उत्तराखंड करेंट अफेयर्स 2025 नवंबर 2025 से अप्रैल 2025 तक जैसा कि आप सभी जानते हैं देवभूमि उत्तराखंड प्रत्येक मा उत्तराखंड के विशेष करंट अफेयर्स उपलब्ध कराता है। किंतु पिछले 6 माह में व्यक्तिगत कारणों के कारण करेंट अफेयर्स उपलब्ध कराने में असमर्थ रहा। अतः उत्तराखंड की सभी आगामी परीक्षाओं को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है कि नवंबर 2024 से अप्रैल 2025 तक के सभी करेंट अफेयर्स चार भागों में विभाजित करके अप्रैल के अन्त तक उपलब्ध कराए जाएंगे। जिसमें उत्तराखंड बजट 2025-26 और भारत का बजट 2025-26 शामिल होगा। अतः सभी करेंट अफेयर्स प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल से अवश्य जुड़े। 956816280 पर संपर्क करें। उत्तराखंड करेंट अफेयर्स (भाग - 01) (1) 38वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन कहां किया गया ? (a) उत्तर प्रदेश (b) हरियाणा (c) झारखंड (d) उत्तराखंड व्याख्या :- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 28 जनवरी 2025 को राजीव गाँधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम रायपुर देहरादून, उत्तराखंड में 38वें ग्रीष्मकालीन राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन किया। उत्तराखंड पहली बार ग्रीष्मकालीन राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी की और य...
Uksssc 2021 (854 पद)
Mock test series - 03 (समूह - ग)
यहां देवभूमिउत्तराखंड के द्वारा प्रत्येक सप्ताह के समूह-ग , बन्दीरक्षक, पटवारी एवं लेखपाल की परीक्षा से संबंधित मॉक टेस्ट सीरीज का आयोजन किया जाता है। आगामी परीक्षा uksssc के 854 पदों की भर्ती के लिए यह विशेष free mock test series उपलब्ध करायी जा रही है। जो प्रतियोगी स्थिति आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण मॉक टेस्ट सीरीज नहीं खरीद पाते हैं। वह यहां इन practice paper series से लाभ उठा सकते हैं। कृपया जरूरतमंदो तक शेयर करें।
Model paper - समूह ग (uksssc 2021)
(1) उत्तराखंड के किस जनपद में "इचारी बांध" स्थित है ?
(a) पिथौरागढ़
(b) चमोली
(c) टिहरी
(d) देहरादून
(2) उत्तराखंड राज्य की विधानसभा में अनुसूचित जाति के लिए कितनी सीटें आरक्षित हैं ?
(a) 16
(b) 17
(c) 11
(d) 13
(3) निम्नलिखित में से कौन स्वतंत्रा सेनानी है जिनका संबंध कुमाऊं से है?
(a) कालू मेहरा
(b) शिव ओम जोशी
(c) वेदांता पाण्डे
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
(4) निम्नलिखित में से उत्तराखंड के द्वितीय राज्यपाल कौन थे ?
(a) सुरजीत सिंह बरनाला
(b) सुदर्शन अग्रवाल
(c) बी.एल. जोशी
(d) डॉ अजीज कुरैशी
(5) उत्तराखंड की पहाड़ियों में चाल खाल का संबंध है ?
(a) जल संरक्षण से
(b) अग्नि संरक्षण से
(c) वन संरक्षण से
(d) इनमें से कोई नहीं
(6) उत्तराखंड का उबलता ताल कहा जाता है -
(a) नैनीताल
(b) श्याम ताल
(c) नौकुचिया ताल
(d) बयांताल
(7) कुमाऊं मंडल के कितने जनपद गढ़वाल मंडल की सीमा को स्पर्श करते हैं ?
(a) 5
(b) 2
(c) 3
(d) इनमें से कोई नहीं
(8) डॉ. त्रिलोचन पांडे के साहित्य कार्य के नाम क्या है ?
A. कुमाऊं का लोक साहित्य
B. कुमाऊं का इतिहास
C. कुमाऊनी लोक साहित्य की पृष्ठभूमि
D. हिमालय का इतिहास
विकल्प हैं -
(a) A और B
(b) A और C
(c) केवल A
(d) A, B और C
(9) हुडकिया बोल किस अवसर पर गाया जाता है ?
(a) विवाह समारोह के अवसर पर
(b) रोपाई गुड़ाई के अवसर पर
(c) खेती की कटाई के अवसर पर
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
(10) केदारनाथ मंदिर दर्शाता है?
(a) देवताओं की चित्रकला
(b) काष्ठ कलाकारी
(c) मोम कलाकारी
(d) मंदिर भवन निर्माण कला
(11) राहुल सांकृत्यायन का मूल नाम क्या है?
(a) केदारनाथ पांडेय
(b) बैधनाथ मिश्रा
(c) बैजनाथ द्विवेदी
(d) रामचंद्र तिवारी
(12) किसका बंदोबस्त सन अस्सी का बंदोबस्त नाम से प्रसिद्ध है।
(a) बैकेट
(b) ट्रेल
(c) बर्ड
(d) थॉमसन
(13) किस राष्ट्रीय उद्यान के माध्य में पाटलीदून स्थित है?
(a) गोविंद राष्ट्रीय उद्यान
(b) नंदा देवी राष्ट्रीय उद्यान
(c) जिम कार्बेट राष्ट्रीय उद्यान
(d) गंगोत्री राष्ट्रीय उद्यान
(14) जागेश्वर धाम किस नदी के किनारे स्थित है?
(a) रामगंगा
(b) काली गंगा
(c) गोरी गंगा
(d) जटा गंगा
(15) रंग जनजातीय समूह विशेष रूप से उत्तराखंड के किस जिले में निवास करते हैं?
(a) चंपावत
(b) उधम सिंह नगर
(c) पिथौरागढ़
(d) बागेश्वर
(16) ग्राम पंचायत सदस्यों की योग्यता भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में वर्णित है?
(a) अनुच्छेद 243( E)
(b) अनुच्छेद 243 (F )
(c) अनुच्छेद 243(G )
(d) अनुच्छेद 243(H )
(17) पुराणों में उत्तरकाशी को क्या कहा गया है?
(a) बाड़ा हाट
(b) सौम्य काशी
(c) शत्रुघ्न
(d) लाल सॉन्गा
(18) मांझी वन फूलों की घाटी कहां स्थित है?
(a) चमोली
(b) टिहरी गढ़वाल
(c) उत्तरकाशी
(d) रुद्रप्रयाग
(19) गोविंद राष्ट्रीय उद्यान की स्थापना कब की गई थी?
(a) 1980
(b) 1982
(c) 1986
(d) 1989
(20) मसूरी शहर के संस्थापक हैं-
(a) विल्सन
(b) पी बर्न
(c) टेल
(d) कैप्टन यंग
(21) राज्य का सर्वाधिक ऊसर जिला है ?
(a) चमोली
(b) उधम सिंह नगर
(c) उत्तरकाशी
(d) बागेश्वर
(22) निम्न में से कौन सा पर्वत सर्वाधिक ऊंचा है
(a) बंदरपूंछ पर्वत
(b) जैलंग पर्वत
(c) श्रीकंठ पर्वत
(d) मेरु पर्वत
(23) देहरादून में साइबर ट्रेनिंग सेंटर की स्थापना कब हुई?
(a) 2014
(b) 2015
(c) 2018
(d) 2020
(24) बुग्यालों की मदर टेरेसा कहा जाता है-
(a) गौरा देवी
(b) रूपा देवी
(c) नंदा देवी
(d) इनमें से कोई नहीं
(25) खतलिंग ग्लेशियर की खोज की है
(i) इंद्रमणि बङोनी
(ii) सुरेंद्र सिंह
(iii) गुमानी पंत
(iv) चंडी प्रसाद भट्ट
(a) (i) और (ii)
(b) (i) और (iii)
(c) केवल (i)
(d) (I) और (ii)
(26) उत्तराखंड की किस घाटी को पहाड़़ का रेगिस्तान कहा जाता है ?
(a) नेलांग घाटी
(b) भैरव घाटी
(c) नीति घाटी
(d) सोमेश्वर घाटी
(27) अनुसूया प्रसाद बहुगुणा के बारे में निम्न कथनों में से क्या सत्य है ?
कथन A - अनुसूया प्रसाद बहुगुणा को गढ़ केसरी के नाम से जाना जाता है
कथन B - इनका जन्म 1864 में बागेश्वर में हुआ था
(a) केवल A सत्य है
(b) केवल B सत्य है
(c) A और B दोनों सत्य है
(d) A और B दोनों असत्य है
(28) 1922 ई में लैंसडाउन से तरुण कुमाऊं पत्रिका का संपादन किसने किया?
(a) बैरिस्टर मुकंदी लाल
(b) जयदत्त जोशी
(c) तारा दत्त गैरोला
(d) रामप्रसाद बहुगुणा
(29) मूनाकोट ताम्रपत्र चंद शासकों के... ... संबंधित है?
(a) वंशावली से
(b) करो से
(c) सामाजिक व्यवस्था
(d) मंदिरों से
(30) ज्यूला व सिरती नामक कर लगाने का श्रेय जाता है -
(a) रूद्र चंद
(b) लक्ष्मी चंद
(c) बाज बहादुर चंद
(d) जगत चंद
(31) उत्तराखंड में पंवार वंश का संस्थापक किसे कहा जाता है?
(a) अजय पाल
(b) कनक पाल
(c) सोनपाल
(d) सहजपाल
(32) उत्तराखंड के प्रथम मुख्य सचिव थे ?
(a) सुभाष कुमार
(b) अजय विक्रम
(c) एन. रविशंकर
(d) राकेश शर्मा
(33) वर्ष 1917 में अल्मोड़ा में आयोजित कुमाऊं परिषद के पहले अधिवेशन की अध्यक्षता की गई ।
(a) इंद्र लाल शाह द्वारा
(b) जय दत्त जोशी द्वारा
(c) मोहन जोशी द्वारा
(d) चंद्र लाल शाह द्वारा
(34) तराई भाबर में पटवारी और कानूनगो की नियुक्ति के नियम सर्वप्रथम निर्धारित किए ।
(a) 1897 ईसवी में
(b) 1886 ईसवी में
(c) 1898 ईस्वी में
(d) 1889 ईसवी में
(35) किस वर्ष कुमाऊं परिषद का विलय कांग्रेस पार्टी के साथ हो गया ?
(a) 1923
(b) 1925
(c) 1926
(d) 1928
(36) 1815 ईसवी में सुगौली की संधि में उत्तराखंड अंग्रेजी शासन के अधीन आया। वर्तमान में सुगौली अवस्थित है -
(a) उत्तर प्रदेश
(b) बिहार
(c) उत्तराखंड
(d) हिमाचल प्रदेश
(37) कीर्ति ग्लेशियर स्थित है ?
(a) पिथौरागढ़
(b) चमोली
(c) उत्तरकाशी
(d) टिहरी गढ़वाल
(38) उत्तराखंड का राज्य गीत किसके द्वारा लिखा गया है ?
(a) लक्ष्मण सिंह बटोही
(b) हेमंत बिष्ट
(c) नरेंद्र सिंह नेगी
(d) अनुराधा निराला
(39) निम्न में से कौन सा युग्म गलत है ?
(a) लाखु गुफा। - 1968
(b) पेटशाल। - 1982
(c) फडकानौली। - 1885
(d) बनकोटी की ताम्रपत्र आकृतियां - 1989
(40) कुमाऊ के किस शासक ने गढ़वाल शासक अजयपाल को पराजित किया था ?
(a) लक्ष्मी चन्द
(b) कीर्ति चंद
(c) बाजबहादुर चंद
(d) रूद्र चंद
(41) http: //www.google.co.in मैं निम्न में कौन प्रोटोकोल है ?
(a) google
(b) co
(c) http
(d) इनमें से कोई नहीं
(42) इंटरनेट के माध्यम से आयोजित मेल अथवा मैसेज को अंधाधुंध तरीके से कई व्यक्ति को उनकी सहमति के बिना भेजे जाने को कहा जाता है?
(a) स्पैम
(b) वोर्म
(c) ट्रोजन
(d) ऑनलाइन मार्केटिंग
(43) विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम किसका उत्पाद है ?
(a) एप्पल
(b) गूगल
(c) माइक्रोसॉफ्ट
(d) ये सभी
(44) USB का पूर्ण रूप है -
(a) यूनिक स्पेशल बस
(b) यूनिवर्सल स्पेशल बस
(c) यूनिक सीरियल बस
(d) यूनिवर्सल सीरियल बस
(45) इनमें से कौन सा टेक्स्ट एडिटर विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम का अंग है -
(a) वर्ड पैड
(b) एडोब फोटोशॉप
(c) वीं.ई.ए. एडिटर
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
(46) किसी भी कोशिका / भाग से पूर्ण पौधा विकसित करने की क्षमता को कहते हैं ?
(a) पाण्डुरता
(b) अंता शोषण
(c) पूर्णशक्तता
(d) वसन्तीकरण
(47) क्रैंज प्रकार की शारीरिकी पाई जाती है ?
(a) C3 पौधों में
(b) C4 पौधों में
(c) C2 पौधों में
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
(48) हॉट स्पॉट जैव विविधता का सिद्धांत दिया गया था -
(a) नॉर्गन मेयर द्वारा
(b) फ्रिश्च द्वारा
(c) रोजन द्वारा
(d) जेफी द्वारा
(49) लाइकेन में सामान्यता पाया जाने वाला शैवाल होता है ?
(a) माइक्रोसिस्टिस
(b) ट्रेबोक्सिया
(c) यूग्लीना
(d) सिट्रेरिया
(50) निम्न दिए गए विकल्पों में से विषम शब्द चुनिए ।
(a) स्कर्वी
(b) इन्फ्लूएंजा
(c) सूखा रोग
(d) रतौंधी
(51) पूंजीगत व्यय से प्राप्त होता है -
(a) अल्पकालीन लाभ
(b) दीर्घकालीन लाभ
(c) अति-अल्पकालीन लाभ
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
(52) संपत्ति अंतरण अधिनियम 1882 में अच्छादित है।
(a) चल सम्पत्ति
(b) अंचल सम्पत्ति
(c) a और b दोनों
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
(53) भारत में राष्ट्रीय आय की गणना की जाती है -
(a) नीति आयोग द्वारा
(b) वित्त आयोग द्वारा
(c) भारतीय सांख्यिकी संस्थान द्वारा
(d) केन्द्रीय सांख्यिकी संस्थान द्वारा
(54) भारत में न्यूनतम मजदूरी अधिनियम पारित हुआ था -
(a) वर्ष 1947 में
(b) वर्ष 1948 में
(c) वर्ष 1950 में
(d) वर्ष 1956 में
(55) 1815 ईस्वी में भारत का पहला सर्वेयर जनरल किसे नियुक्त किया गया था ?
(a) दयाराम साहनी
(b) जाॅन मार्शल
(c) अलेक्जेंडर ग्रीनला
(d) कॉलिन मैकेंजी
(56) भारत में चमड़े के जूतों को बनाने का प्रचलन किस काल से शुरू हुआ था ?
(a) कुषाण
(b) सातवाहन
(c) शक
(d) मौर्य
(57) निम्नलिखित में से किस लेखक ने "दीन-ए-इलाही को उसकी मूर्खता का न कि बुद्धिमत्ता का स्मारक कहा" है ?
(a) बदायूंनी
(b) विन्सेण्ट स्मिथ
(c) बरनी
(d) डब्ल्यू हेग
(58) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के सर्वप्रथम मुस्लिम अध्यक्ष थे -
(a) अबुल कलाम आजाद
(b) रफी अहमद किदवई
(c) एम. ए. अंसारी
(d) बदरुद्दीन तैयबजी
(59) वह कौन थे जिन्होंने अनुशीलन समिति की स्थापना की थी ?
(a) पी.मित्रा
(b) बारीन्द्र घोष
(c) वी.डी. सावरकर
(d) नरेंद्र गोसाई
(60) निर्धनता का दुष्चक्र की अवधारणा संबंधित है?
(a) कार्ल मार्क्स
(b) आर. नर्कसे
(c) एडम स्मिथ
(d) इनमें से कोई नहीं
(61) भारतीय संविधान में "न्यायिक पुनरावलोकन" का प्रावधान किस देश के संविधान से लिया गया है ?
(a) संयुक्त राज्य अमेरिका
(b) यूनाइटेड किंगडम
(c) कनाडा
(d) आयरलैंड
(62) हिमाचल प्रदेश के मणिकरण में गर्म झरनों की प्राकृतिक ऊर्जा का स्रोत क्या है ?
(a) भूतापीय ऊर्जा
(b) बायोमास ऊर्जा
(c) ताप ऊर्जा
(d) जल ऊर्जा
(63) निम्नलिखित में से युद्ध नृत्य कौन सा है ?
(a) कथकली
(b) मेघालय का बम्बू नृत्य
(c) मयूरभंजक
(d) पंजाब का भांगड़ा
(64) निम्न में से किस याचिका का प्रावधान भारतीय संविधान में नहीं किया गया है ?
(a) प्रतिषेध
(b) परमादेश
(c) अधिकार पृच्छा
(d) निषेधाज्ञा
(65) क्षेत्रीय परिषद की स्थापना निम्नलिखित में से किसके द्वारा हुई है ?
(a) संविधान के अनुच्छेद 263 द्वारा
(b) राज्य पुनर्गठन अधिनियम द्वारा
(c) क्षेत्रीय परिषद द्वारा
(d) भारत के राष्ट्रपति के आदेश द्वारा
(66) भारतीय संविधान का कौन सा अनुच्छेद भारत के राज्य की उपयुक्तता पर विचार करता है ?
(a) अनुच्छेद 100
(b) अनुच्छेद 200
(c) अनुच्छेद 300
(d) अनुच्छेद 330
(67) पृथ्वी पर अधिकतर निरंतर परमाफ्रास्ट पाए जाते हैं -
(a) अधिक ऊंचाई वाले पर्वतीय वातावरण में
(b) अंटार्कटिका में
(c) उत्तर अमेरिका एवं साइबेरिया में
(d) ग्रीनलैंड में
(68) निम्नलिखित में से कौन सा भारत का दक्षिणतम बिंदु है?
(a) इंदिरा बिंदु
(b) शास्त्री बिंदु
(c) मोदीबिंदू
(d) राम बिंदु
(69) भाखड़ा नांगल बांध की ऊंचाई है?
(a) 406 मीटर
(b) 316 मीटर
(c) 226 मीटर
(d) 186 मीटर
(70) अखिल भारतीय सेवा के सदस्यों की सेवा शर्तों का निर्धारण कौन करता है ?
(a) भारत के राष्ट्रपति
(b) भारतीय संविधान
(c) भारतीय संसद
(d) संघ लोक सेवा आयोग
(71) दी गई संख्या में गलत संख्या ज्ञात करो।
3, 10, 21, 45, 93, 189
(a) 21
(b) 10.
(c) 93
(d) 45
(72) रमेश , अमित का भाई है। सुषमा, सतीश की बहन है। अमित, सुषमा का पुत्र है। सुषमा से रमेश का क्या संबंध है
(a) पिता
(b) भतीजा
(c) पुत्र
(d) भाई
(73) यदि मोहन अपने घर से सूर्य को मंदिर के पीछे से होता हुआ देखता है और उसे रेलवे स्टेशन के पीछे डूबते हुए देखता है तो रेलवे स्टेशन से मंदिर किस दिशा में है?
(a) दक्षिण
(b) उत्तर
(c) पूर्व
(d) पश्चिम
(74) चार व्यक्ति P, Q, R, S एक टेबल के चारों ओर बैठे हैं । P के सामने R है तो कौन सा कथन सही है ?
(a) P, Q का पड़ोसी नहीं है।
(b) P, R का पड़ोसी नहीं है।
(c) P, S का पड़ोसी नहीं है।
(d) P, R का पड़ोसी है।
(75) यदि बादल को सफेद, सफेद को वर्षा, वर्षा को हरा , हरा को हवा, हवा को नीला और नीला को पानी कहते हैं तो पक्षी किस में उड़ते हैं?
(a) नीला
(b) सफेद
(c) बादल
(d) वर्षा
(76) मई 2021 में माउंट नीरागोंगो ज्वालामुखी विस्फोट हुआ था। यह ज्वालामुखी किस देश में अवस्थित है ?
(a) इंडोनेशिया
(b) इक्वाडोर
(c) कांगो
(d) ऑस्ट्रेलिया
(77) हाल ही में तेल और गैस सार्वजनिक कंपनियों ने भारत के किस धार्मिक स्थल के पुनर्विकास के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया ?
(a) बद्रीनाथ धाम
(b) वैष्णो देवी मंदिर
(c) केदारनाथ धाम
(d) स्वर्ण मंदिर
(78) वर्ष 2021 में 21 जून को 7वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया है वर्ष 2021 के योग दिवस की थीम क्या है ?
(a) योग फॉर बेल-वींग
(b) योग फॉर फिजिकल हेल्थ
(c) योग फॉर मेंटल हेल्थ
(d) योग फॉर पीस
(79) हाल ही में किस वन्य जीव अभ्यारण को राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण (NTCA) द्वारा राजस्थान का चौथा टाइगर रिजर्व बनाने की मंजूरी मिल गई है ?
(a) सज्जन वन्यजीव अभ्यारण
(b) रामगढ़ विशधारी वन्यजीव अभ्यारण्य
(c) गजनेर वन्य जीव अभ्यारण
(d) इनमें से कोई नहीं
(80) निम्नलिखित सुरंगों को उनके राज्यों के साथ सम्मिलित करें -
(i) कुथिरन सुरंग (A) हिमाचल
(ii) बनिहाल-काजीगुंड सड़क सुरंग (B) केरल
(iii) अटल सुरंग। (C) लद्दाख
(iv) जोजिला सुरंग (D) जम्मू और कश्मीर
(a) (i) B, (ii) D, (iii) A, (iv) C
(b) (i) A, (ii) B, (iii) C, (iv) D
(c) (i) B, (ii) D, (iii) C, (iv) A
(d) (i) A, (ii) C, (iii) B, (iv) D
(81) गगन का विलोम शब्द है ?
(a) जाना
(b) उतरंना
(c) आगमन
(d) चढ़ना
(82) बहिरंग का विपरीतार्थक शब्द है
(a) अंतरंग
(b) रंगारंग
(c) जलतरंग
(d) रागरंग
(83) सरस्वती का पर्यायवाची शब्द नहीं है
(a) शारदा
(b) कमला
(c) वाणी
(d) वीणापाणि
(84) कपाल का समानार्थी शब्द है
(a) अदृष्ट
(b) खप्पर
(c) भाग्य
(d) माथा
(85) व्याकरण की दृष्टि से 'प्रेम' शब्द क्या है?
(a) भाववाचक संज्ञा
(b) विशेषण
(c) क्रिया
(d) अव्यय
(86) आंँसू का बहुवचन क्या होगा ?
(a) आंँसू
(b) आँसूएँ
(c) आंँसुओं
(d) इनमें से कोई नहीं
(87)' 'योगिक' शब्द कौन से हैं
(a) पंकज
(b) पाठशाला
(c) दिन
(d) जलज
(88) 'मुख-दर्शन' में कौन-सा समास है?
(a) द्विगु
(b) तत्पुरूष
(c) द्वन्द्व
(d) बहुव्रीहि
(89) 'प्रतिकूल' शब्द में कौन सा उपसर्ग प्रयुक्त है ?
(a) प्र
(b) परा
(c) परि
(d) प्रति
(90) महोदय का सही संधि विच्छेद है।
(a) महो + दय
(b) महा + ओदय
(c) महान + उदय
(d) महा + उदय
(91) सूर्योदय में प्रयुक्त संधि का नाम है-
(a) यण् संधि
(b) वृद्धि संधि
(c) गुण संधि
(d) दीर्घ संधि
(92) शुद्ध वर्तनी का चयन कीजिए।
(a) स्थायि
(b) स्थायी
(c) स्थाई
(d) स्थाइ
(93) नीचे दिए गए शब्दों में से अशुद्ध वर्तनी वाला शब्द है-
(a) उभ-चुभ
(b) उन्नति
(c) ऊंचाई
(d) उभय
(94) अग्नि परीक्षा देने का अर्थ है-
(a) कठोर ताप करना
(b) साहस पूर्वक सामना करना
(c) दृढ़ निश्चय करना
(d) कठिन परिस्थिति में पङना
(95) तुलसीदास ने कहा है कि विनाश काल में मनुष्य की बुद्धि भ्रष्ट हो जाती है-
(a) साधारण वाक्य
(b) सरल वाक्य
(c) संयुक्त वाक्य
(d) मिश्र वाक्य
(96) सत्य और अहिंसा का...... संबंध है-
(a) भीषण
(b) विकट
(c) घनिष्ठ
(d) निकट
(97) रामायण और महाभारत का समय ..........हो गया, पर यह ग्रंथ अभी तक नए हैं-
(a) अतीत
(b) अभिभूति
(c) अविनीत
(d) कालातीत
(98) इनमें से कौन से भक्ति काल के कवि नहीं हैं-
(a) नासा दास
(b) रसखान
(c) नंद दास
(d) अमीर खुसरो
(99) निम्नलिखित में से कौन सी पुस्तक प्रेमचंद्र द्वारा लिखित नहीं है-
(a) कायाकल्प
(b) जय पराजय
(c) रंगभूमि
(d) प्रेम आश्रम
(100) पावक का पर्यायवाची शब्द है-
(a) अंगारा
(b) हुताशन
(c) लपट
(d) ज्वाला
Weekly mock test series प्राप्त करने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़े । जहां उत्तराखंड के सभी एग्जाम के mock test, model paper उपलब्ध कराए जाएंगे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts.
Please let me now.