उत्तराखंड करेंट अफेयर्स 2025 नवंबर 2025 से अप्रैल 2025 तक जैसा कि आप सभी जानते हैं देवभूमि उत्तराखंड प्रत्येक मा उत्तराखंड के विशेष करंट अफेयर्स उपलब्ध कराता है। किंतु पिछले 6 माह में व्यक्तिगत कारणों के कारण करेंट अफेयर्स उपलब्ध कराने में असमर्थ रहा। अतः उत्तराखंड की सभी आगामी परीक्षाओं को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है कि नवंबर 2024 से अप्रैल 2025 तक के सभी करेंट अफेयर्स चार भागों में विभाजित करके अप्रैल के अन्त तक उपलब्ध कराए जाएंगे। जिसमें उत्तराखंड बजट 2025-26 और भारत का बजट 2025-26 शामिल होगा। अतः सभी करेंट अफेयर्स प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल से अवश्य जुड़े। 956816280 पर संपर्क करें। उत्तराखंड करेंट अफेयर्स (भाग - 01) (1) 38वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन कहां किया गया ? (a) उत्तर प्रदेश (b) हरियाणा (c) झारखंड (d) उत्तराखंड व्याख्या :- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 28 जनवरी 2025 को राजीव गाँधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम रायपुर देहरादून, उत्तराखंड में 38वें ग्रीष्मकालीन राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन किया। उत्तराखंड पहली बार ग्रीष्मकालीन राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी की और य...
UKPCS ARO / UKSSSC / पटवारी एवं लेखपाल 2021
Practice Paper - 2021
(1) थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक किस नदी के तट पर स्थित है?
(a) मेकॉन्ग
(b) सिकयांग
(c) रेड नदी
(d) चायोप्राया
answer - (d)
(2) रैयतवाड़ी प्रणाली को सर्वप्रथम कहां लागू किया गया था?
(a) राज महल
(b) बराहमहल
(c) अवध
(d) इलाहाबाद
answer - (b)
(3) विश्व की सबसे गहरी खाई मेरियाना ट्रेंच किस महासागर में स्थित है?
(a) प्रशांत महासागर में
(b) अटलांटिक महासागर में
(c) हिंद महासागर में
(d) आर्कटिक महासागर में
answer - (a)
(4) मनुष्यों में किसका पता लगाने के लिए अस्थी भवन परीक्षण किया जाता है
(a) मस्तिष्क क्षमता
(b) अंतरिम आयु
(c) अंतरिम ऊंचाई
(d) औषध व्यसन
answer - (b)
(5) सबसे कठोर पदार्थ कौन सा है?
(a) प्लैटिनम
(b) हीरा
(c) इस्पात
(d) पत्थर
answer - (b)
(6) बिजली के बल्ब मे किस गैस का प्रयोग होता है?
(a) नाइट्रोजन
(b) ऑक्सीजन
(c) हाइड्रोजन
(d) अक्रिय गैस
answer - (d)
(7) समुद्र तक पहुंचते-पहुंचते नदी का प्रवाह धीमा हो जाता है तथा नदी अनेक धाराओं में विभाजित हो जाती है इनको कहा जाता है?
(a) पठार
(b) स्थलडमरूमध्य
(c) प्रायद्वीप
(d) वितरिका
answer - (d)
(8) बहमनी साम्राज्य की स्थापना किसके शासनकाल में हुई थी?
(a) फिरोज तुगलक
(b) मुहम्मद बिन तुगलक
(c) सिकंदर लोदी
(d) बहलोल लोदी
answer - (b)
(9) चोल काल में नगर की स्थानीय सभा को क्या कहा जाता था?
(a) नाटूर
(b) नगर तार
(c) मंडलम्
(d) नगरम्
answer - (a)
(10) विश्व का सबसे बड़ा नदी द्वीप कौन है?
(a) लक्षद्वीप
(b) माजुली
(c) समूई द्वीप
(d) फीजी द्वीप
answer - (b)
(11) निम्नलिखित मंदिरों में से कौन सा एक द्रविड़ शैली का सर्वोत्तम नमूना है?
(a) तंजौर का वृहदीश्वर मंदिर
(b) लिंगराज मंदिर
(c) कोणार्क सूर्य मंदिर
(d) खजुराहो मंदिर
answer - (a)
(12) राष्ट्रपति द्वारा अध्यादेश जारी करने का प्रावधान किस अनुच्छेद में किया गया है?
(a) अनुच्छेद -121
(b) अनुच्छेद -124
(c) अनुच्छेद -123
(d) अनुच्छेद -127
answer - (c)
(13) हमारे घरेलू विद्युत परिपथ में फ्यूज पिघल जाता है अब भारी वृद्धि होती है?
(a) प्रेरण में
(b) धारा में
(c) धारिता में
(d) प्रतिरोध में
answer - (b)
(14) टॉक्सिकोलॉजी का संबंध किसके अध्ययन से है?
(a) वायरसो के
(b) बैक्टीरिया के
(c) रोगों में
(d) विषों मे
answer - (d)
(15) दूध के फटने से क्रीम के अलग हो जाने का कारण है?
(a) घर्षण बल
(b) अपकेंद्री बल
(c) गुरुत्व बल
(d) श्यान बल
answer - (b)
(16) किस दर्शन को लोकायत भी कहा जाता है?
(a) न्याय दर्शन
(b) सांख्य दर्शन
(c) वेदांत दर्शन
(d) चार्वाक दर्शन
answer - (d)
(17) भारत के निम्नलिखित नोबेल पुरस्कार विजेताओं को कालानुक्रम में व्यवस्थित करें?
(1) अमर्त्य सेन
(2) मदर टेरेसा
(3) रविंद्र नाथ टैगोर
(4) वेंकट रमण रामकृष्णन
(5) सर सी.वी.रमन
(A) 3, 5, 2, 1, 4
(B) 3, 2, 5, 4, 1
(C) 3, 4, 1, 2, 5
(D) 3, 5, 2, 4, 1
answer - (c)
(18) चार मीनार का निर्माण किसने किया था।
(a) हुमायूं
(b) मोहम्मद कुली कुतुबशाह
(c) अशोक
(d) नरसिंह
answer - (b)
(19) प्रतिवर्ष खेली जाने वाली चार ग्रैंड स्लैम टेनिस प्रतिस्पर्ध्दाओ में प्रथम कौन-सी होती है?
(a) फ्रेंच ओपन
(b) यूएस ओपन
(c) ऑस्ट्रेलियाई ओपन
(d) विंबलडन
answer - (c)
(20) निम्नांकित में से कौन-सी प्राइमरी मेमोरी है
(a) रोम
(b) सीडी
(c) डीवीडी
(d) फ़्लैश ड्राइव
answer - (a)
(21) SEO का पूर्ण रूप क्या है ?
(a) सर्च इंजन ऑर्गेनाइजेशन
(b) सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन
(c) सर्च इंजन ऑपरेशन
(d) सर्च इंजन ऑब्जेक्टिव
answer - (b)
(22) अफ्रीका की किस झील से होकर विषुवत् रेखा गुजरती है?
(a) डल
(b) सेन्टोस
(c) विक्टोरिया
(d) नाइजर
answer - (c)
(23) भारत में प्लाज्मा अनुसंधान संस्थान कहां अवस्थित है?
(a) गांधीनगर
(b) मुजफ्फरपुर
(c) मैसूर
(d) हैदराबाद
answer - (a)
(24) निम्नलिखित में से उज़्बेकिस्तान की राजधानी है?
(a) डिली
(b) पोर्टविला
(c) ताशकंद
(d) कीव
answer - (c)
(25) पारिस्थितिक तंत्र शब्द का प्रयोग सर्वप्रथम किसने किया?
(a) हेकेल ने
(b) मेण्डल ने
(c) टान्सले ने
(d) रिटर ने
answer - (c)
(26) द्वितीय विश्व युद्ध के समय अमेरिका का राष्ट्रपति कौन था?
(a) विंस्टन चर्चिल
(b) फ्रैंकलीन डी. रुजवेल्ट
(c) सेलीसेवरी
(d) इसमें से कोई नहीं
answer - (b)
(27) भारत के उत्तरी मैदान में किस मिट्टी का विस्तार अधिक पाया जाता है?
(a) काली
(b) जलोढ
(c) लैटेराइट
(d) लाल
answer - (b)
(28) वर्ष 1918 में महात्मा गांधी सूती कपड़ा कारखानों के मजदूरों के बीच सत्याग्रह आंदोलन चलाने किस जगह पहुंचे?
(a) मद्रास
(b) बम्बई
(c) सूरत
(d) अहमदाबाद
answer - (d)
(29) विकलांग और बेरोजगारों को राहत' भारत में संविधान की सातवीं अनुसूची में दी गई ................. सूची में सूचीबद्ध है?
(a) केंद्रीय
(b) राज्य
(c) विश्व
(d) समवर्ती
answer - (c)
(30) ओलंपिक खेलों में हॉकी में भारत ने पहला स्वर्ण पदक किस वर्ष जीता था?
(a) वर्ष 1924 में
(b) वर्ष 1928 में
(c) वर्ष 1932 में
(d) वर्ष 1936 में
answer - (b)
(31) भारत का प्रथम स्वदेश निर्मित विमान वाहक युद्धपोत है?
(a) INS विक्रांत
(b) INS त्रिकंद
(c) INS सिंधुरक्षक
(d) प्रोजेक्ट -17
answer - (a)
(32) दूध को दही में परिवर्तित करने की प्रक्रिया कहलाती है?
(a) पाश्चुरीकरण
(b) वंसतीकरण
(c) खमीरीकरण
(d) रैटिंग
answer - (c)
(33) मानव विकास सूचकांक रिपोर्ट कौन जारी करता है?
(a) विश्व व्यापार संगठन
(b) अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन कार्यक्रम
(c) विश्व बैंक
(d) संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम
answer - (d)
(34) भारत में खनिज की दृष्टि से सर्वाधिक महत्वपूर्ण क्षेत्र कौन सा है?
(a) उत्तर पश्चिमी क्षेत्र
(b) दक्षिणी क्षेत्र
(c) दक्षिणी पश्चिमी क्षेत्र
(d) उत्तर पूर्वी प्रायद्वीपीय क्षेत्र
answer - (d)
(35) स्टेनलेस स्टील किसकी एक मिश्रधातु है?
(a) लोहा कार्बन और जिकं
(b) लोहा जिंक और मैग्नीज
(c) लोहा क्रोमियम और निकेल
(d) लोहा क्रोमियम और कार्बन
answer - (c)
(36) रेडियोएक्टिवता का सिद्धांत किसके द्वारा खोजा गया?
(a) पीरे क्यूरी
(b) जे. जे. थॉमसन
(c) हेनरी बैकुरल
(d) मैरी क्यूरी
answer - (c)
(37) प्रतिअम्ल के रूप में प्रयोग किया जाने वाला क्षारक होता है?
(a) कैल्शियम हाइड्रोक्साइड
(b) बेरियम हाइड्रोक्साइड
(c) मैग्नीशियम हाइड्रोक्साइड
(d) सिल्वर हाइड्रोक्साइड
answer - (c)
(38) भारतीय संविधान में उल्लेखित आपातकालीन उपबंध किस देश की देन है?
(a) जर्मनी
(b) कनाडा
(c) ऑस्ट्रेलिया
(d) ब्रिटेन
answer - (a)
(39) भारत के किस राज्य में सर्वाधिक राष्ट्रीय उद्यान है?
(a) हिमाचल प्रदेश
(b) अरुणाचल प्रदेश
(c) उत्तराखंड
(d) मध्य प्रदेश
answer - (d)
(40) पशुओं के प्रति कूरता की रोकथाम भारत के संविधान की सातवीं अनुसूची में दी गई ......…...….....… सूची में सूचीबद्ध है?
(a) केंद्रीय
(b) राज्य
(c) विश्व
(d) समवर्ती
answer - (d)
(41) भारत और .............. के बीच ने छोटा समुद्री रास्ता पाक जल संधि तथा मन्नार की खाड़ी है?
(a) श्रीलंका
(b) म्यांमार
(c) बांग्लादेश
(d) पाकिस्तान
answer - (a)
(42) कछुआ संरक्षण परियोजना को सर्वप्रथम किस राज्य ने प्रारंभ किया था?
(a) मध्य प्रदेश
(b) ओड़िशा
(c) महाराष्ट्र
(d) पश्चिम बंगाल
answer - (b)
(43) ब्रिटिश संसद के सदस्य बनने वाले प्रथम भारतीय कौन हैं?
(a) रविंद्रनाथ टैगोर
(b) सुभाष चंद्र बोस
(c) डॉ. भीमराव अंबेडकर
(d) दादाभाई नौरोजी
answer - (d)
(44) भूदान आंदोलन किसके द्वारा शुरू किया गया था?
(a) महात्मा गांधी
(b) विनोबा भावे
(c) रविंद्र नाथ टैगोर
(d) स्वामी विवेकानंद
answer - (b)
(45) भारत में काव्य शैली का पहला नमूना किस अभिलेख को माना गया है?
(a) बेसनगर अभिलेख
(b) मास्की अभिलेख
(c) रुद्रदामन का जूनागढ़ अभिलेख
(d) कालसी अभिलेख
answer - (c)
(46) एक परीक्षा में 94% छात्र उत्तीर्ण हुए और 33 छात्र विफल हुए। परीक्षा में कितने छात्र सम्मिलित हुए।
(a) 550
(b) 500
(c) 495
(d) 731
answer - (a)
(47) एक नाव 20 किमी धारा के प्रतिकूल तथा 40 किमी धारा के अनुकूल दूरी 4 घंटे में तय करती है जबकि यह 70 किमी धारा के प्रतिकूल तथा 60 किमी धारा के अनुकूल दूरी 10 घंटे में तय करती है धारा की गति क्या है?
(a) 10 किमी/घंटा
(b) 15 किमी/घंटा
(c) 5 किमी/घंटा
(d) 12.5 किमी/घंटा
answer - (c)
(48) पेड़ों की पंक्ति में एक पेड़ बाएं छोर से 7वां और दाएं छोर से 14वां है। पंक्ति में कुल कितने पेड़ है?
(a) 18
(b) 19
(c) 20
(d) 21
answer - (a)
(49) निम्नलिखित में से कौन सी संख्या इस श्रृंखला में नहीं आती? 232, 343, 454, 564, 676,
(a) 676
(b) 454
(c) 343
(d) 564
answer - (d)
v
(50) निम्नलिखित श्रेणी को पूर्ण करने हेतु उचित विकल्प ज्ञात करो?abca_bcaab_ca_bbc_
(a) ccaa
(b) abac
(c) bbaa
(d) abba
answer - (b)
(51) एक नल एक टंकी को 16 घंटे में भर सकता है परंतु उसके तल में छेद होने के कारण उसे 24 घंटे में भर पाता है। यदि टंकी पूरी भरी है तो वह छेद से कितने घंटे में खाली हो जाएगी?
(a) 40
(b) 36
(c) 45
(d) 48
answer - (c)
(52) एक धनराशि 20 वर्षों में साधारण ब्याज पर 4 गुना हो जाती है ब्याज की दर प्रतिवर्ष ज्ञात कीजिए?
(a) 10%
(b) 12%
(c) 15%
(d) इनमें से कोई नहीं
answer - (a)
(53) एक कार्य को 80 व्यक्ति प्रतिदिन 6 घंटे कार्य करके 16 दिन में पूरा करते हैं तो कितने घंटे प्रतिदिन कार्य कर उसी कार्य को 64 व्यक्ति 15 दिन में पूरा करेंगे?
(a) 6 घंटे
(b) 8 घंटे
(c) 7 घंटे
(d) इनमें से कोई नहीं
answer - (b)
(54) नित्या सेम की बहन है मोगन सेम का पिता है सेल्वन राजन का पुत्र है राजन मोगन का भाई है तदनुसार नित्या का सेल्वन से कौन सा रिश्ता है?
(a) पुत्री
(b) बहन
(c) चचेरी बहन
(d) पत्नी
answer - (a)
(55) दी गई श्रृंखला में गलत संख्या ज्ञात कीजिए-19, 28, 39, 52, 67, 84 ,102
(a) 84
(b) 67
(c) 52
(d)102
answer - (d)
(56) 4 बच्चे P, Q, R तथा S एक सीढ़ी के ऊपर हैं। P सीढ़ी पर Q से ऊपर है।Q,P तथा R के बीच में है। यदि S, P से भी ऊपर है तो नीचे से तीसरा कौन है?
(a) Q
(b) R
(c) P
(d) S
answer - (b)
(57) एक व्यक्ति सामने की ओर से 10 मीटर चलता है और उसके बाद 10 मीटर दाएं ओर चलता है तत्पश्चात में प्रत्येक बार बाई ओर मुड़कर क्रमश: 5 , 15 और 15 मीटर चलता है मैं इस समय अपने प्रस्ताव के स्थान से कितनी दूरी पर है?
(a) 20 मी
(b) 23 मी
(c) 10 मी
(d) 05 मी
answer - (b)
(58) लुप्त पद ज्ञात करें।
MN, KP, IR,.........
(a) JK
(b) OX
(c) GT
(d) AI
answer - (b)
(59) एक क्रिकेट खिलाड़ी द्वारा खेली गई 10 पारियों के रनों का औसत 50 है। अपनी 11वीं पारी में कितने रन बनाएं ताकि उसके रनों के औसत में दो की वृद्धि हो जाए ?
(a) 80 रन
(b) 72 रन
(c) 60 रन
(d) 54 रन
answer - (c)
(60). निम्न में से कौन सा कथन बलबन के संबंध में असत्य है?
(a).उसने 'चालीसा दल' (चहलगानी) से संबंधित सामंतों का दमन किया
(b). दीन-ए-इलाही धर्म की स्थापना की थी
(c). उसने केन्द्रीय सैन्य विभाग 'दीवान-ए-अर्ज' की स्थापना की
(d). कानून एवं व्यवस्था की बहाली के लिए उसने 'लौह एवं रक्त' की नीति अपनाई
answer - (c)
(61). अमीर खुसरो के संबंध में निम्न में से कौन-से कथन सत्य हैं?
1. वे सूफी संत शेख निजामुद्दीन औलिया के शिष्य थे।
2. वे जलालुद्दीन फिरोज खिलजी के दरबारी कवि थे।
3. उन्होंने भारतीय वाद्य-यंत्र वीणा एवं ईरानी वाद्ययंत्र तम्बूरी के मिश्रण से सितार का आविष्कार किया।
4. उन्होंने ख्याल गायकी का आविष्कार किया।
(a). 1, 2, 3, 4
(b). 1 एवं 4
(c). 1, 2 एवं 4
(d). 2, 3 एवं 4
answer - (a)
(62) जुलाई 2021 में उत्तराखंड के नए मुख्यसचिव के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?
(a) एस.एस. संधू
(b) ओमप्रकाश
(c) धन सिंह रावत
(d) नरेश बंसल
answer - (a)
(63) निम्न में से किसने कुमाऊं और गढ़वाल के क्षेत्र में "बारह आना बीसी भूमि व्यवस्था" लागू की।
(a) लॉर्ड लैंसडाउन
(b) हेनरी रैमजे
(c) कैम्पबेल
(d) गार्डनर
answer - (b)
(64) मुगल शहजादा दारा शिकोह के पुत्र सुलेमान शिकोह को किस गढ़वाल शासक ने आश्रय दिया था ?
(a) अजयपाल
(b) ललिपतशाह
(c) पृथ्वीपत शाह
(d) प्रधुम्न शाह
answer - (c)
(65) अल्मोड़ा में नंदा देवी मंदिर का निर्माण किस शासक द्वारा कराया गया था?
(a) विक्रम चंद
(b) ज्ञान चंद
(c) महेंद्र चंद
(d) उद्योत चंद
answer - (b)
(66) विशु मेला कहां आयोजित किया जाता है ?
(a) चम्पावत
(b) चमोली
(c) पिथौरागढ़
(d) जौनसार बावर
answer - (d)
(67) संविधान के किस अनुच्छेद में भारत के महान्यायवादी का उल्लेख किया गया है?
(a) अनुच्छेद 76
(b) अनुच्छेद 112
(c) अनुच्छेद 148
(d) अनुच्छेद 324
answer - (a)
(68) उत्तराखंड का स्विट्जरलैंड कहा जाने वाला कौसानी का प्राचीन नाम क्या है ?
(a) बलना
(b) आलमनगर
(c) कुब्जाभ्रक
(d) कुमुं
answer - (a)
(69) चर्चा में रही वन गुर्जर जनजाति निम्नलिखित में से किन राज्यों में पाई जाती है?
(a) उत्तराखंड
(b) राजस्थान
(c) मध्य प्रदेश
(d) हिमाचल प्रदेश
(A) (a) (b) और (c)
(B) (a) और (d)
(C) (b) और (c)
(D) उपयुक सभी
answer - (b)
(70) निम्नलिखित का मिलान कीजिए।
(i) बन्नेरघट्टा नेशनल पार्क। - (a) मध्य प्रदेश
(ii) तंडोबा अंधेरी नेशनल पार्क - (b) कर्नाटक
(iii) कूनो नेशनल पार्क -. (c) ओडिशा
(iv) भीतरकनिका नेशनल पार्क। -. (d) महाराष्ट्र
(A) (i)a (ii)b (iii)c (iv)d
(B) (i)b (ii)d (iii)a (iv)C
(C) (i)b. (ii)c (iii)a (iv)d
(D) (i)d. (ii)c (iii)b (iv)a
answer - (b)
(71) निम्नलिखित में से कौन वृक्ष मित्र के नाम से प्रसिद्ध है ?
(a) गोविंद बल्लभ पंत
(b) चंडी प्रसाद भट्ट
(c) गौरी दत्त पांडे
(d) सुंदरलाल बहुगुणा
answer - (d)
(72) ज्ञानपीठ पुरस्कार पाने वाले हिंदी के प्रथम साहित्यकार हैं -
(a) सुमित्रानंदन पंत
(b) रामधारी सिंह दिनकर
(c) अज्ञेय
(d) महादेवी वर्मा
answer - (a)
(73) खबरों में रही "नेलांग घाटी" उत्तराखंड के किस जिले में स्थित है ?
(a) रुद्रप्रयाग
(b) चंपावत
(c) उत्तरकाशी
(d) चमोली
(c) उत्तरकाशी
(d) चमोली
answer - (c)
(74) फूलों की घाटी को राष्ट्रीय उद्यान घोषित किस वर्ष किया गया था ?
(a) 1972
(b) 1982
(c) 1988
(d) 2005
answer - (b)
(75) उत्तराखंड में बैजनाथ मंदिर का निर्माण किस राजवंश द्वारा करवाया गया था ?
(1) कार्तिकेयपुर राजवंश
(2) चंद राजवंश
(3) परमार वंश
(4) कुणिंद वंश
answer - (a)
(76) कत्यूरी राजवंश में "गौल्मिक" शब्द किसके लिए प्रयुक्त किया जाता था ?
(a) अश्वारोही
(b) पदातिक
(c) गजारोही
(d) उष्ट्रारोही
answer - (b)
(77) हाल ही में आदित्य L1 सपोर्ट सेल की स्थापना किस राज्य मे की गई है ?
(a) हिमाचल प्रदेश
(b) बिहार
(c) उत्तराखंड
(d) उत्तर प्रदेश
answer - (c)
(78) पंचायत व्यवस्था का उल्लेख संविधान के किस अनुच्छेद में किया गया है?
(a) अनुच्छेद 243
(b) अनुच्छेद 240
(c) अनुच्छेद 40
(d) अनुच्छेद 343
answer - (c)
(79) भारत के संविधान किस अनुच्छेद में मुख्य न्यायाधीश की नियुक्ति का उल्लेख किया गया है।
(a) अनुच्छेद 134 A.
(b) अनुच्छेद 124 A
(c) अनुच्छेद 131 A.
(d) अनुच्छेद 124 C
answer - (b)
(80) सुभाष चंद्रबोस आपदा प्रबंधन पुरस्कार 2021"के लिए 23 जनवरी सुभाष चंद्रबोस की जयंती पर किसको दिया गया?
(a) राजेंद्र कुमार भंडारी
(b) भावना कंठ
(c) अंजुला जैन
(d) इनमें से कोई नहीं
answer - (a)
(81) 3 जनवरी 2021 में राघवेंद्र सिंह चौहान को किस राज्य के हाई कोर्ट का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया है-
(a) हिमाचल प्रदेश
(b) बिहार
(c) उत्तराखंड
(d) उत्तर प्रदेश
answer - (c)
(82) "सर्वश्रेष्ठ झांकी पुरस्कार" गणतंत्र दिवस परेड 2021 में किस राज्य को दिया गया है?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) उत्तराखंड
(c) त्रिपुरा।
(d) केरल
answer - (a)
(83) हाल ही में "सरस्वती सम्मान 2020" का पुरस्कार किन्हें दी जाने की घोषणा की गई है?
(a) डॉ. शरण कुमार लिंबाले
(b) अमीश त्रिपाठी
(c) शशि थरूर
(d) अमिताभ चौधरी
answer - (a)
(84) किस शासक को गढ़वाल में परमार वंश का संस्थापक कहा जाता है ?
(a) सोनपाल
(b) कनकपाल
(c) अजयपाल
(d) सहजपाल
answer - (b)
(85) श्रीनगर में "सामशाही बागान" का निर्माण गढ़वाल की किस पर शासन द्वारा कराया गया ?
(a) महीपत शाह
(b) श्याम शाह
(c) मान शाह
(d) बलभद्र शाह
answer - (b)
(86) श्री हरिदत्त शर्मा किस गढ़वाल शासक दरबार में राजकवि थे?
(a) श्री सुदर्शन शाह
(b) फतेह शाह
(c) नरेंद्र शाह
(d) महीपत शाह
answer - (a)
(87) न्याय के लिए न्योवाली व बिष्टाली कचहरी की शुरुआत किस शासक ने की थी ?
(a) प्रताप चंद
(b) लक्ष्मी चंद
(c) गरुण ज्ञानचंद
(d) भीष्म चंद
answer - (b)
(88) निम्नलिखित में से युधिष्ठिर में कौन सा समास है ?
(A) तत्पुरुष
(B) बहुव्रीहि
(C) अव्ययीभाव
(D) कर्मधारय
answer - (b)
(89) चंद्रोदय में प्रयुक्त संधि का नाम है -
(a) यण संधि
(b) गुण संधि
(c) वृद्धि संधि
(d) दीर्घ संधि
answer - (b)
(90) उद्धत का विलोम शब्द है -
(a) सौख्य
(b) सौम्य
(c) उत्तम
(d) कोमल
answer - (b)
(91) निम्नलिखित वाक्यों में से किस राज्य में सर्वनाम का अशुद्ध प्रयोग हुआ है ?
(a) वह स्वयं यहां नहीं आना चाहती
(b) आप के आग्रह पर दिल्ली जा सकता हूं
(c) मैं तेरे को एक बड़ी घड़ी दूंगा।
(d) मुझे इस बैठक की सूचना नहीं थी।
answer - (c)
(92) लिखित में से किस भाग्य में अकर्मक क्रिया है
(a) श्याम भात खाता है
(b) ज्योति रोती है
(c) मैंने उसे पुस्तक दी
(d) उसकी कमीज़ है।
answer - (b)
(93) निम्नलिखित में से कौन सा आयोगवाह है ?
(a) विसर्ग
(b) महाप्राण
(c) संयुक्त व्यंजन
(d) अल्पप्राण
answer - (a)
(94) शुद्ध वर्तनी का चयन कीजिए।
(a) अन्वेषण
(b) अनवेषण
(c) अन्वशेण
(d) अन्वेश्ण
answer - (a)
(95) उल्लेख का सही संधि विच्छेद है-
(a) उल्+लेख
(b) उत्+लेख
(c) उ+लेख
(d) उ+आलेख
answer - (b)
(96) संस्कार शब्द में किस उपसर्ग का प्रयोग हुआ है -
(a) सम्
(b) सन्
(c) सम्स
(d) सन्स
answer - (a)
(97) विभावरी किस प्रकार का शब्द है ?
(a) तत्सम
(b) तद्भव
(c) देशज
(d) संकर
answer - (d)
(98) वारिद का पर्यायवाची शब्द है -
(a) कमल
(b) चन्द्रमा
(c) बिजली
(d) बादल
answer - (b)
(99) खून पानी होना का अर्थ है -
(a) पानी का खून में प्रवेश करना
(b) कोई असर न होना
(c) भाई का खून करना
(d) पानी पीते ही खून की उल्टी करना
answer - (b)
(100) जहां उपमेय में अनेक उपमानों की शंका होती है वहां कौन सा अलंकार होता है ?
(a) यमक
(b) श्लेष
(c) भ्रांति मान
(d) संदेह
answer - (d)
UKPCS ARO / UKSSSC / पटवारी एवं लेखपाल 2021 /समह - ग / बन्दीरक्षक - practice paper, free mock test series, weekly current affair in hindi , history notes .
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts.
Please let me now.