उत्तराखंड करेंट अफेयर्स 2025 नवंबर 2025 से अप्रैल 2025 तक जैसा कि आप सभी जानते हैं देवभूमि उत्तराखंड प्रत्येक मा उत्तराखंड के विशेष करंट अफेयर्स उपलब्ध कराता है। किंतु पिछले 6 माह में व्यक्तिगत कारणों के कारण करेंट अफेयर्स उपलब्ध कराने में असमर्थ रहा। अतः उत्तराखंड की सभी आगामी परीक्षाओं को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है कि नवंबर 2024 से अप्रैल 2025 तक के सभी करेंट अफेयर्स चार भागों में विभाजित करके अप्रैल के अन्त तक उपलब्ध कराए जाएंगे। जिसमें उत्तराखंड बजट 2025-26 और भारत का बजट 2025-26 शामिल होगा। अतः सभी करेंट अफेयर्स प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल से अवश्य जुड़े। 956816280 पर संपर्क करें। उत्तराखंड करेंट अफेयर्स (भाग - 01) (1) 38वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन कहां किया गया ? (a) उत्तर प्रदेश (b) हरियाणा (c) झारखंड (d) उत्तराखंड व्याख्या :- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 28 जनवरी 2025 को राजीव गाँधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम रायपुर देहरादून, उत्तराखंड में 38वें ग्रीष्मकालीन राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन किया। उत्तराखंड पहली बार ग्रीष्मकालीन राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी की और य...
Ukpsc test series 2022
(Mock test - 42)
समूह - ग (पटवारी एवं लेखपाल , समीक्षा अधिकारी, कनिष्ठ सहायक, स्नातक स्तरीय पद , बंदी रक्षक और फॉरेस्ट गार्ड के सभी के लिए मॉक टेस्ट सीरीज - 42 )
यहां देवभूमिउत्तराखंड के द्वारा प्रत्येक सप्ताह के समूह-ग , बन्दीरक्षक, पटवारी एवं लेखपाल की परीक्षा से संबंधित मॉक टेस्ट सीरीज का आयोजन किया जाता है। आगामी परीक्षा उत्तराखंड पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए यह विशेष free mock test series उपलब्ध करायी जा रही है। जो प्रतियोगी स्थिति आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण मॉक टेस्ट सीरीज नहीं खरीद पाते हैं। वह यहां इन practice paper series से लाभ उठा सकते हैं। कृपया जरूरतमंदो तक शेयर करें ,
उत्तराखंड पुलिस प्रैक्टिस पेपर सीरीज -42
(1) समुच्चयबोधक को कहते हैं -
(a) अविकारी
(b) विकारी
(c) दोनों
(d) कोई नहीं
(2) 'थोक' का पर्यायवाची है -
(a) पर्यायिक
(b) थाक
(c) खोया
(d) परचून
(3) 'विभु' का पर्यायवाची है -
(a) सर्वव्यापक , नित्य
(b) ब्रह्मा , आत्मा
(c) महान , ईश्वर
(d) चिरस्थाई , दृढ
(4) 'पनही' शब्द का तत्सम रूप है -
(a) ताबूल
(b) पर्ण
(c) पर्णहि
(d) उपानह
(5) 'सरयूर्मि' नदी में संधि है -
(a) दीर्घ
(b) वृद्धि
(c) गुण
(d) यण
(6) निम्नलिखित में से किस धातु से भाषा बनी है?
(a) भाख्
(b) भाष्
(c) वाक्
(d) बद्
(7) उपसर्ग को कहते हैं -
(a) शब्दांश
(b) वाक्यांश
(c) शब्द
(d) पद
(8) खड़ी बोली निकली है
(a) पूर्वी हिंदी से
(b) पश्चिमी हिंदी से
(c) बिहारी हिंदी में
(d) राजस्थानी हिंदी से
(9) मध्य स्वर कहते हैं -
(a) उ को
(b) इ को
(c) ई को
(d) अ को
(10) 'र् + म' का रूप है -
(a) र्म
(b) म्र
(c) मृ
(d) कोई नहीं
(11) नई नई बहू अभी से अपने पति को "उंगली पर नचाने" लगी है.
(a) बहुत काम करना
(b) वश में रखना
(c) इशारा करना
(d) संत्रास देना
(12) राधेलाल ने विजय को राजी करने की बड़ी कोशिश की, किंतु विनय तो "उड़ती चिड़िया पहचानता था" वह उसकी मीठी बातों में नहीं आया.
(a) अटकलें लगाना
(b) चालाकी भांप जाना
(c) सावधान रहना
(d) पक्षियों का विशेषज्ञ होना
(13) "मैत्री" तो सबसे भली किंतु................किसी के साथ भी अच्छा नहीं होता.
(a) विराग
(b) बैर
(c) स्वार्थ
(d) अनुराग
(14) तिरस्कार का विलोम है
(a) स्वागत
(b) सम्मान
(c) आतिथ्य
(d) प्रशंसा
(15) जो किसी का पक्ष ना ले -:
(a) तटस्थ
(b) निष्पक्ष
(c) अपक्षधर
(d) आदर्श
(16) वह घर में नहीं है.
(a) अधिकरण
(b) करण
(c) कर्म
(d) संप्रदान
(17) निम्नलिखित प्रश्नों में भाववाचक संज्ञा पहचानिए -
(a) बचपन
(b) अपनापन
(c) निज
(d) पराया
(18) संज्ञा शब्द "कावेरी" का भेद क्या है?
(a) व्यक्तिवाचक
(b) समूहवाचक
(c) जातिवाचक
(d) भाववाचक
(19) 'मैं अपने "आप" काम कर लूंगा बाकी मेरे खान के सर्वनाम शब्द का भेद क्या है?
(a) पुरुषवाचक सर्वनाम
(b) निजवाचक सर्वनाम
(c) निश्चयवाचक सर्वनाम
(d) संबंधवाचक सर्वनाम
(20) उच्चारण में प्रयुक्त संधि का नाम है -
(a) व्यंजन संधि
(b) स्वर संधि
(c) विसर्ग संधि
(d) इनमें से कोई नहीं
(21) निम्नलिखित में से कौन सा ब्राह्मण ग्रंथ ऋग्वेद से संबंधित है ?
(a) ऐतरेय ब्राह्मण
(b) गोपथ ब्राह्मण
(c) शतपथ ब्राह्मण
(d) इनमें से कोई नहीं
(22) तमिलनाडु राज्य में वर्षा होती है ?
(a) दक्षिणी पश्चिमी मानसून
(b) भूमध्यसागरीय मानसून
(c) उत्तरी पश्चिमी मानसून
(d) लौटते हुए मानसून
(23) भोर या सांक्ष का तारा सौरमंडल के किस ग्रह को कहा जाता है ?
(a) पृथ्वी
(b) बुध
(c) शुक्र
(d) वरूण
(24) अंग्रेजों के विरुद्ध खान अब्दुल गफ्फार खान द्वारा प्रारंभ किए गए आंदोलन का क्या नाम था?
(a) लाल कुर्ती
(b) क्विट इंडिया
(c) खिलाफत
(d) इनमें से कोई नहीं
(25) भारत में सर्वप्रथम स्वर्ण के सिक्के किसने जारी किए थे?
(a) शुंगो ने
(b) शकों ने
(c) हिन्द यूनानियों ने
(d) पल्लवों ने
(26) फलों का का अध्ययन कहलाता है ?
(a) टैक्सोनोमी
(b) पोमोलाजी
(c) मत्स्य पालन
(d) वनों के संरक्षण एवं संवर्धन
(27) महात्मा गांधी किस वर्ष कांग्रेस के अध्यक्ष बने ?
(a) 1921
(b) 1922
(c) 1923
(d) 1924
(28) लॉर्ड डलहौजी की 'विलय नीति' का प्रथम शिकार निम्नलिखित में से कौन हुआ था?
(a) झांसी
(b) सतारा
(c) करौली
(d) संबलपुर
(29) 'पंचशील' का नारा किससे संबंधित है?
(a) महात्मा गांधी
(b) लाल बहादुर शास्त्री
(c) पंडित जवाहरलाल नेहरू
(d) स्वामी विवेकानंद
(30) घाटे की वित्त व्यवस्था का अर्थव्यवस्था पर क्या प्रभाव पड़ता है?
(a) मुद्रास्फीति
(b) अवस्फीति
(c) मंदी
(d) इनमें से कोई नहीं
(31) भारत के राष्ट्रीय आय का आकलन करने वाली संस्था है-
(a) केंद्रीय सांख्यिकी संगठन
(b) योजना आयोग
(c) वित्त मंत्रालय
(d) रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया
(32) प्राकृतिक गैस का प्रमुख तत्व है-
(a) मिथेन
(b) एथेन
(c) प्रोपेन
(d) ब्यूटेन
(33) भारत सरकार का प्रथम विधि अधिकारी कौन है?
(a) केंद्रीय कानून मंत्री
(b) विधि सचिव
(c) एटार्नी जनरल ऑफ इंडिया
(d) भारत के मुख्य न्यायाधीश
(34) अंतरिक्ष में जाने वाले प्रथम भारतीय कौन थे
(a) राकेश शर्मा
(b) सतीश धवन
(c) योगेश शुक्ला
(d) विक्रम साराभाई
(35) चुंबकीय संचयन तंत्र की किस्म निम्नलिखित में से कौन-सी नहीं है?
(a) फ्लॉपी डिस्क
(b) संहत डेस्क
(c) हार्ड डिस्क
(d) चुंबकीय टेप
(36) किसी प्रोसेस के CPU टाइम के नियतन में प्राथमिकता निर्धारित करने का दायित्व निम्नलिखित में से किसका है।
(a) नियोजक
(b) सेमाफोर
(c) प्रचालन तंत्र प्रबंधक
(d) क्रमादेश गणक
(37) आउटपुट युक्ति निम्नलिखित में से कौन सी नहीं है-
(a) प्रिंटर
(b) प्लॉटर
(c) स्केनर
(d) स्पीकर
(38) वेब पृष्ठ पर डाटा एंट्री निम्नलिखित के प्रयोग से की जाती है-
(a) फॉर्म्स
(b) टेबल्स
(c) लिस्ट्स
(d) इमेजिस
(39) ROM की किस किस्म पर डाटा केवल एक बार अंकन किया जा सकता है?
(a) PROM
(b) EPROM
(c) EEPROM
(d) FROM
(40) निम्नलिखित का प्रयोग सर्वरों और नेटवर्किंग व्यक्तियों को सुदूर अभिगमन देने के लिए या जाता है -
(a) HTTP
(b) FTP
(c) SMTP
(d) टेल्नेट
(41) नेट पर किसी संसाधन का पता कहलाता है-
(a) ISP
(b) HTTP
(c) URL
(d) www
(42) कंप्यूटर तंत्र के कार्य करने के लिए निम्नलिखित में से कौन सा प्रोग्राम अनिवार्य होता है?
(a) प्रचालन तंत्र
(b) सिस्टम सॉफ्टवेयर
(c) MS वर्ड
(d) MS एक्सल
(43) बस में एक लड़की की ओर संकेत करते हुए एक व्यक्ति अपने मित्र को बताता है कि "यह मेरे पिता की पत्नी के एकलौते पुत्र की पुत्री है" उस लड़की का व्यक्ति से क्या संबंध है?
(a) कजिन
(b) पुत्री
(c) माता
(d) बहन
(44) ACE : GIK : : MOQ : ?
(a) SUW
(b) STU
(c) STW
(d) SVW
(45) 25 : 37 : : 49 : ?
(a) 41
(b) 56
(c) 60
(d) 65
(46) प्रधानमंत्री उज्जवल योजना (PMUY) की टैगलाइन क्या है?
(a) स्वच्छ भारत, स्वच्छ कल
(b) क्लीन इंडिया ग्रीन इंडिया
(c) स्वच्छ ईंधन, बेहतर जीवन
(d) इको फ्रेंडली ईंधन फॉर बेहतर जीवन
(47) गरमपानी वन्य जीव अभ्यारण कहां स्थित है?
(a) असम
(b) गुजरात
(c) नागालैंड
(d) सिक्किम
(48) ओजोन परत निम्नलिखित को रोकती है-
(a) दृश्य प्रकाश
(b) अवरक्त विकिरण
(c) एक्स-रे और गामा रे
(d) पराबैंगनी विकिरण
(49) लोकसभा की बैठक आयोजित करने के लिए सदस्यों की कितनी न्यूनतम संख्या का मौजूद होना आवश्यक है?
(a) कुल सदस्यता का एक चौथाई
(b) सदन की कुल सदस्यता का दसवां भाग
(c) लोकसभा की 50% संख्या
(d) कम से कम 100 सदस्य
(50) राज्य परिषद के सदस्यों को पद की शपथ निम्नलिखित द्वारा दिलाई जाती है
(a) गवर्नर
(b) मुख्यमंत्री
(c) राज्य के उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश
(d) विधानसभा के स्पीकर
(51) भारत का प्रथम मसालों का संग्रहालय निम्नलिखित में से किस शहर में स्थापित किया जाएगा
(a) गुटूर
(b) तिरुचिरापल्ली
(c) तिरुवनंतपुरम
(d) कोचि
(52) निम्नलिखित में से काजू का मुख्य उत्पादक है -
(a) गोवा
(b) महाराष्ट्र
(c) केरल
(d) कर्नाटक
(53) 1764 में ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी द्वारा स्थापित भारत का पहला डाकघर निम्नलिखित में से किस स्थान पर था?
(a) सिक्किम
(b) पुणे
(c) मद्रास
(d) बॉम्बे
(54) जॉन मॉर्ले द्वारा तैयार किया गया। मॉर्ले मिंटो सुधार निम्नलिखित में से किस वर्ष में अधिनियमित किया गया?
(a) 1909
(b) 1920
(c) 1895
(d) 1897
(55) महात्मा गांधी को राष्ट्रपति कहकर संबोधित करने वाले पहले व्यक्ति कौन थे?
(a) सरदार पटेल
(b) जवाहरलाल नेहरू
(c) सुभाष चंद्र बोस
(d) लाला लाजपत राय
(56) खादर और बांगर निम्नलिखित में से किस प्रकार की मिट्टी है?
(a) काली
(b) लाल
(c) जलोढ़
(d) लैटेराइट
(57) उत्तराखंड में नई शिक्षा नीति कब से लागू की गई
(a) 1 जुलाई 2022
(b) 8 जुलाई 2022
(c) 12 जुलाई 2022
(d) 20 जुलाई 2022
(58) टोक्यो ओलंपिक 2020 में कांस्य पदक विजेता भारतीय पुरुष हॉकी टीम के मुख्य कोच कौन थे ?
(a) हरेंद्र सिंह
(b) ग्राहम रीड
(c) पीयूष दुबे
(d) सार्ड मारिन
(a) हरेंद्र सिंह
(b) ग्राहम रीड
(c) पीयूष दुबे
(d) सार्ड मारिन
(59) गरतांग पुल स्थित है-
(a) पिथौरागढ़
(b) चमोली
(c) उत्तरकाशी
(a) पिथौरागढ़
(b) चमोली
(c) उत्तरकाशी
(d) रूद्रप्रयाग
(60) निम्न में से हाल ही में सेटेलाइट फोन का उपयोग करने वाला पहला राष्ट्रीय उद्यान बन गया है ?
(a) रणथंभौर राष्ट्रीय उद्यान
(b) काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान
(c) जिम कार्बेट राष्ट्रीय उद्यान
(d) कान्टा टाइगर रिजर्व
(61) सूची 1 को सूची 2 से सुमेलित कीजिए।
सूची 1 सूची 2
a. खतलिंग। 1. गोमती
b. नामिक। 2. भिलंगना
c. जोहार घाटी। 3. पूर्वी रामगंगा
d. बैजनाथ। 4. ट्रेल पास
कूट
A. B. C. D.
(a) 2. 3. 4. 5.
(b) 1. 2. 3. 4.
(c) 3. 4. 1. 2.
(d) 4. 3. 2. 1.
(62). गढ़ केसरी के नाम से जो व्यक्ति प्रसिद्ध था, वह है?
(a) गोविंद बल्लभ पंत
(b) जोधा सिंह नेगी
(c) मुकुंदी लाल
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
(63). कुमाऊं रेजिमेंट की स्थापना हुई थी?
(a) वर्ष 1936
(b) वर्ष 1945
(c) वर्ष 1918
(d) वर्ष 1940
(64). निम्न में से कौन सा युग सम्मिलित नहीं है?
(a) काली नदी - काला पानी
(b) पिंडर - पिंडारी ग्लेशियर
(c) भिलंगना - गोमुख ग्लेशियर
(d) कोसी - कौसानी एवं बिनसर श्रंखला
(65).सूची 1 को सूची 2 से सुमेलित कीजिए।
सूची 1 सूची 2
a. बद्री दत्त पांडे 1. गढ़वाल का इतिहास
b. हरिकृष्ण रतूड़ी 2. उत्तराखंड का इतिहास
c. डॉ अजय रावत 3. हिस्ट्री ऑफ गढ़वाल
d. डॉ शिव प्रसाद डबराल 4. कुमाऊं का इतिहास
कूट
A. B. C. D.
(a) 1. 2. 3. 4.
(b) 2. 3. 4. 1.
(c) 4. 1. 3. 2.
(d) 2. 3. 1. 4.
(66). उत्तराखंड में एनआईटी (राष्ट्रीय तकनीकी संस्थान) किस जनपद में स्थित है?
(a) पौड़ी
(b) टिहरी
(c) उधम सिंह नगर
(d) नैनीताल
(67). निम्न में से किस नदी को कुमाऊं में 'धान का कटोरा' कहा जाता है?
(a) काली नदी
(b) सरयू नदी
(c) कोसी नदी
(d) इनमें से कोई नहीं
(68).महरूडी कस्तूरी मृग अनुसंधान केंद्र स्थित है।
(a) चंपावत
(b) हरिद्वार
(c) उत्तरकाशी
(d) बागेश्वर
(69). उत्तराखंड का मूसोलिनी किसे कहा गया है?
(a) हर्ष देव ओली
(b) कालू सिंह मेहरा
(c) मोहन सिंह मेहता
(d) श्री देव सुमन
(70). पाताल रुद्रेश्वर गुफा स्थित है।
(a) बागेश्वर
(b) चमोली
(c) चंपारण
(d) उत्तरकाशी
(71). द्रोण ताल स्थित है-
(a) नैनीताल
(b) लोहाघाट
(c) काशीपुर
(d) कोटद्वार
(72). गंगोत्री मंदिर का निर्माण किसने करवाया?
(a) माधव सिंह
(b) अमर सिंह थापा
(c) सुदर्शन शाह
(d) मोतीराम शाह
(73). उत्तराखंड में प्रसिद्ध कैंची धाम आश्रम के नीम करोली बाबा का वास्तविक नाम है?
(a) लक्ष्मी नंदन पंत
(b) श्री दत्त बडोनी
(c) लक्ष्मी नारायण शर्मा
(d) इनमें से कोई नहीं
(74). राज्य की प्रथम महिला पुलिस महानिदेशक कौन थी
(a) मनोरमा शर्मा
(b) भावना गुरु नानी
(c) कंचन चौधरी भट्टाचार्य
(d) ज्योति राव पांडे
(75). दशौली ग्राम स्वराज मंडल के संस्थापक कौन थे?
(a) चंडी प्रसाद भट्ट
(b) यशोधर मठपाल
(c) सतपाल महाराज
(d) मुंशी हरिप्रसाद
(76). प्रतिशत की दृष्टि से सबसे कम अनुसूचित जाति (S.C) वाला जिला कौन सा है?
(a) हरिद्वार
(b) बागेश्वर
(c) रुद्रप्रयाग
(d) देहरादून
(77). जीवन ज्योति पुस्तक के लेखक हैं?
(a) कमलेन्दुमति शाह
(b) पंकज बिष्ट
(c) रमेश पोखरियाल
(d) मनोहर श्याम जोशी
(78). निम्नलिखित में से कौन सी रचना शिव प्रसाद डबराल की नहीं है?
(a) उत्तराखंड यात्रा दर्शन
(b) उत्तराखंड के अभिलेख व मुद्रा
(c) उत्तराखंड की जनजातियों का इतिहास
(d) उत्तराखंड के भोटांतिक
(79). निम्नलिखित में से कौन सा वन्यजीव उत्तराखंड में स्थित नहीं है?
(a) गोविंद वन्य जीव विहार
(b) सोना नदी वन्य जीव विहार
(c) नन्धौर वन्यजीव विहार
(d) भिंडावास वन्य जीव विहार
(80). निम्न में से सर्वाधिक लिंगानुपात वाला जिला कौन सा है?
(a) देहरादून
(b) अल्मोड़ा
(c) रुद्रप्रयाग
(d) पौड़ी गढ़वाल
(81). सन् 1968 में लाखु गुफा की खोज किसने की
(a) डॉक्टर यशोधर मठपाल
(b) राकेश भट्ट
(c) डी. एस. नेगी
(d) डॉ. एम पी जोशी
(82). नैनीताल में 5 ताम्र में आकृतियों की खोज किस वर्ष की गई?
(a) सन् 1987
(b) सन् 1968
(c) सन् 1898
(d) सन् 1999
(83). मो - यू - लो शब्द किससे संबंधित है?
(a) ऋषिकेश
(b) हरिद्वार
(c) हर की पौड़ी
(d) काशीपुर
(84). कार्तिकेयपुर राजवंश के अभी तक 9 अभिलेख प्राप्त हुए हैं, जिसकी.....................है
(a) बाह्मी
(b) खरोष्ठी
(c) कुटिला
(d) इनमें से कोई नहीं
(85). चंद शासक गरुण ज्ञानचंद के समकालीन दिल्ली का सुल्तान कौन था?
(a) मोहम्मद बिन तुगलक
(b) अलाउद्दीन खिलजी
(c) फिरोज़ शाह तुगलक
(d) बहलोल लोदी
(86). किस चंद शासक ने अपने शासनकाल के दौरान स्थानीय स्वायत्ता या पंचायती पद्धति लागू की?
(a) भारती चंद
(b) गरुड़ ज्ञान चंद
(c) रूद्र चंद
(d) कल्याण चंद
(87). रानी कर्णावती किस गढ़वाल शासक की पत्नी थी?
(a) पृथ्वीपति शाह
(b) फतेह शाह
(c) श्याम शाह
(d) महिपति शाह
(88). प्रदीप शाह के सेनापति या वजीर थे?
(a) रिखोला लोदी
(b) चंद्रमणि डंगवाल
(c) नन्दी
(d) इनमें से कोई नहीं
(89). गढ़वाल वंश का अंतिम शासक कौन था?
(a) प्रदुम्न शाह
(b) सुदर्शन शाह
(c) नरेंद्र शाह
(d) मानवेंद्र शाह
(90). निम्न में से किस शासक द्वारा टिहरी में कृषकों के कल्याण के लिए कृषि बैठक की स्थापना की गई जिसका नाम बैंक ऑफ गढ़वाल रखा गया?
(a) प्रताप शाह
(b) कीर्ति शाह
(c) नरेंद्र शाह
(d) सुदर्शन शाह
(91). किस ब्रिटिश कमिश्नर ने सर्वप्रथम वन बंदोबस्त कराया और संरक्षण के लिए नियम बनाएं?
(a) ट्रेल
(b) जॉन हेलिट बैटन
(c) लुशिंगटन
(d) सन हेनरी रैम्जे
(92). भारत की स्वतंत्रता के समय कुमाऊं का कमिश्नर था?
(a) जे.सी एक्टन
(b) डब्लू फिनले
(c) पी.विढ़म
(d) कैम्प वेल
(93). गढ़वाल भातृमंडल की प्रथम बैठक कहां हुई?
(a) देहरादून
(b) हल्द्वानी
(c) हरिद्वार
(d) कोटद्वार
(94). कुमाऊं परिषद की चौथी बैठक की अध्यक्षता किसने की?
(a) जय दत्त जोशी
(b) हरगोविंद पंत
(c) बद्री दत्त जोशी
(d) तारा दत्त गैरोला
(95). उत्तराखंड में प्रकाशित होने वाला पहला समाचार पत्र कौन सा था?
(a) विनोद पत्र
(b) द ईगल समाचार पत्र
(c) द हिल्स
(d) बाजार बंधु
(96). उत्तरांचल गठन के समय उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री कौन थे?
(a) मायावती
(b) मुलायम सिंह
(c) नारायण दत्त तिवारी
(d) राजनाथ सिंह
(97). निम्नलिखित में से किस समिति की सिफारिश पर उत्तराखंड की 5 जातियों को अनुसूचित जनजाति का दर्जा मिला?
(a) कोल्टा जांच समिति
(b) थुंगन समिति
(c) गाडगिल समिति
(d) लोकर समिति
(98). दामोला विवाह प्रथा का संबंध है-
(a) राजी जनजाति
(b) थारू जनजाति
(c) भोटिया जनजाति
(d) बुक्सा जनजाति
(99). उत्तराखंड का पहला रामसर आर्द्रभूमि स्थल किसे घोषित किया है?
(a) मंदौर वन्य जीव विहार
(b) आसन कंर्जवेशन रिजर्व
(c) गंगोत्री राष्ट्रीय उद्यान
(d) इनमें से कोई नहीं
(100). निम्न में से उत्तराखंड अर्थव्यवस्था के लिए आय का मुख्य स्रोत नहीं है?
(a) वन संपदा
(b) पर्यटन
(c) फिल्म उद्योग
(d) खनन
जवाब देंहटाएंPolice ke liye es wale paper me ktne no. aane chahiye the sir ????
65+
हटाएं