वनबसा : शारदा नदी के तट पर बसा एक ऐतिहासिक और सांस्कृतिक नगर उत्तराखंड के चम्पावत जिले में वनबसा, एक ऐसा कस्बा है जो भारत-नेपाल सीमा पर बसा है और अपनी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत व प्राकृतिक सौंदर्य के लिए जाना जाता है। टनकपुर से मात्र 10 किलोमीटर की दूरी पर स्थित यह ग्राम पंचायत, जनपद की सबसे बड़ी पंचायतों में से एक है, जहाँ लगभग 10,000+ लोग निवास करते हैं। यहाँ अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग और अन्य समुदायों का सामंजस्यपूर्ण मिश्रण देखने को मिलता है, जो इस क्षेत्र को एक जीवंत सामाजिक ताने-बाने से जोड़ता है। प्रकृति और इतिहास का संगम शारदा नदी के तट पर बसा वनबसा, मैदानी और पर्वतीय संस्कृतियों का एक अनूठा मेल है। यह स्थान सदियों से पर्वतीय लोगों का प्रिय ठिकाना रहा है। पुराने समय में, जब लोग माल भावर की यात्रा करते थे, वनबसा उनका प्रमुख विश्राम स्थल था। सर्दियों में पहाड़ी लोग यहाँ अपनी गाय-भैंस चराने आते और दिनभर धूप में समय बिताकर लौट जाते। घने जंगलों के बीच बसे होने के कारण, संभवतः इस क्षेत्र का नाम "वनबसा" पड़ा। यहाँ की मूल निवासी थारू और बोक्सा जनजातियाँ इस क्ष...
Uksssc (समूह-ग)
उत्तराखंड प्रश्नोत्तरी 2021
बागेश्वर जनपद से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न
यदि आपने बागेश्वर का इतिहास और कौसानी के इतिहास के बारे में पढ़ लिया है। तो बागेश्वर से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्नों का अभ्यास जरूर करें। और यदि आपने दोनों टॉपिक नहीं पढ़ें हैं तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके पहले पढ़ लीजिए। देवभूमि उत्तराखंड में 25 महत्वपूर्ण शहरों सीरीज चल रही है जो प्रतियोगी परीक्षाओं की दृष्टि से महत्वपूर्ण है।
Uttrakhand Gk quiz (top 25 MCQ )
(1) उत्तरायणी मेले का जिक्र 1905 ई. में सर्वप्रथम किस ने अपनी पुस्तक में किया?
(a) सेरमन ओकले
(b) सर हेनरी रैमजे
(c) फ्रेडरिक विल्सन
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer - (a)
(2) सेवानाऊ नौला स्थित है ।
(a) बागेश्वर में
(b) चमोली में
(c) चंपावत में
(d) नैनीताल में
Answer - (a)
(3) बागेश्वर में महरूडी मृग अनुसंधान केंद्र की स्थापना कब की गई थी?
(a) 1971 में
(b) 1972 में
(c) 1977 में
(d) 1997 में
Answer - (c)
(4) निम्नलिखित में से किस स्वतंत्रता सेनानी का संबंध बागेश्वर से था।
(A) मोहन सिंह मेहता
(B) बिशनी देवी शाह
(C) कृष्ण सिंह ठाकुर
(D) ज्वाला दास जोशी
(a) केवल A
(b) A और B
(c) B और D
(d) उपयुक्त सभी
Answer - (b)
(5) बागेश्वर जनपद का गठन कब हुआ ?
(a) 1968
(b) 1974
(c) 1976
(d) 1997
Answer - (d)
(6) निम्नलिखित में से कौन-सा बागेश्वर का प्राचीन नाम नहीं है ?
(a) नीलगिरी
(b) सरजू
(c) तीर्थराज
(d) अग्नि तीर्थ
Answer - (b)
(7) बागनाथ मंदिर कहां स्थित है ?
(a) बागेश्वर
(b) चंपावत
(c) लोहाघाट
(d) अल्मोड़ा
Answer - (a)
(8) बागेश्वर किस नदी के तट पर स्थित है?
(a) कोसी
(b) सरयू
(c) काली
(d) रामगंगा
Answer - (b)
(9) कोसी नदी कहां (उद्गम स्थल) से निकलती है?
(a) धारपानीधार
(b) सरमूल
(c) डेवरा श्रेणी
(d) मानसरोवर
Answer - (a)
(10) निम्नलिखित में से कौन-सी सरयू की सहायक नदी है?
(a) कोसी
(b) गोमती
(c) लोहावती
(d) कोईराला
Answer - (b)
(11) किस स्थान पर सरयू नदी काली नदी से मिल जाती है?
(a) पंचेश्वर
(b) नागेश्वर
(c) शंखेश्वर
(d) मानसरोवर
Answer - (a)
(12) निम्नलिखित में से कौन सी झील बागेश्वर में स्थित है ।
(a) श्याम ताल
(b) वासुकी ताल
(c) तारा कुंडा झील
(d) सुकुडा ताल
Answer - (a)
(13) कफनी व सुखराम ग्लेशियर कहां स्थित है?
(a) चमोली
(b) नैनीताल
(c) बागेश्वर
(d) अल्मोड़ा
Answer - (c)
(14) पुराणों में कोसी नदी को क्या कहा गया है ?
(a) कोशिकी
(b) बासुकी
(c) सरजू
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer - (c)
(15) कौसानी किस पर्वत में बसा हुआ है ?
(a) पिंगनाथ पहाड़ी
(b) अन्नापूर्ण पहाड़ी
(c) नीलेश्वर पर्वत
(d) भीलेश्वर पर्वत
Answer - (a)
(16) कौसानी के संस्थापक किन्हे कहा जाता है?
(a) ट्रेल
(b) हेलिट बैटन
(c) हेनरी रैम्जे
(d) लुशिंगटन
Answer - (c)
(17) बलना किसका प्राचीन नाम है ?
(a) बागेश्वर
(b) कौसानी
(c) लोहाघाट
(d) अल्मोड़ा
Answer - (b)
(18) कौसानी में लक्ष्मी आश्रम की स्थापना किस वर्ष में की गई थी ?
(a) 1941
(b) 1942
(c) 1943
(d) 1944
Answer - (a)
(19) 'कुमाऊं में गहना' किसे कहा जाता है?
(a) नैनीताल
(b) बागेश्वर
(c) कौसानी
(d) लोहाघाट
Answer - (c)
(20) निम्नलिखित में से किस कवि का जन्म कौसानी में हुआ था?
(a) रामधारी सिंह दिनकर
(b) सुमित्रानंदन पंत
(c) महादेवी वर्मा
(d) हजारी प्रसाद द्विवेदी
Answer - (b)
(21) गांधी जी ने किस लेख में कौसानी को "भारत का स्विट्जरलैंड" कहा है
(a) यंग इंडिया
(b) मेरे सपनों का भारत
(c) सत्य के प्रयोग
(d) हिंद स्वराज
Answer - (a)
(22) बागेश्वर का प्रमुख नृत्य कौन-सा है
(a) थड़िया नृत्य
(b) चौंफला नृत्य
(c) हारुल नृत्य
(d) चांचरी (झोड़ा) नृत्य
Answer - (d)
(23) उत्तरायणी मेला कहां लगता है?
(a) उधम सिंह नगर
(b) चंपावत
(c) अल्मोड़ा
(d) बागेश्वर
Answer - (d)
(24) बागेश्वर में बैजनाथ मंदिर का निर्माण किसने करवाया?
(a) बसंत देव
(b) भूदेव
(c) नरसिंह देव
(d) इष्टगण देव
Answer - (b)
(25) जोशीमठ से बैजनाथ (बागेश्वर) में किस कत्यूरी शासक ने अपनी राजधानी स्थापित की -
(a) नरसिंह देव
(b) वसंत देव
(c) भूदेव
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer - (a)
Answer -
(01)a (02)a (03)c. (04)b. (05)d. (06)b. (07)a. (08)b. (09)a. (10)b. (11)a. (12)a. (13)c. (14)c. (15)a. (16)c. (17)b. (18)a. (19)c. (20)b. (21)a. (22)d. (23)d. (24)b (25)a.
यदि आप उपरोक्त प्रश्नों का उत्तर व्याख्या सहित पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए लिंक पर बागेश्वर और कौसानी के इतिहास से संबंधित आर्टिकल को पढ़ सकते हैं। और यदि हमारे द्वारा उपलब्ध जानकारी आपको संतुष्ट करती है तो शेयर कीजिए। उत्तराखंड के समूह - ग के परीक्षाओं की Free mock test series प्राप्त करने के लिए कमेंट कीजिए।

14 k a hona chiye
जवाब देंहटाएंOk thank u श्यामताल सही है।
हटाएं