उत्तराखंड करेंट अफेयर्स 2025 नवंबर 2025 से अप्रैल 2025 तक जैसा कि आप सभी जानते हैं देवभूमि उत्तराखंड प्रत्येक मा उत्तराखंड के विशेष करंट अफेयर्स उपलब्ध कराता है। किंतु पिछले 6 माह में व्यक्तिगत कारणों के कारण करेंट अफेयर्स उपलब्ध कराने में असमर्थ रहा। अतः उत्तराखंड की सभी आगामी परीक्षाओं को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है कि नवंबर 2024 से अप्रैल 2025 तक के सभी करेंट अफेयर्स चार भागों में विभाजित करके अप्रैल के अन्त तक उपलब्ध कराए जाएंगे। जिसमें उत्तराखंड बजट 2025-26 और भारत का बजट 2025-26 शामिल होगा। अतः सभी करेंट अफेयर्स प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल से अवश्य जुड़े। 956816280 पर संपर्क करें। उत्तराखंड करेंट अफेयर्स (भाग - 01) (1) 38वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन कहां किया गया ? (a) उत्तर प्रदेश (b) हरियाणा (c) झारखंड (d) उत्तराखंड व्याख्या :- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 28 जनवरी 2025 को राजीव गाँधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम रायपुर देहरादून, उत्तराखंड में 38वें ग्रीष्मकालीन राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन किया। उत्तराखंड पहली बार ग्रीष्मकालीन राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी की और य...
Uksssc mock test -22
उत्तराखंड समूह-ग मॉडल पेपर 2022
देवभूमि उत्तराखंड द्वारा उत्तराखंड पुलिस एवं उत्तराखंड समूह - ग की सभी परीक्षाओं के लिए विशेष फ्री मॉक टेस्ट सीरीज प्रारंभ की गई है। मॉक टेस्ट - 22 के बाद सभी टेस्ट तीन भागों में विभाजित किए गए हैं। पहले भाग में 1 से 40 तक के प्रश्न दिए गए हैं, दूसरे भाग में 41 से 80 तक और अंतिम भाग में 81 से 100 तक 20 प्रश्न जो कि हिंदी से तैयार किए गए हैं। अतः आगामी परीक्षाओं को अच्छे नंबरों से पास करने के लिए उत्तराखंड की सभी मॉक टेस्ट जरूर दें । यहां सभी मॉक टेस्ट उत्तराखंड समूह-ग के पुराने सभी प्रश्न पत्रों का गहन विश्लेषण करने के बाद तैयार किए गए हैं।
Uksssc mock test series 2022
कुल प्रश्न संख्या - 100
Set - 01 (01 से 40 प्रश्न)
(1) 57वें ज्ञानपीठ पुरस्कार से किन्हें सम्मानित किया गया है ?
(a) दामोदर मौउजो
(b) अक्मकीतम अच्युतन नंबूदिरि
(c) नीलमणि फूकन
(d) अमिताभ घोष
(2) उत्तराखंड राज्य में नगरीय स्वायत्त शासन प्रणाली की शुरुआत हुई ?
(a) वर्ष 1915 में
(b) वर्ष 1916 में
(c) वर्ष 1917 में
(d) वर्ष 2019 में
(3) निम्नलिखित में से वास्तविक निवेश है
(a) शेयर खरीदना
(b) पुरानी फैक्ट्री खरीदना
(c) भवनों का निर्माण
(d) बैंक में जमा खाता खोलना
(4) दूध गंगा, बाल गंगा और धर्म गंगा सहायक नदी है ?
(a) रामगंगा नदी
(b) भिलंगना की
(c) मंदाकिनी की
(d) काली नदी
(5) निम्नलिखित में से कौन सी पर्वत चोटी हिमालय में स्थित नहीं है
(a) मैकाल पर्वत
(b) जैलंग पर्वत
(c) कामेट पर्वत
(d) बन्दरपूंछ पर्वत
(6) गढ़वाल हितकारिणी सभा की स्थापना हुई?
(a) वर्ष 1902 में
(b) वर्ष 1901 में
(c) वर्ष 1905 में
(d) वर्ष 1918 में
(7) काशीपुर में भारतीय प्रबंधन संस्थान की स्थापना कब की गई ?
(a) नवी पंचवर्षीय योजना के अंतर्गत
(b) दसवीं पंचवर्षीय योजना के अंतर्गत
(c) ग्यारहवीं पंचवर्षीय योजना के अंतर्गत
(d) 12वीं पंचवर्षीय योजना के अंतर्गत
(8) पदम विभूषण से सम्मानित पंडित शिवकुमार शर्मा का निधन 10 मई 2022 को हुआ था वह थे एक -
(a) अभिनेता
(b) संगीतकार
(c) राजनीतिज्ञ
(d) पर्यावरणविद्
(9) बोमडिला दर्रा किस राज्य/केंद्र शासित प्रदेश को तिब्बत से जोड़ता है ?
(a) सिक्किम
(b) उत्तराखंड
(c) अरुणाचल प्रदेश
(d) लद्दाख
(10) दुर्गापुर इस्पात संयंत्र किस देश के सहयोग से स्थापित किया गया था ?
(a) जर्मनी
(b) सोवियत संघ
(c) जापान
(d) ग्रेट ब्रिटेन
(11) बीसवीं सदी के प्रारंभ में उत्तराखंड शैली के चित्रों की खोज किसने की थी
(a) के.एल. मेहता ने
(b) डी.डी. रॉबर्ट में
(c) जे.आर. ग्रिग ने
(d) बैरिस्टर मुकंदी लाल ने
(12) गोण्डोफर्नीज किस वंश का सबसे शक्तिशाली शासक था ?
(a) कुषाण वंश
(b) शक वंश
(c) पल्लव वंश
(d) चोल वंश
(13) न्यायिक पुनरावलोकन की उत्पत्ति सर्वप्रथम कहां से हुई
(a) ऑस्ट्रेलिया में
(b) संयुक्त राज्य अमेरिका में
(c) भारत में
(d) सोवियत संघ में
(14) ISSF वर्ल्ड कप 2022 कहां आयोजित किया गया था
(a) अबू धाबी (यूएई)
(b) ओडिशा (भारत)
(c) काहिरा (मिस्र)
(d) जकार्ता (इंडोनेशिया)
(15) निम्नलिखित में से राष्ट्रीय डॉल्फिन दिवस कब मनाया जाता है ?
(a) 5 नवंबर
(b) 5 अक्टूबर
(c) 1 सितंबर
(d) 14 जुलाई
(16) उत्तराखंड विधानसभा की पहली महिला स्पीकर कौन हैं ?
(a) श्रीमती संतोष चौहान
(b) सुषमा स्वराज
(c) रितु खंडूरी
(d) डॉ. कल्पना सैनी
(17) "क्रूर शासक की क्रूर साजिश किस कांड" को कहा जाता है
(a) मसूरी कांड
(b) पेशावर कांड
(c) रामपुर तिराह कांड
(d) खटीमा कांड
(18) बागेश्वर में सरयू व गोमती नदी के संगम पर किस मेले का आयोजन किया जाता है
(a) बौराड़ी मेला
(b) उत्तरायणी मेला
(c) देवीधुरा का मेला
(d) मौण मेला
(19) निम्नलिखित में से भारत के किस राज्य में सर्वाधिक पक्षियों की प्रजातियां पाई गई हैं
(a) मध्य प्रदेश
(b) हिमाचल प्रदेश
(c) केरल
(d) उत्तराखंड
(20) सुजलाम 2.0 का संबंध है
(a) स्वास्थ्य से
(b) शिक्षा से
(c) जल से
(d) कृषि से
(21) हरियाणा के किस सिंधु घाटी स्थल में 500 साल पुरानी ज्वेलरी फैक्ट्री मिली है ?
(a) चन्हूदडों
(b) कालीबंगा
(c) मोहनजोदड़ो
(d) इनमें से कोई नहीं
(22) केदार मंडल पर ललितादित्य के आक्रमण की जानकारी प्राप्त होती है
(a) राजतरंगिणी
(b) मेघदूतम
(c) अभिज्ञान शकुंतालम
(d) अर्थशास्त्र
(23) नीति आयोग का नया उपाध्यक्ष किन्हे नियुक्त किया गया है
(a) राजीव कुमार
(b) डॉ. मनोज सोनी
(c) डॉ. सुमन कुमार बेरी
(d) पोमिला जसपाल
(24) निम्नलिखित में से अमरकंटक किस नदी का उद्गम स्थल है
(a) कोसी
(b) कावेरी
(c) नर्मदा
(d) गोदावरी
(25) कथन : कुछ स्मारक घड़ियां है ।
कोई भी घड़ी समय नहीं है।
निष्कर्ष
I. कोई भी स्मारक समय नहीं है।
II. सभी घड़ियां स्मारक हैं।
निर्णय कीजिए कौन सा/से निष्कर्ष दिए गए कदमों को तार्किक रूप से अनुसरण करता /करते हैं?
(a) केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है
(b) केवल निष्कर्ष Ii अनुसरण करता है
(c) ना तो निष्कर्ष I और ना ही निष्कर्ष II अनुसरण करता है।
(d) I और II दोनों निष्कर्ष अनुसरण करते हैं
(26) यदि दक्षिण, पूर्व हो जाए, उत्तर, पश्चिम हो जाए और आगे भी परिवर्तन का यही क्रम जारी रहे, तो पूरब क्या हो जाएगा ?
(a) उत्तर-पूर्व
(b) पश्चिम
(c) दक्षिण
(d) उत्तर
(27) राज्य में पर्वतारोहण शुरू करने का श्रेय किन्हें दिया जाता है ?
(a) तेनसिंह नार्गे
(b) टी.जी. लौंगास्टाफ
(c) बछेंद्री पाल
(d) वीर चंद्र सिंह गढ़वाली
(28) 75वीं संतोष ट्रॉफी राष्ट्रीय फुटबाल चैंपियनशिप किसने जीती ?
(a) मणिपुर
(b) केरल
(c) आंध्र प्रदेश
(d) तमिलनाडु
(29) 'रिचर्ड सेंटर बॉब बेकर' पुस्तक के लेखक कौन हैं ?
(a) ललित प्रसाद नैथानी
(b) सुंदरलाल बहुगुणा
(c) रमेश पोखरियाल
(d) गोविंद बल्लभ पंत
(30) निम्न में से कौन सा पुरस्कार सुंदरलाल बहुगुणा को प्रदान नहीं किया गया है ?
(a) पदम श्री
(b) पदम विभूषण
(c) राइट लिवली हुड
(d) रेमन मैग्सेसे पुरस्कार
(31) 'तुम मुझे छोड़ सकते हो, मोड़ नहीं सकते' यह कथन किसका है -
(a) गोविंद बल्लभ पंत
(b) अनुसूया प्रसाद बहुगुणा
(c) वीर चंद्र सिंह गढ़वाली
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
(32) चंदरौली, झुपिया व सुतुवा किस अंग के आभूषण है ?
(a) सिर के आभूषण
(b) गले के आभूषण
(c) हाथों के आभूषण
(d) पैर के आभूषण
(33) मकर सक्रांति के अवसर में कुमाऊं में टेढ़े मेढ़े आटे के घुघुतिया बनाए जाते हैं इसे गढ़वाल में कहा जाता है -
(a) खिचड़िया संग्राद
(b) बाड़ी
(c) चुटकाणी
(d) रोट
(34) उत्तराखंड का 'पहला घास संरक्षण क्षेत्र' कहां घोषित किया गया ?
(a) रानीखेत (अल्मोड़ा)
(b) मुनस्यारी (पिथौरागढ़)
(c) हर्षिल (उत्तरकाशी)
(d) फूलों की घाटी (चमोली)
(35) हनोल मंदिर का निर्माण किस शैली में किया गया है ?
(a) नागर शैली
(b) हुण शैली
(c) कुषाण शैली
(d) a और b दोनों
(36) उत्तराखंड में डाडीमांडी आंदोलन निम्न में किस आंदोलन के समय चलाया गया ?
(a) असहयोग आंदोलन
(b) भारत छोड़ो आंदोलन
(c) सविनय अवज्ञा आंदोलन
(d) इनमें से कोई नहीं
(37) उत्तराखंड में 'ऑरचर्ड कंट्री' किसे कहा जाता है ?
(a) चौबटिया
(b) रानी बाग
(c) हर्षिल
(d) मुनस्यारी
(38) संयुक्त उत्तराखंड राज्य मोर्चा का गठन कब किया गया
(a) 1986
(b) 1991
(c) 1994
(d) 1997
(39) विशब हेबर द्वारा वर्ष 1824 में किस खेती की शुरुआत की गई ?
(a) सेबों की
(b) आलू की
(c) बैलाडोना
(d) चाय की
(40) कत्यूरी शासक कहां के मूल निवासी थे ?
(a) झूंसी (इलाहाबाद)
(b) अयोध्या
(c) कन्नौज
(d) मालवा
मित्रों उत्तर कुंजी (Answer key ) की प्राप्त करने के लिए और दिए गए सभी 100 प्रश्नों को pdf प्राप्त करने के लिए देवभूमि उत्तराखंड के टेलीग्राम चैनल से जुड़े। लिंक नीचे दिया गया है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts.
Please let me now.