UKSSSC MOCK TEST - 166 उत्तराखंड समूह ग मॉडल पेपर देवभूमि उत्तराखंड द्वारा उत्तराखंड समूह ग परीक्षा हेतु टेस्ट सीरीज का संचालन किया जा रहा है। सभी टेस्ट पाने के लिए संपर्क करें -9568166280 Uksssc mock test -166 ( 1) निम्नलिखित में से कौन-सा वर्ण ह्रस्व स्वर नहीं है? (A) अ (B) इ (C) ऊ (D) उ (2) निम्नलिखित में से कौन-सा संयुक्त वाक्य है? (A) वह खेल रहा था क्योंकि बारिश हो रही थी। (B) वह बाजार गया और फल खरीद लाया। (C) वह इतना थका हुआ था कि तुरंत सो गया। (D) उसने कहा कि परीक्षा कठिन थी। (3) नीचे दिए गए समास और उनके प्रकार का सुमेलित करें। कॉलम A 1. गुरुकुल 2. जलपान 3. देवालय 4. यथाशक्ति कॉलम B A. तत्पुरुष B. कर्मधारय C. अव्ययीभाव D. द्वंद्व विकल्प: (A) 1-A, 2-B, 3-C, 4-D (B) 1-A, 2-C, 3-D, 4-B (C) 1-A, 2-B, 3-D, 4-C (D) 1-A, 2-B, 3-A, 4-C (4) वाक्य "राम ने सीता को फूल दिया।" में 'सीता को' किस कारक का उदाहरण है? (a) करण (b) अपादान (c) संप्रदान (d) अधिकरण (05) निम्नलिखित को सुमेलित कीजिए है? ...
उत्तराखंड समूह ग मॉडल पेपर
देवभूमि उत्तराखंड द्वारा उत्तराखंड की सभी परीक्षाओं के लिए टेस्ट सीरीज एवं परीक्षा से संबंधित सभी प्रकार के नोट्स उपलब्ध कराए जाते हैं। वर्तमान समय में आगामी परीक्षा के लिए मात्र ₹20 के मूल्य पर 10 टेस्ट की पीडीएफ फाइल उपलब्ध कराई जा रही है। अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें। 6396956412
Uksssc online Mock test series
Uksssc Mock test - 84
(1) वर्ल्ड वाइड वेब (www) क्या है?
(a) वेबसाइटों पर भंडारित वेबपेजों का संग्रह
(b) एक-दूसरे से जुड़े हुए नेटवर्क
(c) हाइपरटेक्स्ट प्रोसेसर
(d) वेब ब्राउजर
(2) इथरनेट क्या है ?
(a) तारों से जुड़े कई लैनों (LAN) द्वारा प्रयुक्त प्रोटोकॉल
(b) ऐड्रेस ट्रांसलेशन के लिए प्रयुक्त प्रोटोकाॅल
(c) सुरक्षा प्रोटोकॉल
(d) काॅलिजन-डिटेक्शन प्रोटोकॉल
(3) निम्नलिखित में से किस प्रकार के ऊर्जा संयंत्र 24 घण्टे प्रतिदिन और 7 दिन प्रति सप्ताह चलते हुए नियमित रूप से बिजली प्रदान करते हैं ?
(a) भू-तापीय
(b) सौर
(c) पवन
(d) जल
(4) स्वतंत्र भारत में पहला शिक्षा आयोग है-
(a) माध्यमिक शिक्षा आयोग
(b) शिक्षा आयोग
(c) विश्वविद्यालय शिक्षा आयोग
(d) राष्ट्रीय ज्ञान आयोग
(5) भारत में राष्ट्रीय जल नीति कब प्रारंभ की गई ?
(a) 2014
(b) 2012
(c) 2018
(d) 2020
(6) कालगुर्ली विख्यात है ?
(a) स्वर्ण उत्पादन के लिए
(b) उत्तम जलवायु के लिए
(c) मुर्गी पालन के लिए
(d) शिक्षा के लिए
(7) 150 प्रतियोगियों वाली किसी शतरंज टूर्नामेंट में जब-जब कोई खिलाड़ी बाजी हारता है, उसे बाहर कर दिया जाता है, यह निश्चित किया गया है कि कोई भी बाजी बराबरी (टाई/ड्राॅ) पर निर्णीत नहीं होगी, इस पूरे टूर्नामेंट में कितनी बाजियाँ खेली गई?
(a) 151
(b) 150
(c) 149
(d) 148
(8) श्रेणी AABABCABCDABCDE... में 100वें स्थान पर कौनसा वर्ण आएगा ?
(a) G
(b) H
(c) I
(d) J
(9) तीन व्यक्ति A, B और C किसी पंक्ति (क्यू) में खड़े हैं, किन्तु आवश्यक नहीं कि इसी क्रम में हों, A और B के बीच 4 व्यक्ति है और B तथा C के बीच 7 व्यक्ति हैं, यदि C के आगे 11 व्यक्ति हैं और A के पीछे 13 व्यक्ति हैं, तो पंक्ति में खड़े व्यक्तियों की न्यूनतम संख्या क्या है ?
(a) 22
(b) 28
(c) 32
(d) 38
(10) हमारे द्वारा उपयोग किए जाने वाले ऊर्जा के अधिकांश स्रोत संग्रहित सौर ऊर्जा का प्रतिनिधित्व करते हैं निम्नलिखित में से कौनसा अन्ततः सूर्य की ऊर्जा से व्युत्पन्न नहीं होता है ?
(a) भूतापीय ऊर्जा
(b) नाभिकीय ऊर्जा
(c) पवन ऊर्जा
(d) बायोमास ऊर्जा
(11) सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए-
सूची-I (व्यक्ति)
(a) एम.एस. स्वामीनाथन
(b) एल. के. झा
(c) वर्गीज कुरियन
(d) मोरारजी देसाई
सूची-II (सम्बद्धता/सम्बन्ध)
1. बैंकों पर सामाजिक नियन्त्रण
2. दुग्ध उत्पादन
3. हरित क्रान्ति
4. आर्थिक प्रशासन सुधार
कूट :
(a) (b) (c) (d)
(a) 1 2 4 3
(b) 2 3 4 1
(c) 3 4 2 1
(d) 4 1 3 2
(12) टी. माल्थस ने ‘दी माल्थुसियन थ्योरी’ नामक प्रसिद्ध सिद्धान्त को प्रतिपादित किया, जो सम्बन्धित है-
(a) निर्धनता से
(b) जनसंख्या से
(c) बेरोजगारी से
(d) अर्थव्यवस्था से
(13) निम्नलिखित में से कौनसी हरित-गृह गैस नहीं है?
(a) कार्बन हाइऑक्साइड
(b) क्लोरोफ्लोरोकार्बन
(c) मीथेन
(d) आर्गन
(14) निम्नलिखित में से कौनसा ‘प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना’ के अन्तर्गत लक्षित समूह है?
(a) डेयरी किसान
(b) सीमान्त किसान
(c) फुटपाथ विक्रेता
(d) भूमिहीन कृषि श्रमिक
(15) निम्नलिखित में से कौनसा एक सही सुमेलित है?
(a) देव समाज - बनारस
(b) भारत धर्म महामण्डल - दिल्ली
(c) सनातन धर्म रक्षिणी सभा - कलकत्ता
(d) राधा स्वामी सत्संग - लाहौर
(16) नई दिल्ली की किस प्रसिद्ध इमारत को प्रधानमंत्री संग्रहालय में परिवर्तित किया गया है?
(a) तालकटोरा स्टेडियम
(b) इण्डिया हैबिटेट सेंटर
(c) तीन मूर्ति भवन
(d) विज्ञान भवन
(17) सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए-
सूची-I (क्रान्ति)
(a) गोल्डन क्रान्ति
(b) ग्रे क्रान्ति
(c) पीली क्रान्ति
(d) काली (Black) क्रान्ति
सूची-II (सम्बन्धित है)
1. तिलहन उत्पादन
2. बागवानी एवं शहद
3. पेट्रोलियम उत्पादन
4. उर्वरक
कूट:
(a) (b) (c) (d)
(a) 4 2 1 3
(b) 2 3 4 1
(c) 1 2 3 4
(d) 2 4 1 3
(18) निम्नलिखित में से कौनसा एक मौलिक कर्तव्य नहीं है?
(a) राष्ट्रगान का सम्मान करना
(b) प्राकृतिक वातावरण की रक्षा एवं संवर्धन करना
(c) सार्वजनिक सम्पत्ति की सुरक्षा करना
(d) राष्ट्रीय महत्व के स्मारकों और स्थानों की रक्षा करना
(19) सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कोर्ट कूट से सही उत्तर चुनिए-
सूची-I (भवन)
(a) सुलतान गढ़ी
(b) लाल महल
(c) जमात खाना मस्जिद
(d) ढाई दिन का झोंपड़ा
सूची-II (निर्माणकर्ता)
1. अलाउद्दीन खिलजी
2. कुतुबुद्दीन ऐबक
3. इल्तुतमिश
4. बलबन
कूट :
(a) (b) (c) (d)
(a) 4 3 2 1
(b) 3 4 2 1
(c) 4 3 1 2
(d) 3 4 1 2
(20) वर्ष 2022 के प्रारम्भ में कौनसा देश इस्पात उत्पादन में विश्व में सबसे ऊपर रहा?
(a) भारत
(b) जापान
(c) इंगलैण्ड
(d) चीन
(21) निम्नलिखित में से कौनसा पदार्थ जैव- निम्नीकरणीय है?
(a) ऊन
(b) प्लास्टिक के कप
(c) एल्यूमीनियम फाॅइल
(d) काँच की बोतल
(22) संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (UNDP) ने निर्धनता की निम्नलिखित श्रेणियों की पहचान की है. कौनसा एक सही है?
(a) आय निर्धनता
(b) मानव निर्धनता
(c) (a) तथा (b) दोनों
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
(23) ‘संविधान की मूल संरचना’ की अवधारणा सर्वोच्च न्यायालय द्वारा की किस वाद में प्रतिपादित की गई थी?
(a) युसुफ बनाम बम्बई राज्य - 1954 में
(b) गोलकनाथ बनाम पंजाब राज्य - 1967 में
(c) चित्रलेखा बनाम मैसूर राज्य - 1964 में
(d) केशवानन्द भारती बनाम केरल राज्य - 1973 में
(24) निम्नलिखित में से कौनसा स्तनधारी अण्डे देता है?
(a) कंगारू
(b) लोरिस
(c) एकिडना
(d) हैजहाॅग
(25) शरशाह को अपनी वीरता से प्रभावित करने वाले जयता और कुम्पा किस स्थान से सम्बन्धित थे?
(a) मेवाड़
(b) मालवा
(c) मारवाड़
(d) बुन्देलखण्ड
(26) इण्डिया स्टेट ऑफ फोरेस्ट रिपोर्ट- 2021 के अनुसार निम्नलिखित में से किस राज्य ने पिछले 2 वर्षों में वन क्षेत्र में अधिकतम वृद्धि दर्ज की है
(a) तेलंगाना
(b) असम
(c) अरुणाचल प्रदेश
(d) केरल
(27) शिक्षा का अधिकार मौलिक अधिकारों में सम्मिलित किया गया-
(a) 71वें संविधान संशोधन अधिनियम 1992 के द्वारा
(b) 93वें संविधान संशोधन अधिनियम, 2005 के द्वारा
(c) 86वें संविधान संशोधन अधिनियम, 2002 के द्वारा
(d)103वें संविधान संशोधन अधिनियम, 2019 के द्वारा
(28) निम्नलिखित में से कौन एक सही सुमेलित नहीं है?
लोक सभा चुनाव वर्ष
(a) सातवीं - 1982
(b) ग्यारहवीं - 1996
(c) नवीं - 1989
(d) तेरहवीं - 1999
(29) शनि ग्रह के वायुमण्डल में निम्नलिखित में से कौनसी गैस सबसे अधिक मात्रा में पाई जाती है?
(a) नाइट्रोजन
(b) कार्बन मोनोऑक्साइड
(c) मीथेन
(d) सल्फर हाइऑक्साइड
(30) भारत में संसद के द्वारा पंचायत (Extension to the Scheduled Areas) कानून कब पारित किया गया?
(a) 1993 में
(b) 1996 में
(c) 1995 में
(d) 1998 में
(31) निम्नलिखित में से किसने भारत के राष्ट्रपति का पद ग्रहण करने के पूर्व उपराष्ट्रपति के पद पर कार्य नहीं किया था?
(a) आर. वेंकटरमण
(b) नीलम संजीवा रेड्डी
(c) डॉ. जाकिर हुसैन
(d) डॉ. शंकर दयाल शर्मा
(32) वस्तुओं व सेवाओं के लिए ‘वस्तु एवं सेवा कर (GST) का निर्धारण करने वाली जीएसटी काउंसिल का अध्यक्ष कौन है?
(a) राज्यों के वित्त मंत्रियों की समिति के अध्यक्ष
(b) केन्द्रीय वित्त मंत्री
(c) केन्द्रीय वाणिज्य मंत्री
(d) प्रधानमंत्री
(33) भारतीय रिजर्व बैंक में डिप्टी गवर्नर के कितने पद हैं?
(a) 1
(b) 2
(c) 3
(d) 4
(34) निम्नलिखित में से किस पर्यावरणविद् को सतत् विकास, लोकतंत्र और शांति के क्षेत्र में योगदान हेतु वर्ष 2004 में शांति का नोबल पुरस्कार दिया गया?
(a) सुन्दरलाल बहुगुणा
(b) एम. सी. मेहता
(c) वांगरी मथाई
(d) अनिल अग्रवाल
(35) समताप मण्डल में ओजोन परत की क्षीणता उत्तरदाई है-
(a) कार्बनडाइऑक्साइड की बढ़ोतरी
(b) त्वचा कैंसर
(c) हैजा
(d) सल्फर- डाइऑक्साइड में बढ़ोतरी
(36) भारतवर्ष में सर्वाधिक वर्षा होती है-
(a) पश्चिमी घाट, हिमालय क्षेत्र, मेघालय
(b) मध्य प्रदेश, बिहार
(c) उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब
(d) आन्ध्र, प्रदेश, विदर्भ
(37) किन वनों को ‘पृथ्वी का फेफड़ा’ कहा जाता है?
(a) उष्णकटिबन्धीय वर्षा वाले वन
(b) भूमध्यसागरीय
(c) मानसूनी
(d) कोणधारी
(38) निम्नलिखित भाषाओं भाषाओं में ‘सुनामी’ शब्द किस भाषा से सम्बन्धित है?
(a) लैटिन
(b) चाइनीज
(c) जापानी
(d) हिब्रू
(39) निम्नलिखित में से कौन सी नदी डेल्टा का निर्माण नहीं करती है ?
(a) गंगा
(b) यमुना
(c) कावेरी
(d) नर्मदा
(40) शेवराय पहाड़ियां स्थित है ?
(a) कर्नाटक में
(b) केरल में
(c) महाराष्ट्र में
(d) तमिलनाडु में
(41) प्राचीन समय में निम्न में से किसे कुब्जाम्रक के रूप में जाना जाता था
(a) ऋषिकेश को
(b) हरिद्वार को
(c) चमोली को
(d) कोटद्वार को
(42) निम्नलिखित में से कौन सा कथन असत्य है
(a) गढ़वाल मंडल की स्थापना 1969 में की गई।
(b) गढ़वाल मंडल में 7 जिले शामिल है।
(c) गढ़वाल मंडल का मुख्यालय श्रीनगर में स्थित है।
(d) उत्तराखंड के चारों धाम गढ़वाल मंडल में स्थित है।
(43) उत्तरांचल का उत्तराखंड नाम परिवर्तित करने का मुख्य कारण माना जाता है ?
(a) भारत के उत्तर दिशा में होने के कारण
(b) पृथ्वी के उत्तरी गोलार्ध में होने के कारण
(c) स्कंदपुराण में सर्वाधिक उल्लेख होने के कारण
(d) ऋग्वेद में सर्वाधिक उल्लेख होने के कारण
(44) मुख्यमंत्री हरीश रावत ने निम्नलिखित में से किसे 2015 में राज्य वाद्य यंत्र का दर्जा दिया ?
(a) बांसुरी
(b) सितार
(c) तबला
(d) ढोलक
(45) कालसी शिलालेख के संबंध में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही नहीं है
(a) कालसी शिलालेख के अनुसार कुणिंद मौर्यों के अधीन थे।
(b) कालसी शिलालेख का निर्माण चंद्रगुप्त मौर्य ने करवाया था
(c) कालसी शिलालेख देहरादून में स्थित है।
(d) कालसी शिलालेख को स्थानीय भाषा में चित्रशिला कहा जाता है
(46) तालेश्वर ताम्र लेख के अनुसार पौरव किस भारतीय वंश के समकालीन थे?
(a) मौर्य वंश
(b) शुंग वंश
(c) गुप्त वंश
(d) वर्धन वंश
(47) इंग्लैंड (1313 से 1919) में वकालत की पढ़ाई के दौरान बैरिस्टर मुकंदी लाल की मुलाकात किनसे हुई ?
(a) जवाहरलाल नेहरू से
(b) लोकमान्य तिलक से
(c) सुभाष चंद्र बोस से
(d) महात्मा गांधी
(48) निम्नलिखित में से किस का संबंध "पेशावर कांड" से नहीं है ?
(a) वीर चंद्र सिंह गढ़वाली
(b) गढ़वाल राइफल्स 2/18
(c) मोहन सिंह मेहता
(d) खान अब्दुल गफ्फार खां
(49) गढ़वाल परिषद का प्रथम अधिवेशन कब और कहां हुआ ?
(a) वर्ष 1917 (श्रीनगर)
(b) वर्ष 1920 (श्रीनगर)
(c) वर्ष 1917 (कोटद्वार)
(d) वर्ष 1920 (कोटद्वार)
(50) वर्ष 1918 में किसने देहरादून में होमरूल की एक शाखा स्थापित की ?
(a) हेमचंद्र जोशी ने
(b) स्वामी विचारानंद सरस्वती ने
(c) बद्रीदत्त पांडे ने
(d) अनुसूया प्रसाद बहुगुणा ने
(51) काकडीघाट का संबंध निम्न में से किस महापुरुष से है जिन्हें पीपल के वृक्ष के नीचे कौन सी नदी के तट पर ज्ञान की प्राप्त हुआ?
(a) महात्मा गांधी
(b) स्वामी दयानंद सरस्वती
(c) स्वामी विवेकानंद
(d) गुरु नानक देव जी
(52) गुरुकुल कांगड़ी को किस वर्ष विश्वविद्यालय का दर्जा प्राप्त हुआ
(a) 1934
(b) 1956
(c) 1962
(d) 2006
(53) निम्नलिखित में से कौन सही सुमेलित नहीं है ?
(a) समय विनोद समाचार पत्र - 1868
(b) अल्मोड़ा अखबार पत्र - 1870
(c) गढ़वाली समाचार पत्र - 1905
(d) गढ़वाल समाचार - 1902
(54) पर्यटन क्षेत्र खिर्सू निम्न में से किस जिले में स्थित है ?
(a) टिहरी
(b) पिथौरागढ़
(c) पौड़ी
(d) चमोली
(55) निम्नलिखित में से कौन सा पंच प्रयाग सर्वाधिक ऊंचाई पर स्थित है ?
(a) कर्णप्रयाग
(b) रुद्रप्रयाग
(c) नंदप्रयाग
(d) विष्णुप्रयाग
(56) निम्नलिखित में से कौन सा प्रमुख धाम जटा गंगा नदी के तट पर स्थित है ?
(a) गंगोत्री धाम
(b) यमुनोत्री धाम
(c) बद्रीनाथ धाम
(d) जागेश्वर धाम
(57) निम्नलिखित में से अल्मोड़ा को किस रूप में विकसित किया जा रहा है ?
(a) लोहा नगरी
(b) पीतल नगरी
(c) मोती धाम
(d) इनमें से कोई नहीं
(58) सतीश रंजन दास निम्नलिखित में से किस स्कूल के संस्थापक हैं ?
(a) मसूरी इंटरनेशनल स्कूल
(b) द दून स्कूल
(c) वुडस्टाक स्कूल
(d) टोंसब्रिज स्कूल
(59) निम्नलिखित में से कौन सी पुस्तक गंगादत्त उत्प्रेती की नहीं है ?
(a) हिल डायलेक्टस ऑफ द कुमाउं डिवीजन
(b) द हिमालय डिस्ट्रिक्ट ऑफ द नॉर्थ वेस्टर्न प्रोविंसेस
(c) डिस्क्रिप्टिव लिस्ट ऑफ मार्शल का कास्ट ऑफ अल्मोड़ा
(d) कुमाऊनी भाषा का वैज्ञानिक अध्ययन
(60) बच्चों के समुचित विकास के लिए शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने निपुण भारत मिशन की शुरुआत कब की थी ?
(a) 1 जुलाई 2021
(b) 1 सितंबर 2021
(c) 1 जुलाई 2022
(d) 1 सितंबर 2022
(61) निम्न में से किसका बंदोबस्त 80 साला बंदोबस्त के नाम से जाना जाता है
(a) बैकेट
(b) ट्रेल
(c) रैम्जे
(d) इबट्सन
(62) ऊपरी गंगा नहर का निर्माण किसके शासनकाल में हुआ ?
(a) गोरखों के
(b) अंग्रेजों के
(c) पौरवों के
(d) पंवारों के
(63) हेमकुंड लोकपाल झील के किनारे सिक्क के कौन से गुरु ने तपस्या की थी ?
(a) गुरु रामदास
(b) गुरु अर्जुन देव
(c) गुरु हरि राय
(d) गुरु गोविंद सिंह
(64) हिमालय के हिमनदों के पिघलने की गति -
(a) सबसे कम है
(b) सबसे अधिक है
(c) विश्व के अन्य भागों के हिमनदों के समान है
(d) हिमालय के हिमनदों के पिघलने की सूचना उपलब्ध नहीं है।
(65) निम्नलिखित में से चमोली जनपद के बारे में सत्य नहीं है
(a) चमोली जनपद में प्राकृतिक झीलों की सर्वाधिक संख्या है
(b) चमोली का प्राचीन नाम बडाहाट है
(c) चमोली जनपद का मुख्यालय गोपेश्वर है
(d) रुपकुंड चमोली जनपद प्रसिद्ध ताल है
(66) जिस भूमि को राजा किसी सैनिक को बहादुरी और पराक्रम के लिए देता था उसे चंद काल में क्या कहा जाता था ?
(a) विष्णुप्रिति
(b) गूंठ
(c) रौत
(d) संकल्प
(67) पृथ्वीपति शाह के समकालीन मुगल सम्राट कौन था ?
(a) अकबर
(b) हूमांयू
(c) जहांगीर
(d) औरंगजेब
(68) पंवार काल में थात कहा जाता था
(a) कृषक को
(b) भूस्वामी को
(c) भूमि को
(d) मजदूर को
(69) गढ़वाल में किन पंवार शासकों ने टकसाल नीति अर्थात सिक्के ढालने का कार्य करवाया ?
(a) फतेह शाह
(b) प्रदीप शाह
(c) प्रदुम्न शाह
(d) उपर्युक्त सभी
(70) निम्स में सही सुमेलित नहीं है ?
(a) गढ़राज वंश - मौलाराम
(b) फतेह प्रकाश - रत्नकवि
(c) मानोदय काव्य - जटाशंकर
(d) गुलदस्त तवारिख-इ-कोह - मियां प्रेम सिंह
(71) वर्ष 1790 में गोरखों ने जब कुमाऊं पर आक्रमण किया तो उस समय कुमाऊं पर किसका शासन था ?
(a) देवी चंद
(b) प्रदुम्न चंद
(c) जयचंद
(d) महेन्द्र चंद
(72) यह किसने कहा कि "भारतीय राजाओं को कीर्ति शाह को आदर्श मान लेना चाहिए"
(a) लार्ड कर्जन
(b) लार्ड कार्नवालिस
(c) लार्ड लैंसडाउन
(d) लार्ड रिपन
(73) वर्ष 1982 में उत्तराखंड के किस जनपद में कस्तूरी में रख प्रजनन व संरक्षण केंद्र की स्थापना की गई ?
(a) पिथौरागढ़
(b) उत्तरकाशी
(c) चमोली
(d) पौड़ी
(74) क्षेत्रफल की दृष्टि से सही है
(a) कार्बेट राष्ट्रीय उद्यान - 720.82 वर्ग किलोमीटर
(b) नंदा देवी राष्ट्रीय उद्यान - 472.00 वर्ग किलोमीटर
(c) फूलों की घाटी राष्ट्रीय उद्यान - 820.42 वर्ग किलोमीटर
(d) गंगोत्री राष्ट्रीय उद्यान - 2390.00 वर्ग किलोमीटर
(75) उत्तराखंड के वर्तमान लोकसेवा आयोग अध्यक्ष हैं ?
(a) प्रो. जगमोहन सिंह राणा
(b) गणेश सिंह मार्तोलिया
(c) इंद्र कुमार पांडे
(d) सूर्यनारायण बाबुलकर
(76) जी-20 की ढांचागत कार्य समूह की तीन दिवसीय बैठक उत्तराखंड के किस शहर में आयोजित की जाएगी?
(a) नैनीताल
(b) रामनगर
(c) ऋषिकेश
(d) श्रीनगर
(77) हाल ही में स्मार्ट सिटी मिशन परियोजना के कितने वर्ष पूर्ण हुए हैं ?
(a) 6
(b) 7
(c) 8
(d) 9
(78) होमस्टे योजना को प्रभावी रूप से लागू करने में उत्तराखंड का कौन सा जनपद प्रथम स्थान पर है ?
(a) नैनीताल
(b) उत्तरकाशी
(c) चमोली
(d) चम्पावत
(79) हाल ही में उत्तराखंड की किन दो बहनों को फ्लोरेंस नाइटेंगल पुरस्कार -2023 प्रदान किया गया है ?
(a) अंकिता चौहान और निकिता चौहान
(b) स्मिता देवरानी और अमिता देवरानी
(c) कमला भंडारी और नेहा भंडारी
(d) दिव्या नेगी और बबीता नेगी
(80) रामायण का गढ़वाली भाषा में किसने अनुवाद किया है
(a) देवेंद्र प्रसाद
(b) कल्याण सिंह पांगती
(c) जय सिंह रावत
(d) उमाशंकर सतीश
(81) "एक सतह से उठता आदमी" किसकी रचना है
(a) गजानन माधव मुक्तिबोध
(b) राजेश जोशी
(c) माखनलाल चतुर्वेदी
(d) इनमें से कोई नहीं
(82) एक भारतीय आत्मा किस कवि को कहा जाता है
(a) महादेवी वर्मा
(b) माखनलाल चतुर्वेदी
(c) जयशंकर प्रसाद
(d) सूर्यकांत त्रिपाठी निराला
(83) माटी कहे कुम्हार से तु क्या रौंदे मोय,
एक दिन ऐसा आएगा मैं रोदूंगी तोय,
यह पंक्तियां किस कवि की है -
(a) रसखान
(b) तुलसीदास
(c) कबीर
(d) सूरदास
(84) कबीर की कौनसी रचनाएं चौपाई छंद में लिखी गई है ?
(a) साखी
(b) सबद
(c) रमैनी
(d) कोई नहीं
(85) पत्रकारिता के कितने ककार होते हैं ?
(a) 1
(b) 2
(c) 6
(d) 8
(86) किस अनुच्छेद के अनुसार किसी राज्य की जनसंख्या के किसी भाग द्वारा बोले जाने वाली भाषा आती है ?
(a) 346
(b) 347
(c) 348
(d) 349
(87) "शिव की आराधना करने वाले" को क्या कहते हैं ?
(a) वैष्णव
(b) सिद्ध
(c) शाक्त
(d) शैव
(88) तुलसीदास द्वारा रचित रामचरितमानस किस भाषा में लिखी गई है ?
(a) पश्चिमी हिंदी
(b) पूर्वी हिंदी
(c) राजस्थानी
(d) मारवाड़ी
(89) निम्नलिखित में से कौन-सा प्रेमचंद का अधूरा उपन्यास था
(a) मंगलसूत्र
(b) रंगभूमि
(c) कर्मभूमि
(d) गोदान
(90) फैशन, पार्टियां, महफिलों और प्रसिद्ध लोगों के जीवन के बारे में बताएं जाने वाली पत्रकारिता क्या कहलाती है ?
(a) संवाद
(b) न्यूज़ पैक
(c) पेज थ्री
(d) ऑडियंस
(91) प्रतिवेदन कितने प्रकार का होता है ?
(a) 1
(b) 2
(c) 3
(d) 4
(92) 'अलमारी' किस भाषा का शब्द है?
(a) पुर्तगाली
(b) अरबी
(c) फ्रांसीसी
(d) अंग्रेजी
(93) 'थैला' शब्द किस प्रकार का शब्द है ?
(a) तत्सम
(b) तद्भव
(c) देशज
(d) विदेशी
(94) निम्नलिखित शब्दों में से कौन सा शब्द संज्ञा है ?
(a) क्रुद्ध
(b) क्रोध
(c) क्रोधी
(d) क्रोधित
(95) निम्नलिखित में से किस बाक्य में अपादान कारक है ?
(a) वह कुल्हाड़ी से वृक्ष काटता है
(b) वह भूख से बेचैन है
(c) लड़का पेड़ से गिरा
(d) साधुओं की संगति से बुद्धि सुधरती है
(96) वाक्य में जिसके बारे में कुछ बताया जाता है उसे क्या कहते हैं ?
(a) उद्देश्य
(b) विधेय
(c) उपरोक्त दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
(97) निम्नलिखित में से किस समास में दूसरा पद प्रधान नहीं होता है ?
(a) कर्मधारय समास
(b) तत्पुरुष समास
(c) दिगु समास
(d) अव्ययीभाव समास
(98) देहरादून के मैदानी भाग में कौन सी भाषा बोली जाती है
(a) खड़ी बोली
(b) जौनसारी
(c) ब्रज भाषा
(d) बुंदेली
(99) जिस तरह के कई शब्द वाक्यांश या वाक्य एक साथ आते हैं तो वहां किस प्रकार के विराम चिन्ह का प्रयोग होता है
(a) अर्धविराम
(b) अल्पविराम
(c) योजक
(d) अपूर्ण विराम
(100) निम्नलिखित में से कौन-सा दंतोष्ठ्य व्यंजन है
(a) व
(b) स
(c) ह
(d) भ
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts.
Please let me now.