उत्तराखंड करेंट अफेयर्स 2025 नवंबर 2025 से अप्रैल 2025 तक जैसा कि आप सभी जानते हैं देवभूमि उत्तराखंड प्रत्येक मा उत्तराखंड के विशेष करंट अफेयर्स उपलब्ध कराता है। किंतु पिछले 6 माह में व्यक्तिगत कारणों के कारण करेंट अफेयर्स उपलब्ध कराने में असमर्थ रहा। अतः उत्तराखंड की सभी आगामी परीक्षाओं को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है कि नवंबर 2024 से अप्रैल 2025 तक के सभी करेंट अफेयर्स चार भागों में विभाजित करके अप्रैल के अन्त तक उपलब्ध कराए जाएंगे। जिसमें उत्तराखंड बजट 2025-26 और भारत का बजट 2025-26 शामिल होगा। अतः सभी करेंट अफेयर्स प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल से अवश्य जुड़े। 956816280 पर संपर्क करें। उत्तराखंड करेंट अफेयर्स (भाग - 01) (1) 38वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन कहां किया गया ? (a) उत्तर प्रदेश (b) हरियाणा (c) झारखंड (d) उत्तराखंड व्याख्या :- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 28 जनवरी 2025 को राजीव गाँधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम रायपुर देहरादून, उत्तराखंड में 38वें ग्रीष्मकालीन राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन किया। उत्तराखंड पहली बार ग्रीष्मकालीन राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी की और य...
Uksssc test series
Mock test -24
उत्तराखंड समूह ग मॉडल पेपर 2022
उत्तराखंड द्वारा उत्तराखंड पुलिस एवं उत्तराखंड समूह - ग की सभी परीक्षाओं के लिए विशेष फ्री मॉक टेस्ट सीरीज प्रारंभ की गई है। मॉक टेस्ट - 24 के बाद सभी टेस्ट तीन भागों में विभाजित किए गए हैं। पहले भाग में 1 से 40 तक के प्रश्न दिए गए हैं, दूसरे भाग में 41 से 80 तक और अंतिम भाग में 81 से 100 तक 20 प्रश्न जो कि हिंदी से तैयार किए गए हैं। अतः आगामी परीक्षाओं को अच्छे नंबरों से पास करने के लिए उत्तराखंड की सभी मॉक टेस्ट जरूर दें । यहां सभी मॉक टेस्ट उत्तराखंड समूह-ग के पुराने सभी प्रश्न पत्रों का गहन विश्लेषण करने के बाद तैयार किए गए हैं।
Uksssc mock test series 2022
कुल प्रश्न संख्या - 100
Set - 01 (01 से 40 प्रश्न)
(1) उत्तराखंड में किसके शासन को स्वर्ण युग के रूप में जाना जाता है ?
(a) कत्यूरी साम्राज्य
(b) मगध साम्राज्य
(c) कुणिंद साम्राज्य
(d) गोरखा साम्राज्य
(2) उत्तराखंड का प्रथम पावर हाउस कौन-सा है?
(a) गलोगी की जल विद्युत प्लांट
(b) डाकपत्थर जल विद्युत परियोजना
(c) मनेरी भाली जल विद्युत परियोजना
(d) धौली गंगा जल विद्युत परियोजना
(3) कुमाऊं रेजिमेंट का ध्येय वाक्य है-
(a) जय बद्री विशाल
(b) कालिका माता की जय
(c) ज्वाला माता की जय
(d) सर्वदा शक्तिशाली
(4) गोविंद बल्लभ पंत हिमालय पर्यावरण शोध संस्थान स्थित है
(a) नैनीताल
(b) चमोली
(c) उधम सिंह नगर
(d) इनमें से कोई नहीं
(5) अंग्रेजों ने सबसे पहले लीसा कारखाने की स्थापना कहां की ?
(a) अल्मोड़ा
(b) बागेश्वर
(c) नैनीताल
(d) पौड़ी गढ़वाल
(6) निम्न में से कौन सा उत्तराखंड राज्य के संरक्षण आरक्षित क्षेत्र में शामिल नहीं है।
(a) पावलगढ़ संरक्षण आरक्षित क्षेत्र
(b) झिलमिल संरक्षण आरक्षित क्षेत्र
(c) वाधवाना संरक्षण आरक्षित क्षेत्र
(d) आसन संरक्षण आरक्षित क्षेत्र
(7) 'वंडरिंग इन द हिमालय' पुस्तक के लेखक हैं?
(a) पी बैरन
(b) फ्रैंक स्माइथ
(c) रस्किन बॉन्ड
(d) एटकिंसन
(8) गढ़वाल में परमार वंश का जन्मदाता था
(a) अजयपाल
(b) सोनपाल
(c) सहजपाल
(d) कनक पाल
(9) अजीत कुमार डोभाल संबंधित है
(a) कला से
(b) साहित्य से
(c) औषधि वैज्ञानिक से
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं से कोई नहीं
(10) चम्पावत जनपद का सृजन कब हुआ ?
(a) 2 फरवरी 1965
(b) 15 सितंबर 1997
(c) 13 मई 1961
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
(11) महाभारत काल में अनुसार हरिद्वार को किस नाम से जाना जाता था ?
(a) गंगाद्वार
(b) मायापुरी
(c) माया क्षेत्र
(d) कपिला
(12) अल्मोड़ा में स्थित लाल मंडी किला को किस वर्ष ब्रिटिश कमिश्नर गार्डनर ने फोर्ट मायरा नाम दिया ?
(a) 1815
(b) 1816
(c) 1823
(d) 1839
(13) नैनी ताल को किस ग्रंथ में 'त्रि-ऋषि सरोवर' कहां गया है?
(a) ऋग्वेद
(b) ऐतरेय ब्राह्मण
(c) स्कंद पुराण
(d) महाभारत
(14) पिथौरागढ़ में सिमलगढ़ दुर्ग का निर्माण किसने कराया ?
(a) कत्यूरी शासकों ने
(b) चंद शासकों ने
(c) गोरखा शासकों ने
(d) ब्रिटिश शासकों ने
(15) चंपावत में कितने विधानसभा क्षेत्र हैं ?
(a) 1
(b) 2
(c) 3
(d) 4
(16) 'फूलबाग हवाई अड्डा' स्थित है
(a) चमोली
(b) उत्तरकाशी
(c) नैनीताल
(d) उधम सिंह नगर
(17) अल्मोड़ा के लक्ष्यसेन से किस खेल के प्रसिद्ध खिलाड़ी है?
(a) फुटबॉल
(b) क्रिकेट
(c) बैडमिंटन
(d) बॉक्सिंग
(18) उत्तराखंड में '......................' पुस्तक के लेखक जयसिंह रावत हैं
(a) उत्तराखंड की जनजातियों का इतिहास
(b) मध्य हिमालय की भोटिया जनजाति
(c) हिमालय के खश
(d) उत्तराखंड का भोटांतिक
(19) निम्नलिखित में से कौन-सा/से चंपावत में स्थित है/हैं
(a) झिलमिल ताल
(b) ऐबट पर्वत
(c) एक हथिया नौला
(d) उपरोक्त सभी
(20) 1869 में स्थापित 'कुमाऊं गवर्नमेंट गार्डन' का प्रथम अधीक्षक था?
(a) क्रो
(b) नॉर्मन गिल
(c) रैम्जे
(d) जे.जी. बर्नस
(21) निम्नलिखित मैं से किस मंदिर से पुष्टि होती है कि उत्तराखंड में शकों ने शासन किया था?
(a) बैजनाथ मंदिर
(b) बालेश्वर मंदिर
(c) कटारमल सूर्य मंदिर
(d) द्वाराहाट मंदिर
(22) उत्तराखंड के प्रथम स्वतंत्रता सेनानी कालू मेहरा ने क्रांतिवीर संगठन की स्थापना किस वर्ष की ?
(a) 1870
(b) 1921
(c) 1857
(d) 1930
(23) निम्न में से कौन सा कथन सही है।
(a) राज्य का साक्षरता में 17वां स्थान है।
(b) राज्य का लिंगानुपात में 13वां स्थान है।
(c) राज्य का जनसंख्या की दृष्टि से 20वां स्थान है।
(d) उपयुक्त सभी कथन सही है।
(24) राज्य का सबसे बड़ा राष्ट्रीय मार्ग जो मंगलौर से मारा तक जाता है वह है -
(a) एनएच 52
(b) एनएच 58
(c) एनएच 75
(d) एनएच 72A
(25) 1857 के स्वतंत्रता संग्राम के दौरान उत्तराखंड में कमिश्नर कौन थे
(a) विलियम ट्रेल
(b) कर्नल यंग
(c) हैलिट बैटन
(d) हेनरी रेम्जे
(26) राज्य में सर्वाधिक जल प्रवाह वाली नदी कौन सी है?
(a) अलकनंदा
(b) भागीरथी
(c) कोसी
(d) इनमें से कोई नहीं
(27) किसकी अध्यक्षता में वर्ष 1967 में पृथक राज्य को लेकर रामनगर में पर्वतीय राज्य परिषद का गठन किया ? गया
(a) हरिप्रसाद टम्टा
(b) देवीदत्त पंत
(c) दयाकृष्ण पांडे
(d) श्रीदेव सुमन
(28) वर्ष 1930 में पंडित गोविंद बल्लभ पंत ने किस क्लब की स्थापना की ?
(a) शैमियार नाट्य क्लब
(b) हैप्पी क्लब
(c) अल्मोड़ा क्लब
(d) डिबेटिंग क्लब
(29) किमोना फॉल स्थित है ?
(a) देहरादून
(b) उत्तरकाशी
(c) चमोली
(d) नैनीताल
(30) उत्तराखंड में बोली भाषा संस्थान का गठन कब किया गया
(a) 2002
(b) 2008
(c) 2011
(d) 2016
(31) किस उत्सव में ढोल दमांऊ वाद्ययंत्र का प्रयोग होता है ?
(a) किर्जी उत्सव
(b) सेल्कु उत्सव
(c) रम्माण उत्सव
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
(32) वृक्षों पर रक्षा सूत्र बांधकर उनकी रक्षा का संकल्प लेने संबंधी यह आंदोलन 1994 में शुरू हुआ
(a) चमोली से
(b) टिहरी से
(c) उत्तरकाशी से
(d) पौड़ी से
(33) राज्य का सर्वाधिक क्षेत्रफल वाला वन्य जीव विहार है
(a) गोविंद वन्यजीव बिहार
(b) केदारनाथ वन्य जीव विहार
(c) अस्कोट वन्य जीव विहार
(d) सोना नदी वन्य जीव विहार
(34) निम्नलिखित में से किस गढ़वाली शासक ने चंद्रगुप्त द्वितीय (विक्रमादित्य) से प्रभावित होकर दरबार में नवरत्न की व्यवस्था की।
(a) सुदर्शन शाह
(b) फतेहशाह
(c) प्रदुमशाह
(d) महिपति शाह
(35) इमरती, प्वल्या व कण्डवा क्या है ?
(a) राज्य के धार्मिक स्थल
(b) राज्य की पहाड़ियां
(c) कुमाऊं के वाद्ययंत्र
(d) आभूषण
(36) गढ़वाल क्षेत्र में ढोल की ताल पर नृतक तलवार ढाल का स्वांग कर करतब दिखाते हैं वह कौन सा नृत्य है -
(a) थड़िया नृत्य
(b) सरौं नृत्य
(c) छौलिया नृत्य
(d) हारूल नृत्य
(37) थल में स्थित एलोरा का कैलाश मंदिर जैसा एक हथिया देवाल का निर्माण किसने करवाया था
(a) ज्ञानचंद
(b) रुद्र चंद
(c) बाज बहादुर चंद
(d) जगत चंद
(38) हाल ही में इंटरनेशनल लिक्विड मिरर टेलीस्कोप (ILMT) ने हजारों प्रकाश वर्ष दूर आकाशगंगा बाद तारों की तस्वीरें उतार कर इतिहास रचा है वर्तमान समय में ILMT स्थापित है ?
(a) नैनीताल
(b) अल्मोड़ा
(c) श्रीनगर
(d) देहरादून
(39) 'गढ़वाल का शेरशाह सूरी' किसे कहा जाता है
(a) प्रताप शाह
(b) सुदर्शन शाह
(c) नरेंद्र शाह
(d) कीर्ति शाह
(40) कत्यूरी प्रशासन में भूमि मापन के अधिकारी को कहा जाता था ?
(a) वर्मपाल
(b) नरपति
(c) प्रमवातार
(d) कर्मांत
मित्रों उत्तर कुंजी (Answer key ) की प्राप्त करने के लिए और दिए गए सभी 100 प्रश्नों को pdf प्राप्त करने के लिए देवभूमि उत्तराखंड के टेलीग्राम चैनल से जुड़े। लिंक नीचे दिया गया है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts.
Please let me now.