊंचाई पर पाया जाता है ?
(a) कस्तूरी मृग
(b) ब्रह्म कमल
(c) मोनाल
(d) बुरांस
(7) उत्तराखंड में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) कहां स्थित है ?
(a) देहरादून
(b) हल्द्वानी
(c) ऋषिकेश
(d) रुद्रपुर
(8) निम्नलिखित में से उत्तराखंड के नगर निगम परिषदों में शामिल नहीं है ?
(a) रुड़की
(b) कोटद्वार
(c) ऋषिकेश
(d) अल्मोड़ा
(9) उत्तराखंड में गंगोत्री मंदिर का निर्माण किसने करवाया ?
(a) माधो सिंह ने
(b) अजयपाल
(c) अमर सिंह थापा
(d) रण बहादुर शाह
(10) 'ककरा क्रोकोडाइल ट्रेल' स्थित है ?
(a) नैनीताल
(b) पौड़ी
(c) चंपावत
(d) उधम सिंह नगर
(11) जागेश्वर धाम का सबसे पुराना मंदिर कौन सा है ?
(a) मृत्युंजय मंदिर
(b) लकुलीश मंदिर
(c) कुबेर मंदिर
(d) नौ दुर्गा मंदिर
(12) शिवालिक श्रेणी में किस प्रकार की जलवायु पाई जाती है ?
(a) शीतोष्ण जलवायु
(b) गर्म शीतोष्ण जलवायु
(c) उष्णकटिबंधीय जलवायु
(d) शीतोष्ण मरुस्थलीय जलवायु
(13) खुमरी नामक पंचायत किस जनजाति की प्रमुख राजनैतिक व्यवस्था है ?
(a) थारू जनजाति
(b) जौनसारी जनजाति
(c) भोटिया जनजाति
(d) बोक्सा जनजाति
(14) विकेट बंदोबस्त किस कुमाऊं कमिश्नर के शासन काल में लागू हुआ ?
(a) ट्रेल
(b) हैलिट बैटन
(c) हेनरी रेम्जे
(d) लुशिंगटन
(15) 'नाली' शब्द का सर्वप्रथम उल्लेख किस वेद/साहित्य में किया गया था ?
(a) ऋग्वेद
(b) स्कंद पुराण
(c) बौद्ध साहित्य
(d) तमिल साहित्य
(16) 52 गढों पर विजय प्राप्त करने वाले अजयपाल ने चांदपुरगढ़ से राजधानी सर्वप्रथम कहां स्थानांतरित की।
(a) पौड़ी
(b) श्रीनगर
(c) देवलगढ़
(d) जोशीमठ
(17) चाय विकास बोर्ड ने सर्वप्रथम चाय फैक्ट्री कहां स्थापित की ?
(a) घोड़ाखाल (नैनीताल)
(b) कौसानी (बागेश्वर)
(c) मुक्तेश्वर (नैनीताल)
(d) मुंस्यारी (पिथौरागढ़)
(18) भेषज विकास योजना बनाने का मुख्य श्रेय किन्हें दिया जाता है ?
(a) श्री प्रजापति जोशी
(b) श्री हर्ष देव जोशी
(c) डॉ देवीदत्त पंत
(d) पी.सी. जोशी
(19) भरतकवि ने अपनी पुस्तक मानोदय काव्य में किस गढ़वाली शासक का उल्लेख किया है ?
(a) फतेहशाह
(b) मानशाह
(c) बलभद्र शाह
(d) पृथ्वीपति शाह
(20) पदम श्री 2022 से सम्मानित माधुरी बर्थवाल का संबंध किस क्षेत्र से है?
(a) पर्यावरण से
(b) सामाजिक सेवा
(c) साहित्य से
(d) कला से
(21) हाल ही में किसे उत्तराखंड के नए राज्य सूचना आयुक्त के रूप में नियुक्त किया गया है
(a) सूरज पाल सिंह
(b) विपिन सांघवी
(c) प्रदीप सिंह
(d) अर्जुन सिंह
(22) देहरादून में स्थित "आसन वेटलैंड वन संरक्षण आरक्षित क्षेत्र" की स्थापना किस वर्ष की गई ?
(a) 2002
(b) 2012
(c) 2005
(d) 2015
(a) 2002
(b) 2012
(c) 2005
(d) 2015
(23) "सरदार उधम सिंह" फिल्म के निर्देशक कौन हैं ?
(a) शूजित सरकार
(b) चंद्रप्रकाश द्विवेदी
(c) शाद अली
(d) विष्णुवर्धन
(24) पिरूल किस वृक्ष से प्राप्त होता है?
(a) चीड़ से
(b) शीशम से
(c) a और b दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
(25) उत्तराखंड में कितने प्रतिशत कृषि योग्य भूमि है ?
(a) 15%
(b) 20%
(c) 13%
(d) 50%
(26) 'कालागढ़ बांध' को अन्य किस नाम से जाना जाता है ?
(a) जमरानी बांध
(b) जिम कार्बेट बांध
(c) रामगंगा बांध
(d) टिहरी बांध
(27) मुचकुंद गुफा किस धाम के निकट स्थित है
(a) केदारनाथ धाम
(b) गंगोत्री धाम
(c) बद्रीनाथ धाम
(d) यमुनोत्री धाम
(28) उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा हाल ही में "मैं गंगा बोल रही" का लोकार्पण किया गया है। यह किसकी रचना है?
(a) हिमांशु जोशी
(b) मंगलेश डबराल
(c) डॉ रमेश पोखरियाल निशंक
(d) इलाचंद्र जोशीी
(29) निम्नलिखित में से कौन सा प्रयाग सर्वाधिक ऊंचाई पर है ?
(a) रुद्रप्रयाग
(b) कर्ण प्रयाग
(c) नंदप्रयाग
(d) विष्णुप्रयाग
(30) उत्तराखंड की महिलाओं का प्रसिद्ध परंपरागत आभूषण 'बुलांक' पहना जाता है ?
(a) नाक में
(b) पांव में
(c) गले में
(d) हांथ में
(31) 'विप्रलब्ध नायिका' का नामक चित्र है-
(a) मौला राम की
(b) हरिदास की
(c) मंगतराम की
(d) ज्वाला राम की
(32) प्रत्येक वर्ष श्रावण में एक माह का श्रावणी मेला कहां लगता है?
(a) टिहरी में
(b) हरिद्वार में
(c) अल्मोड़ा में
(d) उत्तरकाशी में
(33) निम्न में से किस नृत्य में गीत नहीं गाया जाता है ?
(a) छोपती
(b) झोड़ा
(c) चांचरी
(d) छोलिया
(34) हिमाली समाज संस्कृति तथा पर्यावरण पर आधारित पत्रिका 'पहाड़' कहां से प्रकाशित होती है?
(a) चमोली
(b) चंपावत
(c) नैनीताल
(d) देहरादून
(35) अर्जुन पुरस्कार विजेता 'वंदना कटारिया' का संबंध किस खेल से है ?
(a) बैडमिंटन
(b) क्रिकेट
(c) एथलेटिक्स
(d) उपरोक्त में से कोई नहींं
(36) गढ़वाल मंडल के कितने जनपद अंतर्राष्ट्रीय सीमा को स्पर्श करते हैं ?
(a) 1
(b) 4
(c) 2
(d) 5
(37) निम्न में से उत्तराखंड के किन शैल चित्रों की तुलना भीमबेटका (मध्य प्रदेश) के चित्र कैसे की जाती है?
(a) ग्वारख्या गुफा के शैल चित्रों से
(b) ल्वेथाप के शैल चित्रों से
(c) लाखु गुफा के शैल चित्रों से
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
(38) पिथौरागढ़ में स्थित पंचाचुली पर्वत चोटी की ऊंचाई कितनी है ?
(a) 7817 मीटर
(b) 6904 मीटर
(c) 6660 मीटर
(d) 5871 मीटर
(39) केदारखंड में ऋषिकेश को क्या कहा गया है ?
(a) संत नगरी
(b) मायानगरी
(c) कुब्जाम्रक
(d) योग नगरी
(40) सरयू व गोमती नदी के संगम पर स्थित है -
(a) कौसानी
(b) बागेश्वर
(c) अल्मोड़ा
(d) लोहाघाट
Download answer key - click here
..... भाग -02 (41 से 80 तक प्रश्न)
..... भाग -03 (81 से 100 तक प्रश्न)
अधिक जानकारी के लिए हमसे संपर्क करें - 6396956412
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts.
Please let me now.