सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

लिंग, वचन और कारक (हिन्दी भाग - 04)

लिंग वचन और कारक (हिन्दी नोट्स भाग - 04) देवभूमि उत्तराखंड द्वारा आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं को ध्यान में रखकर हिन्दी के महत्वपूर्ण नोट्स तैयार किए गए हैं। साथ ही टॉपिक से सम्बन्धित टेस्ट सीरीज उपलब्ध है। सभी नोट्स पीडीएफ में प्राप्त करने के लिए संपर्क करें। 9568166280 संज्ञा के विकार संज्ञा शब्द विकारी होते हैं यह विकार तीन कारणों से होता है  लिंग  वचन कारक लिंग  लिंग का अर्थ है - 'चिन्ह'। संज्ञा के जिस रूप से किसी व्यक्ति या वस्तु के बारे में यह बोध हो कि वह पुरुष जाति का है या स्त्री जाति का, उसे लिंग कहते हैं। जैसे - पिता, पुत्र, घोड़ा, बैल, अध्यापक आदि में पुरुष जाति का बोध है। और माता, पुत्री, घोड़ी, गाय आदि में स्त्री जाति का बोध है। संस्कृत के नपुंसक लिंग का समाहार पुलिंग में हो जाने से हिंदी में दो ही लिंग हैं।  पुल्लिंग  स्त्रीलिंग  पुल्लिंग : वह संज्ञा या सर्वनाम जो नर (पुरुष) का बोध कराता है, उसे पुल्लिंग कहा जाता है। जैसे - लड़का, आदमी, घोड़ा, राजा, आदि। नियम   देशों, प्रदेशों, नगरों, वृक्षों, पर्वतों, धातुओं, द्रव पदार्थों के नाम पुलिंग होते हैं। जैसे - भारत, जापान

समूह-ग मॉडल पेपर -2022 (uksssc mock test -17)

     उत्तराखंड समूह-ग 

        मॉडल पेपर - 2022

Total practice set - 15+

देवभूमि उत्तराखंड द्वारा प्रत्येक सप्ताह 2-3 मॉक टेस्ट सीरीज उपलब्ध करायी जा रही है। पटवारी/लेखपाल , उत्तराखंड पुलिस, बंदीरक्षक, फोरेस्ट गार्ड तथा उत्तराखंड ग्रुप -C के सम्पूर्ण नोट्स एवं मॉक टेस्ट सीरीज से जुड़ने के लिए whatsapp group से जुड़े। जहां आपको उत्तराखंड की सभी परीक्षाओं की जानकारी ली अपटेडट मटेरियल मिलता रहेगा। Join whatsapp group - click here

टेलीग्राम चैनल से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें - Join telegram channel - click here

             Uksssc Mock Test -17

(1) भौगोलिक क्षेत्रफल की दृष्टि से उत्तराखंड राज्य भारतीय राज्यों में किस स्थान पर है ?
(a) 18वें
(b) 16वें
(c) 15वें
(d) 22वें
 
(2) 2011 की जनगणना के अनुसार उत्तराखंड राज्य का लिंगानुपात है ?
(a) 972
(b) 963
(c) 940
(d) 910

(3) उत्तराखंड सरकार द्वारा किस तिथि से किसान "प्रोत्साहन पेंशन योजना" प्रारंभ की गई ?
(a) 5 जून 2013
(b) 15 अगस्त 2014
(c) 07 अप्रैल 2016
(d) 18 मई 2016

(4) सगंध पादप केंद्र (CAP) उत्तराखंड में किस स्थान पर स्थित है?
(a) भगवानपुर
(b) रूद्रपुर
(c) काशीपुर
(d) सेलाकुई

(5) अलकनंदा की कौन सी सहायक नदी कर्ण प्रयाग में मिलती है?
(a) भागीरथी
(b) पिण्डर
(c) मन्दाकिनी
(d) धौलीगंगा

(6) गौरा देवी को 'वृक्ष मित्र पुरस्कार' कब प्रदान किया गया?
(a) 1983 में
(b) 1984 में
(c) 1986 में
(d) 1985 में

(7) गोरखा शासन के समय शुभ आवसरों व शादी के समय लिया जाने वाला कर का क्या नाम था ?
(a) पुंगाड़ी
(b) टीका भेंट
(c) सलामी
(d) तिमारी

(8) जौनसार का हनोल मंदिर किस वास्तु शैली में बनाया गया है ?
(a) पगौड़ा वास्तुशैली
(b) महीन वास्तुशैली
(c) हूण वास्तु शैली
(d) इनमें से कोई नहीं

(9) 'अंगाली मठ' स्थित है ?
(a) पौड़ी गढ़वाल
(b) टिहरी गढ़वाल
(c) रूद्रप्रयाग
(d) इनमें से कोई नहीं

(10) 'गुलदस्त तवारीख-इ-कोट टिहरी गढ़वाल' नामक पुस्तक के लेखक हैं ?
(a) पंडित मुकुंदीलाल
(b) प्रतापशाह
(c) मियां प्रेमसिंह
(d) श्यामशाह

(11) निम्न में से किस बुग्याल को 'वेदों का प्रणेय' स्थल माना जाता है?
(a) गुलाबी कांडा बुग्याल
(b) दयारा बुग्याल
(c) फूलों की घाटी बुग्याल
(d) इनमें से कोई नहीं

(12) निम्न में से किस खरपतवार के कारण फूलों की घाटी संकट में हैं?
(a) कुर्री
(b) गाजर घास
(c) अमेला
(d) इनमें से कोई नहीं

(13) वर्ष 1935 में 'बाल सभा' की स्थापना किसने की थी?
(a) श्रीदेव सुमन
(b) राम सिंह आजाद
(c) दीवान चक्रधर जुयाल
(d) सत्य प्रसाद रतूड़ी

(14) कुमाऊं क्षेत्र को प्राचीन साहित्य में क्या कहा गया है?
(a)‌ केदारखंड
(b) देवभूमि
(c) मानसखंड
(d) उत्तर-खंड

(15) लक्ष्मी आश्रम से संबंधित निम्न में से कौन सी सगी बहने हैं, जिन्होंने सर्वोदय का प्रचार प्रसार किया ?
(a) कमला-बसंती
(b) कमला-विधा
(c) बसंती-सरस्वती
(d) कुन्ती-कमला

(16) राजनीतिक जागरूकता हेतु अल्मोड़ा में 'डिबेटिंग क्लब' की स्थापना कब की गई थी?
(a) 1865 ई.
(b) 1867 ई.
(c) 1868 ई.
(d) 1870 ई.

(17) निम्न राष्ट्रीय उद्यानों व उनके क्षेत्रफल में सही सुमेलित नहीं है ?
(a) कार्बेट             - 520.82 वर्ग किलोमीटर
(b) गोविंद।           - 472 वर्ग किलोमीटर
(c) नन्दा देवी।       - 624 वर्ग किलोमीटर
(d) फ़ूलों की घाटी - 85.5 वर्ग किलोमीटर

(18) नैनीताल में नगरीकरण किस कमिश्नर के शासनकाल में प्रारंभ हुआ था ?
(a) हेनरी रैम्जे
(b) हैलिट बैटन
(c) जॉर्ज लुशिंगटन
(d) विलियम ट्रेल

(19) उत्तराखंड में प्रथम वन बंदोबस्त व्यवस्था कब लागू की गई ?
(a) 1816
(b) 1841
(c) 1861
(d) 1872

(20) कुमाऊं कमिश्नरी का मुख्यालय अल्मोड़ा से नैनीताल कब स्थानांतरित किया गया?
(a) 1854
(b) 1861
(c) 1872
(d) 1969

(21) ह्वेनसांग द्वारा अपनी यात्रापथ में वर्णित 'गोविषाण' का वर्तमान नाम है ?
(a) जोशीमठ
(b) श्रीनगर
(c) लखनपुर
(d) काशीपुर

(22) निम्न में से कौन सा युग में सम्मिलित नहीं है
(a) विष्णुगाड़ पीपलकोटी।                     - अलकनंदा
(b) पाला मनेरी परियोजना। ‌                   - भागीरथी
(c) नटवार-मोरी जल विद्युत परियोजना    - मन्दाकिनी
(d) मलेरी-झेलम परियोजना।                 - धौली गंगा

(23) कालसी के समीप राजा शीलवर्वमन  से संबंधित ऐतिहासिक स्थान कहां है?
(a) कटापत्थर
(b) अमराहा
(c) जगतग्राम
(d) किल्लौर

(24) उत्तराखंड के किस संस्तर में चूने का पत्थर पाया जाता है
(a) नागथात
(b) चांदपुर
(c) क्रोल
(d) विलानी

(25) उत्तराखंड के किस सेनानी ने 1857 ईसवी में 'क्रांतिवीर गुप्त संगठन' बनाया था?
(a) कालू महरा
(b) गोविंद बल्लभ पंत
(c) तारादत्त गैरोला
(d) ज्वाला दत्त जोशी

(26) 'तारपीन तेल' किस से प्राप्त होता है?
(a) देवदार के वृक्ष
(b) चन्दन के वृक्ष
(c) चीड़ के वृक्ष
(d) बांज के वृक्ष

(27) उत्तराखंड में 'पालसी' और 'बकर-खाल' कहा जाता है?
(a) चरवाहों को
(b) मजदूरों को
(c) किसानों को
(d) इनमें से कोई नहीं

(28) टिहरी बांध परियोजना का शिलान्यास कब किया गया था?
(a) 1961
(b) 1965
(c) 1969
(d) 1972

(29) निम्न में से कौन सा जलप्रपात मुंस्यारी (पिथौरागढ़) में स्थित है?
(a) वसुंधरा जलप्रपात
(b) विरथी जलप्रपात
(c) हार्डी जलप्रपात
(d) इनमें से कोई नहीं

(30) राज्य जल दिवस कब मनाया जाता है?
(a) 10 जुलाई
(b) 25 जुलाई
(c) 25 मई
(d) 24 दिसंबर

(31) निम्न में से किस आभूषण को कमर में पहना जाता है?
(a) स्यूण-सांगल
(b) गोखले
(c) तुग्यल
(d) तगड़ी

(32) 'पुष्पावती राष्ट्रीय उद्यान' किस राज्य में स्थित है
(a) हिमाचल प्रदेश
(b) उत्तराखंड
(c) उत्तर प्रदेश
(d) मध्य प्रदेश

(33) निम्न में से कौन सा जिला उत्तर प्रदेश राज्य को स्पर्श नहीं करता है ?
(a) देहरादून
(b) पौड़ी गढ़वाल
(c) नैनीताल
(d) अल्मोड़ा

(34) कुमाऊं क्षेत्र की पहली 'कृत्रिम झील' किसे कहा जाता है?
(a) बैजनाथ झील
(b) खेड़ा झील
(c) ढालीपुर झील
(d) इनमें से कोई नहीं

(35) चर्चा में रही "ब्रह्मकमल टोपी" सर्वप्रथम कहां से लांच की है
(a) अल्मोड़ा
(b) श्रीनगर
(c) नैनीताल
(d) मसूरी

(36) निम्न में से सही सुमेलित नहीं है?
             गणतंत्र दिवस झांकी     -    वर्ष
(a) फूलदेई।                            -  2003
(b) कुंभ मेला।                         -  2010
(c) केदारनाथ धाम पुनर्निर्माण    -  2021 
(d) डोबरा चांठी पुल                 -  2022

(37) लाखों गुफा स्थित है?
(a) पश्चिमी राम गंगा के तट पर
(b) अलकनंदा नदी के बाएं तट पर
(c) सुयाल नदी के दाएं तट पर
(d) कोसी के बाएं तट पर

(38) कमलेश्वर मंदिर कहां स्थित है?
(a) श्रीनगर
(b) रुड़की
(c) काशीपुर
(d) धारचूला

(39) किस धार्मिक यात्रा की शुरुआत गौरीकुंड से पैदल प्रारंभ होती है?
(a) बद्रीनाथ
(b) गंगोत्री
(c) केदारनाथ
(d) अमरनाथ

(40) कनक पाल निम्न में से किस वंश का शासक था?
(a) परमार वंश
(b) चंद्रवंशी
(c) कत्यूरी वंश
(d) पाल वंश

(41) सुभाष चंद्र बोस 2022 का पुरस्कार व्यक्तिगत श्रेणी में किसे प्रदान किया गया?
(a) भानुमति की वाल
(b) कौशल्या शंकर
(c) विनोद शर्मा
(d) इनमें से कोई नहीं

(42) स्वर कोकिला लता मंगेशकर को किस वर्ष "भारत रत्न" से सम्मानित किया गया था?
(a) 1989
(b) 2001
(c) 2005
(d) 2015

(43) दाऊधन बांध परियोजना का निर्माण किस राज्य में किया जा रहा है?
(a) मध्य प्रदेश
(b) कर्नाटक
(c) महाराष्ट्र
(d) ओडिशा

(44) निम्न में से कौन-सी गर्म जलधारा है?
(a) चॉकलेट धारा
(b) ब्राजील धारा
(c) लैब्राडोर धारा
(d) कनारी धारा

(45) 'प्रधानमंत्री वाणी योजना' का संबंध है -
(a) प्रिंट तथा डिजिटल मीडिया के सेंसरशिप से
(b) लोक संगीत के विकास से
(c) लोकसभा के दृश्य श्रव्य प्रसारण से
(d) सार्वजनिक स्थलों पर वाईफाई की उपलब्धता से

(46) "एशियाटिक सोसाइटी ऑफ़ बंगाल" का संस्थापक कौन था?
(a) जोनाथन डंकन
(b) सर विलियम्स जोंस
(c) वारेन हेस्टिंग्स
(d) विलियम बेंटिक

(47) निम्न में से कौन-सी संवैधानिक संस्था है?
(a) विश्वविद्यालय अनुदान आयोग
(b) भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग
(c) भारत का निर्वाचन आयोग
(d) केंद्रीय विद्युत नियामक आयोग

(48) न्यायालय निम्न में से किस रिट के द्वारा किसी व्यक्ति को वह पद धारण करने से रोक सकता है जिसके लिए वह अधिकारी नहीं है?
(a) परमादेश लेख
(b) उत्प्रेक्षण लेख
(c) अधिकार-पृच्छा लेख
(d) निषेध लेख

(49) सरदार पटेल नेतृत्व केंद्र की स्थापना कहां की गई है ?
(a) भोपाल (मध्यप्रदेश)
(b) बडोदरा (गुजरात)
(c) कानपुर (उत्तर प्रदेश)
(d) मसूरी (उत्तराखंड)

(50) जुलाई 2021 में लांच की गई SMILE नामक योजना का संबंध है ?
(a) किसानों की आय दोगुना करने में सहायता
(b) पर्यावरण की सुरक्षा 
(c) बैंकिंग सुधार
(d) हाशिए पर रहने वाले व्यक्तियों की सहायता करना

(51) कुम्हार 20 मीटर उत्तर की ओर चलता है, वह दाएं मुड़ता है और 30 मीटर चलता है फिर वह दाएं मुड़ता है और 35 मीटर चलता है इसके बाद वह बाएं मुड़ता है और 15 मीटर की दूरी चलता है फिर वह बाएं मुड़ता है और फिर 15 मीटर चलता है फिर से बाएं मुड़ता है और 15 मीटर तक चलता है कुमार का मुंह किस दिशा की ओर है?

(a) पूरब
(b) पश्चिम
(c) उत्तर
(d) दक्षिण

(52) एक पुरुष एक महिला से कहता है तुम्हारी मां के पति की बहन मेरी बुआ है उस महिला का पुरुष का क्या संबंध है
(a) बेटी
(b) पोती
(c) मां
(d) बहन

(53) यदि एक निश्चित कोड में 'ALTERED' को 'ZOGVIVW' के रूप में लिखा जाता है तो उसी कोड में 'RELATED' को कैसे लिखा जाएगा?
(a) IVOGZVW
(b) IVOZGWV
(c) IVOZGVW
(d) VIOZGVW

(54) श्रृंखला में गलत संख्या का पता लगाइए.
7, 28, 63, 124, 215, 342, 511
(a) 7
(b) 28
(c) 124
(d) 342

(55) कौन सा शब्द नीचे दिए गए संबंध को सर्वश्रेष्ठ ढंग से पूरा करता है।
 फेफड़े : आदमी : :  गलफड़ा :  ?
(a) गाय
(b) मुर्गी
(c) मछली
(d) सांप

(56) असंगत को चुने :
(a) मनीला
(b) पेरिस
(c) यूक्रेन
(d) बर्लिन

(57) कौन सी संख्या नीचे दिए गए संबंधों को सर्वश्रेष्ठ ढंग से पूरा करेगी:
35 : 6 : : 120 : ?

(a) 12
(b) 11
(c) 10
(d) 9

(58) कोई फाइल जिसे कंप्यूटर द्वारा किसी भांत बदला, कंप्रेस या परिवर्तित किया ना गया हो, ................ कहलाती है।
(a) प्रोफाइल
(b) टेंप फाइल
(c) परमानेंट फाइल
(d) एक्सटेंशन फाइल

(59) एस.क्यू.एल से तात्पर्य है-
(a) सिलेक्टेड क्वेरी लैंग्वेज
(b) स्ट्रक्वर्ड क्वेरी लैंग्वेज
(c) स्पेशल क्वेश्चन लेसन
(d) स्ट्रक्वर्ड क्विक लैंग्वेज

(60) रैम में ऑपरेटिंग सिस्टम को लोड करना कहलाता है ?
(a) स्पेलिंग
(b) बूटिंग
(c) सेविंग
(d) बफरिंग

(61) निम्न में से कौन सा कारक भारत के उत्तर पश्चिम भाग में शीत ऋतु में होने वाली वर्षा के लिए उत्तरदाई है?
(a) मानसून की वापसी
(b) चक्रवातीय अवदाब
(c) पश्चिमी विक्षोभ
(d) दक्षिण-पश्चिम मानसून

(62) भारतीय संविधान के अंतर्गत निम्नलिखित में से कौन-सा मौलिक कर्तव्य नहीं है
(a) आम चुनावों में मतदान
(b) वैज्ञानिक दृष्टिकोण की भावना का विकास
(c) सार्वजनिक सम्पत्ति की सुरक्षा
(d) संविधान का पालन तथा इसके आदर्शों का सम्मान

(63) भारतीय संसद की कार्यवाही में शून्यकाल का अर्थ है -
(a) सत्र का प्रथम घंटा
(b) जब विशेषाधिकार प्रस्ताव स्वीकृत होता है।
(c) प्रश्न काल के पूर्व का काल
(d) प्रश्नकाल के पश्चात का काल

(64) निम्न में से किस स्थान पर भारत में प्रथम नगर निगम स्थापित किया गया था
(a) कलकत्ता
(b) मद्रास
(c) बाम्बे
(d) दिल्ली

(65) भारतवर्ष में खारे पानी की सबसे बड़ी झील है ?
(a) चिल्का 
(b) सांभर
(c) लोनार
(d) वुल्लार

(66) 'स्टेचू ऑफ़ पीस' भारत के किस राज्य में अवस्थित हैं?
(a) मध्य प्रदेश
(b) राजस्थान
(c) गुजरात
(d) हिमाचल प्रदेश

(67) एक अनवीनीकृत ऊर्जा का स्रोत है ?
(a) सौर ऊर्जा
(b) पेट्रोलियम
(c) वायु ऊर्जा
(d) बायोगैस

(68) राज्य लोक सेवा आयोग के सदस्य को हटाया जा सकता है ?
(a) विधानसभा में महाभियोग के आधार पर राज्यपाल द्वारा
(b) उच्चतम न्यायालय की जांच के पश्चात राज्यपाल द्वारा
(c) उच्चतम न्यायालय की जांच के पश्चात राष्ट्रपति द्वारा
(d) उच्चतम न्यायालय की जांच के पश्चात राज्यपाल द्वारा

(69) निम्नलिखित में से कौन सा अंटार्कटिका में भारत का स्थाई और उसके द्वारा परिचालित अनुसंधान स्टेशन है
(a) भारती और आर्य
(b) भारतीय और दक्षिण गंगोत्री
(c) भारती और मैत्री
(d) दक्षिण गंगोत्री और मैत्री

(70) भारत में आपदा प्रबंधन के लिए राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन डिवीजन गृह मंत्रालय में एक नोडल डिवीजन है राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण का पदेन अध्यक्ष कौन है
(a) प्रधानमंत्री
(b) गृहमंत्री
(c) रक्षा मंत्री
(d) स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री

(71) इकोमार्क (ecomark) प्रतीक निम्नलिखित में से किससे संबंधित है?
(a) सर्वोच्च गुणवत्ता की सामग्री से
(b) पर्यावरण के लिए सुरक्षित सामग्री से
(c) निर्यात इस सामग्री से
(d) आयातित सामग्री से

(72) ब्रिटिश इंडिया के निम्नलिखित में से किस अधिनियम ने सामूहिक कार्य चालन के स्थान पर विभाग या विभागीय पद्धति द्वारा वायसराय की कार्यकारी परिषद पर उनके प्राधिकार को और अधिक बल प्रदान किया ?
(a) भारतीय परिषद अधिनियम 1861
(b) भारत सरकार अधिनियम 1858
(c) भारतीय परिषद अधिनियम 1811
(d) भारतीय परिषद अधिनियम 1909

(73) निम्नलिखित में से कौन सा वायु प्रदूषक का सूचक है?
(a) पफबॉल्स
(b) शैवाल
(c) लाइकेन
(d) मांस

(74) कुतुबुद्दीन ऐबक के शासनकाल में राजधानी थी?
(a) दिल्ली
(b) मुल्तान
(c) लाहौर
(d) सिंध

(75) 1918 के अहमदाबाद मजदूर हड़ताल का नेतृत्व किसने किया था?
(a) सरदार बल्लभ भाई पटेल
(b) महात्मा गांधी
(c) बाल गंगाधर तिलक
(d) गोपाल कृष्ण गोखले

(76) पुष्यमित्र शुंग द्वारा दो अश्वमेध यज्ञ किए जाने के बारे में जानकारी किस लेख से मिलती है?
(a) सारनाथ अभिलेख
(b) बेसनगर अभिलेख
(c) हाथीगुंफा अभिलेख
(d) अयोध्या अभिलेख

(77) हिमालय में निम्नलिखित प्रमुख श्रैणियों में से पीर पंजाल श्रेणी किस मुख्य श्रेणी में स्थित है?
(a) लघु हिमालय
(b) ट्रांस हिमालय
(c) महान हिमालय
(d) शिवालिक श्रेणी

(78) हाल ही में राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन के नए महानिदेशक किसे नियुक्त किया गया है
(a) जी. अशोक कुमार
(b) अलका मित्तल
(c) विनीत जोशी
(d) एम जगदीश कुमार

(79) गणतंत्र दिवस परेड 2022 में सबसे झांकी पुरस्कार राज्यों की श्रेणी में किस राज्य को दिया गया?
(a) उत्तराखंड
(b) उत्तर प्रदेश
(c) कर्नाटक
(d) मेघालय

(80) अकीरा वन्य जीव अभ्यारण किस राज्य में स्थित है?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) गुजरात
(c) उत्तराखंड
(d) मध्य प्रदेश

(81) आवाहन का विलोम शब्द है?
(a) विसर्जन 
(b) अनुवर
(d) अवरोह
(c) अनाहर

(82) निम्नलिखित में से शुद्ध वर्तनी युक्त शब्द है ?
(a) तरूछाय्या
(b) तरूछाया
(c) तरूच्छाया
(d) तरूचछाया

(83) कारतूस किस भाषा का शब्द है
(a) अंग्रेजी
(b) फ्रांसीसी
(c) पुर्तगाली
(d) अरबी

(84) निम्नलिखित में से हिंदी वाक्य का अनिवार्य तत्व नहीं है?
(a) सार्थकता
(b) पद क्रम
(c) योग्यता
(d) अलंकार

(85) किसी भी विचार अधीन पत्र अथवा प्रकरण को निपटाने के लिए उस पर राय , मंतव्य अथवा आदेश निर्देश दिया जाता है,  को कहते हैं -
(a) निविदा
(b) टिप्पण
(c) विद्यापति
(d) प्रतिवेदन

(86) स्पर्श संघर्षी व्यंजन है
(a) क
(b) च
(c) स
(d) घ

(87) निम्नलिखित में से सन्मती का संधि विच्छेद है?
(a) सन् + मति
(b) सद् + मति
(c) सत् + मति
(d) सम् + मति

(88) निम्न में से कौन सी रचना गजानन माधव मुक्तिबोध की हैं?
(a) विपात्र
(b) घर का रास्ता
(c) पुष्प की अभिलाषा
(d) नौरंगी बीमार है।

(89) आचार्य हजारी प्रसाद द्विवेदी को साहित्य अकादमी पुरस्कार किस रचना के लिए मिला था ?
(a) अशोक के फूल
(b) चारुचंद्र लेख
(c) पुनर्विवाह
(d) आलोक पर्वव

(90) 'मतैक्य' में कौनसी संधि है -
(a) दीर्घ संधि
(b) यार संदीप
(c) गुण संधि
(d) वृद्धि संधि

(91) जिस छंद में वर्णिक या मांत्रिक प्रतिबंध न हो , वह छंद क्या कहलाता है ?
(a) वर्णिक
(b) मात्रिक छंद
(c) मुक्त छंद
(d) इनमें से कोई नहीं

(92) भोजपुरी एक बोली है-
(a) पूर्वी हिंदी की
(b) पश्चिमी हिंदी की
(c) बिहारी हिंदी की
(d) राजस्थानी हिंदी 

(93) शब्द शक्ति के मुख्य भेद हैं
(a) 2
(b) 3
(c) 4
(d) 5

(94) वह स्थान जो पृथ्वी चंद्रमा सूर्य आदि के मध्य में स्थित है?
(a) अंतरिक्ष
(b) क्षितिज
(c) आकाश
(d) द्यौलोक 

(95) "जनता द्वारा चलाया जाने वाला राज्य" वाक्यांश के लिए एक शब्द लिखिए -
(a) जनतातंत्र
(b) जनतंत्र
(c) मानव तंत्र
(d) राजतंत्र

(96) 'कठपुतली बनाना' मुहावरे का अर्थ लिखिए -
(a) नाचना
(b) किसी को बांधना
(c) दूसरों के संकेत पर 
(d) किसी को बुलाना

(97)‌‌ 'सेना' का  पर्यायवाची शब्द लिखिए ।
(a) दल
(b) दाल
(c) डाल
(d) ढाल

(98) सर्वनाम के उचित रूप से रिक्त स्थान की पूर्ति कीजिए - ...................बड़ी बहन कहां रहती है?
(a) आपका
(b) आपको
(c) आपकी
(d) आपने

(99) संवाददाता से मिली जानकारी को दृश्यों के बगैर खबरें देना कहलाता है ?
(a) ड्राई एंकर
(b) एंकर बाइट
(c) ब्रेकिंग न्यूज़
(d) इनमें से कोई नहीं

(100) निम्न से मन्नू भंडारी की किस रचना पर 'रजनीगंधा' नामक फिल्म बनी थी जिसे 1974 की सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार भी प्राप्त हुआ था।
(a) खलनायक
(b) मैं हार गई
(c) यही सच है।
(d) एक इंच मुस्कान


मित्रों यदि आपको हमारे द्वारा तैयार किए गए मॉक टेस्ट और उत्तराखंड नोट्स पसंद आते हैं तो पोस्ट को अधिक से अधिक शेयर करें।््



धन्यवाद

इन्हें भी देखें - 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ब्रिटिश कुमाऊं कमिश्नर : उत्तराखंड

ब्रिटिश कुमाऊं कमिश्नर उत्तराखंड 1815 में गोरखों को पराजित करने के पश्चात उत्तराखंड में ईस्ट इंडिया कंपनी के माध्यम से ब्रिटिश शासन प्रारंभ हुआ। उत्तराखंड में अंग्रेजों की विजय के बाद कुमाऊं पर ब्रिटिश सरकार का शासन स्थापित हो गया और गढ़वाल मंडल को दो भागों में विभाजित किया गया। ब्रिटिश गढ़वाल और टिहरी गढ़वाल। अंग्रेजों ने अलकनंदा नदी का पश्चिमी भू-भाग पर परमार वंश के 55वें शासक सुदर्शन शाह को दे दिया। जहां सुदर्शन शाह ने टिहरी को नई राजधानी बनाकर टिहरी वंश की स्थापना की । वहीं दूसरी तरफ अलकनंदा नदी के पूर्वी भू-भाग पर अंग्रेजों का अधिकार हो गया। जिसे अंग्रेजों ने ब्रिटिश गढ़वाल नाम दिया। उत्तराखंड में ब्रिटिश शासन - 1815 ब्रिटिश सरकार कुमाऊं के भू-राजनीतिक महत्व को देखते हुए 1815 में कुमाऊं पर गैर-विनियमित क्षेत्र के रूप में शासन स्थापित किया अर्थात इस क्षेत्र में बंगाल प्रेसिडेंसी के अधिनियम पूर्ण रुप से लागू नहीं किए गए। कुछ को आंशिक रूप से प्रभावी किया गया तथा लेकिन अधिकांश नियम स्थानीय अधिकारियों को अपनी सुविधानुसार प्रभावी करने की अनुमति दी गई। गैर-विनियमित प्रांतों के जिला प्रमु

परमार वंश - उत्तराखंड का इतिहास (भाग -1)

उत्तराखंड का इतिहास History of Uttarakhand भाग -1 परमार वंश का इतिहास उत्तराखंड में सर्वाधिक विवादित और मतभेद पूर्ण रहा है। जो परमार वंश के इतिहास को कठिन बनाता है परंतु विभिन्न इतिहासकारों की पुस्तकों का गहन विश्लेषण करके तथा पुस्तक उत्तराखंड का राजनैतिक इतिहास (अजय रावत) को मुख्य आधार मानकर परमार वंश के संपूर्ण नोट्स प्रस्तुत लेख में तैयार किए गए हैं। उत्तराखंड के गढ़वाल मंडल में 688 ईसवी से 1947 ईसवी तक शासकों ने शासन किया है (बैकेट के अनुसार)।  गढ़वाल में परमार वंश का शासन सबसे अधिक रहा।   जिसमें लगभग 12 शासकों का अध्ययन विस्तारपूर्वक दो भागों में विभाजित करके करेंगे और अंत में लेख से संबंधित प्रश्नों का भी अध्ययन करेंगे। परमार वंश (गढ़वाल मंडल) (भाग -1) छठी सदी में हर्षवर्धन की मृत्यु के पश्चात संपूर्ण उत्तर भारत में भारी उथल-पुथल हुई । देश में कहीं भी कोई बड़ी महाशक्ति नहीं बची थी । जो सभी प्रांतों पर नियंत्रण स्थापित कर सके। बड़े-बड़े जनपदों के साथ छोटे-छोटे प्रांत भी स्वतंत्रता की घोषणा करने लगे। कन्नौज से सुदूर उत्तर में स्थित उत्तराखंड की पहाड़ियों में भी कुछ ऐसा ही हुआ। उत्

उत्तराखंड में भूमि बंदोबस्त का इतिहास

  भूमि बंदोबस्त व्यवस्था         उत्तराखंड का इतिहास भूमि बंदोबस्त आवश्यकता क्यों ? जब देश में उद्योगों का विकास नहीं हुआ था तो समस्त अर्थव्यवस्था कृषि पर निर्भर थी। उस समय राजा को सर्वाधिक कर की प्राप्ति कृषि से होती थी। अतः भू राजस्व आय प्राप्त करने के लिए भूमि बंदोबस्त व्यवस्था लागू की जाती थी । दरअसल जब भी कोई राजवंश का अंत होता है तब एक नया राजवंश नयी बंदोबस्ती लाता है।  हालांकि ब्रिटिश शासन से पहले सभी शासकों ने मनुस्मृति में उल्लेखित भूमि बंदोबस्त व्यवस्था का प्रयोग किया था । ब्रिटिश काल के प्रारंभिक समय में पहला भूमि बंदोबस्त 1815 में लाया गया। तब से लेकर अब तक कुल 12 भूमि बंदोबस्त उत्तराखंड में हो चुके हैं। हालांकि गोरखाओ द्वारा सन 1812 में भी भूमि बंदोबस्त का कार्य किया गया था। लेकिन गोरखाओं द्वारा लागू बन्दोबस्त को अंग्रेजों ने स्वीकार नहीं किया। ब्रिटिश काल में भूमि को कुमाऊं में थात कहा जाता था। और कृषक को थातवान कहा जाता था। जहां पूरे भारत में स्थायी बंदोबस्त, रैयतवाड़ी बंदोबस्त और महालवाड़ी बंदोबस्त व्यवस्था लागू थी। वही ब्रिटिश अधिकारियों ने कुमाऊं के भू-राजनैतिक महत्

चंद राजवंश : उत्तराखंड का इतिहास

चंद राजवंश का इतिहास पृष्ठभूमि उत्तराखंड में कुणिंद और परमार वंश के बाद सबसे लंबे समय तक शासन करने वाला राजवंश है।  चंद वंश की स्थापना सोमचंद ने 1025 ईसवी के आसपास की थी। वैसे तो तिथियां अभी तक विवादित हैं। लेकिन कत्यूरी वंश के समय आदि गुरु शंकराचार्य  का उत्तराखंड में आगमन हुआ और उसके बाद कन्नौज में महमूद गजनवी के आक्रमण से ज्ञात होता है कि तो लगभग 1025 ईसवी में सोमचंद ने चंपावत में चंद वंश की स्थापना की है। विभिन्न इतिहासकारों ने विभिन्न मत दिए हैं। सवाल यह है कि किसे सच माना जाए ? उत्तराखंड के इतिहास में अजय रावत जी के द्वारा उत्तराखंड की सभी पुस्तकों का विश्लेषण किया गया है। उनके द्वारा दिए गए निष्कर्ष के आधार पर यह कहा जा सकता है । उपयुक्त दिए गए सभी नोट्स प्रतियोगी परीक्षाओं की दृष्टि से सर्वोत्तम उचित है। चंद राजवंश का इतिहास चंद्रवंशी सोमचंद ने उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल में लगभग 900 वर्षों तक शासन किया है । जिसमें 60 से अधिक राजाओं का वर्णन है । अब यदि आप सभी राजाओं का अध्ययन करते हैं तो मुमकिन नहीं है कि सभी को याद कर सकें । और अधिकांश राजा ऐसे हैं । जिनका केवल नाम पता है । उनक

उत्तराखंड की जनजातियों से संबंधित प्रश्न (उत्तराखंड प्रश्नोत्तरी -14)

उत्तराखंड प्रश्नोत्तरी -14 उत्तराखंड की प्रमुख जनजातियां वर्ष 1965 में केंद्र सरकार ने जनजातियों की पहचान के लिए लोकर समिति का गठन किया। लोकर समिति की सिफारिश पर 1967 में उत्तराखंड की 5 जनजातियों थारू, जौनसारी, भोटिया, बोक्सा, और राजी को एसटी (ST) का दर्जा मिला । राज्य की मात्र 2 जनजातियों को आदिम जनजाति का दर्जा प्राप्त है । सर्वप्रथम राज्य की राजी जनजाति को आदिम जनजाति का दर्जा मिला। बोक्सा जनजाति को 1981 में आदिम जनजाति का दर्जा प्राप्त हुआ था । राज्य में सर्वाधिक आबादी थारू जनजाति तथा सबसे कम आबादी राज्यों की रहती है। 2011 की जनगणना के अनुसार राज्य की कुल एसटी आबादी 2,91,903 है। जुलाई 2001 से राज्य सेवाओं में अनुसूचित जन जातियों को 4% आरक्षण प्राप्त है। उत्तराखंड की जनजातियों से संबंधित प्रश्न विशेष सूचना :- लेख में दिए गए अधिकांश प्रश्न समूह-ग की पुरानी परीक्षाओं में पूछे गए हैं। और कुछ प्रश्न वर्तमान परीक्षाओं को देखते हुए उत्तराखंड की जनजातियों से संबंधित 25+ प्रश्न तैयार किए गए हैं। जो आगामी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण साबित होंगे। बता दें की उत्तराखंड के 40 प्रश्नों में से 2

भारत की जनगणना 2011 से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न (भाग -01)

भारत की जनगणना 2011 मित्रों वर्तमान परीक्षाओं को पास करने के लिए रखने से बात नहीं बनेगी अब चाहे वह इतिहास भूगोल हो या हमारे भारत की जनगणना हो अगर हम रटते हैं तो बहुत सारे तथ्यों को रटना पड़ेगा जिनको याद रखना संभव नहीं है कोशिश कीजिए समझ लीजिए और एक दूसरे से रिलेट कीजिए। आज हम 2011 की जनगणना के सभी तथ्यों को समझाने की कोशिश करेंगे। यहां प्रत्येक बिन्दु का भौगोलिक कारण उल्लेख करना संभव नहीं है। इसलिए जब आप भारत की जनगणना के नोट्स तैयार करें तो भौगोलिक कारणों पर विचार अवश्य करें जैसे अगर किसी की जनसंख्या अधिक है तो क्यों है ?, अगर किसी की साक्षरता दर अधिक है तो क्यों है? अगर आप इस तरह करेंगे तो शत-प्रतिशत है कि आप लंबे समय तक इन चीजों को याद रख पाएंगे साथ ही उनसे संबंधित अन्य तथ्य को भी आपको याद रख सकेंगे ।  भारत की जनगणना (भाग -01) वर्ष 2011 में भारत की 15वीं जनगणना की गई थी। 2011 की जनगणना के अनुसार भारत का कुल क्षेत्रफल 32,87,263 वर्ग किलोमीटर था तथा भारत की कुल आबादी 121,08,54,922 (121 करोड़) थी। जिसमें पुरुषों की जनसंख्या 62.32 करोड़ एवं महिलाओं की 51.47 करोड़ थी। जनसंख्या की दृष्टि

गोरखा शासन : उत्तराखंड का इतिहास

    उत्तराखंड का इतिहास           गोरखा शासन (भाग -1) पृष्ठभूमि मल्ल महाजनपद का इतिहास (आधुनिक नेपाल) 600 ईसा पूर्व जब 16 महाजनपदों का उदय हुआ। उन्हीं में से एक महाजनपद था - मल्ल (आधुनिक नेपाल का क्षेत्र)। प्राचीन समय में नेपाल भारत का ही हिस्सा था। मल्ल महाजनपद का उल्लेख बौद्ध ग्रंथ के " अगुंत्तर निकाय " में किया गया है। और जैन ग्रंथ के भगवती सूत्र में इसका नाम " मौलि या मालि " नाम से जनपद का उल्लेख है। मल्ल महाजनपद की प्रथम राजधानी कुशीनगर थी । कुशीनगर में गौतम बुद्ध के निर्वाण (मृत्यु) प्राप्त करने के बाद उनकी अस्थि-अवशेषों का एक भाग मल्लो को मिला था । जिसके संस्मारणार्थ उन्होंने कुशीनगर में एक स्तूप या चैत्य का निर्माण किया था। मल्ल की वित्तीय राजधानी पावा थी । पावा में ही महावीर स्वामी को निर्वाण प्राप्त हुआ था ।                 322 ईसा पूर्व समस्त उत्तर भारत में मौर्य साम्राज्य ने अपना शासन स्थापित कर लिया था। मल्ल महाजनपद भी मौर्यों के अधीन आ गया था। गुप्त वंश के बाद उत्तर भारत की केंद्र शक्ति कमजोर हो गई । जिसके बाद  लगभग 5वीं सदीं में वैशाली से आए 'लिच्