उत्तराखंड करेंट अफेयर्स 2025 नवंबर 2025 से अप्रैल 2025 तक जैसा कि आप सभी जानते हैं देवभूमि उत्तराखंड प्रत्येक मा उत्तराखंड के विशेष करंट अफेयर्स उपलब्ध कराता है। किंतु पिछले 6 माह में व्यक्तिगत कारणों के कारण करेंट अफेयर्स उपलब्ध कराने में असमर्थ रहा। अतः उत्तराखंड की सभी आगामी परीक्षाओं को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है कि नवंबर 2024 से अप्रैल 2025 तक के सभी करेंट अफेयर्स चार भागों में विभाजित करके अप्रैल के अन्त तक उपलब्ध कराए जाएंगे। जिसमें उत्तराखंड बजट 2025-26 और भारत का बजट 2025-26 शामिल होगा। अतः सभी करेंट अफेयर्स प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल से अवश्य जुड़े। 956816280 पर संपर्क करें। उत्तराखंड करेंट अफेयर्स (भाग - 01) (1) 38वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन कहां किया गया ? (a) उत्तर प्रदेश (b) हरियाणा (c) झारखंड (d) उत्तराखंड व्याख्या :- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 28 जनवरी 2025 को राजीव गाँधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम रायपुर देहरादून, उत्तराखंड में 38वें ग्रीष्मकालीन राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन किया। उत्तराखंड पहली बार ग्रीष्मकालीन राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी की और य...
Uksssc 2022 practice paper
Uksssc 2022 mock test series
Free Mock test - 01
यहां देवभूमिउत्तराखंड के द्वारा प्रत्येक सप्ताह के समूह-ग , बन्दीरक्षक, पटवारी एवं लेखपाल की परीक्षा से संबंधित मॉक टेस्ट सीरीज का आयोजन किया जाता है। आगामी परीक्षा उत्तराखंड पुलिस एवं फोरेस्ट गार्ड के पदों की भर्ती के लिए यह विशेष free mock test series उपलब्ध करायी जा रही है।
Practice paper - 1
(1) लन्घप्रतिष्ठ में कौन सा समास है?
(a) अव्ययीभाव समास
(b) द्विगु समास
(c) बहुव्रीहि समास
(b) द्वंद समास
(a) अव्ययीभाव समास
(b) द्विगु समास
(c) बहुव्रीहि समास
(b) द्वंद समास
answer - (c)
(2) 'मुंहतोड़' शब्द में कौन सा समास है
(a) तत्पुरुष
(b) कर्मधारय
(c) अव्ययीभाव
(d) द्वंद
(a) तत्पुरुष
(b) कर्मधारय
(c) अव्ययीभाव
(d) द्वंद
answer - (a)
(3) "प्रत्येक" शब्द का प्रयोग सदा होता है?
(a) एकवचन
(b) बहुवचन
(c) a और b
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
(a) एकवचन
(b) बहुवचन
(c) a और b
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
answer - (a)
(4) निम्नलिखित में से कौन सा शब्द पुलिंग है?
(a) कष्ट
(b) सुंदरता
(c) मूर्खता
(d) निंदा
(a) कष्ट
(b) सुंदरता
(c) मूर्खता
(d) निंदा
answer - (a)
(5) देवी + ऐश्वर्य किसका सन्धि-विच्छेद है?
(a) देवेश्वर्य
(b) देवैश्वर्य
(c) देवीश्वर्य
(d) देवोश्र्य
(a) देवेश्वर्य
(b) देवैश्वर्य
(c) देवीश्वर्य
(d) देवोश्र्य
answer - (b)
(6) विपज्जाल में शब्द का संधि विच्छेद कीजिए?
(a) विप: + जाल
(b) विपत् + जाल
(c) विपस + जाल
(d) विपद् + जाल
(a) विप: + जाल
(b) विपत् + जाल
(c) विपस + जाल
(d) विपद् + जाल
answer - (b)
(7) 'वहां वर्षा हुई होगी' इस वाक्य में कौन सा काल प्रकट होता है?
(a) सन्धिग्ध
(b) सम्भाव्य
(c) अपूर्ण वर्तमान
(d) पूर्ण भूत
(a) सन्धिग्ध
(b) सम्भाव्य
(c) अपूर्ण वर्तमान
(d) पूर्ण भूत
answer - (b)
(8) निम्नलिखित में कौन अविकारी हैं?
(a) अव्यय
(b) क्रिया विशेषण
(c) विशेषण
(d) a तथा b
(a) अव्यय
(b) क्रिया विशेषण
(c) विशेषण
(d) a तथा b
answer - (d)
(9) निम्नलिखित में से कौन सा गुणवाचक विशेषण नहीं है?
(a) टिकाऊ
(b) गुजराती
(c) प्रत्येक
(d) लंबा
(a) टिकाऊ
(b) गुजराती
(c) प्रत्येक
(d) लंबा
answer - (c)
(10) विशेषण के कितने भेद होते हैं?
(a) तीन
(b) चार
(c) दो
(d) पांच
(a) तीन
(b) चार
(c) दो
(d) पांच
answer - (b)
(11) भूकंप किस प्रकार की संज्ञा है?
(a) व्यक्ति वाचक संज्ञा
(b) समूहवाचक संज्ञा
(c) भाववाचक संज्ञा
(d) इनमें से कोई नहीं
(a) व्यक्ति वाचक संज्ञा
(b) समूहवाचक संज्ञा
(c) भाववाचक संज्ञा
(d) इनमें से कोई नहीं
answer - (a)
(12) शिष्टमंडल कौन सी संज्ञा है?
(a) भाववाचक संज्ञा
(b) समूहवाचक संज्ञा
(c) जातिवाचक संज्ञा
(d) व्यक्तिवाचक संज्ञा
(a) भाववाचक संज्ञा
(b) समूहवाचक संज्ञा
(c) जातिवाचक संज्ञा
(d) व्यक्तिवाचक संज्ञा
answer - (b)
(13) रिक्शा किस भाषा का शब्द है जो हिंदी में प्राप्ति है?
(a) अरबी
(b) फारसी
(c) जापानी
(d) चीनी
(a) अरबी
(b) फारसी
(c) जापानी
(d) चीनी
answer - (c)
(14) निम्नलिखित में संकर शब्द है?
(a) बहादुर
(b) रमेश
(c) स्टेशन
(d) परीक्षा हाॅल
(a) बहादुर
(b) रमेश
(c) स्टेशन
(d) परीक्षा हाॅल
answer - (d)
(15) "जवाहर" किस भाषा का मूल शब्द है?
(a) हिंदी
(b) संस्कृत
(c) फारसी
(d) अरबी
(a) हिंदी
(b) संस्कृत
(c) फारसी
(d) अरबी
answer - (c)
(16) किन वर्णों को अर्ध स्वर कहा जाता है?
(a) ल, र
(b) य, व
(c) ड, ढ
(d) छ, ज
(a) ल, र
(b) य, व
(c) ड, ढ
(d) छ, ज
answer - (b)
(17) प्रयत्न के आधार पर " र " व्यंजन की किस कोटि में आता है?
(a) प्रकम्पित
(b) संघर्षी
(c) स्पर्श
(d) अर्ध स्वर
(a) प्रकम्पित
(b) संघर्षी
(c) स्पर्श
(d) अर्ध स्वर
answer - (a)
(18) "तरी" का पर्यायवाची शब्द कौन सा है?
(a) लहर
(b) छिछला
(c) सरोवर
(d) नौका
(a) लहर
(b) छिछला
(c) सरोवर
(d) नौका
answer - (d)
(19) निम्न में से कौन सा शब्द "अंधकार" का पर्यायवाची शब्द नहीं है?
(a) तम
(b) अंधेरा
(c) तिमिर
(d) रूद्र
(a) तम
(b) अंधेरा
(c) तिमिर
(d) रूद्र
answer - (d)
(20) "नाक का बाल होना" किस मुहावरे का अर्थ है
(a) परेशान करना
(b) अधिक व्यारा लेना
(c) घृर्णा करना
(d) प्रतिष्ठा देना
(a) परेशान करना
(b) अधिक व्यारा लेना
(c) घृर्णा करना
(d) प्रतिष्ठा देना
answer - (b)
(21) निम्नलिखित में से बंगाल का अंतिम गवर्नर जनरल कौन था ?
(a) श्री चक्रवर्ती राजगोपालाचारी
(b) लॉर्ड माउंटबेटन
(c) लॉर्ड विलियम बेंटिक
(d) लॉर्ड कैनिंग
answer - (c)
(22) वह कौन थे जिन्होंने अनुशीलन समिति की स्थापना की थी ?
(a) पी. मित्रा
(b) बारीद घोष
(c) वीं.डी.सावरकर
(d) नरेंद्र गोसाई
answer - (a)
(23) वर्ष 1938 के भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के हरिपुरा अधिवेशन की अध्यक्षता की थी ?
(a) अबुल कलाम आजाद
(b) जे बी कृपलानी
(c) राजेंद्र प्रसाद
(d) सुभाष चंद्र बोस
answer - (d)
(24) पुलकेशिन द्वितीय को युद्ध में किसने हराया ?
(a) नरसिंह वर्मन ने
(b) विक्रमादित्य ने
(c) महेंद्र वर्मन
(d) परमेश्वर वर्मन ने
answer - (a)
(25) निम्न में कौन "दरवेश राजा" के नाम से प्रसिद्ध था ?
(a) बलबन
(b) मसूद शाह
(c) नसीरुद्दीन शाह
(d) इल्तुतमिश
answer - (c)
(26) निम्नलिखित में से किस की सिफारिश पर केंद्र द्वारा राज्यों के वैधानिक अनुदान दिए जाते हैं
(a) नीति आयोग
(b) राष्ट्रीय विकास परिषद
(c) वित्त मंत्रालय
(d) वित्त आयोग
answer - (d)
(27) निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म सही नहीं है
(a) भेदभाव का निषेध - अनुच्छेद 15
(b) संघ बनाने का अधिकार - अनुच्छेद 19
(c) जीवन रक्षा का अधिकार - अनुच्छेद 20
(d) संवैधानिक उपचार का अधिकार - अनुच्छेद 32
answer - (c)
(28) जिला न्यायाधीशों की नियुक्ति कौन करता है?
(a) उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश
(b) राज्य लोक सेवा आयोग
(c) राज्य का मुख्यमंत्री
(d) राज्य का राज्यपाल
answer - (d)
(29) पंचायती राज प्रणाली निम्नलिखित में से किस विषय से संबंध है ?
(a) स्थानीय शासन
(b) स्थानीय प्रशासन
(c) स्थानीय स्वशासन
(d) ग्रामीण स्थानीय स्वशासन
answer - (d)
(30) संसद में पहला लोकपाल विधेयक कब रखा गया था?
(a) 1971
(b) 1967
(c) 1968
(d) 1972
answer - (c)
(31) बैंक रेट के बढ़ने से मुद्रास्फीति पर क्या प्रभाव पड़ेगा?
(a) मुद्रास्फीति बढ़ जाएगी
(b) मुद्रा स्फीति घट जाएगी
(c) मुद्रा स्थिति स्थिर रहेगी
(d) इनमें से कोई नहीं
answer - (b)
(32) प्राथमिक कृषि ऋण सोसाइटी किस तरह की सहकारी संस्था है ?
(a) अल्पकाल ऋण सहकारी संस्था
(b) दीर्घकाल ऋण की सहकारी संस्था
(c) उपरोक्त दोनों
(d) दोनों में से कोई नहीं
answer - (a)
(33) नाबार्ड का गठन किस समिति की सिफारिश पर हुआ था?
(a) केलकर समिति
(b) मोहंती समिति
(c) शिवरामन समिति
(d) मालेगांव समिति
answer - (c)
(34) राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय एवं राष्ट्रीय प्रतिदर्श सर्वेक्षण कार्यालय का विलय कब किया गया है?
(a) मई 2019
(b) अगस्त 2019
(c) मई 2018
(d) सितंबर 2019
answer - (a)
(35) एपीएमसी का पूरा नाम क्या है?
(a) कृषि उत्पाद विपणन समिति
(b) कृषि उत्पाद मुद्रा समिति
(c) कृषि उत्पाद माप तोल समिति
(d) इनमें से कोई नहीं
answer - (a)
(36) दिए गए विकल्पों में से संबंधित शब्द चुनिए
डॉक्टर : नर्स : : ? : अनुयायी
(a) नियोक्ता
(b) नेता
(c) मजदूर
(d) प्रबंधक
answer - (b)
(37) निम्नलिखित में लुप्त संख्या को बताइए
3, 3, 6, 18, 72, ?
(a) 320
(b) 360
(c) 480
(d) 540
answer - (b)
(38) A, B की पत्नी के पति का भाई है। C और D , B की बहने हैं A का C से क्या संबंध हैं ?
(a) भाई
(b) भाभी
(c) पत्नी
(d) चाचा
answer - (a)
(39) यदि किसी विशिष्ट कूट भाषा में MICHAEL को JGBHBGO लिखा जाता है तो इसी कूट भाषा में AMERICA को लिखा जाएगा ?
(a) XKDRJED
(b) XKDRKED
(c) XKDRJEC
(d) XKERJED
answer - (a)
(40) निम्न कथन के आधार पर तय कीजिए कौन सा निष्कर्ष सत्य है ?
कथन कुछ रसोइए कर्मचारी हैं।
कुछ कर्मचारी मजदूर है।
निष्कर्ष I. सभी रसोईया मजदूर हैं
II. कोई रसोईया मजदूर नहीं है।
(a) या तो निष्कर्ष I या II सत्य है
(b) ना तो निष्कर्ष I नहीं II सत्य है
(c) केवल निष्कर्ष I सत्य है
(d) दोनों निष्कर्ष सत्य है
answer - (b)
(41) SEO का पूर्ण रूप क्या है-
(a) सर्च इंजन ऑर्गेनाइजेशन
(b) सर्च इंजन ऑपरेशन
(c) सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन
(d) सर्च इंजन ऑब्जेक्टिव
answer - (c)
(42) कंप्यूटर की मेमोरी में कौन सी चिप्स होती है?
(a) RAM
(b) ROM
(c) PROM
(d) ये सभी
answer - (d)
(43) भारत में नई कंप्यूटर नीति की घोषणा कब की गई थी ?
(a) 1982
(b) 1984
(c) 1986
(d) 1995
answer - (b)
(44) कंप्यूटर का यांत्रिक और विद्युत इलेक्ट्रॉनिक भाग क्या कहलाता है-
(a) ब्राउज़र
(b) सॉफ्टवेयर
(c) कोबोल
(d) हार्डवेयर
answer - (d)
(45) उच्चस्तरीय भाषा में सीखे गए पूरे प्रोग्राम की एक लाइन का अनुवाद कंप्यूटर की मशीनी भाषा में किया जाता है ?
(a) ऑपरेटिंग सिस्टम
(b) इंटरप्रेटर
(c) कंपाइलर
(d) असेंबलर
answer - (b)
(46) समान भूकंपीय तीव्रता वाले स्थानों को मिलाने वाली रेखा क्या कहलाती है ?
(a) होमोसीस्मल रेखा
(b) आउसोटोप रेखा
(c) भूकम्प समघात रेखा
(d) समतापीय रेखा
answer - (a)
(47) मृदा संरक्षण की उस विधि को क्या कहते हैं जिसमें पौधों के बीच चट्टान अनावृत भूमि जैव पदार्थ जैसे प्रवाल से ढक दी जाती है?
(a) मल्ल बनाना
(b) समुच्चय रोधिकाएं
(c) चट्टान बांध
(d) वेदिका फार्म
answer - (a)
(48) मानव शरीर की कौन सी ग्रंथि पीयूष ग्रंथि से हार्मोन्स के रिसाव को नियंत्रित करती है?
(a) एड्रिनल ग्रंथि
(b) हाइपोथेलेमस ग्रंथि
(c) थाइमस ग्रंथि
(d) थायराइड ग्रंथि
answer - (b)
(49) लोक चित्रकला मधुबनी किस राज्य में लोकप्रिय है?
(a) पश्चिम बंगाल
(b) उड़ीसा
(c) बिहार
(d) असोम
answer - (c)
(50) पनामा नहर जोड़ती है-
(a) लाल सागर व भूमध्य सागर को
(b) लाल सागर व अटलांटिक महासागर
(c) अटलांटिक व प्रशांत महासागर
(d) उत्तरी सागर व बाल्टिक सागर
answer - (c)
(51) हीमोफीलिया होता है
(a) कार्बनिक विकार
(b) चयापचयी विकार
(c) अनुवांशिक विकार
(d) हार्मोन का विकार
answer - (c)
(52) किस दर्शन के अनुसार भौतिक वस्तुएं परमाणुओं के संयोजन से बनी है ?
(a) वेदांत दर्शन
(b) सांख्य दर्शन
(c) योग दर्शन
(d) वैशेषिक दर्शन
answer - (d)
(53) टोक्यो ओलंपिक 2020 में हॉकी की खिलाड़ी वंदना कटारिया ने एक ही मैच में तीन गोल करके इतिहास रचा है वह उत्तराखंड के किस जिले से है ?
(a) देहरादून
(b) हरिद्वार
(c) पौड़ी गढ़वाल
(d) अल्मोड़ा
answer - (b)
(54) हाल ही में यूनेस्को ने धौलावीरा को 40 वां विश्व धरोहर स्थल घोषित किया है ? धौलावीरा की खोज किसने की थी ?
(a) आर. एस. बिष्ट
(b) जे.पी जोशी
(c) अमलानंद घोष
(d) एन. जी. मजूमदार
answer - (b)
(55) निम्नलिखित में से किस भारतीय को वर्ष 2020 का इंटरनेशनल एनी अवॉर्ड्स (international Eni Awards 2020) के लिए चुना गया है ?
(a) के. सिवान
(b) उदय शंकर
(c) प्रो. सी. एन. आर राव
(d) क्रिस गोपालकृष्णन
answer - (c)
(56) खबरों में रही आयुष-64 किसके द्वारा विकसित किया गया है ?
(a) आईसीएमआर
(b) आईआईटी कानपुर
(c) सीसीआरएएस
(d) आईआईटी मुंबई
answer - (c)
(57) उत्तराखंड पुलिस के वर्तमान महानिदेशक कौन हैं?
(a) अनिल रतूड़ी
(b) शत्रुघन सिंह
(c) राजेश टंडन
(d) अशोक कुमार
answer - (d)
(58) खबरों में रहा "पोवितारा वन्य जीव अभ्यारण" कहां स्थित है?
(a) हिमाचल प्रदेश
(b) मध्य प्रदेश
(c) असम
(d) पश्चिम बंगाल
answer - (c)
(59) हाल ही में 30वां बिहारी पुरस्कार किसको प्रदान किया गया है ?
(a) कुमार विश्वास
(b) मोहन कृष्णा बोहरा
(c) मृदुला भंडारी
(d) अमिताभ बच्चन
answer - (b)
(60) दुनिया का सर्वाधिक ऊंचाई वाला रेलवे पुल किस नदी पर बनाया जा रहा है ?
(a) चिनाब नदी
(b) रावी नदी
(c) चंबल नदी
(d) ब्रह्मपुत्र नदी
answer - (a)
(61) कत्यूरियों की राजधानी का पांडुकेश्रर ताम्रपत्र में वर्णित नाम है -
(a) करवीरपुर
(b) कार्तिकेयपुर
(c) टंकणपुर
(d) हर्ष पुर
answer - (b)
(62) उत्तराखंड में राज्य स्तरीय डेयरी प्रशिक्षण संस्थान कहां स्थित है ?
(a) देहरादून
(b) अल्मोड़ा
(c) हरिद्वार
(d) लाल कुआं
answer - (d)
(63) उत्तराखंड की स्थापना के पश्चात इसकी आय में तृतीय क्षेत्र का योगदान -
(a) स्थिर है
(b) घट रहा है
(c) बढ़ रहा है
(d) अस्थिर है
answer - (c)
(64) उत्तराखंड में भारतीय रिजर्व बैंक का उप कार्यालय स्थापित किया गया था ?
(a) अप्रैल 2002 में
(b) मई 2004 में
(c) जून 2006
(d) जुलाई 2007
answer - (c)
(65) देहरादून में स्थापित प्रथम संस्थान हैं
(a) भारतीय सर्वेक्षण विभाग
(b) अंतरिक्ष उपयोग केंद्र
(c) वन अनुसंधान केंद्र
(d) भारतीय सुदूर संवेदन संस्थान
answer - (a)
(66) निम्नलिखित में से कौन सी भ्रंश रेखा लघु हिमालय को महान हिमालय से पृथक करती है
(a) मुख्य सीमांत क्षेप / भ्रंश
(b) ट्रांस हिमाद्री क्षेप / भ्रंश
(c) मुख्य केंद्रीय क्षेप / भ्रंश
(d) हिमालयी अग्रक्षप / भ्रंश
answer - (c)
(67) निम्नलिखित में से कौन सा युग्म सुमेलित नहीं है
(a) दुधातोली शिखर। - गढ़वाल जनपद
(b) भागीरथी नदी। - टिहरी बांध
(c) खतलिंग ग्लेशियर। - टिहरी गढ़वाल
(d) रूपकुंड झील। - बागेश्वर
answer - (d)
(68) निम्नलिखित में से सर्वोच्च शिखर कौन सा है ?
(a) नंदाघुघटी
(b) पंचाचुली
(c) नंदा कोट
(d) हरदेवल
answer - (b)
(69) 2011 की जनगणना के अनुसार अनुसूचित जनजाति का उच्चतम प्रतिशत दर्ज किया गया है ?
(a) पिथौरागढ़
(b) चमोली
(c) देहरादून
(d) उधम सिंह नगर
answer - (d)
(70) उत्तराखंड में कितने राज्य सभा सदस्य चुने जाते हैं ?
(a) 2
(b) 4
(c) 5
(d) 3
answer - (d)
(71) उत्तराखंड में विधानसभा में कितने सदस्य राज्यपाल द्वारा मनोनीत किए जाते हैं ?
(a) 5
(b) 2
(c) 3
(d) 1
answer - (d)
(72) निम्नलिखित में से कौन सम्मिलित नहीं है
(a) हरिदत्त भट्ट "शैलेश"। - लेखक
(b) कालू मेहरा। - स्वतंत्रता सेनानी
(c) के. एस. वाल्दिया। - पर्वतारोही
(d) एकता बिष्ट - क्रिकेट खिलाड़ी
answer - (c)
(73) उत्तराखंड पंचायत राज्य में महिलाओं के लिए आरक्षित स्थानों का प्रतिशत है ?
(a) 33%
(b) 50%
(c) 40%
(d) 52%
answer - (b)
(74) निम्नलिखित में से कौन को कुणिंद नरेशों से संबंधित है
(a) विग्रहराज। - पृथ्वीराज
(b) धनभूति। - अमोघभूति
(c) कृष्ण देव राय। - रामराय
(d) अशोक चल्ल। - क्राचल्ल
answer - (b)
(75) निम्नलिखित में से सुमेलित युग चुने -
(a) सोमेश्वर मंदिर ताम्रपत्र। - पवार राजवंश
(b) हाटगांव ताम्रपत्र। - चंद्र राजवंश
(c) पांडुकेश्वर ताम्रपत्र। - गोरखा राजवंश
(d) तालेश्वर ताम्रपत्र। - पर्वताकार (ब्रह्मपुर राज्य)
answer - (d)
(76) उस चंद राजा का नाम बताइए जिसने आलमनगर राजधानी बसाई ?
(a) सोमचंद
(b) थोहरचंद
(c) बालों कल्याण चंद
(d) उद्योत चंद
answer - (c)
(77) श्रीनगर में अपनी राजधानी किसने बनाई थी?
(a) महीपत शाह
(b) मानशाह
(c) भानु प्रताप
(d) अजय पाल
answer - (d)
(78) उस नदी का नाम बताइए जिसको अपनी सीमा बनाने के लिए गढ़वाल और कुमाऊं के राजा युद्धरत रहते थे-
(a) पश्चिमी रामगंगा
(b) पूर्वी रामगंगा
(c) काली
(d) कोसी
answer - (a)
(79) निम्न में से कौन उत्तराखंड में संबंधित नहीं है?
(a) किरात
(b) खस
(c) जाट
(d) संथाल
answer - (d)
(80) उत्तराखंड क्रांति दल की स्थापना किस वर्ष हुई थी ?
(a) 1976
(b) 1979
(c) 1984
(d) 1986
answer - (b)
(81) अल्मोड़ा कांग्रेस की स्थापना किस वर्ष हुई ?
(a) 1911
(b) 1919
(c) 1995
(d) 1912
answer - (d)
(82) सरला बहन का मूल नाम क्या था ?
(a) कैथरीन हैलीमन
(b) एनी बेसेंट
(c) नाइटिंगल फ्लोरेंस
(d) उपयुक्त में से कोई नहीं
answer - (a)
(83) गांधीजी ने कुमाऊं की यात्रा सर्वप्रथम कब की थी ?
(a) जून 1929 में
(b) अक्टूबर 1931 में
(c) जुलाई 1929 में
(d) अगस्त 1931 में
answer - (a)
(84) उत्तरांचल में डोला पालकी आंदोलन के प्रवर्तक कौन थे ?
(a) जयानंद भारती
(b) खुशीराम
(c) हरिप्रसाद टम्टा
(d) बलदेव सिंह आर्य
answer - (a)
(85) जनवरी 1921 में निम्न में से किस स्थान पर सरयू नदी तट पर 'कुली बेगार' में देने की शपथ ली गई ?
(a) श्रीनगर
(b) बागेश्वर
(c) चमोली
(d) सोमेश्वर
answer - (b)
(86) अल्मोड़ा अखबार का प्रकाशन किस वर्ष शुरू हुआ ?
(a) 1871
(b)1771
(c)1971
(d)1870
answer - (a)
(87) नीचे दो वक्तव्य दिए गए हैं-
(१) उत्तरांचल राज्य की विधायिका में कुल 70 सदस्य हैं?
(२) राज्य में एक द्विसदनीय विधायिका है
उपरोक्त के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा एक सही है ?
(a) एक और दोनों सही है
(b) दोनों गलत है
(c) एक सही है
(d) दूसरा गलत है
answer - (c)
(88) मोनाल पक्षी किस ऊंचाई तक मिलती है?
(a) 800 - 9000 फीट
(b) 8000 - 10000 फीट
(c) 8000 - 14000 फीट
(d) 8000 - 20000 फीट
answer - (d)
(89) राज्य में दारमा व व्यास घाटियों को जोड़ने वाला दर्रा कौन सा है ?
(a) ऊॅटा
(b) ज्यातियां
(c) सिनला
(d) रामल
answer - (c)
(90) उत्तराखंड के किस भाग में पाताल तोड़ या स्रोत कूप पाए जाते हैं -
(a) भाभर में
(b) तराई में
(c) शिवालिक पहाड़ियों में
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
answer - (b)
(91) विरही गंगा के अवरुद्ध हो जाने से बनी "गौना झील" कितने वर्षों तक रही ?
(a) 84 वर्ष
(b) 62 वर्ष
(c) 49 वर्ष
(d) 70 वर्ष
answer - (b)
(92) हाल ही में आदित्य L1 सपोर्ट सेल की स्थापना राज्य मे कहा की गई है ?
(a) रूढकी
(b) देहरादून
(c) हल्द्वानी
(d) काशीपुर
answer - (c)
(93) हाल ही में नंदा देवी ग्लेशियर के टूटने से धौलीगंगा ऋषि गंगा और अलकनंदा नदियों के जलस्तर में वृद्धि हो गई यह ग्लेशियर उत्तराखंड में कहां स्थित है ?
(a) रुद्रप्रयाग
(b) चमोली
(c) उत्तरकाशी
(d) हरिद्वार
answer - (b)
(94) निम्नलिखित में से किसे आधुनिक नेपाल का जनक कहा जाता है
(a) प्रताप शाह
(b) पृथ्वी नारायण शाह
(c) फतेहशाह
(d) बहादुर शाह
answer - (b)
(95) निम्न में से यह वाक्य किसका है "कीर्ति शाह" जैसा शासक मैंने पूरे भारत में नहीं पाया"।
(a) लॉर्ड लैंसडाउन
(b) हेनरी रैमजे
(c) कैम्पबेल
(d) गार्डनर
answer - (c)
(96) "सुदर्शनोदय काव्य" पुस्तक के रचयिता कौन हैं ?
(a) रतन कवि
(b) कवि कुमुचानंद
(c) रामचंद्र
(d) सुदर्शन शाह
answer - (b)
(97) निम्नलिखित में से किसे गढ़ नरेश को "गर्वभंजन" से संबोधित किया गया था ?
(a) महिपतशाह
(b) बलभद्र शाह
(c) कनकपाल
(d) फतेहशाह
answer - (a)
(98) रेशम उत्पादन व उससे रेशमी वस्त्र बनाने का कार्य कुमाऊं में किस शासक द्वारा प्रारंभ किया गया ?
(a) विक्रम चंद
(b) इंद्र चंद
(c) महेंद्र चंद
(d) पूर्ण चंद
answer - (b)
(99) गुप्तनौली जलधारा बहती है -
(a) नैनीताल
(b) लोहाघाट
(c) चम्पावत
(d) मसूरी
answer - (b)
(100) टिहरी गढ़वाल में सर्वप्रथम पंचायतों की स्थापना किस गढ़वाल शासक के शासनकाल में हुई ?
(a) प्रताप शाह
(b) भवानी शाह
(c) नरेंद्र शाह
(d) सुदर्शन शाह
answer - (c)
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts.
Please let me now.