Uksssc Vdo/Vpdo Mock Test 2025 देवभूमि उत्तराखंड द्वारा आगामी परीक्षा उत्तराखंड पटवारी, ग्राम विकास अधिकारी, फोरेस्ट गार्ड और RO/ARO हेतु टेस्ट सीरीज प्रारंभ की गई है। सभी टेस्ट अनुभवी टीम द्वारा तैयार किए जा रहे हैं। टेस्ट सीरीज का लाभ उठाने के लिए संपर्क करें। 9568166280 Uksssc Mock Test - 212 (1) “अन्याला चोट कन्याला” इस लोकोक्ति का अर्थ क्या है ? (A) सर पर भारी चोट लगा (B) अंधे के हाथ बटेर लगना (C) अंधे पर चोट लगा (D) आने से जाने तक (2) “बाप पेट चय्ल बाजार” कुमाऊनी पहेली का क्या अर्थ है – (A) कददू (B) सेब (C) जीभ (D) पिनालू (3) मकर संक्रांति को स्थानीय भाषा में क्या कहा जाता है (A) घुघुती त्यौहार (B) उत्तरायण (C) चुनिया (D) उपरोक्त सभी (4) उत्तराखंड में ग्रामीण आवासो के निकट की भूमि क्या कहलाती है (A) घरया (B) बण्या (C) बिचौलि (D) जवाणा (5) निम्नलिखित स्वरों में कौन सा युग्म गलत है (A) मध्य स्वर - अ (B) विवृत स्वर - आ (C) अर्धविवृत्त स्वर - ई (D) पश्च स्वर - ऊ (6) सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और सूचियां के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए...
Uksssc test series
उत्तराखंड समूह ग मॉडल पेपर -25
उत्तराखंड द्वारा उत्तराखंड पुलिस एवं उत्तराखंड समूह - ग की सभी परीक्षाओं के लिए विशेष फ्री मॉक टेस्ट सीरीज प्रारंभ की गई है। मॉक टेस्ट - 25 के बाद सभी टेस्ट तीन भागों में विभाजित किए गए हैं। पहले भाग में 1 से 40 तक के प्रश्न दिए गए हैं, दूसरे भाग में 41 से 80 तक और अंतिम भाग में 81 से 100 तक 20 प्रश्न जो कि हिंदी से तैयार किए गए हैं।
Uksssc mock test series 2022
कुल प्रश्न संख्या - 100
Set - 03 (81 से 100 प्रश्न)
(81) निम्नलिखित वाक्यों में से अशुद्ध वाक्य का चयन कीजिए ।(a) लड़की दौड़ती है।
(b) शहर अच्छा है।
(c) बादशाह खॉंसती है।
(d) होटल ठीक है।
(82) 'चपल' का विलोम शब्द है +
(a) धीमा
(b) आशान्त
(c) अचपल
(d) शान्त
(83) रिक्त स्थान में उचित विकल्प भरें ?
5 करोड़ की लॉटरी लगते ही उसके.............
(a) तोते उड़ गए
(b) छक्के छूट गए
(c) दिन फिर गए
(d) दिन पक गए
(84) दिए गए मुहावरे सही अर्थ होगा -
त्रिशंकु होना-
(a) किसी ओर का ना रहना
(b) शिव की तरह शांत होना
(c) बल प्रयोग करना
(d) गायब हो जाना
(85) लोकगीत, लोकनाटक, अथवा लोक कथाएं अधिक किस प्रकार के जनसंचार को गतिशील करते हैं ?
(a) परंपरागत जनसंचार
(b) मुद्रण जनसंचार
(c) श्रव्य जनसंचार
(d) आधुनिक जनसंचार
(86) जब प्रापक संदेश प्राप्त कर उस पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करता है, तो उसे कहते हैं ?
(a) अर्थपूर्ण संदेश
(b) रिकॉर्डिंग
(c) डिकोडिंग
(d) प्रतिपुष्टि
(87) सत्याग्रह में कौन सी संधि प्रयुक्त हुई है ?
(a) दीर्घ संधि
(b) गुण संधि
(c) अयादि संधि
(d) वृद्धि संधि
(88) चरण धरत चिन्ता करत , चितवन चारों ओर
सुबरन को खोजा फिरथ, कवि व्यभिचारी चोर।
निम्नलिखित पंक्तियों में कौन सा अलंकार है-
(a) उपमा अलंकार
(b) श्लेष अलंकार
(c) यमक अलंकार
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
(89) दो पदों का ऐसा संक्षिप्त रूप जो पद के समान अर्थ धारण करें, उसे .......... कहते हैं
(a) समानार्थी शब्द
(b) यौगिक शब्द
(c) पर्यायवाची शब्द
(d) समास
(90) "जैसे ही बरसात हुई, मैढक बोलने लगे" ?
उपरोक्त किस प्रकार का वाक्य है ?
(a) सरल वाक्य
(b) मिश्रित वाक्य
(c) संयुक्त वाक्य
(d) इनमें से कोई नहीं
(91) रचना के आधार पर वाक्य के कितने भेद हैं ?
(a) 2
(b) 3
(c) 8
(d) 6
(92) निम्नलिखित में से कौन-सा एक योगरूढ़ शब्द नहीं है ?
(a) गजानन
(b) पंकज
(c) विद्यालय
(d) चतुर्भुज
(93) निम्न में से कौन सा व्यंजन महाप्राण है ?
(a) क
(b) ष
(c) प
(d) य
(94) अध्यापक हिंदी पढ़ा रहे हैं? किस प्रकार का वाक्य है
(a) कर्तृ वाच्य
(b) कर्म वाच्य
(c) भाव वाच्य
(d) उपरोक्त में से कोई नहींं
(95) 'परमानंद' में कौन सा समास है
(a) बहुब्रीहि समास
(b) अव्यीय भाव समास
(c) तत्पुरुष समास
(d) इनमें से कोई नहींं
(96) नीलोत्पल का संधि विग्रह होगा -
(a) नील + ओत्पल
(b) नील: + उत्पल
(c) नील + उत्पल
(d) नीलो + उत्पल
(97) 'लोकायन स्वर्ण किरण' किसकी रचना है ?
(a) महादेवी वर्मा
(b) सुमित्रानंदन पंत
(c) मनु भंडारी
(d) मंगलेश डबराल
(98) निम्न में से एक शुद्ध वाक्य है
(a) नरक
(b) फिटकिरी
(c) ज्योत्सना
(d) चर्मोत्कर्ष
(99) निम्नलिखित मैं कौन सी रचना तुलसीदास की नहीं है ?
(a) गीतावली
(b) दोहावली
(c) प्रेमवाटिका
(d) विनय पत्रिका
(100) लिखित में से किस रचनाकार को महापंडित की उपाधि से विभूषित किया गया है ?
(a) सुमित्रानंदन पंत
(b) शैलेश मटियानी
(c) राहुल सांकृत्यायन
(d) हजारी प्रसाद द्विवेदी
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts.
Please let me now.