श्यामलाताल : विवेकानंद आश्रम की मनमोहक शांति हिमालय की गोद में बसा विवेकानंद आश्रम, श्यामलाताल, उत्तराखंड के चम्पावत जिले का एक ऐसा रत्न है, जो प्रकृति और आध्यात्मिकता का अनूठा संगम प्रस्तुत करता है। समुद्र तल से लगभग 5,000 फीट की ऊँचाई पर स्थित यह स्थल अपने आलौकिक सौंदर्य और शांति से हर किसी का मन मोह लेता है। यहाँ से टनकपुर-वनबसा और शारदा नदी घाटी के मनोरम दृश्यों के साथ-साथ नंदादेवी, पंचाचूली और नंदकोट जैसी बर्फीली चोटियों का लुभावना नजारा देखने को मिलता है, जो आत्मा को सुकून और आँखों को तृप्ति देता है। श्यामलाताल : एक झील का जादू आश्रम के ठीक निकट एक छोटी, परंतु अत्यंत आकर्षक झील है, जिसे श्यामलाताल के नाम से जाना जाता है। इस झील की लंबाई लगभग 500 मीटर और चौड़ाई 200 मीटर है। इसका गहरा श्याम वर्ण वाला जल इतना मनमोहक है कि स्वामी विवेकानंद ने स्वयं इसे 'श्यामलाताल' नाम दिया। झील के शांत जल में आसपास की हरी-भरी पहाड़ियों और नीले आकाश की छवि ऐसी दिखती है, मानो प्रकृति ने स्वयं एक कैनवास पर चित्र उकेरा हो। कैसे पहुँचें? विवेकानंद आश्रम, चम्पावत जिला मुख्यालय से लगभग 45 किलोमीटर ...
काव्य संग्रह
मेरी पहली मोहब्बत,
Part -1
अक्सर यह रातों के आंसू ,
दिल में सैलाब लेकर आते हैं
छूट रहा है वो पल मेरा ,
जहां खुशियों का सवेरा निकलता है।
जाने क्यों वक्त कम-सा लगता है।
कामयाबी मिलेगी यह तो यकीन है।
फिर भी कुछ अधूरा-सा लगता है ।
कहने को तो जिंदगी बहुत बड़ी है ।
करने को एक मुकाम बाकी है।
हौसलों में तो जान है,
बस एक उड़ान बाकी है।
हर पल बीत रहा है कुछ ऐसे।
मानो मुट्ठी में रेत भरी है जैसे
जाने क्यों वक्त कम-सा लगता है
सब कुछ तो है जिंदगी में।
फिर भी कुछ कम-सा लगता है।
मस्ती की, मौज किया,
खूब खाया, खूब पिया ,
हर पल जिंदगी को,
एक नया मोड़ दिया।
बहुत से राही ही मिले थे सफर में,
सपनों का सागर था मन में,
डर था टूट ना जाए ,
मेरा खुदा रूठ ना जाए।
मैंने जो भी चाहा मिला था रब से,
सब कुछ तो है जिंदगी में,
फिर भी कुछ कम-सा लगता है।
जाने यह कैसी चाहत है ?
जाने यह कैसी नजाकत है?
दुखों का साया कुछ यूं घबराया,
खुशी का पल जब ऐसे आया ।
हर लम्हों को जिया मैं ऐसे ,
फूलों से बाग भरा था जैसे।
हर पल बीत रहे हैं कुछ ऐसे
जाने क्यों अजीब सा लगता है?
सब कुछ तो है जिंदगी में ।
फिर भी कुछ कम सा लगता है।
मेरी पहली मोहब्बत,
Part - 2
हाल कुछ ऐसा हो गया है ,
बेचैनी बढ़ गई है ,
हार्ट फेल हो गया है,
कुछ तो हुआ है इस दिल को।
क्यों हर रात नई-सी लगती है ,
एक किरण सुबह की ,
उमंगो का गुलदस्ता लिए,
खिड़की से दस्तक देती है ।
ख्वाबों की मोहब्बत, कहां हकीकत होती है?
एक हां के इंतजार में हूं ,
पता नहीं वो किसकी है ?
दिल में मचलता एक तूफान है ।
क्या उसके दिल में भी है कुछ ऐसा?
या मेरी मंजिल खो गई है ?
अब दिल महफिलों में सहम-सा जाता है।
आंखें किसी और के मिलने से पहले झुक जाती हैं।
उसके सिवा कोई और दिल में ना आ जाए ।
यह सोचकर ही धड़कन रुक जाती है।।
और अब मैं क्या कहूं अपनी मोहब्बत के बारे में,
रात को सोने के बाद जो आते हो ,वो ख्याल हो तुम।
जो किसी से ना कहा जा सके ,वो ख्वाब हो तुम।
भावार्थ
हेलो दोस्तों प्रस्तुत कविता "मेरी पहली मोहब्बत" काल्पनिक कविता है। कृपया वास्तविकता पर ना जाएं। लेकिन यह भी सत्य है कल्पना वास्तविकता पर आधारित होती है। बहुत सारे तथ्य जब मिलते हैं तब कल्पनाएं होती हैं। वास्तविकता, कल्पना और भावों से मिलकर काव्य की रचना होती है। प्रस्तुत कविता में कवि मुश्किल में है कि वह अपनी पहली मोहब्बत को चुने या फिर अपने सपनों को या अपने लक्ष्य को । क्योंकि जब लक्ष्य की ओर बढ़ता है। तो मोहब्बत छूट जाती है। और मोहब्बत में पड़ता है तो मंजिल छूट जाती है। कवि की जिंदगी में सब कुछ है। सच्चे मित्र हैं, परिवार है, सगे-संबंधी हैं, आर्थिक स्थिति अच्छी है। बस कमी है तो एक हमसफर की, एक जीवन साथी, एक सच्चा जीवन साथी जो जिंदगी को खुशियों से भर देता है। जो शायद ही किसी किसी को नसीब होता है।
यदि आपको मेरे द्वारा रचित कविताएं पसंद आती हैं तो उन्हें अधिक से अधिक शेयर कीजिए। और यदि आप इसी तरह की अन्य कविताएं पढ़ना चाहते हैं। मेरी वेबसाइट को फॉलो कीजिए। दिए गए लिंक को क्लिक कीजिए।
Sundar
जवाब देंहटाएं