August current 2021 affairs in hindi
8th - 15th August (week - 2)
देवभूमिउत्तराखंड के द्वारा सप्ताह के most important Top 10 weekly current affair हिंदी में तैयार किए जाते हैं। जिनकी 2021 में होने वाली आगामी परीक्षाओं ukpcs, uppcs , uksssc , upsssc , ssc chsl, CGL में शत-प्रतिशत आने की संभावना होती है। यहां से आप जनवरी 2021 से जुलाई तक के प्रत्येक सप्ताह के करंट अफेयर पढ़ सकते हैं। आज की प्रश्नोत्तरी में 8th - 15th August के करंट अफेयर हैं। जिनका विस्तृत वर्णन भी किया गया है।
(1) भिंडावास वन्यजीव अभ्यारण किस राज्य में स्थित है ?
(a) गुजरात
(b) मध्य प्रदेश
(c) हरियाणा
(d) उत्तर प्रदेश
व्याख्या : भिंडावास वन्य जीव अभ्यारण हरियाणा के झज्जर जिले में स्थित है। हाल ही में 4 भारतीय स्थलों को रामसर कन्वेंशन तहत अंतर्राष्ट्रीय महत्व के आद्रभूमि क्षेत्र के रूप में मान्यता दी गई। भारत में कुल रामसर की संख्या 46 हो गयी है। जिसमें 2 हरियाणा और 2 गुजरात के स्थल हैं। पहली बार हरियाणा प्रदेश के आद्रभूमि क्षेत्रों को रामसर स्थलों में शामिल किया गया है। भिंडावास के अतिरिक्त हरियाणा का सुल्तानपुर राष्ट्रीय उद्यान और गुजरात के थोल और वाधवाना को रामसर स्थलों में शामिल किया गया है।
Answer - (c)
(2) निम्नलिखित में से किस आईआईटी संस्थान ने उत्तराखंड के लिए भूकंप पूर्व चेतावनी मोबाइल ऐप "EEW" लॉन्च किया है ?
(a) आईआईटी दिल्ली
(b) आईआईटी मद्रास
(c) आईआईटी खड़गपुर
(d) आईआईटी रुड़की
व्याख्या : उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा 'उत्तराखंड भूकंप अलर्ट' एप को आईआईटी रुड़की ने विकसित किया है जिसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। कहा जा रहा है कि यह दुनिया का एकमात्र ऐसा एप है जो भूकंप के दौरान दुर्भाग्यवश फंस गए लोगों का स्थान रिकॉर्ड करता है और आपदा सहायता बल को इसकी सूचना भी देता है ।' उत्तराखंड भूकंप अलर्ट' एप लागू करने वाला उत्तराखंड देश का पहला राज्य बन गया है ।
Answer - (d)
(3) प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की शुरुआत की गई थी -
(a) 1 मई 2016
(b) 1 अप्रैल 2016
(c) 1 मई 2017
(d) 1 अप्रैल 2017
व्याख्या : प्रधानमंत्री उज्जवल योजना (PMUY) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 1 मई 2016 को उत्तर प्रदेश के बलिया जिले से शुरू किया गया था। केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्रालय द्वारा शुरू की गई इस योजना का मुख्य उद्देश्य 2019 तक प्रत्येक ग्रामीण परिवारों को खाना पकाने के ईंधन के रूप में एलपीजी जैसी कुकिंग फ्यूल उपलब्ध कराना था। हाल ही में प्रधानमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 11अगस्त 2021को उज्जवल 2.0 को उत्तर प्रदेश में महोबा से शुरू किया गया है।
Answer - (a)
(4) निम्नलिखित में से कौन सा कार्य स्वयं सहायता समूह का नहीं है ?
(a) गरीबों और हाशिए के लोगों की कार्यात्मक क्षमता का निर्माण करना
(b) सामूहिक नेतृत्व के माध्यम से संघर्षों का समाधान
(c) कोलैटरल (collateral) मुक्त ऋण प्रदान करना
(d) रोजगार प्रदान करना
व्याख्या :- स्वयं सहायता समूह ऐसे लोगों का अनौपचारिक संघ है जो अपने जीवन में सुधार के तरीके खोजने के लिए एक साथ काम करना चाहते हैं। ये समूह रोजगार और आय सर्जन की गतिविधियों के क्षेत्र में गरीबों और हाशिए के लोगों की कार्यात्मक क्षमता का निर्माण करते हैं। हाल ही में प्रधानमंत्री ने आत्मनिर्भर नारी शक्ति से संवाद कार्यक्रम के माध्यम से महिला स्वयं सहायता समूह के सदस्यों से बात की।
Answer - (d)
(5) हाल ही में उत्तर भारत के पहले आर्किड संरक्षण केंद्र का उद्घाटन उत्तराखंड के किस जनपद में किया जाएगा है ?
(a) उत्तरकाशी
(b) चमोली
(c) देहरादून
(d) नैनीताल
व्याख्या :- 30 जुलाई 2021 को उत्तराखंड के पहले आर्किड संरक्षण केंद्र का उद्घाटन चमोली जिले में किया गया है। आर्किड के अंतर्गत विभिन्न प्रजातियां पाई जाती हैं जिसमें से ज्यादातर प्रजातियां औषधिया गुणों से युक्त और परिस्थितिकी तंत्र के लिए महत्वपूर्ण होती हैं। आर्किड केंद्र बनाने का मुख्य उद्देश्य आर्किड प्रजातियां का संरक्षण करना, पर्यटन को बढ़ावा देना, और स्थानीय लोगों के लिए आजीविका के अवसर प्रदान करना है । उत्तराखंड के चमोली जनपद के आर्किड क्षेत्र में लगभग 70 प्रजातियां पाई गई हैं।
Answer - (b)
(6) निम्न में से हाल ही में सेटेलाइट फोन का उपयोग करने वाला पहला राष्ट्रीय उद्यान बन गया है ?
(a) रणथंभौर राष्ट्रीय उद्यान
(b) काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान
(c) जिम कार्बेट राष्ट्रीय उद्यान
(d) कान्टा टाइगर रिजर्व
व्याख्या : असम के चीफ सेक्रेटरी जिस्नु बरूआ ने काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान को 10 सैटेलाइट फोन प्रदान किए ताकि कम्युनिकेशन की समस्या को कम किया जा सके । यह भारत का पहला राष्ट्रीय पार्क होगा जहां सेटेलाइट फोन का प्रयोग किया जाएगा। इनको बनाने की कुल लागत ₹14 लाख है इसका संचालन बीएसएनएल द्वारा किया जाएगा ।
Answer -(b)
(7) श्री नितिन गडकरी ने हाल ही में किस राज्य में 1000 करोड रुपए की सड़क और राजमार्ग परियोजनाओं की घोषणा की है ?
(a) केरल
(b) गुजरात
(c) महाराष्ट्र
(d) उत्तराखंड
व्याख्या : हाल ही में केंद्रीय सड़क और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री की सिफारिश पर मसूरी से टिहरी झील तक दो लेन वाली सड़क के लिए 1000 करोड़ रुपए देने की घोषणा की है। इसके अतिरिक्त केंद्रीय सड़कों के इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए 300 करोड़ अतिरिक्त धनराशि भी दी जाएगी।
Answer - (d)
(8) हाल ही में उत्तराखंड सरकार ने महिला सशक्तिकरण और बाल विकास विभाग का ब्रांड एंबेसडर किसे बनाया है ?
(a) वंदना कटारिया
(b) राधा रतूड़ी
(c) उर्वशी रौतेला
(d) प्रीति पंत
व्याख्या : टोक्यो ओलंपिक 2020 के हॉकी के एक ही मैच में तीन गोल करके इतिहास रचने वाली हरिद्वार जिले की वंदना कटारिया को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने राज्य के महिला सशक्तिकरण और बाल विकास विभाग का ब्रांड एंबेसडर बनाया है।
Answer - (a)
(9) टोक्यो ओलंपिक पदक तालिका में भारत का कौन सा स्थान रहा ?
(a) 46वां
(b) 47वां
(c) 48वां
(d) 49वां
व्याख्या : टोक्यो ओलंपिक 2020 ( 32 वां ) का समापन 8 अगस्त 2021 को हो गया। इसकी शुरुआत 23 जुलाई 2021 को हुई थी। इस ओलंपिक में भारत अब तक के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के 7 पदकों के साथ 48वें पायदान पर रहा। जबकि अमेरिका 113 पदकों के साथ प्रथम , चीन 88 पदकों के साथ दूसरे , और जापान 58 पदकों के साथ तीसरे पायदान पर रहा। बता दें कि विश्व के पहले ओलंपिक का आयोजन एचेंस (यूनान) में 1896 में किया गया था। अब तक सिर्फ तीन बार 1916, 1940 और 1944 में इन खेलों का आयोजन नहीं हो पाया। भारत में सन् 1900 से अब तक केवल 35 पदक जीते हैं। अगला ओलंपिक 2024 में फ्रांस की राजधानी पेरिस में आयोजित किया जाएगा।
Answer - (c)
(10) निम्नलिखित सुरंगों को उनके राज्यों के साथ सम्मिलित करें -
(i) कुथिरन सुरंग। (A) हिमाचल
(ii) बनिहाल-काजीगुंड सड़क सुरंग। (B) केरल
(iii) अटल सुरंग। (C) लद्दाख
(iv) जोजिला सुरंग। (D) जम्मू और कश्मीर
(a) (i) B, (ii) D, (iii) A, (iv) C
(b) (i) A, (ii) B, (iii) C, (iv) D
(c) (i) B, (ii) D, (iii) C, (iv) A
(d) (i) A, (ii) C, (iii) B, (iv) D
व्याख्या : जोजिला सुरंग = इस सुरंग का निर्माण लद्दाख में 2020 से शुरू किया गया है। यह 14.15 किलोमीटर लंबी सुरंग NH-1 पर श्रीनगर घाटी और लेह के बीच सभी मौसमों में आवागमन को सुलभ कराएगी। इस परियोजना को 6 सालों में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।
अटल सुरंग = हिमाचल प्रदेश में स्थित अटल सुरंग का उद्घाटन अक्टूबर 2020 में किया गया था। इस सुरंग को पूरा करने में 10 वर्ष लगे । 9.02 किलोमीटर अटल सुरंग की शुरुआत 2010 में की गई थी। इस सड़क सुरंग का निर्माण सीमा सड़क संगठन द्वारा किया गया है । यह मनाली को लाहौल स्पीति घाटी से जोड़ती है।
बनिहाल-काजीगुंड सड़क सुरंग = इस सुरंग का निर्माण जम्मू और कश्मीर के बनिहाल दर्रे पर किया जा रहा है। यह भारत की सबसे लंबी जवाहर सुरंग का स्थान लेगी । जवाहर सुरंग हिमस्खलन की चपेट में आ जाने से क्षतिग्रस्त हो गई थी।
कुथिरन सुरंग = यह केरल प्रदेश की पहली सड़क सुरंग है जो केरल के त्रिशूर जिले के कुथिरन में स्थित है। यह 1.6 किलोमीटर लंबी है जो पीची-बजहानी वन्य जीव अभ्यारण से होकर निकलती है।
Answer -(a)
Source : the Hindu, bbc news, Dainik Jagran
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts.
Please let me now.