सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

Uttarakhand Current Affairs 2025

उत्तराखंड करेंट अफेयर्स 2025 नवंबर 2025 से अप्रैल 2025 तक जैसा कि आप सभी जानते हैं देवभूमि उत्तराखंड प्रत्येक मा उत्तराखंड के विशेष करंट अफेयर्स उपलब्ध कराता है। किंतु पिछले 6 माह में व्यक्तिगत कारणों के कारण करेंट अफेयर्स उपलब्ध कराने में असमर्थ रहा। अतः उत्तराखंड की सभी आगामी परीक्षाओं को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है कि नवंबर 2024 से अप्रैल 2025 तक के सभी करेंट अफेयर्स चार भागों में विभाजित करके अप्रैल के अन्त तक उपलब्ध कराए जाएंगे। जिसमें उत्तराखंड बजट 2025-26 और भारत का बजट 2025-26 शामिल होगा। अतः सभी करेंट अफेयर्स प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल से अवश्य जुड़े। 956816280 पर संपर्क करें। उत्तराखंड करेंट अफेयर्स (भाग - 01) (1) 38वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन कहां किया गया ? (a) उत्तर प्रदेश  (b) हरियाणा (c) झारखंड  (d) उत्तराखंड व्याख्या :- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 28 जनवरी 2025 को राजीव गाँधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम रायपुर देहरादून, उत्तराखंड में 38वें ग्रीष्मकालीन राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन किया। उत्तराखंड पहली बार ग्रीष्मकालीन राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी की और य...

July current in hindi (week-3)

 Top10 weekly current affair in hindi

15th July - 22th July (week -3)

  यहां देवभूमिउत्तराखंड के द्वारा सप्ताह के most important Top 10 July current affair हिंदी में तैयार किए जाते हैं। जिनकी 2021 में होने वाली आगामी परीक्षाओं ukpcs, uppcs , uksssc , upsssc , ssc chsl, CGL मेंशत-प्रतिशत आने की संभावना होती है। यहां से आप जनवरी 2021 से फरवरी तक के प्रत्येक सप्ताह के करंट अफेयर पढ़ सकते हैं। आज की प्रश्नोत्तरी में 15th -22th july के करंट अफेयर हैं। जिन का विस्तृत वर्णन भी किया गया है।

(1) जुलाई 2021 में राष्ट्रीय लॉजिस्टिक उत्कृष्टता पुरस्कार की शुरुआत की है -

(a) शिक्षा मंत्रालय

(b) वित्त मंत्रालय

(c) वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय

(d) विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय

व्याख्या : वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय लॉजिस्टिक उत्कृष्टता पुरस्कारों की शुरुआत की गई है । इसका उद्देश्य लॉजिस्टिक सेवा प्रदाताओं पर ध्यान केंद्रित करना है- अर्थात जिन्होंने डिजिटलीकरण और प्रौद्योगिकी अपनाकर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है उन्हें पुरस्कृत करना है । इस प्रकार की दो श्रेणियां हैं -

  • पहली श्रेणी - इंफ्रास्ट्रक्चर एवं सेवा प्रदाताओं में योगदान 
  • दूसरी श्रेणी - विभिन्न उद्योगों में योगदान
Answer - (c)

(2) लाला पर्जन अभ्यारण किस राज्य में स्थित है ?

(a) गुजरात

(b) ओडिशा

(c) असम

(d) मध्य प्रदेश

व्याख्या : गुजरात के कच्छ बस्टर्ड अभ्यारण को ही लाला पर्जन अभ्यारण कहा जाता है। गुजरात के कच्छ जिले में स्थित है। 

Answer - (a)

(3) निम्नलिखित में से लद्दाख प्रशासन ने किस राज्य के साथ 2025 तक लद्दाख को जैविक इकाई में बदलने के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं ?

(a) हिमाचल प्रदेश

(b) सिक्किम

(c) उत्तराखंड 

(d) उत्तर प्रदेश

व्याख्या : वैसे आप सभी जानते हैं कि वर्ष 2016 में सिक्किम को पूर्ण रुप से जैविक खेती करने वाला राज्य घोषित किया गया था । उसी तर्ज पर लद्दाख में प्रशासन द्वारा सिक्किम राज्य से एक समझौता किया गया है । इसके तहत लद्दाख में 2025 तक जैविक खेती युक्त राज्य बनाने की घोषणा की गई है इसके लिए मिशन ऑर्गेनिक डेवलपमेंट इनीशिएटिव (MODI) चलाया जाएगा। MODI - mission organic development initiative

Answer - (b)

(4) हाल ही में राज्यसभा में सदन का नेता किसे नियुक्त किया गया है ?

(a) धर्मेंद्र प्रधान

(b) नितिन गडकरी

(c) पीयूष गोयल

(d) थावरचंद गहलोत

व्याख्या : हाल ही में पीयूष गोयल को राज्यसभा में सदन के नेता के रूप में नियुक्त किया गया है । इससे पहले इस पद पर केंद्रीय मंत्री थावरचंद गहलोत थे। जिन्हें वर्तमान समय में कर्नाटक का राज्यपाल नियुक्त किया गया है । पीयूष गोयल दो बार राज्यसभा के सदस्य रह चुके हैं । वर्तमान समय में पीयूष गोयल वाणिज्य एवं उद्योग, टेक्सटाइल, उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री के पद पर नियुक्त है।

Answer - (c)

(5) निम्नलिखित में से किस राज्य में भारत का पहला "अनाज एटीएम"(grain ATM) स्थापित किया गया है ?

(a) केरल

(b) उत्तर प्रदेश

(c) गुजरात

(d) हरियाणा

व्याख्या : हाल ही में हरियाणा सरकार द्वारा ATM अर्थात Automated multi compoditied  grain disposing machine की स्थापना की है । इसके तहत गेहूं, चावल और बाजरा तीन अनाजों का वितरण किया जाएगा।

Answer - (d)

(6) मेडागास्कर की राजधानी है  -

(a) कुआलालम्पुर

(b) पोर्ट लुईस

(c) माले

(d) अंतानानरिवो

व्याख्या : मेडागास्कर अफ्रीका महाद्वीप के दक्षिण पूर्वी तट में स्थित द्वीप है । यह देश भारत के दक्षिण में हिंद महासागर में स्थित है । मेडागास्कर की राजधानी अमिता नान अरीबो है यह देश जलवायु संकट के कारण अकाल का समना कर रहा है। जिससे यह चर्चा में बना हुआ है।

Answer - (d)

(7) निम्नलिखित में कौन सा देश ओलंपिक 2032 की मेजबानी करेगा ?

(a) इंग्लैंड

(b) आस्ट्रेलिया

(c) चीन

(d) रूस

व्याख्या : अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति ने ऐलान किया है कि ओलंपिक 2032 की मेजबानी ऑस्ट्रेलिया का शहर ब्रिसबेन में किया जाएगा। यह अब तक का 35 वां ओलंपिक होगा इससे पहले ऑस्ट्रेलिया को (1956 में मेलबर्न और 2000 में सिडनी) दो बार मेजबानी मिल चुकी है।

Answer - (b)

(8) T20 क्रिकेट में 14000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज कौन बन गए हैं ?

(a) विराट कोहली

(b) रोहित शर्मा

(c) क्रिस गेल

(d) किरोन पोलार्ड

व्याख्या : वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे मैच में 38 बाल में 67 रन बनाकर 14 हजार रन पूरे किए। T20 मैच में ऐसा करने वाले वह पहले बल्लेबाज बने गए हैं। साथ ही T20 मैच में सर्वाधिक छक्के लगाने का रिकॉर्ड भी इन्हीं के नाम है।

Answer - (c)

(9) भारत का पहला ग्रीन हाइड्रोजन प्लांट कहां लगाया जाएगा ?

(a) काशीपुर

(b) मथुरा

(c) वाराणसी

(d) पटना

व्याख्या : भारत की सबसे बड़ी  कंपनी भारतीय तेल निगम लिमिटेड द्वारा मथुरा में "ग्रीन हाइड्रोजन प्लांट" स्थापित करेगी। जो भारत का पहला  ग्रीन हाइड्रोजन प्लांट होगा। इसका मुख्य उद्देश्य तेल और ऊर्जा की बढ़ती मांग को पूरा करना है।

Answer - (b)

(10) निम्नलिखित में से कौन सा कथन सत्य है ?

(a) केन्द्र सरकार ने हाल ही में केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 17% से बढ़ाकर 28% कर दिया गया है।
(b) जून 2021 में भारत की मुद्रा स्फीति दर 6.26% है।
(c) मुद्रास्फीति के आंकड़े ministry of statistics and program implementation द्वारा तैयार किए जाते हैं।

(A) केवल a

(B) a और d

(C) b और c

(D) a, b और c 

व्याख्या : हाल ही में केंद्र सरकार ने बढ़ती महंगाई को देखते हुए केंद्रीय कर्मचारियों के dearness allowance अर्थात बेरोजगारी भत्ता 17% से बढ़ाकर 25% कर दिया है बता दें 2021 में खुदरा मुद्रास्फीति दर 6.5 26% है जबकि मई की खुदरा मुद्रास्फीति दर 6.30 थी। उपयुक्त ministry of statistics and program implementation द्वारा तैयार किए जाते हैं।

Answer - (d)

(11) संविधान के किस अनुच्छेद में "वार्षिक वित्तीय विवरण" (बजट) उल्लेख किया गया है ?

(a) अनुच्छेद 112

(b) अनुच्छेद 116

(c) अनुच्छेद 280

(d) अनुच्छेद 110

व्याख्या : महंगाई के दौर में बजट एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। बजट एक प्रकार से आय व व्यय की रूपरेखा तैयार करता है। इस वर्ष केंद्र सरकार द्वारा महंगाई से राहत देने के लिए कुछ बड़े कदम उठाएं। सविधान ने बजट को "वार्षिक वित्तीय विवरण" कहा है दूसरे शब्दों में बजट शब्द का संविधान में कहीं उल्लेख नहीं है यह "वार्षिक वित्तीय विवरण" का नाम का उल्लेख संविधान के अनुच्छेद 112 में किया गया है।

Answer - (a)

(12) देवभूमि उत्तराखंड में हरेला पर्व किस माह में मनाया जाता है ?

(a) चैत्र

(b) जेठ

(c) आषाढ़

(d) श्रावण

Answer - (d)



Related posts :-



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उत्तराखंड में भूमि बंदोबस्त का इतिहास

  भूमि बंदोबस्त व्यवस्था         उत्तराखंड का इतिहास भूमि बंदोबस्त आवश्यकता क्यों ? जब देश में उद्योगों का विकास नहीं हुआ था तो समस्त अर्थव्यवस्था कृषि पर निर्भर थी। उस समय राजा को सर्वाधिक कर की प्राप्ति कृषि से होती थी। अतः भू राजस्व आय प्राप्त करने के लिए भूमि बंदोबस्त व्यवस्था लागू की जाती थी । दरअसल जब भी कोई राजवंश का अंत होता है तब एक नया राजवंश नयी बंदोबस्ती लाता है।  हालांकि ब्रिटिश शासन से पहले सभी शासकों ने मनुस्मृति में उल्लेखित भूमि बंदोबस्त व्यवस्था का प्रयोग किया था । ब्रिटिश काल के प्रारंभिक समय में पहला भूमि बंदोबस्त 1815 में लाया गया। तब से लेकर अब तक कुल 12 भूमि बंदोबस्त उत्तराखंड में हो चुके हैं। हालांकि गोरखाओ द्वारा सन 1812 में भी भूमि बंदोबस्त का कार्य किया गया था। लेकिन गोरखाओं द्वारा लागू बन्दोबस्त को अंग्रेजों ने स्वीकार नहीं किया। ब्रिटिश काल में भूमि को कुमाऊं में थात कहा जाता था। और कृषक को थातवान कहा जाता था। जहां पूरे भारत में स्थायी बंदोबस्त, रैयतवाड़ी बंदोबस्त और महालवाड़ी बंदोबस्त व्यवस्था लागू थी। वही ब्रिटिश अधिकारियों ...

ब्रिटिश कुमाऊं कमिश्नर : उत्तराखंड

ब्रिटिश कुमाऊं कमिश्नर उत्तराखंड 1815 में गोरखों को पराजित करने के पश्चात उत्तराखंड में ईस्ट इंडिया कंपनी के माध्यम से ब्रिटिश शासन प्रारंभ हुआ। उत्तराखंड में अंग्रेजों की विजय के बाद कुमाऊं पर ब्रिटिश सरकार का शासन स्थापित हो गया और गढ़वाल मंडल को दो भागों में विभाजित किया गया। ब्रिटिश गढ़वाल और टिहरी गढ़वाल। अंग्रेजों ने अलकनंदा नदी का पश्चिमी भू-भाग पर परमार वंश के 55वें शासक सुदर्शन शाह को दे दिया। जहां सुदर्शन शाह ने टिहरी को नई राजधानी बनाकर टिहरी वंश की स्थापना की । वहीं दूसरी तरफ अलकनंदा नदी के पूर्वी भू-भाग पर अंग्रेजों का अधिकार हो गया। जिसे अंग्रेजों ने ब्रिटिश गढ़वाल नाम दिया। उत्तराखंड में ब्रिटिश शासन - 1815 ब्रिटिश सरकार कुमाऊं के भू-राजनीतिक महत्व को देखते हुए 1815 में कुमाऊं पर गैर-विनियमित क्षेत्र के रूप में शासन स्थापित किया अर्थात इस क्षेत्र में बंगाल प्रेसिडेंसी के अधिनियम पूर्ण रुप से लागू नहीं किए गए। कुछ को आंशिक रूप से प्रभावी किया गया तथा लेकिन अधिकांश नियम स्थानीय अधिकारियों को अपनी सुविधानुसार प्रभावी करने की अनुमति दी गई। गैर-विनियमित प्रांतों के जिला प्रमु...

परमार वंश - उत्तराखंड का इतिहास (भाग -1)

उत्तराखंड का इतिहास History of Uttarakhand भाग -1 परमार वंश का इतिहास उत्तराखंड में सर्वाधिक विवादित और मतभेद पूर्ण रहा है। जो परमार वंश के इतिहास को कठिन बनाता है परंतु विभिन्न इतिहासकारों की पुस्तकों का गहन विश्लेषण करके तथा पुस्तक उत्तराखंड का राजनैतिक इतिहास (अजय रावत) को मुख्य आधार मानकर परमार वंश के संपूर्ण नोट्स प्रस्तुत लेख में तैयार किए गए हैं। उत्तराखंड के गढ़वाल मंडल में 688 ईसवी से 1947 ईसवी तक शासकों ने शासन किया है (बैकेट के अनुसार)।  गढ़वाल में परमार वंश का शासन सबसे अधिक रहा।   जिसमें लगभग 12 शासकों का अध्ययन विस्तारपूर्वक दो भागों में विभाजित करके करेंगे और अंत में लेख से संबंधित प्रश्नों का भी अध्ययन करेंगे। परमार वंश (गढ़वाल मंडल) (भाग -1) छठी सदी में हर्षवर्धन की मृत्यु के पश्चात संपूर्ण उत्तर भारत में भारी उथल-पुथल हुई । देश में कहीं भी कोई बड़ी महाशक्ति नहीं बची थी । जो सभी प्रांतों पर नियंत्रण स्थापित कर सके। बड़े-बड़े जनपदों के साथ छोटे-छोटे प्रांत भी स्वतंत्रता की घोषणा करने लगे। कन्नौज से सुदूर उत्तर में स्थित उत्तराखंड की पहाड़ियों में भी कुछ ऐसा ही...

कुणिंद वंश का इतिहास (1500 ईसा पूर्व - 300 ईसवी)

कुणिंद वंश का इतिहास   History of Kunid dynasty   (1500 ईसा पूर्व - 300 ईसवी)  उत्तराखंड का इतिहास उत्तराखंड मूलतः एक घने जंगल और ऊंची ऊंची चोटी वाले पहाड़ों का क्षेत्र था। इसका अधिकांश भाग बिहड़, विरान, जंगलों से भरा हुआ था। इसीलिए यहां किसी स्थाई राज्य के स्थापित होने की स्पष्ट जानकारी नहीं मिलती है। थोड़े बहुत सिक्कों, अभिलेखों व साहित्यक स्रोत के आधार पर इसके प्राचीन इतिहास के सूत्रों को जोड़ा गया है । अर्थात कुणिंद वंश के इतिहास में क्रमबद्धता का अभाव है।               सूत्रों के मुताबिक कुणिंद राजवंश उत्तराखंड में शासन करने वाला प्रथम प्राचीन राजवंश है । जिसका प्रारंभिक समय ॠग्वैदिक काल से माना जाता है। रामायण के किस्किंधा कांड में कुणिंदों की जानकारी मिलती है और विष्णु पुराण में कुणिंद को कुणिंद पल्यकस्य कहा गया है। कुणिंद राजवंश के साक्ष्य के रूप में अभी तक 5 अभिलेख प्राप्त हुए हैं। जिसमें से एक मथुरा और 4 भरहूत से प्राप्त हुए हैं। वर्तमान समय में मथुरा उत्तर प्रदेश में स्थित है। जबकि भरहूत मध्यप्रदेश में है। कुणिंद वंश का ...

उत्तराखंड की जनजातियों से संबंधित प्रश्न (उत्तराखंड प्रश्नोत्तरी -14)

उत्तराखंड प्रश्नोत्तरी -14 उत्तराखंड की प्रमुख जनजातियां वर्ष 1965 में केंद्र सरकार ने जनजातियों की पहचान के लिए लोकर समिति का गठन किया। लोकर समिति की सिफारिश पर 1967 में उत्तराखंड की 5 जनजातियों थारू, जौनसारी, भोटिया, बोक्सा, और राजी को एसटी (ST) का दर्जा मिला । राज्य की मात्र 2 जनजातियों को आदिम जनजाति का दर्जा प्राप्त है । सर्वप्रथम राज्य की राजी जनजाति को आदिम जनजाति का दर्जा मिला। बोक्सा जनजाति को 1981 में आदिम जनजाति का दर्जा प्राप्त हुआ था । राज्य में सर्वाधिक आबादी थारू जनजाति तथा सबसे कम आबादी राज्यों की रहती है। 2011 की जनगणना के अनुसार राज्य की कुल एसटी आबादी 2,91,903 है। जुलाई 2001 से राज्य सेवाओं में अनुसूचित जन जातियों को 4% आरक्षण प्राप्त है। उत्तराखंड की जनजातियों से संबंधित प्रश्न विशेष सूचना :- लेख में दिए गए अधिकांश प्रश्न समूह-ग की पुरानी परीक्षाओं में पूछे गए हैं। और कुछ प्रश्न वर्तमान परीक्षाओं को देखते हुए उत्तराखंड की जनजातियों से संबंधित 25+ प्रश्न तैयार किए गए हैं। जो आगामी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण साबित होंगे। बता दें की उत्तराखंड के 40 प्रश्नों में से 2...

चंद राजवंश : उत्तराखंड का इतिहास

चंद राजवंश का इतिहास पृष्ठभूमि उत्तराखंड में कुणिंद और परमार वंश के बाद सबसे लंबे समय तक शासन करने वाला राजवंश है।  चंद वंश की स्थापना सोमचंद ने 1025 ईसवी के आसपास की थी। वैसे तो तिथियां अभी तक विवादित हैं। लेकिन कत्यूरी वंश के समय आदि गुरु शंकराचार्य  का उत्तराखंड में आगमन हुआ और उसके बाद कन्नौज में महमूद गजनवी के आक्रमण से ज्ञात होता है कि तो लगभग 1025 ईसवी में सोमचंद ने चंपावत में चंद वंश की स्थापना की है। विभिन्न इतिहासकारों ने विभिन्न मत दिए हैं। सवाल यह है कि किसे सच माना जाए ? उत्तराखंड के इतिहास में अजय रावत जी के द्वारा उत्तराखंड की सभी पुस्तकों का विश्लेषण किया गया है। उनके द्वारा दिए गए निष्कर्ष के आधार पर यह कहा जा सकता है । उपयुक्त दिए गए सभी नोट्स प्रतियोगी परीक्षाओं की दृष्टि से सर्वोत्तम उचित है। चंद राजवंश का इतिहास चंद्रवंशी सोमचंद ने उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल में लगभग 900 वर्षों तक शासन किया है । जिसमें 60 से अधिक राजाओं का वर्णन है । अब यदि आप सभी राजाओं का अध्ययन करते हैं तो मुमकिन नहीं है कि सभी को याद कर सकें । और अधिकांश राजा ऐसे हैं । जिनका केवल नाम पता...

भारत की जनगणना 2011 से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न (भाग -01)

भारत की जनगणना 2011 मित्रों वर्तमान परीक्षाओं को पास करने के लिए रखने से बात नहीं बनेगी अब चाहे वह इतिहास भूगोल हो या हमारे भारत की जनगणना हो अगर हम रटते हैं तो बहुत सारे तथ्यों को रटना पड़ेगा जिनको याद रखना संभव नहीं है कोशिश कीजिए समझ लीजिए और एक दूसरे से रिलेट कीजिए। आज हम 2011 की जनगणना के सभी तथ्यों को समझाने की कोशिश करेंगे। यहां प्रत्येक बिन्दु का भौगोलिक कारण उल्लेख करना संभव नहीं है। इसलिए जब आप भारत की जनगणना के नोट्स तैयार करें तो भौगोलिक कारणों पर विचार अवश्य करें जैसे अगर किसी की जनसंख्या अधिक है तो क्यों है ?, अगर किसी की साक्षरता दर अधिक है तो क्यों है? अगर आप इस तरह करेंगे तो शत-प्रतिशत है कि आप लंबे समय तक इन चीजों को याद रख पाएंगे साथ ही उनसे संबंधित अन्य तथ्य को भी आपको याद रख सकेंगे ।  भारत की जनगणना (भाग -01) वर्ष 2011 में भारत की 15वीं जनगणना की गई थी। 2011 की जनगणना के अनुसार भारत का कुल क्षेत्रफल 32,87,263 वर्ग किलोमीटर था तथा भारत की कुल आबादी 121,08,54,922 (121 करोड़) थी। जिसमें पुरुषों की जनसंख्या 62.32 करोड़ एवं महिलाओं की 51.47 करोड़ थी। जनसंख्या की दृष...