वनबसा : शारदा नदी के तट पर बसा एक ऐतिहासिक और सांस्कृतिक नगर उत्तराखंड के चम्पावत जिले में वनबसा, एक ऐसा कस्बा है जो भारत-नेपाल सीमा पर बसा है और अपनी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत व प्राकृतिक सौंदर्य के लिए जाना जाता है। टनकपुर से मात्र 10 किलोमीटर की दूरी पर स्थित यह ग्राम पंचायत, जनपद की सबसे बड़ी पंचायतों में से एक है, जहाँ लगभग 10,000+ लोग निवास करते हैं। यहाँ अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग और अन्य समुदायों का सामंजस्यपूर्ण मिश्रण देखने को मिलता है, जो इस क्षेत्र को एक जीवंत सामाजिक ताने-बाने से जोड़ता है। प्रकृति और इतिहास का संगम शारदा नदी के तट पर बसा वनबसा, मैदानी और पर्वतीय संस्कृतियों का एक अनूठा मेल है। यह स्थान सदियों से पर्वतीय लोगों का प्रिय ठिकाना रहा है। पुराने समय में, जब लोग माल भावर की यात्रा करते थे, वनबसा उनका प्रमुख विश्राम स्थल था। सर्दियों में पहाड़ी लोग यहाँ अपनी गाय-भैंस चराने आते और दिनभर धूप में समय बिताकर लौट जाते। घने जंगलों के बीच बसे होने के कारण, संभवतः इस क्षेत्र का नाम "वनबसा" पड़ा। यहाँ की मूल निवासी थारू और बोक्सा जनजातियाँ इस क्ष...
काव्य संग्रह
  हमसफर
मेरे विचार से तो जो आपके साथ चल सके। आपके कामों में मदद कर सके।  आपके हर काम में सपोर्ट कर सके । साधारण शब्दों में कहें तो जो जीवन को सरल बना सकें। प्यार तो बहुत सारे करते हैं। प्यार के लिए मर मिटते  हैं। लेकिन क्या लगता है? जो दिन रात मोबाइल में आपसे बात करते हैं । जो बाप के पैसों से सपने सजाते हैं। वह आपको पूरी दुनिया की खुशी देंगे। फिर यह 10 th , 12 th  का प्यार । बेवजह , बेहिसाब , 4 दिन की चांदनी, पल दो पल का साथ, तनिक धीरज रखिए थोड़ा सपने सजाइए। बिना सपनों के हकीकत में जाओगे तो शायद वह मजा ना आए। थोड़ी बेचैनी बढ़ाइए , थोड़ा दिमाग - थोड़ा दिल की सुनिए। और ग्रेजुएशन के बाद ही दिल लगाई है। वरना अपनी बर्बादी का जश्न बनाइए । फिर सबको दिल टूटने का दुखड़ा सुनाइए। और कहिएगा  कभी आपने प्यार किया होता तो पता चलता ?    
इन्हीं शब्दों से प्रेरित मेरी कविता......... मेरी डायरी से,
हमसफ़र
कठिन सफर, सरल रास्ते, सबको चाहिए।
 तलाश तो उसकी करो, जो रास्ते बनाए ।
 गम हो या खुशी,  कदम से कदम मिलाए।
 मोहब्बत का झांसा - दिलनशी है,
प्यार में सपनों की कुर्बानी - खुदखुशी है।
दिन-रात जो कॉल पर बात करें ,
 वह प्यार नहीं है ।
सपनों को हकीकत बनाने में,
जो मदद करें,
 उससे बढ़कर कोई - यार नहीं है
बस तुम धीरज रखना।
 मन में एक विश्वास रखना।
 शिद्दत से चाहने की बात झूठ नहीं है।
 बस फर्क इतना है ।
आजकल की मोहब्बत में, 
शिद्दत कहीं दिखती नहीं है।
भावार्थ
शायद आपको कठिन सफर का अर्थ समझ ना आया हो है। इसलिए मैं कठिन शब्द को स्पष्ट कर देता हूं। कठिन सफर का मतलब एंजॉयमेंट से भरी दुनिया है।  जैसे - नई-नई जगह पर घूमना, पार्टी करना, म्यूजिक, डांस आदि.... आप सोचेंगे कि यह सब कठिन सफर कैसे हो सकता है। सब यही तो चाहतेे हैं और जो अमीरों के बच्चे हैं उन्हें  तो यह सब आसानी से मिल  जाता सफर तो मध्यम वर्गीय लोगों का तय करना पड़ता है । अगर आप अमीरों के बेटे या बेटी को छोड़़ दें। तो उन सब के लिए एंजॉयमेंट से भरी दुनिया  एक कठिन सफर ही है क्योंकि इन सबके लिए पैसा चााहिए। और पैसा कमाना ही कठिन है । पैसा कमाने के लिए जॉब चाहिए । बिजनेस  लगाने के लिए पहले निवेश के लिए पैसाा चाहिए । शिक्षा प्राप्त करने के लिए पैैसा चाहिए। यहां तक कि इंटरनेट मेंं जो लिख रहा हूंं (poem) उसे लोगों तक पहुंचाने के लिए भी पैसा चाहिए। जबकि बहुत सारे लोग चाहते हैं कि एंजॉयमेंट भरी जिंदगी (कठिन सफर) आसानी से मिल जाए । ना कोई मेहनत करनी पड़़े और ना कोई संघर्ष करना - पड़े। जिंंदगी आसान नहीं है ना । मेहनत करनी होती है। रास्ते बनाने होते हैं और जीवन को सरल बनाने के लिए एक  हमसफर चाहिए होता हैै। तब जीने का मजा आता है।
उम्मीद है दोस्तों मेरी कविता आपको पसंद आई होगी यदि आपको मेरे द्वारा लिखी गई कविताएं अच्छी लगती हैं तो उन्हें अधिक से अधिक शेयर कीजिए और मेरे यूट्यूब चैनल IMI  2021 को सब्सक्राइब कीजिए.
इन्हें भी पढ़ें : 
Very nice
जवाब देंहटाएंAwesome bro
जवाब देंहटाएंAwesome
जवाब देंहटाएंBest
जवाब देंहटाएंBest bro
जवाब देंहटाएंBest bro
जवाब देंहटाएंVery nice
जवाब देंहटाएंKya baat h
जवाब देंहटाएं