उत्तराखंड समूह ग मॉडल पेपर
Uksssc Mock Test - 231
(1) 'स्मृति की रेखाएं' और 'अतीत के चलचित्र' किसकी प्रसिद्ध गद्य रचनाएँ हैं?
A. सुमित्रानंदन नंदन पंत
B. गजानन मुक्तबोध
C. महादेवी वर्मा
D. मन्नू भण्डारी
(2) प्रारूपण है -
a) अंतिम दस्तावेज़ जारी करना और प्रिंट के लिए भेजना
b) विचारों को व्यवस्थित रूप देना और संरचना प्रदान करना
c) मीडिया को सूचना देना और जनता तक पहुंचाना
d) गोपनीय पत्र लिखना
(3) निम्न को सुमेलित कीजिए
(a) बिजली (1) सुरभि
(b) यमुना (2) तरुणी
(c) गाय (3) अर्कजा
(d) स्त्री (4) वितुंडा
कूट :
(a) (b) (c) (d)
(A) 3 2 4 1
(B) 2 3 4 1
(C) 4 3 1 2
(D) 2 2 1 4
(4) निम्नलिखित में सुमेलित नहीं है
(A) उत्कर्ष – अपकर्ष
(B) उत्कृष्ट – विकृष्ट
(C) स्थावर – जंगम
(D) आकर्षण - विकर्षण
(5) ‘अपने हाथ से स्वयं काम करो' वाक्य का शुद्ध रूप क्या होगा ?
(a) स्वयं से काम करो।
(b) हाथ से अपना काम करो।
(c) अपना काम स्वयं करो।
(d) अपने से अपना काम करो।
(6) गंगा गए गंगादास, जमुना गए जमुनादास' लोकोक्ति का सही अर्थ है-
(a) चरित्रहीन
(b) आदर्शवादी
(c) सिद्धान्तहीन
(d) न्यायप्रिय
(7) ‘तरणि के ही संग तरल तरंग में, तरणि डूबी थी हमारी ताल में’ इसमें प्रयुक्त अलंकार है-
(a) यमक
(b) श्लेष
(c) उत्प्रेक्षा
(d) रूपक
(8) सही तत्सम-तद्भव युग्म है-
(a) लेपन - लाज
(b) रज्जु - रस्सी
(c) श्रावण - सुनार
(d) शर्करा - सरसों
(9) निम्न को सुमेलित कीजिए
सूची -1 सूची -2
(a) ‘स’ ध्वनि का उच्चारण (1) तालव्य
(b) ‘श’ ध्वनि का उच्चारण (2) मूर्द्धन्य
(c) ‘ढ’ ध्वनि का उच्चारण (3) दन्त्य
(d) ‘म’ ध्वनि का उच्चारण (4) ओष्ठय
कूट :
(b) (c) (d)
(A) 3 1 2 4
(B) 2 3 4 1
(C) 2 3 1 4
(D) 3 2 1 4
(10) निम्नलिखित में कौन गलत सुमेलित हैं ?
(a) कान काटना – मात देना
(b) अँगूठे पर मारना – परवाह न करना
(c) नजर पर चढ़ना – आँख बचाना
(d) नजर करना – भेंट करना
(11) निम्नलिखित युग्मों में से एक लिंग की दृष्टि से शुद्ध है-
(a) गोप - गोपिनी
(b) सुलोचन - सुलोचना
(c) सम्राट - सम्राटिनी
(d) वीरांगने - वीरांगना
(12) निम्न में असंगत युग्म को छांटिये
(a) प्रत्येक वर्ग का पहला व दूसरा व्यंजन – अघोष
(b) हर वर्ग का 3, 4 या 5 वाँ व्यंजन घोष/सघोष
(c) सभी स्वर होते है - सघोष व अल्पप्राण
(d) उपर्युक्त सभी युग्म सही है।
(13) निम्नलिखित को सुमेलित कीजिए।
(a) दाज्यू (1) महादेवी वर्मा
(b) क्याप (2) शेखर जोशी
(c) सर्पगंधा (3) शैलेश मटियानी
(d) यामा (4) मनोहर श्याम जोशी
कूट :
(b) (c) (d)
(A) 3 2 4 1
(B) 2 4 3 1
(C) 2 3 1 4
(D) 3 2 1 4
(14). देवनागरी लिपि के दोषों के संदर्भ में 'अक्षरों की अधिकता' और 'समरूपता' को दूर करने के लिए 'अ' की बारहखड़ी का सुझाव किसने दिया था?
(A) सावरकर बंधु
(B) डॉ. श्यामसुंदर दास
(C). बाल गंगाधर तिलक
(D). काका कालेलकर
(15) कुमाउनी की 'खसपर्जिया' बोली किस जिले के अंतर्गत आती है?
(A) अल्मोड़ा
(B) पिथौरागढ़
(C) नैनीताल
(D) बागेश्वर
(16) वर्तनी की दृष्टि से अशुद्ध शब्द का चयन करें:
(A) कवयित्री
(B) प्रफुल्लित
(C) अन्त्याक्षरी
(D) आर्शीवाद
(17) “अपणी करणी, बैतरणी तरणी” का अर्थ है
(A) अपना काम निकालना
(B) अपनी बात को बड़ा रखना
(C) अपनी मेहनत से ही अभीष्ट फल प्राप्त करना
(D) ऐसा काम करना जहां कोई लाभ न मिलना
(18) निम्नलिखित को सुमेलित कीजिए।
(a) सलाणी (1) पानी का प्राकृतिक स्रोत
(b) अण्वाल (2) जिस जगह पर चीड़ के वन हों
(c) संगाड़ (3) उच्च स्थलों के भेड़ पालक
(d) मंगरा (4) लकड़ी की चौखट
कूट :
(b) (c) (d)
(A) 3 1 4 2
(B) 2 4 3 1
(C) 2 3 4 1
(D) 2 2 1 4
(19) “गेहूं के साथ खून का पीस जाना” उपर्युक्त कथन के लिए निम्न में गढ़वाली लोकोक्ति का चयन करें।
(A) जैकु गिच्चु, वैक सबि कुछु
(B) सूखा दगड़ काचा फुकेया
(C) एक्या ग्वाठा, उज्यड़ा गोरु
(D) बिराणी बौराण, सब्यों तैं स्वाणी लगद
(20) निम्नलिखित में कौन-सा मिश्र वाक्य है ?
(a) बिजली नहीं थी इसलिए अंधेरा था
(b) सेठ जानता है कि नौकर ईमानदार है
(c) नेता जी भाषण देकर चले गए
(d) चोर को देखकर सिपाही पकड़ने दौड़ा
(21) निम्नलिखित पर विचार कीजिए तथा उन्हें सही कालक्रमानुसार क्रम में व्यवस्थित कीजिए-
1. जवाहर रोजगार योजना
2. ग्रामीण क्षेत्र में महिलाओं और बच्चों का विकास
3. एकीकृत ग्रामीण विकास कार्यक्रम
4. राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार कार्यक्रम
नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-
कूट :
(A) 4, 3, 2, 1
(B) 3, 4, 2, 1
(C) 3, 4, 1, 2
(D) 4, 3, 1, 2
(22). नीचे दो कथन दिए गए हैं, जिनमें से एक को अभिकथन (A) तथा दूसरे को कारण (R) कहा गया है.
अभिकथन (A) : मानव पूँजी में निवेश से भविष्य में लाभ मिलता है.
कारण (R) : शिक्षा और स्वास्थ्य लोगों को अधिक उत्पादक बनाते हैं. नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए -
कूट :
(A) (A) गलत है, किन्तु (R) सही है
(B) (A) और (R) दोनों सही हैं और (R), (A) की सही व्याख्या करता है
(C) (A) और (R) दोनों सही हैं, किन्तु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं करता है
(D) (A) सही है, किन्तु (R) गलत है
(23) उच्चाधिकार प्राप्त मौद्रिक नीति समिति निम्नलिखित में से किसका निर्धारण करती है ?
I. नीतिगत रेपो दर
II. मुद्रास्फीति लक्ष्य
III. सांविधिक तरलता अनुपात
IV. बैंक दर
उपर्युक्त में से सही है/हैं-
(A) केवल I एवं II
(B) केवल I
(C) केवल I, III, IV
(D) I, II, III, IV सभी
(24) निम्नलिखित में से कौन निर्धनता का सामाजिक संकेतक नहीं है ?
1. निरक्षरता
2. सुरक्षित पेयजल
3. रोजगार के अवसर
4. घर का आकार
नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-
कूट :
(A) केवल 4
(B) केवल 1
(C) 1 और 2
(D) 3 और 4
(25) निम्नलिखित में से कौनसी ठण्डी महासागरीय धारा नहीं हैं ?
1. अगुलहास धारा
2. ब्राजील धारा
3. हम्बोल्ट धारा
4. कैलिफोर्निया धारा
नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-
कूट :
(A) 3 और 4
(B) 1 और 2
(C) 1 और 3
(D) 2 और 3
(26) ब्राजील' के सन्दर्भ में निम्नलिखित में से कौनसा/से कथन सही है/हैं ?
1. ब्राजील के भूमध्यरेखीय वर्षा वनों को 'सेल्वा' कहते हैं.
2. यहाँ की गहरे काले रंग की उपजाऊ भूमि को 'टेरा रोक्सा' कहते हैं.
नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-
कूट :
(A) न तो 1 न ही 2
(B) केवल 1
(C) केवल 2
(D) 1 और 2 दोनों
(27) नीचे दो कथन दिए गए हैं जिनमें एक को अभिकथन (A) तथा दूसरे को कारण (R) कहा गया है.
अभिकथन (A) : हिमालय पर्वत में विभिन्न प्रकार की वनस्पतियाँ पायी जाती है.
कारण (R) : हिमालय में ऊँचाई के साथ जलवायु में भिन्नताएँ है.
नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-
कूट :
(A) (A) गलत है, किन्तु (R) सही है
(B) (A) और (R) दोनों सही हैं और (R) (A) की सही व्याख्या करता है
(C) (A) और (R) दोनों सही हैं, किन्तु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं करता है
(D) (A) सही है, किन्तु (R) गलत है
(28) तटरेखा आवास और मूर्त आय के लिए मैंग्रोव पहल (मिष्टी) के सन्दर्भ में निम्नलिखित में से कौनसा/से कथन सही है/हैं ?
1. इसे 2019 में प्रारम्भ किया गया था.
2. इसका उद्देश्य मैंग्रोव वनों को पुनर्स्थापित करना है.
नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-कूट :
(A) न तो 1 न ही 2
(B) केवल 1
(C) केवल 2
(D) 1 और 2 दोनों
(29) निम्नलिखित में से कौनसी नदी अरब सागर में गिरती है ?
1. पेरियार
2. पेन्नार
3. पलार
नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-
कूट :
(A) केवल 3
(B) 1 और 2
(C) केवल 1
(D) 2 और 3
(30) निम्नलिखित में से कौनसा/से युग्म सही सुमेलित नहीं है/हैं ?
(बायोस्फीयर रिजर्व) - (राज्य)
1. नोकरेक - मणिपुर
2. मानस - असम
3. अगस्त्यमलाई - केरल
नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-कूट :
(A) केवल 3
(B) केवल 1
(C) 1 और 2
(D) 2 और 3
(31) गोबी मरुस्थल निम्नलिखित में से कौनसे देशों में फैला है ?
1. मंगोलिया
2. चीन
3. रूस
4. कजाखस्तान
नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-
कूट :
(A) केवल 1, 2 और 4
(B) केवल 1
(C) केवल 1 और 2
(D) केवल 1, 2 और 3
(32) अटल सुरंग' के सन्दर्भ में निम्नलिखित में से कौनसा/से कथन सही है/हैं ?
1. यह सुरंग विश्व की सबसे लम्बी राजमार्ग सुरंग है.
2. यह सुरंग हिमालय की पीर पंजाल श्रृंखला में बनाई गई है.
नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-
कूट :
(A) न तो 1 न ही 2
(B) केवल 1
(C) केवल 2
(D) 1 और 2 दोनों
(33) निम्नलिखित घटनाओं को सही कालक्रमानुसार क्रम में व्यवस्थित कीजिए तथा दिए गए कूट से सही उत्तर को चुनिए-
1. कन्नौज का युद्ध
2. दौराह का युद्ध
3. समूगढ़ का युद्ध
4. चौसा का युद्ध
कूट :
(A) 4, 2, 1, 3
(B) 2, 4, 1, 3
(C) 2, 4, 3, 1
(D) 4, 2, 3, 1
(34) सिन्धु घाटी सभ्यता से सम्बन्धित निम्नलिखित पुरातात्विक स्थलों में से कौन आज के उत्तर प्रदेश में स्थित हैं ?
1. मंडी
2. राखीगढ़ी
3. हुलास
नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-
कूट :
(A) केवल 3
(B) केवल 1
(C) 1 और 2
(D) 1 और 3
(35) सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए 'तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए-
सूची-I सूची-II
(शासक) (राजवंश)
(a) महेन्द्रवर्मन प्रथम 1. राष्ट्रकूट
(b) कडुंगोन 2. पल्लव
(c) अमोघवर्ष प्रथम 3. चोल
(d) राजराज प्रथम 4. पांड्य
कूट :
(b) (c) (d)
(A) 3 2 4 1
(B) 2 3 4 1
(C) 2 3 1 4
(D) 2 2 1 4
(36) निम्नलिखित में से किस एक ने 1916 में लखनऊ में आयोजित भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के वार्षिक अधिवेशन की अध्यक्षता की थी ?
(A) एनी बेसेण्ट
(B) लाला लाजपत राय
(C) मोतीलाल नेहरू
(D) ए. सी. मजूमदार
(37) वाराह नामक सिक्का किस राजवंश 'द्वारा चलाया गया ?
(A) मुगल
(B) बहमनी
(C) विजयनगर
(D) सल्तनत
(38) भारतीय संविधान के भाग और उसके विषय का निम्नलिखित में से कौनसा /से युग्म सही सुमेलित नहीं है/हैं ?
1. भाग IVA - मौलिक कर्तव्य
2. भाग VI राज्य
3. भाग XI नगरपालिकाएँ
नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए -
कूट :
(A) केवल 3
(B) केवल 1
(C) 1 और 2
(D) 2 और 3
(39) निम्नलिखित में से किसके द्वारा खाद्य सुरक्षा में अधिकार की अवधारणा प्रस्तावित की गई है ?
1. एम. एस. स्वामीनाथन
2. अतुल प्रणय
3. समाली श्रीकांत
4. अमर्त्य सेन
नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिएः
कूट :
(A) केवल 4
(B) केवल 1
(C) 1 और 2
(D) 3 और 4
(40) 42वें संविधान संशोधन द्वारा भारतीय संविधान की प्रस्तावना में निम्नलिखित में से कौनसे शब्द जोड़े गए थे ?
1. समाजवादी
2. धर्मनिरपेक्षता
3. सम्प्रभुता
4. गणतंत्र
नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-
कूट :
(A) 3 और 4
(B) 1 और 2
(C) 1 और 3
(D) 2 और 3
(41) नगरपालिका के सन्दर्भ में निम्नलिखित में से कौनसा/से कथन सही है/हैं ?
1. नगरपालिका सदस्य बनने के लिए अर्हता आयु 25 वर्ष है.
2. नगरपालिकाओं में सीधे चुनाव से आने वाले कुल सदस्य संख्या का एक-तिहाई स्थान महिलाओं के लिए आरक्षित है.
नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-
कूट :
(A) न तो 1 न ही 2
(B) केवल 1
(C) 1 और 2 दोनों
(D) केवल 2
(42) नीचे दो कथन दिए गए हैं, जिनमें एक 62. नीचे 'को अभिकथन (A) तथा दूसरे को कारण (R) कहा गया है.
अभिकथन (A): भारत में जनहित याचिका कानून के शासन के लिए आवश्यक है.
कारण (R) : जनहित याचिका सामाजिक और आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों को न्याय तक प्रभावकारी पहुँच प्रदान करता है.
नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए -
कूट :
(A) (A) गलत है, किन्तु (R) सही है (B) (A) और (R) दोनों सही हैं और (R), (A) की सही व्याख्या करता है
(C) (A) और (R) दोनों सही हैं, किन्तु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं करता है
(D) (A) सही है, किन्तु (R) गलत है
(43) निम्नलिखित भाषाओं में से कौनसी भारतीय संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल नहीं है/हैं ?
1. नेपाली
2. डोगरी
3. बोडो
4. भोजपुरी
नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए-
कूट :
(A) केवल 4
(B) केवल 1
(C) 1 और 2
(D) 3 और 4
(44) भारत के उप-राष्ट्रपति' के सन्दर्भ में निम्नलिखित में से कौनसा/से कथन सही है/हैं ?
1. उप-राष्ट्रपति, राज्य सभा के पदेन सभापति होते हैं.
2. उप-राष्ट्रपति राज्य सभा के सदस्य होते हैं.
नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए -
कूट :
(A) न तो 1 न ही 2
(B) केवल 1
(C) 1 और 2 दोनों
(D) केवल 2
(45) निम्नलिखित में से कौन भारतीय उपन्यासकार और पत्रकार 2026 के अन्तर्राष्ट्रीय बुकर पुरस्कार की पाँच सदस्यीय समिति का हिस्सा है/हैं ?
1. नताशा ब्राउन
2. किरण देसाई
3. नीलांजना एस. रॉय
4. रजनी चौहान
नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-
कूट :
(A) 3 और 4
(B) केवल 1
(C) 2 और 3
(D) केवल 3
(46) 23 सितम्बर, 2025 को नई दिल्ली में 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार वितरण समारोह में किसे वर्ष 2023 के लिए 'दादा साहेब फाल्के' पुरस्कार से सम्मानित किया गया है ?
(A) मिथुन चक्रवर्ती
(B) मोहनलाल
(C) वहीदा रहमान
(D) रजनीकांत
(47) सितम्बर 2025 में भारत के किस पड़ोसी देश में जेन-जैड आन्दोलन के बाद सुशीला कार्की को वहाँ का अन्तरिम प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया है ?
(A) बांग्लादेश
(B) नेपाल
(C) भूटान
(D) श्रीलंका
(48) भारत की प्राचीन पाण्डुलिपियों में बिखरे ज्ञान को संरक्षित कर नई पीढ़ी तक पहुँचाने तथा आने वाली पीढ़ियों के लिए संरक्षित रखने के लिए किस मिशन की शुरुआत की गई है ?
(A) ज्ञान भारतम मिशन
(B) भारतम ज्ञान मिशन
(C) ज्ञात अमृत मिशन
(D) ज्ञान धारा मिशन
(49) .………एक ऐसी सेवा है जो संगठनों को अपनी वेबसाइट बनाने की अनुमति देता है?
(A) वेब होस्टिंग
(B) वेब सर्फिंग
(C) विंडोज होस्टिंग
(D) डोमेन होस्टिंग
(50) इनटेल कोर i9 एक प्रकार का …....है.
(A) प्रोसेसर
(B) हार्ड डिस्क
(C) मदरबोर्ड
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
(51) एक पंक्ति में, ‘A’ बाएं से 10वें स्थान पर है और ‘B’ दाएं से 9वें स्थान पर है। यदि वे आपस में अपना स्थान बदल लेते हैं, तो ‘A’ बाएं से 15वां हो जाता है। पंक्ति में कुल कितने व्यक्ति हैं?
(A) 24
(B) 25
(C) 23
(D) 22
(52) एक निश्चित कूट भाषा में ATISH को AHIST के रूप में और MAHEK को AEHKM के रूप में लिखा जाता है, उसी कूट में NARGIS को किस रूप में लिखा जाएगा।
(A) AGINRS
(B) ANGIRS
(C) ANIGRS
(D) AGNIRS
(53) रिक्त स्थान को भरें
J, F, M, ? M, J, J
(A) K
(B) O
(C) A
(D) N
(54) यदि वायु को हर कहा जाए, हर को नीला कहा जाए, नीले को आकाश कहा जाए, आकाश को पीला कहा जाए, पीले को पानी कहा जाए और पानी को गुलाबी कहा जाए, तो साफ आकाश का रंग क्या होगा ?
(A) पीला
(B) आकाश
(C) पानी
(D) नीला
(55) 4 : 20 : : 6 : ?
(A) 36
(B) 12
(C) 8
(D) 42
(56) संख्याओं 3, 5, 9, 17, 33, 65, 129 के सेट में कौन सा पद गलत है?
(A) 65
(B) 129
(C) इनमें से कोई नहीं
(D) 5
(57) यदि किसी महीने की 2 तारीख को मंगलवार था, तो अगले महीने की 2 तारीख को क्या दिन होगा, यदि वर्तमान महीना अगस्त है?
(A) गुरुवार
(B) शुक्रवार
(C) शनिवार
(D) सोमवार
(58) यदि किसी घड़ी का जल प्रतिबिंब (Water Image) 10:20 का समय दिखाता है, तो वास्तविक समय क्या होगा?
(A) 8:10
(B) 7:10
(C) 8:40
(D) 9:40
(59) निम्नलिखित चित्र में लुप्त संख्या ‘X’ के स्थान पर कौन सी संख्या आएगी?
(A) 18
(B) 29
(C) 16
(D) 120
(60) निम्नलिखित आकृतियों में से कौन सी एक शेष से भिन्न है ?
(b(c) (d)
(61) निम्न में से यमुना नदी की सहायक नदी है?
a) ऋषि गंगा
b) केदार गंगा
c) हनुमान गंगा
d) वरुणा नदी
(62). निम्नलिखित कथनों पर विचार करें:
मलारी से काले व धूसर रंग के मृदभांड और मोनाल का चित्रयुक्त कुतुप मिला।
शिवप्रसाद डबराल ने अल्मोड़ा के नौला-जैनल, सानणा व बसेड़ी ग्राम के शवाधानों की खोज की।
ल्वेथाप अल्मोड़ा जिले से प्राप्त तीन लाल रंग के शैलाश्रय हैं।
a) केवल 3 सही है
b) केवल 1 और 2 सही हैं
c) केवल 1 और 3 सही हैं
d) 1, 2 और 3 तीनों सही हैं
(63). उत्तराखण्ड में शासन करने वाली प्रथम राजनीतिक शक्ति कौन थी?
a) कत्यूरी
b) कुणिन्द
c) यौधेय
d) औदुम्बर
(64). निम्नलिखित कथनों पर विचार करें:
शाहजहां ने हरिद्वार की यात्रा की थी।
आलमनगर के शेरगढ़ दुर्ग पर मुगल सेनापति नवाजत खां ने अधिकार कर लिया था।
रानी कर्णावती पृथ्वीपति शाह की संरक्षिका थी
a) केवल 3 सही है
b) केवल 1 और 2 सही हैं
c) केवल 2 और 3 सही हैं
d) 1, 2 और 3 तीनों सही हैं
(65) निम्नलिखित कथनों पर विचार करें:
लक्ष्मीचंद के पश्चात रूद्र चंद शासक बना।
रूद्रचंद ने पुरुखु/पुरुषोत्तम पंत की सहायता से अस्कोट, दारमा और जोहार क्षेत्रों को जीता।
रूद्राचंद ने जनता पर पौड़ी पंद्रह विश्वा कर लगाया।
सीरा (डीडीहाट) से रूद्रचंद के भूमि-संबंधी दस्तावेज प्राप्त हुए।
निम्न से कौन सा/से गलत हैं
a) केवल 3
b) 2 और 3
c) 1 और 3
d) 2 और 4
(66) श्यामशाह के बाद गढ़वाल का शासक कौन बना?
a) दुलाराम
b) महिपति शाह
c) त्रिमलचंद
d) बनवाड़ीदास
(67) निम्न कथनों पर विचार करें।
कथन (A): नरेन्द्रशाह ने राज्य के युवाओं को फारेस्ट ट्रेनिंग कॉलेज देहरादून भेजा।
कारण (R): कुछ युवाओं को प्रशिक्षण के लिए जर्मनी एवं फ्रांस भी भेजा गया।
a) दोनों कथन (A) और (R) सही हैं तथा (R), (A) की सही व्याख्या है।
b) दोनों कथन (A) और (R) सही हैं किन्तु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है।
c) कथन (A) सही है किन्तु (R) गलत है।
d) कथन (A) गलत है किन्तु (R) सही है।
(68) निम्नलिखित में से कौन सा कर 'राजस्व कर्मचारियों के वेतन' की पूर्ति हेतु विशेष रूप से 'खस जमींदारों' से वसूला जाता था?
(A) दोनिया कर
(B) अधनी दफ्तरी
(C) मेजबानी दस्तूर
(D) कल्याण धन
(69) निम्नलिखित को सुमेलित कीजिए।
सूची -1 सूची -2
(a) पर्वतीय राज्य परिषद (1) 1938
(b) उत्तराखंड मुक्ति मोर्चा (2) 1969
(c) पर्वतीय विकास परिषद (3) 1967
(d) हिमाचल सेवा संघ (4) 1991
कूट :
(a) (b) (c) (d)
(A) 3 1 2 4
(B) 2 3 4 1
(C) 2 3 1 4
(D) 3 4 2 1
(70). निम्नलिखित कथनों पर विचार करें:
कुमाऊँ गर्वनमेंट गार्डन की स्थापना 1909 ई० में ज्योलीकोट में आलू के उन्नत किस्म बीजों के लिए हुई।
नॉर्मन गिल 1922 ई० में इंग्लैंड जाने के बाद कार्यभार राम लाल शाह को सौंपा।
उत्तरकाशी के हर्षिल में फ्रेडरिक विल्सन ने सेब की विल्सन प्रजाति विकसित की।
a) केवल 1 सही है
b) केवल 1 और 2 सही हैं
c) केवल 2 और 3 सही हैं
d) 1, 2 और 3 तीनों सही हैं
(71) निम्न कथनों पर विचार करें
कथन (A): कालू सिंह महरा जी को उत्तराखण्ड का प्रथम स्वतंत्रता सेनानी का दर्जा प्राप्त है।
कारण (R): उन्होंने 1857 ई० में कुमाऊँ में क्रान्तिवीर नामक गुप्त संगठन चलाया।
a) दोनों कथन (A) और (R) सही हैं तथा (R), (A) की सही व्याख्या है।
b) दोनों कथन (A) और (R) सही हैं किन्तु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है।
c) कथन (A) सही है किन्तु (R) गलत है।
d) कथन (A) गलत है किन्तु (R) सही है।
(72) ब्रिटिश काल का अंतिम भूमि बंदोबस्त गढ़वाल में कब और किसके नेतृत्व में हुआ?
a) 1890-96 ई०, ई० पौ
b) 1928 ई०, इबटसन
c) 1960-64 ई०, उत्तर प्रदेश सरकार
d) 1903 ई०, कीर्तिशाह
(73) कुली बेगार आन्दोलन को महात्मा गांधी ने क्या संज्ञा दी?
a) पहली सशस्त्र क्रांति
b) रक्तहीन क्रांति
c) असहयोग आन्दोलन
d) जनजागरण आन्दोलन
(74) निम्नलिखित में से कौन-कौन से कथन सही हैं?
कमिश्नर ट्रेल ने 1822 ई० में कुली बेगार खत्म करने के लिए खच्चर सेना विकसित करने का प्रयास किया।
1903 ई० में लार्ड कर्जन को गौरी दत्त बिष्ट ने कुली बेगार के बारे में बताया।
1913 ई० तक गढ़वाल में कुल 10 कुली एजेंसियां थीं।
a) केवल 1 और 2
b) केवल 2 और 3
c) केवल 1 और 3
d) 1, 2 और 3 तीनों
(75) निम्न कथनों पर विचार करें।
कथन (A): 1913 ई० में अल्मोड़ा के खजांची मोहल्ले से हस्तलिखित साप्ताहिक अखबार बाजार बंधु निकला।
कारण (R): यह उत्तराखण्ड का पहला हस्तलिखित समाचार पत्र था।
a) दोनों कथन (A) और (R) सही हैं तथा (R), (A) की सही व्याख्या है।
b) कथन (A) सही है किन्तु (R) गलत है।
c) कथन (A) सही है किन्तु (R) गलत है।
d) दोनों कथन गलत हैं।
(76) निम्नलिखित में से कौन-सा समाचार पत्र/पत्रिका अल्मोड़ा से प्रकाशित नहीं हुई?
a) कुमाऊँ कुमुद
b) समता
c) स्वर्गभूमि
d) नटखट
(77) निम्नलिखित में से कौन-सा कथन गलत है
कथन 1 : उत्तराखंड निर्वाचन आयोग का गठन 30 जुलाई 2001 को देहरादून में हुआ
कथन 2 : प्रथम निर्वाचन आयुक्त दुर्गेश जोशी को बनाया गया
a) केवल 1
b) केवल 2
c) 1 और 2 दोनों
d) इनमें से कोई नहीं
(78) निम्नलिखित कथनों पर विचार करें:
अनुच्छेद 152 के तहत राज्यपाल की नियुक्ति राष्ट्रपति द्वारा की जाती है।
राज्यपाल राष्ट्रपति की इच्छा पर्यन्त पद धारण करता है।
राज्यपाल एक या एक से अधिक राज्यों में हो सकता है।
a) केवल 1 सही है
b) केवल 1 और 2 सही हैं
c) केवल 2 और 3 सही हैं
d) 1, 2 और 3 तीनों सही हैं
(79) सुमेलित कीजिए
सूची -1 सूची -2
(जनपद) (विधानसभा क्षेत्र)
(a) नैनीताल (1) 04
(b) देहरादून (2) 09
(c) ऊधम सिंह (3) 10
(d) पिथौरागढ़ (4) 06
कूट :
(a) (b) (c) (d)
(A) 3 1 2 4
(B) 2 3 4 1
(C) 4 3 2 1
(D) 3 4 2 1
(80) नगर निगम के बारे में निम्न में से कौन-सा गलत है।
a) नगर निकाय प्रणाली 74वें संविधान संशोधन के तहत 12वीं अनुसूची में जोड़ी गई।
b) अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ उत्तराखंड दो नए नगर निगम बनाए गए हैं।
c) नगर निगम के अध्यक्ष को सभासद या पार्षद कहते हैं
d) पार्षद का चुनाव सीधे जनता द्वारा किया जाता है।
(81) जिला पंचायत का सचिव कौन होता है?
a) जिला मजिस्ट्रेट
b) मुख्य विकास अधिकारी या पंचायती राज अधिकारी
c) जिला पंचायत अध्यक्ष
d) ब्लॉक प्रमुख
(82). निम्नलिखित में से कौन-कौन से कथन सही हैं?
ट्रांस हिमालय का निर्माण अवसादी चट्टानों से हुआ है।
सच्चर जोन या हिन्ज लाइन द्वारा ट्रांस हिमालय और ग्रेटर हिमालय अलग होते हैं।
ट्रांस हिमालय में हिमानी जलवायु पाई जाती है।
a) केवल 1 और 2
b) केवल 2 और 3
c) केवल 1 और 3
d) 1, 2 और 3 तीनों
(83) उत्तराखण्ड राज्य का अक्षांशीय विस्तार कितना है?
a) 3°28'
b) 2°44'
c) 2°30'
d) 4°00'
(84) निम्न कथनों पर विचार करें
कथन (A): मध्य हिमालय क्षेत्र में 1800 मी से 3000 मी ऊँचाई पर शीत शीतोष्ण जलवायु पाई जाती है।
कारण (R): इस क्षेत्र में शीतोष्ण कटिबंधीय वनों में प्रमुख वृक्ष चीड़ है।
a) दोनों कथन (A) और (R) सही हैं तथा (R), (A) की सही व्याख्या है।
b) दोनों कथन (A) और (R) सही हैं किन्तु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है।
c) कथन (A) सही है किन्तु (R) गलत है।
d) कथन (A) गलत है किन्तु (R) सही है।
(85). मध्य हिमालय क्षेत्र से कौन-सी नदियाँ निकलती हैं?
नयार
पश्चिमी रामगंगा,
सरयू
भिलंगना
लधिया
उपर्युक्त में से सही विकल्प का चयन करें
a) 1, 2, 5
b) 2, 3, 4
c) 1, 2, 3, 4
d) 1, 2, 3, 5
(86). निम्नलिखित में से कौन-सा कथन उत्तराखण्ड की पारंपरिक जल संरचनाओं के बारे में गलत है?
a) गूलों से पानी हवार नामक द्वितीयक नहरों में लाया जाता था
b) नौला मुख्य रूप से सिंचाई के लिए बनाया जाता था
c) पर्दाधारा और सिपाहीधारा नैनीताल में सार्वजनिक स्नान के लिए प्रयोग में लाए जाते थे
d) कुलायन का अर्थ खेत को गूल और कूल के द्वारा सींचना है
(87) : टेंट आधारित होमस्टे परियोजना के बारे में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही है?
1) यह पिथौरागढ़ के गरब्यांग गांव में शुरू हुई
2) यह ऑपरेशन सद्भावना के तहत है
3) गरब्यांग गाँव आदि कैलाश यात्रा के मार्ग पर स्थित है
4) यह VVP के साथ जुड़ी है
कौन-सा सही है?
a) केवल 1 और 3
b) केवल 2 और 3
c) केवल 2, 3 और 4
d) 1, 2, 3 और 4 सभी
(88) निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
क) उत्तराखंड में हाथियों की संख्या 1792 है।
ख) देश में उत्तराखंड का स्थान पहला है।
ग) यह गणना डीएनए मार्क्स रिकैप्चर तकनीक से की गई।
कौन-सा सही है?
a) केवल क
b) केवल ख
c) क और ग
d) क, ख, और ग सभी
(89) निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
क) जोजोड़ा प्रथा में दुल्हन की बारात दूल्हे के घर जाती है।
ख) यह परंपरा थारु जनजाति में प्रचलित है।
कौन-सा सही है?
a) केवल क
b) केवल ख
c) दोनों
d) कोई नहीं
(90) सर्वाधिक लिंगानुपात वाले जनपदों को क्रमानुसार (2011 की जनगणना के अनुसार) हैं
a) अल्मोड़ा, पौड़ी, बागेश्वर, रुद्रप्रयाग
b) पौड़ी, अल्मोड़ा, रुद्रप्रयाग, हरिद्वार
c) हरिद्वार, पौड़ी, बागेश्वर, अल्मोड़ा
d) अल्मोड़ा, रुद्रप्रयाग, पौड़ी, बागेश्वर
(91) सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और सूचियां के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
सूची-I सूची-II
A. गढ़वाल का महर्षि 1. विश्वेश्वर दत्त सकलानी
B. उत्तराखंड का चाणक्य 2. तारा दत्त गैरोला
C. उत्तराखंड का गांधी 3. पुरिया नैथानी
D. उत्तराखंड का वृक्ष मानव 4. इंद्रमणि बड़ौनी
कूट :
A B C D
(a) 1 2 3 4
(b) 2 3 4 1
(c) 3 1 2 4
(d) 4 2 3 1
(92) हिमालय की किस श्रेणी में सर्वाधिक ब्रह्मकमल पाए जाते हैं
(A) ट्रांस हिमालय श्रेणी
(B) मध्य हिमालय श्रेणी
(C) वृहद हिमालय श्रेणी
(D) शिवालिक श्रेणी
(93) नीचे दो वक्तव्य दिए गए हैं। एक को कथन (A) तथा दूसरे को कारण (R) कहा गया है।
कूट की सहायता से उत्तर दीजिए।
कथन (A) : ग्रेफाइट का प्रयोग पेंसिल बनाने में किया जाता है
कारण (R) : अल्मोड़ा, नैनीताल, और पौड़ी जनपद में ग्रेफाइट पाया जाता है
कूट :
(a) (A) और (R) दोनों सही हैं और (R), (A) का सही स्पष्टीकरण है।
(b) (A) और (R) दोनों सही हैं और (R), (A) का सही स्पष्टीकरण नहीं है।
(c) (A) सही है, परन्तु (R) गलत है
(d) (A) गलत है, परन्तु (R) सही है
(94) मौण मेला और बिस्सू मेला मुख्य रूप से किन क्षेत्रों में आयोजित किए जाते हैं?
(A) थारू आबादी क्षेत्र में
(B) जौनसार क्षेत्र में
(C) बुक्साड़ क्षेत्र में
(D) इनमें से कोई नहीं
(95) निम्नलिखित कथनों में कौन-कौन से कथन सही है?
i. उत्तराखंड का क्षेत्रफल 53,483 वर्ग किलोमीटर है
ii. क्षेत्रफल की दृष्टि से 18वां देश का बड़ा राज्य है
iii. क्षेत्रफल की दृष्टि राज्य का सबसे बड़ा जनपद चमोली है
iv. क्षेत्रफल की दृष्टि राज्य का सबसे छोटा जनपद रुद्रप्रयाग है
(a) (i), (ii) और (iii)
(b) (i) (ii) और (iv)
(c) (i) (iii) और (iv)
(d) (ii) (iii) और (iv)
(96) सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और सूचियां के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
सूची-I (ताल) सूची-II (जनपद)
A. मंसूर ताल 1. उत्तरकाशी
B. श्याम ताल 2. टिहरी
C. डोडीताल 3. रुद्रप्रयाग
D. भेंकलताल 4. चम्पावत
कूट :
A B C D
(a) 1 2 3 4
(b) 2 4 1 3
(c) 3 1 2 4
(d) 4 2 3 1
(97) सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और सूचियां के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
सूची-I सूची-II
A. पाताल भुवनेश्वर गुफा 1. डीडीहाट
B. गर्जिया देवी मंदिर 2. चम्पावत
C. मलयनाथ मंदिर 3. गंगोलीहाट
D. बालेश्वर मंदिर 4. रामनगर
कूट :
A B C D
(a) 1 2 3 4
(b) 2 1 4 3
(c) 3 4 1 2
(d) 4 2 3 1
(98) निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए
1. वित्तीय वर्ष 2023-24 में अंतिम अनुमान के अनुसार 7.83% की वृद्धि आंकी गई।
2. वित्तीय वर्ष 2024 25 में राज्य विकास दर का अनुमान 6.61% है।
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/ कौन से सही है?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) दोनों कथन सही नहीं हैं ।
(99) राज्य में सूक्ष्म लघु व मध्यम उद्योग नीति कब लागू हुई ?
(a) जनवरी 2008
(b) जुलाई 2015
(c) जनवरी 2021
(d) जुलाई 2024
(100) राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) की शाखा उत्तराखंड के किस शहर में स्थापित है
(a) रुद्रपुर
(b) हल्द्वानी
(c) देहरादून
(d) नई टिहरी
Download Answer key - Click here
Join Uksssc Mock Test Series 2026
Contact us - 9568166280



टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts.
Please let me now.