उत्तराखंड करेंट अफेयर्स 2025 नवंबर 2025 से अप्रैल 2025 तक जैसा कि आप सभी जानते हैं देवभूमि उत्तराखंड प्रत्येक मा उत्तराखंड के विशेष करंट अफेयर्स उपलब्ध कराता है। किंतु पिछले 6 माह में व्यक्तिगत कारणों के कारण करेंट अफेयर्स उपलब्ध कराने में असमर्थ रहा। अतः उत्तराखंड की सभी आगामी परीक्षाओं को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है कि नवंबर 2024 से अप्रैल 2025 तक के सभी करेंट अफेयर्स चार भागों में विभाजित करके अप्रैल के अन्त तक उपलब्ध कराए जाएंगे। जिसमें उत्तराखंड बजट 2025-26 और भारत का बजट 2025-26 शामिल होगा। अतः सभी करेंट अफेयर्स प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल से अवश्य जुड़े। 956816280 पर संपर्क करें। उत्तराखंड करेंट अफेयर्स (भाग - 01) (1) 38वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन कहां किया गया ? (a) उत्तर प्रदेश (b) हरियाणा (c) झारखंड (d) उत्तराखंड व्याख्या :- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 28 जनवरी 2025 को राजीव गाँधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम रायपुर देहरादून, उत्तराखंड में 38वें ग्रीष्मकालीन राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन किया। उत्तराखंड पहली बार ग्रीष्मकालीन राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी की और य...
काव्य संग्रह
मेरी पहली मोहब्बत,
Part -1
अक्सर यह रातों के आंसू ,
दिल में सैलाब लेकर आते हैं
छूट रहा है वो पल मेरा ,
जहां खुशियों का सवेरा निकलता है।
जाने क्यों वक्त कम-सा लगता है।
कामयाबी मिलेगी यह तो यकीन है।
फिर भी कुछ अधूरा-सा लगता है ।
कहने को तो जिंदगी बहुत बड़ी है ।
करने को एक मुकाम बाकी है।
हौसलों में तो जान है,
बस एक उड़ान बाकी है।
हर पल बीत रहा है कुछ ऐसे।
मानो मुट्ठी में रेत भरी है जैसे
जाने क्यों वक्त कम-सा लगता है
सब कुछ तो है जिंदगी में।
फिर भी कुछ कम-सा लगता है।
मस्ती की, मौज किया,
खूब खाया, खूब पिया ,
हर पल जिंदगी को,
एक नया मोड़ दिया।
बहुत से राही ही मिले थे सफर में,
सपनों का सागर था मन में,
डर था टूट ना जाए ,
मेरा खुदा रूठ ना जाए।
मैंने जो भी चाहा मिला था रब से,
सब कुछ तो है जिंदगी में,
फिर भी कुछ कम-सा लगता है।
जाने यह कैसी चाहत है ?
जाने यह कैसी नजाकत है?
दुखों का साया कुछ यूं घबराया,
खुशी का पल जब ऐसे आया ।
हर लम्हों को जिया मैं ऐसे ,
फूलों से बाग भरा था जैसे।
हर पल बीत रहे हैं कुछ ऐसे
जाने क्यों अजीब सा लगता है?
सब कुछ तो है जिंदगी में ।
फिर भी कुछ कम सा लगता है।
मेरी पहली मोहब्बत,
Part - 2
हाल कुछ ऐसा हो गया है ,
बेचैनी बढ़ गई है ,
हार्ट फेल हो गया है,
कुछ तो हुआ है इस दिल को।
क्यों हर रात नई-सी लगती है ,
एक किरण सुबह की ,
उमंगो का गुलदस्ता लिए,
खिड़की से दस्तक देती है ।
ख्वाबों की मोहब्बत, कहां हकीकत होती है?
एक हां के इंतजार में हूं ,
पता नहीं वो किसकी है ?
दिल में मचलता एक तूफान है ।
क्या उसके दिल में भी है कुछ ऐसा?
या मेरी मंजिल खो गई है ?
अब दिल महफिलों में सहम-सा जाता है।
आंखें किसी और के मिलने से पहले झुक जाती हैं।
उसके सिवा कोई और दिल में ना आ जाए ।
यह सोचकर ही धड़कन रुक जाती है।।
और अब मैं क्या कहूं अपनी मोहब्बत के बारे में,
रात को सोने के बाद जो आते हो ,वो ख्याल हो तुम।
जो किसी से ना कहा जा सके ,वो ख्वाब हो तुम।
भावार्थ
हेलो दोस्तों प्रस्तुत कविता "मेरी पहली मोहब्बत" काल्पनिक कविता है। कृपया वास्तविकता पर ना जाएं। लेकिन यह भी सत्य है कल्पना वास्तविकता पर आधारित होती है। बहुत सारे तथ्य जब मिलते हैं तब कल्पनाएं होती हैं। वास्तविकता, कल्पना और भावों से मिलकर काव्य की रचना होती है। प्रस्तुत कविता में कवि मुश्किल में है कि वह अपनी पहली मोहब्बत को चुने या फिर अपने सपनों को या अपने लक्ष्य को । क्योंकि जब लक्ष्य की ओर बढ़ता है। तो मोहब्बत छूट जाती है। और मोहब्बत में पड़ता है तो मंजिल छूट जाती है। कवि की जिंदगी में सब कुछ है। सच्चे मित्र हैं, परिवार है, सगे-संबंधी हैं, आर्थिक स्थिति अच्छी है। बस कमी है तो एक हमसफर की, एक जीवन साथी, एक सच्चा जीवन साथी जो जिंदगी को खुशियों से भर देता है। जो शायद ही किसी किसी को नसीब होता है।
यदि आपको मेरे द्वारा रचित कविताएं पसंद आती हैं तो उन्हें अधिक से अधिक शेयर कीजिए। और यदि आप इसी तरह की अन्य कविताएं पढ़ना चाहते हैं। मेरी वेबसाइट को फॉलो कीजिए। दिए गए लिंक को क्लिक कीजिए।
Sundar
जवाब देंहटाएं