उत्तराखंड करेंट अफेयर्स 2025 नवंबर 2025 से अप्रैल 2025 तक जैसा कि आप सभी जानते हैं देवभूमि उत्तराखंड प्रत्येक मा उत्तराखंड के विशेष करंट अफेयर्स उपलब्ध कराता है। किंतु पिछले 6 माह में व्यक्तिगत कारणों के कारण करेंट अफेयर्स उपलब्ध कराने में असमर्थ रहा। अतः उत्तराखंड की सभी आगामी परीक्षाओं को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है कि नवंबर 2024 से अप्रैल 2025 तक के सभी करेंट अफेयर्स चार भागों में विभाजित करके अप्रैल के अन्त तक उपलब्ध कराए जाएंगे। जिसमें उत्तराखंड बजट 2025-26 और भारत का बजट 2025-26 शामिल होगा। अतः सभी करेंट अफेयर्स प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल से अवश्य जुड़े। 956816280 पर संपर्क करें। उत्तराखंड करेंट अफेयर्स (भाग - 01) (1) 38वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन कहां किया गया ? (a) उत्तर प्रदेश (b) हरियाणा (c) झारखंड (d) उत्तराखंड व्याख्या :- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 28 जनवरी 2025 को राजीव गाँधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम रायपुर देहरादून, उत्तराखंड में 38वें ग्रीष्मकालीन राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन किया। उत्तराखंड पहली बार ग्रीष्मकालीन राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी की और य...
Uksssc test series
उत्तराखंड समूह ग मॉडल पेपर -25
उत्तराखंड द्वारा उत्तराखंड पुलिस एवं उत्तराखंड समूह - ग की सभी परीक्षाओं के लिए विशेष फ्री मॉक टेस्ट सीरीज प्रारंभ की गई है। मॉक टेस्ट - 25 के बाद सभी टेस्ट तीन भागों में विभाजित किए गए हैं। पहले भाग में 1 से 40 तक के प्रश्न दिए गए हैं, दूसरे भाग में 41 से 80 तक और अंतिम भाग में 81 से 100 तक 20 प्रश्न जो कि हिंदी से तैयार किए गए हैं। अतः आगामी परीक्षाओं को अच्छे नंबरों से पास करने के लिए उत्तराखंड की सभी मॉक टेस्ट जरूर दें । यहां सभी मॉक टेस्ट उत्तराखंड समूह-ग के पुराने सभी प्रश्न पत्रों का गहन विश्लेषण करने के बाद तैयार किए गए हैं।
Uksssc mock test series 2022
कुल प्रश्न संख्या - 100
Set - 01 (01 से 40 प्रश्न)
(1) नंदा देवी की चोटी के बारे में सत्य है -
(a) यह कुमाऊं हिमालय का भाग है
(b) यह गढ़वाल हिमालय का भाग है
(c) यह भारत की सबसे ऊंची चोटी है
(d) उपरोक्त सभी कथन सत्य है
(2) चौराबाडी़ ग्लेशियर स्थित है
(a) केदारनाथ मंदिर के उत्तर में
(b) केदारनाथ मंदिर के दक्षिण में
(c) केदारनाथ मंदिर के पूरब में
(d) केदारनाथ मंदिर के पश्चिमी में
(3) चंद काल में जिन्हें राजा रौत या गूंठ के रूप में जमीन देता था उन्हें कहा जाता था-
(a) सिरतान
(b) थातवान
(c) खायकर
(d) चारथान
(4) चंपावत को किस वर्ष तहसील का दर्जा मिला ?
(a) 1842
(b) 1872
(c) 1942
(d) 1972
(5) लोफोफोरस इंपीजेनस का मुख्य आहार है ?
(a) केदारपाती
(b) आलू
(c) पपीता
(d) आम
(6) उत्तराखंड का जलियांवाला बाग हत्याकांड कब घटित हुआ ?
(a) 1919
(b) 1922
(c) 1930
(d) 1942
(7) उत्तराखंड में लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी की स्थापना कब की गई
(a) 1 जुलाई 1954
(b) 2 अक्टूबर 1969
(c) 1 सितंबर 1959
(d) 1 दिसंबर 1976
(8) देहरादून को इको सेंसेटिव जोन में कब शामिल किया गया ?
(a) 1991
(b) 1996
(c) 2009
(d) 2016
(9) 10 सितंबर को गोविंद बल्लभ पंत के जन्म दिवस के अवसर पर उत्तराखंड में कौन सा दिवस मनाया जाता है ?
(a) उत्तराखंड साहित्य दिवस
(b) लोक संस्कृति दिवस
(c) उत्तराखंड गौरव दिवस
(d) इनमें से कोई नहीं
(10) किस चंद शासक ने नंदा देवी की प्रतिमा गढ़वाल से लाकर अल्मोड़ा के मल्ला महल में स्थापित की थी ?
(a) गरुण ज्ञानचंद
(b) भारती चंद
(c) बाज बहादुर चंद
(d) रुद्र चंद
(11) किस वर्ष कुमाऊं रेजीमेंट का मुख्यालय रानीखेत स्थापित किया गया ?
(a) 1945
(b) 1948
(c) 1954
(d) 1921
(12) वर्ष 1960 में स्वामी विवेकानंद ने रामकृष्ण शांति मठ की स्थापना कहां की ?
(a) कौसानी (बागेश्वर)
(b) अल्मोड़ा
(c) नैनीताल
(d) चम्पावत
(13) उत्तराखंड में कितने लोकसभा सांसद निर्वाचित होते हैं ?
(a) तीन
(b) पांच
(c) सात
(d) तेरह
(14) निम्न में से कौन सा गलत है
(a) भूषण कवि - फतेह प्रकाश ग्रंथ
(b) मतिराम - वृत कौमुदी,
(c) मौलाराम - गढ़राज वंश
(d) उपरोक्त सभी सही है
(15) पहली महिला विधानसभा अध्यक्ष किस विधानसभा क्षेत्र से हैं ?
(a) पुरोला
(b) कोटद्वार
(c) नरेंद्रनगर
(d) यमकेश्वर
(16) राज्य की प्रथम महिला देवभूमि खेल रतन पुरस्कार प्राप्त करता है ?
(a) हंसा मनराल
(b) रेणु कोहली
(c) वंदना कटारिया
(d) एकता बिष्ट
(17) ह्वेन सांग ने अपनी यात्रा वृतांत में निम्न में से किस क्षेत्र को 'तिकसेन' से संबोधित किया है
(a) कोटद्वार
(b) काशीपुर
(c) मुनस्यारी
(d) हरिद्वार
(18) बागेश्वर का बैजनाथ तीर्थ किस नदी के तट पर स्थित है ?
(a) कोसी
(b) काली
(c) पूर्वी रामगंगा
(d) सरयू
(19) गढ़वाली राजा अजय पाल की दूसरी राजधानी देवलगढ़ वर्तमान समय में किस जिले में स्थित है ?
(a) चमोली
(b) रुद्रप्रयाग
(c) टिहरी
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
(20) चंदो व मुगलों के संबंध का वर्णन मिलता है
(a) जहांगीरनामा
(b) शाहनामा
(c) a और b दोनों
(d) अकबरनामा
(21) राज्य के पहले हिंदी समाचार पत्र के संपादक कौन थे ?
(a) बुद्धि बल्लभ पंत
(b) जय दत्त जोशी
(c) विक्टर मोहन जोशी
(d) मुकुंदी लाल
(22) उत्तरांचल के गठन के समय उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री कौन थे ?
(a) मायावती
(b) नारायण दत्त तिवारी
(c) राजनाथ सिंह
(d) इनमें से कोई नहीं
(23) उत्तराखंड में राठी जनजाति मुख्यता किस जनपद पर निवास करती है ?
(a) पौड़ी जनपद
(b) पिथौरागढ़ जनपद
(c) उत्तरकाशी जनपद
(d) चमोली जनपद
(24) 'मारछा' व 'तोल्छा' का संबंध है-
(a) थारू जनजाति से
(b) भोटिया जनजाति से
(c) जौनसारी जनजाति
(d) बोक्सा जनजाति से
(25) निम्न में से किस राजवंश की प्रथम राजधानी चांदपुरगढ़ थी ?
(a) कत्यूरी राजवंश
(b) चंद राजवंश
(c) पौरव राजवंश
(d) इनमें से कोई नहीं
(26) 'उत्तराखंड का वेदव्यास' किन्हें कहा जाता है
(a) इंद्रमणि बडोनी
(b) शिव प्रसाद डबराल
(c) राहुल सांकृत्यायन
(d) यशोधर मठपाल
(27) उत्तराखंड विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद की स्थापना कब की गई ?
(a) 21 फरवरी 2005
(b) 2 फरवरी 2006
(c) 21 सितंबर 2005
(d) 9 सितंबर 2014
(28) ब्रिटिश काल में भारत की पहली राष्ट्रीय वन नीति कब जारी की गई ?
(a) 1874
(b) 1894
(c) 1924
(d) 1944
(29) देवदार, बुरांश और बर्च मुख्यत: किस प्रकार के वनों में पाए जाते हैं
(a) मानसूनी वन
(b) कोंणधारी वन
(c) अल्पाइन वन
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
(30) देश का 20वां उच्च न्यायालय नैनीताल में है। इसका गठन कब किया गया
(a) वर्ष 2000 में
(b) वर्ष 2001 में
(c) वर्ष 2002 में
(d) वर्ष 2004 में
(31) नाककटी के नाम से जाने वाली रानी कर्णावती किस मुगल शासक के समकालीन थी
(a) अकबर
(b) जहांगीर
(c) शाहजहां
(d) औरंगाजेब
(32) ऐतरेय ब्राह्मण में उत्तराखंड के लिए किस शब्द का प्रयोग किया गया है ?
(a) उत्तर कुरु
(b) देवभूमि
(c) उत्तर खंड
(d) हिमवंत
(33) कप मार्क्स का संबंध महाश्म संस्कृति से है जिसका सर्वप्रथम उल्लेख........... द्वारा किया गया है
(a) यशोधर मठपाल
(b) हेनवुड
(c) डां. कठौच
(d) कार्नक
(34) असहयोग आंदोलन के समय कुमाऊं कमिश्नर कौन था
(a) कमिश्नर फिशर
(b) पीं. विढम
(c) डब्ल्यू फिनले
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
(35) उत्तराखंड की विभूतियां पुस्तक के लेखक कौन हैं ?
(a) मदन चंद्र भट्ट
(b) गंगा दत्त उत्प्रेती
(c) शक्ति प्रसाद नैथानी
(d) धर्मपाल सिंह मनराल
(36) चंपावत व पिथौरागढ़ के बीच कौन सा दर्रा स्थित है ?
(a) लासपा दर्रा
(b) बरासू दर्रा
(c) लातुधुरा दर्रा
(d) कालिंदी दर्रा
(37) पिथौरागढ़ के सोरघाटी में धान रोपाई के समय कौन सा उत्सव मनाया जाता है ?
(a) कंडाली उत्सव
(b) हिलजात्रा उत्सव
(c) कनालीछीना उत्सव
(d) गबलादेव महोत्सव
(38) तुग्यल किस अंग में पहने जाने वाला आभूषण है
(a) कान
(b) कमर
(c) नाक
(d) पैर
(39) लड़ीधूरा मेला कहां लगता है ?
(a) बागेश्वर
(b) पिथौरागढ़
(c) चंपावत
(d) नैनीताल
(40) उत्तरांचल उत्थान परिषद का गठन 1988 में हुआ इसके अध्यक्ष थे ?
(a) डॉ देवीदत्त पंत
(b) पीसी जोशी
(c) जसवंत सिंह बिष्ट
(d) शोसन सिंह जीना
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts.
Please let me now.