उत्तराखंड करेंट अफेयर्स 2025 नवंबर 2025 से अप्रैल 2025 तक जैसा कि आप सभी जानते हैं देवभूमि उत्तराखंड प्रत्येक मा उत्तराखंड के विशेष करंट अफेयर्स उपलब्ध कराता है। किंतु पिछले 6 माह में व्यक्तिगत कारणों के कारण करेंट अफेयर्स उपलब्ध कराने में असमर्थ रहा। अतः उत्तराखंड की सभी आगामी परीक्षाओं को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है कि नवंबर 2024 से अप्रैल 2025 तक के सभी करेंट अफेयर्स चार भागों में विभाजित करके अप्रैल के अन्त तक उपलब्ध कराए जाएंगे। जिसमें उत्तराखंड बजट 2025-26 और भारत का बजट 2025-26 शामिल होगा। अतः सभी करेंट अफेयर्स प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल से अवश्य जुड़े। 956816280 पर संपर्क करें। उत्तराखंड करेंट अफेयर्स (भाग - 01) (1) 38वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन कहां किया गया ? (a) उत्तर प्रदेश (b) हरियाणा (c) झारखंड (d) उत्तराखंड व्याख्या :- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 28 जनवरी 2025 को राजीव गाँधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम रायपुर देहरादून, उत्तराखंड में 38वें ग्रीष्मकालीन राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन किया। उत्तराखंड पहली बार ग्रीष्मकालीन राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी की और य...
Uksssc mock test - 23
उत्तराखंड समूह ग मॉडल पेपर 2022
भाग -02
देवभूमि उत्तराखंड द्वारा उत्तराखंड पुलिस एवं उत्तराखंड समूह - ग की सभी परीक्षाओं के लिए विशेष फ्री मॉक टेस्ट सीरीज प्रारंभ की गई है। मॉक टेस्ट - 23 के बाद सभी टेस्ट तीन भागों में विभाजित किए गए हैं। पहले भाग में 1 से 40 तक के प्रश्न दिए गए हैं, दूसरे भाग में 41 से 80 तक और अंतिम भाग में 81 से 100 तक 20 प्रश्न जो कि हिंदी से तैयार किए गए हैं। अतः आगामी परीक्षाओं को अच्छे नंबरों से पास करने के लिए उत्तराखंड की सभी मॉक टेस्ट जरूर दें । यहां सभी मॉक टेस्ट उत्तराखंड समूह-ग के पुराने सभी प्रश्न पत्रों का गहन विश्लेषण करने के बाद तैयार किए गए हैं।
Uksssc mock test series 2022
कुल प्रश्न संख्या - 100
Set - 02 (41 से 80 प्रश्न)
(41) निम्नलिखित राज्यों में से किसने ई-राशन कार्ड सेवा सर्वप्रथम प्रारंभ की ?
(a) गुजरात
(b) महाराष्ट्र
(c) उत्तर प्रदेश
(d) दिल्ली
(42) भारत में निम्नलिखित में से किसे एक जैव विविधता हॉटस्पॉट माना जाता है
(a) अरावली पहाड़ियां
(b) पश्चिमी घाट
(c) पूर्वी घाट
(d) सिंधु गंगा मैदान
(43) निम्नलिखित में से कौन भारत की सबसे बड़ी मीठे पानी की झील है ?
(a) कोलेरू
(b) वुलर
(c) नाल सरोवर
(d) सांभर
(44) अंग्रेजी वर्णमाला के कितने अक्षर (केपीटल) एक दर्पण में अपने मूल रूप में समान दिखाई पड़ेंगे ?
(a) 9
(b) 10
(c) 11
(d) 12
(45) प्रश्न चिन्ह (?) के स्थान पर निम्न विकल्पों में से क्या
आएगा?
(a) V
(b) U
(c) Z
(d) D
(46) निम्नलिखित में कौन सा स्थल मंडल में सबसे बड़ा घटक है
(a) ऑक्सीजन
(b) सिलिकॉन
(c) कार्बन डाइऑक्साइड
(d) एल्युमीनियम
(47) भारत में किस एक्ट के तहत सिविल सेवाएं शुरू की गई
(a) चार्टर एक्ट 1813
(b) चार्टर एक्ट 1833
(c) चार्टर एक्ट 1823
(d) चार्टर एक्ट 1793
(48) निम्नलिखित में से किसने इंडिया ओपन सुपर 500 खिताब जीता ?
(a) किदांबी श्रीकांत
(b) लक्ष्य सेन
(c) लोह कीन यू
(d) सतविसाईराज रैनकीरेड्डी
(49) वह विकल्प चुनिए, जो तीसरे शब्द से उसी प्रकार से संबंधित है, जिस प्रकार दूसरा शब्द पहले शब्द से संबंधित है-
वाराणसी : गंगा : : मथुरा : ?
(a) गंगा
(b) गोदावरी
(c) यमुना
(d) नर्मदा
(50) किसी विशिष्ट कूट भाषा में 'RAJ' को '87' के रूप में और 'GITA' को '148' के रूप में लिखा जाता है तो उसी भाषा में 'VARUN' को कैसे लिखा जाएगा?
(a) 380
(b) 403
(c) 234
(d) 176
(51) राज्य में सर्वाधिक लिंगानुपात वाला जिला कौन सा है
(a) देहरादून
(b) हरिद्वार
(c) अल्मोड़ा
(d) बागेश्वर
(52) राज्य में पौड़ी जनपद से राज्य के कितने जिले की सीमाएं स्पर्श करता है?
(a) 6
(b) 7
(c) 8
(d) 9
(53) राज्य में उत्पादित 'मंडुवा' को स्थानीय भाषा में कहा जाता है
(a) दैण
(b) लोण
(c) कोदा
(d) पिनाऊ
(54) भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद का मुख्यालय स्थित है
(a) देहरादून
(b) नई दिल्ली
(c) लखनऊ
(d) हैदराबाद
(55) बांज एक प्रकार का...........वृक्ष है ?
(a) शीतोष्ण कटिबंधीय
(b) उपोष्ण कटिबंधीय
(c) उष्णकटिबंधीय
(d) उपयुक्त में से कोई नहीं
(56) किस अनुच्छेद के तहत राज्य में विधान सभा का गठन किया जाता है ?
(a) अनुच्छेद 168
(b) अनुच्छेद 170
(c) अनुच्छेद 164
(d) अनुच्छेद 214
(57) सुंदर मछलियों के लिए प्रसिद्ध 6 कोनों वाला ताल कहां स्थित है
(a) चमोली
(b) पिथौरागढ़
(c) अल्मोड़ा
(d) उत्तरकाशी
(58) राज्य की सबसे पुरानी नगरपालिका मसूरी कब अस्तित्व में आयी ?
(a) 1839
(b) 1842
(c) 1854
(d) 1872
(59) किस अनुच्छेद के तहत पंचायतों के लिए वित्त आयोग का गठन किया जाता है ?
(a) 243(D)
(b) 243(E)
(c) 243(I)
(d) 243(K)
(60) चारधाम राजमार्ग विकास परियोजना का शुभारंभ किस वर्ष किया गया ?
(a) 2014
(b) 2016
(c) 2020
(d) 2022
(61) 'गढ़ गीता संग्राम' किसकी रचना है ?
(a) सुदर्शन शाह
(b) बैरिस्टर मुकंदी लाल
(c) गोविंद बल्लभ पंत
(d) मौलाराम
(62) गैरसैंण में स्थित विधानसभा भवन किस नाम से जाना जाता है ?
(a) डॉक्टर अब्दुल कलाम आजाद परिसर
(b) सोबान सिंह जीना परिसर
(c) ठाकुर देव सिंह बिष्ट परिसर
(d) वीर चंद्र सिंह गढ़वाली परिसर
(63) राज्य में सर्वाधिक पथ प्रवाह वाली नदी कौन सी है
(a) काली नदी
(b) यमुना नदी
(c) अलकनंदा नदी
(d) सरयू नदी
(64) निम्न में से कौन सा वाद्य यंत्र पूजा के दौरान नहीं बजाया जाता है
(a) शंख
(b) मोछंग
(c) मजिरा
(d) खजड़ी
(65) निम्न में से डा. वर्गीज कुरियन को किस क्रांति का जन्मदाता कहा जाता है ?
(a) हरित क्रांति
(b) लाल क्रांति
(c) श्वेत क्रांति
(d) पीली क्रांति
(66) निम्न में से देघाट में 'उद्योग मंदिर आश्रम' की स्थापना किसके द्वारा की गई ?
(a) भैरव दत्त जोशी द्वारा
(b) श्री देव सुमन द्वारा
(c) ज्योतिराम कांडपाल द्वारा
(d) बद्रीदत्त पांडे द्वारा
(67) कुमाऊं को किस वर्ष कुमाऊं एवं गढ़वाल दो जिलों में विभक्त किया गया ?
(a) 1839 ईसवी में
(b) 1836 ईसवी में
(c) 1840 ईस्वी में
(d) 1854 ईसवी में
(68) इंटरनेट प्रौद्योगिकी में डीएनएस का तात्पर्य है ?
(a) डायनेमिक नेम सिस्टम
(b) डाटा नेम सिस्टम
(c) डिस्ट्रीब्यूटर नेम सिस्टम
(d) डोमेन नेम सिस्टम
(69) किस अस्थाई भाग में टेक्स्ट एवं अन्य डाटा को भंडारीत कर, बाद में किसी अन्य स्थान में चिपकाते हैं ?
(a) एक रजिस्टर
(b) एक बस
(c) एक डाटाबस
(d) बैकसाइड बस
(70) निम्न में से किस पत्रिका का प्रकाशन वर्ष 1922 में मुकंदी लाल ने लैंसडाउन से किया ?
(a) युगवाणी समाचार पत्र
(b) तरुण कुमाऊं
(c) स्वर्ग भूमि समाचार पत्र
(d) कर्मभूमि
(71) ब्रिटिश काल का पहला बंदोबस्त किस प्रकार का बंदोबस्त था ?
(a) पंचशाला बंदोबस्त
(b) बीसशाला बंदोबस्त
(c) अस्सी साला बंदोबस्त
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
(72) किसके शासनकाल में ब्रिटिश पर्यटक मूरक्राफ्ट टिहरी आया था ?
(a) नरेंद्र शाह
(b) कृति शाह
(c) प्रताप शाह
(d) सुदर्शन शाह
(73) कुणिंद वंश के सबसे प्रतापी शासक अमोघभूति के बाद मैदानी क्षेत्रों में किसका अधिकार हो गया था
(a) शकों
(b) कुषाणों का
(c) रूहेलों का
(d) गोरखों का
(74) मुद्रा का मुख्य कार्य है
(a) विनिमय का माध्यम
(b) मूल्य का संचय
(c) a और b दोनों
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
(75) निम्न में से कौन सी अवसादी शैल है ?
(a) अभ्रक
(b) ग्रेनाइट
(c) नाइस
(d) बलुआ पत्थर
(76) कुमाऊं परिषद का पहला अधिवेशन कब और कहां हुआ
(a) वर्ष 1918 - अल्मोड़ा
(b) वर्ष 1917 - नैनीताल
(c) वर्ष 1917 - अल्मोड़ा
(d) वर्ष 1918 - नैनीताल
(77) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्तराखंड के किस जिले के मूल निवासी हैं ?
(a) चमोली
(b) पौड़ी गढ़वाल
(c) उत्तरकाशी
(d) हरिद्वार
(78) तिलाड़ी कांड का संबंध है
(a) वन अधिकारों से
(b) वन संरक्षण से
(c) वन व्यापार से
(d) वन्यजीवों के संरक्षण से
(79) शिवसमुद्रम जल परियोजना किस राज्य में है
(a) महाराष्ट्र
(b) तमिलनाडु
(c) केरल
(d) कर्नाटक
(80) ब्रिटिश कुमाऊं का दूसरा कमिश्नर कौन था ?
(a) एडवर्ड गार्डनर
(b) हैलिट बैटन
(c) ट्रेल
(d) हेनरी रेम्जे
Answer key देखने के लिए टेलीग्राम चैनल या WhatsApp group पर जाएं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts.
Please let me now.