उत्तराखंड करेंट अफेयर्स 2025 नवंबर 2025 से अप्रैल 2025 तक जैसा कि आप सभी जानते हैं देवभूमि उत्तराखंड प्रत्येक मा उत्तराखंड के विशेष करंट अफेयर्स उपलब्ध कराता है। किंतु पिछले 6 माह में व्यक्तिगत कारणों के कारण करेंट अफेयर्स उपलब्ध कराने में असमर्थ रहा। अतः उत्तराखंड की सभी आगामी परीक्षाओं को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है कि नवंबर 2024 से अप्रैल 2025 तक के सभी करेंट अफेयर्स चार भागों में विभाजित करके अप्रैल के अन्त तक उपलब्ध कराए जाएंगे। जिसमें उत्तराखंड बजट 2025-26 और भारत का बजट 2025-26 शामिल होगा। अतः सभी करेंट अफेयर्स प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल से अवश्य जुड़े। 956816280 पर संपर्क करें। उत्तराखंड करेंट अफेयर्स (भाग - 01) (1) 38वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन कहां किया गया ? (a) उत्तर प्रदेश (b) हरियाणा (c) झारखंड (d) उत्तराखंड व्याख्या :- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 28 जनवरी 2025 को राजीव गाँधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम रायपुर देहरादून, उत्तराखंड में 38वें ग्रीष्मकालीन राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन किया। उत्तराखंड पहली बार ग्रीष्मकालीन राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी की और य...
Uksssc mock test -22
उत्तराखंड समूह का मॉडल पेपर - 2022
हिन्दी प्रश्नोत्तरी
देवभूमि उत्तराखंड द्वारा उत्तराखंड पुलिस एवं उत्तराखंड समूह - ग की सभी परीक्षाओं के लिए विशेष फ्री मॉक टेस्ट सीरीज प्रारंभ की गई है। मॉक टेस्ट - 22 के बाद सभी टेस्ट तीन भागों में विभाजित किए गए हैं। पहले भाग में 1 से 40 तक के प्रश्न दिए गए हैं, दूसरे भाग में 41 से 80 तक और अंतिम भाग में 81 से 100 तक 20 प्रश्न जो कि हिंदी से तैयार किए गए हैं। अतः आगामी परीक्षाओं को अच्छे नंबरों से पास करने के लिए उत्तराखंड की सभी मॉक टेस्ट जरूर दें । यहां सभी मॉक टेस्ट उत्तराखंड समूह-ग के पुराने सभी प्रश्न पत्रों का गहन विश्लेषण करने के बाद तैयार किए गए हैं।
Uksssc mock test series 2022
कुल प्रश्न संख्या - 100
Set - 03 (81 से 100 प्रश्न)
(81) गंगोर्मि का संधि विच्छेद है
(a) गंग + उर्म
(b) गंग + ओर्मि
(c) गंगा + ऊर्मि
(d) इनमें से कोई नहीं
(82) 'सब गुरुजन को बुरा बतावै,
अपनी खिचड़ी अलग पकावै, में कौन सा अलंकार है।
(a) अनुप्रास अलंकार
(b) उपमा अलंकार
(c) श्लेष अलंकार
(d) इनमें से कोई नहीं
(83) 'हो सकता है वह आया हो। वाक्य है-
(a) अनिश्चित वर्तमान
(b) संदिग्ध वर्तमान
(c) संभाव्य वर्तमान
(d) अपूर्ण वर्तमान
(84) 'उसने नहाकर भोजन किया' वाक्य में नहाकर किस क्रिया का उदाहरण है?
(a) प्रेरणार्थक
(b) द्विकर्मक
(c) संयुक्त
(d) पूर्वकालिक
(85) निम्नलिखित में से तत्सम तद्भव का शुद्ध व युग्म है
(a) नक्षत्र - नखत
(b) पकवान्न - पकवाश
(c) गृद्ध - गीध
(d) अवश्याय - ओस
(86) हिंदी शब्दकोश में 'क्ष' का क्रम इनमें से किस वर्ण के बाद आता है.
(a) ह
(b) छ
(c) क
(d) ष
(87) सत्ताच्युत का सही वर्तनी विश्लेषण है -
(a) स् अ त् त आ च् अ य् उ त् अ
(b) स् अ त् त् आ च् य् उ त् अ
(c) स त् ता च् यु त
(d) स त् आ च् य् उ त् अ
(88) निम्नलिखित में से सही युग में चुनिए हैं
(a) गलीचा - पुर्तगाली
(b) आमदनी - फारसी
(c) अंग्रेज - फ्रेंच
(d) पादरी - तुर्की
(89) निम्नलिखित में से किस शब्द में एकाधिक उपसर्गों का प्रयोग हुआ है
(a) अनुकरण
(b) निहत्था
(c) व्याकरण
(d) आगमन
(90) निम्नलिखित में 'देवता' का पर्यायवाची शब्द है ?
(a) किंकर
(b) विबुध
(c) विपुल
(d) लोकेश
(91) 'स्वार्थ' में निम्नलिखित में से कौन सी संधि है
(a) दीर्घ संधि
(b) यण संधि
(c) वृद्धि संधि
(d) गुण संधि
(92) संचार प्रभावी होगा यदि यह -
(a) धीरे और स्पष्ट रूप से दिया जाए
(b) उपयुक्त माध्यम के उपयोग से दिया जाए।
(c) प्रेषक द्वारा लिखित रूप में प्राप्त किया जाए
(d) तत्काल प्राप्त किया जाए।
(93) 'मसृण' का विलोम है-
(a) रूक्ष
(b) संग्रहण
(c) क्षणिक
(d) दृढ़
(94) निम्नलिखित में शुद्ध वर्तनी वाला शब्द है
(a) मूर्ध्दन्य
(b) मूर्धण्य
(c) मूरधन्य
(d) मुर्रधन्य
(95) 'नेपथ्य' शब्द के लिए उचित वाक्य है
(a) अर्ध रात्रि का समय
(b) रंगमंच पर पर्दे के पीछे का स्थान
(c) आजीवन ब्रह्मचर्य का व्रत
(d) जिसका उदय हाल में हुआ है
(96) निम्न में से कौन सी रचना महादेवी वर्मा की हैं ?
(a) रजनीगंधा
(b) कल्प लता
(c) अतीत के चलचित्र
(d) इनमें से कोई नहीं
(97) 'माया सरोवर' (उपन्यास) के लेखक हैं
(a) मंगलेश डबराल
(b) प्रेमचंद
(c) मन्नू भंडारी
(d) शैलेश मटियानी
(98) 'गिरधारी' में कौन सा समास है ?
(a) दिगु समास
(b) बहुव्रीहि समास
(c) कर्मधारय समास
(d) इनमें से कोई नहीं
(99) संवाददाता से मिली जानकारी को दृश्यों के बगैर खबरें देना कहलाता है ?
(a) ड्राई एंकर
(b) एंकर बाइट
(c) ब्रेकिंग न्यूज़
(d) इनमें से कोई नहीं
(100) 'एक तो करेला, ऊपर से नीम चढ़ा' लोकोक्ति का आशय क्या है?
(a) करेला अधिक कड़वा होता है
(b) करेला के समान व्यक्ति होना
(c) कम बुरा व्यक्ति होना
(d) बुरे से भी अधिक बुरा होना
उत्तराखंड के इतिहास, उत्तराखंड भूगोल और उत्तराखंड समूह ग से संबंधित सभी परीक्षाओं के नोट्स प्राप्त करने के लिए हमारा टेलीग्राम चैनल से जुड़े - Join telegram channel - click here
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts.
Please let me now.