August current affair In hindi
Week - 1
1st August to 7th August
देवभूमिउत्तराखंड के द्वारा सप्ताह के most important Top 10 weekly current affair हिंदी में तैयार किए जाते हैं। जिनकी 2021 में होने वाली आगामी परीक्षाओं ukpcs, uppcs , uksssc , upsssc , ssc chsl, CGL में शत-प्रतिशत आने की संभावना होती है। यहां से आप जनवरी 2021 से जुलाई तक के प्रत्येक सप्ताह के करंट अफेयर पढ़ सकते हैं। आज की प्रश्नोत्तरी में 1st - 7th August के करंट अफेयर हैं। जिनका विस्तृत वर्णन भी किया गया है।
(1) संविधान के किस अनुच्छेद के तहत राज्य के राज्यपाल को क्षमादान देने की शक्ति प्राप्त है ?
(b) अनुच्छेद 143
(c) अनुच्छेद 161
(d) अनुच्छेद 213
बता दें कि दोषी व्यक्ति राष्ट्रपति और राज्यपाल दोनों में से किसी से भी समाधान की गुहार करने के लिए स्वतंत्र है।
Answer - (c)
कथन A - वर्ष 2021 में भारत को छठीं बार संयुक्त राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद का अस्थाई सदस्य के रूप में स्थान मिला है।
कथन B - भारत इस परिषद में सदस्य के रूप में 2 वर्षों तक रहेगा।
(b) केवल B
(c) A और B दोनों सत्य है।
(d) A और B दोनों गलत है।
व्याख्या : वर्ष 2021 में भारत को संयुक्त राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद में आठवीं बार अस्थाई सदस्य के रूप मे चुना गया है। सुरक्षा परिषद के अस्थाई सदस्य के रूप में भारत का 2 साल का कार्यकाल 1 जनवरी 2021 से शुरू हुआ है। अगस्त माह के लिए संयुक्त राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की अध्यक्षता का दायित्व भारत को मिला है । जिसका प्रतिनिधित्व टी. ए. त्रिमूर्ति कर रहे हैं । भारत का प्रेसिडेंसी के पद का पहला कार्य दिवस 2 अगस्त से शुरू हो चुका है। त्रिमूर्ति ने कहा है कि भारत के लिए समुद्री सुरक्षा पहली प्राथमिकता होगी। साथ ही आतंकवाद पर शिकंजा कसा जाएगा ताकि शांति व्यवस्था स्थापित की जा सके। (संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के बारे में विस्तार पूर्वक जानें)
Answer - (b)
(3) टोक्यो ओलंपिक 2020 में कांस्य पदक विजेता भारतीय पुरुष हॉकी टीम के मुख्य कोच कौन थे ?
(b) ग्राहम रीड
(c) पीयूष दुबे
(d) सार्ड मारिन
भारतीय हॉकी टीम के कप्तान - मनप्रीत सिंह
भारतीय पुरूष हॉकी टीम के कोच - ग्राहम रीड (आस्ट्रेलिया)
Answer - (b)
(4) कैबिनेट ने हाल ही में स्कूली शिक्षा के लिए किस योजना को एक अप्रैल 2021 से 31 मार्च 2026 तक जारी रखने की मंजूरी दी है ?
(b) जिज्ञासा योजना
(c) समग्र शिक्षा योजना
(d) शिक्षा विकास योजना
व्याख्या :- समग्र शिक्षा अभियान प्री स्कूल से कक्षा 12 तक स्कूली शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार करने का एक कार्यक्रम है। केंद्रीय बजट 2018-19 में प्री नर्सरी से ग्यारहवीं तक बिना विभाजन के स्कूली शिक्षा को समग्र रूप से करने का प्रस्ताव रखा गया था। इसका उद्देश्य समावेशी, न्यायसंगत और सुगम शिक्षा प्रदान करना है। कैबिनेट ने हाल ही में स्कूली शिक्षा के लिए समग्र शिक्षा योजना को 1 अप्रैल 2021 से 31 मार्च 2026 तक जारी रखने की मंजूरी दी है।
Answer - (c)
कथन A - राजीव गांधी खेल रतन पुरस्कार का नाम बदलकर अब मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार कर दिया गया है।
कथन B - इस पुरस्कार की शुरुआत 1991-1992 में की गई थी।
कथन C - इस पुरस्कार को पाने वाले प्रथम व्यक्ति मेजर ध्यानचंद थे।
(b) A और B
(c) B और C
(d) उपरोक्त सभी
व्याख्या :- देश का सर्वोच्च खेल सम्मान राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार का नाम बदलकर अब मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार कर दिया गया है । इस पुरस्कार की स्थापना 1991-92 में की गई थी। इस पुरस्कार को प्राप्त करने वाले प्रथम खिलाड़ी विश्वनाथ आनंद थे। इनके बाद इस पुरस्कार को प्राप्त करने वाले सचिन तेंदुलकर, लिएंडर पेस, धनराज पिल्ले , पुलेला गोपीचंद, अभिनव बिंद्रा, अंजू बॉबी जॉर्ज , मैरी कॉम और वर्ष 2020 में रानी रामपाल आदि को दिया गया था।
Answer - (b)
(6) लद्दाख में स्थित विश्व की सबसे ऊंची परिवहन योग्य सड़क का निर्माण किस योजना के तहत किया गया है ?
(b) प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना
(c) राष्ट्रीय राजमार्ग विकास परियोजना
(d) हिमांक परियोजना
व्याख्या : लद्दाख में स्थित 52 किलोमीटर लंबी ब्लैक टॉप सड़क में बोलीविया से विश्व में सबसे ऊंची सड़क होने का खिताब छीन लिया है। अब विश्व की सबसे ऊंची सड़क भारत में स्थित है । इस सड़क का निर्माण हिमांक परियोजना के तहत किया गया है। 19,300 की ऊंचाई पर स्थित यह सड़क पूर्वी लद्दाख में उमलिंगला दर्रे से गुजरती हुई लद्दाख के चार सेक्टर के कई महत्वपूर्ण शहरों को जोड़ती है।
Answer -(d)
(7) भारत के पहले स्वदेशी विमानवाहक पोत का नाम क्या रखा गया है ?
(b) आईएनएस राजपूत
(c) आईएनएस विक्रमादित्य
(d) आईएनएस अरिहंत
व्याख्या : 4 अगस्त 2021 को भारत का पहला स्वदेशी विमानवाहक पोत आईएनएस विक्रांत को प्रथम ट्रायल के लिए समुंदर में उतारा गया । यह देश में बना और डिजाइन किया गया सबसे बड़ा युद्धपोत है जो दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब देने में सक्षम है। यह विमान आत्मनिर्भर निर्भर भारत और मेक इन इंडिया की पहल में बड़ा योगदान है ।
आईएनएस विक्रांत की खूबियां
- वजन - 4000 टन
- लंबाई - 262 मीटर
- चौड़ाई - 62 मीटर
- क्षमता - 30 लड़ाकू विमान तैनात किए जा सकते हैं
- कुल लागत - 1000 करोड़
- निर्माता कंपनी - कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड
Answer - (a)
(8) जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया के नए निदेशक के पद पर किन्हें नियुक्त किया गया है ?
(b) वीना रेड्डी
(c) मल्लिका श्रीनिवासन
(d) प्रीति पंत
व्याख्या : हाल ही में धृति बनर्जी को जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया के नए निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है। वह इस पद पर नियुक्त होने वाली पहली महिला बन गई है । डॉक्टर बनर्जी ने अपने कार्य करियर में टैक्सनॉमी, मॉफोलॉजी, मॉजिक्यूलर, सिस्टमैटिक्स जैसे विषयों पर शोध किया है। जूलॉजिकल विभाग की स्थापना 1916 में की गई थी।
Answer - (a)
(9) भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने अब तक ओलंपिक खेलों में कुल कितने पदक जीत लिए हैं ?
(b) 9
(c) 10
(d) 12
व्याख्या : राष्ट्रीय खेल हॉकी में बेहतरीन प्रदर्शन के बाद भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने अब तक ओलंपिक खेलों में 12 हॉकी पदक हासिल कर लिए हैं जिसमें 8 स्वर्ण एक रजत और तीन कांस्य पदक शामिल है।
Answer - (d)
(10) न्यायाधिकरणों (Tribunal) को भारतीय संविधान में किस संविधान संशोधन के तहत जोड़ा गया है ?
(b) 76 वां संविधान संशोधन
(c) 91 वां संविधान संशोधन
(d) 101 वां संविधान संशोधन
व्याख्या : न्यायाधिकरण अर्थात ट्रिब्यूनल मूल संविधान का हिस्सा नहीं था । इन्हें भारतीय संविधान में 42 संविधान संशोधन अधिनियम 1976 के तहत शामिल किया गया था। बता दें कि "न्यायाधिकरण - अर्ध न्यायिक संस्था होते हैं जिसे प्रशासनिक या कर संबंधी विवादों को सुलझाने जैसी समस्याओं को निपटाने के लिए स्थापित किया गया है"। हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से न्यायाधिकरण में वर्षों से लंबित रिक्तियों में नियुक्तियां नहीं करने के लिए अपने विचार स्पष्ट करने को कहा है। जिस कारण यह चर्चा का विषय बना हुआ है।
Answer -(a)
Source : the Hindu, bbc news, Dainik Jagran
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts.
Please let me now.