भारत के 15वें उपराष्ट्रपति भारत के 15वें उपराष्ट्रपति C. P. (Chandrapuram Ponnusamy) Radhakrishnan बने हैं । राष्ट्रपति के बाद यह देश का दूसरा सर्वोच्च संवैधानिक पद है। निर्वाचन की जानकारी उपराष्ट्रपति चुनाव 2025 का मतदान 9 सितम्बर, 2025 को हुआ। चुनाव भारत के दोनों सदनों (लोकसभा + राज्यसभा) के सांसदों द्वारा गुप्त मताधिकार से हुआ। कुल निर्वाचक (electors) 781 थे, जिनमें से 767 ने मतदान किया। 15 मतपत्र अमान्य घोषित हुए। परिणाम C. P. Radhakrishnan (NDA उम्मीदवार) ने 452 मत प्राप्त किये। उनके मुकाबले B. Sudershan Reddy, जिन्हें विपक्ष (INDIA गठबंधन) ने समर्थन दिया था, ने 300 मत प्राप्त किये। मतों का अंतर 152 रहा। सी. पी. राधाकृष्णन — व्यक्तिगत एवं राजनीतिक पृष्ठभूमि जन्म : 20 अक्टूबर, 1957, तिरुप्पुर, तमिलनाडु। शिक्षा : उन्होंने BBA (बैचलर ऑफ बिज़नेस एडमिनिस्ट्रेशन) की डिग्री प्राप्त की है। आरएसएस और जनसंघ से जुड़ाव: युवावस्था से ही RSS/भाजपा के संगठनों से सक्रियता रही है। पहले के पद : महाराष्ट्र राज्यपाल (Governor of Maharashtra) झारखंड राज्यपाल का...
Top 10 MCQ
उत्तराखंड प्रश्नोत्तरी 2021
Top 10 most important MCQ (भाग - 04)
(1) भारतीय इतिहास में अलकनंदा को दूसरा नाम क्या है ?
(a) हिरण्यवती
(b) भिलंगना
(c) बाणगंगा
(d) इनमें से कोई नहीं
व्याख्या :- अलकनंदा नदी शिवलिंग शिखर के उत्तर पूर्वी भाग अलकापुरी स्थित संतोपंथ शिखर के सतोपंथ ताल से निकलती है । शीर्ष पर इसे विष्णु गंगा भी कहा जाता है । स्कंद केदार के अनुसार ,इसके इस नाम का आधार अलकापुरी से प्रभावित होना है।
Answer -. (d)
(2) उत्तराखंड अल्पसंख्यक कल्याण तथा वक्फ विकास निगम की स्थापना कब की गई?
(a) जनवरी 2005
(b) जनवरी 2006
(c) जनवरी 2008
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
व्याख्या :- उत्तराखंड अल्पसंख्यक कल्याण तथा वक्फ विकास निगम की स्थापना जनवरी 2005 में की गई थी। इसकी स्थापना का मुख्य उद्देश्य अल्पसंख्यक समुदाय के परिवारों के आर्थिक उन्नयन हेतु रोजगार परक योजनाओं का संचालन करना तथा रोजगार के लिए बैंकों के माध्यम से ऋण उपलब्ध कराना है।
Answer -. (a)
(3) टिहरी में अंग्रेजी शिक्षा की शुरुआत किसने की थी?
(a) सुदर्शन शाह ने
(b) भवानी शाह ने
(c) प्रताप शाह ने
(d) नरेंद्र शाह ने
व्याख्या :- टिहरी में अंग्रेजी शिक्षा की शुरुआत, गढ़वाल नरेश प्रताप शाह (1871-1886 ई.) ने की थी |
Answer -. (c)
(4) डी डी शर्मा को जाना जाता है -
(a) हिमालयी की बोलियों के विशेषज्ञ के तौर पर
(b) हिमालयी की वनस्पतियों के विशेषज्ञ के तौर पर
(c) संविधानविद् के दौर पर
(d) सामाजिक कार्यकर्ताओं के तौर पर
व्याख्या :- वर्ष 1924 में नैनीताल के जंगालिया गांव में जन्मे प्रो. डी. डी. शर्मा को हिमालयी बोलियों के विशेषज्ञ के तौर पर जाना जाता है। हिमालयी क्षेत्रों का सर्वेक्षण एवं जनजातीय भाषाओं में शोध एवं लेखन के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए इंटरनेशनल बायोग्राफिकल सेंटर कैंब्रिज द्वारा वर्ष (1997-98) के लिए इन्हें वर्ष का अंतर्राष्ट्रीय व्यक्तित्व घोषित किया गया तथा संस्कृत में विशिष्ट योगदान के लिए राष्ट्रपति द्वारा वर्ष 2000 में 'सर्टिफिकेट ऑफ ऑनर' से सम्मानित किया गया।
Answer -. (a)
(5) चंडी प्रसाद भट्ट को रेमन मैग्सेसे पुरस्कार किस वर्ष में प्राप्त हुआ?
(a) वर्ष 1981 में
(b) वर्ष 1982 में
(c) वर्ष 1984 में
(d) वर्ष 1985 में
व्याख्या :- चंडी प्रसाद भट्ट को उसके द्वारा पर्यावरण के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए वर्ष 1982 में रेमन मैग्सेसे पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। इनको वर्ष 1886 में पद्मश्री तथा वर्ष 2005 में पद्म भूषण से भी सम्मानित किया गया।
Answer :- (b)
(6) 'श्यामताल' कहां स्थित है?
(a) अल्मोड़ा में
(b) चंपावत में
(c) नैनीताल में
(d) चमोली में
व्याख्या :- श्यामलाल चंपावत जनपद में स्थित है। 2 किमी परिधि में फैला यह ताल सफेद कमल पुष्पों के लिए प्रसिद्ध है। इनके अतिरिक्त यहांँ सूखाताल, नागताल, स्वामीताल आदि भी हैं। इसके किनारे स्वामी विवेकानंद आश्रम स्थित है।
Answer :- (b)
(7) व्यास गुफा कहां स्थित है।
(a) बद्रीनाथ में
(b) केदारनाथ में
(c) यमुनोत्री में
(d) गंगोत्री में
व्याख्या :- व्यास गुफा चमोली जनपद में बद्रीनाथ मंदिर से 4 किलोमीटर आगे माणा गांव में स्थित है। ऐसा माना जाता है कि महर्षि वेदव्यास जी ने गणेश जी की सहायता से चारों वेदों अठारह पुराणों एवं महाभारत को यही लिपिबद्ध किया था।
Answer :- (a)
(8) उत्तराखंड राज्य के किस जनपद की सीमा राज्य के 7 जनपदों के साथ है?
(a) चमोली
(b) अल्मोड़ा
(c) पौड़ी गढ़वाल
(d) इनमें से कोई नहीं
व्याख्या :- चमोली तथा अल्मोड़ा जनपदों की सीमा राज्य के 6 जिलों तथा चीन के साथ लगती है तथा पौड़ी गढ़वाल की सीमा राज्य के 7 जिलों (हरिद्वार, देहरादून, टिहरी गढ़वाल, रुद्रप्रयाग, चमोली, अल्मोड़ा व नैनीताल) के साथ व उत्तर प्रदेश से लगती है।
Answer :- (c)
(9) हरिद्वार में गुरुकुल के संस्थापक कौन थे?
(a) स्वामी दयानंद सरस्वती
(b) स्वामी विरजानंद
(c) लाला मुंशी राम
(d) स्वामी राम
व्याख्या :- हरिद्वार में गुरुकुल की नींव स्वामी श्रद्धानंद ने डाली थी, किंतु इनकी स्थापना का श्रेय लाला (महात्मा) मुंशीराम को जाता है। लाला मुंशी राम ने 1892 ई. गुजरावाला गांव में गुरुकुल की स्थापना की थी, जिसे वर्ष 1901 ई. में कांगड़ी गांव में स्थानांतरित किया गया, जो कलान्तर में गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय बना। भारत सरकार ने इसे वर्ष 1962 में विश्व विद्यालय की मान्यता दी।
Answer :- (c)
(10) चकराता में सैनिक छावनी की स्थापना कब हुई थी?
(a) 1857 ई.
(b) 1862 ई.
(c) 1866 ई.
(d) इनमें से कोई नहीं
व्याख्या :- देहरादून के जौनसार बावर क्षेत्र के चकराता एवं कैलाना पहाड़ियों में स्थित चकराता छावनी की स्थापना 1866 ईस्वी में हुई थी और 1869 ईस्वी से यहां सैनिक रहने लगे थे, लेकिन कैंटोमेन्ट मजिस्ट्रेट का कार्यालय 1843 ई में स्थापित हुआ।
Answer :-(c)
Related posts. :-
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts.
Please let me now.