उत्तराखंड करेंट अफेयर्स 2025 नवंबर 2025 से अप्रैल 2025 तक जैसा कि आप सभी जानते हैं देवभूमि उत्तराखंड प्रत्येक मा उत्तराखंड के विशेष करंट अफेयर्स उपलब्ध कराता है। किंतु पिछले 6 माह में व्यक्तिगत कारणों के कारण करेंट अफेयर्स उपलब्ध कराने में असमर्थ रहा। अतः उत्तराखंड की सभी आगामी परीक्षाओं को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है कि नवंबर 2024 से अप्रैल 2025 तक के सभी करेंट अफेयर्स चार भागों में विभाजित करके अप्रैल के अन्त तक उपलब्ध कराए जाएंगे। जिसमें उत्तराखंड बजट 2025-26 और भारत का बजट 2025-26 शामिल होगा। अतः सभी करेंट अफेयर्स प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल से अवश्य जुड़े। 956816280 पर संपर्क करें। उत्तराखंड करेंट अफेयर्स (भाग - 01) (1) 38वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन कहां किया गया ? (a) उत्तर प्रदेश (b) हरियाणा (c) झारखंड (d) उत्तराखंड व्याख्या :- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 28 जनवरी 2025 को राजीव गाँधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम रायपुर देहरादून, उत्तराखंड में 38वें ग्रीष्मकालीन राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन किया। उत्तराखंड पहली बार ग्रीष्मकालीन राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी की और य...
काव्य संग्रह
हमसफर
मेरे विचार से तो जो आपके साथ चल सके। आपके कामों में मदद कर सके। आपके हर काम में सपोर्ट कर सके । साधारण शब्दों में कहें तो जो जीवन को सरल बना सकें। प्यार तो बहुत सारे करते हैं। प्यार के लिए मर मिटते हैं। लेकिन क्या लगता है? जो दिन रात मोबाइल में आपसे बात करते हैं । जो बाप के पैसों से सपने सजाते हैं। वह आपको पूरी दुनिया की खुशी देंगे। फिर यह 10 th , 12 th का प्यार । बेवजह , बेहिसाब , 4 दिन की चांदनी, पल दो पल का साथ, तनिक धीरज रखिए थोड़ा सपने सजाइए। बिना सपनों के हकीकत में जाओगे तो शायद वह मजा ना आए। थोड़ी बेचैनी बढ़ाइए , थोड़ा दिमाग - थोड़ा दिल की सुनिए। और ग्रेजुएशन के बाद ही दिल लगाई है। वरना अपनी बर्बादी का जश्न बनाइए । फिर सबको दिल टूटने का दुखड़ा सुनाइए। और कहिएगा कभी आपने प्यार किया होता तो पता चलता ?
इन्हीं शब्दों से प्रेरित मेरी कविता......... मेरी डायरी से,
हमसफ़र
कठिन सफर, सरल रास्ते, सबको चाहिए।
तलाश तो उसकी करो, जो रास्ते बनाए ।
गम हो या खुशी, कदम से कदम मिलाए।
मोहब्बत का झांसा - दिलनशी है,
प्यार में सपनों की कुर्बानी - खुदखुशी है।
दिन-रात जो कॉल पर बात करें ,
वह प्यार नहीं है ।
सपनों को हकीकत बनाने में,
जो मदद करें,
उससे बढ़कर कोई - यार नहीं है
बस तुम धीरज रखना।
मन में एक विश्वास रखना।
शिद्दत से चाहने की बात झूठ नहीं है।
बस फर्क इतना है ।
आजकल की मोहब्बत में,
शिद्दत कहीं दिखती नहीं है।
भावार्थ
शायद आपको कठिन सफर का अर्थ समझ ना आया हो है। इसलिए मैं कठिन शब्द को स्पष्ट कर देता हूं। कठिन सफर का मतलब एंजॉयमेंट से भरी दुनिया है। जैसे - नई-नई जगह पर घूमना, पार्टी करना, म्यूजिक, डांस आदि.... आप सोचेंगे कि यह सब कठिन सफर कैसे हो सकता है। सब यही तो चाहतेे हैं और जो अमीरों के बच्चे हैं उन्हें तो यह सब आसानी से मिल जाता सफर तो मध्यम वर्गीय लोगों का तय करना पड़ता है । अगर आप अमीरों के बेटे या बेटी को छोड़़ दें। तो उन सब के लिए एंजॉयमेंट से भरी दुनिया एक कठिन सफर ही है क्योंकि इन सबके लिए पैसा चााहिए। और पैसा कमाना ही कठिन है । पैसा कमाने के लिए जॉब चाहिए । बिजनेस लगाने के लिए पहले निवेश के लिए पैसाा चाहिए । शिक्षा प्राप्त करने के लिए पैैसा चाहिए। यहां तक कि इंटरनेट मेंं जो लिख रहा हूंं (poem) उसे लोगों तक पहुंचाने के लिए भी पैसा चाहिए। जबकि बहुत सारे लोग चाहते हैं कि एंजॉयमेंट भरी जिंदगी (कठिन सफर) आसानी से मिल जाए । ना कोई मेहनत करनी पड़़े और ना कोई संघर्ष करना - पड़े। जिंंदगी आसान नहीं है ना । मेहनत करनी होती है। रास्ते बनाने होते हैं और जीवन को सरल बनाने के लिए एक हमसफर चाहिए होता हैै। तब जीने का मजा आता है।
उम्मीद है दोस्तों मेरी कविता आपको पसंद आई होगी यदि आपको मेरे द्वारा लिखी गई कविताएं अच्छी लगती हैं तो उन्हें अधिक से अधिक शेयर कीजिए और मेरे यूट्यूब चैनल IMI 2021 को सब्सक्राइब कीजिए.
इन्हें भी पढ़ें :
Very nice
जवाब देंहटाएंAwesome bro
जवाब देंहटाएंAwesome
जवाब देंहटाएंBest
जवाब देंहटाएंBest bro
जवाब देंहटाएंBest bro
जवाब देंहटाएंVery nice
जवाब देंहटाएंKya baat h
जवाब देंहटाएं