July current affair
Week - 4
24th July to 31st July
(1) टोक्यो ओलंपिक 2020 के गेम्स में मीराबाई चानू ने भारोत्तोलन की किस श्रेणी में सिल्वर मेडल जीता है ?
(a) 47 किलोग्राम
(b) 48 किलोग्राम
(c) 49 किलोग्राम
(d) 51 किलोग्राम
व्याख्या : ओलंपिक 2020 का आयोजन कोरोना महामारी के चलते वर्ष 2021 में जापान के शहर टोक्यो में खेले जा रहा हैं मीराबाई चानू ने वेटलिफ्टिंग (भारोत्तोलन) में पहला पदक जीतकर भारत का मान बढ़ाया । उन्होंने यह पदक 49 किलोग्राम की श्रेणी में जीता है। मीराबाई चानू वेटलिफ्टिंग में सिल्वर मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला बन गई हैं। इससे पहले कर्णम मल्लेश्वरी ने साल 2000 में वेटलिफ्टिंग में कांस्य पदक जीता था बता दें कि कर्णम मल्लेश्वरी ऐसी पहली भारतीय महिला है जिसने ओलंपिक में पदक जीता था। मीराबाई चानू का जन्म मणिपुर राज्य में 8 अगस्त 1994 में हुआ था।
Answer - (c)
(2) हाल ही में कर्नाटक के 23वें मुख्यमंत्री के रूप में किसने शपथ ली है ?
(a) बसवराज सोमप्पा बोम्मई
(b) बी. एस. येदियुरप्पा
(c) थावरचंद गहलौत
(d) इनमें से कोई नहीं
व्याख्या : मुख्यमंत्री बी.एस. येदुरप्पा के इस्तीफा के बाद भारतीय जनता पार्टी के नेता बसवराज सोमप्पा बोम्मई को कर्नाटक का 23 वा मुख्यमंत्री चुना गया है। बता दें कि संविधान के अनुच्छेद 164(1) में राज्यपाल द्वारा मुख्यमंत्री की नियुक्ति करने का उल्लेख किया गया है।
Answer - (a)
(3) टोक्यो ओलंपिक 2020 में हॉकी की खिलाड़ी वंदना कटारिया ने एक ही मैच में तीन गोल करके इतिहास रचा है वह भारत के किस राज्य से है ?
(a) पंजाब
(b) उत्तराखंड
(c) गुजरात
(d) मध्य प्रदेश
व्याख्या : उत्तराखंड के हरिद्वार जिले के छोटे से गांव रोशनाबाद की रहने वाली वंदना कटारिया ने टोक्यो ओलंपिक 2020 में एक ही मैच तीन गोल दाग कर इतिहास रच दिया। वंदना कटारिया अफ्रीका के खिलाफ तीन गोल कर हैट्रिक लगाने वाली भारत की पहली महिला हॉकी खिलाड़ी बन गई हैं। कटारिया के गोलों के साथ भारतीय महिला हॉकी टीम ने अफ्रीका को 4-3 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है।
Answer - (b)
(4) किस वर्ष भारत और पाकिस्तान शंघाई सहयोग संगठन के स्थाई सदस्य बने थे ?
(a) 2005
(b) 2008
(c) 2017
(d) 2020
व्याख्या :- हाल ही में जुलाई के अंतिम सप्ताह में भारतीय रक्षा मंत्री एस जयशंकर ने ताजिकिस्तान की राजधानी दुशांबे में शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के रक्षा मंत्रियों के साथ बैठक में भाग लिया । SCO संगठन की स्थापना 2001 में की गई थी। भारत और पाकिस्तान को 2017 में इसका स्थाई सदस्य बनाया गया था। यह अंतर क्षेत्रीय अंतरराष्ट्रीय संगठन है । इसका मुख्य उद्देश्य सदस्य देशों के विकास को बढ़ावा व सुरक्षा प्रदान करना है। भारत को 2005 में SCO का पर्यवेक्षक बनाया गया था। वर्तमान समय में , कजाकिस्तान, किर्गिज गणराज्य, पाकिस्तान , रूस , ताजिकिस्तान, पाकिस्तान और भारत को मिलाकर SCO में 8 सदस्य देश शामिल है।
Answer - (c)
(5) हाल ही में ओडिशा कवि डॉ. राजेंद्र किशोर पांडा को किस पुरस्कार से नवाजा गया है ?
(a) भारती सम्मान पुरस्कार
(b) व्यास सम्मान पुरस्कार
(c) कुवेम्पु राष्ट्रीय पुरस्कार
(d) सरस्वती सम्मान पुरस्कार
व्याख्या :- डॉ. राजेंद्र किशोर पांडा को कुवेम्पु राष्ट्रीय पुरस्कार 2020 के लिए चुना गया है। यह पुरस्कार प्रतिवर्ष उस लेखक को दिया जाता है जिसने भारत के संविधान द्वारा प्राप्त किसी भी भाषा में लेखन के रूप में योगदान दिया हो। यह पुरस्कार कुवेम्पु की स्मृति में स्थापित एक राष्ट्रीय पुरस्कार है। इस पुरस्कार में रजत पदक, एक प्रशस्ति पत्र और 5 लाख नकद पुरस्कार दिया जाता है । बता दें कि कुवेम्पु 20वीं सदी के सबसे महान कन्नड कवि थे। इन्होंने अनेक उपन्यासों और नाटकों की रचना की है। "श्री रामायण दर्शनम" नामक रामायण की संस्करण के लिए इन्हें ज्ञानपीठ पुरस्कार से नवाजा गया था।
- भारती सम्मान पुरस्कार 2019 - डॉ.सूर्यबाला
- व्यास सम्मान पुरस्कार 2020 - प्रो. शरद पगारे
- सरस्वती सम्मान पुरस्कार 2020 - शरण कुमार लिंबाले
Answer - (c)
(6) अंतरराष्ट्रीय दूरसंचार संघ द्वारा जारी वैश्विक साइबर सुरक्षा सूचकांक 2020 में भारत को कौनसा स्थान प्राप्त हुआ है?
(a) 5 वां
(b) 10 वां
(c) 37 वां
(d) 38 वां
व्याख्या : अंतरराष्ट्रीय दूरसंचार संघ (ITU) द्वारा वैश्विक साइबर सुरक्षा सूचकांक में 2020 में भारत को 37 स्थानों की बढ़त के साथ भारत ने 10 वां स्थान प्राप्त किया है । भारत एक वैश्विक आईटी महाशक्ति के रूप में उभर रहा है। इस सूचकांक में अमेरिका को प्रथम, यूनाइटेड किंग्डम और सऊदी अरब का दूसरा व तीसरे स्थान पर एस्टोनिया को रखा है।
Answer -(b)
(7) हाल ही में यूनेस्को ने सिंधु घाटी सभ्यता के किस स्थल को भारत का 40 वां विश्व धरोहर स्थल घोषित किया है
(a) मोहनजोदड़ो
(b) धौलावीरा
(c) कालीबंगा
(d) लोथल
व्याख्या : हाल ही में यूनेस्को ने गुजरात में स्थित धौलावीरा को वर्ल्ड हेरिटेज साइट घोषित किया है। धौलावीरा गुजरात राज्य में कच्छ जिले के भचाऊ तालुका में स्थित सिन्धु घाटी सभ्यता का एक पुरातत्विक स्थल है । धोलावीरा इस सूची में शामिल होने वाला गुजरात का चौथा और भारत का 40 वां स्थल बन गया है।
Answer - (b)
(8) इन्द्र 21 भारत और ........... का संयुक्त सैन्य अभ्यास है ?
(a) रूस
(b) अमेरिका
(c) फ्रांस
(d) बांग्लादेश
व्याख्या : इंद्र 21 भारत और रूस का सैन्य अभ्यास है। यह अभ्यास रूस के बोल्गोग्राड में को 1 अगस्त से 13 अगस्त 2021 तक आयोजित किया जाएगा । इस अभ्यास का यह 12वां संस्करण है। इसके अतिरिक्त दोनों देशों नौसेना के बीच हाल ही में 28 से 29 जुलाई 2021 में इंद्र नौसेना का आयोजन बाल्टिक सागर में किया गया है। इसका मुख्य उद्देश्य दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय सुरक्षा सहयोग को मजबूत करना है। इसकी शुरुआत वर्ष 2003 में हुई थी।
Answer - (a)
(9) निम्नलिखित में से किस राज्य में स्वर्ण अयस्क का सबसे बड़ा भंडार है ?
(a) कर्नाटक
(b) झारखंड
(c) बिहार
(d) पश्चिम बंगाल
व्याख्या : स्वर्ण अयस्क का सबसे बड़ा भंडार बिहार में पाया गया है । यह सभी राज्यों में सर्वाधिक लगभग 40% है। हाल ही में सरकार ने घोषणा की है भारत के पास 500 मिलियन टन सोने के अयस्क भंडार हैं । जहां बिहार में 40%, कर्नाटक 21%, पश्चिम बंगाल 3%, आंध्र प्रदेश 3%, और झारखंड 2% स्वर्ण अयस्क है ।
Answer - (c)
(10) हाल ही में किस टाइगर रिजर्व को सर्वश्रेष्ठ प्रबंधन के लिए अर्थ गार्जियन कैटेगरी में नेट बेस्ट ग्रुप अर्थ हीरोज अवार्ड मिला है ?
(a) नवेगांव टाइगर रिजर्व (महाराष्ट्र)
(b) वाल्मीकि टाइगर रिजर्व (बिहार)
(c) बांदीपुर राष्ट्रीय उद्यान (ओडिशा)
(d) सतपुड़ा टाइगर रिजर्व (मध्य प्रदेश)
व्याख्या : प्रकृति संरक्षण के क्षेत्र में मध्यप्रदेश के सतपुड़ा टाइगर रिजर्व को सर्वश्रेष्ठ प्रबंधन के लिए अर्थ गार्जियन कैटेगरी नैटवेस्ट ग्रुप अर्थ हीरोज अवार्ड प्रदान किया गया है । सतपुड़ा टाइगर रिजर्व मध्य प्रदेश के होशंगाबाद जिले में लगभग 2130 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में फैला है। विभिन्न प्रकार की जैव विविधता के कारण इसे उत्तरी घाट भी कहा जाता है ।
Answer -( d)
(11) कपालीश्वर मंदिर भारत के किस राज्य में स्थित है ?
(a) गुजरात
(b) केरल
(c) ओडिशा
(d) तमिलनाडु
व्याख्या : सातवीं शताब्दी में पल्लवों द्वारा कपीलेश्वर मंदिर का निर्माण कराया गया था। परंतु पुर्तगालियों के आगमन के बाद पुर्तगालियों ने ईसाई धर्म के प्रचार को बढ़ाने के लिए मंदिर तोड़ दिया । बाद में विजयनगर के शासकों ने वास्तुकला की द्रविड़ शैली में मंदिर का पुनरुद्धार कराया।
Answer - (d)
(12) हाल ही में ने किस खिलाड़ी ने वर्ल्ड कैडेट रेसलिंग में गोल्ड मेडल जीता है ?
(a) प्रिया मलिक
(b) साक्षी मलिक
(c) विनेश फोगाट
(d) गीता फोगाट
Answer - (a)
यदि आपको हमारे द्वारा तैयार की गई Top 10 weekly current affair की सीरीज उपयोगी लगती है तो अधिक से अधिक लोगों को शेयर कीजिए । और पिछले सप्ताह के top 10 current affair पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
Sources : BBC news, the Hindu , Dainik Jagran
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts.
Please let me now.