August current 2021 affairs in hindi
16th - 23 rd August (week - 3)
देवभूमिउत्तराखंड के द्वारा सप्ताह के most important Top 10 weekly current affair हिंदी में तैयार किए जाते हैं। जिनकी 2021 में होने वाली आगामी परीक्षाओं ukpcs, uppcs , uksssc , upsssc , ssc chsl, CGL में शत-प्रतिशत आने की संभावना होती है। यहां से आप जनवरी 2021 से जुलाई तक के प्रत्येक सप्ताह के करंट अफेयर पढ़ सकते हैं। आज की प्रश्नोत्तरी में 16th - 23rd August के करंट अफेयर हैं। जिनका विस्तृत वर्णन भी किया गया है।
Top 10 MCQ current affair
(1) हाल ही में सकल पर्यावरण उत्पाद (GEP) के आधार पर अपने प्राकृतिक संसाधनों का मूल्यांकन करने वाला पहला राज्य का कौन-सा है ?
(a) गुजरात
(b) मध्य प्रदेश
(c) उत्तराखंड
(d) उत्तर प्रदेश
व्याख्या : हाल ही में उत्तराखंड सरकार ने घोषणा की है कि वह सकल पर्यावरण उत्पाद (GEP) के आधार पर अपने प्राकृतिक संसाधनों का मूल्यांकन करेगी। ऐसा करने वाला उत्तराखंड देश का पहला राज्य बन गया है।
GEP मुख्यतः पारिस्थितिकी स्थिति को मापने के लिए एक मूल्यांकन प्रणाली है। इसे पारिस्थितिकी तंत्र द्वारा मानव कल्याण आर्थिक और सामाजिक सतत विकास के उत्पाद और सेवा मूल्य के रूप में जाना जाता है। GEP को एक ऐसा उपाय कहा जा सकता है जिसमें आर्थिक विकास के साथ-साथ पर्यावरण विकास पर नजर रखी जा सकती है ।
Answer - (c)
(2) हाल ही में आयशा मलिक को किस देश की पहली महिला मुख्य न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किया गया है ?
(a) पाकिस्तान
(b) अफगानिस्तान
(c) बांग्लादेश
(d) अफगानिस्तान
व्याख्या : 17 अगस्त को मुख्य न्यायाधीश मुशीर आलम के रिटायर होने के बाद आयशा मलिक को पाकिस्तान की पहली मुख्य न्यायाधीश बनाया गया। जिसकी सिफारिश स्वयं मुख्य न्यायाधीश मुशीर आलम ने की थी। मलिक ने लाहौर में पाकिस्तान कॉलेज ऑफ लॉ में कानून की पढ़ाई की थी और लंदन के प्रतिष्ठित हार्वर्ड लॉ स्कूल से मास्टर डिग्री हासिल की मार्च 2012 में आयशा मलिक लाहौर उच्च न्यायालय की न्यायाधीश बनी।
Answer - (a)
(3) निम्नलिखित में से किस मंत्रालय के द्वारा "वृक्षारोपण अभियान - 2021" शुरू किया गया है ?
(a) कोयला मंत्रालय
(b) सूचना और प्रसारण मंत्रालय
(c) संस्कृति मंत्रालय
(d) खेल मंत्रालय
व्याख्या : हाल ही में 19 अगस्त 2021 को कोयला मंत्रालय द्वारा वृक्षारोपण अभियान 2021 शुरू किया गया है । इसे आजादी का अमृत महोत्सव के रूप में लांच किया गया है।
Answer - (a)
(4) आर्थिक विकास संस्थान (ICG) सोसाइटी के नए अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?
(a) अमिताभ कांत
(b) अजय त्यागी
(c) डॉ मनमोहन सिंह
(d) एन.के. सिंह
व्याख्या :- IEG (institute of economic growth) उन्नत अनुसंधान और प्रशिक्षण के लिए एक स्वायत्त, बहु-विषयक केंद्र है। जिसका आर्थिक और सामाजिक विकास के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान है. हाल ही में 15वें वित्त आयोग के अध्यक्ष एन. के. सिंह को आर्थिक विकास संस्थान सोसाइटी के नए अध्यक्ष के रूप में चुना गया है। एन.के. सिंह ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की जगह पर यह पदभार ग्रहण किया है । डॉ. मनमोहन सिंह साल 1992 से इस संस्था के अध्यक्ष पद पर थे।
Answer - (d)
(5) नारायण कोटी मंदिर उत्तराखंड के किस जनपद में स्थित है ?
(a) उत्तरकाशी
(b) रुद्रप्रयाग
(c) चमोली
(d) पिथौरागढ़
व्याख्या :- वर्ष 2021 में केंद्र सरकार के "एडॉप्ट ए हेरिटेज प्रोजेक्ट" के तहत उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में स्थित नारायण कोटी मंदिर को एक बड़ा रूप देने की तैयारी की जा रही है । एडाप्ट ऑफ हेरिटेज प्रोजेक्ट पर्यटन मंत्रालय , संस्कृति मंत्रालय , भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण और राज्य / संघ क्षेत्रों की सरकारी बीच एक सहयोगात्मक प्रयास है। इस प्रोजेक्ट का उद्देश्य उत्तरदायी पर्यटन को प्रभावी ढंग से बढ़ावा देने के लिए सभी भागीदारों के बीच तालमेल विकसित करना है।
Answer - (b)
(6) स्वतंत्रता प्राप्ति के पश्चात सोमनाथ के वर्तमान मंदिर का पुनः निर्माण हिंदू मंदिर वास्तुकला की किस शैली में किया गया था ?
(a) चालुक्य शैली
(b) नागर शैली
(c) कत्यूरी शैली
(d) इनमें से कोई नहीं
व्याख्या : सोमनाथ के वर्तमान मंदिर का पुनः निर्माण हिंदू मंदिर वास्तुकला की चालुक्य शैली में किया गया था। और इसे मई 1951 में पूर्ण किया गया था। इसे देवपाटन के नाम से भी जाना जाता है। यह गुजरात का एक महत्वपूर्ण तीर्थ और पर्यटन स्थल है । गुजरात समुद्री व्यापार का प्रमुख केंद्र है तथा अन्य देशों के लिए प्रमुख बंदरगाह है जिस कारण यहां सर्वाधिक आक्रमण हुए । अनेक आक्रमणकारियों और शासकों द्वारा बार-बार विनाश किए जाने के बाद इसका कई बार पुनः निर्माण किया जा चुका है।
Answer -(a)
(7) भारत में पहली जनगणना किस गवर्नर जनरल के शासनकाल में हुई थी ?
(a) लॉर्ड डफरिन
(b) लॉर्ड लिटन
(c) लॉर्ड रिपन
(d) लॉर्ड मेयो
व्याख्या : भारत की पहली जनगणना 1872 में गवर्नर जनरल लॉर्ड मेयो के शासनकाल में हुई थी । भारत में प्रत्येक 10 वर्षों के बाद जनगणना की जाती है देश की 16 वीं राष्ट्रीय जनगणना 2021 में होने वाली है । जो गृह मंत्रालय द्वारा आयोजित की जाती है।
Answer - (d)
(8) हाल ही में उत्तराखंड सरकार ने कला संस्कृति और पर्यटन विभाग का ब्रांड एंबेसडर किसे बनाया है ?
(a) वंदना कटारिया
(b) पवनदीप राजन
(c) उर्वशी रौतेला
(d) प्रीति पंत
व्याख्या : इंडियन आइडल सीजन-12 का खिताब जीतने वाले चंपावत जिले के पवनदीप राज को सीएम पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड की कला, संस्कृति और पर्यटन विभाग का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है।
Answer - (b)
(9) हाल ही में उत्तराखंड सरकार ने भारत-चीन सीमा के पास बने प्राचीन लकड़ी के गरतांग पुल को फिर से पर्यटन के लिए खोल दिया है। गरतांग पुल निम्न में से किस घाटी में स्थित है ?
(a) नीति घाटी
(b) भैरव घाटी
(c) नेलांग घाटी
(d) चिनाप घाटी
व्याख्या : हाल ही में उत्तराखंड सरकार ने भारत-चीन सीमा के पास बने प्राचीन लकड़ी के गरतांग पुल को फिर से पर्यटन के लिए खोल दिया है। गरतांग पुल उत्तरकाशी की नेलांग घाटी में स्थित है । यह पुल भारत और तिब्बत के बीच व्यापार के मार्ग का कार्य करता था। इसका निर्माण 150 साल पहले 871 में पेशावर के पठानों द्वारा कराया गया था । इसे 1962 के भारत-चीन युद्ध के बाद पर्यटकों के लिए बंद कर दिया गया था । यह पुल 150 मीटर लंबा है तथा 11हजार फीट की ऊंचाई पर स्थित है।
Answer - (c)
(10) हाल ही में उत्तराखंड की शीतल राज के नेतृत्व में भारतीय पर्वतारोहियों ने किस पर्वत पर तिरंगा फहराया ?
(a) माउंट एल्ब्रुस
(b) माउंट एवरेस्ट
(c) K2
(d) इनमें से कोई नहीं
व्याख्या : 75 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शीतल राज (पिथौरागढ़) के नेतृत्व में भारतीय पर्वतारोहियों के 5 सदस्यीय दल ने माउंट एल्ब्रुस पर तिरंगा फहराया। इस दल को "क्लाइंबिंग बियांड द समिट" नामक गैर सरकारी संगठन ने प्रोयोजित किया था। माउंट एलब्रुस एक सुप्त ज्वालामुखी पर्वत है जो दक्षिणी में काबंर्डिनों-बलकारिया क्षेत्र में स्थित है । यह पर्वत को कॉकेशस पर्वत श्रृंखला का एक भाग है । इसकी ऊंचाई 5642 मीटर है यह यूरोप का सबसे ऊंचा पर्वत है।
Answer -(a)
Source : the Hindu, bbc news, Dainik Jagran
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts.
Please let me now.