सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

उत्तराखंड का भू-कानून

उत्तराखंड का भू-कानून चर्चा में क्यों? हाल ही में प्रदेश में लगातार चल रही मांग के बीच मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एलान किया है कि उनकी सरकार वृहद भू-कानून लाने जा रही है। अगले साल बजट सत्र में कानून का प्रस्ताव लाया जाएगा। उन्होंने कहा कि 250 वर्ग मीटर आवासीय और 12.50 एकड़ अन्य भूमि के नियम तोड़ने वालों की भूमि जांच के बाद सरकार में निहित की जाएगी। क्या है उत्तराखंड का वर्तमान भू-कानून ? वर्तमान में लागू भू-कानून के तहत एक व्यक्ति को 250 वर्गमीटर जमीन ही खरीद सकता है। लेकिन व्यक्ति के अपने नाम से 250 वर्गमीटर जमीन खरीदने के बाद पत्नी के नाम से भी जमीन खरीदी है तो ऐसे लोगों को मुश्किल आ सकती है। तय सीमा से ज्यादा खरीदी गई जमीन को सरकार में निहित करने की कार्रवाई करेगी। यह कानून केवल बाहरी राज्यों के लोगाें पर लागू है। उत्तराखंड के स्थायी निवासी कितनी भी जमीन खरीद सकते हैं। भू-कानून का इतिहास राज्य में बाहरी लोगों द्वारा भूमि खरीद सीमित करने के लिए वर्ष 2003 में तत्कालीन एनडी तिवारी सरकार ने उत्तर प्रदेश के कानून में संशोधन किया और राज्य का अपना भूमि कानून अस्तित्व में आया। इस संशोध

उत्तराखंड प्रश्नोत्तरी - 11 (पौड़ी गढ़वाल से संबंधित प्रश्न)

 उत्तराखंड प्रश्नोत्तरी - 11 

पौड़ी गढ़वाल से महत्वपूर्ण संबंधित प्रश्न

उम्मीद है आपने पौढ़ी गढ़वाल के इतिहास के बारे में ध्यानपूर्वक पढा होगा । आज हम पौड़ी गढ़वाल जनपद से संबंधित टॉप 40 MCQ अभ्यास प्रश्न लेकर आए हैं। जो आगामी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण साबित होंगे और यदि आपने पौड़ी गढ़वाल के बारे में पढा है तो आप उत्तर देने से पहले नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके लीजिए।

लिंक - पौड़ी गढ़वाल का इतिहास -1840

Top 40 MCQ question paodi gadwal

Practice questions - अभ्यास प्रश्न

(1) 'दूधातोली श्रृंखला' को अन्य किस नाम से संबोधित किया जाता है?
(a) पहाड़ का रेगिस्तान
(b) उत्तराखंड का पामीर
(c) उत्तराखंड का लद्दाख 
(d) फूलों की घाटी

(2) तारा कुंड झील कहां स्थित है ?
(a) पौड़ी
(b) चमोली
(c) अल्मोड़ा
(d) उत्तरकाशी

(3) बिरमा, बिनो व गगास किसकी सहायक नदी है?
(a) प० रामगंगा
(b) नयार नदी
(c) भिलंगना
(d) यमुना

(4) निम्न में से पौड़ी गढ़वाल एक है -
(a) सर्वाधिक जनसंख्या वाला जनपद है
(b) सर्वाधिक साक्षरता दर वाला जनपद है
(c) सर्वाधिक वन क्षेत्र वाला जनपद है
(d) सर्वाधिक क्षेत्रफल वाला जनपद है

(5) पौड़ी में 'सोन नदी वन्य जीव विहार' की स्थापना कब की गयी?
(a) 1977
(b) 1982
(c) 1987
(d) 1996

(6) 'कणवाश्रम' को वर्तमान समय में किस नाम से जाना जाता है?
(a) चौकाघाट
(b) दुगड्ढा
(c) धूमाकोट
(d) चौबट्टाखाल

(7) 'चौकाघाट' किस नदी के तट पर स्थित है?
(a) पूर्वी नयार
(b) पश्चिम नयार
(c) मालिनी
(d) वूनो आटागाड़

(8) 'देवलगढ़' किन राजाओं की राजधानी रही है?
(a) कुणिंद शासकों
(b) गढ़वाल शासकों
(c) चंद शासकों
(d) कत्यूरी शासकों

(9) निम्न में से कौन सा मंदिर पौड़ी में स्थित नहीं है?
(a) बिनसर महादेव मंदिर
(b) ताडकेश्वर महादेव मंदिर
(c) एकेश्वर महादेव मंदिर
(d) कोटेश्वर महादेव मंदिर

(10) 'पाणी राखो आंदोलन' के प्रेणेता कौन हैं?
(a) गौरा देवी
(b) इंद्रमणि बडो़नी
(c) विश्वेश्वर दत्त सकलानी
(d) सच्चिदानंद भारती

(11) 'दूधातोली लोक विकास संस्थान' की स्थापना कब की गई?
(a) 1980
(b) 1982
(c) 1986
(d) 1992

(12) पौड़ी जनपद के श्री राम प्रसाद नौटियाल ने निम्न में से कौन से आंदोलन की शुरुआत की थी ?
(a) गुजडु आन्दोलन
(b) रक्षा सूत्र आंदोलन
(c) डाडामंडी आंदोलन
(d) हेवलघाटी आंदोलन

(13) लैंसडाउन का प्राचीन नाम क्या है?
(a) नंदकानन
(b) ढांगधार
(c) कालौ-डांडा
(d) चमुआ

(14) 'स्टील सिटी ऑफ उत्तराखंड' किसे कहा जाता है? 
(a) कोटद्वार
(b) रुद्रपुर
(c) हरिद्वार
(d) काशीपुर

(15) उत्तराखंड का सबसे ऊंचा स्टेडियम कहां स्थित है?
(a) अल्मोड़ा
(b) देहरादून
(c) चंपावत
(d) पौड़ी

(16) 'धारा देवी मंदिर' कहां स्थित है
(a) पौड़ी गढ़वाल
(b) नैनीताल
(c) अल्मोड़ा
(d) टिहरी

(17) 'कालागढ़ बांध परियोजना' किस नदी पर स्थित है?
(a) भिलंगना
(b) भागीरथी
(c) पश्चिमी रामगंगा
(d) शारदा नदी

(18) रामगंगा परियोजना है।
(a) 198 मेगावट
(b) 144 मेगावट
(c) 252 मेगावट
(d) 444 मेगावट

(19) उत्यासु बांध किस नदी पर बना है? 
(a) नंधौर नदी
(b) अलकनंदा
(c) पूर्वी नयार नदी
(d) प० रामगंगाा

(20) गढ़वाल का ग्रास्टिगंज किसे कहा जाता है ?
(a) देहरादून
(b) लैंसडाउन
(c) लाखामंडल
(d) कोटद्वार

(21) निम्न में से कौन सा स्थल पौड़ी जनपद में स्थित नहीं है ?
(a) लैंसडाउन
(b) दुगड्डा
(c) बाराकोट
(d) वीरोंखाल

(22) दुगड्डा का प्राचीन नाम क्या है ?
(a) किलपुरी
(b) नाथोपुर
(c) लाल सांगा
(d) कुंमु

(23) पौड़ी गढ़वाल में 'गब्बर सिंह नेगी' स्मारक स्थित है-
(a) कोटद्वार
(b) लैंसडाउन
(c) सतपुली
(d) श्रीनगर

(24) निम्न में से कौन सा मेला पौड़ी जनपद में नहीं लगता है?
(a) गेंदा कौथिक
(b) काण्डा मेला
(c) मनसार मेला
(d) मानेश्वर मेला

(25) गोरखनाथ गुफा कहां स्थित है?
(a) श्रीनगर
(b) उत्तरकाशी
(c) केदारनाथ
(d) जोशीमठ

(26) श्रीनगर किस नदी के तट पर स्थित है ?
(a) भागीरथी
(b) अलकनंदा
(c) मंदाकिनी
(d) भिलांगना नदी

(27) केशोराय मठ  स्थित है - 
(a) बागेश्वर
(b) चम्पावत
(c) चमोली
(d) पौड़ी गढ़वाल

(28) श्रीनगर को बसाने का श्रेय किसे दिया जाता है ?
(a) पी. बर्न
(b) ट्रेल
(c) ई. पौ
(d) हैलिट बैटन

(29) श्रीनगर का प्राचीन नाम क्या है ?
(a) बाराहाट
(b) ब्रह्मक्षेत्र
(c) अग्नितीर्थ
(d) छकाता

(30) निम्न में से किस स्वतंत्रता सेनानी ने दुगड्डा (पौढ़ी गढ़वाल) के जंगलों में पिस्टल की ट्रेनिंग ली थी ?
(a) भगत सिंह
(b) उधम सिंह
(c)‌‌ चंद्रशेखर आजाद 
(d) अरविंद घोष

(31) प्रदूषण मुक्त एक शांत पर्यटन स्थल खिरसू कहां स्थित है ?
(a) पौढ़ी गढ़वाल
(b) टिहरी गढ़वाल
(c) चंपावत
(d) बागेश्वर

(32) कोटद्वार से उत्तर में स्थित 'दुगड्डा नगर' को 19वीं शताब्दी में बसाने का श्रेय किसे दिया जाता है ?
(a) मोतीलाल शाह
(b) पंडित धनीराम मिश्र
(c) हेनरी रैंम्जे 
(d) जॉन हेलिट बैटन

(33) निम्न में से पौड़ी गढ़वाल को किस आयोग का मुख्यालय बनाया गया ?
(a) पलायन आयोग
(b) राज्य अल्पसंख्यक आयोग
(c) राज्य योजना आयोग
(d) राज्य महिला आयोग

(34) निम्न में से किस पत्रिका का संपादन 1922 में बैरिस्टर मुकंदी लाल द्वारा लैंसडाउन से किया ?
(a) समय विनोद पत्र
(b) विशाल कृति पत्रिका
(c) तरूण कुमाऊं पत्रिका
(d) इनमें से कोई नहीं

(35) गढ़ देश व गढगौरव समाचार पत्रों का प्रकाशन उत्तराखंड में कहां से होता है ?
(a) कोटद्वार
(b) चकराता
(c) लाखामंडल
(d) लैंसडाउन

(36) 'कर्मभूमि समाचार पत्रिका' का संपादन किनके द्वारा किया गया था ?
(a) रायबहादुर पितांबर
(b) भक्त दर्शन
(c) भैरव दत्त धुलिया
(d) b और c दोनों

(37) गढ़वाल राइफल्स का गठन कब हुआ था ?
(a) 1887
(b) 1881
(c) 1991
(d) 1916

(38) दुनाब जल विद्युत परियोजना का निर्माण किस नदी पर किया जा रहा है ?
(a) नयार नदी
(b) प. रामगंगा
(c) अलकनंदा
(d) भिलंगना

(39) किस वर्ष गढ़वाल विश्वविद्यालय का नाम परिवर्तन कर हेमवत नंदन बहुगुणा विश्वविद्यालय किया गया ?
(a) 1986
(b) 1989
(c) 1992
(d) 2002

(40) निम्नलिखित में से किस प्रमुख व्यक्ति का संबंध पौड़ी गढ़वाल से नहीं है ?
(a) अजीत डोभाल
(b) वीर चंद्र सिंह गढ़वाली
(c) अनिल जोशी
(d) इनमें से कोई नहीं

(41) निम्नलिखित में से कौन सी गुफा पौड़ी जनपद में स्थित है?
(a) टिम्मरसैंण गुफा
(b) झिलमिल गुफा
(c) शंकर गुफा
(d) पाताल भुवनेश्वर गुफा

Answer - उत्तराखंड प्रश्नोत्तरी -11


(01)b. (02)a. (03)a. (04)c. (05)c. (06)a. (07)c.
(08)b. (09)d. (10)d. (11)b. (12)a. (13)c. (14)a. (15)d. (16)a. (17)c. (18)a. (19)b. (20)d. (21)c (22)b. (23)b. (24)d. (25)a. (26)b. (27)d. (28)c (29)b. (30)c. (31)a. (32)b. (33)a. (34)c. (35)a. (36)d. (37)a. (38)a. (39)b. (40)d. (41)b).




यदि आप उपरोक्त प्रश्नों का उत्तर व्याख्या सहित पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए लिंक पर पौड़ी गढ़वाल के इतिहास से संबंधित आर्टिकल को पढ़ सकते हैं। और उत्तराखंड के समूह - ग के परीक्षाओं की Free mock test series -100 questions प्राप्त करने के लिए कमेंट कीजिए। यहां प्रत्येक सप्ताह 2-3 मॉक टेस्ट सीरीज उपलब्ध करायी जा रही है। 

वी.डी.ओ/ वीं.पी.डी.ओ. , पटवारी/ लेखपाल, नायब तहसीलदार, समीक्षा अधिकारी/सहायता समीक्षा अधिकारी, बंदीरक्षक तथा उत्तराखंड ग्रुप -C के सम्पूर्ण नोट्स एवं मॉक टेस्ट सीरीज से जुड़ने के लिए whatsapp group से जुड़े। लिंक Join whatsapp group click here

टेलीग्राम चैनल से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें -Join telegram channel


Related posts :- 




टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

If you have any doubts.
Please let me now.

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ब्रिटिश कुमाऊं कमिश्नर : उत्तराखंड

ब्रिटिश कुमाऊं कमिश्नर उत्तराखंड 1815 में गोरखों को पराजित करने के पश्चात उत्तराखंड में ईस्ट इंडिया कंपनी के माध्यम से ब्रिटिश शासन प्रारंभ हुआ। उत्तराखंड में अंग्रेजों की विजय के बाद कुमाऊं पर ब्रिटिश सरकार का शासन स्थापित हो गया और गढ़वाल मंडल को दो भागों में विभाजित किया गया। ब्रिटिश गढ़वाल और टिहरी गढ़वाल। अंग्रेजों ने अलकनंदा नदी का पश्चिमी भू-भाग पर परमार वंश के 55वें शासक सुदर्शन शाह को दे दिया। जहां सुदर्शन शाह ने टिहरी को नई राजधानी बनाकर टिहरी वंश की स्थापना की । वहीं दूसरी तरफ अलकनंदा नदी के पूर्वी भू-भाग पर अंग्रेजों का अधिकार हो गया। जिसे अंग्रेजों ने ब्रिटिश गढ़वाल नाम दिया। उत्तराखंड में ब्रिटिश शासन - 1815 ब्रिटिश सरकार कुमाऊं के भू-राजनीतिक महत्व को देखते हुए 1815 में कुमाऊं पर गैर-विनियमित क्षेत्र के रूप में शासन स्थापित किया अर्थात इस क्षेत्र में बंगाल प्रेसिडेंसी के अधिनियम पूर्ण रुप से लागू नहीं किए गए। कुछ को आंशिक रूप से प्रभावी किया गया तथा लेकिन अधिकांश नियम स्थानीय अधिकारियों को अपनी सुविधानुसार प्रभावी करने की अनुमति दी गई। गैर-विनियमित प्रांतों के जिला प्रमु

परमार वंश - उत्तराखंड का इतिहास (भाग -1)

उत्तराखंड का इतिहास History of Uttarakhand भाग -1 परमार वंश का इतिहास उत्तराखंड में सर्वाधिक विवादित और मतभेद पूर्ण रहा है। जो परमार वंश के इतिहास को कठिन बनाता है परंतु विभिन्न इतिहासकारों की पुस्तकों का गहन विश्लेषण करके तथा पुस्तक उत्तराखंड का राजनैतिक इतिहास (अजय रावत) को मुख्य आधार मानकर परमार वंश के संपूर्ण नोट्स प्रस्तुत लेख में तैयार किए गए हैं। उत्तराखंड के गढ़वाल मंडल में 688 ईसवी से 1947 ईसवी तक शासकों ने शासन किया है (बैकेट के अनुसार)।  गढ़वाल में परमार वंश का शासन सबसे अधिक रहा।   जिसमें लगभग 12 शासकों का अध्ययन विस्तारपूर्वक दो भागों में विभाजित करके करेंगे और अंत में लेख से संबंधित प्रश्नों का भी अध्ययन करेंगे। परमार वंश (गढ़वाल मंडल) (भाग -1) छठी सदी में हर्षवर्धन की मृत्यु के पश्चात संपूर्ण उत्तर भारत में भारी उथल-पुथल हुई । देश में कहीं भी कोई बड़ी महाशक्ति नहीं बची थी । जो सभी प्रांतों पर नियंत्रण स्थापित कर सके। बड़े-बड़े जनपदों के साथ छोटे-छोटे प्रांत भी स्वतंत्रता की घोषणा करने लगे। कन्नौज से सुदूर उत्तर में स्थित उत्तराखंड की पहाड़ियों में भी कुछ ऐसा ही हुआ। उत्

उत्तराखंड में भूमि बंदोबस्त का इतिहास

  भूमि बंदोबस्त व्यवस्था         उत्तराखंड का इतिहास भूमि बंदोबस्त आवश्यकता क्यों ? जब देश में उद्योगों का विकास नहीं हुआ था तो समस्त अर्थव्यवस्था कृषि पर निर्भर थी। उस समय राजा को सर्वाधिक कर की प्राप्ति कृषि से होती थी। अतः भू राजस्व आय प्राप्त करने के लिए भूमि बंदोबस्त व्यवस्था लागू की जाती थी । दरअसल जब भी कोई राजवंश का अंत होता है तब एक नया राजवंश नयी बंदोबस्ती लाता है।  हालांकि ब्रिटिश शासन से पहले सभी शासकों ने मनुस्मृति में उल्लेखित भूमि बंदोबस्त व्यवस्था का प्रयोग किया था । ब्रिटिश काल के प्रारंभिक समय में पहला भूमि बंदोबस्त 1815 में लाया गया। तब से लेकर अब तक कुल 12 भूमि बंदोबस्त उत्तराखंड में हो चुके हैं। हालांकि गोरखाओ द्वारा सन 1812 में भी भूमि बंदोबस्त का कार्य किया गया था। लेकिन गोरखाओं द्वारा लागू बन्दोबस्त को अंग्रेजों ने स्वीकार नहीं किया। ब्रिटिश काल में भूमि को कुमाऊं में थात कहा जाता था। और कृषक को थातवान कहा जाता था। जहां पूरे भारत में स्थायी बंदोबस्त, रैयतवाड़ी बंदोबस्त और महालवाड़ी बंदोबस्त व्यवस्था लागू थी। वही ब्रिटिश अधिकारियों ने कुमाऊं के भू-राजनैतिक महत्

चंद राजवंश : उत्तराखंड का इतिहास

चंद राजवंश का इतिहास पृष्ठभूमि उत्तराखंड में कुणिंद और परमार वंश के बाद सबसे लंबे समय तक शासन करने वाला राजवंश है।  चंद वंश की स्थापना सोमचंद ने 1025 ईसवी के आसपास की थी। वैसे तो तिथियां अभी तक विवादित हैं। लेकिन कत्यूरी वंश के समय आदि गुरु शंकराचार्य  का उत्तराखंड में आगमन हुआ और उसके बाद कन्नौज में महमूद गजनवी के आक्रमण से ज्ञात होता है कि तो लगभग 1025 ईसवी में सोमचंद ने चंपावत में चंद वंश की स्थापना की है। विभिन्न इतिहासकारों ने विभिन्न मत दिए हैं। सवाल यह है कि किसे सच माना जाए ? उत्तराखंड के इतिहास में अजय रावत जी के द्वारा उत्तराखंड की सभी पुस्तकों का विश्लेषण किया गया है। उनके द्वारा दिए गए निष्कर्ष के आधार पर यह कहा जा सकता है । उपयुक्त दिए गए सभी नोट्स प्रतियोगी परीक्षाओं की दृष्टि से सर्वोत्तम उचित है। चंद राजवंश का इतिहास चंद्रवंशी सोमचंद ने उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल में लगभग 900 वर्षों तक शासन किया है । जिसमें 60 से अधिक राजाओं का वर्णन है । अब यदि आप सभी राजाओं का अध्ययन करते हैं तो मुमकिन नहीं है कि सभी को याद कर सकें । और अधिकांश राजा ऐसे हैं । जिनका केवल नाम पता है । उनक

भारत की जनगणना 2011 से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न (भाग -01)

भारत की जनगणना 2011 मित्रों वर्तमान परीक्षाओं को पास करने के लिए रखने से बात नहीं बनेगी अब चाहे वह इतिहास भूगोल हो या हमारे भारत की जनगणना हो अगर हम रटते हैं तो बहुत सारे तथ्यों को रटना पड़ेगा जिनको याद रखना संभव नहीं है कोशिश कीजिए समझ लीजिए और एक दूसरे से रिलेट कीजिए। आज हम 2011 की जनगणना के सभी तथ्यों को समझाने की कोशिश करेंगे। यहां प्रत्येक बिन्दु का भौगोलिक कारण उल्लेख करना संभव नहीं है। इसलिए जब आप भारत की जनगणना के नोट्स तैयार करें तो भौगोलिक कारणों पर विचार अवश्य करें जैसे अगर किसी की जनसंख्या अधिक है तो क्यों है ?, अगर किसी की साक्षरता दर अधिक है तो क्यों है? अगर आप इस तरह करेंगे तो शत-प्रतिशत है कि आप लंबे समय तक इन चीजों को याद रख पाएंगे साथ ही उनसे संबंधित अन्य तथ्य को भी आपको याद रख सकेंगे ।  भारत की जनगणना (भाग -01) वर्ष 2011 में भारत की 15वीं जनगणना की गई थी। 2011 की जनगणना के अनुसार भारत का कुल क्षेत्रफल 32,87,263 वर्ग किलोमीटर था तथा भारत की कुल आबादी 121,08,54,922 (121 करोड़) थी। जिसमें पुरुषों की जनसंख्या 62.32 करोड़ एवं महिलाओं की 51.47 करोड़ थी। जनसंख्या की दृष्टि

उत्तराखंड की जनजातियों से संबंधित प्रश्न (उत्तराखंड प्रश्नोत्तरी -14)

उत्तराखंड प्रश्नोत्तरी -14 उत्तराखंड की प्रमुख जनजातियां वर्ष 1965 में केंद्र सरकार ने जनजातियों की पहचान के लिए लोकर समिति का गठन किया। लोकर समिति की सिफारिश पर 1967 में उत्तराखंड की 5 जनजातियों थारू, जौनसारी, भोटिया, बोक्सा, और राजी को एसटी (ST) का दर्जा मिला । राज्य की मात्र 2 जनजातियों को आदिम जनजाति का दर्जा प्राप्त है । सर्वप्रथम राज्य की राजी जनजाति को आदिम जनजाति का दर्जा मिला। बोक्सा जनजाति को 1981 में आदिम जनजाति का दर्जा प्राप्त हुआ था । राज्य में सर्वाधिक आबादी थारू जनजाति तथा सबसे कम आबादी राज्यों की रहती है। 2011 की जनगणना के अनुसार राज्य की कुल एसटी आबादी 2,91,903 है। जुलाई 2001 से राज्य सेवाओं में अनुसूचित जन जातियों को 4% आरक्षण प्राप्त है। उत्तराखंड की जनजातियों से संबंधित प्रश्न विशेष सूचना :- लेख में दिए गए अधिकांश प्रश्न समूह-ग की पुरानी परीक्षाओं में पूछे गए हैं। और कुछ प्रश्न वर्तमान परीक्षाओं को देखते हुए उत्तराखंड की जनजातियों से संबंधित 25+ प्रश्न तैयार किए गए हैं। जो आगामी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण साबित होंगे। बता दें की उत्तराखंड के 40 प्रश्नों में से 2

उत्तराखंड की प्रमुख योजनाएं

उत्तराखंड की प्रमुख योजनाऐं उत्तराखंड की टॉप 10 सबसे महत्वपूर्ण योजना उपयुक्त लेख में उत्तराखंड की प्रमुख योजनाओं की व्याख्या की गई है। जो उत्तराखंड की आगामी परीक्षाओं के लिए अत्यधिक महत्वपूर्ण साबित हो सकती हैं। अतः लेख को अन्त तक जरूर पढ़ें व उनसे संबंधित प्रश्नों के उत्तर दें ।  (1) मुख्यमंत्री आंचल अमृत योजना उत्तराखंड में महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा संचालित ‘मुख्यमंत्री आँचल अमृत योजना’ का शुभारंभ 7 मार्च 2019 को किया गया। हाल ही में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून में आयोजित एक कार्यक्रम में प्रतिभाग करते हुए ‘मुख्यमंत्री आँचल अमृत योजना’ का पुन: शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री ने 11 बच्चों को दूध वितरित कर योजना का शुभारंभ किया। जिस कारण यह योजना प्रतियोगी परीक्षा की दृष्टि से अत्यधिक हो जाती है। उद्देश्य मुख्यमंत्री ने कहा कि योजना का पुन: शुभारंभ होने से बच्चों के विकास एवं उन्हें पर्याप्त पोषण मिलने में बड़ी मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार माँ का आँचल बच्चे का धूपछाँव से बचाव करता है, उसी प्रकार ‘आँचल अमृत योजना’ बच्चों में कुपोषण को द