सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

महासागरों का अध्ययन

महासागरों का अध्ययन  देवभूमि उत्तराखंड द्वारा कक्षा 6 एनसीईआरटी भूगोल की पुस्तक से नोट्स तैयार किए जा रहे हैं। इस लेख में एनसीईआरटी पुस्तक और प्रतियोगी परीक्षाओं से संबंधित महत्वपूर्ण तथ्यों का समावेशन किया गया है। इस लेख में विश्व में कितने महासागर हैं और उनके सीमांत सागरों के साथ प्रमुख जलसंधियों का उल्लेख किया गया है। अतः लेख को अंत तक जरूर पढ़ें। साथ ही विश्व का मानचित्र साथ रखें।  पृष्ठभूमि  अक्सर फिल्मों में, गानों में, कविताओं में और जिंदगी के उन तमाम पन्नों में "सात समुद्र" का जिक्र सुना होगा। और तो और इस शब्द प्रयोग मुहावरों भी करते हैं। तो क्या आप जानते हैं "सात समुद्र" ही क्यों? और यदि बात सात समुद्र की जाती है तो वे कौन-से सात समुद्र हैं? यूं तो अंक सात का अपना एक ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और धार्मिक महत्व हैं । क्योंकि दुनिया में इंद्रधनुष के रग सात हैं, सप्ताह के दिन सात हैं, सप्तर्षि हैं, सात चक्र हैं, इस्लामी परंपराओं में सात स्वर्ग हैं, यहां तक कि दुनिया के प्रसिद्ध 7 अजूबे हैं। संख्या सात इतिहास की किताबों में और कहानियों में बार-बार आती है और इस वजह से...

Uksssc Mock test in Hindi (उत्तराखंड समूह ग मॉडल पेपर -78)

Uksssc Mock test in Hindi 


उत्तराखंड समूह ग मॉडल पेपर 2023

देवभूमि उत्तराखंड द्वारा आगामी परीक्षा वीडोओ के लिए 40 मॉक टेस्ट की सीरीज तैयार की गई है। सभी टेस्ट पीडीएफ फाइल में मात्र ₹50 में प्राप्त कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें - 9568166280, 6396956412

Uksssc mock test -78

(1) निम्न में सबसे पहले छपने वाला हिन्दी समाचार पत्र है
(a) समय विनोद
(b) अल्मोड़ा
(c) गढ़वाल समाचार
(d) शक्ति

(2) लोंगस्टाफ फाल किस जनपद में स्थित है
(a) चमोली
(b) नैनीताल
(c) अल्मोड़ा
(d) पौड़ी

(3) भानुमति जल स्रोत किस जनपद में स्थित है
(a) रुद्रप्रयाग
(b) चमोली
(c) पौड़ी
(d) अल्मोड़ा

(4) सूर्य कुण्ड किस जनपद में है
(a) रुद्रप्रयाग
(b) चमोली
(c) उत्तरकाशी
(d) अल्मोड़ा

(5) महाभारत में कैलाश पर्वत को क्या कहा गया है
(a) हेमकूट
(b) भीमकूट
(c) विशाल पर्वत
(d) हिमालय पर्वत

(6) ‘लिपूलेख’ दर्रा स्थित है
(a) उत्तरकाशी
(b) चमोली
(c) पिथौरागढ़
(d) बागेश्वर

(7) निम्न में कौन सा जलाशय उत्तराखण्ड में स्थित है
(a) नानकसागर
(b) सात ताल
(c) हरिपुरा
(d) उपर्युक्त सभी

(8) निम्न में से किस जिले में सबसे अधिक वन पाये जाते हैं
(a) पौड़ी
(b) हरिद्वार
(c) चमोली
(d) इनमें से कोई नहीं

(9) प्रथम पदम विभूषण प्राप्तकर्ता है
(a) डा. घनानंद पाण्डे
(b) भैरवदत्त पांडे
(c) चंडी प्रसाद भट्ट
(d) कुंवर सिंह नेगी 

(10) उत्तराखण्ड के किस जनपद में नाना साहेब जोगी के वेश में रहे
(a) चमोली
(b) रुद्रप्रयाग
(c) उत्तरकाशी
(d) अल्मोड़ा

(11) किस चंद शासक को मौलिक पुरुष कहा जाता है
(a) मोहर चंद
(b) सोम चंद 
(c) कल्याण चंद
(d) लक्ष्मी चंद 

(12) कौन सी नदी केदारनाथ से रुद्रप्रयाग तक बहती है
(a) भागीरथी
(b) अलकनन्दा 
(c) सरयू
(d) मन्दाकिनी 

(13) ‘डोकरानी हिमनद’ किस जनपद मे स्थित है
(a) पिथौरागढ़ जनपद
(b) देहरादून
(c) चमोली जनपद
(d) इनमें से कोई नहीं

(14) गढ़वाल के पंवार शासकों की प्रथम राजधानी कौन बनी
(a) श्रीनगर
(b) जोशीमठ
(c) बधाणगढ़ी
(d) चांदपुरगढ़ी

(15) उत्तराखण्ड की तीजनबाई के नाम से प्रसिद्व है
(a) कबूतरी देवी
(b) गौरा देवी
(c) मोला देवी
(d) लक्ष्मी देवी

(16) चित्रकांठा बुग्याल किस जनपद में स्थित है
(a) चमोली
(b) उत्तरकाशी
(c) टिहरी
(d) रुद्रप्रयाग

(17) सुधमन (कण्डवा) आभूषण पहना जाता है
(a) हाथ में
(b) गले में
(c) पैर में
(d) नाक में

(18) मानव उत्थान सेवा समिति के संस्थापक हैं
(a) कल्याण सिंह रावत
(b) सतपाल महाराज
(c) चंडी प्रसाद भट्ट
(d) सुन्दरलाल बहुगुणा

(19) राज्य में दाकुनी नृत्य कहांँ किया जाता है
(a) देहरादून
(b) चमोली
(c) उत्तरकाशी
(d) देहरादून

(20) उत्तराखण्ड में सर्वाधिक नगरीकृत जनपद कौन सा है
(a) हरिद्वार
(b) नैनीताल
(c) उधम सिंह नगर
(d) देहरादून

(21) गोलू देवता द गॉड आफ जस्टिस पुस्तक के लेखक हैं
(a) सी.एम. अग्रवाल
(b) हिमांशु जोशी
(c) निशंक 
(d) डी.डी. शर्मा

(22) निम्न में से कौन सा नगर रेलमार्ग से नहीं जुड़ा है
(a) ऋषिकेश
(b) देहरादून
(c) चमोली
(d) हरिद्वार

(23) उत्तराखण्ड में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान स्थित है
(a) देहरादून
(b) ऋषिकेश
(c) कोटद्वार
(d) हल्द्वानी

(24) निम्न में कौन सी राजपूत उपजाति सूर्यवंशी मानी जाती है
(a) रौतेला
(b) पाल
(c) चंद
(d) पंवार 

(25) भगवान शिव और पार्वती की अष्टधातु की मूर्ति कहाँ से प्राप्त हुयी
(a) जागेश्वर
(b) तुंगनाथ
(c) रूपकुण्ड
(d) गौरीकुण्ड

(26) हिमालय संगीत शोध संस्थान स्थित है
(a) कोटद्वार
(b) हल्द्वानी
(c) कौसानी
(d) देहरादून

(27) उत्तराखण्ड में फारेस्ट ग्रीवेन्स कमेटी का गठन हुआ
(a) 13 अप्रैल 1921
(b) 14 अप्रैल 1921
(c) 15 अप्रैल 1922
(d) 16 अप्रैल 1924

(28) प्रजामण्डल की स्थापना कब हुयी थी
(a) 23 जनवरी 1937
(b) 23 जनवरी 1939
(c) 22 जनवरी 1939
(d) 25 जनवरी 1940

(29) कुमाऊॅं परिषद का प्रथम अधिवेशन कब हुआ था
(a) 1916
(b) 1917
(c) 1918
(d) 1919

(30) उत्तराखण्ड में तीलू रौतेली पेंशन योजना की शुरुआत कब हुयी
(a) 1 अप्रैल 2014
(b) 1 नवम्बर 2014
(c) 6 अप्रैल 2014
(d) 1 जनवरी 2014

(31) गोरखों समय पुत्रहीन व्यक्ति से लिया जाने वाला कर
(a) मरो
(b) सलामी
(c) रहता
(d) सुम्या

(32) मणिभद्र ताल किस जनपद में स्थित है
(a) चमोली
(b) अल्मोड़ा
(c) बागेश्वर
(d) रुद्रप्रयाग

(33) भागीरथी की सहायक नदी असौ नदी का उद्गम स्थल है
(a) केदारताल
(b) डोडीताल
(c) सिद्धताल
(d) भेंकलताल

(34) ‘नया जमाना’ साप्ताहिक पत्र कहाँ से प्रकाशित होता था
(a) पिथौरागढ़ से
(b) देहरादून
(c) पौड़ी से
(d) कोटद्वार से

(35) गढ़वाली बोली की प्रथम रचना कौन सी है
(a) गोरखवाणी
(b) गढ़वाली साहित्य
(c) हिमवाणी
(d) इनमें से कोई नहीं

(36) कुमाऊॅं क्षेत्र में स्त्री पुरुषों का श्रृंगारिक नृत्य कौन सा है
(a) बैर नृत्य
(b) झोड़ा नृत्य
(c) छोलिया नृत्य 
(d) भगनौल नृत्य 

(37) 1856 में देवीधुरा में पुरापाषाणिक सभागार किसने खोजे थे
(a) यज्ञदत्त शर्मा ने
(b) हेवनहुड ने
(c) यशोधर मठपाल ने
(d) आर.एस. बिष्ट ने

(38) उत्तराखण्ड के किस त्यौहार में जौ के पत्तों की पूजा करके मंदिर में चढ़ाये जाते हैं
(a) मकर सक्रांति
(b) फूलदेई
(c) पंचमी 
(d) हरेला

(39) निम्नलिखित में कौनसा बायोमास ऊर्जा का स्रोत नहीं है
(a) लकड़ी
(b) परमाणु ऊर्जा
(c) गोबर
(d) कोयला

(40) भारत के नियन्त्रक महालेखा परीक्षक का आडिट रिपोर्ट का परीक्षण करती है
(a) प्रकाशन समिति
(b) लोक उपक्रम समिति
(c) लोक लेखा समिति
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

(41) ऊष्मगतिकीय (Thermodynamically) रूप से करवान का सबसे स्थिति रूप कौन सा है
(a) हीरा
(b) फुलरीन
(c) ग्रेफाइट
(d) कोयला

(42) भारत में किस धार्मिक समूह का सर्वाधिक भाग नगरीय है ?
(a) जैन
(b) बौद्ध 
(c) ईसाई
(d) हिन्दू 

(43) प्रसिद्ध ‘रूर कोयला क्षेत्र’ निम्नलिखित में से किस देश में स्थित है
(a) फ्रांस 
(b) जर्मनी
(c) रूस
(d) ग्रेट ब्रिटेन (इंगलैण्ड)

(44) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा बजट में किस वित्तीय वर्ष के दौरान जल जीवन मिशन की शुरुआत की ?
(a) 2019-20
(b) 2022-23
(c) 2020-21
(d) 2021-22

(45) निम्नलिखित में से किस स्तूप में आर्यक- स्तम्भ वाले मंच की विशेषताएं मिलती है
(a) बोधगया
(b) धण्टशाल
(c) अमरावती
(d) नागार्जुनीकोण्ड

(46) निम्नलिखित में से कौनसा एक सही सुमेलित है
(a) असम                   - गेहूॅं 
(b) उत्तर प्रदेश            - जूट
(c) केरल                    - रबड़ 
(d) गुजरात                 - चाय

(47) जनसांख्यिकीय लाभांश है ?
(a) 15 - 59 वर्ष की कार्यशील जनसंख्या
(b) 14 - 50 वर्ष की कार्यशील जनसंख्या
(c) 0 - 6 वर्ष की जनसंख्या
(d) 60 वर्ष से ऊपर की कार्यशील जनसंख्या

(48) कारा कुम मरुस्थल निम्नलिखित में से किस देश में स्थित है
(a) कजाखस्तान
(b) ताजिकिस्तान
(c) किर्गिजिस्तान
(d) तुर्कमेनिस्तान

(49) प्रथम अन्तरिम राष्ट्रीय सरकार की घोषणा की गई थी
(a) 22 अगस्त, 1946 को
(b) 24 अगस्त, 1946 को
(c) 23 अगस्त, 1946 को
(d) 25 अगस्त, 1946 को

(50) निम्नलिखित में से अशोका का कौनसा शिलालेख धार्मिक संश्लेषण (समन्वय) के बारे में कहता है
(a) द्वितीय शिलालेख
(b) बारहवाँ शिलालेख
(c) तेरहवाँ शिलालेख
(d) ग्यारहवाँ शिलालेख

(51) किस उत्पाद को इको मार्क (Ecomark) दिया जाता है
(a) जिसमें कार्बोहाइड्रेट प्रचुर मात्रा में हो
(b) जो आर्थिक रूप से सक्षम हो 
(c) जो पर्यावरण से मित्रवत् हो
(d) जो मिलावट विहीन हो

(52) निम्नलिखित में से कौनसा ‘सतत् विकास लक्ष्य’ (SDG) हेतु 2030 तक प्राप्त करने का लक्ष्य नहीं है
(a) शून्य भूख
(b) गुणवत्ता परक शिक्षा
(c) लैंगिक समानता
(d) अन्तरिक्ष अनुसंधान

(53) ‘सत्यशोधक समाज’ के संस्थापक कौन थे जिनका प्राथमिक जोर सत्य की खोज पर था
(a) राजा राममोहन राय
(b) एम. जी. रानाडे
(c) ज्योतिबा फुले
(d) ताराबाई शिन्दे 

(54) निम्नलिखित में से कौनसा वृक्ष पर्यावरण के लिए खतरा है
(a) केला
(b) यूकेलिप्टिस 
(c) बबूल
(d) नेम

(55) किस संविधान संशोधन के द्वारा ‘दिल्ली’ को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र बनाया गया
(a) 69वाँ
(b) 73वाँ
(c) 70वाँ
(d) 75वाँ

(56) भारत में सर्वाधिक ज्वारीय शक्ति उत्पादक तटीय क्षेत्र निम्नलिखित में से कौनसा है
(a) केरल तट
(b) मन्नार तट
(c) खम्भात तट
(d) उत्तरी- सर्कार तट

(57) सिन्धु घाटी की सभ्यता के किस पुरास्थल से नाव के चित्र या माॅडल प्राप्त हुई हैं 
(a) कालीबंगा और रोपड़
(b) हड़प्पा एवं कोटडिजी
(c) मोहनजोदड़ो एवं लोथल
(d) धौलाबीरा एवं भगत्राव

(58) दुधवा राष्ट्रीय उद्यान उत्तर प्रदेश के निम्नलिखित में से किस जनपद में अवस्थित है
(a) सीतापुर
(b) लखीमपुर खीरी
(c) पीलीभीत
(d) बहराइच

(59) ‘हिन्दुस्तान समाजवादी प्रजातन्त्र संघ’ के संस्थापक कौन थे
(a) यतीन्द्रनाथ, अजय घोष, फणीन्द्रनाथ घोष
(b) गोपेन चक्रवर्ती, फणीन्द्र बनर्जी, धरणी गोस्वामी
(c) व्योमेश चन्द्र बनर्जी, अजय घोष, सचिन्द्र सान्याल
(d) व्योमेश चन्द्र, गोपेन चक्रवर्ती, सचिन्द्र सान्याल 

(60) दो या दो से अधिक राज्यों के लिए एक संयुक्त लोक सेवा आयोग बनाया जा सकता है
(a) लोक सभा द्वारा
(b) सम्बन्धित राज्यों के निवेदन पर संसद द्वारा
(c) राज्य सभा द्वारा
(d) संघ लोक सेवा आयोग द्वारा

(61) केअबुल लामजाओ राष्ट्रीय उद्यान निम्नलिखित में से किस झील में अवस्थित है ?
(a) कोलेरु
(b) डल
(c) वुलर
(d) लोकतक

(62) ज्योतिबा फुले सम्बन्धित थे ?
(a) कृषक आन्दोलन से
(b) श्रमिक संघ आन्दोलन से
(c) जाति - विरोधी आन्दोलन से
(d) सविनय अवज्ञा आन्दोलन से

(63) दल - बदल विरोधी कानून को मान्यता कब मिली थी
(a) 1951
(b) 1986
(c) 1985
(d) 1995

(64) लार्ड विलियम बेंटिक किस एक्ट के तहत भारत के प्रथम गवर्नर जनरल बनाये गये
(a) 1813 का चार्टर एक्ट 
(b) 1833 का चार्टर एक्ट 
(c) 1773 का चार्टर एक्ट
(d) इनमें से कोई नहीं

(65) संविधान में प्राथमिक शिक्षा मातृभाषा में दी जाये का वर्णन किस अनुच्छेद में है
(a) 350
(b) 350 - ए
(c) 351
(d) 345

(66) खट्टे और रसदार फलों के प्रसिद्व प्रदेश है
(a) सवाना प्रदेश
(b) भूमध्यसागरीय प्रदेश
(c) मानसूनी प्रदेश
(d) विषुवत प्रदेश

(67) टुण्डा प्रकाश की जलवायु पायी जाती है
(a) यूरोप
(b) अफ्रीका
(c) दक्षिण अमेरिका
(d) आस्ट्रेलिया

(68) भारत में सर्वाधिक दूरी तय करने वाली रेलगाड़ी है
(a) गतिमान एक्सप्रेस
(b) विवेक एक्सप्रेस
(c) यमुना एक्सप्रेस
(d) हिमसागर एक्सप्रेस

(69) सर्वाधिक भूकम्प आते हैं ?
(a) हिन्द महासागर में 
(b) अटलांटिक महासागर
(c) प्रशांत महासागर
(d) आर्कटिक महासागर

(70) एक शून्येतर अंक, अंग्रेजी वर्णमाला से एक स्वर और एक व्यंजन (कैपीटल में) पासवर्ड बनाने में इस तरह प्रयुक्त किए जाने हैं कि हर पासवर्ड स्वर से शुरू हो और व्यंजन पर समाप्त हो, ऐसे कितने पासवर्ड बनाए जा सकते हैं ?
(a) 105
(b) 525
(c) 945
(d) 1050

(71) किसी मेज पर 9 प्याले इस तरह सजाकर रखे हैं कि उनकी पंक्तियां और कॉलमों की संख्या समान है, इनमें से 6 प्यालों में कॉफी और तीन प्यालों में चाय हैं, इन्हें कितनी प्रकार से इस तरह रखा जा सकता है कि प्रत्येक पंक्ति में कम से कम एक कॉफी का प्याला हो ?
(a) 18
(b) 27
(c) 54
(d) 81

(72) यदि अंग्रेजी वर्णमाला के क्रम को उल्टा कर दिया जाए और नए क्रम में आया हर वर्ण उस वर्ण को निरूपित करे।  जिसका मूल स्थान उसने लिया है तो निम्नलिखित में से कौन-सा एक सीLUCKNOW' को निरूपित करता है ?
(a) OGXPMLD
(b) OGXQMLE
(c) OFXPMLE 
(d) OFXPMLD

(73) यदि 17 मार्च 1980, को सोमवार था, तो 12 जुलाई, 1980 को कौन सा दिन था ?
(a) रविवार 
(b) शनिवार 
(c) सोमवार 
(d) बृहस्पतिवार 

(74) यदि एक कूट भाषा में RAMAN को 5, PRASHANT को 8 लिखा जाता है, तो TIMTIM को क्या लिखा जाएगा ?
(a) 6
(b) 7
(c) 8
(d) 5

(75) वह कंप्यूटर जो आकलन के सिद्धांत के अनुसार कार्य करता है वह कहलाता है ?
(a) एनालॉग कंप्यूटर
(b) डिजिटल कंप्यूटर
(c) हाइब्रिड कंप्यूटर
(d) सुपर कंप्यूटर

(76) विश्व का प्रथम इलेक्ट्रॉनिक डिजिटल कंप्यूटर का नाम है ? 
(a) फिलिप
(b) होगॉन
(c) एनिएक
(d) कॉम्प्टन

(77) निम्न में से कौन सी योजना उत्तराखंड में सबसे पहले लागू की गई ?
(a) मुख्यमंत्री अटल खाद्यान्न योजना
(b) मुख्यमंत्री जननी सुरक्षा योजना
(c) मुख्यमंत्री नंदा गौरा योजना
(d) मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना 

(78) एमवी एम्प्रेस (MV Empress) है?
(a) अंतरराष्ट्रीय क्रूज जहाज
(b) क्रूज मिसाइल 
(c) नेवीगेशन सेटेलाइट 
(d) भारतीय बुलेट ट्रेन

(79) हाल ही में पुरातत्व विभाग द्वारा पुरातात्विक खुदाई के दौरान किस राज्य में नवपाषाणकालीन सेल्ट की खोज की गई ?
(a) राजस्थान 
(b) तमिलनाडु 
(c) कर्नाटक 
(d) केरल

(80) खाद्य सुरक्षा सूचकांक 2023 के अनुसार भारत के किस राज्य को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ ?
(a) सिक्किम
(b) मणिपुर
(c) केरल
(d) उत्तराखंड 

(81) निम्न में से शुद्ध शब्द कौन-सा है
(a) सचिदानन्द
(b) सच्चिदानन्द 
(c) सच्छिदानन्द
(d) सचितानन्द

(82) शाश्वत का विलोम है
(a) सदैव
(b) अनश्वर 
(c) नश्वर 
(d) रहस्मय

(83) मानक हिन्दी किस बोली से विकसित हुई है
(a) ब्रजभाषा
(b) खड़ी बोली
(c) पहाड़ी
(d) अवधी

(84) ‘पर्यावरण’ शब्द का सन्धि- विच्छेद कौन-सा है
(a) पर्या + वरण
(b) परि + आवरण
(c) परिध + आवरण 
(d) परिधि + आवरण 

(85) ‘आजन्म’ शब्द का समास विग्रह है
(a) जीवन पर्यन्त 
(b) जीवन के साथ
(c) मृत्यु तक
(d) जब तक जी सके

(86) शब्द की परिभाषा क्या है
(a) शब्द भाषा की स्वतंत्र और अर्थवान इकाई है
(b) शब्द वह है जो भाषा में प्रयोग होते हैं
(c) शब्द वर्णों से बने होते हैं
(d) सार्थक और निरर्थक दोनों ही शब्द होते हैं

(87) विकारी शब्द होते हैं
(a) संज्ञा, सर्वनाम, विशेषण, क्रिया
(b) संज्ञा, सर्वनाम
(c) विशेषण, क्रिया विशेषण
(d) क्रिया विशेषण

(88) निम्न में स्त्रीलिंग शब्द कौन-सा है
(a) पानी
(b) दूध
(c) तेल
(d) ठंडाई

(89) सर्वनाम कितने प्रकार के होते हैं
(a) पाँच
(b) छः 
(c) आठ
(d) सात

(90) ‘सुमित सो रहा है’ वाक्य में क्रिया का भेद है
(a) अकर्मक
(b) सकर्मक
(c) प्रेरणार्थक 
(d) द्विकर्मक 

(91) निम्नलिखित में कौन-सा ‘कर’ शब्द का अर्थ नहीं है
(a) हाथ
(b) टैक्स
(c) कर्म
(d) किरण

(92) निम्न में कौन-सा मुहावरा नहीं है
(a) आस्तीन का साँप
(b) उल्लू बनाना
(c) कमर टूटना
(d) दूर के ढोल सुहावने 

(93) सामान्यतः वाक्यों के भेद किए गए हैं
(a) अर्थ के आधार पर
(b) रचना के आधार पर
(c) रचना और अर्थ के आधार पर
(d) वाक्य की प्रकृति के आधार पर

(94) जो शब्द दो वाक्यांशों, शब्दों और वाक्यों को जोड़ने का कार्य करते हैं वे हैं
(a) क्रिया विशेषण
(b) संबंधबोधक
(c) समुच्चयबोधक
(d) विस्मयादिबोधक

(95) निम्नलिखित में कौन-सा मिश्र वाक्य है
(a) चोर को देखकर सिपाही पकड़ने दौड़ा 
(b) नेता जी भाषण देकर चले गए
(c) सेठ जानता है कि नौकर ईमानदार है
(d) बिजली नहीं थी इसलिए अंधेरा था 

(96) ‘मित्रों को काटकर केक खिलाओ’ वाक्य में अशुद्धि है
(a) वचन संबंधी
(b) लिंग संबंधी
(c) पदक्रम संबंधी
(d) संज्ञा संबंधी

(97) निर्गुण उपासक कवि हैं 
(a) सूरदास
(b) केशवदास 
(c) कबीरदास
(d) तुलसीदास

(98) निम्नलिखित में से कौन-सी रचना तुलसीदास की नहीं है
(a) जानकी मंगल
(b) रस विलास
(c) रामाज्ञा प्रश्न
(d) पार्वती मंगल

(99) ब्रजभाषा की एक प्रमुख रचना का नाम है
(a) पंचवटी
(b) उर्वशी
(c) सूरसागर
(d) चिंदबरा

(100) जो किसी विचारधारा या किसी उद्देश्य को उठाकर जनमत बनाने का प्रयास करती है वह .................. कहलाती है- 
(a) एडवोकेसी पत्रकारिता
(b) पीत पत्रकारिता
(c) वॉच डॉग पत्रकारिता
(d) इनमें से कोई नहीं


Related posts :- 





देवभूमि उत्तराखंड द्वारा आगामी परीक्षा वीडोओ के लिए 40 मॉक टेस्ट की सीरीज तैयार की गई है। सभी टेस्ट आप मात्र ₹50 में प्राप्त कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें - 9568166280, 6396956412





टिप्पणियाँ

  1. उत्तराखंड का सम्पूर्ण इतिहास - देवभूमि उत्तराखंड
    E-book ka link de dijiye sir

    जवाब देंहटाएं

एक टिप्पणी भेजें

If you have any doubts.
Please let me now.

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ब्रिटिश कुमाऊं कमिश्नर : उत्तराखंड

ब्रिटिश कुमाऊं कमिश्नर उत्तराखंड 1815 में गोरखों को पराजित करने के पश्चात उत्तराखंड में ईस्ट इंडिया कंपनी के माध्यम से ब्रिटिश शासन प्रारंभ हुआ। उत्तराखंड में अंग्रेजों की विजय के बाद कुमाऊं पर ब्रिटिश सरकार का शासन स्थापित हो गया और गढ़वाल मंडल को दो भागों में विभाजित किया गया। ब्रिटिश गढ़वाल और टिहरी गढ़वाल। अंग्रेजों ने अलकनंदा नदी का पश्चिमी भू-भाग पर परमार वंश के 55वें शासक सुदर्शन शाह को दे दिया। जहां सुदर्शन शाह ने टिहरी को नई राजधानी बनाकर टिहरी वंश की स्थापना की । वहीं दूसरी तरफ अलकनंदा नदी के पूर्वी भू-भाग पर अंग्रेजों का अधिकार हो गया। जिसे अंग्रेजों ने ब्रिटिश गढ़वाल नाम दिया। उत्तराखंड में ब्रिटिश शासन - 1815 ब्रिटिश सरकार कुमाऊं के भू-राजनीतिक महत्व को देखते हुए 1815 में कुमाऊं पर गैर-विनियमित क्षेत्र के रूप में शासन स्थापित किया अर्थात इस क्षेत्र में बंगाल प्रेसिडेंसी के अधिनियम पूर्ण रुप से लागू नहीं किए गए। कुछ को आंशिक रूप से प्रभावी किया गया तथा लेकिन अधिकांश नियम स्थानीय अधिकारियों को अपनी सुविधानुसार प्रभावी करने की अनुमति दी गई। गैर-विनियमित प्रांतों के जिला प्रमु...

परमार वंश - उत्तराखंड का इतिहास (भाग -1)

उत्तराखंड का इतिहास History of Uttarakhand भाग -1 परमार वंश का इतिहास उत्तराखंड में सर्वाधिक विवादित और मतभेद पूर्ण रहा है। जो परमार वंश के इतिहास को कठिन बनाता है परंतु विभिन्न इतिहासकारों की पुस्तकों का गहन विश्लेषण करके तथा पुस्तक उत्तराखंड का राजनैतिक इतिहास (अजय रावत) को मुख्य आधार मानकर परमार वंश के संपूर्ण नोट्स प्रस्तुत लेख में तैयार किए गए हैं। उत्तराखंड के गढ़वाल मंडल में 688 ईसवी से 1947 ईसवी तक शासकों ने शासन किया है (बैकेट के अनुसार)।  गढ़वाल में परमार वंश का शासन सबसे अधिक रहा।   जिसमें लगभग 12 शासकों का अध्ययन विस्तारपूर्वक दो भागों में विभाजित करके करेंगे और अंत में लेख से संबंधित प्रश्नों का भी अध्ययन करेंगे। परमार वंश (गढ़वाल मंडल) (भाग -1) छठी सदी में हर्षवर्धन की मृत्यु के पश्चात संपूर्ण उत्तर भारत में भारी उथल-पुथल हुई । देश में कहीं भी कोई बड़ी महाशक्ति नहीं बची थी । जो सभी प्रांतों पर नियंत्रण स्थापित कर सके। बड़े-बड़े जनपदों के साथ छोटे-छोटे प्रांत भी स्वतंत्रता की घोषणा करने लगे। कन्नौज से सुदूर उत्तर में स्थित उत्तराखंड की पहाड़ियों में भी कुछ ऐसा ही...

उत्तराखंड में भूमि बंदोबस्त का इतिहास

  भूमि बंदोबस्त व्यवस्था         उत्तराखंड का इतिहास भूमि बंदोबस्त आवश्यकता क्यों ? जब देश में उद्योगों का विकास नहीं हुआ था तो समस्त अर्थव्यवस्था कृषि पर निर्भर थी। उस समय राजा को सर्वाधिक कर की प्राप्ति कृषि से होती थी। अतः भू राजस्व आय प्राप्त करने के लिए भूमि बंदोबस्त व्यवस्था लागू की जाती थी । दरअसल जब भी कोई राजवंश का अंत होता है तब एक नया राजवंश नयी बंदोबस्ती लाता है।  हालांकि ब्रिटिश शासन से पहले सभी शासकों ने मनुस्मृति में उल्लेखित भूमि बंदोबस्त व्यवस्था का प्रयोग किया था । ब्रिटिश काल के प्रारंभिक समय में पहला भूमि बंदोबस्त 1815 में लाया गया। तब से लेकर अब तक कुल 12 भूमि बंदोबस्त उत्तराखंड में हो चुके हैं। हालांकि गोरखाओ द्वारा सन 1812 में भी भूमि बंदोबस्त का कार्य किया गया था। लेकिन गोरखाओं द्वारा लागू बन्दोबस्त को अंग्रेजों ने स्वीकार नहीं किया। ब्रिटिश काल में भूमि को कुमाऊं में थात कहा जाता था। और कृषक को थातवान कहा जाता था। जहां पूरे भारत में स्थायी बंदोबस्त, रैयतवाड़ी बंदोबस्त और महालवाड़ी बंदोबस्त व्यवस्था लागू थी। वही ब्रिटिश अधिकारियों ...

कुणिंद वंश का इतिहास (1500 ईसा पूर्व - 300 ईसवी)

कुणिंद वंश का इतिहास   History of Kunid dynasty   (1500 ईसा पूर्व - 300 ईसवी)  उत्तराखंड का इतिहास उत्तराखंड मूलतः एक घने जंगल और ऊंची ऊंची चोटी वाले पहाड़ों का क्षेत्र था। इसका अधिकांश भाग बिहड़, विरान, जंगलों से भरा हुआ था। इसीलिए यहां किसी स्थाई राज्य के स्थापित होने की स्पष्ट जानकारी नहीं मिलती है। थोड़े बहुत सिक्कों, अभिलेखों व साहित्यक स्रोत के आधार पर इसके प्राचीन इतिहास के सूत्रों को जोड़ा गया है । अर्थात कुणिंद वंश के इतिहास में क्रमबद्धता का अभाव है।               सूत्रों के मुताबिक कुणिंद राजवंश उत्तराखंड में शासन करने वाला प्रथम प्राचीन राजवंश है । जिसका प्रारंभिक समय ॠग्वैदिक काल से माना जाता है। रामायण के किस्किंधा कांड में कुणिंदों की जानकारी मिलती है और विष्णु पुराण में कुणिंद को कुणिंद पल्यकस्य कहा गया है। कुणिंद राजवंश के साक्ष्य के रूप में अभी तक 5 अभिलेख प्राप्त हुए हैं। जिसमें से एक मथुरा और 4 भरहूत से प्राप्त हुए हैं। वर्तमान समय में मथुरा उत्तर प्रदेश में स्थित है। जबकि भरहूत मध्यप्रदेश में है। कुणिंद वंश का ...

उत्तराखंड की जनजातियों से संबंधित प्रश्न (उत्तराखंड प्रश्नोत्तरी -14)

उत्तराखंड प्रश्नोत्तरी -14 उत्तराखंड की प्रमुख जनजातियां वर्ष 1965 में केंद्र सरकार ने जनजातियों की पहचान के लिए लोकर समिति का गठन किया। लोकर समिति की सिफारिश पर 1967 में उत्तराखंड की 5 जनजातियों थारू, जौनसारी, भोटिया, बोक्सा, और राजी को एसटी (ST) का दर्जा मिला । राज्य की मात्र 2 जनजातियों को आदिम जनजाति का दर्जा प्राप्त है । सर्वप्रथम राज्य की राजी जनजाति को आदिम जनजाति का दर्जा मिला। बोक्सा जनजाति को 1981 में आदिम जनजाति का दर्जा प्राप्त हुआ था । राज्य में सर्वाधिक आबादी थारू जनजाति तथा सबसे कम आबादी राज्यों की रहती है। 2011 की जनगणना के अनुसार राज्य की कुल एसटी आबादी 2,91,903 है। जुलाई 2001 से राज्य सेवाओं में अनुसूचित जन जातियों को 4% आरक्षण प्राप्त है। उत्तराखंड की जनजातियों से संबंधित प्रश्न विशेष सूचना :- लेख में दिए गए अधिकांश प्रश्न समूह-ग की पुरानी परीक्षाओं में पूछे गए हैं। और कुछ प्रश्न वर्तमान परीक्षाओं को देखते हुए उत्तराखंड की जनजातियों से संबंधित 25+ प्रश्न तैयार किए गए हैं। जो आगामी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण साबित होंगे। बता दें की उत्तराखंड के 40 प्रश्नों में से 2...

चंद राजवंश : उत्तराखंड का इतिहास

चंद राजवंश का इतिहास पृष्ठभूमि उत्तराखंड में कुणिंद और परमार वंश के बाद सबसे लंबे समय तक शासन करने वाला राजवंश है।  चंद वंश की स्थापना सोमचंद ने 1025 ईसवी के आसपास की थी। वैसे तो तिथियां अभी तक विवादित हैं। लेकिन कत्यूरी वंश के समय आदि गुरु शंकराचार्य  का उत्तराखंड में आगमन हुआ और उसके बाद कन्नौज में महमूद गजनवी के आक्रमण से ज्ञात होता है कि तो लगभग 1025 ईसवी में सोमचंद ने चंपावत में चंद वंश की स्थापना की है। विभिन्न इतिहासकारों ने विभिन्न मत दिए हैं। सवाल यह है कि किसे सच माना जाए ? उत्तराखंड के इतिहास में अजय रावत जी के द्वारा उत्तराखंड की सभी पुस्तकों का विश्लेषण किया गया है। उनके द्वारा दिए गए निष्कर्ष के आधार पर यह कहा जा सकता है । उपयुक्त दिए गए सभी नोट्स प्रतियोगी परीक्षाओं की दृष्टि से सर्वोत्तम उचित है। चंद राजवंश का इतिहास चंद्रवंशी सोमचंद ने उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल में लगभग 900 वर्षों तक शासन किया है । जिसमें 60 से अधिक राजाओं का वर्णन है । अब यदि आप सभी राजाओं का अध्ययन करते हैं तो मुमकिन नहीं है कि सभी को याद कर सकें । और अधिकांश राजा ऐसे हैं । जिनका केवल नाम पता...

भारत की जनगणना 2011 से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न (भाग -01)

भारत की जनगणना 2011 मित्रों वर्तमान परीक्षाओं को पास करने के लिए रखने से बात नहीं बनेगी अब चाहे वह इतिहास भूगोल हो या हमारे भारत की जनगणना हो अगर हम रटते हैं तो बहुत सारे तथ्यों को रटना पड़ेगा जिनको याद रखना संभव नहीं है कोशिश कीजिए समझ लीजिए और एक दूसरे से रिलेट कीजिए। आज हम 2011 की जनगणना के सभी तथ्यों को समझाने की कोशिश करेंगे। यहां प्रत्येक बिन्दु का भौगोलिक कारण उल्लेख करना संभव नहीं है। इसलिए जब आप भारत की जनगणना के नोट्स तैयार करें तो भौगोलिक कारणों पर विचार अवश्य करें जैसे अगर किसी की जनसंख्या अधिक है तो क्यों है ?, अगर किसी की साक्षरता दर अधिक है तो क्यों है? अगर आप इस तरह करेंगे तो शत-प्रतिशत है कि आप लंबे समय तक इन चीजों को याद रख पाएंगे साथ ही उनसे संबंधित अन्य तथ्य को भी आपको याद रख सकेंगे ।  भारत की जनगणना (भाग -01) वर्ष 2011 में भारत की 15वीं जनगणना की गई थी। 2011 की जनगणना के अनुसार भारत का कुल क्षेत्रफल 32,87,263 वर्ग किलोमीटर था तथा भारत की कुल आबादी 121,08,54,922 (121 करोड़) थी। जिसमें पुरुषों की जनसंख्या 62.32 करोड़ एवं महिलाओं की 51.47 करोड़ थी। जनसंख्या की दृष...